नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ थिएटर ओनर्स (नाटो) की माने तो दुनिया के सिनेमाघर १७
जुलाई से खुलने जा रहे हैं। ऐसा माने जाने
के कारण भी हैं। नाटो को दुनिया के ९९ देशों में ६८ हजार स्क्रीन्स हैं। इस लिहाज़
से दुनिया के ९० प्रतिशत सिनेमाघर खुलने जा रहे हैं। यह तारीख़ वार्नर ब्रदर्स के लिए सटीक है।
क्योंकि, उनकी क्रिस्टोफर नोलन निर्देशित स्पाई फिल्म
टेनेट की रिलीज़ की तारीख़ १७ जुलाई पहले से
ही निर्धारित है। इस फिल्म में, जॉन डेविड
वाशिंगटन, रॉबर्ट पैटिंसन,
एलिज़ाबेथ देबीकी, माइकल कैन
और कैनेथ बरनह के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस डिम्पल कपाडिया की भूमिका भी ख़ास
है। हालाँकि, नाटो का दावा सुर्खियां पा रहा है। लेकिन,
इस पर आशंकाओं के बादल मंडरा रहे
हैं। क्या सचमुच ऐसा हो सकता है ?
भारत की बात करें तो यहाँ मुंबई, दिल्ली, तमिलनाडु, केरल,
पश्चिम बंगाल, अहमदाबाद, आदि में
कोरोना वायरस के मामले बराबर निकल रहे हैं।
दर्शकों में भय का माहौल है। खुद, अमेरिका में
हालात खराब हैं। घरेलु प्रदर्शकों को तक
नहीं लगता कि न्यूयोर्क से लेकर लॉस एंजेल्स तक सिनेमाघर खुलने लायक माहौल है। सैन
फ्रांसिस्को में अगस्त से पहले थिएटर
खुलने की स्थिति नहीं बन रही। इसके
अलावा, फिल्म वालों की भी अपनी शंकाये हैं। थिएटर को २५ प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोला जा सकेगा। ऐसे में टेनेट जैसी २०० मिलियन डॉलर में बनी
फिल्म अपनी लागत निकाल पाने में सफल होगी!
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 5 June 2020
TENET के साथ १७ जुलाई को खुलेंगे दुनिया के सिनेमाघर ?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment