Thursday 17 October 2013

बॉक्स ऑफिस पर 'शाहिद' शहीद कर देगा 'बॉस' !

 


जैसी कि उम्मीद की जा रही थी, अक्षय कुमार की एक्शन  फिल्म बॉस ने, बकरीद वीकेंड में पहले दिन १८ करोड़ से अपना खाता खोला. इस प्रकार सेअक्षय कुमार ने अपनी फिल्म  राऊडी राठोर के १५.०१ करोड़  अपने रिकॉर्ड में सुधार किया है. उल्लेखनीय  है  कि प्रभु देवा और सोनाक्षी सिन्हा की इस फिल्म ने १३१ करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. यहाँ सवाल यह नहीं कि क्या बॉस भी सौ करोड़ से ज्यादा का बिज़नस करेगी? यहाँ सवाल यह है कि क्या बॉस ने शाहिद को बॉक्स ऑफिस पर शहीद कर दिया.अपने अभिनेता शाहिद कपूर की कोई भी फिल्म बॉस के आस पास तक रिलीज़ नहीं हो रही . यह शाहिद कोई अभिनेता नहीं एक फिल्म का टाइटल है. इस फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है तथा मुख्य भूमिका में 'शैतान' फेम राजकुमार (यादव) हैं. राजकुमार ने फिल्म में टाइटल रोल किया है .शाहिद के अब तक जितने भी प्रीव्यू हुए हैं, उनमे फिल्म  की सराहना ही हुई है. यह फिल्म मुंबई के एक वकील के रियल मर्डर पर है. गरीब कैदियों की कानूनी  मदद  करने वाले इस वकील की इस शक पर दिन दहाड़े हत्या कर दी गयी थी कि वह २६/११ के आतंकवादियों की पैरवी  करता है . यह फिल्म कल यानि १८ अक्टूबर को रिलीज़ होगी. कल यानि १६ अक्टूबर को अक्षय कुमार की मसाला फिल्म बॉस ३०००+ प्रिंट्स में रिलीज़ हो चुकी है. यह फिल्म सफलता के झंडे गाड़ रही है. ऐसे में सबसे ज्यादा नुक्सान छोटे बजट की फिल्मों को ही होता है. उन्हें पर्याप्त संख्या में थिएटर या स्क्रीन नहीं मिल पाते. मसाला फिल्मों का जूनून दर्शकों के सर चढ़ा होता है. वह हफ्ते के ख़त्म होने से पहले ही महंगे टिकेट लेकर दूसरी फिल्म देखने की स्थिति में नहीं होता. ऐसे में शाहिद को कौन से दर्शक मिलेंगे और कितने ! यही कारण है कि यह सोचा जा सकता है कि बॉस ने शाहिद को बॉक्स ऑफिस पर शहीद कर दिया. क्या शाहिद सचमुच शहीद हो जायेगी!

No comments:

Post a Comment