मिस इंटरनेशनल वैशाली देसाई का एक वीडियो, प्यार दो
प्यार लो आजकल वायरल हो रहा है। यह वीडियो
इस लिए भी वायरल हो रहा है, क्योंकि, इसी गीत के
रीमिक्स वर्शन को फिल्म मरजावां में नोरा फतेही पर फिल्माया गया है। वैशाली देसाई और नोरा फतेही के प्यार दो प्यार
लो वीडियो की आपस में तुलना की जा रही है कि किस एक्ट्रेस ने बढ़िया डांस किया है।
वैशाली देसाई बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों
के परिवार से हैं। वह फिल्म
निर्माता कीकूभाई देसाई के बेटे फिल्मकार सुभाष देसाई की पोती हैं। इस लिहाज़ से वह, मनमोहन
देसाई की पड़पोती साबित होती है। पूरा
परिवार फिल्म से जुड़ा हुआ था, इसलिए
वैशाली का ग्लैमर वर्ल्ड की ओर आकर्षित होना स्वाभाविक था।
वैशाली देसाई ने मिस इंटरनेशनल जीतने के बाद विज्ञापन फिल्मों में काम
किया। उन्हें कई प्रतिष्ठित उत्पादों के
विज्ञापनों में काम करने का मौक़ा मिला।
वैशाली देसाई की पहली फिल्म न तो कीकूभाई देसाई की थी,
न सुभाष देसाई या मनमोहन देसाई की ! उनके लिए चाचा केतन देसाई ने भी फिल्म
नहीं बनाई। वैशाली देसाई को लेकर पहली
फिल्म कल किसने देखा बनाई वाशु भगनानी ने।
वाशु ने इस फिल्म का निर्माण अपने बेटे जैकी भगनानी को प्रमोट करने के लिए बनाया। इस साइंस फिक्शन रोमांस
फिल्म के निर्देशक विवेक शर्मा थे। विवेक शर्मा ने उस समय तक भूतनाथ जैसी हिट फिल्म
का निर्देशन कर लिया था। लेकिन,
कल किसने देखा को किसी ने नहीं देखा।
फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई।
इस फिल्म के बाद वैशाली देसाई ने तुक्का फिट और सॉलिड पटेलस जैसी फ्लॉप
फिल्मों में भी काम किया। यह सभी फ़िल्में
असफल हुई। इसके बाद कल किसने देखा की
नायिका वैशाली देसाई को किसी ने भी फिल्मों में नहीं देखा।
वैशाली देसाई का पहला म्यूजिक वीडियो, कुमार सानू
के गीत ऐसा न देखों मुझे पर था। फिर
वैशाली ने तीन और वीडियो यूफोरिया के लिए किये।
यह वीडियो सोनिया, मेहफ़ूज़ और रब जाने थे।
No comments:
Post a Comment