Sunday, 21 June 2020

Puri Jagannath के साथ Salman Khan की फिल्म



जिस फिल्म निर्देशक की फिल्म के हिंदी रीमेक से, सलमान खान के करियर को नया जीवन मिला, उस डायरेक्टर के साथ सलमान खान पहली हिंदी फिल्म करने जा रहे हैं। २००६ में प्रदर्शित फिल्म पोकिरी की निर्देशक पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में सलमान खान अखिल भारतीय अपील वाली एक फिल्म करने जा रहे हैं। सलमान खान ने पोकिरी के हिंदी रीमेक वांटेड से अपने १०० करोडिया फिल्मों के कीर्तिमान करियर की शुरुआत की थी। पुरी जगन्नाथ ने शर्त द चैलेंज और बुड्ढा होगा तेरा बाप जैसी हिंदी फ़िल्में बनाई है । यह साफ़ नहीं है कि पुरी सलमान खान के साथ कोई मौलिक हिंदी फिल्म बनायेंगे या अपनी किसी फिल्म का रीमेक करेंगे। पुरी जगन्नाथ, इस समय विजय देवराकोण्डा और अनन्या पाण्डेय के साथ एक तेलुगु-हिंदी द्विभाषी फिल्म फाइटर का निर्देशन कर रहे हैं। लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद, सलमान और पुरी जगन्नाथ की मुलाकात होगी। सलमान खान को इस समय अपनी फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई के बाकी बचे अंश की शूटिंग पूरी करनी होगी।

Disney की सीरीज के कैप्टेन अमेरिका Chris Evans


हॉलीवुड एक्टर क्रिस इवांस ने पिछले साल रिलीज़ फिल्म एवेंजरस एन्डगेम में स्टीव रॉजर्स उर्फ़ कैप्टेन अमेरिका के तौर पर अपनी आखिरी पारी खेल ली थी। वह मार्वल स्टूडियोज के अनुबंध से स्वतंत्र थे। लेकिन, अभिनेता क्रिस इवांस के प्रशंसक उनके कैप्टेन अमेरिका को अभी भी देखना चाहते हैं। शायद, क्रिस इवांस भी उनकी भावनाओं से परिचित हैं। इसीलिए उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह कैप्टेन अमेरिका के तौर पर वापसी कर सकते हैं अगर उनकी भूमिका प्रभावशाली हो। खबर है कि मार्वल के पास एक्स-मेन करैक्टर के सर्वाधिकार हैं। वह इस करैक्टर के साथ एक सीरीज बनाना चाहते थे, लेकिन ह्यू जैकमैन ने इस से इनकार कर दिया। अब खबर है कि मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स और डिज्नी प्लस एक्स- मेन किरदारों के साथ एक सीरीज वेपन एक्स बनाना चाहते हैं। इस सीरीज में कैप्टेन अमेरिका की भूमिका भी रखी गई है। इस भूमिका को क्रिस इवांस कर सकते है। इस सीरीज में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान के वॉल्वरिन को फ्लैशबैक में दिखाया जाएगा। इसी में वॉल्वरिन के साथ कैप्टेन अमेरिका भी युद्ध करता नज़र आएगा। क्रिस इवांस, डिज्नी की एनिमेटेड सीरीज में कैप्टेन अमेरिका को अपने आवाज़ भी देंगे।

मलयालम फिल्म एक्टर का चोक्ड डेब्यू

अनुराग कश्यप की ड्रामा फिल्म चोक्ड: पैसा बोलता है नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है । अनुराग कश्यप, २०१६ की नोटबंदी से सबसे ज्यादा पीड़ित लगते हैं। उनकी नई फिल्म चोक्ड की बैंक केशियर की, अनायास मिली मोटी रकम के बाद आराम से गुजर रही ज़िन्दगी में अहम् मोड़ नोटबंदी के बाद आता है। चोक्ड में बैंक केशियर की भूमिका सैयमी खेर ने की है। सैयमी खेर का फिल्म डेब्यू, राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्ज्या (२०१६) से, अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्द्धन के साथ हुआ था। फिल्म ज़बरदस्त फ्लॉप हुई थी। सैयमी भी फ्लॉप हो गई।  मिर्ज्या के चार साल बाद, सैयमी को अनुराग कश्यप की फिल्म चोक्ड मिली थी। चोक्ड की ख़ास बात यह है कि इससे मलयालम फिल्मों के सितारे रोशन मैथ्यू का डेब्यू हो रहा है। रोशन ने मलयालम फिल्म मूथों में अभिनय किया है। इस फिल्म के सह निर्माता अनुराग कश्यप ही थे। रोशन के अभिनय से अनुराग कश्यप का पहला परिचय मूथों की एडिटिंग टेबल पर हुआ था। इसके बाद ही रोशन मैथ्यू को चोक्ड में गिटार बजाने वाले की भूमिका में ले लिया गया।

Ajay Devgan भी डिजिटल


फिल्म निर्माता और अभिनेता अजय देवगन ने भी ओटीटी का रुख कर लिया लगता है । कोरोना महामारी के बावजूद सरकार ने लॉकडाउन में ढील दे दी है । लेकिन, अभी लगता नहीं कि सिनेमाघर खुल पायेंगे । इसी अनिश्चितता के मद्देनज़र फिल्म निर्माता ओटीटी का रुख कर रहे हैं । अजय देवगन भी इसी कड़ी में जुड़ने जा रहे हैं । खबर है कि उनकी तीन फ़िल्में भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया, बिग बुल और छलांग सिनेमाघरों के बजाय किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होंगी । अजय देवगन इन तीनों फिल्मों के एक निर्माता भी हैं । हालाँकि, भुज में अजय देवगन की प्रमुख भूमिका है । लेकिन, बिग बुल और छलांग के साथ वह निर्माता के तौर पर ही जुड़े हैं । इस फिल्म में बिग बुल यानि हर्षद मेहता की भूमिका अभिषेक बच्चन कर रहे हैं । तीनों ही फिल्मों को एक साथ किसी एक डिजिटल प्लेटफार्म को बेचा जाएगा । वास्तव में होगा क्या यह तो वक़्त ही बता पायेगा !

राष्ट्रीय सहारा २१ जून २०२०



दबाव नहीं झेल पाए सेलेब्रिटी: कर ली आत्महत्या !

केदारनाथ एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला जटिल होता जा रहा है। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा भी हत्या के कोण से इस मामले की जांच कर रही है। बीजेपी के एक सांसद ने मांग की है कि इस मामले को आत्महत्या के मामले की तरह भी देखा जाए और उन निर्माताओं से पूछताछ की जाए, जिन्होंने सुशांत को अपनी फिल्मों से निकला या घेराबंदी की।  यहाँ बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत ने १४ जून २०२० की सुबह अपने बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। शुरूआती जांच में सुशांत की आत्महत्या अवसाद का मामला नज़र आती है।
सुसाइड नोट नहीं छोड़ा
सुशांत सिंह ही क्या, बहुत से फिल्म और टेलीविज़न के एक्टर अवसाद में घिर कर आत्महत्या कर बैठे। हालाँकि, यह कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह ने आत्महत्या से पहले पुलिस या परिवार के लिए कोई पत्र नहीं छोड़ा था। लेकिन, ऐसे मामले हैं जिनमे एक्टर ने आत्महत्या से पहले कोई नोट नहीं छोड़ा था। ऐसा पहला मामला स्वर्गीय गुरुदत्त का है। गुरुदत्त ने शराब के साथ अधिक मात्रा में नींद की गोलियां खा कर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने को सुसाइड नोट नहीं छोड़ा था। इसलिए उनके परिवार वालों ने इसे दुर्घटना बताया था। इसी प्रकार से, बालिका वधु की आनंदी प्रत्युष बनर्जी ने १ अप्रैल २०१६ को आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने भी कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा था।
ज़िन्दगी के दबाव नहीं झेल पाए
बॉलीवुड हो टेलीविज़न, परदे पर बेफिक्र, समझदार और परिस्थितियों का सामना करने वाले एक्टर निजी ज़िन्दगी में बेहद कमज़ोर होते हैं। वह पारिवारिक और आर्थिक दबाव झेल नहीं पाते। टीवी एक्टर कुशल पंजाबी ने २६ दिसम्बर २०१९ को फंखे से फ़ासी लगा कर आत्महत्या की थी। वह पारिवारिक कारणों से परेशान थे। दिल तो हैप्पी है जी की सजल शर्मा ने भी मीरा रोड स्थित अपने घर में २४ जनवरी को फंसी लगा का आत्महत्या कर ली। वह दिन ब दिन के तनाव नहीं झेल पाई। कैट्स और स्पेशल स्क्वाड जैसे शो में मज़बूत महिला की भूमिका करने वाली अभिनेत्री कुलजीत रंधावा ने भी २००६ में ज़िन्दगी के तनाव न झेल पाने के कारण आत्महत्या की थी। टीवी एक्टर राहुल दीक्षित ने अपनी लिव इन रिलेशन रुपाली कश्यप के ओशिवारा घर में आत्महत्या की। वह २८ साल के थे। ३० जनवरी २०१९ को बीए पास फिल्म की एक्ट्रेस शिखा जोशी ने भी अपने फ्लैट में अपना गला काट कर आत्महत्या कर ली थी। उसने एक डॉक्टर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।
काम न मिलने के कारण
किसी के उकसाने के बजाय आत्महत्या के मामले अवसाद के कारण ज़्यादा होते हैं। आम तौर पर, प्रेम में निराशा, फ़िल्में न मिलने या न चलने के कारण भी सेलिब्रिटी आत्महत्या कर लेते हैं। क्राइम पेट्रोल की एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने अपने इंदौर स्थित घर में आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा मैं ज़िन्दगी से थक गई हूँ। वह २५ साल की थी। उन्हें लॉकडाउन की वजह से काम नहीं मिल रहा था। शिमित अमीन की फिल्म अब तक छप्पन के सह लेखक रवि शंकर अलोक ने ११ जुलाई २०१८ को अपनी ७ बंगलो बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या की थी। उन्हें काम नहीं मिल रहा था। तेलुगु फिल्म एक्टर उदय किरण आर्थिक नुकसान के कारण अवसाद में आ गए थे। उन्होंने फ़ासी लगा ली। तमिल एक्टर कुनाल सिंह ने ७ फरवरी २००८ को फिल्मों की लगातार असफ़लता से निराश हो कर आत्महत्या की थी।
सब कुछ था फिर भी
लेकिन ऐसे भी उदाहरण है कि सफलता के बावजूद सेलेब्रिटी ने आत्महत्या की । तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री जयलक्ष्मी रेड्डी (२२ साल) की आत्महत्या विचलित करने वाली थी. फिल्मों में फटाफट लक्ष्मी के नाम से विख्यात इस एक्ट्रेस ने जब आत्महत्या की, वह फिल्मों की सफल अभिनेत्री मानी जाती थी. उनकी शादी एमजी रामचंद्रन के भतीजे से हुई थी. २२ साल की मयूरी फिल्मों मेकिं सफल थी. लेकिन, उन्हें इसके बावजूद जीने का कोई कारण नज़र नहीं आ रहा था। उन्होंने २००५ में आत्महत्या कर ली थी। जोहनी मेरा यार, कुंदन और हम जंगली हैं फिल्मों की अभिनेत्री विजयश्री ने १७ मार्च १९७४ को २१ साल की उम्र में फ़ासी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। इन अभिनेत्रियों के पास सब कुछ था। 
पुरुष मित्र हुए गिरफ्तार
मारीशस की मॉडल विवेक बाबजी ने, जब २५ जून २०१० को बांद्रा स्थित अपने घर में फ़ासी लगा कर आत्महत्या की थी, उस समय वह केवल ३७ साल की थी। कुछ म्यूजिक विडियो और फिल्म यह कैसी मोहब्बत में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री ने अपने पुरुष मित्र गौतम वोरा के साथ सम्बन्ध टूट जाने के बाद अवसादग्रस्त हो कर आत्महत्या कर ली। २५ साल की जिया खान ने भी पुरुष मित्र सूरज पंचोली से निराशा मिलने के बाद, ३ जून २०१३ को अपने घर में फ़ासी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। इन दोनों ही मामलों की खास बात यह रही कि दोनों लड़कियों के पुरुष मित्रों की हत्या के मामले में गिरफ्तारी हुई. एमटीवी की विडियो जॉकी नफीसा जोसफ ने वेर्सोवा स्थित अपने फ्लैट में २९ जुलाई २००४ को फ़ासी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। बताते है कि २६ साल की जोसफ ने जब आत्महत्या की उसके कुछ हफ़्तों बाद उनकी बिज़नसमैन गौतम कनोजिया से शादी होने वाली  थी। बालिका वधु की आनंदी प्रत्युष बनर्जी ने १ अप्रैल २०१६ को आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में ट्रांसक्रिप्ट के आधार पर उनके पुरुष मित्र की गिरफ्तारी हुई थी।
रहस्यमई मौतें 
१९९३ में दिव्या भारती (१९ साल) ने फ्लैट की बालकनी से कूद कर आत्महत्या कर ली थी. हालाँकि, इस आत्महत्या का रहस्य नहीं खुल पाया है, क्योंकि दिव्या एक सफल अभिनेत्री थी. उनकी मृत्यु को लेकर साजिद नाडियाडवाला भी संदेह के घेरे में आये थे. सिल्क स्मिता ने १ सितम्बर १९९५ को आत्महत्या कर ली थी। निशब्द और गजिनी एक्ट्रेस जिया खान ने अपने फ्लैट में फ़ासी लगा कर आत्महत्या की थी। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस शोभा की मौत का भी रहस्य नहीं सुलझ पाया है। उन्होंने जब आत्महत्या की वह १७ साल की थी।
क्या सुशांत को उकसाया गया ?
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या में उकसाने का एंगल महत्वपूर्ण है। अभिषेक कपूर की फिल्म काई पो चे से  करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह ने शुद्ध देसी रोमांस, एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरीपीके, केदारनाथ और छिछोरे जैसी फ़िल्में की थी। पता चला है कि धर्मा प्रोडक्शन्स, यशराज फिल्म्स, साजिद नाडियाडवाला, टी-सीरीज, सलमान खान, दिनेश विजन और बालाजी ने उन्हें अपनी फिल्मों में न लेने का सामूहिक फैसला किया था। फ़िल्में यकायक बंद कर दी गई। उनकी फिल्म चंदा मामा दूर के उनके द्वारा काफी मेहनत करने के बावजूद बंद कर दी गई। रॉ : रोमियो अकबर वाल्टर में उनकी जगह जॉन अब्राहम को ले लिया गया । उनकी फिल्म राइफलमैन कानूनी पचड़ों के कारण बंद कर दी गई। होमी अदजानिया ने भी सुशांत और परिणीती चोपड़ा के साथ बनाई जाने वाली फिल्म तकदुम को बंद कर दिया। यशराज फिल्म्स ने भी सुशांत के साथ शेखर कपूर निर्देशित फिल्म पानी को बंद कर दिया। कमाल राशिद खान जैसा सुपरफ्लॉप एक्टर और स्वयंभू समीक्षक सुशांत को असफल और बेकार अभिनेता बताने की कोशिश करता। क्या इन तमाम दबावों ने सुशांत को आत्महत्या के लिए मज़बूर किया ? 

कुछ बॉलीवुड की २१ जून २०२०

बंटी और बबली २ की शरवरी वाघ
जिन लोगों ने, कबीर खान की वेब सीरीज द फॉरगॉटन आर्मी देखी है, उन्हें सिंगापुर की फोटोग्राफर माया श्रीनिवासन की याद होगी। इस यादगार भूमिका को अभिनेत्री शरवरी वाघ ने किया है। सीरीज में वह जिस स्वाभाविकता से अपने चरित्र को जी रही थी, उससे कहीं लगता नहीं था कि वह पहली  बार कैमरा फेस कर रही थी। शरवरी वाघ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य मंत्री मनोहर जोशी की नातिन हैं। ज़ाहिर है कि घर में फ़िल्मी माहौल तो नहीं था । लेकिन, शरवरी का लगाव अभिनय से था । वह कॉलेज में परफॉरमेंस किया करती थी। इसलिए, वह कबीर खान की वेब सीरीज द फॉरगॉटन आर्मी के लिए ऑडिशन देने गई और चुन ली गई । द फॉरगॉटन आर्मी के कारण यशराज फिल्म्स की निगाह उन पर पड़ी । दूसरी लड़कियों के साथ उनका ऑडिशन हुआ और वह फिल्म बंटी और बबली २ के लिए चुन ली गई । इस फिल्म में वह रानी मुख़र्जी और सैफ अली खान के साथ अभिनय कर रही है । फिल्म में वह नए जमाने की बबली है और उनकी बंटी सिद्धांत चतुर्वेदी हैं । ज़ाहिर है कि  बंटी और बबली २ उनके लिए बड़ा मौक़ा है, खुद को साबित करने का ।  
भंसाली की फिल्म में गंगूबाई-करीम लाला रोमांस
संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई कठियावाड़ी में अजय देवगन गैंगस्टर करीम लाला की भूमिका करेंगे। इस गैंगस्टर फिल्म में गंगुबाई और करीम लाला रोमांस का एंगल है। गंगुबाई कोठे की बाई से गैंगस्टर बनी महिला थी । करीम लाला के गैंग के एक सदस्य द्वारा उसका पैसा न चुकाए जाने पर वह शिकायत करीम के घर पहुँच गई थी । उसकी इस दिलेरी ने करीम के दिल में गंगुबाई के लिए प्रेम और इज्जत के बीज बो दिए थे । करीम लाला, १९६० और १९७० के दशक के खतरनाक गैंगस्टरों वरदराजा मुदलियार और हाजी मस्तान का समकालीन था । करीम लाला बॉम्बे का पहला गैंगस्टर था । कहा जाता है कि उसने दाऊद इब्राहिम को लात घूंसों से मारा था । इसी कारण से दाऊद इब्राहीम ने करीम लाला के गैंग का खात्मा कर अपना वर्चस्व स्थापित कर लिया । इस लिहाज़ से अजय देवगन ऐसे अभिनेता बन जाते हैं, जिन्होंने इन तीनों गैंगस्टरों को परदे पर किया है । फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में वह हाजी मस्तान की भूमिका कर चुके हैं । इससे पहले, उन्होंने रामगोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी में गैंगस्टर दाऊद इब्राहीम की भूमिका की थी।

कोरोना वायरस भी होगा लाल सिंह चड्डा में
बॉलीवुड का इंडिया या हिंदुस्तान १९४७ से शुरू होता है। सैफ अली खान जैसे एक्टर तो हिंदुस्तान का अस्तित्व ही मुगलों के समय से मानते हैं। इसी कड़ी में आमिर खान भी लगते हैं। उनकी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्डा है तो हॉलीवुड की ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली फिल्म फारेस्ट गंप पर। लेकिन, इस फिल्म के नायक लाल सिंह का चरित्र अपनी यात्रा १९४७ से शुरू करेगा। इस फिल्म में, समय समय पर भारत में घटी महत्वपूर्ण घटनाये होंगी। मसलन, नेहरू जी का निधन, १८७१ का युद्ध, आपातकाल, इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद के दंगे, बॉम्बे बम ब्लास्ट, बाबरी मस्जिद ढाँचे को गिराने की घटना, आदि का लाल सिंह चड्डा के जीवन के साथ समावेश किया गया है। अब इस फिल्म को कुछ ज़्यादा अपडेट कर दिया गया है। फिल्म में इस साल की महामारी का चित्रण भी होगा। इस फिल्म को अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने लिखा है तथा सीक्रेट सुपरस्टार के निर्देशक अद्वैत चन्दन हैं। इस फिल्म में लाल सिंह चड्डा की भूमिका आमिर खान कर रहे हैं। करीना कपूर खान तीसरी बार आमिर खान के फिल्म कर रही है। यह फिल्म अब जनवरी २०२१ में प्रदर्शित होगी।

अब राधे के सामने पृथ्वीराज 
सरकार के द्वारा लॉकडाउन में ढिलाई के बाद बॉलीवुड कुछ ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहा है. दो बड़ी फिल्मों को पूरा करने के काम में तेज़ी लाई जा रही है. यशराज फिल्म्स के द्वारा अपनी फिल्म पृथ्वीराज के आउटडोर सेट्स को तोड़ देने की खबरें थी. लेकिन, बैनर ने अब इस सेट पर होने वाले हिस्से को स्टूडियो में शूट करने का निर्णय लिया है. पृथ्वीराज की शूटिंग फिल्म को दिवाली में रिलीज़ करने के लिए ज़ल्द ही पूरी कर ली जायेगी. उधर, सलमान खान भी अपनी किअरा अडवाणी के साथ फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई का शेष बचा हुआ काम महबूब स्टूडियो में पूरा कर लेना चाहते हैं. सलमान खान का इरादा राधे को दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ करने का है. इस प्रकार से सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्मों के टकराव की नौबत आने जा रही है. सलमान खान और अक्षय कुमार ने मुझसे शादी करोगी और जाने मन में साथ अभिनय किया है. दोनों में अच्छी दोस्ती भी है. लेकिन, सलमान खान के द्वारा अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के निर्माण से हाथ खीच लेने के बाद दोनों के संबंधों में खलिश पैदा हो गई थी. इस लिहाज़ से राधे और पृथ्वीराज के कथित टकराव को दिलचस्पी से देखा जा रहा है। 

समलैंगिक की भूमिका में ज़रीन खान
फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले की कहानी दिलचस्प है। यह फिल्म एक समलैंगिक महिला मानसी  और पुरुष वीर की कहानी है। यह दोनों, एक रोड ट्रिप में साथ हैं। उनका इरादा, भारतीयों के समलैंगिकों के प्रति रवैये को चुनौती देने का है। इस फिल्म में ज़रीन खान ने समलैंगिक मानसी की भूमिका की है। २०१० में, सलमान खान की फिल्म वीर से अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली ज़रीन खान, वक़्त वक़्त पर दर्शकों को चौंकाती रही हैं। ज़रीन खान ने हेट स्टोरी ३ में सिया की सेक्सी भूमिका कर दर्शकों को चौका दिया था। उन्होंने थ्रिलर अक्सर २ और वजह तुम हो और हॉरर १९२१ में अभिनय किया। निर्देशक हरीश व्यास की फिल्म समलैंगिक स्त्री-पुरुष की दोस्ती  लिहाज़ से नवीनता रखने वाली है। लेकिन, अब धारा ३७७ अपराध न होने के बाद इस विषय की हवा निकल चुकी है। दर्शकों के लिए यह विषय कितना अरुचिकर है, इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि आयुष्मान खुराना की शुभ मंगल ज़्यादा सावधान भी बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गई थी। शायद इसीलिए यह खबर भी गर्म है कि यह फिल्म सिनेमाघरों के बजाय शायद किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम हो।

आशीष रॉय को नहीं मिली सलमान खान से आशीष
ससुराल सिमर का और मेरे अंगने में  जैसे टीवी शो के जाने पहचाने चहरे आशीष रॉय की स्थिति दयनीय है। पैसे की कमी कारण उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज लेना पडा। वह हॉस्पिटल मे १८ मई से भर्ती थे। उन्हें दिल का दौरा पडा था। वह शुगर के मरीज भी हैं। इसलिए उनकी डायलिसिस भी होती है। उस पर कोरोना के आक्रमण ने उनकी हालत पतली कर दी। उनके इंडस्ट्री के दोस्तों ने उनकी मदद की। लेकिन, वह पर्याप्त नहीं थी। फिल्म अभिनेता सलमान खान बहुत मदद करते रहते हैं, यह जान कर उन्होंने सलमान खान से भी इल्तजा की। पर सलमान खान की तरफ से भी कोई मदद नहीं मिली। लाचार हो कर उन्हें डिस्चार्ज लेना पडा है। यहाँ बताते चलें कि आशीष रॉय ने होम डिलीवरी, मेरा पहला पहला प्यार, राजा नटवरलाल और बरखा जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने कुछ हॉलीवुड फिल्मों के चर्चित किरदारों को अपनी आवाज दी है। इनमे सुपरमैन रिटर्न्स में केविन स्पेसी के लेक्स लूथर, द डार्क नाइट में हीथ लेजर के द जोकर और गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी में ब्रेडले कूपर के राकेट उल्लेखनीय हैं।

अब डिजिटल पर अजय देवगन भी
फिल्म निर्माता और अभिनेता अजय देवगन ने भी ओटीटी का रुख कर लिया लगता है । कोरोना महामारी के बावजूद सरकार ने लॉकडाउन में ढील दे दी है । लेकिन, अभी लगता नहीं कि सिनेमाघर खुल पायेंगे । इसी अनिश्चितता के मद्देनज़र फिल्म निर्माता ओटीटी का रुख कर रहे हैं । अजय देवगन भी इसी कड़ी में जुड़ने जा रहे हैं । खबर है कि उनकी तीन फ़िल्में भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया, बिग बुल और छलांग सिनेमाघरों के बजाय किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होंगी । अजय देवगन इन तीनों फिल्मों के एक निर्माता भी हैं । हालाँकि, भुज में अजय देवगन की प्रमुख भूमिका है । लेकिन, बिग बुल और छलांग के साथ वह निर्माता के तौर पर ही जुड़े हैं । इस फिल्म में बिग बुल यानि हर्षद मेहता की भूमिका अभिषेक बच्चन कर रहे हैं । तीनों ही फिल्मों को एक साथ किसी एक डिजिटल प्लेटफार्म को बेचा जाएगा । वास्तव में होगा क्या यह तो वक़्त ही बता पायेगा !

Saturday, 20 June 2020

Siddhant Bhosle का गीत दिन और रातें


अकासा और रफ्तार का नैयो


हाल ही सोनी म्यूज़िक इंडिया ने बॉलीवुड गीतकार द्वारा गाए गए सॉन्ग "नैयो " रिलीज़ करने की घोषणा की। इस गाने को पॉप क्वीन अकासा और भारत के सबसे पसंदीदा रैपर और म्यूज़िक कंपोज़र रफ्तार ने अपनी आवाज़ दी है। श्रोताओं के लिए सबसे खास खबर यह है कि ये दोनों कलाकार पहली बार इस गाने के लिए एक साथ मिलकर काम किया है, यह गाना बतौर लिरिसिस्ट, संगीतकार अकासा का पहला गाना होगा। खींच मेरी फोटो, एथे आ, नागिन जैसे चार्टबस्टर हिट देने के बाद पॉप क्वीन अकासा को अब म्यूज़िक प्रेमी बतौर  लिरिसिस्ट और म्यूजिक कंपोजर के रूप में देखने के लिए तैयार हैं। रफ्तार के साथ मिलकर वे आसानी म्यूज़िक चार्ट पर टॉप हो सकती है क्योंकि रैपर रफ्तार ने भी धाकड़, तमंचे पे डिस्को, हसीनो का दीवाना ,तू मेरा भाई नहीं हैऔर बेबी मरवा के मानेगी जैसे कई रिकॉर्ड ब्रेकिंग सॉन्ग्स दिए हैं।

यह गाना  ब्रेक अप और  फिर एक साथ आना, भावनाओं से जुड़े रहना, और ड्रामेबाज़ ऐटिट्यूड पर आधारित है। इस लेबल से पता चला है कि यह  गाना रिलेशनशिप ड्रामा पर आधारित है जिसे कई लोगो ने महसूस भी किया है। दोनों ही कलाकार इस गाने के प्रति लोगो के रिएक्शन जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं।

अकासा का मानना है कि "नैयो मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि इस गाने के जरिए फाइनली मैंने अपने इमोशंस  को शब्दों में उतारकर उसे स्वरबद्ध किया है। मेरे लिए रचनातमक रूप से यह अब तक की सबसे अच्छी फीलिंग रही है। यह बहुत ही मज़ेदार सॉन्ग है कैसे एक व्यक्ति दिल टूटने की पीड़ा से जूझ रहा है और साथ ही  जो लोग रिलेशनशिप में हैैं ,वो इस गाने से रिलेटेड कर पाएंगे खास बात तो यह है कि मैं अत्यधिक ड्रैमेटिक हूं और रफ़्तार के साथ  काम करने का अनुभव बहुत ही बेहरीन रहा, मै उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। मैं इस गाने को लेकर बहुत उतसाहित भी हूं और  बहुत ज़्यादा नरवस भी। उम्मीद करती हूं कि लोगों को यह गाना पसंद आए।" 

रफ़्तार का मानना है कि "प्यार प्यार होता है कभी-कभी मुझे यह लगता है कि लोग कई वर्षों से इसे  समझ नहीं पाए हैं कि यह बहुत ही आसान है। भले ही हम ऑनलाइन डेटिंग या रैंडम हुक अप के युग में रह रहे हैं पर हम अंदर से हर कोई यही चाहता है। आज के दौर में बहुत सारी भावनाए रिलेशनशिप के इर्द गिर्द घूमती हैं। कपल्स हमेशा "हमारे गानों" से भ्रमित होते हैं जिसे आम तौर पर चुना जाता है  क्योंकि शब्द अपने अनुभवों को एक साथ परिभाषित करता है। मुझे उम्मीद है कि यह गीत सिर्फ उन लोगों के लिए हो जो आसानी से ब्रेक अप कर लेते  हैं, पर जब पैचअप करते हैं  तब अपनी प्रेम कहानी को मजबूत बनाते हैं ।

Redmojo द्वारा निर्मित, रफ़्तार  और अकासा यह गाना 24 जून 2020 को सोनी म्यूजिक इंडिया द्वारा रिलीज़ किया जायेगा।

Tori Surat Unplugged #SonaLive Portraits of Quarantine

Friday, 19 June 2020

सुशांत की आत्महत्या या हत्या : क्या महेश भट्ट कनेक्शन?


सोशल मीडिया पर, सुशांत सिंह राजपूत की कथित हत्या/आत्महत्या  का मामला जोर और पेंच पकड़ता जा रहा है. एक के बाद एक, बॉलीवुड के कई नामी गिरामी उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाने के जिम्मेदार बताये जा चुके हैं. पुलिस इस एंगल से जांच कर भी रही है. सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है.
रिया से पूछताछ का एपिसोड ख़त्म होने के ठीक बाद, सुशांत सिंह राजपूत की हत्या का कथित एंगल ढूंढ निकाला गया है. आत्महत्या के दावे को झुठलाने के साथ कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है और इसमें महेश भट्ट का हाथ है.

सुशांत की आत्महत्या की खबर के ठीक अगले दिन, महेश भट्ट के छोटे भाई फिल्म निर्माता ने सुशांत सिंह राजपूत को ढीले दिमाग वाला बताया था कि वह मुझसे मिलने आया तो स्थिर नहीं लग रहा था.

कहा जा रहा है कि महेश भट्ट नहीं चाहते थे कि रिया चक्रवर्ती के सम्बन्ध सुशांत से बने रहे. उन्होंने रिया को सुशांत से सम्बन्ध तोड़ लेने को कहा था. और रिया ने एक दिन पहले यह सम्बन्ध तोड़ भी लिए थे. कहा जा रहा है कि रिया लालची और मतलबी औरत थी. उसे महेश भट्ट की फिल्मों और पैसों का लालच था. रिया की आखिरी रिलीज़ फिल्म महेश भट्ट के बैनर की फिल्म जलेबी थी.
दावा किया जा रहा है कि महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा कि सुशांत सिंह राजपूत एक दिन आत्महत्या कर लेगा  दावा किया जा रहा है कि धमकाए जाने के बाद, सुशांत ने रिया से कहा था कि मैं तुमसे सम्बन्ध रखता हूँ तो मेरी हत्या की जा सकती है.रिया ने सुशांत के आखिरी फ़ोन को भी रिसीव नहीं किया था.

सुशांत की आत्महत्या के दिन, आत्महत्या की खबर आने तक रिया अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर थी;. जैसे ही आत्महत्या की खबर बाहर आई, रिया ने खुद को ऑफ कर लिया और कमेंट सेक्शन बंद कर दिया. इसके बाद रिया ने अपने मोबाइल से सुशांत और अपनी तमाम पर्सनल फोटो, आदि डिलीट कर दी.

वास्तविकता क्या है, इस पर पहुँचने का काम पुलिस का है. लेकिन, सोशल मीडिया पूरी जिम्मेदारी-गैर जिम्मेदारी के साथ अपनी राय देने के लिए मौजूद है.

Thursday, 18 June 2020

Sonu Nigam का गाया फिल्म Chaman Bahaar का गीत Do Ka Chaar



क्या स्टाइल एक्टर साहिल खान ने भी लगाया सलमान खान पर आरोप ?


२००१ में, चंद्रशेखर नार्वेकर उर्फ़ एन चंद्रा की फिल्म स्टाइल से, एक्टर शर्मन जोशी के साथ डेब्यू करने वाले एक्टर साहिल खान ने भी सलमान खान के ऊपर उनका करियर नष्ट करने का आरोप लगाया है. दबंग निर्देशक अभिनव कश्यप के बाद, स्टाइल एक्टर के नाम से विख्यात साहिल ने, अपना करियर ख़त्म करने के लिए अप्रत्यक्ष रूप से सलमान खान को जिम्मेदार बताया है. साहिल खान ने, अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर स्टारडस्ट के मार्च २००२ अंक के मुखपृष्ठ का चित्र अपलोड करते हुए, जो कमेंट किया है, उससे यही निष्कर्ष निकालता है. इस मुखपृष्ठ पर साहिल खान, उस समय के दो खान अभिनेताओं शाहरुख़ खान और सलमान खान के साथ जगह बनाए हुए हैं. यह मुखपृष्ठ साहिल खान के लिए इस लिहाज़ से महत्वपूर्ण था, क्योंकि, इसमे वह बॉलीवुड के दो खान अभिनेताओं के साथ नज़र आ रहे थे. उस समय तक साहिल खान की पहली फिल्म स्टाइल २८ दिसम्बर २००१ को प्रदर्शित हुई थी. लेकिन, साहिल खान युवा दिलों की धड़कन बन चुके थे. इस मुख पृष्ठ पर सलमान खान शर्टलेस और साहिल खान जैकेट में शर्टलेस नज़र आ रहे हैं. शायद यही खान अभिनेता को नागवार गुजरा था. हालाँकि, साहिल ने इस नोट में किसी खान का नाम नहीं लिखा है, लेकिन, उन्होंने समय समय पर इसका इज़हार ज़रूर किया है. उन्होंने बिग बॉस के सीजन में जाने से भी इनकार कर दिया था. साहिल का आरोप है कि उन्होंने (खान अभिनेता ने) लिखा, “वह मुझे कई बार साइड रोल के लिए बुलाते रहे, टीवी शो के लिए भी बुलाते रहे, और फिर कई फिल्म्स से मुझे निकलवा दिया.” साहिल खान ने बॉलीवुड को स्टार बच्चों को काम देने वाला बताया ही, सितारों को नए टैलेंट से डरने वाला भी बताया. उन्होंने लिखा, “२० सालों में जॉन अब्राहम के अलावा कोई नहीं आया इंडस्ट्री में बड़ा स्टार बिकॉज़ कोई आने ही नहीं देता.”

Wednesday, 17 June 2020

सबसे महँगी बांड फिल्म No Time To Die

अभिनेता डेनियल क्रैग की पांचवी और आखिरी बांड फिल्म नो टाइम टू डाई, बांड फिल्मों की श्रंखला में सबसे महँगी फिल्म बताया जा रहा है। इस फिल्म की निर्माता कंपनी इऑन प्रोडक्शन ने अपनी बैलेंस शीट में इस फिल्म पर १९९.४७ मिलियन पौंड यानि २५१.८७ मिलियन डॉलर खर्च होना बताया है। इस प्रकार से यह फिल्म बांड फिल्मों में सबसे महँगी बांड फिल्म बन जाती है । अभी इस खर्च में फिल्म की प्रचार और विज्ञापन पर व्यय को नहीं शामिल किया गया है ।

स्पेक्टर पर २४५ मिलियन डॉलर
आम तौर पर, किसी भी फिल्म का बजट अमेरिकी डॉलर में दिखाया जाता है । इस लिहाज़ से, जेम्स बांड फिल्म स्पेक्टर पर २४५ मिलियन डॉलर खर्च बताये जाते हैं । हालाँकि, उस समय के अनुसार यह रकम पौंड में १५६ मिलियन पौंड ठहरती है । इसी प्रकार से, स्काईफल पर २०० मिलियन डॉलर, क्वांटम ऑफ़ सोलेस पर २२० मिलियन डॉलर और कैसिनो रोयाले पर १५० मिलियन डॉलर खर्च हुए थे ।

प्री-प्रोडक्शन पर खर्च 
नो टाइम टू डाई पर इतनी मोटी रकम अभी अंतिम नहीं कही जा सकती है । एक दूसरी बात यह भी है कि इस फिल्म पर कुछ ऐसे खर्च हुए है, जो प्री प्रोडक्शन खर्च है । मसलन, जब नो टाइम टू डाई का निर्देशन डैनी बॉयल करने वाले थे, उस समय २०१८ में कंपनी ने १७.४४ मिलियन पौंड खर्च कर दिए थे । एमजीएम ने भी फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ बदलने से पहले तक ३० मिलियन डॉलर खर्च कर दिए थे ।

रॉजर मूर की ७ बांड फ़िल्में

नो टाइम टू डाई, जेम्स बांड सीरीज की २५वी फिल्म है । यह अभिनेता डेनियल क्रैग की बांड के तौर पर पांचवी और आखिरी फिल्म भी है । बांड फिल्मों में जेम्स बांड बनने वाले अभिनेताओं में सबसे ज्यादा बांड फ़िल्में करने वाले अभिनेताओं में सीन कोनरी और रॉजर मूर ने ७-७ बांड फ़िल्में की हैं। सीन कोनरी की एक फिल्म इऑन की नहीं है। सीन कोनेरी और रॉजर मूर के अलावा पियर्स ब्रोसनन ने ४ बांड फ़िल्में की है ।

डिजिटल प्लेटफार्म पर ब्लैक विडोज

डिजिटल प्लेटफार्म ज़ी५ के दर्शकों को अनोखा अनुभव होने जा रहा है । भारतीय दर्शकों को यह अनुभव जी५, यूके के नेंट स्टूडियोज और बिग सिनर्जी मीडिया लिमिटेड के बीच हुए एक समझौते के कारण मिलेगा । यह तीनों ब्लैक विडोज का स्थानीय संस्करण बनाने जा रहे हैं । इस स्थानीय ब्लैक विडोज के दो सीजन होंगे तथा प्रत्येक सीजन में २४ एपिसोड होंगे ।

ब्लैक विडो नहीं ब्लैक विडोज
परन्तु यह सीरीज फंतासी या सुपर हीरो सीरीज नहीं है । इस सीरीज का मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की ब्लैक विडो से कोई सरोकार नहीं है । क्योंकि, यह सीरीज ब्लैक विडो टाइटल वाली नहीं बल्कि ब्लैक विडोज है । यह ब्लैक विडोज महिला सुपर हीरो नहीं, बल्कि विधवा होने के लिए तैयार तीन महिलाओं की अपराध कथा है ।

फिनिश सीरीज
जी५ सीरीज की कहानी फिनिश सीरीज ब्लैक विडोज पर आधारित है । कई पुरस्कार जीत चुकी ब्लैक विडोज की कहानी तीन अच्छी सहेलियों की हैं, जो अकेला और खुशगवार जीवन जीने के लिए अपने अपने पतियों की हत्या कर देना चाहती हैं । वह इसमे सफल भी हो जाती, अगर उन पर एक डिटेक्टिव की निगाह न लगी होती और एक पति जिंदा न बच गया होता है । जिंदा बचा पति तीनों से बदला लेना चाहता है । ऐसे उन तीन सहेलियों को खुद को बचाना है ।

दिलचस्प अपराध कथा
ज़ाहिर है कि ब्लैक विडोज की कहानी दिलचस्प है । इसकी तीनों महिला चरित्र दृढ इच्छा शक्ति वाली है । सीरीज में रहस्य, अपराध और हास्य का बढ़िया मिश्रण है । ऎसी अपराध कथाएं परदे पर बहुत कम प्रसारित होती है । इस फिनिश सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है ।

आठवा अंतर्राष्ट्रीय संस्करण  
ब्लैक विडोज का भारतीय संस्करण, इस शो का आठवा संस्करण होगा । इसके पहले इस सीरीज को यूक्रेन, एस्टोनिया, लिथुआनिया, मिडिल ईस्ट, मेक्सिको, स्कैंडेनेविया और चेक रिपब्लिक में रीमेक किया जा चुका है । इस सीरीज का भारतीय संस्करण इस साल के आखिर में जी५ से स्ट्रीम होने लगेगा । 

मुलशी पैटर्न पर गन्स ऑफ़ नॉर्थ

लवयात्री के फ्लॉप एक्टर आयुष शर्मा को, अब एक बार फिर निर्माता सलमान खान और निर्दशक अभिराज मिनावाला का साथ मिल रहा है। यह दोनों ही, आयुष शर्मा की पहली फिल्म लवरात्रि के निर्माता और निर्देशक थे। अब यही दोनों, आयुष शर्मा की दूसरी फिल्म, जो कि मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न का हिंदी रीमेक  होगी, के निर्माता और निर्दशक है।

रोमांस नहीं एक्शन के अभिराज 
लवरात्रि के फ्लॉप होने के बावजूद, निर्माता सलमान खान का विश्वास न तो एक्टर आयुष शर्मा से कम हुआ था और न ही निर्देशक अभिराज से। तभी तो सलमान खान ने आयुष शर्मा की दूसरी फिल्म की बागडोर भी अभिराज को थमा दी। जहाँ लवरात्रि एक रोमांस फिल्म थी। वही मुलशी पैटर्न की रीमेक फिल्म खालिस एक्शन फिल्म है।

जाट गैंगस्टर आयुष शर्मा 
मुलशी पैटर्न रीमेक की नायिका वरिमा हुसैन होंगी, यह कहा जाना ज़ल्दी होगी। सलमान खान ने तो कभी भी अपनी फ्लॉप एक्ट्रेस को अगली फिल्म में नहीं दोहराया है। फिलहाल तो उनका पूरा ध्यान आयुष शर्मा के किरदार पर लगा हुआ है। आयुष शर्मा इसके लिए न केवल एक्शन सीख रहे हैं, बल्कि उन्होंने अपना वजन भी बढ़ा लिया है। क्योंकि, यह फिल्म पंजाब के एक खतरनाक जाट गैंगस्टर की है। अपनी लवरात्रि कदकाठी में आयुष शर्मा गैंगस्टर तो नहीं ही लगते।

अब गन्स ऑफ़ नॉर्थ 
मुलशी पैटर्न की हिंदी रीमेक के टाइटल में बदलाव भी किया जा रहा है। पहले खबर यह थी कि इस फिल्म का टाइटल आयुष के गैंगस्टर पर धाक रखा जा रहा है. लेकिन, अब इसे गन्स ऑफ़ नॉर्थ  टाइटल दे दिया गया है। क्योंकि, फिल्म में आयुष शर्मा का गैंगस्टर तो बन्दूकबाज़ है ही, सलमान खान का पुलिस अधिकार भी कम बन्दूकबाज़ नहीं। गन्स ऑफ़ नॉर्थ में सलमान खान एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की भूमिका कर रहे हैं।

पांच भाषाओं में गन्स ऑफ़ नॉर्थ 
गन्स ऑफ़ नॉर्थ की कहानी पर काम पिछले एक साल से चल रहा है। इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल २०२० से शुरू हो जानी चाहिए थी। लेकिन, कोरोना वायरस के लॉकडाउन के कारण फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो सकी। अब स्थिति साफ़ होने के बाद, शूटिंग की तारीखें तय की जायेंगी। इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और ओड़िया भाषा में भी रिलीज़ की जायेगी। 

नवोदय टाइम्स १७ जून २०२०





परदे पर छिड़ेगी महाभारत ! लिखेंगे बाहुबली विजयेन्द्र प्रसाद

दो साल पहले, आमिर खान द्वारा महाभारत बनाये जाने की खबरें गर्म हुई थी। इस फिल्म को आमिर खान १००० करोड़  के बजट से बनाना चाहते थे। आमिर खान  की महाभारत सितारा बहुल फिल्म तो होती ही, महाभारत पूरी एक सीरीज में भी होती। लेकिन, बाद में खबर आई कि आमिर खान ने महाभारत नहीं बनाने का फैसला किया है।

आमिर खान ही बनायेंगे महाभारत
अब फिर महाभारत बनाये जाने  की खबर है।  इस फिल्म को आमिर खान ही बनाएंगे।  वह फिल्म में भूमिका करेंगे या नहीं, अभी नहीं कहा जा सकता। लेकिन, यह फिल्म कई हिस्सों में बनेगी। शायद ब्रह्मास्त्र की तरह तीन हिस्सों में या इससे अधिक भी। खबर यह भी है कि आमिर खान इस फिल्म को तभी फ्लोर पर ले जाएंगे, जब इसके सभी हिस्से लिख लिए जाएंगे और स्क्रिप्ट से आमिर खान पूरी तरह संतुष्ट होंगे।

बाहुबली विजयेन्द्र प्रसाद की महाभारत  
आमिर खान की महाभारत सीरीज को बाहुबली और बजरंगी भाईजान के लेखक विजयेंद्र प्रसाद लिखेंगे। विजयेंद्र प्रसाद ने बाहुबली द बेगिनिंग और बाहुबली द कन्क्लूजन की पटकथा के अलावा बजरंगी भाईजान भी लिखी थी। विजयेंद्र ने बाहुबली के दोनों हिस्से एक साथ ही लिखे थे। दोनों हिस्सों की शूटिंग भी एक साथ शुरू हो गई थी।  इस लिहाज़ महाभारत सीरीज की फिल्मों के लिए विजयेंद्र प्रसाद परफेक्ट साबित होते  हैं।

राजामौली भी बनाना चाहें महाभारत
यहाँ बताते चलें कि महाभारत पर फिल्म बनाने के कई प्रयास पिछले दो तीन सालों में हुए हैं।  आमिर खान के अलावा खुद एसएस राजामौली भी महाभारत को परदे पर उतारना चाहते हैं।  बाहुबली सीरीज की फ़िल्में राजामौली के विजन की पुष्टि करती है कि वह महाभारत को भव्यता और प्रभाव के साथ परदे पर उतार सकते हैं । ऐसे में अगर महाभारत, राजामौली ने बनानी चाही तो विजयेन्द्र प्रसाद अपने बेटे के लिए ही स्क्रिप्ट लिखेंगे । हो सकता है कि आमिर खान और राजामौली को-प्रोडक्शन के तहत महाभारत सीरीज बनाएं । 

Tuesday, 16 June 2020

Zing | Zing Fan Jam | World Music Day




Rumi Jaffery अब नहीं बना पाएंगे वह फिल्म!



गॉड तुस्सी ग्रेट हो, लाइफ पार्टनर और गली गली में चोर है के डायरेक्टर रूमी जाफ़री एक रोमांटिक डांस फिल्म बनाने वाले थे. इस फिल्म की शूटिंग मई से शुरू होने वाली थी. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के प्रारंभिक शिड्यूल के बाद लन्दन में पूरा होना था. फिल्म की शूटिंग नवम्बर में ख़त्म भी हो जाती. परन्तु, मार्च में कोरोना महामारी फ़ैलने के बाद, शूटिंग शुरू ही नहीं हो सकी. अब ऐसा लगता है कि रूमी इस फिल्म को कभी नहीं बना पायेंगे. कारण हैं सुशांत सिंह राजपूत की मौत. वह इस डांस फिल्म को सुशांत सिंह राजपूत की नृत्य प्रतिभा का उपयोग करने के लिए बनाना चाहते थे. खुद सुशांत सिंह भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे. इस फिल्म में सुशांत की रोमांटिक जोडी रिया चक्रवर्ती के साथ बननी थी. सुशांत की अकस्मिक मौत के बाद, सब उलटपुलट हो गया है. रूमी खुद वापस अपने घर भोपाल जा चुके हैं. एक अख़बार को बातचीत में उन्होंने कहा, “मैंने इस फिल्म को सुशांत को दिमाग में रख कर लिखा था. शायद अब मैं इसे नहीं बना पाऊँ.” रूमी जाफ़री के निर्देशन में, अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी की थ्रिलर फिल्म चेहरे इस साल रिलीज़ होनी है.