डॉक्टर कोटनिस की अमर कहानी, शकुंतला, अंधों की दुनिया, मंदिर, दहेज़,
झाँसी की रानी, सुहागन, झनक झनक पायल बाजे, तूफ़ान और दिया, दो आँखें बारह हाथ,
सम्राट पृथ्वीराज चौहान, दो फूल, अर्धांगिनी, स्कूल मास्टर, गूँज उठी शहनाई, दो बहने,
अम्पूर्ण रामायण, प्यार की प्यास, भारत मिलाप, लड़की सह्याद्री की, रक् राज्य,
आशीर्वाद, गुड्डी, अचानक, आदि बहुचर्चित फिल्मों के संगीतकार वसंत देसाई का आज
जन्मदिन है. ९ जून १९१२ को जन्मे वसंत देसाई ने प्रमुख रूप से वी शांताराम की
फिल्मों को अपने संगीत से सजाया. २२ दिसम्बर १९७५ को वह एचएमवी के साथ एक संगीत
कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग करा कर घर वापस लौटे थे. वह अपने अपार्टमेंट की लिफ्ट में
चढने को ही थे कि लिफ्ट चल दी. इसमे पिस कर वसंत देसाई की अकाल मृत्यु हो गई.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 9 June 2020
शकुंतला के वसंत देसाई
Labels:
झिलमिल अतीत,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पहले और आखिरी फिल्मफेयर के असद भोपाली
गुलजार उन्हें उन कुछ नामों में से एक मानते हैं, जिहोने हिंदी फिल्मों के
गीतों में अपना योगदान दिया. इस कवि और फिल्म गीतकार ने ऐ मेरे दिले नादान, हम तुम
से जुदा हो के, वह जब याद आये बहुत याद आये, हस्त हुआ नूरानी चेहरा, अजनबी तुम
जाने पहचाने लगते हो, क्या तेरी जुल्फें हैं, सौ बार जनम लेंगे, राज़ ए दिल उनसे
छुपाया न गया, दिल की बाते दिल ही जाने, दिल का सूना साज़ तराना ढूंढ़ा, दोस्त बन के
आये हो, दिल दीवाना बिन सजाना के, आदि अर्थपूर्ण और रोमांस से भरे गीतों की रचना
की. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं असद भोपाली की, जिनकी आज पुण्य तिथि है. भोपाल में
१० जुलाई १९२१ को जन्मे, असदुल्लाह खान ने फिल्मों के लिए लिखने के लिए खुद को
शायराना नाम असद भोपाली दिया. उन्हें फिल्मों में गीत लिखने का मौक़ा विभाजन की
त्रासदी के कारण मिला. फिल्म दुनिया के गीतकार आरजू लखनवी दो गीत लिखने के बाद
पाकिस्तान चले गए थे. निर्माता अच्छे गीतकार की तलाश में अपने मित्र, भोपाल के एक
सिनेमा प्रदर्शक के पास पहुंचे तो उन्होंने असद भोपाली का नाम सुझा दिया. इस
प्रकार से २८ साल की उम्र में असद भोपाली फिल्म गीतकार बन गए. उन्होंने ज़ल्द ही
अशोक कुमार की फिल्म अफसाना के गीत लिखे. इसके बाद, उन्होंने कई फिल्मों के गीत
लिखे, लेकिन उनके गीतों को जो पहचान लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल की धुनों पर मिली, वह
किसी दूसरे संगीतकार के साथ नहीं मिली. उन्होंने लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जोड़ी के
लिए फिल्म पारसमणि के सुपरहिट गीत लिखे. उन्होंने उषा खन्ना के लिए भी कई गीत
लिखे. लेकिन, मज़रूह सुल्तानपूरी, जा निसार अख्तर, साहिर लुधियानवी और राजेंद्र
कृष्ण के सामने वह सुर्ख़ियों में नहीं आ सके. उन्होंने अपने जीवन में ४०० गीत
लिखे. उनको इकलौता फिल्मफेयर अवार्ड सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया के दिल
दीवाना के लिए मिला था. लेकिन, वह बीमार हो जाने की वजह से इस अवार्ड को नहीं ले
सके थे. ६ जून १९९० को उनका देहांत हो गया.
Labels:
श्रद्धांजलि
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 8 June 2020
बाज़ीगर Shilpa Shetty का हंगामा २
शिल्पा शेट्टी एक ऐसी अभिनेत्री है, जिनकी पहली फिल्म पूरी हो जाने के बावजूद प्रदर्शित नहीं हो सकी. शिल्पा शेट्टी का फिल्म डेब्यू रॉय बंधुओं रोनित और रोहित के साथ रोमांटिक ड्रामा फिल्म गाता रहे मेरा दिल (१९९२) से होना था. लेकिन, यह फिल्म रिलीज़ नहीं ओ सकी. अगले साल, उनकी काजोल और शाहरुख़ खान के साथ फिल्म बाज़ीगर रिलीज़ हुई. फिल्म की नायिका काजोल के मुकाबले शिल्पा शेट्टी की भूमिका छोटी थी. लेकिन, फिल्म हिट होने के बाद शिल्पा शेट्टी दर्शकों की पसंदीदा अभिनेत्री बन गई. इसके बाद उन्होंने गोविंदा, अक्षय कुमार, सैफ अली खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, आदि अभिनेताओं के साथ कोई ५२ फ़िल्में की है.शिल्पा शेट्टी मॉडल बनना चाहती थी. क्योंकि, वह अपने कद के लिहाज़ से काफी लम्बी थी. परन्तु, ५ फीट ७ इच लम्बी शिल्पा शेट्टी बन गई ५ फीट ७ इंच के शाहरुख़ खान की. शिल्पा शेट्टी की बतौर नायिका पिछली फिल्म अपने २००७ में प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म के बाद, शिल्पा शेट्टी ने फिल्मों से दूरी बना ली. शिल्पा शेट्टी की प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म हंगामा २ से वापसी होने जा रही है. शिल्पा शेट्टी का आज जन्मदिन है. वह ८ जून १९७५ को जन्मी थी. उन्हें जन्मदिन की बधाई.
Labels:
Shilpa Shetty,
जन्मदिन मुबारक
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Dimple Kapadia :६३ साल की बॉबी गर्ल
२८ सितम्बर १९७३. देश के सिनेमाघरों में, बॉलीवुड के शो-मैन राजकपूर की
निर्मित और निर्देशित फिल्म बॉबी रिलीज़ होने जा रही थी. राज कपूर की यह फिल्म मेरा
नाम जोकर की बड़ी असफलता के बाद, उनकी महत्वकांक्षी फिल्म थी. इस फिल्म को उन्होंने
आरके स्टूडियो को गिरवी रख कर बनाया था. इस फिल्म से उनके बेटे ऋषि कपूर का डेब्यू
होने जा रहा था. हालाँकि, ऋषि कपूर ने फिल्म मेरा नाम जोकर में अपने पिता राजकपूर
के बचपन की बूमिका की थी. लेकिन, बॉबी के वह नायक थे. इस फिल्म में उनकी नायिका की
भूमिका एक गुजरातन डिंपल कपाडिया कर रही थी. डिंपल उस समय सिर्फ १५ साल की थी.
लेकिन, टीनएजर रोमांस वाली इस फिल्म में डिम्पल कपाडिया ने अपनी देख का अंधाधुंद
प्रदर्शन कर दर्शकों को चमत्कृत कर दिया था. अपने कर्णप्रिय संगीत की बदौलत यह
फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. ऐसे समय में जब बॉलीवुड डिंपल-ऋषि जोड़ी के साथ फ़िल्में
बनाने की कल्पना कर रहा था, डिंपल ने उन्हें चौंकाया ही नहीं, निराश भी किया. जब
यह मालूम पडा कि डिंपल कपाडिया ने उस समय के सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली
है और फ़िल्में न करने का फैसला किया है. राजेश खन्ना के स्टारडम से मुग्ध डिंपल
ने, मिसेज खन्ना बनाने के लिए चमकदार स्टारडम ठुकराने में कोई देर नहीं लगाई. इसके
११ साल और दो बेटियों के बाद, डिंपल कपाडिया ने फिल्मों में फिर वापसी की.
क्योंकि, उनकी राजेश खन्ना के साथ शादी निभ नहीं पाई थी. उनकी वापसी फिल्म ज़ख़्मी
शेर भी उसी तारीख़ २८ सितम्बर १९८४ में रिलीज़ हुई, जिस तारीख़ में डिंपल की पहली
फिल्म बॉबी रिलीज़ हुई थी. हालाँकि, डिंपल उस समय तक काफी भर और भारी हो गई थी.
इसके बावजूद दर्शकों ने उन्हें हाथों हाथ लिया. डिंपल ने वापसी के बाद अमिताभ बच्चन,
विनोद खन्ना, धर्मेन्द्र और जीतेंद्र जैसे वरिष्ठ अभिनेताओं के साथ फ़िल्में की तो
ऋषि कपूर, सनी देओल, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, आदि हमउम्र अभिनेताओं के साथ भी
फ़िल्में की. इस साल, डिंपल की एक फिल्म अंग्रेजी मीडियम प्रदर्शित हो चुकी है तथा
एक बॉलीवुड फिल्म ब्रह्मास्त्र और एक हॉलीवुड फिल्म टेनेट रिलीज़ होने वाली है. आज यही
डिंपल ६३ साल की हो गई है. उन्हें जन्मदिन की बधाइयाँ .
Labels:
Dimple Kapadia,
जन्मदिन मुबारक
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
शाहरुख़, सलमान और आमिर, सब पर भारी Sonu Sood
एक वेबसाईट ने अपने पाठकों के बीच दिलचस्प सर्वेक्षण किया. वेबसाईट ने
जानना चाहा कि अगर किसी शुक्रवार, शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ सोनू
सूद की फिल्म रिलीज़ हो तो आप सबसे पहले किस फिल्म को देखना चाहेंगे. ज़्यादातर को
उम्मीद रही होगी सलमान खान या आमिर खान की फिल्म से. काफी लोगों को शाहरुख़ खान की
फिल्म भी रास आ रही होगी. कम से कम, सोनू सूद की फिल्म सबसे पहले देखने का जवाब
कोई भी भांप नहीं रहा होगा. लेकिन, ऐसा हुआ. पाठकों का जो जवाब आया, वह चौंकाने
वाला था. शाहरुख खान की फिल्म को देखने वाले दर्शक २४.९ प्रतिशत थे. सलमान खान की
फिल्म देखने वाले १८.५ प्रतिशत पाए गए. आमिर खान १७.२ प्रतिशत के साथ ठीक पीछे थे.
लेकिन, इन सब को पीछे छोड़ दिया था सोनू सूद ने. उनकी फिल्म देखने वाले दर्शकों का
संख्या प्रतिशत १९.३ प्रतिशत था. यानि सलमान खान और आमिर खान से दोगुना से ज्यादा.
आम तौर पर हिंदी और दक्षिण की फिल्मों में खल भूमिकाये करने वाले सोनू सूद को यह
लोकप्रियता मिली है, उनके द्वारा उत्तर भारत के मज़दूरों को बसों से महाराष्ट्र से
उनके घर पहुंचाने के कारण. अब यह बात दीगर है कि अकर्मण्य महाराष्ट्र सरकार को यह
नागवार गुजर रहा है. सत्ताधारी दल शिव सेना ने सोनू सूद की आलोचना की है.
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 7 June 2020
राष्ट्रीय सहारा ०७ जून २०२०
Labels:
राष्ट्रीय सहारा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हॉलीवुड, बॉलीवुड और टॉलीवूड तक ओवर द टॉप
जून में
कोरोना वायरस के दूसरे दौर की भविष्यवाणी की जा चुकी है। दर्शकों से ज्यादा विश्व
सिनेमा खौफ में है। क्या होगा बन चुकी फिल्मों का ! कैसे कब और कहाँ रिलीज़ होंगी
यह तमाम फ़िल्में !!इसी खौफ में जी रहा हॉलीवुड से बॉलीवुड और टॉलीवूड तक का सिनेमा ओवर द टॉप हुआ जा रहा है। कहने का
मतलब यह है कि हॉलीवुड,
बॉलीवुड और
टॉलीवूड की, फिलहाल, कम से कम १५ ऎसी फ़िल्में है, जो सिनेमाघरों को अलविदा कह कर, ओवर द टॉप प्लेटफार्म यानि डिजिटल फॉर्मेट में स्ट्रीम होंगी।
हॉलीवुड की
फ़िल्में
आज की तारीख़
में हॉलीवुड की आठ फ़िल्में ओटीटी
प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने की कतार में है। इनमे से दो फ़िल्में वीडियो ऑन डिमांड
है। लेख प्रकाशित होने तक दो फ़िल्में स्ट्रीम होने लगी होंगी।
अमेज़न प्राइम
पर माय स्पाई
डेव बॉटिस्टा
की एक्शन कॉमेडी फिल्म माय स्पाई १७ अप्रैल को पूरी दुनिया में रिलीज़ होने वाली
थी। हालाँकि,
माय स्पाई
यूनाइटेड किंगडम में मार्च में प्रदर्शित हो चुकी थी। लेकिन, यह सिनेमा के परदे की मुंह दिखाई जैसा ही
था। यह फिल्म,
दुनिया के
कुछ देशों में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है। लेकिन, आगामी कुछ दिनों में भारतीय दर्शक भी इसे
देख सकेंगे।
एप्पल टीवी
प्लस पर ग्रे हाउंड
हालाँकि, द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर
एक्टर टॉम हंक्स की युद्ध फिल्म ग्रेहाउंड की रिलीज़ की तारीख़ १२ जून २०२० है।
लेकिन, फिल्म के निर्माताओं ने महसूस किया कि इस
फिल्म को सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम करना ज्यादा ठीक रहेगा।
इसलिए फिल्म के वितरण के तमाम अधिकार एप्पल टीवी प्लस को बेच दिए गए हैं। अभी इस
फिल्म की स्ट्रीमिंग की तारीख़ तय नहीं है।
आईट्यून्स और
अमेज़न प्राइम पर स्कूब
इस साल की
गर्मियों की बच्चों की पसंदीदा फिल्मों में शामिल रही एनीमेशन कॉमेडी फिल्म स्कूब
अब अमेज़न प्राइम और आईट्यून्स पर एक साथ स्ट्रीम हो रही है। वैसे यह फिल्म १५ मई
से दुनिया के तमाम देशो के बच्चों में दिलचस्पी से देखी जा रही है।
नेटफ्लिक्स
पर द लवबर्ड्स
कुमैल
नंजियानी और इसा राए अभिनीत फिल्म द लवबर्ड्स को पैरामाउंट पिक्चर्स ३ अप्रैल को
थिएटर में रिलीज़ करना चाहता था। परन्तु, माइकल शोवाल्टर निर्देशित द लवबर्ड्स २२ मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम
हो रही है।
डिज्नी प्लस
और हॉटस्टार पर आर्टिमिस फाउल
डिज्नीम, अपनी एक्शन एडवेंचर फिल्म आर्टिमिस फाउल
पूरे जोरशोर के साथ २९ मई को सिनेमाघरों पर रिलीज़ करना चाहता था। लेकिन, कोरोना को कुछ और ही करना था। ऐसे में
बैनर ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए इस फिल्म को १२ जून से अपने प्लेटफार्म पर स्ट्रीम
करने का फैसला कर लिया।
अमेज़न प्राइम
पर रन स्वीटहार्ट रन
अमेरिकी हॉरर
फिल्म रन स्वीटहार्ट रन ८ मई को प्रदर्शित होनी थी। लेकिन, अब यह अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होगी। इस
फिल्म में दिखाया गया है कि एक जोड़े की पहली डेट की रात कैसे खून खराबे वाली साबित
होती है।
विडियो ऑन
डिमांड इररेसिस्टिबल और द किंग ऑफ़ स्टेटन आइलैंड
स्टीव करेल
और रोज बयर्ने अभिनीत पॉलिटिकल कॉमेडी फिल्म इररेसिस्टिबल २९ मई से अमेज़न प्राइम
पर विडियो ऑन डिमांड यानि दर्शकों की मांग पर फीस चुका कर देखी जा सकती है। दूसरी
विडियो ऑन डिमांड फिल्म पीट डेविडसन के जीवन पर उन्ही के द्वारा अभिनीत आत्मकथा
हास्य फिल्म है। यह फिल्म १२ जून से देखी जा सकेगी।
बॉलीवुड की
फ़िल्में
आज की तारीख़
में बॉलीवुड की दो फिल्मों की स्ट्रीमिंग ओटीटी पर होना तय है। इसमें कोई संदेह
नहीं कि कम से कम आधा दर्जन हिंदी फ़िल्में ओटीटी पर स्ट्रीम हों।
अमेज़न प्राइम
पर गुलाबो सिताबो
निर्देशक
शूजित सरकार की अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना अभिनीत कॉमेडी ड्रामा फिल्म गुलाबो सिताबो की सिनेमाघरों में प्रदर्शन की
तारीख़ १७ अप्रैल निश्चित थी। लेकिन, अब यह फिल्म अमेज़न प्राइम पर १२ जून से स्ट्रीम होने लगेगी। यह पहली
बॉलीवुड फिल्म थी,
जिसकी ओटीटी
प्लेटफार्म पर डिजिटल स्ट्रीमिंग का ऐलान किया गया था।
अमेज़न प्राइम
पर शकुंतला देवी
ह्यूमन
कंप्यूटर के विशेषण से दुनिया में मशहूर शकुंतला देवी पर अनु मेनन निर्देशित और
विद्या बालन अभिनीत फिल्म शकुंतला देवी भी अमेज़न प्राइम पर दिखाई जायेगी। अभी इस
फिल्म की स्ट्रीमिंग की तारीख़ तय नहीं है।
टॉलीवूड की
फ़िल्में
दक्षिण की
तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा की कुछ फ़िल्में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने
के लिए तैयार हैं। इनमे से तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा की पांच फिल्मों के नामों का ऐलान भी कर दिया
गया है।
अमेज़न प्राइम
पर सुफियुम सुजादयुम
रोमांटिक
म्यूजिकल फिल्म सुफियुम सुजादयुम पहली मलयालम फिल्म है, जिसके ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम किये
जाने का ऐलान किया गया। इस फिल्म में मलयालम फिल्म उद्योग के दो प्रतिभाशाली एक्टर
जयसूर्या और अदिति राव हैदरी रोमांटिक जोड़ी बना रहे हैं। अभी इस फिल्म के अमेज़न
प्राइम पर स्ट्रीम होने की तारीख़ तय नहीं की गई है।
अमेज़न प्राइम
पर पोंमगल वन्धाल
तमिल फिल्म
एक्ट्रेस ज्योतिका कहती हैं कि अगर कंटेंट में अपील है तो उसे ओटीटी पर स्ट्रीम
होने के बावजूद बाद में सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जा सकता है। ज्योतिका का यह
कथन उनकी तमिल फिल्म पोंमगल वन्धाल के सन्दर्भ में है। महिलाओं के साथ शारीरिक
दुर्व्यवहार के कथानक पर इस फिल्म को २९ मई से अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम किया जा
रहा है।
अमेज़न प्राइम
पर फ्रेंच बिरयानी
अश्विनी
पुनीत राजकुमार निर्देशित कन्नड़ फिल्म फ्रेंच बिरयानी २४ जुलाई से अमेज़न प्राइम
विडियो पर स्ट्रीम होने लगेगी। इस फिल्म में साल युसूफ और दानिश सेत ने प्रमुख
भूमिका की है।
अमेज़न प्राइम
पर पेंगुइन
कीर्ति सुरेश
की मुख्य भूमिका वाली थ्रिलर फिल्म पेंगुइन इन गर्मियों में प्रदर्शित होनी थी।
ईश्वर कार्तिक निर्देशित इस फिल्म की
कहानी एक गर्भवती महिला की है। यह फिल्म अमेज़न प्राइम पर १९ जून से स्ट्रीम होगी।
अमेज़न प्राइम
पर लॉ
इस कन्नड़
क्राइम थ्रिलर फिल्म में रागिनी चंद्रन ने एक वकील की भूमिका की है, जो अपना केस खुद लड़ रही है। कामिनी की
पहली फिल्म लॉ २६ जून से अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होगी।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कुछ बॉलीवुड की ०७ जून २०२०
रणबीर के बैजू की दीपिका गौरी!
ऐसा लगता है कि संजय लीला भंसाली की रीमेक फिल्म बैजू बावरा किसी ठिकाने
लगने जा रही है। निर्माता-निर्देशक विजय भट्ट की संगीतमय रोमांस फिल्म बैजू बावरा
५ अक्टूबर १९५२ को प्रदर्शित हुई थी। अब लगभग ६७ साल बाद,
संजय लीला भंसाली इसी फिल्म का रीमेक बनाने की तैयारी में हैं। खबर है कि
भंसाली ने बैजू और गौरी की भूमिकाओं के लिए कलाकारों का चुनाव लगभग अंतिम कर लिया
है। संजू अभिनेता रणबीर कपूर इस फिल्म में महान गायक बैजू बावरा की भूमिका करेंगे।
पहले, इस भूमिका में रणवीर सिंह को लिए जाने की
अफवाहें भी थी। परन्तु, बैजू की गौरी दीपिका पादुकोण ही होगी।
हालाँकि, कभी चर्चित रोमांटिक जोडी रहे रणबीर और
दीपिका ने इस फिल्म पर अपनी सहमति नहीं दी है। लेकिन,
संजय लीला भंसाली पूरी तरह से आश्वस्त है कि रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण
की जोडी इस कालजई रोमांस को परदे पर उतरने के लिए सही चुनाव है। दीपिका पादुकोण और
रणबीर कपूर ने बचाना ऐ हसीनों और यह जवानी है दीवानी जैसी हिट फ़िल्में की हैं।
अलबत्ता, इन दोनों की पिछली रिलीज़ फिल्म तमाशा (२०१५)
बुरी तरह से असफल हुई थी।
अलिया भट्ट की दूसरी तेलुगु फिल्म प्रभास के साथ
तय हो गया है कि अलिया भट्ट दूसरी तेलुगु फिल्म करेंगी। उनकी यह दूसरी
तेलुगु फिल्म प्रभास की २१वी फिल्म होगी। नाग आश्विन के निर्देशन में बनाई जा रही
इस फिल्म में बाहुबली एक्टर प्रभास एक सुपर हीरो की भूमिका कर रहे हैं। अलिया भट्ट
को जिस भूमिका में लिया गया है, उसके लिए
पहले दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ का नाम लिया जा रहा था। प्रभास की इस पीरियड
सुपर हीरो फिल्म से पहले, अलिया भट्ट एक अन्य पीरियड फिल्म आरआरआर की
शूटिंग पूरी कर चुकी है। दक्षिण की चारों भाषाओँ के साथ हिंदी में भी बनाई जा रही
फिल्म आरआरआर में अलिया भट्ट की रोमांटिक जोड़ी रामचरण के साथ बनाई गई है। प्रभास
की जिस प्रकार से अखिल भारतीय इमेज बन चुकी है तथा उनकी २०वी फिल्म हिंदी में भी
बनाई जा रही है, उससे ऐसा विश्वास किया जा सकता है कि अलिया
भट्ट और प्रभास की जोड़ी वाली फिल्म भी हिंदी में रिलीज़ हो।
मौनी रॉय की दो फ़िल्में
देवों के देव महादेव की सति के बाद, एकता कपूर
की नागिन शिवन्या की भूमिका से मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय का बॉलीवुड में करियर
अच्छा भला चल रहा है। गोल्ड में अक्षय कुमार की नायिका बनने के बाद,
मौनी रॉय रोमियो अकबर वाल्टर में जॉन अब्राहम और मेड इन चाइना में
राजकुमार राव की नायिका बन चुकी है। रणबीर कपूर और अलिया भट्ट की फंतासी फिल्म
ब्रह्मास्त्र में उनकी नकारात्मक भूमिका ज़बरदस्त बताई जा रही है। यह फिल्म इस साल
क्रिसमस सप्ताह में प्रदर्शित हो सकती है। आजकल, लॉकडाउन में
सोशल मीडिया पर सक्रिय मौनी रॉय, नई फिल्मों
पर भी बातचीत कर रही है। खबर है कि लॉकडाउन खुलने के बाद उनकी दो नई फिल्मों का
ऐलान हो सकता है। इन फिल्मों के बारे में मौनी रॉय अभी नहीं बताना चाहती। लेकिन,
इतना तय है कि लॉकडाउन के बावजूद मौनी रॉय का करियर लॉक नहीं हुआ है।
नागिन ५ में शिविन नारंग
टेलीविज़न दर्शकों के लिए, लॉकडाउन के
बाद, पहला परिवर्तन यह नज़र आएगा कि नागिन ४ का
चालू सीजन यकायक ख़त्म हो जाएगा। शो की निर्माता एकता कपूर का इरादा,
नागिन ५ से नागिन की कहानी नए सिरे से तैयार कर शुरू करवाने का है। नागिन
का चौथा सीजन सबसे छोटा सीजन कहा जाएगा। २०१५ में शुरू नागिन का पहला सीजन ६२
कड़ियों तक चला था। नागिन २ की शुरुआत २०१६ में हुई और यह ७५ कड़ियों तक चला। सबसे
लंबा तीसरा सीजन था। यह सीजन २ जून २०२८ को शुरू हुआ था तथा लगभग एक साल तक चलता
हुआ १०५ कड़ियों में ख़त्म हुआ। यह तो पहले ही बताया जा चुका है कि सीजन ४ से रश्मि
देसाई को हटाया जा रहा है। सीजन ५ में काफी नए किरदार होंगे। यानि सीजन ४ तक के
तमाम एक्टर सीजन ५ में नहीं होंगे। ऐसे में सीजन ४ के देव यानि विजयेन्द्र
कुमेरिया की भूमिका पर भी संदेह के बादल छाये हुए है। मगर इतना तय है कि बेहद २
में रूद्र रॉय की भूमिका करने वाले एक्टर शिविन नारंग,
नागिन ५ की नई कहानी में कोई किरदार निभायेंगे। यहाँ यह बताना दिलचस्प
होगा कि शिविन नारंग का शो बेहद २, लॉकडाउन की
वजह से बीच में ही रोक दिया गया था।
राज शांडिल्य का वरुण धवन के लिए मस्कारा
आयुष्मान खुराना के साथ, ड्रीम गर्ल
जैसी हिट फिल्म से, निर्देशक के रूप में प्रवेश करने वाले लेखक
राज शांडिल्य, दो स्क्रिप्ट के साथ तैयार है। एक स्क्रिप्ट
पर उन्होंने कोरोना वायरस के लॉकडाउन के दौरान ही काम पूरा किया है। उन्होंने इस
फिल्म की स्क्रिप्ट को मोटा-मोटी आयुष्मान खुराना को बताया है। आयुष्मान खुराना इस
फिल्म के लिए तैयार है। पर स्क्रिप्ट सुनना चाहेंगे। लेकिन,
यह फिल्म ड्रीम गर्ल २ नहीं होगी।
यह कॉमेडी से भरपूर सामाजिक सन्देश देने वाली मनोरंजक फिल्म होगी। लॉकडाउन
से पहले, राज शांडिल्य एक स्क्रिप्ट पूरी कर चुके थे।
इस स्क्रिप्ट के लिए उनके दिमाग वरुण धवन थे। उन्होंने,
एक स्टैंडअप कॉमेडियन के जीवन पर इस फिल्म का टाइटल मस्कारा रखा है। राज
शांडिल्य फिल्म की स्क्रिप्ट मार्च में, वरुण धवन को
सुनाना चाहते थे। अब लॉकडाउन के बाद, किसी
उपयुक्त तारीख़ को वह वरुण धवन को अपनी स्क्रिप्ट देंगे। तब ही पता चल सकेगा कि राज
शांडिल्य का मस्कारा वरुण धवन पर लगेगा या नहीं !
दबंग चुलबुल पाण्डेय की वापसी !
भारत का प्रमुख एनीमेशन स्टूडियो कॉसमॉस-माया,
अरबाज़ खान की सुपरहिट फिल्म दबंग के चुलबुल पाण्डेय को एनीमेशन अवतार में
लाने जा रहा है। चुलबुल पाण्डेय का एनिमेटेड अवतार एक सीरीज में देखने को मिलेगा।
हालाँकि, सलमान खान की फिल्म दबंग का चुलबुल पाण्डेय
एक छोटे शहर का पुलिस वाला था। लेकिन, इस सीरीज की
कहानी यूनिवर्सल होगी। इस एडवेंचर कॉमेडी सीरीज को दो सीजन में दिखाया जाएगा। पहले
सीजन में, आधे आधे घंटे के ५२ एपिसोड होंगे। दूसरा
सीजन २०२१ में शुरू होगा। इस सीरीज के निशाने पर बच्चे और उनके साथ पूरा परिवार
होगा। इस लिहाज़ से यह सीरीज पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर होगी। इस
सीरीज के दो प्रमुख चरित्र चुलबुल पाण्डेय और उसका छोटा भाई मक्खी ही होंगे। इन दो
चरित्रों के अलावा, सीरीज में तीन खलनायक छेदी सिंह,
बच्चा भैया और बाली होंगे। सीरीज में चुलबुल पाण्डेय की रज्जो भी
होगी।
नई
सुपर हीरो चार्लीज थेरोन
प्रमुख रूप से एक्शन फिल्मों में काम करने के बावजूद १००
अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए नामित तथा एक एक ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब पुरस्कार
जीतने वाली हॉलीवुड अभिनत्री चार्लीज थेरॉन अब सुपर
हीरो किरदार करने जा रही हैं। वह जीना प्रिंस- ब्यथवुड के निर्देशन में सुपर हीरो
फिल्म द ओल्ड गार्ड में प्रमुख किरदार करने जा रही है। नेटफ्लिक्स की यह फिल्म इसी
नाम के कॉमिक बुक के किरदारों पर आधारित है। इस फिल्म में चार्लीज थेरोन, सैकड़ों
साल से जीवित भाड़े के हत्यारे प्राणियों के गिरोह की सदस्य बनी है। इस गिरोह के
सदस्यों की खासियत यह है कि इनके घाव अपने आप ही भरते चले जाते हैं। इस गिरोह का
सामना अपनी तरह की शक्ति वाले दूसरे प्राणियों से होता है। तब उन्हें महसूस होता
है कि उन्हें अपने अस्तित्व को बचाने के लिए उन लोगों से युद्ध करना है, जो उनका
रहस्य जानना चाहते हैं। इस फिल्म में चार्लीज थेरोन के साथ किकी लाइन, माथियस
स्कॉयनेर्टस , मर्वन केज़री, लुका
मारिनेली चीवेटल इजिओफोर भी सुपरहीरो
भूमिकाओं में है। यह फिल्म १० जुलाई २०२० को प्रदर्शित हो सकती है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 5 June 2020
TENET के साथ १७ जुलाई को खुलेंगे दुनिया के सिनेमाघर ?
नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ थिएटर ओनर्स (नाटो) की माने तो दुनिया के सिनेमाघर १७
जुलाई से खुलने जा रहे हैं। ऐसा माने जाने
के कारण भी हैं। नाटो को दुनिया के ९९ देशों में ६८ हजार स्क्रीन्स हैं। इस लिहाज़
से दुनिया के ९० प्रतिशत सिनेमाघर खुलने जा रहे हैं। यह तारीख़ वार्नर ब्रदर्स के लिए सटीक है।
क्योंकि, उनकी क्रिस्टोफर नोलन निर्देशित स्पाई फिल्म
टेनेट की रिलीज़ की तारीख़ १७ जुलाई पहले से
ही निर्धारित है। इस फिल्म में, जॉन डेविड
वाशिंगटन, रॉबर्ट पैटिंसन,
एलिज़ाबेथ देबीकी, माइकल कैन
और कैनेथ बरनह के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस डिम्पल कपाडिया की भूमिका भी ख़ास
है। हालाँकि, नाटो का दावा सुर्खियां पा रहा है। लेकिन,
इस पर आशंकाओं के बादल मंडरा रहे
हैं। क्या सचमुच ऐसा हो सकता है ?
भारत की बात करें तो यहाँ मुंबई, दिल्ली, तमिलनाडु, केरल,
पश्चिम बंगाल, अहमदाबाद, आदि में
कोरोना वायरस के मामले बराबर निकल रहे हैं।
दर्शकों में भय का माहौल है। खुद, अमेरिका में
हालात खराब हैं। घरेलु प्रदर्शकों को तक
नहीं लगता कि न्यूयोर्क से लेकर लॉस एंजेल्स तक सिनेमाघर खुलने लायक माहौल है। सैन
फ्रांसिस्को में अगस्त से पहले थिएटर
खुलने की स्थिति नहीं बन रही। इसके
अलावा, फिल्म वालों की भी अपनी शंकाये हैं। थिएटर को २५ प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोला जा सकेगा। ऐसे में टेनेट जैसी २०० मिलियन डॉलर में बनी
फिल्म अपनी लागत निकाल पाने में सफल होगी!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सितम्बर में शुरू होगी Mission:Impossible 7
मिशन : इम्पॉसिबल ७ की शूटिंग सितम्बर से शुरू हो जायेगी। इस फिल्म का पहला
सीन यूनाइटेड किंगडम में शूट किया जाएगा। कोरोना महामारी फ़ैलने से पहले निर्माताओं का इरादा पहले फिल्म की शूटिंग
इटली में करने के बाद यूनाइटेड किंगडम में करने की थी। यह शूटिंग मई २०२१ तक चलती
रहेगी। इस फिल्म में अभिनेता टॉम क्रूज़ इम्पॉसिबल मिशन फ़ोर्स के मुखिया ईथन हंट की
भूमिका सातवी बार करेंगे। वह इस फिल्म सीरीज के निर्माता भी हैं। फिल्म का
निर्देशन क्रिस्टोफर मैक्वैरी द्वारा किया जाएगा। यह क्रिस्टोफर की तीसरी मिशन फिल्म
होगी। मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की आठवी फिल्म का ऐलान भी किया जा चूका है। अभी इस फिल्म का टाइटल तय नहीं किया गया है। इस आठवी
फिल्म के ईथन हंट और निर्देशक टॉम क्रूज़ और क्रिस्टोफर मैक्वैरी ही होंगे।
Labels:
Hollywood,
Tom Criuise,
खबर है,
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सुष्मिता सेन की वापसी Hotstar Specials Aarya से
Labels:
Disney,
Hot Star,
Sushmita Sen,
Web Series,
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 4 June 2020
समुद्र के किनारे भी प्यासी Neha Sharma
Labels:
Neha Sharma,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ब्लैक एंड वाइट प्रिंसेस Katrina Kaif
Labels:
Katrina Kaif,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नहीं रहे ये वादा रहा के अनवर सागर
१९८० और १९९० के दशक की नादिम-श्रवण, जतिन-ललित, राजेश रोशन और अनु मालिक
की कर्णप्रिय धुनों को अर्थपूर्ण शब्द दे
कर लोकप्रिय बनाने वाले गीतकार अनवर सागर नहीं रहे. ७० साल के अनवर सागर आयु-जनित
बीमारियों से ग्रस्त थे. बताते हैं कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. वह
कई हॉस्पिटल में गए. लेकिन, किसी ने भी उन्हें भर्ती करने से इनकार कर दिया. अंततः
वह कोकिलाबेन हॉस्पिटल पहुंचे. लेकिन, वहां भी उन्हें यही जवाब मिला. पर इस जवाब
के साथ अनवर वापस नहीं लौट सके. उनका हॉस्पिटल में ही निधन हो गया. उन्होंने
याराना, सलामी, आ गले लग जा, विजय पथ, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, कृष्णा, सलामी, कृष्ण
कन्हैया, सपने साजन के, आदमी, दिल का क्या कसूर, बाज़ी, आदि फिल्मों के गीत लिखे.
खिलाड़ी फिल्म का अक्षय कुमार और आयशा जुल्का पर फिल्माया गया ये वादा रहा जैसा
लोकप्रिय गीत अनवर सागर ने ही लिखा था. अनवर इंडियन परफोर्मिंग राईट सोसाइटी
लिमिटेड के सदस्य थे. लेकिन, यह संस्था भी अनवर की बीमारी में उनकी कोई मदद नहीं
कर सकी. उन्हें श्रद्धांजलि.
Labels:
श्रद्धांजलि
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
लन्दन में blacklivesmatters आन्दोलन में कूदे John Boyega
हॉलीवुड के, ब्रिटेन के नाइजीरियन अभिनेता जॉन बोएगा, पूरे जोर शोर के
साथ, अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड हत्याकांड के खिलाफ लंदन में हो रहे आन्दोलन में कूद पड़े हैं। आन्दोलनकारियों के सामने जोश भरे अंदाज़ में बोलते हुए इस २८ वर्षीय अभिनेता ने कहा
कि इस आन्दोलन का हिस्सा बनने से मेरा करियर खतरे में आ सकता है। लेकिन, परवाह
नहीं। जॉन बोयेगा, अपनी पहली ही फिल्म विज्ञान फंतासी हास्य अटैक द ब्लाक (२०११)
में मोसेज की भूमिका से चर्चा में आए। स्टार वार्स की सीक्वल ट्राइलॉजी फिल्मों द
फ़ोर्स अवकेंस(२०१५), द लास्ट जेडाई (२०१७) और द राइज ऑफ़ स्काईवॉकर (२०१९) में फिन
की भूमिका से वह दुनिया भर में मशहूर हो गए। इसी बीच उन्होंने साइंस फिक्शन फिल्म पैसिफिक रिम:
अपराइजिंग और हिस्टॉरिकल ड्रामा फिल्म डेट्रॉइट भी की। २०१६ मे उन्हें बाफ्टा
राइजिंग स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया। वह इस समय एक ड्रामा फिल्म नेकेड सिंगुलैरिटी में अभिनय कर रहे हैं।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
गली बॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी की DHOOP
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नहीं रहे चितचोर डायरेक्टर बासु चटर्जी
मशहूर निर्माता, निर्देशक और लेखक बासु चटर्जी का देहांत हो गया. वह ९३
साल के थे. बासु चटर्जी ने फिल्म करियर की शुरुआत बासु भट्टाचार्य के साथ फिल्म
तीसरी कसम और गोविन्द सरैया के साथ फिल्म सरस्वतीचन्द्र से अपने सह निर्देशक करियर
की शुरुआत की थी. फिल्म सारा आकाश (१९६९) से वह स्वतंत्र निर्देशक के तौर पर दर्शकों
के सामने थे. इस फिल्म की पटकथा उन्होंने ही लिखी थी.
पिया का घर, रजनीगंधा,
चितचोर, छोटी सी बात, स्वामी, प्रियतमा, खट्टा मीठा, दिल्लगी, बातों बातों में,
शौक़ीन, चमेली की शादी, आदि फिल्मों के ज़रीये वह आम और ख़ास के निर्देशक बन गए.
लेकिन, बाद में उनकी कमला की मौत, गुड़गुड़ी, प्रतीक्षा, आदि फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर
नाकाम रही. उनकी आखिरी हिंदी फिल्म कुछ खट्टा कुछ मीठा (२००७) थी. हालांकि, इसके
बाद भी वह बांगला भाषा में फ़िल्में बनाते रहे.
१९७० और १९८० के दशक में. बॉक्स
ऑफिस पर बासु चटर्जी, हृषिकेश मुख़र्जी और बासु भट्टाचार्य की फिल्मों का डंका बजा
करता था. दर्शक बेसब्री से इन फिल्मों की प्रतीक्षा किया करते थे. बासु चटर्जी ने
चार फिल्मों बातों बातों में, पसंद अपनी अपनी, लाखों की बात और एक रुका हुआ फैसला
का निर्माण किया था.
दूरदर्शन पर प्रसारित उनका भ्रष्टाचार के खिलाफ सीरियल रजनी
आम आदमी द्वारा काफी पसंद किया गया था. इसमे कोई शक नहीं कि बासु चटर्जी आम आदमी
से जुड़े निर्देशक थे.इसका परिचय उनके राजनीतिक शो काकाजी कहिन, भीम भवानी,
ब्योमकेश बक्षी, आदि को बड़ी सफलता मिली थी.
विडम्बना है कि आम आदमी यानि माध्यम
वर्ग की नब्ज़ पर हाथ रखने वाली फ़िल्में और टीवी शो बनाने वाले बासु चटर्जी को
पद्मश्री की उपाधि नहीं मिली. उनकी फिल्म दुर्गा को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में
परिवार कल्याण की श्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार से नवाज़ा गया. उन्हें श्रद्धांजलि.
Labels:
श्रद्धांजलि
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
लॉकडाउन खुलने के इंतजार में गंगूबाई
हालाँकि, महाराष्ट्र में बारिश नज़दीक आती जा रही है।
लेकिन, संजय लीला भंसाली ने गंगुबाई को कैमराबंद
करने की पूरी तैयारी कर रखी है। मढ आइलैंड में गंगूबाई कठियावाड़ी का सेट पूरी तरह
से सुरक्षित है। इस सेट पर फिल्म की शूटिंग हो भी रही थी। लेकिन,
लॉकडाउन के कारण फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी। परन्तु,
बताते हैं कि फिल्म के सेट को पूरी तरह से सुरक्षित कवर कर रखा गया है।
इसलिए, जैसे ही महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री से कोई
छूट प्राप्त होती है तो गंगुबाई की शूटिंग, आवश्यक
सुरक्षा उपायों के साथ शुरू कर दी जायेगी। इसलिए ऐसा समझा जा रहा है कि शूटिंग के
लिए पूरी तरह से कटिबद्ध कुछ फिल्मों में से एक गंगुबाई भी होगी,
जो लॉकडाउन के बाद सेट्स पर उतरेगी। इस फिल्म में अलिया भट्ट शीर्षक
भूमिका कर रही हैं। गंगुबाई कठियावाड़ी को मूल रूप में सितम्बर में प्रदर्शित किया
जाना था। लेकिन, अब इसकी तारीखों का फिर से ऐलान किया जाएगा।
Labels:
Alia Bhatt,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मैदान छोड़ेगा, इंडोर होगा पृथ्वीराज
एक तरफ जहाँ, संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई
कठियावाड़ी का सेट पूरी तरह से सुरक्षित होने की खबर है,
वही दूसरी तरफ खबर यह भी है कि पृथ्वीराज को मैदान छोड़ना पड़ेगा। अक्षय
कुमार की शीर्षक भूमिका वाली फिल्म पृथ्वीराज का सेट,
दहिसर में खुली जगह पर खडा किया गया था। इस सेट पर काफी शूटिंग हो भी चुकी
थी। लेकिन, इसके बाद लॉकडाउन के कारण शूटिंग नहीं हो
सकी। तब से, लगभग दो महीने हो गए हैं,
यह सेट उसी प्रकार से खड़ा हुआ है। अब मुंबई में मानसून निकट आता जा रहा
है। लॉकडाउन उठाये जाने पर कोई आदेश नहीं हुए हैं। उम्मीद यही है कि लॉकडाउन जून
तक बढेगा। ऐसी दशा में, फिल्म पृथ्वीराज के निर्माता यशराज फिल्म्स
को दहिसर में पृथ्वीराज के सेट को तोड़ना पड़ेगा। यशराज फिल्म्स के सूत्र बताते हैं
कि दहिसर में पृथ्वीराज के सेट को तोड़ने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। अब इस
सेट पर होने वाली बाकी शूटिंग इंडोर सेट्स खडा कर की जायेगी। डॉक्टर चन्द्रप्रकाश
द्विवेदी निर्देशित और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अभिनीत फिल्म पृथ्वीराज को
दीवाली २०२० में प्रदर्शित किया जाना था। लेकिन, अब यह फिल्म
अगले साल ही रिलीज़ हो पाएगी।
Labels:
Akshay Kumar,
Yashraj Films,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 3 June 2020
Amazon Prime पर डिजास्टर हॉरर फिल्म CRAWL
अमेज़न प्राइम पर,
४ जून से हॉलीवुड की डिजास्टर हॉरर फिल्म क्रॉल स्ट्रीम होने जा रही
है। यह फिल्म १२ जुलाई २०२९ को पूरी
दुनिया में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म का बजट १३.५ मिलियन डॉलर था। फिल्म ने
बॉक्स ऑफिस पर ९१.५ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था।
पैरामाउंट पिक्चर्स की फिल्म क्रॉल का निर्देशन एलेग्जेंडर अजा ने किया
था। इस फिल्म को रासमुसेन जोड़ी माइकल और शॉन ने लिखा था। फिल्म में प्रमुख भूमिका
में काया स्कॉदलरयो और बैरी पीपर बेटी और पिता की भूमिका में हैं। इनके अलावा रॉस
एंडरसन, एनसन बून, जोस पाल्मा,
जॉर्ज सोम्नर, एमी मेटकॉफ, आदि
महत्वपूर्ण सहयोगी भूमिकाओं में हैं।
क्रॉल की कहानी फ्लोरिडा की है। श्रेणी ५ के तूफ़ान वेंडी से हुए नाश के
फलस्वरूप पिता डेव केलर अपनी बेटी हैले केलर और कुत्ते के साथ फंस जाता है। उसी
समय घड़ियालों द्वारा उन पर हमला कर दिया जाता है।
इस फिल्म को इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी देखा जा सकेगा।
इस फिल्म को इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी देखा जा सकेगा।
Labels:
Amazon Prime,
Hollywood,
डिजिटल डिजिटल,
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)