Showing posts with label श्रद्धा कपूर. Show all posts
Showing posts with label श्रद्धा कपूर. Show all posts

Tuesday 16 April 2019

एक्शन फिल्म Saaho में Shraddha Kapoor और Prabhash का रोमांस !


बाहुबली (Bahubali) फिल्म के बाहुबली अभिनेता प्रभाष (Prabhash) की बड़े बजट और हिंदी में भी शूट फिल्म साहो (Saaho) का फर्स्ट लुक आज जारी हुआ।  इस लुक में, प्रभाष (Prabhash) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) एक दूसरे की आँखों में आँखें डाले, गहन रोमांस में डूबे हुए हैं।

इस लुक ने जारी होते ही श्रद्धा कपूर के प्रशंसकों और बाहुबली के बाद प्रभाष की दूसरी फिल्म की प्रतीक्षा कर रहे, दर्शकों में जोश भर दिया है। सोशल मीडिया पर यह लुक जारी करते हुए, यह भी ऐलान किया गया है कि साहो (Saaho) रिलीज़ होने में १२१ दिन बचे हैं। साहो, हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओँ में १५ अगस्त २०१९ को रिलीज़ होगी।

जब पिछले साल, प्रभाष के साथ एक्शन फिल्म साहो बनाए जाने का ऐलान किया गया था तो उनके दक्षिण के प्रशंसक दर्शक काफी उत्साहित थे । फिल्म को हिंदी में डब कर रिलीज़ किया जाएगा, इसलिए हिंदी फिल्म दर्शकों को भी फिल्म  के बारे में जानने की उत्सुकता थी ।


मगर, जैसे ही प्रभाष (Prabhash) की नायिका के तौर पर श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के नाम का ऐलान किया गया, पूरे देश के फिल्म प्रेमियों में उत्साह और जोश भर गया । श्रद्धा कपूर के नाम का ऐलान करते हुए यह भी साफ़ किया गया था कि साहो में श्रद्धा कपूर का किरदार सिर्फ शो पीस नहीं होगा । श्रद्धा कपूर की भूमिका अहम् है और उन्होने खतरनाक एक्शन भी किये हैं।

चूंकि, फिल्म से हॉलीवुड के एक्शन कोरियोग्राफर केनी बेट्स (Kenny Bates) का नाम जुड़ गया था, इसलिए फिल्म में खतरनाक एक्शन होना लाजिमी था । बाद में दुबई शूट के चित्रों और वीडियो से इसकी पुष्टि भी हो गई ।

अब, जबकि साहो का श्रद्धा कपूर और प्रभाष का रोमांटिक चित्र जारी हुआ है, यह साबित हो रहा है कि इस फिल्म में एक्शन तो है ही रोमांस भी बेपनाह होगा । बताते हैं कि यह चित्र श्रद्धा कपूर और प्रभाष पर फिल्माए गए एक प्रेम गीत से लिया गया है । इस लिहाज़ से साहो का फॉर्मेट एक्शन और रोमांस का बढ़िया मिश्रण लगता है ।

प्रभाष की एक्शन फिल्म साहो में, बॉलीवुड के दूसरे एक्टर भी शामिल हैं । इनमे महेश मांजरेकर (Mahesh Manjarekar), नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) और इवेलिन शर्मा (Evelyn Sharma) के नाम अभी तक सामने आये हैं । नील नितिन मुकेश एक खतरनाक गैंगस्टर की भूमिका में होंगे । इवेलिन शर्मा का रोमांटिक एंगल बताया जा रहा है । इस लिहाज़ से साहो की पूरे भारत के दर्शकों में अपील बन जाती है ।


साहो का निर्देशन सुजीत (Sujeeth) ने किया है । साहो, २८ साल के सुजीत की निर्देशकीय करियर की दूसरी फिल्म है । उनका डेब्यू, २०१४ में रिलीज़ तेलुगु फिल्म रन राजा रन (Run Raja Run) से हुआ था । आज सबसे कम उम्र में फिल्म निर्देशित करने वाले निर्देशक बन गए थे, क्योंकि उस समय सुजीत की उम्र सिर्फ २३ साल थी।

सुजीत (Sujeeth) के लिए साहो (Saaho) इस मायने में बेहद ख़ास है कि वह बाहुबली एक्टर को बड़ी सफल फिल्म के बाद निर्देशित कर रहे हैं । यह अब तक की सबसे महंगी यानि ३०० करोड़ के बजट में बनी फिल्म है। यह उनकी पहले ऎसी फिल्म है, जिसमे उन्हें बॉलीवुड के वरिष्ठ और अनुभवी सितारों को निर्देशित करना है । यह फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में बनाई जाने वाली उनकी पहली फिल्म भी है ।

जाहिर है कि साहो सिर्फ एक फिल्म नहीं, कुछ फ़िल्मी हस्तियों की कड़ी परीक्षा भी है । प्रभाष (Prabhash) को हिंदी दर्शकों के बीच अपनी पकड़ साबित करने का मौक़ा मिलेगा । श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) सहित तमाम बॉलीवुड एक्टर्स को दक्षिण में विस्तार करने का अच्छा अवसर है साहो । सुजीत की सफलता, उनके लिए बॉलीवुड फिल्मों के दरवाज़े भी खोल देगी ।

सबसे बड़ी बात हिंदी फिल्म दर्शकों को भी एक बेहतरीन एक्शन फिल्म देखने का मौका मिलेगा । तो तैयार हो जाइए स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर साहो (Saaho) देखने के लिए ! 



क्या वापसी कर सकेंगे Aamir Khan के भाई फैसल  ?- क्लिक करें 

Saturday 8 September 2018

पाकिस्तानी एक्टर ने क्यों कहा शाहरुख़ खान को बूढा ?

जवानी फिर नहीं आनी २ में हुमायूँ सईद 
पाकिस्तानी एक्टर हुमायूँ सईद की, २०१५ की हिट कॉमेडी फिल्म जवानी फिर नही आनी की सीक्वल फिल्म जवानी फिर नहीं आनी २, बकरीद पर रिलीज़ हुई है।

इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली है।

फिल्म में, उनके द्वारा लडके जैसे रोमांस वाली भूमिका किये जाने पर उनकी आलोचना भी हो रही है।

इस सम्बन्ध में जब एक पाकिस्तानी अख़बार ने सईद से पूछा कि क्या उन्हें मालूम है कि उनके द्वारा फिल्म में युवा रोमांटिक हीरो वाली भूमिका करने के लिए निंदा हो रही है।

इस पर हुमायूँ ने खुद को बच्चा बताते हुए कहा कि मेरे अंदर का लड़का मरा नहीं है।  जब तक वह ज़िंदा है, आप मुझे ऐसी ही भूमिकाओं में देखोगे और लोग पसंद करेंगे। मैं जानता हूँ कि कुछ मुझे पसंद नहीं करते।  लेकिन, मुझे परवाह नहीं।

इतना कहने के बावजूद हुमायूँ सईद रुके नहीं। उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया में साठ के अभिनेता फिल्मों में लीड कर रहे हैं। मैं उनके सामने बच्चा हूँ। शाहरुख़ खान, आदि तो दस साल बड़े हैं मुझसे।"

हुमायूँ सईद खुद को लड़का दिखाने के चक्कर में कुछ ज़्यादा बोल गए।

वह भूल गए कि शाहरुख़ खान अभी ५२ साल के हैं, जबकि खुद हुमायूँ सईद ४७ साल के हैं।

इसके अलावा, अब शाहरुख़ खान 'लड़का रोमांस' वाली फ़िल्में करने के बजाय परिपक्व भूमिका करने लगे हैं।  

इंडियन २ में कमल हासन के साथ अजय देवगन ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 5 March 2018

जारी हुआ श्रद्धा कपूर का 'साहो' लुक

अभी खबर थी कि साहो का मिडिल-ईस्ट में शूटिंग शिड्यूल कैंसिल कर दिया गया है. इस खबर पर मीडिया में सुर्खियाँ यह बनी कि प्रभाष की शादी के कारण यह शिड्यूल कैंसिल करना पडा है. अभी किसी ने भी शिड्यूल कैंसिल होने को लेकर अधिकारिक कारण नहीं बताया है. लेकिन, इस फिल्म को लेकर उत्सुकता पैदा करने की कोशिश ज़रूर की गई है. साहो में एक्टर प्रभाष की नायिका बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर है. फिल्म में उनकी भूमिका क्या है ? इसके बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया था. यहाँ तक कि फिल्म में उनकी कोई झलक तक नहीं दिखाई गई थी. लेकिन, अब इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के किरदार की एक झलक जारी किये गए चित्र से मिल रही है. इस चित्र में श्रद्धा कपूर शर्ट और पेंट पहने नज़र आ रही हैं. इससे लगता है कि यह तो वह अंडरकवर एजेंट है या कोई कॉर्पोरेट. यह फिल्म श्रद्धा कपूर की डेब्यू तेलुगु फिल्म है. निर्देशक सुजीत की इस फिल्म के तमाम एक्शन दृश्य हॉलीवुड के स्टंट कोरियोग्राफर केनी गेट्स ने तैयार किये हैं. दक्षिण की सामान्य फिल्मों के लिहाज़ इस फिल्म का बजट ३० करोड़ काफी बड़ा है. इस फिल्म की शूटिंग हिंदुस्तान के तमाम शहरों और हैदराबाद के रामोजीराव स्टूडियो में सेट खडा कर की गई है. काफी हिस्सा मिडिल ईस्ट में शूट किया गया है और अभी किया जाना है. साहो में, दक्षिण के बाहुबली एक्टर प्रभाष की नायिका श्रद्धा कपूर के अलावा बॉलीवुड के कई पुराने और असफल अभिनेता अहम् किरदार कर रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि जचकी श्रॉफ, चंकी पाण्डेय और नील नितिन मुकेश की भूमिकाएं नकारात्मक हैं.




Wednesday 31 January 2018

जूनियर एनटीआर के साथ भी श्रद्धा कपूर की फिल्म

तेलुगु स्टार प्रभाष के साथ तीन भाषाओँ में बनाई जा रही फिल्म साहो की नायिका बनने का फायदा बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को मिलता नज़र आ रहा है। उन्हें, तेलुगु फिल्म अभिनेता से नेता बने आंध्र के मुख्यमंत्री रहे नंदी मुरी तारक रामाराव के पोते जूनियर एनटीआर की त्रिविक्रम श्रीनिवास निर्देशित फिल्म मिल गई है। शुरुआत में, श्रीनिवास की इस फिल्म को लेकर शंकाएं व्यक्त की जा रही थी। त्रिविक्रम की इसी साल १० जनवरी को रिलीज़ पवन कल्याण के साथ फिल्म अज्ञातवासी को बॉक्स ऑफिस पर असफलता का मुंह देखना पडा था। इसलिए, श्रीनिवास पर भारी दबाव था कि उनकी अगली फिल्म को ऐसी सफलता मिले कि उनकी फिल्म अज्ञातवासी के वितरकों को हुए नुकसान की कुछ भरपाई हो सके। परन्तु, श्रीनिवास की नई फिल्म के निर्माता इन तमाम चिताओं से परे, जूनियर एनटीआर के लिए नायिका की तलाश में जुटे हुए थे। अब उनकी यह तलाश श्रद्धा कपूर पर ख़त्म हो गई है। हालाँकि, त्रिविक्रम अपनी नई फिल्म में अभिनेत्री अनु इमानुएल को लेना चाहते थे। अज्ञातवास से पहले की बात होती तो शायद त्रिविक्रम की पसंद ही जूनियर एनटीआर की नायिका बनती। अज्ञातवासी में पवन कल्याण की एक नायिका अनु इमानुएल ही थी। हालाँकि, फिल्म निर्माताओं के श्रद्धा कपूर के चुनाव के पीछे त्रिविक्रम की फिल्म अज्ञातवासी की असफलता महत्वपूर्ण नहीं थी। निर्माता चाहते थे कि ४६ साल के पवन कल्याण की जोड़ीदार कोई नई अभिनेत्री बने। श्रद्धा कपूर की पहली तेलुगु फिल्म प्रभाष के साथ साहो की दर्शक बेताबी से प्रतीक्षा कर रहे हैं। जूनियर एनटीआर की फिल्म साहो से पैदा श्रद्धा कपूर के क्रेज का फायदा उठा सकती है। जूनियर एनटीआर और त्रिविक्रम श्रीनिवास की फिल्म इस साल की सबसे बड़े बजट की फिल्म बताई जा रही है। इस लिहाज़ से श्रद्धा कपूर को बॉलीवुड के अलावा साउथ की बड़ी फिल्मों में बड़े अभिनेताओं की फिल्मों में काम करने का मौक़ा मिल रहा है। ज़ाहिर है कि यह श्रद्धा कपूर के लिए यह सुनहरा मौक़ा है कि वह  बॉलीवुड के साथ साथ दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री की पसंदीदा अभिनेत्री बन रही है।