Monday 12 September 2016

'काबिल' में हृथिक रोशन के ब्लाइंड स्टंट

हृथिक रोशन की अगले साल २६ जनवरी को, शाहरुख़ खान की फिल्म रईस के अपोजिट रिलीज़ होने जा रही एक्शन फिल्म काबिल, इसके बावजूद कि हृथिक रोशन की एक बड़ी फिल्म मोहनजोदड़ो इसी साल बुरी तरह से फ्लॉप हुई है, ज़बरदस्त चर्चा में हैं ।  निर्माता राजेश रोशन की फिल्म काबिल के निर्देशक संजय गुप्ता है।  इस फिल्म में पहली बार हृथिक रोशन और यामी गौतम की जोड़ी बन रही है। कुछ दिनों पहले काबिल का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ हुआ था । इस पोस्टर में हृथिक रोशन की आँखे दिखाई गई थी । जी हाँ, फिल्म में हृथिक रोशन का किरदार एक अंधे व्यक्ति का है।  आजकल इस फिल्म का क्लाइमेक्स फिल्माया जा रहा है।  इस क्लाइमेक्स में अंधे हृथिक रोशन पर एक्शन सीन फिल्माए गए हैं।  इन स्टंट दृश्यों को इस प्रकार से रखना है कि वह एक अंधे के स्टंट लगे और साथ ही इतने ज़बरदस्त और उत्तेजक लगे कि दर्शक तालियां बजा उठे।  इसलिए इन स्टंट दृश्यों को एक अंधे आदमी  के अनुकूल बनाया गया है।  सब जानते हैं कि अंधे व्यक्ति की कोई न कोई इंद्री (सेंसरी ऑर्गन) अधिक सक्रिय हो जाती है।  काबिल का हृथिक रोशन का अंधा किरदार आँखों की कमी को अपनी श्रवण शक्ति से पूरा करता है।  काबिल का यह क्लाइमेक्स इसी प्रकार के स्टंट से भरा हुआ है।  अपने एक्शन को लेकर हृथिक रोशन कहते हैं, "बड़े उन्मादी एक्शन हैं।  मुझे इन्हें करते हुए बड़ा मज़ा आया।  एक अंधे के सेंस कितने शार्प हो सकते हैं।  मुझे क्लाइमेक्स में एक अंधे आदमी की तरह एक्शन करने पड़े, न कि हृथिक रोशन की तरह।" 



No comments:

Post a Comment