Showing posts with label Vijay Varma. Show all posts
Showing posts with label Vijay Varma. Show all posts

Saturday 23 May 2020

Vijay Varma के प्रशंसक Anurag Kashyap और Mira Nair


जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय से सुर्ख़ियों में आये एक्टर विजय वर्मा को आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे होनहार और बेहतरीन अभिनेता में से एक माना जाता है। विजय अपने किरदारों को बेहद ही ईमानदारी से निभाते हैं। फिल्म निर्माता इम्तियाज अली के शो 'शी' में उनके अभिनय की सभी ने सराहना की थी। आजकल विजय वर्मा फिल्म 'बमफाड़' में अपनी एक स्थानीय गुंडे, जिगर फरीदी से काफी चर्चित हो रहे हैं । यह फिल्म १० अप्रैल से देश के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन, लॉकडाउन की वजह से बमफाड़ के निर्माताओं ने फिल्म को डिजिटल रिलीज़ करने का फैसला किया । यह फिल्म ज़ी ५ पर स्ट्रीम हो रही है। इलाहाबाद में बसी ये एक प्रेम कहानी है जिसे अनुराग कश्यप ने प्रस्तुत किया है। इस फिल्म से चरित्र अभिनेता परेश रावल के बेटे आदित्य रावल का फिल्म डेब्यू हो रहा है । लेकिन, सुर्ख़ियों में विजय वर्मा आ गए हैं। फिल्म में विजय वर्मा के अभिनय के प्रशंसको में अनुराग कश्यप, इम्तियाज़ अली और मीरा नायर भी हैं। अनुराग कहते हैं, “जब जिगर फरीदी स्क्रीन पर आता है तो आपको उस किरदार की पॉवर महसूस होती है।मीरा  नायर ने विजय वर्मा की प्रशंसा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "यहाँ आपकी लौ हॉलीवुड तक फैल रही है भाईजान।"

Wednesday 6 November 2019

बागी 3 में Vijay Varma


 

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का दम-ख़म दिखा चुके विजय वर्मा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में की हैं| वो मानसून शूटआउट, पिंक और गली बॉय जैसी समीक्षकों द्वारा सराही गयी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं| अब जल्द ही वो बागी जैसे सुपरहिट फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म में अहम् कैमियो करते हुए नज़र आएंगे|

वर्मा आगामी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, अभी वह इसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं| वह फिल्म के शेड्यूल के लिए सर्बिया जा रहे हैं जहाँ लगभग एक महीने तक फिल्म की शूटिंग होगी। 

विजय कहते हैं, "मैं बाग़ी ३ की शूटिंग शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह बहुत अच्छी बात है कि मुझे इस तरह की लोकप्रिय भारतीय फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने का मौका मिला है। मुझे यकीन है कि मुझे वही करना है जो मुझे बहुत पसंद है और स्थापित कलाकारों के साथ काम करना रोमांचकारी होगा जो कि इस अनुभव को शानदार बना देंगे| मुझे इसकी शुरुआत का इंतज़ार है|"

Thursday 13 June 2019

मीरा नायर के ए सूटेबल बॉय Vijay Varma





सुपर हिट फिल्म गली बॉय में कमाल की परफॉर्मेंस देने के बाद एफटीआईआई स्नातक, अभिनेता विजय वर्मा (Vijay Varma) अब अपने पहले बड़े वेस्टर्न प्रोडक्शन के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाने की तैयारी कर रहे हैं।

इंडो-अमेरिकन लेखक और निर्देशक मीरा नायर ने, जिन्होंने कुछ ऐतिहासिक फिल्में दी हैं, विजय वर्मा को अपने अगले प्रोजेक्ट ए सूटेबल बॉय में कास्ट किया है। यह फिल्म इसी नाम से विक्रम सेठ के बहुप्रशंसित उपन्यास की फिल्म अडैप्टेशन है।  माना जाता है कि विजय की पिछली फिल्मों में उनके काम से प्रभावित होकर, नायर ने इस भूमिका के लिए वर्मा को कास्ट करने का निश्चय किया।मीरा ने इससे पहले द नेमसेक और द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट सहित कई पुस्तकों को फिल्मों में रूपांतरित किया है।

श्रृंखला में विजय ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय के एक छात्र और एक अरबी शिक्षक रशीद का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान मीरा नायर ने अन्य कलाकारों सहित विजय वर्मा की कास्टिंग की भी पुष्टि की। अपनी भूमिका निभाने के लिए विजय ने पुस्तक पढ़ने के साथ ही अपना शोध कार्य शुरू कर दिया है।

ए सूटेबल बॉय की कहानी स्वतंत्रता के बाद के समय में चार परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है। उपन्यास १९ अध्यायों में बंटा है। प्रत्येक अध्याय में अलग-अलग सब प्लॉट पर है।  श्रृंखला की शूटिंग इस साल सितंबर में शुरू होने वाली है।  अन्य कलाकारों में तब्बू, रणदीप हुड्डा, शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, विजय राज, विवान शाह शामिल हैं।

विजय ने कहा, “मैं मीरा नायर के प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने को लेकर बहुत खुश हूं।  मैं उनके काम का सबसे बड़ा प्रशंसक रहा हूं और इस शानदार कहानी को जीवंत बनाने के लिए बेहद उत्सुक हूं।  स्क्रीन टेस्ट की प्रक्रिया के दौरान मैंने इसके कुछ हिस्से पढ़े थे लेकिन रशीद के किरदार ने मुझे एक अभिनेता के रूप में काफी आकर्षित किया और मैं जैसे इसकी तरफ खिंच सा गया।  मुझे खुशी है कि मुझे यह प्रोजेक्ट मिला और मैं इस सेलेब्रिटी टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।   

Tuesday 12 March 2019

झुग्गी के छात्रों की मदद करते हैं ‘गली बॉय’ के मोइन उर्फ विजय वर्मा


हाल ही में रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म 'गली बॉय' में बेहद टैलेंटेड एक्टर विजय वर्मा, उर्फ मोईन भाई ने दिल को छू लेने वाला परफॉर्मेंस दिया और दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी उनकी काफी तारीफ की। FTII के ग्रैजुएट इस एक्टर ने फिल्म में मोइन का मल्टी-लेयर्ड किरदार निभाया, जो एक कार चोर, ड्रग पेडलर और मैकेनिक होने के अलावा रणवीर सिंह का करीबी दोस्त एवं काफी नरम दिल इंसान भी है, जो बेसहारा बच्चों की देखभाल करता है। इस फिल्म में विजय को अलग-अलग तरह के इमोशंस दिखाने का मौका मिला, जिसमें वह लाखों की संख्या में अपने नए और पुराने फैन्स के दिलों को 100% जीतने में कामयाब रहे। इतना ही नहीं, विजय असल जिंदगी में एक एनजीओ से भी जुड़े हैं और इसकी मदद से वह सुविधाओं से वंचित बच्चों का दिल जीतने में भी कामयाब रहे।


रील लाइफ में विजय का किरदार मोईन गली के बेसहारा बच्चों को सहारा देता है, उनकी जरूरतों का ख्याल रखता है और इस फिल्म में नेगेटिव कैरेक्टर के बावजूद वह उन बच्चों की परवाह करता है। असल जिंदगी में भी विजय मुंबई के एक एनजीओ, एंजल एक्सप्रेस फाउंडेशन से जुड़े हैं। यह एनजीओ झुग्गी बस्तियों में स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए मुफ्त में ट्यूशन की व्यवस्था करता है, साथ ही उन्हें पढ़ाई-लिखाई में आगे बढ़ने के लिए उचित सलाह दी जाती है और सही रास्ता दिखाया जाता है। जब विजय को यह मालूम हुआ कि ऐसे कुछ बच्चे 'गली बॉय' फिल्म देखना चाहते हैं, तो उन्होंने तुरंत ही इन बच्चों के लिए फिल्म देखने की व्यवस्था की। उन्होंने मुंबई के सबअर्बन इलाके के एक फिल्म थियेटर में एनजीओ के बच्चों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की और बच्चों के साथ फिल्म देखी। 



विजय कहते हैं, "इन बच्चों को स्क्रीनिंग के लिए ले जाने का अनुभव काफी मजेदार और इंस्पायरिंग था, क्योंकि मैंने बच्चों के साथ फ़िल्म में काम करने से जुड़े अपने किस्से साझा किए। मैंने उन्हें बताया कि मैं कहाँ से आया हूँ, और बदलाव लाने के लिए डिटरमिनेशन, तथा अधिक सीखने एवं अपने काम पर अमल करने के लिए पूरी डिटरमिनेशन की मदद से किस तरह मैंने अपने सपने को पूरा किया। मैंने बिना किसी सहारे और मदद के एक्टर बनने के अपने सपने का लगातार पीछा किया। मैं केवल अपनी कहानी उनके साथ साझा करना चाहता था। लेकिन इन बच्चों एवं बच्चियों से भी मुझे काफी कुछ सीखने को मिला, और इन बच्चों ने मुझे काफी इंस्पायर किया।"    

कलंक का ट्रेलर - क्लिक करें