आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और भूमि
पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) अभिनीत स्लीपर हिट फिल्म शुभ मंगल
सावधान की सफलता के बाद अब मेकर्स इस फिल्म का सीक्वल बनाने
जा रहे है|
रांझना, तनु
वेड्स मनु और हैप्पी भाग जायेगी जैसी सफल पारिवारिक मनोरंजन वाली फ्रेंचाइजी के साथ, अब एक और मनोरंजक फ्रेंचाइजी शुभ मंगल सावधान (Shubh Mangal Sawadhan
franchise) भी शामिल होने जा रही है। इस
फ्रैंचाइज़ी का अगला टाइटल शुभ मंगल ज़्यादा सावधान होगा। इस फिल्म का
निर्देशन हितेश केवल्या (Hitesh Kevalya) द्वारा किया जाएगा l
पहली फिल्म शुभ मंगल सावधान में बहुत
ही हल्के-फुल्के अंदाज में इरेक्टाइल डिसफंक्शन के वर्जित विषय का चित्रण किया गया था। परन्तु, फिल्म का सिक्वल समलैंगिकता के विषय पर आधारित होगा |
कलर येलो प्रोडक्शंस (Color Yellow Productions) के
प्रोड्यूसर आंनद एल राय (Anand L Rai) कहते हैं, 'शुभ
मंगल सावधान की सफलता ने हमें एक ऐसी फ्रैंचाइज़ी में तब्दील करने के लिए
प्रोत्साहित किया जो सबसे हल्के-फुल्के अंदाज में वर्जित विषयों से निपटती है।
ज्यादा सावधान के लिए हमारे पास अच्छी कहानी है
और यह भूमिका आयुष्मान के लिए ही है| आशा है कि यह फिल्म भी दर्शको को पहली फिल्म
जितनी ही पसंद आएगी |
फ़िलहाल इस फिल्म की
कास्टिंग चल रही है। मगर फिल्म अगले साल की शुरुआत में रिलीज़ की जायेगी ।
Akshaye Khanna की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म २ अगस्त को- क्लिक करें