Monday 6 August 2018

हिन्दू-मुसलमान के बावजूद तीसरे नंबर पर 'मुल्क' ?

पिछले शुक्रवार (३ अगस्त को) रिलीज़ होने जा रही तीन फिल्मों में से किसी के बड़ी हिट होने की उम्मीद किसी ने भी नहीं लगाईं थी।  लेकिन, इन फिल्मों के दुश्मनों ने भी, इनकी बॉक्स ऑफिस पर ऎसी दुर्गति की उम्मीद भी नहीं लगाईं थी।

प्रचार के लिहाज़ से, इरफ़ान खान, मलयालम एक्टर दुलकर सलमान की डेब्यू और मराठी एक्ट्रेस मिथिला पालकर की फिल्म कारवां सबसे पीछे थी। फिल्म के नायक इरफ़ान खान तो बीमारी से जूझ रहे हैं।

इस लिहाज़ से सबसे आगे थी, डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म मुल्क। अनुभव सिन्हा ने एक प्रकार से कुप्रचार किया।

उन्होंने, आजकल चल रहे हिन्दू-मुसलमान को निशाना बनाया।

फिल्म की नायिका तापसी पन्नू के यह कहने कि उनका स्टाफ भी मुस्लमान है, लेकिन वह आतंकवादी नहीं तथा ऋषि कपूर के फतवे कि कश्मीर का जो हिस्सा पाकिस्तान के पास है, उसे ही रखने दिया जाए, फिल्म को मुसलमानों के पलड़े में झुकता दिखाया।

अनुभव सिन्हा ने यह बचकाना बयान भी दे दिया कि अगर लोग १५ दिन न्यूज़ चैनल न देखे तो हिन्दू मुसलमान की ७० साल से चली आ रही समस्या ख़त्म हो जाएगी।

इससे साफ़ होता था कि इस फिल्म से जुड़े लोगों की राजनीतिक समझ कितनी है।  नतीजे के तौर पर, ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की मुख्य भूमिका वाली फिल्म मुल्क तीसरे नंबर पर खडी दिखाई दी। इस फिल्म ने पहले दिन १.४५ करोड़ का कारोबार किया।

इस लिहाज़ से अभिनय के बल पर प्रचार पा रही फन्ने खां और कारवां १.९० करोड़ और १.५० करोड़ की ओपनिंग के साथ पहले और दूसरे नंबर पर रहीं। अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म होने और राजकुमार राव जैसे अभिनेता के बावजूद फिल्म का २.५० करोड़ की ओपनिंग न ले पाना किसी सदमे से कम नहीं था।

लेकिन, जब वीकेंड ख़त्म हुआ, तब पहले नंबर पर कारवां, दूसरे नंबर पर मुल्क और तीसरे नंबर पर फन्ने खान रही।  इन फिल्मों ने पहले वीकेंड में ७.७५ करोड़, ६.८० करोड़ और ६.७५ करोड़ का कारोबार किया।

इरफ़ान खान की फिल्म ने पहले वीकेंड में ७.७५ करोड़ का कारोबार करने के लिए पहले दिन १.५०, दूसरे दिन २.७५ करोड़ और तीसरे दिन ३.५० करोड़ का कारोबार किया।

ऋषि कपूर की मुल्क ने ६.८० करोड़ के कारोबार के लिए, पहले तीन दिनों में क्रमशः १.४५, २.३५ और ३ करोड़ का कलेक्शन किया।  

हालाँकि, अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खान ने १.९० करोड़ की सबसे अच्छी शुरुआत की थी।  लेकिन, बाद के दिनों में यह फिल्म अपनी पकड़ मज़बूत नहीं रख पाई।  फिल्म ने दुसरे और तीसरे दिन २.२५ करोड़ और २.६० करोड़ का कलेक्शन ही किया।  इस प्रकार से फिल्म ६.७५ करोड़ के कारोबार के साथ मुल्क से सिर्फ ५ लाख से पिछड़ गई।  

Bollywood SHEROES inspire Rheson's next collection -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: