Sunday, 12 January 2020

कुछ बॉलीवुड की १२ जनवरी २०२०


एंग्री यंगमैन बनने की तैयारी में सिद्धार्थ मल्होत्रा !
लगातार फ्लॉप फिल्मों की मार झेल रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर को, मरजावां के एंग्री यंगमैन रघु ने नया जीवन दे दिया है। यह, सिद्धार्थ की पहली सोलो फिल्म है, जो ५० करोड़ क्लब में पहुंची। मरजावां के रघु की सफलता ने, सिद्धार्थ मल्होत्रा को एंग्री यंग मैन का चोला पहनने के लिए मज़बूर कर दिया है। उनकी आगामी फिल्मों के बारे में छन कर आ रही खबरों से तो ऐसा ही लगता है। सिद्धार्थ मल्होत्रा को क्रुद्ध युवा के रूप में न केवल दर्शकों ने पसंद किया, बल्कि फिल्म निर्माता भी सिद्धार्थ को एंग्री यंग मैन के तौर पर देखना चाहते हैं। मरजावां की मिलाप ज़वेरी, भूषण कुमार और निखिल अडवाणी की तिकड़ी एक बार फिर सिद्धार्थ को क्रोधित दिखाने जा रही है। भूषण कुमार ने, सिद्धार्थ के सामने कहानी का जो खाका रखा है, वह विशुद्ध एक्शन फिल्म वाला है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट मिलाप ज़वेरी ही लिख रहे हैं। सिद्धार्थ को कहानी काफी पसंद आई।  इसलिए, स्क्रिप्ट को सिद्धार्थ को शूट करने वाली बनाया जा रहा है। खबर यह भी है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा भी एक रीमेक फिल्म करने जा रहे हैं। यह फिल्म तेलुगु डिअर कामरेड का हिंदी संस्करण बताई जा रही है। कुछ समय पहले यह खबर थी कि निर्माता करण जौहर ने, विजय देवेरकोंडा अभिनीत फिल्म डिअर कामरेड को हिंदी में बनाने के अधिकार खरीद लिए हैं। यह फिल्म एक क्रोधित यूनियन लीडर की कहानी है। करण, इस फिल्म को शाहिद कपूर के साथ बनाना चाहते थे। लेकिन, शाहिद कपूर ने इस रीमेक फिल्म को इंकार कर दिया। बाद में यह पता चला कि दक्षिण के फिल्म निर्माता दिल राजू इस फिल्म को रीमेक करना चाहते हैं। वह शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी के हिंदी रीमेक के भी निर्माता हैं। वह इस रीमेक फिल्म में सिद्धार्थ को लेना चाहते हैं। मरजावां के बाद, बार बार देखो, अ जेंटलमैन, इत्तफ़ाक़, ऐयारी और जबरिया जोड़ी जैसी सुपरफ्लॉप फिल्मों के सिद्धार्थ मल्होत्रा की अगली फिल्मों की दिलचस्पी से प्रतीक्षा की जा रही है। अभी तक ठंडी पड़ी फिल्म शेरशाह पर तमाम निगाहें हैं। सिद्धार्थ ने, विष्णु वर्द्धन निर्देशित इस बायोपिक फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म में, सिद्धार्थ की नायिका किआरा अडवाणी है। मज़ेदार बात यह है कि सिद्धार्थ और किआरा के रोमांस के किस्से भी हवा में उड़ रहे हैं।
हिमालय में विवेक रंजन अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स
भारत के प्रधान मंत्री लालबहादुर शास्त्री की रूस मे ताशकंद में हुई रहस्यमय मृत्यु की फाइल खंगालती निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द ताशकंद फाइल्स पिछले साल रिलीज़ हुई थी।गहराई से तथ्यों की जांच करने वाली इस फिल्म कोई दर्शकों ने काफी पसंद किया था।  यह फिल्म पिछले साल की स्लीपर हिट फिल्मो में गिनी जाती है। विवेक की खासियत है कि वह सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी निडर राय प्रकट करने में थोड़ा भी नहीं हिचकिचाते। अब विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी अगली फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की तैयारी में व्यस्त हैं। यह फिल्म कश्मीर में हिन्दू नरसंहार की दुःख भरी, दिल को छू लेने वाली दास्तान है । आजकल, विवेक द कश्मीर फाइल्स की पटकथा पर काम कर रहे हैं। द ताशकंद फाइल्स को पिछले साल गोवा में प्रतिष्ठित कान फेस्टिवल और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। इसलिए विवेक के लिए कश्मीरी हिंदुओं पर सारगर्भित फिल्म कड़ी मेहनत और चुनौतीपूर्ण विषय है। द कश्मीर फाइल्स से सम्बंधित शोध कार्य समाप्त हो चुका है। फिल्म फिलहाल स्क्रिप्टिंग स्टेज में है। इसके लिए विवेक हिमालय में अपनी छुट्टियों का सदुपयोग पटकथा लिखने में कर रहे है। द कश्मीर फाइल्स अगले साल फरवरी में फ्लोर पर जाने वाली हैं। इसलिए विवेक का इरादा जल्द ही फिल्म की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने का हैं। द ताशकंद फाइल्स में मिथुन चक्रवर्ती अहम्  भूमिका में थे। द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो सकती है। विवेक रंजन अग्निहोत्री लिखित और निर्देशित द कश्मीर फाइल्स, २०२० में भारत की स्वतंत्रता की ७३ वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर रिलीज़ हो सकती है।
रीमेक और सीक्वल फिल्मों के कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन का करियर ग्राफ देखें तो लगातार ऊपर को चढ़ता नज़र आता है। फिल्म आकाश वाणी से मशहूर होने वाले कार्तिक तिवारी ने कार्तिक आर्यन बन कर पहली फिल्म प्यार का पंचनामा की थी। इस फिल्म का पहला सप्ताहांत ३.३५ करोड़ का हुआ था। इस फिल्म को मिली सफलता के बाद कार्तिक आर्यन को फिल्म का सीक्वल प्यार का पंचनामा २ मिला। फिल्म ने २२.७५ करोड़ का साप्ताहांत किया। अगली फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की दर्शकों को बेसब्री से प्रतीक्षा थी। इस फिल्म ने २६.५७ करोड़ का साप्ताहांत निकाला। हालाँकि, लुका छुपी को सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी सफलता नहीं मिली। लेकिन, फिल्म का ३२.१३ करोड़ का साप्ताहांत यह साबित करने के लिए काफी था कि कार्तिक आर्यन ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना ली है। अगली फिल्म पति पत्नी और वह के ३५.९४ करोड़ के साप्ताहांत ने इसे पुख्ता कर दिया। लेकिन, इसके साथ ही, ऐसा लगने लगा है कि कार्तिक अब सीक्वल या रीमेक फिल्मों के आर्यन बन गए हैं। सीक्वल फिल्म प्यार का पंचनामा २ के बाद, रीमेक फिल्म पति पत्नी और वह के बाद भी यह सिलसिला रुका नहीं है। कार्तिक के पास इस समय जितनी फ़िल्में हैं, उनमे लगभग सभी रीमेक या सीक्वल फ़िल्में हैं। इम्तियाज़ अली की कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के साथ फिल्म आज कल, इम्तियाज़ की २००९ की हिट फिल्म लव आज कल की सीक्वल फिल्म है। वह अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया के सीक्वल भूल भुलैया २ में दिशा पाटनी के साथ हैं। उनके, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम की २००८ में रिलीज़ फिल्म दोस्ताना के सीक्वल दोस्ताना २ में भी अभिनय करने की खबर है। उन्हें अक्षय कुमार और परेश रावल की हेरा फेरी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म हेरा फेरी ३ में ले लिया गया है। बताते हैं कि हेरा फेरी ३ में, वह भूल भुलैया २ की तरह अक्षय कुमार वाली भूमिका ही करेंगे। कार्तिक आर्यन, राजश्री प्रोडक्शंस के सूरज बडजात्या के बेटे देवांश बडजात्या की निर्देशक के रूप में  पहली अनाम फिल्म के भी नायक होंगे।
रीमेक फिल्म में उर्वशी रौतेला के साथ विनीत कुमार की जोड़ी !
तमिल फिल्म एक्टर और डायरेक्टर सुशी गणेशन की फिल्म थिरुट्टू पयाले २ का हिंदी रीमेक खुद सुशी बनाने जा रहे हैं। इस हिंदी रीमेक के लिए उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और विनीत कुमार को लिया है। उर्वशी रौतेला ने, तमाम हिंदी फिल्मों में अपनी सेक्स अपील से हिंदी फिल्म दर्शकों को लुभाने की कोशिश की है। विनीत कुमार अपनी फिल्म मुक्काबाज़ से काफी लोकप्रिय है।हाल ही में उन्हें सांड की आँख में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर के शूटिंग कोच की भूमिका में देखा गया। तमिल फिल्म थिरुट्टू पयाले २ की कहानी एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की है, जिसे पुलिस विभाग द्वारा कुछ वीआइपी के फ़ोन टैप करने का काम सौंपा गया है। लेकिन, वह इस काम को करते करते दूसरे लोगों के भी फ़ोन टैप करने लगता है। ऐसा करते हुए वह एक ऐसे मकडजाल में फंस जाता है, जिसमे उसके और उसकी पत्नी के सम्बन्ध भी खतरे में पड़ जाते हैं। इस फिल्म में कई किरदार हैं। तमिल फिल्म में यह भूमिकाये बॉबी सिम्हा, प्रसन्ना, अमला पॉल और खुद सुशी गणेशन ने की है। विनीत कुमार और उर्वशी रौतेला को बॉबी सिम्हा और अमला पॉल की भूमिका सौंपी गई है। अमला पॉल दक्षिण की सेक्सी और सक्षम फिल्म अभिनेत्री हैं। इस लिहाज़ सउर्वशी रौतेला ने, हिंदी फिल्मों में अपनी सेक्स अपील का तो खूब प्रदर्शन किया है। लेकिन, अभिनय क्षमता का परिचय देना बाकी है। क्या वह इस भूमिका में अपनी अभिनय क्षमता दिखा पाने में सफल हो पाएंगी ? कुछ भी हो उर्वशी रौतेला के लिए बढ़िया मौका तो है ही !
हॉलीवुड की जीना डेविस के साथ लीना यादव की फिल्म
संजय दत्त और ऐश्वर्य राय के साथ अपनी पहली फिल्म शब्द (२००५) के फ्लॉप हो जाने के बावजूद, लीना यादव इंटरनेशनल हो गई है। शब्द में, लीना ने ऐश्वर्या राय को कामुक अंदाज़ में पेश किया था। इसके लिए उनकी प्रशंसा और आलोचना, दोनों ही हुई। २०१० में, वह अंतर्राष्ट्रीय होती नज़र आई। फिल्म तीन पत्ती में, अमिताभ बच्चन, माधवन, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, आदि के साथ बेन किंग्सले और हॉलीवुड के दूसरे एक्टर महत्वपूर्ण भूमिका में थे। अब यह बात दीगर है कि लीना यादव की यह अंतर्राष्ट्रीय फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल आ गिरी। लीना यादव, अपनी निर्देशित फिल्मों को पंचवर्षीय योजना की तरह प्रदर्शित करती लगती हैं। तीन पत्ती के छः साल बाद, उनकी निर्देशित फिल्म पार्चड रिलीज़ हुई। इस फिल्म को सिर्फ विदेशो में मिली प्रशंसा से ही जाना गया। यह फिल्म राजस्थान के एक गाँव की चार महिलाओं के जीवन पर आधारित फिल्म थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस अपनी लागत तक वापस नहीं दिला पाई। अब लीना यादव हॉलीवुड की ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री जीना डेविस के साथ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म काऊगर्ल्स लास्ट राइड बना रही हैं। यह फिल्म डलास की एक विद्रोही प्रकृति की काऊबॉय महिला के अपने बच्चे के साथ अच्छा समय गुजारने की यात्रा है। लीना यादव की यह फिल्म एक महिला के बलिदान और त्याग की कहानी है। लेकिन, फिल्म कहीं से भी महिला स्वतंत्रता को ख़त्म नहीं होने देती है। जीना डेविस और लीना यादव का रिश्ता २५ साल पुराना है। उस समय लीना ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स में काम करती थी। बताते चलें कि लीना यादव की फिल्म राजमा चावल को थिएटर नहीं मिले तो यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगी।
सूरमा २ बनाएंगी चित्रांगदा सिंह
सुधीर मिश्रा की पोलिटिकल ड्रामा फिल्म हज़ारों ख्वाहिशें ऎसी (२००३) से फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली  अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को हमेशा एक बेहतरीन अभिनेत्री के तौर पर सराहा गया है। उन्हें हजारों ख्वाहिशें ऎसी के अलावा 'ये साली जिंदगी देसी बॉयज और इंकार जैसी यादगार फिल्मों में अभिनय के लिए याद किया जाता है । चित्रांगदा सिंह ने, २०१८ में फिल्म सूरमा से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा। इस फिल्म की सफलता ने यह साबित कर दिया कि चित्रांगदा की फिल्म मेकिंग में भी अच्छी पकड़ है। सूरमा हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म थी। फिल्म में दिलजीत सिंह ने संदीप सिंह की भूमिका की थी। फिल्म में तापसी पन्नू और अंगद बेदी की सह भूमिकाये थी । अब निर्माता चित्रांगदा सिंह का इरादा सूरमा फ्रैंचाइज़ी को आगे बढ़ाने का है। इस फ्रैंचाइज़ी में दूसरी फिल्म के बारे में अभी तक इतना ही पता चल पाया है कि यह फिल्म भी रियल लाइफ हीरो के जीवन पर आधारित होगी। इस फिल्म में भी इमोशंस पर ख़ास ध्यान दिया जाएगा । अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र ने बताते हुए कहा, "चित्रांगदा का झुकाव हमेशा मजबूत स्क्रिप्ट की तरफ होता है और सूरमा २ भी एक ऐसी ही कहानी है।  लेकिन उनका ये भी मानना है कि फिल्म की सफलता एक अच्छे सेट अप पर निर्भर करती है। इसलिए, अब वह फिल्म के बाकी विस्तार पर काम कर रही हैं, फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।"
हमें भारत कहते हैं के सनी- इंदर बावरा
मुंबई में २६/११ के आतंकवादी हमलों की घटना को रीक्रिएट करने वाली हॉलीवुड फिल्म होटल मुंबई को समीक्षकों द्वारा काफी सराहा गया। ख़ास तौर पर, इस फिल्म के देशभक्तिपूर्ण गीत हमे भारत कहते हैं को भी काफी सराहा गया। यह स्लमडॉग मिलियनेयर के जय हो गीत के बाद दूसरा सबसे अधिक बजने वाला देशभक्ति गीत है। क्या आप जानते हैं कि इस गीत का संगीत दो भाइयों सनी और इंदर बावरा द्वारा तैयार किया गया है। कुमार द्वारा लिखे गए इस गीत के शब्दों ने गीत को दोगुना विशेष बना दिया है। क्योंकि ऐसे गीतों को वास्तव में सही शब्दों की ज़रूरत होती है। बठिंडा, पंजाब के एक सामान्य परिवार से सम्बन्ध रखने वाली इस संगीतकार जोड़ी की यात्रा आसान नहीं रही है। सनी और इन्दर, २००० में मुंबई आए। कई वर्षों तक संघर्ष करने के बाद, कलर्स की सीरीज़ जय श्री कृष्णा में पहला ब्रेक मिला। इसके बाद बावरा बंधुओं के लिए चीजें बदल गईं। यह दोनों एक के बाद एक ५० टीवी शो करते चले गए। टेलीविज़न शो के संगीत की दृष्टि से इस जोड़ी द्वारा तैयार देवों के देव महादेव का संगीत सबसे महत्वपूर्ण है। संगीतकार जोड़ी सनी-इंदर की पहली फिल्म विक्रम भट्ट की अंकुर अरोड़ा मर्डर केस थी । इसके बाद, इन्हे विशाल पंड्या की हेट स्टोरी सीरीज और वजह तुम हो का बैकग्राउंड म्यूजिक देने का मौक़ा मिला । इस जोड़ी के संगीत वाली उल्लेखनीय फिल्मों में रॉकी हैंडसम, मदारी और बधाई हो का एक गीत उल्लेखनीय है । सनी इंदर ने पंजाबी फिल्म जोरा १० नंबरी में संगीत के लिए पहला फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता। इन दोनों ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की फिल्म बोले चूड़ियां का संगीत भी तैयार किया हैं। इस फिल्म में वह नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के लिए एक रैप सॉन्ग भी बना रहे हैं।

नए साल में नई फिल्मों के First Look


नए साल का भारतीय फिल्म उद्योग ने गर्मजोशी से स्वागत किया । नए साल का स्वागत करने के लिए इसकी शुरुआत में ही, कई फिल्म निर्माताओं ने अपनी आगामी फिल्मों के फर्स्ट लुक जारी किये । इन फर्स्ट लुक में, फिल्म के मुख्य चरित्र या चरित्रों का पता चलता था । फर्स्ट लुक जारी करते समय फिल्म की कहानी का कुछ ख़ास विवरण तो नहीं बताया गया, लेकिन कुछ हद तक इशारा ज़रूर किया गया । इससे, कमोबेश हर फिल्म की स्टार कास्ट, डायरेक्टर और प्रदर्शन की तारीख़ का भी पता चलता है । आइये जानते हैं, नए साल के स्वागत में किन किन फिल्मों के फर्स्ट लुक या पोस्टर जारी किये गए और उनके क्या ख़ास था !
अंग्रेजी मीडियम- बीइंग साइरस, कॉकटेल और फाइंडिंग फेनी के बाद, निर्माता दिनेश विजन और निर्देशक होमी अडजानिया, फिल्म अंग्रेजी मीडियम से एक बार फिर साथ है। उनकी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के पोस्टर में करीना कपूर और इरफ़ान खान बहस करते नज़र आते हैं। इस फिल्म में राधिका मदान, दीपक डोबरियाल, पंकज त्रिपाठी और पूर्वी जैन की मुख्य भूमिका है। २०१७ की फिल्म हिंदी मीडियम की स्पिनऑफ फिल्म अंग्रेजी मीडियम २० मार्च २०२० को रिलीज़ हो रही है।
रूही अफ़ज़ाना- निर्माता दिनेश विजन, स्त्री के बाद अपनी एक दूसरी हॉरर फ्रैंचाइज़ी फिल्म रूही अफ़ज़ाना लेकर आ रहे हैं। पहले इस फिल्म का नाम रूह अफज़ा था, जिसे बदल कर रही अफज़ा किया गया और अब रूही अफ्जाना कर दिया गया है । दिनेश का इरादा, इस फिल्म को भी फ्रैंचाइज़ी के रूप में विक्सित करने का है । लेकिन, एक फिल्म ऎसी बनेगी, जिसमे स्त्री और रूही अफज़ाना के चरित्र एक साथ होंगे । राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी एक भूत की है, जो गीत गा कर दूल्हे को सुला देती है और फिर दुल्हन पर कब्ज़ा कर लेती है।  १७ अप्रैल २०२० को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म के फर्स्ट लुक में राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा भयभीत से नज़र आ रहे हैं।
खाली-पीली- मेरे ब्रदर की दुल्हन, गुंडे, सुल्तान, टाइगर जिंदा है और भारत के निर्देशक अली अब्बास ज़फर अब फिल्म निर्माता बन गए हैं । पहली बार निर्माता बने अली अब्बास ज़फर की फिल्म खाली-पीली के फर्स्ट लुक में ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय नज़र आते हैं। निर्देशक मक़बूल खान निर्देशित, विजय देवराकोण्डा की तेलुगु फिल्म टैक्सीवाला की हिंदी रीमेक फिल्म खाली-पीली एक शापित टैक्सी की भयावनी कहानी है। यह फिल्म १२ जून को रिलीज़ होगी।
भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया- लेखक निर्देशक अभिषेक दुधईया की पहली फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया के फर्स्ट लुक में अजय देवगन, स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक के बावर्दी किरदार में नज़र आते हैं। फिल्म की कहानी १९७१ के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक द्वारा ३०० गांव वालों के साथ क्षतिग्रस्त हवाई पट्टी की मरम्मत करवाने की वीरतापूर्ण कहानी है। इस फिल्म मे अजय देवगन के अलावा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, राणा डग्गुबती और नोरा फतेही भी हैं । यह फिल्म १४ अगस्त २०२० को रिलीज़ हो रही है।
तूफ़ान- फरहान अख्तर की बॉक्सर भूमिका वाली फिल्म तूफ़ान का फर्स्ट लुक फरहान अख्तर का ही है। भाग मिल्खा भाग के बाद, फरहान अख्तर एक बार फिर खिलाड़ी की भूमिका कर रहे हैं। वह इस फिल्म में बॉक्सर की भूमिका में हैं । इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा है। राकेश ने फरहान की फिल्म भाग मिल्खा भाग का भी निर्देशन किया था । फिल्म मे मृणाल ठाकुर, परेश रावल, दर्शन कुमार और विजय राज़ की भूमिकाये हैं।  यह फिल्म २ अक्टूबर २०२० को रिलीज़ होगी।
मिमी- निर्माता दिनेश विजन की मराठी फिल्म माला आई व्हायची की हिंदी रीमेक फिल्म मिमी के फर्स्ट लुक पोस्टर में अभिनेत्री कृति सेनन नज़र आती हैं। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर कर रहे है। लक्षण ने अपनी पिछली फिल्म लुका छुपी में भी कृति सेनन को निर्देशित किया था। यह फिल्म ऎसी महिला की कहानी है, जो कभी माँ नहीं बनना चाहती थी, लेकिन अब उसे माँ बनने का बेसब्री से इंतज़ार है। इस फिल्म के प्रदर्शन की तारीख़ तय नहीं है ।
जवानी जानेमन- पिछले साल रिलीज़ फ्लॉप फिल्म नोटबुक के निर्देशक नितिन कक्कर, अब एक कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं । जवानी जानेमन शीर्षक वाली इस फिल्म में सैफ अली खान दिलफेंक पिता की भूमिका में है. इस फिल्म से, सैफ की बेटी की भूमिका में, एक्टर कबीर बेदी की नातिन अलिया ऍफ़ का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है । फिल्म में विदेशी एक्टरों के अलावा तब्बू, चंकी पाण्डेय, फरीदा जलाल, कुबरा सेत की भूमिकाये ख़ास हैं । यह फिल्म ३१ जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है ।
मलंग- नए साल के पहले दिन, निर्देशक मोहित सूरी की रोमांटिक एक्शन फिल्म मलंग के ५ फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किये गए । इन पोस्टरों में फिल्म की मुख्य स्टारकास्ट दिशा पाटनी, आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुनाल खेमू अपने अपने चरित्रों में नज़र आ रहे थे । पांचवे पोस्टर में आदित्य के कंधे पर बैठी दिशा पाटनी उनका वाइल्ड किस कर रही थी । इन पोस्टरों में कहा गया है कि प्यार जितना पवित्र होता है, उतनी ही नफ़रत भी । मोहित सूरी, हाफ गर्लफ्रेंड के तीन साल बाद, किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं । यह फिल्म ७ फरवरी २०२० को प्रदर्शित हो रही है ।
द बिग बुल- कूकी गुलाटी ने १० साल पहले, विवेक ओबेरॉय की फिल्म प्रिंस का निर्देशन किया था । उनकी वापसी फिल्म द बिग बुल १९९० से २००० के बीच देश में शेयर बाज़ार में बड़ा घोटाला करने वसले हर्षद मेहता के जीवन पर है । इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के हर्षद मेहता का रील लाइफ किरदार करने की खबर है । इस फिल्म मे शोहम शाह, इलेअना दिक्रुज़ और निकिता दत्ता की भूमिकाये खास है । कुमार मंगत के साथ फिल्म के निर्माता अजय देवगन हैं ।


लूडो- अनुराग बासु निर्देशित अपराध अन्थोलोग्य फिल्म लूडो, अभिषेक बच्चन की इस साल प्रदर्शित होने वाली दो फिल्मों मे है । लेकिन इस फिल्म का फर्स्ट लुक राजकुमार राव का जारी हुआ है । इस लुक में वह स्त्री वेश धारण किये हुए है । फिल्म में सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी और रोनित रॉय भी है । यह फिल्म २४ अप्रैल २०२० को प्रदर्शित होगी ।
मराक्कर- मशहूर निर्देशक प्रियदर्शन, हंगामा २ से हिंदी फिल्मों में वापसी कर रहे हैं । मगर, नए साल के मौके पर उनकी २६ मार्च २०२० को प्रदर्शित होने जा रही मलयालम फिल्म मराक्कर का पोस्टर जारी हुआ । यह ऐतिहासिक महागाथा फिल्म मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज़ होगी । मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की यह फिल्म मलयाली फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महँगी फिल्म है । इस फिल्म का बजट १०० करोड़ बताया गया है । इस फिल्म में दर्शकों को सुनील शेट्टी और सुदीप भी दिखाई देंगे ।
पोंनियिन सेल्वन- मणिरत्नम निर्देशित ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पोंनियिन सेल्वन को तमिल के अलावा हिंदी भाषा में भी बनाया जाएगा । इस फिल्म की ख़ास बात यह होगी कि फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन दोहरी भूमिका में होंगी । इस फिल्म में तमिल फिल्म उद्योग के विक्रम, जयम रवि और कार्तिक जैसे बड़े सितारे लिए गये हैं । फिल्म से बॉलीवुड के कुछ बड़े चेहरों को भी जोड़ा जाएगा ।
दरबार- रजनीकांत और नयनतारा अभिनीत तथा एआर मुरुगदोस निर्देशित एक्शन फिल्म दरबार के चार भाषाओं में पोस्टर जारी हुए । इस फिल्म में रजनीकांत लम्बे समय बाद पुलिस अधिकारी की भूमिका में नज़र आयेंगे । दरबार में भी सुनील शेट्टी ख़ास भूमिका कर रहे हैं ।
छपाक- हालाँकि, जब तक यह लेख छपेगा. फिल्म छपाक और दरबार प्रदर्शित हो चुकी होंगी । लेकिन, इन फिल्मों के निर्माताओं ने नए साल का जश्न मनाने के लिए अपनी फिल्मों के नए पोस्टर जारी किये हैं । छपाक के सभी पोस्टर दीपिका पादुकोण के एसिड अटैक की शिकार लड़की के गेटअप में हैं । मेघना गुलजार की यह फिल्म लक्ष्मी अगरवाल की रियल कहानी है ।
स्ट्रीट डांसर ३डी- निर्देशक रेमो दिसौज़ा की डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी, दरअसल उनकी २०१३ में रिलीज़ फिल्म एबीसीडी के फ्रैंचाइज़ी है । हालाँकि, इस फिल्म का सीधा सम्बन्ध एबीसीडी २ से नहीं है । लेकिन, एबीसीडी २ के तमाम मुख्य एक्टर वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और प्रभुदेवा इस फिल्म में भी हैं । इस फिल्म का आकर्षण भारत-पाकिस्तान की डांस टीमों एक बीच मुकाबला होगा । यह फिल्म २४ जनवरी को प्रदर्शित हो रही है ।
कुली नंबर १- डेविड धवन, २५ साल बाद, फिर अपनी फिल्म कुली नंबर १ की रीमेक फिल्म का निर्देशन कर रहे है । इस फिल्म में वरुण धवन, सारा अली खान और परेश रावल, क्रमशः गोविंदा, करिश्मा कपूर और कादर खान की भूमिकाये कर रहे हैं । फिल्म के फर्स्ट लुक में वरुण धवन दुल्हन बनी सारा अली खान को अपनी बाहों में उठाये हुए हैं । यह फिल्म १ मई २०२० को प्रदर्शित हो रही है ।   

राष्ट्रीय सहारा १२ जनवरी २०१९






Saturday, 11 January 2020

अहमदाबाद काइट्स फेस्टिवल में Varun Dhawan, Shraddha Kapoor और Nora Fatehi ने उड़ाई पतंग







बीलाइव के हिप्नोटाइज़ गीत में रूहानी शर्मा और ईशान खान



जहॉं में हर मूड के गाने और संगीत है , जिससे हर कोई जुड़ाव महसूस करता है, हम संगीत के जरिये हर एक भावना को जाहिर कर सकते है , इसीलिए अपने जीवन में गानो का और संगीत का बहुत महत्व भी है।  लोगो के रिस्पांस  को ध्यान में रखते हुए, ब्लाइव और टी-सीरीज़ संगीत प्रेमियों को अपने नये हिप्नोटाइज़ गाने के शीर्षक के साथ आश्चर्यचकित करने के लिए तैयार हैं।

इस गीत में गायक-अभिनेता ईशान खान और अभिनेत्री रूहानी शर्मा हैं। गाने की शैली में थोड़ा पंजाबी पॉप शामिल है। इसके बारे में बात करते हुए रूहानी शर्मा कहती हैं, "जैसा कि शीर्षक से पता चलता है, प्यार, मस्ती और भावनाओं पर हिप्नोटाइज़ गाना है। मैंने थाईलैंड में गाने की शूटिंग की है और शूटिंग के दौरान मैंने बहुत एन्जॉय किया और मुझे यकीन है कि दर्शकों को हमारा गाना बहुत पसंद आएगा."

हिप्नोटाइज़ सभी प्लेटफार्मों पर 14 जनवरी को रिलीज होगी।

Friday, 10 January 2020

कड़कड़ाती ठंड में Shahid Kapoor ने की जर्सी की शूटिंग



एक्टर शाहिद कपूर को एक ऐसे कलाकार के तौर पर जाना जाता है जो अपने कमिटमेंट्स को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। 2019 उनके लिए एक शानदार साल रहा जिसमें उन्होंने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े। हाल में ही शाहिद कपूर चंडीगढ़ में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग कर रहे थे और उस दौरान वहां का तापमान बहुत घट गया| इतनी ठंड होने के बावजूद भी उन्होंने शूटिंग पूरी की। 

जर्सी के कलाकारों और क्रू मेंबर्स ने नए साल के पहले तक, दिसंबर में नॉन स्टॉप शूटिंग की। इसे चंडीगढ़ में अब तक का सबसे ठंडा महीना कहा जा रहा है! ऐसे में शाहिद कपूर ने ना सिर्फ अपने शॉट्स बेहतरीन ढंग से दिए बल्कि कड़कती ठंड में बिना किसी शिकायत के आउटडोर शूट पूरा करके एक उदाहरण प्रस्तुत किया। 

निर्देशक गौतम तिन्ननुरी ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा, "शाहिद बेहद ही प्रोफेशनल हैं| दिसंबर के दौरान अधिकांश शूटिंग आउटडोर या लाइव स्थानों पर होती थी, जहां हम सभी 3-4 कपड़ों में होते थे, लेकिन शाहिद ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया और ठंडे तापमान के बावजूद उन्होंने अपना 100 प्रतिशत दिया|

प्रोड्यूसर अमन गिल ने कहा, "सभी को इस बात का अहसास हो रहा था कि ठंड बढ़ रही है खासकर रात में, जब तापमान 2 डिग्री तक पहुंच जाता था| लेकिन शाहिद पूरी तरह फोकस्ड थे और ना खुद को और ना ही यूनिट को, ठंड की वजह से प्रभावित होने दिया| एक प्रोफेशनल कलाकार होने के नाते उन्हें इस बात का महत्व पता था कि दिए हुए समय में शूट पूरा करना जरुरी होता है और उन्होंने ऐसा ही किया|

जर्सी को अल्लू अर्जुन प्रेजेंट कर रहे हैं जिसे अमन गिल और दिल राजू द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। यह फिल्म 28 अगस्त 2020 को रिलीज़ होगी। 

Anupam Kher की कविता ने छू लिया प्रशंसकों का दिल



अनुपम खेर जो भी करते हैं उसे बिल्कुल बेहतरीन ढंग से करते हैं| चाहे उनके नए अमेरिकन शो 'न्यू एम्स्टर्डम में एक एक्टर के तौर पर उनकी दमदार परफॉर्मेंस हो या हाल ही में यूएस में उनके द्वारा आयोजित किया गया लाफ्टर थेरेपी सेशन| पूरी दुनिया में लोग अनुपम खेर की कला और उनके नज़रिये को बहुत ही पसंद करते हैं|

हाल ही में अपने फैंस के लिए नए साल के तोहफ़े के तौर पर इस दिग्गज अभिनेता और प्रेरक वक्ता ने जनवरी और फरवरी के महीने के लिए रिश्तों पर आधारित एक खूबसूरत कविता लिखी|

दिसंबर के ख़त्म होने और नए महीने के शुरू होने के बारे में उनके शब्द और नज़रिये ने लोगों को चीजों के प्रति एक नया दृष्टिकोण दिया| 

कुछ ही समय के भीतर ही इस दिग्दज अभिनेता का सोशल मीडिया फैंस द्वारा भेजे गए संदेशों से भर गया. पूरी दुनियाभर से फैंस ने उन्हें कई मैसेज किए और उनके प्रति अपना प्यार व्यक्त किया और बताया कि उन्होंने जिस तरह से इन दो महीनों के बीच के रिश्तों पर अपनी राय बताई है वो उनके दिल को छू गयी|

इसपर बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा, "मैंने इस कविता के माध्यम से लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और लोगों ने जिस तरह तरह से उस पर प्रतिक्रिया दी मैं उससे बहुत ज़्यादा प्रभावित हूं. यह सिर्फ खुद को सबके सामने व्यक्त करने का एक तरीका था. मैं बहुत खुश और आश्चर्यचकित हूं कि लोग भी ऐसा ही महसूस करते है और मेरी तरह ज़िन्दगी को देखने के नज़रिए से सहमत है. मैं हर किसी को नए साल की शुभकामनाए देना चाहता हूं."

क्या Neha Kakkad बनेंगी Aditya Narayan की दुल्हन ?


इस वीकेंड इंडियन आइडल सीजन ११ में डबल सेलिब्रेशन होगा क्योंकि बॉलीवुड के सबसे चहेते गायक अलका याग्निक और उदित नारायण, जिन्होंने दो दशकों से ज्यादा समय‌ तक म्यूजिक इंडस्ट्री में राज किया, अब इंडियन आइडल सीजन ११ के सेट पर मेहमान बनकर आएंगे। इस दौरान उदित नारायण और नेहा कक्कड़ के बीच एक मजेदार चर्चा भी हुई, जब उन्होंने नेहा को अपने बेटे आदित्य का नाम लेकर चिढ़ाया। नए साल की जश्न भरी शुरुआत करते हुए इंडियन आइडल की समस्त टीम ने इन दोनों मेहमानों का दिल खोलकर स्वागत किया। उदित नारायण ने खासतौर पर इस बात का जिक्र किया कि वो शुरुआत से ही इंडियन आइडल सीजन ११ देख रहे हैं। उनका मानना है कि इस सीजन के सभी प्रतिभागी बेहद टैलेंटेड हैं। उदित जी ने बताया कि इंडियन आइडल के मंच पर आने की एक और वजह यह कि वो नेहा को अपनी बहू बनाना चाहते हैं। न सिर्फ उदित नारायण, बल्कि आदित्य की मां दीपा नारायण भी नेहा को मनाने के लिए इंडियन आइडल के सेट पर आईं ताकि वो नारायण खानदान की बहू बन जाए। यहां तक कि नेहा के पैरेंट्स भी सेट पर आए थे और मजाक-मजाक में वो भी नेहा और आदित्य की शादी के लिए राजी हो गए, जिससे आदित्य बहुत खुश हुए। इस पर नेहा ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि यदि वह सीजन की इतनी शुरुआत में ही मान जाएंगी तो फिर क्या मजा रह जाएगा!

Aditya Roy Kapur और Disha Patani की फिल्म Malang का गीत Chal Ghar Chalen

ससुर के Darbar के बाद दामाद Dhanush का Pattas


ससुर के दरबार के बाद दामाद पटाखा फोड़ने जा रहे हैं।  पोंगल सप्ताह में, तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म दरबार ९ जनवरी को रिलीज़ हुई थी।  हिंदी बेल्ट में तो इस फिल्म का अजय देवगन की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर से ज़बरदस्त मुक़ाबला था।  लेकिन, तमिल बेल्ट में यह फिल्म रजनीकांत की प्रतिष्ठा के अनुरूप ज़बरदस्त कारोबार कर पाने में सफल हुई थी।

अब छह दिन बाद, रजनीकांत के दामाद धनुष राजा की मार्शल आर्ट्स फिल्म पटास १५ जनवरी को रिलीज़ हो रही है।

पटास की कहानी चोल राज्य में प्रचलित प्राचीन मार्शल आर्ट का प्रदर्शन करने वाली फिल्म है।  यह मार्शल आर्ट, दक्षिण की एक प्राचीन आर्ट कलरीपायट्टु से भी प्राचीन है। फिल्म की कहानी के बारे में बहुत जानकारी नहीं है। लेकिन, फिल्म की कहानी पिता और पुत्र की है । इस फिल्म की आरएस दुरे सेंथिलकुमार द्वारा लिखी पटकथा पर फिल्म का निर्देशन खुद सेंथिलकुमार ने ही किया है ।

पटस की पिता-पुत्र की भूमिका धनुष ने की है । निर्देशक आरएस दुरे सेंथिलकुमार के साथ धनुष की यह दूसरी फिल्म है । सेंथिलकुमार की धनुष के साथ पहली फिल्म कोडी में भी धनुष की दोहरी भूमिका थी । कोडी में धनुष ने जुडवा भाइयों की भूमिका की थी ।

पटस में धनुष की पिता की भूमिका में नायिका स्नेहा ने की है । पुत्र धनुष की प्रेमिका मेहरीन पीरजादा बनी है । इस फिल्म के लिए धनुष और स्नेहा ने प्राचीन भारतीय मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लिया है ।

Kick 2 की जगह Eid 2021 को Salman Khan की Kabhi Eid Kabih Diwali


सलमान खान ने, थोड़ी देर पहले, अपने ट्विटर एकाउंट्स से अपनी एक और नई फिल्म कभी ईद  कभी दिवाली का ऐलान किया।  ज़ाहिर है कि वह इस फिल्म के नायक होंगे।  यह फिल्म ईद २०२१ को प्रदर्शित होगी।  इस फिल्म के निर्माता सलमान खान भी होंगे। उनकी इस फिल्म का साजिद नाडियाडवाला और वरदा नाडियाडवाला का बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट भी एक निर्माता है।फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी करेंगे।  फरहाद सामजी ने २०१९ की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक हॉउसफुल ४ का निर्देशन  किया था।  इस फिल्म के नायक अक्षय कुमार थे।  फरहाद की सलमान खान के साथ यह पहली फिल्म होगी।  फरहाद सामजी ने अब तक कुल तीन फ़िल्में एंटरटेनमेंट, हाउसफुल ३ और हाउसफुल ४ निर्देशित की हैं।  यह तीनों ही फ़िल्में अक्षय कुमार के साथ थी और बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी।  साजिद नाडियाडवाला के लिए फरहाद सामजी की कभी ईद कभी दिवाली तीसरी फिल्म होगी।  हाउसफुल ३ और ४ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ही थे।  अभी इस फिल्म की दूसरी स्टारकास्ट और कहानी का कोई विवरण नहीं दिया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि सलमान खान ने ईद २०२१ की तारीख़ ब्लॉक करने के लिए यह ऐलान किया है। वैसे साजिद  नाडियाडवाला ने  इस तारीख़ को अपने द्वारा निर्देशित फिल्म किक २ का ऐलान कर रखा है।  यानि निर्माता और एक्टर एक है, सिर्फ डायरेक्टर बदला है।

वफादार किलेदार से दिलफेंक पिता तक Saif Ali Khan


अजय देवगन की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर में, सैफ अली खान का  चरित्र राजपूत योद्धा उदयभान राठोर, फिल्म ओमकारा के लंगड़ा त्यागी की तरह खलनायक नहीं है। दृष्टिकोण के लिहाज़ से यह चरित्र, तानाजी और छत्रपति शिवाजी के हितों के खिलाफ है। लेकिन, वह अपने शासक राजा आमेर के प्रति वफादार है। बेशक आमेर का राजा मुग़ल शासकों का हित रक्षक है. लेकिन, उदयभान अपने कर्तव्य, वफादारी और समर्पण के लिहाज़ से बहुत साफ़ है।

तानाजी के मुक़ाबले सशक्त 
बताते हैं कि निर्देशक ओम राउत ने, तानाजी में सैफ के किरदार को तानाजी के मुकाबले काफी सशक्त बनाया है। क्योंकि तानाजी की वीरता का तोड़ तो कोई उससे ज्यादा या बराबरी का साहसी और वीर योद्धा ही हो सकता है। इस भूमिका को करते हुए सैफ अली खान, कितने प्रभावी साबित होते हैं, यह फिल्म की सफलता की दृष्टि से बहुत ख़ास होगा।

भिन्न भूमिकाये 
४९ साल के सैफ अली खान को अब ऐसी भूमिकाये मिल रही हैं, जो उन्हें रोमांटिक चॉकलेटी हीरो के खोल से बाहर निकाल लाती है। वह शेफ में, स्वादिष्ट भोजन बना सकने वाला खानसामा बने थे। कालकांडी में उनका किरदार कैंसर से मर रहा है। बाज़ार में वह एक चालाक और चालबाज़ शेयर ब्रोकर बने थे। लाल कप्तान में अपना बदला लेने निकला नागा साधू बने सैफ अब वफादार किलेदार बन गए हैं।

लेखक से दिलफेंक पिता 
तानाजी द अनसंग वारियर के बाद, सैफ अली खान की दो अन्य फ़िल्में इस साल रिलीज़ होनी है। इनमे भी उनकी भूमिकाओं काफी अलग और महत्वपूर्ण है। निर्देशक मुकेश छाबरा की फिल्म दिल बेचारा में, सैफ अली खान एक रहस्यमय लेखक की भूमिका कर रहे हैं, जो फिल्म के मुख्य चरित्रों के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी बनता है। दूसरी फिल्म जवानी जानेमन एक बाप-बेटी के रिश्ते की हास्य कथा है। सैफ अली खान, नवोदित अलिया ऍफ़ के पिता की भूमिका कर रहे हैं, जो दिलफेंक किस्म का पिता है। 


३० जुलाई को रिलीज़ होगी राजामौली की RRR


हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए दक्षिण से एक बढ़िया खबर है। बाहुबली द बिगिनिंग और बाहुबली द कांक्लुजन के निर्देशक एसएस राजामौली की पीरियड ड्रामा फिल्म आरआरआर की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान का दिया गया है। यह फिल्म इस साल गर्मियों में ३० जुलाई को प्रदर्शित की जायेगी।

२०१८ में शुरू हुई थी शूटिंग
पिछले दो सालों से लगातार चर्चा में रहने वाली दो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दोस्तों की कहानी को, राजामौली २०१८ से सेलुलॉइड पर उतार रहे हैं। इस फिल्म में, बाहुबली के प्रभास और राजा डग्गुबाती तो नहीं है। लेकिन, दो तेलुगु फिल्म सुपरस्टार एनटीआर जूनियर और राम चरण केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं। रामचरण को हिंदी फिल्म दर्शकों ने, २०१३ में प्रदर्शित अपूर्व लाखिया की एक्शन फिल्म ज़ंजीर में देखा था। मगर, एनटीआर जूनियर से हिंदी दर्शकों का पहला परिचय आरआरआर से ही होगा। वैसे इन दोनों अभिनेताओं की तेलुगु फिल्मों के डब संस्करण हिंदी दर्शक देख चुका है।

काल्पनिक स्वंतंत्रता सेनानी
इस फिल्म की कहानी दो काल्पनिक स्वतंत्रता सेनानियों की है, जिन्होंने १९२० के दशक में अंग्रेजो और निजाम के खिलाफ युद्ध छेड़ा था । इस फिल्म में थोडा रोमांस का भी तडका भी है। इस रोमांस को बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री अलिया भट्ट और ब्रिटिश अभिनेत्री एमा रॉबर्ट्स करेंगी। फिल्म में दो स्वतंत्रता सेनानी दोस्तों में एनटीआर जूनियर ने कोमराम भीमा और राम चरण ने अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका की है।

विजयेंद्र प्रसाद है लेखक
आरआरआर में, विदेशी कलाकारों में ओलिविया मॉरिस, रे स्टीवेंसन और एलिसन डूडी की भूमिकाये बेहद ख़ास है। बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अजय देवगन का विस्तारित कैमिया है। यह भूमिका बेहद दमदार बताई जा रही है। फिल्म को बाहुबली और बजरंगी भाईजान के लेखक विजयेन्द्र प्रसाद द्वारा ही लिखा गया है। इसलिए फिल्म के कुछ ख़ास होने की उम्मीद करना बेमानी न होगा।

बदले होंगे Ek Vilain 2 के नायक और विलेन


भूषण कुमार और एकता कपूर की निर्माता जोड़ी ने एक बार फिर निर्देशक मोहित सूरी पर विश्वास जताया है। मोहित सूरी की २०१४ की हिट म्यूजिकल फिल्म एक विलेन की दूसरी क़िस्त बनाये जाने की तैयारी की जा रही है। लेकिन, इस तिकड़ी ने, एक विलेन की सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और श्रद्दा कपूर की तिकड़ी पर विश्वास नहीं जताया है। एक विलेन २ में यह तीनों नज़र नहीं आयेंगे।

फ्लॉप फिल्मों के कारण सिद्धार्थ बाहर
जून २०१८ में यह खबर सुर्ख थी कि एकता कपूर ने, एक विलेन २ के लिए कहानी लेखकों की टीम को अलर्ट कर दिया है। उस समय बताया गया कि फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा दूसरी बार नज़र आयेंगे। लेकिन, इस बीच सिद्धार्थ की एक के बाद एक दो फ़िल्में ऐयारी और जबरिया जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। जबरिया जोड़ी को एकता कपूर की ही फिल्म थी। इसके बाद एकता कपूर ने सिद्धार्थ को एक विलेन २ में लेने का इरादा बदल दिया। अब यह बात दीगर है कि इसके बाद ही सिद्धार्थ की फिल्म मरजावा हिट हो गई।

सीक्वल फिल्म नहीं
वैसे एक विलेन २०२० का एक विलेन २०१४ से कोई सीधा कनेक्शन नहीं है। इस फिल्म का टाइटल एक विलेन से मिलता- जुलता ज़रूर है। लेकिन, इस दूसरी एक विलेन कहानी बिलकुल दूसरी है। इसीलिए, फिल्म में किरदार भी अलग अलग है और एक्टर भी। हाँ, यह फिल्म भी पहली विलेन की तरह गहन प्रेम कहानी होगी तथा संगीत सुपरहिट लिया जाएगा।

आदित्य रॉय कपूर होंगे विलेन !
फिलहाल, एक  विलेन २ के लिए दो अभिनेताओं का चुनाव कर लिया गया है।  इस फिल्म में जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर एक दूसरे के खिलाफ होंगे। इस खिलाफत में, नायक जॉन अब्राहम होंगे और आदित्य रॉय कपूर विलेन। जून २०२० से फ्लोर पर जा रही इस फिल्म के लिए टॉप की अभिनेत्रियों की तलाश की जा रही है।

पहली बार जॉन अब्राहम
निर्देशक मोहित सूरी और जॉन अब्राहम पहली बार कोई फिल्म साथ करने जा रहे हैं। जॉन और आदित्य की भी यह एक साथ पहली फिल्म है। लेकिन, एक विलेन २, आदित्य रॉय कपूर और मोहित सूरी की तीसरी फिल्म होगी। आदित्य रॉय कपूर ने मोहित सूरी की हिट फिल्म आशिकी २ के नायक की भूमिका की थी। वह ७ फरवरी को रिलीज़ हो रही फिल्म मलंग में भी नायक की भूमिका में हैं।

नवोदय टाइम्स १० जनवरी २०२०