Thursday, 9 May 2019

Anand L Rai और Ayushman Khurana फिर साथ !

 

आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) अभिनीत स्लीपर हिट फिल्म शुभ मंगल सावधान की सफलता के बाद अब मेकर्स इस फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे है|

रांझनातनु वेड्स मनु और हैप्पी भाग जायेगी जैसी सफल पारिवारिक मनोरंजन वाली फ्रेंचाइजी के साथ, अब एक और मनोरंजक फ्रेंचाइजी शुभ मंगल सावधान (Shubh Mangal Sawadhan franchise) भी शामिल होने जा रही है। इस फ्रैंचाइज़ी का अगला टाइटल शुभ मंगल ज़्यादा सावधान होगा। इस फिल्म का निर्देशन हितेश केवल्या (Hitesh Kevalya) द्वारा किया जाएगा 

पहली फिल्म शुभ मंगल सावधान में बहुत ही हल्के-फुल्के अंदाज में इरेक्टाइल डिसफंक्शन के वर्जित विषय का चित्रण किया गया था। परन्तुफिल्म का सिक्वल समलैंगिकता के विषय पर आधारित होगा |

कलर येलो प्रोडक्शंस (Color Yellow Productions) के प्रोड्यूसर आंनद एल राय (Anand L Rai) कहते हैं, 'शुभ मंगल सावधान की सफलता ने हमें एक ऐसी फ्रैंचाइज़ी में तब्दील करने के लिए प्रोत्साहित किया जो सबसे हल्के-फुल्के अंदाज में वर्जित विषयों से निपटती है।

ज्यादा सावधान के लिए हमारे पास अच्छी कहानी है और यह भूमिका आयुष्मान के लिए ही हैआशा है कि यह फिल्म भी दर्शको को पहली फिल्म जितनी ही पसंद आएगी |

फ़िलहाल इस फिल्म की कास्टिंग चल रही है। मगर फिल्म अगले साल की शुरुआत में रिलीज़ की जायेगी 

 Akshaye Khanna की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म २ अगस्त को- क्लिक करें 

Akshaye Khanna की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म २ अगस्त को


अजय बहल (Ajay Bahl) द्वारा निर्देशित फिल्म धारा ३७५, भारतीय दंड संहिता की बलात्कार से सम्बंधित महत्वपूर्ण धारा की पड़ताल करती फिल्म है। इस धारा के दुरुपयोग की खबरे आये दिन अखबारों में छपती रहती है।

फिल्म  धारा ३७५, समस्या के इसी पहलू को छूने वाली फिल्म है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) एक  क्रिमिनल लॉयर की भूमिका में हैं। दीवानगी (Deewangee) के बाद, अक्षय खन्ना दूसरी बार वकील की भूमिका में नज़र आयेंगे।

फिल्म की कहानी बलात्कार के मुक़दमे पर कोर्ट की कार्यवाही पर केंद्रित है। अक्षय खन्ना, (Akshaye Khanna) बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार राहुल भट (Rahul Bhat) के वकील हैं। जबकि, ऋचा चड्डा (Richa Chadda) सरकारी पक्ष की वकील हैं।

ऋचा पहली बार वकील की भूमिका में नज़र आएंगी। अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) अपने काम में माहिर वकील हैं। पर ऋचा चड्डा (Richa Chadda) भी आसानी से हार नहीं मानने वाली हैं।

इस फिल्म में बलात्कार की शिकार महिला की भूमिका मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) कर रही है। मीरा चोपड़ा, दक्षिण की व्यस्त अभिनेत्री है। वह बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कजिन हैं। उनका हिंदी फिल्म डेब्यू गैंग ऑफ़ घोस्ट्स से हुआ था। वह अब तक पांच हिंदी फ़िल्में कर चुकी हैं। उनकी पिछली रिलीज़ फिल्म कलंक थी।

यह फिल्म २ अगस्त २०१९ को रिलीज़ होगी। इस फिल्म के छः दिन बाद, प्रभाष की एक्शन फिल्म साहो रिलीज़ हो रही है। 

Vidya Balan बनेंगी ह्यूमन कंप्यूटर-  क्लिक करें 

Vidya Balan बनेंगी ह्यूमन कंप्यूटर


तुम्हारी सुलू अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan), निर्देशक अनु मेनन (Anu Menan) की एक अनाम फिल्म में मशहूर गणितज्ञ शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) की भूमिका करेंगी। निर्माता विक्रम मल्होत्रा (Vikram Malhotra) की इस फिल्म की कहानी बेंगलुरु की एक लड़की की है, जिसने अपनी गणित में महारत के बलबूते पूरी दुनिया में धूम मचा दी थी।


शकुंतला देवी का दिमाग कंप्यूटर की तरह काम करता था। शकुंतला देवी के पिता सर्कस में काम करते थे। एक दिन अपनी तीन साल की बेटी को ताश का खेल समझाते हुए, उन्होंने शकुंतला की गणित की क्षमता को पहचान लिया।


शकुंतला देवी को मानव कंप्यूटर कहा जाता था। शकुंतला देवी ने, १९८० में लन्दन के इम्पीरियल कॉलेज में १३ अंकों की दो संख्या के गुणा को २८ सेकंड में हल कर दिया था। उनके इस प्रदर्शन के लिए उनका नाम १९८२ में गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज किया गया था। Shakuntala Devi ने गणित पर कई पुस्तकें लिखी थी।


इस फिल्म की शूटिंग इस साल के उत्तरार्ध में शुरू होगी। फिल्म को २०२० की गर्मियों में रिलीज़ किया जाएगा।


फिल्म के बारे में, विद्या बालन (Vidya Balan) ने ट्वीट करते हुए लिखा, “महान दिन। मैथ जीनियस शकुंतला देवी की भूमिका करने के लिए मैं उत्साहित हूँ। एक छोटे शहर की लड़की, जिसने पूरी दुनिया को अपनी आंधी में समेट लिया।



ऐथेया आ - फिल्म भारत का गीत - क्लिक करें 

ऐथेया आ - फिल्म भारत का गीत

Siddharth Malhotra की फिल्म शेरशाह



निर्माता करण जौहर (Karan Johar), स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के अपने स्टूडेंट सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) का करियर जमाने की हरचंद कोशिश कर रहे हैं। सिद्धार्थ की एक फिल्म फ्लॉप हो जाने के बाद, करण दूसरी फिल्म लेकर हाज़िर हो जाते हैं।

इस कड़ी में उनकी नई फिल्म शेरशाह (Shershaah) का नाम भी आ जुड़ा है। फिल्म का ऐलान कुछ समय पहले हुआ था। उस समय फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया था। लेकिन, इतना ज़रूर बताया गया था कि यह बायोपिक फिल्म कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टेन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) के जीवन पर आधारित होगी।

इस भूमिका के लिए ही सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) को लिया गया था। इस किरदार के लिए सिद्धार्थ ने अप्रैल में मिलिट्री ट्रेनिंग भी ली थी। अब इसी फिल्म की शेरशाह टाइटल के साथ शूटिंग भी शुरू हो गई है।


फिल्म में, सिद्धार्थ से रोमांस करने के लिए, करण जौहर (Karan Johar) ने किअरा अडवाणी (Kiara Advani) को लिया है।

किअरा अडवाणी ने, करण निर्देशित फिल्म लस्ट स्टोरीज की एक कहानी में वाइब्रेशन मशीन का काल्पनिक उपयोग कर, करण जौहर (Karan Johar) को कुछ इतना प्रभावित कर लिया है कि किअरा, करण की फिल्म कलंक के एक आइटम में तो आई ही, उनकी फिल्म गुड न्यूज़ (Good News) की सह नायिका भी बन गई।  अब वह शेरशाह (Shershaah) की नायिका है।

फिल्म का निर्देश विष्णुवर्धन (Vishnvardhan) कर रहे हैं। विष्णुवर्धन ने, बिल्ला, सर्वम और आरम्भम जैसी हिट तमिल फ़िल्में निर्देशित की है।  

श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar) फिल्म भांगड़ा पा ले में- क्लिक करें 

श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar) फिल्म भांगड़ा पा ले में


पिछले साल, फिल्म निर्माण कंपनी टिप्स के रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) की बेटी स्नेहा तौरानी (Sneha Taurani) के फिल्म निर्देशन में कदम रखने का ऐलान हुआ था।

म्यूजिक कंपनी टिप्स ने कभी ढेरों संगीतमय फ़िल्में बनाई हैं। ऐसे में, रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) की बेटी का गीत संगीत के प्रति झुकाव होना स्वभाविक ही था। इसलिए, फिल्म का विषय पंजाब की लोकप्रिय नृत्य विधा भंगड़ा लिया गया।


इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) को लिया गया। फिल्म की कहानी दो मुख्य चरित्रों के प्रेम की है। फिल्म का कथानक अतीत और वर्तमान में घूमने वाला है।

फिल्म का नायक जग्गी सिंह (सनी कौशल) पार्ट टाइम डीजे है। वह भंगड़ा का उस्ताद है। वह स्थानीय प्रतियोगिताये जीतता हुआ विश्व नृत्य प्रतियोगिता तक पहुंचता है और इसे जीतता है। इस फिल्म को नाम भी कहानी के अनुरूप भंगड़ा पा ले रखा गया।


फिल्म की कहानी को, दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की सफल फिल्म जट्ट एंड जूलिएट और सरदार जी के लेखक धीरज रतन (Dhiraj Rattan) ने लिखा है।

यहाँ ख़ास बात यह है कि रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) की बेटी Sneha Taurani के लिए फिल्म का निर्माण आरएसवीपी (RSVP) के रॉनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwwala) कर रहे हैं।


इस फिल्म की नायिका के तौर पर तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस रुखसार ढिल्लों (Rukhsar Dhillon) को लिया गया है। अब एक अहम् भूमिका में श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar) को भी शामिल किया गया। श्रिया को पिछली बार वेब सीरीज मिर्ज़ापुर में देखा गया था।   

डिज्नी की अलादीन (Aladin) में बादशाह और अरमान मालिक- क्लिक करें 

डिज्नी की अलादीन (Aladin) में बादशाह और अरमान मालिक


डिज्नी इंडिया (Disney India) का अलादीन (Aladin) देसी टच पाने के लिए बेकरार है। डिज्नी ने, बॉलीवुड रैपर बादशाह (Badshah) और गायक अरमान मालिक (Armaan Malik) को अलादीन (Aladin) के हिंदी संस्करण को देसी तडका लगाने का दायित्व सौंपा है।

रैपर बादशाह, डिज्नी की लाइव-एक्शन फिल्म अलादीन (Aladdin) का एक प्रचार गीत (Promotional Song) और उसका विडियो (Video) तैयार करेंगे। गायक अरमान मालिक (Armaan Malik) को कोई प्रचार गीत नहीं गाना है। मगर वह वॉयसओवर (Voiceover) करेंगे। फिल्म में अलादीन के किरदार को अरमान मालिक अपनी आवाज़ देंगे।


खबर यह भी है कि इस गीत संगीत से भरी फिल्म के कुछ गीत अरमान मालिक (Armaan Malik) भी गा सकते हैं।

डिज्नी का मकसद, अंग्रेजी भाषा की फिल्म को देसी भाषा में पूरे देश के दर्शकों तक पहुँचाने का है। इसमे बादशाह (Badshah) का रैप गीत और अरमान मालिक (Armaan Malik) का वॉयसओवर मददगार साबित हो सकता है।


१९९२ में रिलीज़ डिज्नी की ही एनीमेशन फिल्म अलादीन (Aladdin) के लाइव-एक्शन (Live-Action) संस्करण में जिनी की भूमिका विल स्मिथ (Wil Smith) कर रहे हैं।

फिल्म के अलादीन की भूमिका कनाडा में रहने वाले मिस्री मूल के एक्टर मीना मसूद (Mena Massoud) कर रहे हैं। नाओमी स्कॉट (Naomi Scott) राजकुमारी जस्मीन बनी हैं।

यह फिल्म, २४ मई को भारत में अंग्रेज़ी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में डब कर रिलीज़ की जा रही है।

Tamanna Bhatia की ख़ामोशी !- क्लिक करें 

Tamanna Bhatia की ख़ामोशी !


बाहुबली (Bahubali) के पहले हिस्से मेंबाहुबली को भी ललकारने वाली और धुंआधार तलवारबाज़ी का प्रदर्शन करने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) अब ख़ामोशी ओढ़ने जा रही है।

उनका यह खामोश रूपचाकरी टोलेटी (Chakri Toleti) की ३१ मई को रिलीज़ होने जा रही हॉरर फिल्म ख़ामोशी (Khamoshi) में देखने को मिलेगा। चकरी टोलेटी ने हिंदी फिल्म वेलकम टु न्यू यॉर्क का निर्देशन किया था।

इस फिल्म में तमन्ना (Tamannah Bhatia) एक गूंगी-बहरी लड़की की भूमिका में है। तमन्ना भाटिया की अब तक की फिल्मों के लिहाज़ सेख़ामोशी में तमन्ना की भूमिका बिलकुल अलग और चुनौतीपूर्ण है।

फिल्म में प्रभुदेवा (Prabhudeva) भी हैं। लेकिनवह फिल्म में तमन्ना के नायक नहीं, बल्कि यहाँ उनका खल रूप नज़र आएगा। इस फिल्म में भूमिका चावला (Bhumika Chawla) और मुरली शर्मा (Murli Sharma) की भूमिकाये भी हैं।


तमन्ना को सपोर्ट करने के लिएउनके बाहुबली प्रभाष (Prabhash) भी मेहमान भूमिका में होंगे।

इस फिल्म की शूटिंग में उच्च तकनीक का इस्तेमाल किया गया है । खबर थी कि फिल्म को ८के कैमरा से शूट किया गया है । इस कैमरा तकनीक से हॉलीवुड की फिल्म गार्डियन्स ऑफ़ गैलेक्सी २ (Guardians of The Galaxy 2) को शूट किया गया था । इस प्रकार से ख़ामोशी इस तकनीक से शूट होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन जाती है 

फिल्म का निर्माण Pooja Films के लिए वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani) ने किया है । पिछले दिनों खबर थी कि वाशु भगनानी फिल्म के शूट से खुश नहीं है।  इसलिए उन्होंने फिल्म रीशूट करने का निर्णय लिया है।   


 तमिल फिल्म Comali में Jayam Ravi के ९ लुक- क्लिक करें 

तमिल फिल्म Comali में Jayam Ravi के ९ लुक


तमिल फिल्म क्षेत्र से ताज़ा खबर यह है कि तमिल फिल्मों के एक्शन स्टार जयराम रवि (Jayam Ravi) ९ भिन्न लुक में नज़र आने वाले हैं।

जयराम रवि (Jayam Ravi) के प्रशंसकों को उनके यह रूप तमिल फिल्म कोमली (Comali) यानि विदूषक में देखने को मिलेंगे। यह फिल्म कई कालखंडों में गुजरने वाली कहानी पर बनाई जा रही है। इसी के अनुरूप जयराम के रूप भी होंगे। कोमली का निर्देशन नवोदित प्रदीप रंगनाथन (Pradeep Ranganathan) करेंगे।


ख़ास बात यह है कि फिल्म में रवि की नायिका काजल अगरवाल (Kajal Aggarwal) होंगी।  काजल ने हिंदी फिल्म क्यों हो गया न से फिल्म डेब्यू किया था।  लेकिन, उन्हें दक्षिण की फिल्मों में सफलता मिली। फिल्म में काजल का सेक्सी अंदाज़ देखने को मिल सकता है। 

जयराम (Jayam Ravi) और काजल (Kajal Aggarwal) की जोड़ी पहली बार बनाई जा रही है।

इस फिल्म से कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस संयुक्ता हेगड़े (Samyuktha Hegde) का तमिल फिल्म डेब्यू हो रहा है। संयुक्ता हेगड़े का फिल्म डेब्यू कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी (Kirik Party) से हुआ था।


पिछले दिनों, यह खबर थी कि फिल्म Kirik Party का हिंदी रीमेक कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के साथ बनाया जाएगा।  लेकिन, कार्तिक आर्यन ने यह फिल्म बीच में ही छोड़ दी। फिलहाल इस फिल्म को बंद कर दिया गया है।

फिल्म Comali में योगी बाबू (Yogi Babu) और के एस रविकुमार (K S Ravikumar) भी मुख्य भूमिका में होंगे। यू-ट्यूब वीडियो से लोकप्रिय आरजे आनंदी का भी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।



बॉलीवुड फिल्म पांच घंटे में पांच करोड़, मैं हूँ रजनीकांत और शैतान की अभिनेत्री कविता राधेश्याम (Kavita Radheshyam) की फिल्म में भूमिका काफी अहम् बताई जा रही है।  कविता राधेश्याम, इस समय एक हिंदी फिल्म डेंजर के अलावा एक कन्नड़ फिल्म, दो तमिल फिल्मों और दो द्विभाषी कन्नड़-तमिल तथा कन्नड़-तेलुगु फिल्मों मे भी व्यस्त हैं। 


Wednesday, 8 May 2019

आतंकवादियों का शिकार करेगा Akshay Kumar का सूर्यवंशी (Suryavanshi)


रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सूर्यवंशी (Suryavanshi) का फर्स्ट लुक जारी हुआ है।  इस लुक में, अक्षय कुमार सादी पोशाक में अपने साथियों के साथ दिखाए गए हैं।

फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) के चीफ की भूमिका में है। अक्षय कुमार की भूमिका की खासियत यह है कि वह एक ऐसे अफसर बने हैं, जो आतंकवादियों को पनपने या वारदात करने से पहले ही ख़त्म कर देने पर विश्वास करता है।

इस लुक को जारी करते हुए रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) कहते भी हैं, "वर्दी नहीं...पुलिस निशान वाली कार नहीं....एंटी टेररिज्म स्क्वाड- द घोस्ट डिपार्टमेंट ऑफ़ आवर पोल्स...सूर्यवंशी।"


ज़ाहिर है कि ऎसी कहानी वाली फिल्म में जहाँ एक्शन होंगे, वही थ्रिल भी ज़बरदस्त होगा। ऎसी फिल्म की सफलता भी सुनिश्चित सी होती है। उस पर अक्षय कुमार की फिल्म !

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पुलिस फ़िल्में हमेशा से सफल होती रही हैं। उनकी पांच पुलिस भूमिका वाली फ़िल्में मैं अनाड़ी तू खिलाडी, मोहरा, खाकी, खिलाडी ७८६ और राउडी राठौर बड़ी हिट फ़िल्में साबित हुई थी।

अक्षय कुमार पिछली बार, २०१७ में तापसी पन्नू की फिल्म नाम शबाना में अंडरकवर एजेंट की संक्षिप्त भूमिका में नज़र आये थे।


केसरी के बाद, अक्षय कुमार की तीन फ़िल्में मिशन मंगल, हाउसफुल ४ और गुड न्यूज़ इस साल रिलीज़ होनी हैं। वह हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बम की शूटिग भी कर रहे हैं। लक्ष्मी बम और सूर्यवंशी २०२० में रिलीज़ होंगी।


नवोदय टाइम्स ०८ मई २०१९ - क्लिक करें 

नवोदय टाइम्स ०८ मई २०१९

Shahid Kapoor की फिल्म Kabir Singh का Poster