Showing posts with label Ryan Reynnolds. Show all posts
Showing posts with label Ryan Reynnolds. Show all posts

Tuesday 1 September 2020

नेटफ्लिक्स के साथ रयान रेनॉल्ड्स की तीसरी फिल्म

हॉलीवुड के डेडपूल रयान रेनॉल्ड्स का नेटफ्लिक्स के साथ हनीमून जारी है। उन्होंने नेटफ्लिक्स की  तीसरी फिल्म के लिए भी अनुबंध कर लिया है। वह नेटफ्लिक्स की अगली कॉमेडी फिल्म अपस्टेट में अभिनय भी करेंगे और फिल्म के सह लेखक भी होंगे। 

६ अंडरग्राउंड से नेटफ्लिक्स के साथ - रयान रेनॉल्ड्स का नेटफ्लिक्स के साथ सम्बन्ध पिछले साल रिलीज़ फिल्म ६ अंडरग्राउंड से बना। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में रयान ने ग्रे/वन की मुख्य भूमिका की थी। यह फिल्म सिनेमाघरों में पिछले साल रिलीज़ हुई थी। आजकल यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। उनका, नेटफ्लिक्स के साथ दूसरा सहकार फिल्म रेड नोटिस के लिए है। इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में ड्वेन जॉनसन और गाल गैडोट उनके सह कलाकार हैं।

द नाइंस के ऑगस्ट - रयान की सह लेखक वाली फिल्म अपस्टेट की कहानी को गोपनीय रखा जा रहा है। अलबत्ता, इसकी निर्देशक के बारे में खबरें ज़रूर हैं। इस फिल्म का निर्देशन जॉन ऑगस्ट करेंगे। जॉन ऑगस्ट ने २००७ में प्रदर्शित साइंस फिक्शन साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म द नाइन्स का निर्देशन किया था। इस फिल्म में रयान के तीन रूप थे। इस प्रकार से यह निर्देशक-अभिनेता जोड़ी १३ साल बाद फिर साथ है।

रयान रेनॉल्ड्स की फ़िल्में - अगर कोरोना महामारी न फैली होती तो भारतीय फिल्म दर्शक रयान को साइंस फिक्शन एक्शन कॉमेडी फिल्म फ्री गुय में नज़र आते। उनकी यह फिल्म ११ दिसम्बर को प्रदर्शित होनी है। वह २०१७ की एक्शन फिल्म हिटमैन्स बॉडीगार्ड की सीक्वल फिल्म द हिटमैन्स वाइफ्स बॉडीगार्ड में हिटमैन के बॉडीगार्ड माइकल बॉयस की भूमिका कर रहे हैं।

Sunday 15 December 2019

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म नहीं है Free Guy


हॉलीवुड की फिल्म फ्री गाइ के पोस्टर से ऐसा लगता है, जैसे यह फिल्म कोई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। जबकि, चीपर बाइ द डज़न, नाईट एट द म्यूजियम सीरीज और स्ट्रेंजर थिंग्स के निर्देशक शॉन लेवी की फिल्म फ्री ग़य वास्तव में विज्ञान-फंतासी कॉमेडी एक्शन फिल्म है। यह फिल्म ३ जुलाई २०२० को प्रदर्शित हो रही है।

विडियो गेम में फंसा गाइ
बैंक के कॅश लेनदेन काउंटर पर काम करने वाले गाइ को पता लगता है कि वह वीडियो गेम फ्री सिटी के खतरनाक खेल में नॉन-प्लेयर करैक्टर है। उसे इस खेल से निकलने के लिए इस गेम के प्रोग्रामर मिली और कीज का साथ तो मिला है।  मगर उसके पास समय कम है। उसे डेवलपर द्वारा गेम बंद कर देने से पहले ही निकलने के लिए समय को भी पछाड़ना होगा।

फ्री गाइ रयान रेनॉल्ड्स
फ़्री गाइ में, गाइ की भूमिका अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स ने की है। जोडी कमर और जोए कीरी, मिली और कीज की भूमिका है। मैट लिबरमैन ने अपनी लिखी कहानी पर ज़ेक पेन के साथ फिल्म की  पटकथा लिखी है।

६ अंडरग्राउंड के वन
हॉलीवुड की विज्ञान फंतासी फिल्मों में वेड विल्सन उर्फ़ डेडपूल से मशहूर एक्टर रयान रेनॉल्ड्स की माइकल बे निर्देशित विजिलान्ते एक्शन थ्रिलर फिल्म ६ अंडरग्राउंड में वन की भूमिका कर रहे हैं।  यह फिल्म १३ दिसंबर को रिलीज़ हुई है।  

Tuesday 19 November 2019

अपराधी गिरोहों को ख़त्म करेंगे 6 Underground विजिलांते




छह व्यक्ति, अपनी नकली मौत का ऐलान कर एक विजिलांते स्क्वाड  स्थापित करते हैं, ताकि वह कुख्यात अपराधियों को ठिकाने लगा सकें।  इस स्क्वाड के छहो सदस्यों अपनी ख़ास कौशल प्रतिभा है।  इनका लीडर इन्हे अपना अतीत भुला कर भविष्य संवारने की प्रेरणा देता है।

यह कहानी, अमेरिकन विजिलांते एक्शन थ्रिलर ६ अंडरग्राउंड की है।  इस फिल्म को रहेट रीस और पॉल वेर्निक ने लिखा है।  फिल्म का निर्देशन माइकल बे ने किया है।  माइकल बे ने, ट्रांसफार्मर्स सीरीज की फिल्मों के अलावा बैड बॉयज सीरीज, आर्मगेडन, पर्ल हारबर, द आइलैंड जैसी बड़ी फिल्मों का निर्देशन किया है।  वह इस फिल्म का निर्माण नेटफ्लिक्स के लिए कर रहे है।

६ अंडरग्राउंड में, रयान रेनॉल्ड्स ने विजिलांते लीडर की भूमिका की है।  उनकी दूसरे साथी मेलानी लॉरेंट, मानुएल गार्सिआ-रूल्फो, एड्रिआ अरजोना, कोरी हॉकिंस और बेन हार्डी बने हैं।  इन करैक्टरों को वन टू थ्री, फोर फाइव और सिक्स नाम दिए गए हैं।


इस फिल्म को पूरी दुनिया में १३ दिसंबर २०१९ को नेटफ्लिक्स द्वारा रिलीज़ किया जाएगा।  फिल्म का बजट १५० मिलियन डॉलर है।

Monday 7 May 2018

भारत का डेडपूल रणवीर सिंह

क्या रणवीर सिंह को भारत का डेडपूल कहा जाना चाहिए?

सोमवार को, हॉलीवुड की रयान रेनॉल्ड्स अभिनीत फिल्म डेडपूल २ का ट्रेलर जारी हुआ।

इस ट्रेलर में डेडपूल के संवाद बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह बोल रहे थे। इस लिहाज़ से रणवीर सिंह, अपनी आवाज़ से ही सही, भारत के डेडपूल साबित होते हैं।

कुछ समय पहले, यह खबर थी कि रणवीर सिंह से डेडपूल को आवाज़ देने के लिए संपर्क किया गया है। 

लेकिन, उस समय रणवीर सिंह ज़ोया अख्तर निर्देशित फिल्म गली बॉय की शूटिंग में व्यस्त थे।  डेडपूल के लोग, जिन तारीखों मे, रणवीर सिंह से डेडपूल २ की डबिंग करवाना चाहते थे, वह खाली नहीं थी। इसलिये रणवीर सिंह ने इंकार  कर दिया।

फॉक्स स्टार स्टूडियोज, वेड विल्सन उर्फ़ डेडपूल को रणवीर सिंह की हिंदी आवाज़ इसलिए दिलाना चाहते थे, क्योंकि डेडपूल करैक्टर की तरह रणवीर सिंह भी अलमस्त, जोशीले और युवाओं में लोकप्रिय है। 

इसलिएरणवीर सिंह को सूट करने वाली तारीखों की खोज की गई।

अब रयान रेनॉल्ड्स के हिंदी संवाद रणवीर सिंह बोलते सुनाई पड़ रहे हैं।

रणवीर सिंह को डेडपूल का  किरदार पसंद है।  जबकि, डेडपूल को रणवीर सिंह की आवाज़ दिलवा कर फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने अपनी फिल्म को हिंदी दर्शकों से ज़्यादा जोड़ रखने की दिशा में कदम उठाया है।

डेविड लीच निर्देशित और रयान रेनॉल्ड्स (वेड विल्सन/डेडपूल), जॉश ब्रोलिन (नाथन समर्स/केबल), मोरेना बकरिन (वनेसा), जूलियन डेनिसन (रसेल), टी जे मिलर (वैसेल), आदि की मुख्य भूमिका वाली, ११९ मिनट लम्बी यह फिल्म भारत में १८ मई को  रिलीज़ हो रही है।


ऊपर देखिये डेडपूल २ का हिंदी ट्रेलर।  

जेपी दत्ता की 'पल्टन' के खिलाफ अभिषेक बच्चन की 'मनमर्ज़ियाँ'- क्लिक करें 

Monday 23 April 2018

डेडपूल २ में केबल से टकराएगा डेडपूल

सांड के खतरनाक हमले से कैफेटेरिया का शेफ वेड विल्सन बच तो गया है. लेकिन, उसकी उसका शारीरिक ढांचा काफी बिगड़ चुका है।  

वह मेबरॉय कैफेटेरिया का बारटेंडर बनना चाहता है। 

अब यह बात दीगर है कि वह सांड के हमले के बाद अपनी स्वाद समझने की क्षमता खो चुका है। 

अपने जीवन की मौलिक खुशियां पाने के लिए उसे निन्जाज, याकुज़ा और सेक्स के भूखे कुत्तों के झुण्ड से युद्ध करना होगा। 

वेड जैसे जैसे दुनिया की यात्रा करता जाता है, परिवार और दोस्ती की महत्ता समझता है।

क्या वह गंध की शक्ति पाने के बाद वर्ल्डस बेस्ट लवर कॉफ़ी मग टाइटल जीत पाने में सफल होता है ?

डेविड लीच निर्देशित डेडपूल २ में रयान रेनोल्ड्स एक बार फिर वेड विल्सन उर्फ़ डेडपूल की भूमिका में नज़र आयेंगे। 

डेडपूल को छोटे पैमाने पर कम बजट के साथ बनाया गया था। लेकिन, डेडपूल को बड़ी सफलता हासिल हुई थी।  

इस फिल्म में जोश ब्रॉलीन नाथन समर्स उर्फ़ केबल की भूमिका में होंगे। 

अन्य भूमिकाओं में जजी बीट्ज़ (डोमिनो), मोरेना बकरिन (वनेसा), लेविस टन (शटर स्टार), टेरी क्रुज (बेडलम), आदि भी होंगे। 

डेडपूल २ अगले महीने की १८ तारीख़ को रिलीज़ हो रही है। 

डेडपूल पर तीसरी फिल्म बनाये जाने की भी तैयारी है।

ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर।   


सुष्मिता सेन : मदर ऑफ़ पर्ल्स - क्लिक करें 

Friday 23 March 2018

क्या डेडपूल २ को भी मिलेगी बड़ी सफलता ?

एक्स-मेन सीरीज की  आठवीं फिल्म डेडपूल को बड़ी सफलता मिली थी।  फिल्म डेडपूल ८ फरवरी २०१६ को रिलीज़ हुई थी।  डेडपूल की कहानी वेड विल्सन की उस व्यक्ति की खोज से  शुरू होती थी, जिसने उसे म्युटेंट क्षमता तो दे है, परन्तु उसका शरीर काफी डरावना है।  बदले रूप वाला वेड विल्सन ही डेडपूल है।  टिम मिलर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माण में ५८ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी।  नतीजतन, फिल्म ने ७८३.१  मिलियन डॉलर का कारोबार कर लिया था।  इस करैक्टर की खासियत थी सेंस ऑफ़ हुमूर।  अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स ने  डेडपूल को क्या खूब किया था।  डेडपूल को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिलेगी, इसका अंदाज़ा फिल्म के निर्माताओं को था।  इसीलिए, फिल्म की रिलीज़ से पहले ही डेडपूल २ बनाये जाने का निर्णय ले लिया गया था।  डेडपूल २ में भी रयान रेनॉल्ड्स वेड विल्सन की भूमिका कर रहे हैं।  परन्तु, निर्देशक की कुर्सी पर टिम मिलर के बजाय डेविड लीच बैठे हुए हैं।  टिम को रयान रेनॉल्ड्स के साथ क्रिएटिव  डिफरेंस के कारण डेडपूल २ छोड़ने पड़ी।  डेडपूल २ की पटकथा रयान रेनॉल्ड्स के साथ पॉल वेर्निक्क और रेट रीस ने लिखी है।  फिल्म में जॉश ब्रोलिन, मोरेना बकरिन, जूलियन डेनिसों, ज़ज़ी बिट्ज़, टीजे मिलर, ब्रिआना हिल्डरब्रांड, जैक कैसी और स्टेफन कपीसिस अपनी डेडपूल वाली भूमिकाओं में ही हैं। यह फिल्म १८ मई को रिलीज़ होने जा रही है।  ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर।


फिल्म लुक के कवर पर हिना खान का सेक्सी अंदाज़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 12 November 2016

डेडपूल २ की लकी लेडी डॉमिनो कौन ?

मार्वेल की  सुपर हीरो फिल्म डेडपूल (२०१६) को मिली अच्छी सफलता के बाद इस फिल्म के सीक्वल की कास्टिंग फाइनल की जा रही है।  इस सीक्वल फिल्म में एक्टर रयान रोनाल्डस ही सुपर हीरो वेड विल्सन उर्फ़ डेडपूल का किरदार करेंगे।  फिल्म में उनकी साथी के रूप में डोमिनो एक म्युटेंट हत्यारे का किरदार शामिल किया जा रहा है।  पहले खबर थी कि इस किरदार को हाल्ट और कैच फायर की अभिनेत्री मैकेन्ज़ी डेविस के नाम पर विचार किया जा रहा है।  लेकिन, अब कुछ नए नाम जुड़ चले हैं।  इनमे लिज़ी कैप्लान, मेरी एलिज़ाबेथ विंस्टेड, सिएना मिलर, सोफ़िया बौटेला, स्टेफ़नी सिग्मैन और सिल्विया हुक्स के नाम शामिल हैं।  लिज़ी कैप्लान टीवी सीरीज मास्टर्स ऑफ़ सेक्स में वर्जिनिया जॉनसन का किरदार कर चुकी है।  उनके खाते में मीन गर्ल्स, क्लोवरफील्ड और नाउ यू सी मी २ जैसी फ़िल्में दर्ज हैं।  विंस्टेड फाइनल डेस्टिनेशन ३, ब्लैक क्रिसमस, डेथ प्रूफ, द थिंग और अब्राहम लिंकन: वैम्पायर हंटर जैसी फ़िल्में कर चुकी हैं।  सिएना मिलर ने जीआई जो: द राइज ऑफ़ कोबरा में बैरोनेस और हाल में रिलीज़ फिल्म अमेरिकन स्नाइपर में ताया राने काइल का किरदार किया था।  सोफ़िया बौटेला को दर्शक किंग्समैन: द सीक्रेट सर्विस में खलनायक के गुर्गों में शामिल थी।  सिगमैन ने जेम्स बांड फिल्म स्पेक्टर में एस्ट्रेला का किरदार किया था।  सिल्विया होएक्स डच टेलीविज़न सीरीज में काम कर चुकी हैं।  उनकी हॉलीवुड फिल्म द लेक और ब्लेड रनर २०४९ प्रदर्शित होनी हैं।  वक़्त बताएगा कि डेडपूल की साथी  कौन अभिनेत्री बन पाती है।

Wednesday 26 October 2016

टिम मिलर नहीं करेंगे डेडपूल २

इस साल की बड़ी सफल फिल्म डेडपूल के डायरेक्टर टिम मिलर ने डेडपूल का सीक्वल छोड़ दिया है। डेडपूल के निर्माण में ५८ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  लेकिन, मार्वल के एक कॉमिक करैक्टर पर डेडपूल ने बॉक्स ऑफिस पर ७८२.६ मिलियन डॉलर का बिज़नस कर लिया था।  इसलिए, स्वाभाविक था कि डेडपूल २ के निर्देशन के लिए टिम मिलर सबसे सही चुनाव थे।  बताया जाता है कि फिल्म में वेड विल्सन उर्फ़ डेडपूल का किरदार करने वाले अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स से क्रेएटिव डिफरेंस होने का कारण टिम मिलर को फिल्म छोडनी पड़ी।  हालाँकि, टिम मिलर ने स्टूडियो के साथ फिल्म साइन नहीं की थी, लेकिन वह फिल्म की स्क्रिप्ट को मांजने के काम में जुटे हुए थे।  टिम मिलर श्रेष्ठतम विसुअल इफेक्ट्स आर्टिस्ट थे।  उन्होंने, हाईडअवे, पिलग्रिम वर्सस द वर्ल्ड, द गर्ल विथ ड्रैगन टैटू और थॉर द डार्क वर्ल्ड के विसुअल इफेक्ट्स में सहयोग किया था।  डेडपूल उनकी बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म थी।  इसीलिए फिल्म में टिम मिलर का प्रभाव साफ नज़र आता  था ।  हालाँकि,  क्रिएटिव डिफरेंस के कारण मिलर ने रयान रेनॉल्ड्स के साथ डेडपूल २ न करने का फैसला किया है।  लेकिन, इस फिल्म के स्टूडियो फॉक्स का इरादा मिलर को छोड़ने का नहीं हैं।  मिलर को डेनियल सोआरेज़ के उपन्यास पर फिल्म इनफ्लक्स का निर्देशन करने का जिम्मा सौंपा गया है। यह फिल्म इन्फ्यूल्स ट्राइलॉजी की पहली फिल्म होगी।

Saturday 13 February 2016

बेहद खतरनाक है सिले मुंह वाला डेडपूल

स्पेशल  फ़ोर्स के लिए काम करने वाले वेड विल्सन के कैंसर का इलाज़ करने के लिए उस पर प्रयोग किया जाता है।  इसके फलस्वरूप उसके उपचार-शक्ति बढ़ जाती है।  लेकिन, उसकी खाल विकृत हो जाती है।  दिमाग अस्थिर हो जाता है।  उसमे रहस्यमय और उलझने वाला सेंस ऑफ़ ह्यूमर पैदा हो जाता है।  इतनी शक्तियों और नई पहचान के साथ वेड विल्सन  निकल पड़ता है उस व्यक्ति को ढूंढने जिसने उसकी ज़िन्दगी नष्ट कर दी।  इसके साथ ही डेडपूल का जन्म होता है। वेड विल्सन की यह कहानी डायरेक्टर टिम मिलर की फिल्म डेडपूल की है।  डेडपूल मार्वल कॉमिक्स का एक करैक्टर है।  फिल्म दर्शकों ने इस करैक्टर को पहली बार ट्वेंटीथ सेंचुरी फॉक्स की फिल्म वॉल्वरिन: ओरिजिंस (२००९) में देखा था।  लेकिन इस फिल्म में डेडपूल के कैंसर, कॉस्ट्यूम और सिले मुंह के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया था।  इस लिहाज़ से टिम की फिल्म में डेडपूल से दर्शकों का पहला परिचय होगा।  डेडपूल की भूमिका रयान रेनॉल्ड्स ही कर रहे हैं।  वह इस फिल्म के प्रोडूसरों में भी है । वह इस करैक्टर पर २००५ से काम कर रहे हैं।  वेड के शारीरिक विशेषतायें काफी कुछ डेडपूल जैसी हैं।  ख़ास बात यह भी है कि डेडपूल और रेनॉल्ड्स दोनों ही कनाडियन  हैं। इनके नाम तीन हिस्सों में हैं - वेड विंस्टन विल्सन और रयान रॉडनी रेनॉल्ड्स। डेडपूल एक्स-मेन सीरीज की फिल्मों में आठवी है।  यह रेनॉल्ड्स की पांचवी कॉमिक बुक फिल्म है।  वह इससे पहले मार्वल की फिल्म ब्लेड: ट्रिनिटी ( २२०४) में हनीबल,  एक्स-मेन ओरिजिंस: वॉल्वरिन (२००९)  में वेड विल्सन, डीसी कॉमिक्स  फिल्म ग्रीन लैंटर्न (२०११) में हाल जॉर्डन और डार्क हॉर्सेज आर० आई० पी० डी० में निक वॉकर का किरदार कर चुके हैं।  कॉमिक्स में डेडपूल विखंडन  की दिमागी बीमारी से ग्रस्त है तथा कई बार खुद से बात करने लगता है।  १२ फरवरी को रिलीज़ इस फिल्म में दर्शक ने स्टेन ली को एक स्ट्रिप क्लब के डीजे और रॉब लिेफेल्ड टैटू पार्लर के ग्राहक के कैमिया में देखा होगा।  फिल्म में वेड की गर्लफ्रेंड का किरदार मोरेना बकरिन, वेड के दोस्त वैसेल का किरदार टी जे मिलर, फ्रांसिस का किरदार एड स्क्रैन और म्युटेंट एंजेल डस्ट  जीना करानो ने किया है।