Thursday 17 October 2013

सरहद पार ईद पर 'वार'





 बकरीद के मौके पर पाकिस्तान में अक्षय कुमार की फिल्म बॉस भी रिलीज़ हुई है. बॉलीवुड के सुपर सितारे की इस फिल्म के बावजूद कोई अफरा तफरी नहीं है, कोई गिला शिक़वा नहीं है. पाकिस्तान के फिल्म प्रोडूसर चिंतित नहीं हैं. कारण ! बकरीद के पाकिस्तान की वार एक एक्शन फिल्म है. बिलाल लशारी के निर्देशन में बनी वॉर में जिंदा बम का उपयोग किया गया है. वास्तविक लड़ाकू जहाज, हेलीकाप्टर और युद्ध की सभी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. करीब १३० मिनट की इस फिल्म के प्रोमोस ने दर्शकों को बेहद आकर्षित किया था. उसी समय तय मान लिया गया था कि यह फिल्म सुपरहिट है. वार पाकिस्तान के फिल्म इतिहास की सबसे महंगी फिल्म है. फिल्म की शूटिंग लाहौर, इस्लामाबाद और स्वत में हुई है. जानते हैं इस फिल्म की निर्माण लागत क्या है? मात्र २० करोड़. दिलचस्प तथ्य यह है कि इस सबसे महंगी फिल्म को पाकिस्तान में ३०-३५ प्रिंट्स में रिलीज़ किया गया है. पाक फिल्म उद्योग इसे अपनी सरताज फिल्म मान रहा है.

No comments:

Post a Comment