Tuesday, 28 July 2020

Rasica Duggal की पहली कॉमेडी फिल्म लूटकेस

रसिका दुग्गल, ३१ जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार से स्ट्रीम होने जा रही निर्देशक राजेश कृष्णन की फिल्म में लता की भूमिका कर रही हैं । फिल्म में लता की भूमिका इस लिए ख़ास है कि यह फिल्म कॉमेडी फिल्म है । जबकि रसिका दुग्गल ने अब तक गंभीर भूमिकाये ही की हैं । यह उनकी पहली कॉमेडी फिल्म है ।
गंभीर भूमिकाओं में रसिका
रसिका के फिल्म करियर की शुरुआत २००७ में प्रदर्शित फिल्म अनवर से हुई थी । पिछले १३ सालों में रसिका ने लगभग १४ फ़िल्में की हैं । इनमे थैंक्स माँ, किस्सा, मंटो, हामिद, आदि कुछ फिल्मों में उनकी भूमिका काफी सशक्त थी । यह सभी भूमिकाये काफी गंभीर प्रकृति की थी। इनसे वह एक इमेज में बांध कर रह गई थी ।
दिल्ली क्राइम के बाद लूटकेस
रसिका दुग्गल ने फिल्मों के अलावा कुछ टीवी शो और वेब सीरीज भी की हैं । इनमे पीओडब्ल्यू बंदी युद्ध के, पेर्मंनेट रूममेट्स, मिर्ज़ापुर, मेड इन हेवन, डेल्ही क्राइम, आदि उल्लेखनीय हैं । फिल्म लूटकेस की शूटिंग दिल्ली क्राइम के बाद शुरू हुई थी । गंभीर कहानी के बाद एक हसी मज़ाक वाली फिल्म शूट करना, जैसे रसिका के लिए ज़रुरत था । इसलिए फिल्म लूटकेस की शूटिंग करते हुए रसिका को बहुत मज़ा आया ।
पति के साथ बनाना ब्रेड
आजकल, ओटीटी प्लेटफार्म और डिजिटल सीरीज की बड़ी चर्चा है । रसिका दुग्गल ने भी कुछ डिजिटल प्रोजेक्ट किये है और कर भी रही हैं। इनमे मीरा नायर की डिजिटल सीरीज अ सूटेबल बॉय, मिर्ज़ापुर सीजन २, दिल्ली क्राइम सीजन २ और लार्ड कर्ज़न की हवेली उल्लेखनीय हैं । रसिका दुग्गल ने, लॉकडाउन के दौरान अपने पति के साथ एक फिल्म बनाना ब्रेड बनाई है । इस फिल्म की काफी चर्चा है ।

RGV World में Ram Gopal Varma

राम गोपाल वर्मा, डिजिटल वर्ल्ड में प्रवेश करने वाले पहले फिल्मकार नहीं। लेकिन, वह इस लिहाज़ से पहले हैं कि उनका डिजिटल वर्ल्ड डेब्यू किसी प्राइम विडियो या नेटफ्लिक्स जैसे डिजिटल प्लेटफार्म से नहीं, बल्कि खुद के वर्ल्ड यानि आरजीवी वर्ल्ड से हुआ है। इस प्लेटफार्म पर वह खुद की बनाई दो फ़िल्में भी रिलीज़ कर चुके हैं तथा तीसरी रिलीज़ होने जा रही है।
वर्मा की शुरुआत का क्लाइमेक्स
लॉकडाउन के दौरान, राम गोपाल वर्मा की डिजिटल फिल्म की खूब चर्चा हुई। क्लाइमेक्स शीर्षक वाली इस फिल्म में डर भी था, एक्शन भी और थ्रिल भी। रेगिस्तान की पृष्ठभूमि पर इस फिल्म की नायिका अमेरिका की पोर्न फिल्म स्टार मिया मालकोवा थी, इसलिए सेक्स ज़बरदस्त था। इस फिल्म का निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था।
पांच भाषाओं में नेकेड नंगा नंगम
आरजीवी वर्ल्ड की दूसरी डिजिटल फिल्म नेकेड थी। जैसा की टाइटल से साफ़ है, इस फिल्म में नायिका श्री रापका की टाँगे, वक्ष स्थल और कमर आदि के भिन्न कोणों से कामुक दर्शन कराये गए हैं। इस फिल्म को नंगा, नेकेड और नंगम शीर्षकों के साथ हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ किया गया है।
ट्राइलॉजी की तीसरी फिल्म
थ्रिलर, रामगोपाल वर्मा की उस डिजिटल ट्राइलॉजी की तीसरी फिल्म है, जिसके अंतर्गत वह क्लाइमेक्स और नेकेड जैसी फ़िल्में बना चुके है। थ्रिलर से रामगोपाल वर्मा ने दो चेहरों का फिर से परिचय कराने की कोशिश की है। फिल्म की प्रमुख जोड़ी अप्सरा रानी और रॉक कच्ची उड़ीसा से है।क्या उड़ीसा का जादू डिजिटल पर छायेगा ?

Sanjay Dutt की फ़िल्में ओवर द टॉप

संजय दत्त अगर बाहुबली सीरीज की फिल्मों के कटप्पा बन जाते तो क्या उनके करियर में कोई ख़ास बदलाव आ जाता ? अब इस सवाल का जवाब देना काफी मुश्किल है। लेकिन, फिलहाल इतना तय है कि बतौर एकल नायक उनकी फिल्मों का कोई नामलेवा नहीं है।
जेल से छूटने के बाद फ्लॉप 
पानीपत में अहमद शाह अब्दाली की भूमिका करने वाले संजय दत्त की तमाम रिलीज़ फ़िल्में फ्लॉप होती रही है। इन फ्लॉप फिल्मों की शुरुआत, उनकी जेल से छूटने के बाद रिलीज़ भूमि से हो गई थी।  इसके बाद रिलीज़ साहब बीवी और गैंगस्टर, प्रस्थानम, कलंक और पानीपत को भी बड़ी असफलता का मुंह देखना पड़ा।
फिर भी फिल्मों का ढेर
हालाँकि, उनके पास आज भी फिल्मों की कमी नहीं है। वह सड़क २, शमशेरा, भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, केजीएफ़ चैप्टर २, पृथ्वीराज और तोरबाज़ में अहम् भूमिकाये कर रहे हैं। पर सड़क २ और तोरबाज़ छोड़ कर, कोई भी फिल्म संजय दत्त पर केन्द्रित नहीं। यही कारण है कि उनकी फ़िल्में अब सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए बेचीं जा रही है।
डिज्नी और नेटफ्लिक्स पर
पिछले दिनों, डिज्नी प्लस हॉट प्लस ने, संजय दत्त की भूमिका वाली दो फिल्मों सड़क २ और भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया के अपने प्लेटफार्म से स्ट्रीम करने का ऐलान किया था। इन फिल्मों में सड़क २ दत्त पर केन्द्रित है। अजय देवगन की फिल्म भुज में उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। अब संजय दत्त की एक अन्य फिल्म तोरबाज़ के भी डिजिटल माध्यम से रिलीज़ होने की खबर है। गिरीश मलिक निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म तोरबाज़ को भी नेटफ्लिक्स द्वारा अक्टूबर में रिलीज़ किये जाने की संभावना है।
५५ करोड़ में केजीएफ चैप्टर २
संजय दत्त किस कदर ओटीटी के अभिनेता बन गए हैं, इसका अंदाजा केजीएफ़ चैप्टर २ से लगाया जा सकता है। यह कन्नड़ सुपरस्टार यश की २०१८ में रिलीज़ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ का अगला चैप्टर है। इस फिल्म में यश के अपोजिट संजय दत्त डॉन अधीरा की भूमिका कर रहे हैं। यह सोचने की ज़ल्दबाज़ी करने की ज़रुरत नहीं कि केजीएफ़ चैप्टर २ भी किसी डिजिटल माध्यम से स्ट्रीम होगी। बिलकुल इस फिल्म को पहले सिनेमाघरों में ही रिलीज़ किया जाएगा। लेकिन, इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम ने स्ट्रीम करने के लिए रिकॉर्ड ५५ करोड़ में खरीद लिया है।

अगला जेम्स बांड कौन !

डेनियल क्रैग की पांचवी और जेम्स बांड फ्रैंचाइज़ी की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई अभी रिलीज़ नहीं हुई है। डेनियल क्रैग को अंतिम विदाई दिया जाना अभी बाकी है। इसके बावजूद, २६वी बांड फिल्म के लिए एक्टर की खोज शुरू हो गई है।
जेम्स बांड के लिए बीस एक्टर  
इस पर रेडियो टाइम्स डॉट कॉम ने एक पोल कराया था। इस पोल में ८० हजार वोटरों ने हिस्सा लिया था। इस पोल में, टीवी सीरीज आउटलैंडर के सैम हयूघनहॉलीवुड फिल्मों के सुपरमैन हेनरी कैविलमैड मैक्स : फरी रोड के टॉम हार्डीमार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की थॉर और एवेंजरस जैसी फिल्मों में हैंडॉल की भूमिका कर चुके अश्वेत एक्टर इदरिस एल्बा और एवेंजरस फिल्मों के लोकी टॉम हिडलस्टन उन बीस एक्टरों में शामिल थेजिन के नामों पर पोल कराया गया था। लेकिनटॉप ५ में यही लोग आये थे।
क्या सैम हयूघन बनेंगे जेम्स बांड ? 
इस पोल में आउटलैंडर के सैम हयूघन को नया जेम्स बांड चुना गया। उन्हें ३० प्रतिशत वोट मिले थे। उनके नज़दीकी रहे टॉम हार्डी को १४ प्रतिशत वोट मिले। हेनरी केविल ११ प्रतिशत वोट के साथ तीसरे नंबर पर तथा इदरिस एल्बा १० प्रतिशत वोट के साथ उनके काफी नज़दीक थे। इस लिहाज़ से टॉम हिडलस्टन  को मात्र ५ प्रतिशत वोट मिले और वह ५वे स्थान पर रहे।
पहले भी थे जेम्स बांड के दावेदार  
यहाँ बताते चलें कि इस लिस्ट के दो एक्टर पहले भी जेम्स बांड की भूमिका के दावेदार थे। सैम  हयूघन को २००६ में कैसिनो रोयाले की कास्टिंग के समय टेस्ट किया गया था। पर वह डेनियल क्रैग से मात खा गये थे। उन्होंने एक स्पाई फिल्म द स्पाई हु डम्प्ड मी में ००७ टाइप का चरित्र किया था। इदरिस एल्बा का भी पिछले कुछ सालों से जेम्स बांड करैक्टर के लिए नाम उछाला जा रहा है। अगर वह चुन लिए जाते तो पहले अश्वेत जेम्स बांड बन जाते है। लेकिन, बकौल इदरिस रंगभेद की वजह से उन्हें पसंद नहीं किया गया। 

रिबूट होगी कहानी घर घर की और कहीं किसी रोज़


नए रूप रंग में कसौटी ज़िन्दगी की के खरा उतरने के बादएकता कपूर काफी उत्साहित लगती हैं।अब उनका इरादाअपने दो पुराने मगर सफल शो कहानी घर घर  की और कहीं किसी रोज़ को वापस लाने का है। परन्तुयह दोनों शो रंग रोगन कर नहीं पेश किये जाएंगे।  बल्किइनका रिबूट किया जाएगा।
दूसरा सफल शो कहानी घर घर की
साक्षी तंवर और किरण करमाकर की प्रमुख भूमिका वाला शो कहानी घर घर की १६ अक्टूबर २००० से ९ अक्टूबर २००८ तक चला था। यह पारवती और ओम के संयुक्त मारवाड़ी परिवार की कहानी थीजिसे पूरे भारत में काफी पसंद किया गया। इस शो के द्वारा करीब ७० कलाकारों को अपनी कला के प्रदर्शन का मौका मिला था। यह शोएकता कपूर काक्योंकि सास भी कभी बहु थी के बाददूसरा सफल शो था।
हॉरर शो कहीं किसी रोज़
इसके बादएकता कपूर ने कसौटी ज़िन्दगी की बनाया था। कहीं किसी रोज़एकता कपूर का भुतहा कहानी वाला शो था। यह शो २३ अप्रैल २००१ से २३ सितम्बर २००४ तक चला था। इस शो में मौली गांगुलीसुधा चंद्रन और यश टोंक की प्रमुख भूमिका थी। साफ़ है कि एकता कपूर१२ साल बाद कहानी घर घर की तथा १६ साल बाद कहीं किसी रोज़ को रिबूट करने जा रही हैं।
नई कहानी नए किरदार
रिबूट में नई  कहानी तो होगी हीनए किरदार भी होंगे। सूत्र बताते हैं कि एकता कपूर अपने इन दोनों शो के लिए कलाकारों का चुनाव कर रही हैं।  एक बार कलाकारों का चुनाव पूरा हो जाए तो शूटिंग शुरू कर दी जायेगी।  खबर तो यहां तक है कि इन दोनों शो की शूटिंग इस महीने या अगले महीने के शुरू तकशुरू भी होने लगेगी।  

Allu Arjun की हिंदी डब सराइनोडू के ३० करोड़

अल्लू अर्जुनतेलुगु फिल्मों के स्टाइलिश एक्टर माने जाते हैं। उनकी हल्कीफुल्की एक्शन कॉमेडी और रोमांस से भरी फ़िल्में दक्षिण के दर्शकों को बेहद पसंद आती है। उनकी हिंदी में डब फिल्मों के कारण हिंदी फिल्म दर्शक भी इससे अछूते नहीं। उनकी टेलीविज़न से डब कर प्रसारित फ़िल्में रिकॉर्ड दर्शक बटोरती है। दूसरे डिजिटल माध्यमों पर भी झंडे गाड़ती है।
सन ऑफ़ सत्यमूर्ति के बाद सराइनोडू
अल्लू अर्जुन की इसी लोकप्रियता का परिणाम है कि सामंता प्रभु के साथ उनकी तेलुगु फिल्म सन ऑफ़ सत्यमूर्ति का हिंदी में डब संस्करणयूट्यूब पर १० करोड़ से ज़्यादा दर्शक बटोर चुका है। लेकिनसबसे बड़ा कमाल तो अल्लू अर्जुन की राकुल प्रीत और कैथरीन ट्रेसा के साथ २०१६ में प्रदर्शित एक्शन फिल्म सराइनोडू ने किया है। सराइनोडू ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ३ हफ़्तों में १२७ करोड़ का कारोबार किया था। इस फिल्म का हिंदी डब संस्करण भी यूट्यूब पर ३० करोड़ दर्शक बटोर कर भारत की सबसे ज्यादा दर्शक बटोरने वाली फिल्म बन गई है।
सबसे ज़्यादा देखते हैं बाहुबली और सराइनोडू
अभी तक कोई भी हिंदी फिल्म इतनी बड़ी संख्या में दर्शक नहीं बटोर सकी है। यह फिल्मबाहुबली द बेगिनिंग और  बाहुबली द कन्क्लूजन के साथ यूट्यूबओटीटी और टेलेविज़न चैनलों पर सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फ़िल्में बनी हुई हैं।
नेटफ्लिक्स पर नंबर १ आला वैकुण्ठपुररामुलु
अल्लू अर्जुन की फ़िल्में टीवी चैनलों पर डब होकर दर्शक खींचती हैं। उनकी इस साल के शुरू में प्रदर्शित एक्शन ड्रामा फिल्म आला वैकुण्ठपुररामुलु आजकल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स की नंबर १ फिल्म बनी हुई है। आला वैकुण्ठपुररामुलु जून में सोनी मैक्स से प्रसारित हुई थी। इस फिल्म को १.१३ की रेटिंग मिली थी। यह फिल्म टीवी पर सबसे देखी जाने वाली दूसरी डब फिल्म में शुमार की जाती है। उनकी आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्प तेलुगु के अलावा तमिलहिंदीकन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज़ की जाएगी।

इस शुक्रवार ओटीटी पर दिलचस्प टकराव

आम तौर पर निगाहें बॉक्स ऑफिस पर हर शुक्रवार रिलीज़ होने वाली फिल्मों पर लगी होती है। अगर किसी शुक्रवार एकाधिक फ़िल्में रिलीज़ हो रही होती है तो मुक़ाबला दिलचस्प हो जाता है।  परन्तु, पिछले चार महीनों से सिनेमाघर बंद पड़े हैं। बॉक्स ऑफिस पर कोई मुक़ाबला नहीं हो रहा। लेकिन, अब ओटीटी प्लेटफार्म ऐसे मुक़ाबलों के गवाह बनने जा रहे हैं। इस शुक्रवार चार ओटीटी प्लेटफार्म पर चार नई हिंदी फ़िल्में स्ट्रीम होने जा रही है। दर्शक, इनमे से किस एक्टर फिल्म सबसे पहले देखना चाहेंगे, अनुमान लगाए जा  रहे है 
अमेज़न प्राइम पर शकुंतला देवी
विद्या बालन, सान्या मल्होत्रा, अमित साध और जोशुआ सेनगुप्ता जैसे सितारों के कारण बायोग्राफिकल फिल्म शकुंतला देवी शुक्रवार रिलीज़ होने जा रही सबसे बड़ी फिल्म कही जा सकती है। इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है। यह फिल्म ८ मई से सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जानी थी। परन्तु, अब यह अमेज़न प्राइम पर ३१ जुलाई से देखी जा सकेगी।
नेटफ्लिक्स पर रात अकेली है
विशाल भरद्वाज के सहायक हनी त्रेहन रात अकेली है से पहली बार निर्देशन के मैदान में उतर रहे हैं। उनकी इस क्राइम ड्रामा थ्रिलर फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी और तिग्मांशु धुलिया, छोटे शहर के एक राजनेता की हत्या की जांच करने के लिए बुलाये जाने की कहानी को अपने अभिनय से परदे पर उतारेंगे।
डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर लूटकेस
राजेश कृष्णन भी लूटकेस से पहली बार निर्देशन के क्षेत्र में उतर रहे हैं। कुणाल खेमू, गजराज राव, विजय राज़ और रसिका दुग्गल की कॉमेडी फिल्म में रुपयों से भरे एक सूटकेस के पीछे एक नेता, एक पुलिस अधिकारी और एक गैंगस्टर लगे हुए हैं। इस फिल्म पर दर्शकों की निगाहें कुणाल खेमू के कारण ही होंगी।
ज़ी५ पर यारा
चार अपराधी दोस्तों की यह फिल्म लम्बे समय से रिलीज़ की राह देख रही थी। इस फिल्म का निर्देशन तिग्मांशु धुलिया ने किया है। चार दोस्तों के अपराध की दुनिया में उतरने और उनके अंत  की इस कहानी में विद्युत् जामवाल, अमित साध, विजय वर्मा, श्रुति हासन, आदि अभिनय कर रहे हैं। यह फिल्म फ्रेंच फिल्म अ गैंग स्टोरी की रीमेक है।
दिलचस्प स्थितियां
इन चार फिल्मों के कारण दिलचस्प  संयोग बन रहे हैं। लूटकेस राजेश कृष्णन और रात अकेली है हनी त्रेहन की निर्देशक के रूप में पहली फिल्म है। शकुंतला देवी और यारा के कारण अमित साध खुद के ही मुक़ाबले में होंगे। तिग्मांशु धुलिया, फिल्म यारा से बतौर निर्देशक अपने रात अकेली है के एक्टर के खिलाफ नज़र आएंगे। है न दिलचस्प मुक़ाबला !  

Sunday, 26 July 2020

जुरैसिक वर्ल्ड पर कोरोना की मार


जुरैसिक पार्क फिल्मों के प्रशंसकों के लिए दुःखद खबर है। जुरैसिक पार्क फ्रैंचाइज़ी की छठी फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड डोमिनियन की शूटिंग दुबारा शुरू होते ही रुक गई है। इस फिल्म की शूटिंग साल के शुरू में कनाडा के बाद, बकिंघमशायर इंग्लैंड में हो रही थी कि तभी कोरोना का प्रकोप फूट पड़ा और फिल्म की शूटिंग रोक देनी पड़ी।
यूनिट में कोरोना 
कोरोना महामारी के बाद, इंग्लैंड में लॉकडाउन कर दिया गया था। डोमिनियन की शूटिंग रोक देनी पड़ी थी। लॉकडाउन में छूट के बाद, डोमिनियन की शूटिंग बकिंघमशायर इंग्लैंड में अभी ही शुरू हुई थी। लेकिन, पहले दिन की शूटिंग के बाद ही शूटिंग रोक देनी पड़ी है। कारण यह था कि यूनिट के एक से ज़्यादा सदस्यों में कोरोना के लक्षण पाए गए थे। यूनिट के बाकी सदस्यों की सुरक्षा के लिहाज़ से शूटिंग रोका जाना ज़रूरी था।
२०२१ में रिलीज़ हो पाएगी !
अब जुरैसिक वर्ड डोमिनियन के सामने भारी समस्या आ गई है। डोमिनियन को ११ जून २०२१ को रिलीज़ किया जाना है। लॉकडाउन के कारण शूटिंग रोक दिए जाने से शिड्यूल पहले ही काफी गड़बड़ा चला था। लेकिन, अब दूसरी बार इतनी ज़ल्दी शूटिंग रुक जाने से रिशिड्यूलिंग की समस्या आ खडी हुई है। ऐसे में फिल्म के २०२१ में रिलीज़ होने पर शक के बादल मंडरा रहे हैं।
जुरैसिक पार्क के किरदार भी 
डोमिनियन, जुरैसिक पार्क फ्रैंचाइज़ी की महत्वपूर्ण फिल्म है। इस फिल्म में जुरैसिक वर्ल्ड के अलावा जुरैसिक पार्क के कई किरदार शामिल किये गए हैं। इन किरदारों के कारण फिल्म के दर्शकों को क्रिस प्राट के साथ साथ सैम नील, लौरा डर्न, बॉयस डलास होवार्ड और जेफ़ गोल्डब्लूम जैसे सितारे नज़र आयेंगे। इस फिल्म को निर्देशक कॉलिन ट्रेवरो ने एमिली कार्मिचैल के साथ लिखा है।

राष्ट्रीय सहारा २६ जुलाई २०२०



कुछ बॉलीवुड की २६ जुलाई २०२०

ओटीटीपी पर अनिल कपूर की एके वर्सेज़ एके

आज के सक्रिय अभिनेताओं में अनिल कपूर सदाबहार हैं. वह ६३ साल के हैं, लेकिन उनकी एनर्जी ३६ साल के युवाओं को इर्षा करने का मौक़ा देती है. उनका फिल्म डेब्यू, उमेश मेहरा की फिल्म हमारे तुम्हारे (१९७९) में छोटी भूमिका से हुआ था. तब से लगातार ४० साल से वह इंडस्ट्री में सक्रिय है. पिछले साल, उनकी तीन फ़िल्में एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, टोटल धमाल और पागलपंथी रिलीज़ हुई थी. इस साल भी, लॉकडाउन से पहले उनकी एक फिल्म मलंग रिलीज़ हो चुकी थी. लॉकडाउन के दौरान भी वह सक्रिय थे. उन्होंने अपनी फिल्म एके वर्सेज एके को लगभग पूरा कर लिया है. इस समय इस फिल्म की डबिंग चल रही है. यह फिल्म किस शैली की है, इसे जानना है तो स्टीव मार्टिन और एडी मर्फी की फिल्म बोफिंगर को याद करना होगा. इस कॉमेडी फिल्म में एक चुका हुआ फिल्म निर्माता एक छोटे बजट की फिल्म उस स्टार के साथ बना रहा है, जो यह जानता ही नहीं कि वह फिल्म में है. एके वर्सेज एके में अनुराग कश्यप भी हैं. वह इस फिल्म में चुके हुए फिल्म निर्माता और अनिल कपूर फिल्म स्टार की भूमिका कर रहे हैं. यह फिल्म पूरी होने के बाद किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी। अनिल  कपूर की फिल्म मलंग का  सीक्वल बनाये जाने की खबर भी है। 

इन्स्टाग्राम पोस्ट के लिए प्रियंका चोपड़ा को २१६ लाख

हॉलीवुड में, प्रियंका चोपड़ा के भविष्य को लेकर कोई चाहे कैसी भी सोच रखे, पर प्रियंका का सितारा बुलंदी पर है। वह नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम के लिए कार्यक्रम बनाने के लिए अनुबंधित है। वह किआनु रीव्स के साथ हॉलीवुड की सफल फ्रैंचाइज़ी द मैट्रिक्स की चौथी फिल्म द मैट्रिक्स ४ की शूटिग ज़ल्द शुरू करने जा रही है। प्रियंका की वैश्विक लोकप्रियता का अंदाजा इस तथ्य से भी लगाया जा सकता है कि वह इन्स्टाग्राम पर जो पोस्ट दर्ज करती है, उसके लिए उन्हें प्रति पोस्ट २.१६ करोड़ रुपये मिलते हैं। प्रियंका के इन्स्टाग्राम पर ५४० लाख फॉलोवर हैं। हॉपर एचक्यु द्वारा चौथी वार्षिक इन्स्टाग्राम रिच लिस्ट में २८वा स्थान पाने वाली इकलौती बॉलीवुड अभिनेत्री है। इन्स्टाग्राम उनसे ज्यादा रकम भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (२.२१ करोड़) को ही देता हैं। इस लिस्ट के टॉप पर ७.६ करोड़ लेने वाले ड्वेन जॉनसन हैं। 

वायकॉम १८ की ५ डिजिटल सीरीज
वायकॉम १८ की डिजिटल कंटेंट निर्माण करने वाले शाखा टिप्पिंग पॉइंट पांच वेब सीरीज का निर्माण करने जा रही है। यह पांचो वेब सीरीज भिन्न विषय और जॉनर वाली दिलचस्प होंगी। विजय लालवानी की वेब सीरीज थर्ड ऑय की दिलचस्प कहानी हिप्नोसिस और दबाये गए क्रोध की पड़ताल है। निर्देशक सुपर्ण वर्मा की द टेप्स नीलिमा कोटा की पुस्तक द ऑनेस्ट सीजन का पटकथा रूपांतरण है। २०१८ के बुराड़ी केस पर आधारित पैरानॉर्मल कथानक वाली बुराड़ी केस खोजी कथा है। इस सीरीज का निर्देशन कनिष्क वर्मा कर रहे हैं। मिलिंद धिमाडे की सिटकॉम सीरीज तू मेरा सन्डे हास्यपरक सीरीज है। एक अन्य पुस्तक रूपांतरण सीरीज तनुश्री पोद्दार के उपन्यास बूट्स बेल्ट्स बेरेट्स है, जिसका निर्देशन आनंद तिवारी करेंगे। यह पांच वेब सीरीज किस प्लेटफार्म से स्ट्रीम होगी, विज्ञप्ति में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, पिछले दिनों, नेटफ्लिक्स के साथ वायकॉम १८ के दस वेब सीरीज बनाने के करार को ध्यान में रखते हुए ऐसा लगता है कि यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स द्वारा ही स्ट्रीम की जायेगी। 

गौरांग दोषी की २ वेब सीरीज

अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सुष्मिता सेन, परेश रावल, अर्जुन रामपाल और आदित्य पंचोली के साथ डकैती थ्रिलर आँखें बनाने वाले गौरांग दोषी कानूनी पचड़ों में पड़ जाने के कारण लम्बे समय तक फिल्म निर्माण से दूर रहे। हालाँकि इस बीच उन्होंने ऐलान कई किये। पर सिरे कोई नहीं चढ़ सका। लेकिन अब वह दो वेब सीरीज से गंभीर वापसी करने जा रहे हैं।  यह दोनों वेब सीरीज अमीरात के एक व्यवसाई की मदद से बनाई जा रही हैं। पहली वेब सीरीज सेवेंथ सेंस ह्त्या रहस्य फिल्म है । इस सीरीज का निर्देशन करण दारा करेंगे । करण ने निर्माता महेश भट्ट की विक्रम भट्ट लिखित फिल्म खामोशियाँ का निर्देशन किया था । यह करण दारा निर्देशित पहली फिल्म थी । अब पांच साल बाद, वह आर माधवन, रोनित रॉय, चंकी पाण्डेय, अशीम गुलाटी, अहसास चानना और सज्जाद के साथ इस सीरीज का निर्देशन करेंगे । गौरांग की दूसरी सीरीज का टाइटल लाइन ऑफ़ फायर है। यह एक्शन थ्रिलर प्रोजेक्ट है। इस सीरीज का निर्देशन शायक रॉय कर रहे हैं । इस सीरीज के लिए जिमी शेरगिल, विजय राज़, प्रकाश राज, मोहम्मद जीशान अयूब, तनिष्ठा चटर्जी और तन्वी आजमी को लिया गया है । दोनों ही प्रोजेक्ट जुलाई से दुबई में शूट होने शुरू हो जायेंगे ।

हिरानी की फिल्म में पंजाब और कनाडा के बीच शाहरुख़ !
शाहरुख़  खान, पहली बार राजकुमार हिरानी की फिल्म करने  जा रहे हैं। इस फिल्म में वह कनाडा में पंजाब के एक प्रवासी की भूमिका करेंगे। सूत्र बताते है कि यह फिल्म हलकी फुलकी हास्य फिल्म  होगी, लेकिन  शाहरुख़ खान की तमाम फिल्मों की तरह गंभीर लम्हे भी होंगे।  इस भूमिका के लिए शाहरुख़ खान अपने बाल बढ़ाने जा रहे हैं।  अभी अनामहिरानी की फिल्म को अभिजात जोशी की देख रेख में कनिका ढिल्लों ने लिखा है।  कनिका, अब इस प्रकार की हलकी फुलकी फ़िल्में लिखने में माहिर हो गई है। सूत्र बताते हैं कि शाहरुख़ खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू हो जाती। मगर कोरोना महामारी के कारण फिल्म का सारा  कार्यक्रम पटरी से उतर गया।  अब इस फिल्म की शूटिंग साल के आखिर में शुरू हो सकती है। बशर्ते कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबन्ध खुल जाएँ।  अभी फिल्म की नायिका तथा दूसरे किरदारों के कलाकारों का ऐलान नहीं हुआ है।

हिंदी फिल्मों में अब तो सावन को आने दो !

कभी हिंदी फिल्मों में सावन छाया रहता था। नायक-नायिका के बीच रोमांस में सावन की खास भूमिका हुआ करती थी। बरसते पानी के बीच या तो प्यार के फूल खिलते थे या प्रेम में डूबे दो जिस्मों को सावन एक कर देता था। बॉलीवुड की कोई भी अभिनेत्री ऎसी नहीं थी, जो सावन की घटा में इतराई और इठलाई न हो या बारिश में भीगी न हो। हालाँकि, सावन शीर्षक के साथ दो फिल्मों का ही पता चलता है। लेकिन, सावन शब्द वाले शीर्षक वाली कई फ़िल्में प्रदर्शित हुई। इनमे से ज़्यादातर रोमांस, पारिवारिक या ड्रामा फ़िल्में थी।
रोमांटिक सावन  
शक्ति सामंत ने म्यूजिकल रोमांस फिल्म सावन की घटा (१९६६) में अपनी प्रिय अभिनेत्री शर्मीला टैगोर के साथ मनोज कुमार की जोड़ी और मुमताज़ के साथ त्रिकोण बनाया था। इस फिल्म में प्राण, सज्जन, मदन पूरी, जीवन जैसे खल अभिनेताओं का जमावड़ा था। इस फिल्म में रोमांस के साथ हत्या रहस्य भी था। सावन की घटा से शक्ति सामंत की रहस्य फिल्मों की याद ताज़ा हो जाती थी। इस लिहाज़ से निर्देशक रघुनाथ झालानी की फिल्म आया सावन झूम के ठेठ म्यूजिकल रोमांस फिल्म थी। आया सावन झूम के (१९६९) धर्मेन्द्र और आशा पारेख की जोड़ी की बड़ी हिट फिल्मों मे शुमार है। यह फिल्म कथानक के उतार चढ़ाव और नाटकीयता के कारण खूब सफल हुई थी।निर्देशक के आर रेड्डी की रोमांस फिल्म नया सावन (१९९२) की कहानी एक महिला के नेतृत्व में चार सदस्यों के म्यूजिक बैंड की कहानी थी। इस फिल्म में अश्विनी भावे, भारत भूषण, लक्ष्मीकांत बेर्डे, साहिल चड्डा और जावेद जाफ़री की प्रमुख भूमिका थी। १९८९ में सोनिका गिल, विक्की खान, चमन पूरी आदि ड्रामा रोमांस फिल्म प्यार का पहला सावन (१९८९) रिलीज़ हुई थी। निर्देशक सावन कुमार टाक की आखिरी फिल्म सावन द लव सीजन में सलोनी असवनी और कपिल झवेरी की रोमांटिक जोड़ी थी। सावन कुमार ने अपनी नई जोड़ी को सहारा देने के लिए सलमान खान की ख़ास भूमिका रखी थी। पर वह भी फिल्म को डूबने से नहीं बचा पाए।
सावन में पारिवारिक ड्रामा
आर भट्टाचार्य की संजीव कुमार, रेखा, महमूद अभिनीत पारिवारिक ड्रामा फिल्म सावन के गीत १९७८ में प्रदर्शित हुई थी। जीतेंद्र, रीना रॉय, विनोद मेहरा, मौशमी चटर्जी, देवेन वर्मा और अरुणा ईरानी की पारिवारिक रोमांस फिल्म प्यासा सावन (१९८१) प्रदर्शित हुई थी। दासारी नारायण राव निर्देशित इस मधुर संगीत वाली फिल्म को अच्छी सफलता मिली थी। १९९१ में निर्देशक अनूप मालिक की आग लगा दो सावन को फिल्म रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में रीमा लागू कुलदीप मालिक, हरीश पटेल, सरगम और अजित वाचानी की प्रमुख भूमिका थी। फिल्म में अभिनेत्री सरगम ने एक नर्तकी की भूमिका की थी। इसमे प्रेम त्रिकोण भी रखा गया था।

डेब्यू कराने वाला सावन

बॉलीवुड को दो बड़ी और समर्थ अभिनेत्रियाँ देने वाली सावन टाइटल वाली फ़िल्में ही है। रेखा का सावन भादो से और श्रीदेवी का सोलहवा सावन से हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था। मोहन सहगल की एक्शन रोमांस थ्रिलर फिल्म सावन भादो (१९७०) में रेखा के साथ नवीन निश्चल का भी हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था। इस नई जोडी की फिल्म को ज़बरदस्त कामयाबी मिली थी। इस फिल्म के बाद रेखा हिंदी फिल्मों में अपने कदम जमा पाने में कामयाब हुई थी। फिल्म में श्यामारणजीतनरेन्द्र नाथआदि की दिलचस्प भूमिका थी। निर्देशक भारतीराजा की फिल्म सोलहवां सावन (१९७९) श्रीदेवी की पहली हिंदी फिल्म थी। इस फिल्म में अमोल पालेकरआदिल अमानकुलभूषण खरबंदादीना पाठक की भूमिका थी। लेकिनयह फिल्म फ्लॉप हुई थी। 
किशोर साहू की फिल्मों में सावन
रेखा का फिल्म डेब्यू कराने वाली सावन भादों से २० साल पहले, किशोर साहू ने १९४९ में ओमप्रकाश, मुनव्वर सुल्ताना, राज अदीब और इंदु के साथ संगीतमय फिल्म सावन भादो का निर्माण किया था। इस फिल्म के बारे में ख़ास जानकारी नहीं मिलती है। इसी साल किशोर साहू ने एक पारिवारिक हास्य फिल्म सावन आया रे (१९४९) भी बनाई थी। इस फिल्म में माथुर परिवार अपनी तीन पुत्रियों के विवाह के लिए नैनीताल आता है. इस हास्य फिल्म में किशोर साहू, डेविड, मोहना, सोफिया, रमोला, रमेश गुप्ता, गुलाब, प्रतिमा देवी, अनंत परभू, आदि की भूमिकाये थी। 
महबूबा के टाइटल सॉन्ग पर फिल्म
१९९५ में, एक रोमांस फिल्म मेरे नैना सावन भादो के बनाए जाने का ज़िक्र मिलता है। राजेश खन्ना और हेमा मालिनी की १९७६ में प्रदर्शित फिल्म महबूबा के किशोर कुमार और लता मंगेशकर द्वारा अलग अलग गाये गीत पर आधारित फिल्म मेरे नैना सावन भादो में किरण कुमार, नैना, अलोक नाथ, टीनू आनंद और गोगा कपूर अभिनय कर रहे थे। इस फिल्म का बाकी का विवरण ढूँढने पर भी नहीं मिलता। 
अरुण गोविल की सावन फ़िल्में
रामानंद सागर के धार्मिक शो रामायण के राम से मशहूर एक्टर अरुण गोविल ने ग्रामीण रोमांस वाली संगीतमय फ़िल्में बहुत की। उन पर यह भूमिकाये फबती भी खूब थी। उनकी दो सावन फिल्मों में से एक निर्देशक कनक मिश्र की ग्रामीण पृष्ठभूमि पर एक गायक की कहानी पर फिल्म सावन को आने दो (१९७९) को बड़ी सफलता मिली थी।  इस फिल्म में अरुण गोविल, रीता बहादुरी और जानकीदास की प्रमुख भूमिका थी। अरुण गोविल की दूसरी फिल्म साधना सिंह और देबश्री रॉय की रोमांस ड्रामा फिल्म प्यार का सावन (१९९१) थी। इस फिल्म को भी अच्छी सफलता मिली थी. इन दोनों ही फिल्मों की खासियत फिल्म का संगीत था।
कभी रोमांस के लिए ज़रूरी था सावन 
हिंदी फिल्मो में रोमांस के लिए एक अदद बारिश गीत ज़रूरी हुआ करता था। चाहे वाह रोटी कपड़ा और मकान का हाय हाय यह मजबूरी हो या फिल्म नमक हलाल का आज रपट जाए। पर अब हिंदी फिल्मों के नायक और नायिका की कोई मज़बूरी नहीं रही कि उन्हें सेक्स अपील के लिए बारिश में रपटना पड़े। ज्यादा रोमांटिक दिखना है तो चुम्बन के बाद बिस्तर पर जाने की आज़ादी भी है। इसीलिए हिंदी फिल्मों को बारिश की ज़रुरत नहीं। ऐसे में हिंदी फिल्मों में सावन का क्या काम है !

Saturday, 25 July 2020

अक्षय कुमार के साथ बेल बॉटम में वाणी कपूर



कुछ समय पहले, अक्षय कुमार की जासूसी ड्रामा फिल्म बेल बॉटम की नायिका के तौर पर नुपुर सेनन और मृणाल ठाकुर के बीच टक्कर नज़र आ रही थी। लेकिन, यकायक वॉर एक्ट्रेस वाणी कपूर का नाम सामने आ गया है। वास्तव में वाणी कपूर का चुनाव फाइनल भी हो गया है। क्योंकि, उनके अक्षय कुमार के साथ फोटो सेशन के चित्र भी मीडिया में तैर रहे हैं। अक्षय कुमार की रंजित तिवारी निर्देशित फिल्म बेल बॉटम की कहानी १९७० के दशक की वास्तविक घटना पर बताई जा रही है। अक्षय कुमार एक बिज़नसमैन की भूमिका कर रहे है, जो अंडरकवर एजेंट भी है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में अक्षय कुमार की नायिका वाणी कपूर फिल्म वॉर में हृथिक रोशन के लिए अंडरकवर काम करती हैं। सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म शुद्ध देसी रोमांस (२०१३) से हिंदी फिल्म करियर शुरू करने वाली वाणी कपूर की यह चौथी बड़ी फिल्म है। वह रणवीर सिंह के साथ बेफिक्रे, हृथिक रोशन के साथ वॉर के अलावा रणबीर कपूर के साथ एक्शन फिल्म शमशेरा में भी अभिनय कर रही हैं। बेल बॉटम के निर्देशक रंजित तिवारी की यह दूसरी फिल्म है। उनकी, पहली निर्देशित फिल्म लखनऊ सेंट्रल (२०१७) फ्लॉप हुई थी।

विपुल शाह की ‘डॉक्टर’ शबाना और शेफाली



नमस्ते लन्दन, सिंह इज किंग, हॉलिडे अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी और कमांडो सीरीज की फिल्मों के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह, अब डिजिटल माध्यम के लिए सामग्री का निर्माण कर रहे हैं। उनका पहला प्रोजेक्ट चिकित्सकीय पेशे पर आधारित होगा। डॉक्टर टाइटल वाली इस सीरीज में शबाना आज़मी और शेफाली शाह डॉक्टर की भूमिका में होंगे। शेफाली शाह एक हॉस्पिटल में डॉक्टर है तथा शबाना आज़मी उस हॉस्पिटल की मालकिन हैं। इस थ्रिलर फिल्म में इन दो पॉवर हाउस अभिनेत्रियों के टकराव के कई मौके देखने को मिलेंगे। नए डिजिटल प्लेटफार्म सोनी लिव के लिए इस शो का निर्देशन मोजेज़ सिंह करेंगे। मोजेज़ ने विक्की कौशल की फिल्म जुबान (२०१५) का निर्देशन किया था। इस सीरीज को, हंसल मेहता की फिल्म अलीगढ की लेखिका इशानी बनर्जी लिख रही हैं। बताते हैं कि यह सीरीज देश को हिला देने वाले एक वास्तविक चिकित्सकीय घोटाले पर आधारित है। इस सीरीज का प्रसारण सोनी लिव पर अगस्त से शुरू होगा।

Megan Fox की विडियो ऑन डिमांड फिल्म Rogue का ट्रेलर

Friday, 24 July 2020

सोनी म्यूजिक इंडिया साथ रैपर रफ़्तार और इंडी लेबल कलमकार



सोनी म्यूजिक इंडिया (एसएमआई) ने आज लोकप्रिय रैपर रफ़्तार और इंडिपेंडेंट लेबल कलमकार के साथ एक्सक्लूसिव रिकॉर्डिंग एग्रीमेंट्स की घोषणा की, जो रफ्तार और उनके बिजनेस पार्टनर अंकित खन्ना द्वारा स्थापित किया गया है।

रैपर, निर्माता, टेलीविजन व्यक्तित्व और संगीत उद्यमी, रफ़्तार को इंडियन म्यूज़िक फ्रीटरनिटी में रैप और हिप-हॉप के लिए  बेंचमार्क क्रिएट करने  का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने देसी हिप-हॉप का अपना ब्रांड बनाया है जो दुनिया भर में शहरी सहस्राब्दियों को पूरा करता है।

अंकित खन्ना और रफ़्तार द्वारा स्थापित, कलमकार युवा हिप-हॉप, रैप, पॉप और ईडीएम को तालीम देता  है और एसएमआई परिवार में युवा रैपर्स और अंडरग्राउंड कलाकार की एक रोमांचक सूची बनाता है, जिसमें दीप कलसी, रश्मीत कौर और युनान शामिल हैं।

सोनी म्यूजिक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर रजत कक्कड़ का मानना है कि " मैं सोनी म्यूज़िक परिवार में रफ्तार और कलमकार लेबल का स्वागत करते हुए बहुत खुश हूं। भारत में स्वतंत्र संगीत के लिए एक रोमांचक समय है। एक कंपनी के रूप में हमें कई कलाकारों तक पहुंचना, और उनकी कला को बढ़ावा देना है। हम उम्मीद करते हैं कि रफ्तार के साथ साझेदारी कर हम युवाओं को यहां और विदेशों में भारत के स्वतंत्र संगीत परिदृश्य को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे ।"

दिलिन नायर उर्फ रफ्तार और कलमकार के सह-संस्थापक का कहना है कि"हम सोनी म्यूजिक परिवार का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं, जो हर चीज में कलाकार केंद्रित होने के लिए प्रसिद्ध है । हिप-हॉप आज दुनिया की सबसे प्रभावशाली संस्कृति है और इसने एक प्रामाणिक और भरोसेमंद शैली के रूप में तेजी से उतार-चढ़ाव देखा है, साथ ही साथ रैप ने वर्षों तक अपनी अपील को बनाए रखा है। कलमकार का अहम उद्देश्य भारतीय हिप-हॉप प्रतिभाओं की खोज करना और उन्हें लॉन्च करना है। इसलिए सोनी म्यूजिक के साथ हमारी नई साझेदारी इंडिपेंडेंट म्यूज़िक मूवमेंट के विकास और पहुंच को तेज करने में महत्वपूर्ण है - न केवल भारत में; लेकिन दुनिया भर के लाखों भारतीय लोगों के बीच भी।

कलमकार के सह-संस्थापक अंकित खन्ना का मानना है कि," हम अपनी टेलेंट रोस्टर के साथ मिलकर एक स्वतंत्र लेबल बनाने के लिए पूरी लगन से काम कर रहे हैं, जो हर रिलीज के समय रचनात्मकता और सहयोग को बढ़ावा देता है। हम सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ इस नई साझेदारी के लिए तत्पर हैं, जिनका उद्देश्य भारत में नॉन-फिल्मी म्यूज़िक के पैमाने और दायरे को बढ़ाना है, स्वतंत्र हिप-हॉप और रैप को मेनस्ट्रीम में लाना और संगीत के प्रति उत्साही लोगों के सुनने के अनुभवों को फिर से मजबूत करना है।