Add caption |
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 9 August 2020
बॉलीवुड की युद्ध फिल्मों को नसीब डिजिटल रिलीज़
Friday, 7 August 2020
सलमान खान के बिग बॉस १४ को न कहने वाला साहिल
Add caption |
किसी नये एक्टर द्वारा सलमान खान को मना किया जाए, इसकी कल्पना तक नहीं की
जा सकती. लेकिन सलमान खान के बिग बॉस सीजन १४ को न कहने वाले एक्टर को साहिल
सलाथिया कहते हैं. साहिल अभी एक फिल्म ही पुराने हैं. उनकी पहली फिल्म अर्जुन कपूर
के साथ युद्ध फिल्म पानीपत थी. साहिल ने इस फिल्म में शमशेर बहादुर की भूमिका की
थी. साहिल को अभी दूसरी फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार है. लेकिन, साहिल से जब २०
सितम्बर २०२० से प्रसारित होने जा रहे रियलिटी शो बिग बॉस १४ में शामिल होने के
लिए कहा गया तो साहिल ने साफ़ मना कर दिया. साहिल ने इतने बड़े शो को क्यों मना किया
? एक अंग्रेजी समाचार पत्र को बातचीत में साहिल ने बताया कि बिग बॉस में बंद होना
मेरे बस की बात नहीं. मैं मनोरंजन के नाम पर झगड़ा, गाली गलोच और दूसरों से नोकझोक
नहीं कर सकता. उनके अनुसार, अगर वह इस शो में शामिल होते तो सबसे निकृष्ट प्रतिभागी
की लिस्ट में सबसे ऊपर आ जाते.
Thursday, 6 August 2020
महेश भट्ट और मौनी रॉय को NCW का नोटिस
पहलाज निहलानी दिखायेंगे अयोध्या की कथा
बंटी और बबली को कोरोना से खतरा !
२००५ में रिलीज़ अभिषेक बच्चन, रानी मुख़र्जी और अमिताभ बच्चन की ऐश्वर्या राय बच्चन के कजरा रे कजरा रे गीत वाली फिल्म बंटी और बबली की सीक्वल फिल्म बंटी और बबली २ की शूटिंग अगस्त से शुरू होने जा रही है. खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग एक सामूहिक डांस सीक्वेंस से होगी, जिसमे २०० नर्तकों के साथ फिल्म के बंटी सैफ अली खान और बबली रानी मुख़र्जी हिस्सा लेंगे. यह डांस नंबर बड़े पैमाने पर फिल्माया जाएगा. लेकिन, इस गीत को ले कर फिल्म के बंटी/बबली सशंकित है. उन्हें डर सता रहा है कि इतने ज्यादा एक्स्ट्रा नर्तकों की भीड़ के साथ वह कोरोना महामारी के संकट से खुद को कैसे बचा पाएंगे. हालाँकि, फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा सभी तरह की सुरक्षा का इस्तेमाल करते हुए यह शूट कर रहे हैं. लेकिन, बंटी और बबली का डर है कि कम ही नहीं हो रहा. अब इस भय का निवारण फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा कैसे करते हैं? लेकिन, जानकारों को उम्मीद है कि इस समस्या का हल निकलेगा. क्योंकि, इतने नर्तकों के साथ डांस नंबर को लेकर डरी हुई बबली यानी रानी मुख़र्जी फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा की बीवी जो हैं. जो बीवी को करते हैं प्यार वह गाने को बदलने से कैसे करें इनकार!
ये रिश्ते हैं प्यार के एक्टर समीर शर्मा ने की आत्म-हत्या !
समीर शर्मा |
मुंबई से दुखद खबरों और मौतों की खबरें आने का सिलसिला जारी है. आजकल स्टार प्लस पर दिखाए जा रहे शो ये रिश्ते हैं प्यार के में शौर्य महेश्वरी की भूमिका करने वाले ४४ साल के एक्टर समीर शर्मा ने अपने मलाड स्थित घर में फ़ासी लगा कर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चला है. पुलिस का अनुमान है कि समीर ने दो तीन दिन पहले आत्महत्या की होगी. क्योंकि, उनकी लाश से बदबू आनी शुरू हो गई थी. दिल्ली के रहने वाले समीर शर्मा ने एडवरटाइजिंग कंपनी में काम करते हुए अभिनय की ओर रुख किया. उनका पहला शो दिल क्या चाहता है था. इस शो में नितिन की भूमिका करने के बाद उन्हें कहानी घर घर की में कृष्ण अगरवाल की भूमिका करने का मौक़ा मिला. क्योंकि सास भी कभी बहु थी में वह तुषार की भूमिका में थे. टेलीविज़न इंडस्ट्री के लिए यह बड़ा झटका है. उन्हें श्रद्धांजलि.
Wednesday, 5 August 2020
आज के दिन रिलीज़ हुई थी मुग़ल ए आज़म और हम आपके हैं कौन
अगर ५ अगस्त के महत्त्व की बात की जाए तो दिलजले सेक्युलर भी प्रधान मंत्री द्वारा राम मंदिर के भूमि पूजन का ही ज़िक्र करेंगे. बेशक यह महत्वपूर्ण हैं. लेकिन, अगर यह दिन आज का न होता, तो भी ५ अगस्त का बड़ा महत्व है. ख़ास तौर पर सिने प्रेमियों के लिए. आज के दिन, अलग अलग सालों में दो मील का पत्थर फ़िल्में रिलीज़ हुई थी. आज से ठीक ६० साल पहले, ५ अगस्त १९६० को निर्देशक के आसिफ की पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार और मधुबाला अभिनीत रोमांटिक छद्म ऐतिहासिक फिल्म मुग़ल ए आज़म रिलीज़ हुई थी. इस भव्य फिल्म के निर्माण में के आसिफ को १६ साल लगे थे. फिल्म की शुरुआत १९४४ में हुई थी. लेकिन, यह फिल्म आर्थिक अनिश्चितता के कारण १९५० के दशक में ही शुरू हो सकी. इसके बावजूद दूसरे प्रकार की अस्थिरता जारी रही. यही कारण है कि फिल्म के निर्माण में उस समय भी के आसिफ के डेढ़ करोड़ रुपये खर्च हो गए थे. लेकिन, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस अपर ११ करोड़ का कारोबार किया.
५ अगस्त को रिलीज़ होने वाली दूसरी फिल्म हम आपके हैं कौन थी. सलमान खान और
माधुरी दीक्षित की मुख्य भूमिका वाली सूरज बडजात्या के निर्देशन में बनी दूसरी
फिल्म थी. यह फिल्म राजश्री प्रोडक्शन्स की १९८२ में प्रदर्शित और गोविन्द मूनिस
द्वारा निर्देशित फिल्म नदिया के पार की रीमेक थी. हम आपके हैं कौन के निर्माण में
राजश्री प्रोडक्शन्स के सवा चार करोड़ रुपये खर्च हुए थे. इस फिल्म ने अब तक बॉक्स
ऑफिस पर २०० करोड़ की ज़बरदस्त कमाई कर ली है. यह इस प्रोडक्शन हाउस की सबसे बढ़िया
कमाई करने वाली फिल्म है.
मुग़ल ए आज़म और हम आपके हैं कौन की ख़ास बात यह थी कि यह दोनों ही फ़िल्में
संगीतमय थी. मुग़ल ए आज़म के लिए नौशाद ने १२ गीत संगीतबद्ध किये थे. इन गीतों को
लता मंगेशकर, मोहम्मद रफ़ी, शमशाद बेगम और बड़े गुलाम अली खान ने गाया था. हम आपके
हैं कौन में १४ धुनें थी. इन सभी को रामलक्ष्मण ने संगीतबद्ध किया था. इन गीतों को
लता मंगेशकर और एसपी बलासुब्रह्मन्यम ने गाया था. यहाँ बताते चलें कि रामलक्ष्मण
कोई संगीतकार जोड़ी नहीं थी. यह संगीतकार विजय पाटिल थे, जो रामलक्षमण के नाम से
धुनें बांधते थे.
सलमान खान की आवाज़ एसपीएस को कोरोना !
फिल्म मैंने प्यार किया (१९८९) में सलमान खान को करोड़ों युवा धड़कनों का प्रेम बनाने के पीछे उस जादुई आवाज़ का भी असर था, जो राम लक्षमण की बनाई धुनों पर आजा शाम होने आई, कबूतर जा जा, मेरे रंग में रंगने वाली, दिल दीवाना और मैंने प्यार किया जैसे रोमांटिक गीतों को गा रही थी. यह आवाज़ कभी कमल हासन की आवाज़ भी हुआ करती थी. यह आवाज़ थी दक्षिण के गायक एसपी बालासुब्रह्मन्यम (एसपीएस) की. लेकिन, बॉलीवुड ने बलासुब्रह्मन्यम की आवाज़ का बहुत उपयोग नहीं किया. यहाँ तक कि सलमान खान ने भी स्टारडम पाने के बाद, उनकी आवाज़ की उपेक्षा की. कुमार शानू के आने के बाद तो उनके लिए हिंदी फिल्मों में कोई गीत ही नहीं बचा था. एसपी ने अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की फिल्म कभी न कभी के गीत गाने के बाद हिंदी फिल्मों से किनारा कर लिया. हालाँकि, दक्षिण की फिल्मों के गीत, वह आज भी गा रहे हैं. आज एसपी बलासुब्रह्मन्यम का ज़िक्र इस लिए कि उनमे कोरोना के हलके लक्षण पाए जाने के बाद, हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने खुद बताया कि वह दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी पा जायेंगे.
विघ्नहर्ता गणेश की लक्ष्मी देबलीना चटर्जी
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो 'विघ्नहर्तागणेश' में भगवान गणेश, शिव और पार्वती की अलग-अलग कथाएं दर्शकों का मन मोह रही हैं। इस शो के जबर्दस्त स्पेशल इफेक्ट्स भी सभी को रोमांचित कर रहे हैं। वर्तमान ट्रैक में दर्शक देखेंगे कि भगवान गणेश और कार्तिकेय, इंद्र के पुत्र जयंत की रक्षा करने का प्रयास करते हैं, जिसका अपहरण सुरसाई कर लेता है। इसमें जयंत की बहन देवसेना भी उनकी मदद करती हैं।
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री देबलीना चटर्जी
ने अपने करियर में अब तक अलग-अलग रोल निभा
कर अपनी एक खास पहचान बना ली है। अब विघ्नहर्ता गणेश में वो देवी लक्ष्मी के रोल
में नजर आएंगी। इस ट्रैक में वो अपनी पुत्री देवसेना का विवाह कार्तिकेय से
कराएंगी। शो में आगे वो लक्ष्मी के एक अन्य अवतार सुमति के रोल में भी नजर आएंगी, जो अपने पति के प्रति समर्पित रहती हैं और उसे बचाने के लिए किसी भी हद तक
जा सकती हैं।
इस शो में लक्ष्मी का अवतार निभाने को लेकर उत्साहित
देबलीना ने कहा, "विघ्नहर्ता गणेश में दर्शक
मुझे देवी लक्ष्मी का किरदार निभाते हुए देखेंगे। चूंकि मैंने इससे पहले भी
पौराणिक शोज़ किए हैं तो इस किरदार में ढलना मेरे लिए ज्यादा मुश्किल नहीं था। लेकिन फिर भी सभी रोल्स अलग
होते हैं और लक्ष्मी के रोल के लिए भी
मैंने काफी रिसर्च की थी। उम्मीद करती हूं दर्शक मुझे मेरे नए रोल में पसंद
करेंगे।"
देखिए विघ्नहर्ता गणेश, सोमवार से शुक्रवार रात 7:45 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।