Saturday 18 April 2015

टीवी सीरीज बनेगी हॉलीवुड फिल्म

चैनल एफएक्स पर १५ मई से बीबीसी की मशहूर विज्ञानं फंतासी सीरीज 'डॉक्टर हु' शुरू होने जा रही है। बीबीसी ने यह सीरीज १९६३ में टेलीकास्ट की थी।  यह सीरीज समय और काल से परे एक डॉक्टर की एडवेंचर कहानी है।   उसे टाइम लार्ड कहा जाता है।  वह समय के साथ चलने और चेहरे बदल लेने वाला ह्यूमनऑइड है।  वह अपने स्पेस शिप टार्डिस से यूनिवर्स में खोज करता फिरता है।  इस सीरीज को ज़बरदस्त सफलता मिली।  यह सीरीज १९६३ से १९८९ तक लगातार चलती रही।  १९९६ में इसे टीवी फिल्म के रूप में परिवर्तित कर दिखाया गया। इस सीरीज में समय समय पर १३ एक्टर डॉक्टर हु का किरदार कर चुके हैं। इस कहानी को इस प्रकार लिखा गया है कि डॉक्टर हु का पुनर्जन्म होता रहता है। इस समय यह सीरीज २०१४ से डॉक्टर हु एक्स्ट्रा टाइटल के साथ दिखाई जा रही है। डॉक्टर हु के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी यह है कि  इस ब्रितानी टीवी सीरीज को हॉलीवुड फिल्म के तौर पर बनाया जायेगा।  सीरीज के प्रशंसक यह अंदाज़ा लगा सकते हैं कि डॉक्टर हु का किरदार कौन एक्टर करेगा! इस करैक्टर के लिए किन किन अभिनेताओं के बीच प्रतिस्पर्द्धा होगी।  इस अनुमान के बीच हिंदुस्तान एक दर्शक एफएक्स इंडिया चैनल पर डॉक्टर हु का मज़ा सोमवार से शुक्रवार रात नौ बजे ले सकते हैं।


No comments:

Post a Comment