पौराणिक कथानक वाले शो विघ्नहर्ता
गणेश में जल्द ही रामायण का चित्रण किया जाने वाला है। इस एपिसोड में अरुण मंडोला, लक्ष्मण की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। अरुण इससे पहले ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’
में लक्ष्मण के रोल में नजर आ चुके हैं। यह शो दो साल पहले आया था।
अब लंबे अंतराल के बाद वो अपने करियर में एक बार फिर इस
नए शो में वही रोल निभाते नजर आएंगे। विघ्नहर्ता गणेश में इस समय मां ललिता के
अनेक अवतार दिखाए जा रहे हैं, जिसमें वे पाताल लोक के राजा भंडासुर से
युद्ध करती हैं। इसके बाद रामायण की कथा दिखाई जाएगी।
भगवान राम, विष्णु के
अवतार हैं जबकि लक्ष्मण शेष के अवतार हैं, जो भगवान विष्णु की शैया के पीछे १२ शीश वाले नाग के
रूप में नजर आते हैं।
दूसरी बार, इसी तरह के रोल में नजर आने को लेकर
उत्साहित अरुण से जब पूछा गया कि
क्या उन्हें एक ही तरह के रोल में ढल जाने का डर सताता है तो उन्होंने कहा,
“यदि किसी
फिल्म की फ्रेंचाइजी बनाई जा सकती है तो मैं एक ही रोल में दोबारा क्यों
नहीं दिख सकता।
मेरे लिए यह लक्ष्मण २.० की तरह है। इससे पहले जब मैं इस शो की तैयारी कर
रहा था, तो
मुझे इस किरदार का स्वभाव और इसे समझने में वक्त लगा लेकिन अब यह आसान है।
मुझे
पहले से ही इस रोल की बारीकियां पता है, लेकिन हां,
विघ्नहर्ता में मेरे रोल का एक अलग
स्वभाव है।”
दो साल के अपने ब्रेक को लेकर अरुण ने कहा,
“इस दौरान मुझे कुछ ऑफर मिले
लेकिन मैं कुछ ऐसा करना चाहता था जो मेरे पिछले किरदार से बेहतर या उससे
ज्यादा हो। ऐसे
में यह रोल मेरे लिए बेस्ट दिवाली गिफ्ट है।"