Friday, 31 October 2025

क्या पुनर्जीवित होगा आरके स्टूडियो और आरके फिल्म्स ?



विगत दिनों, यह अटकले लगाई जा रही थी कि रणबीर कपूर दिसंबर २०२५ में अपने दादा, महान फिल्म निर्माता राज कपूर की १०० वीं जयंती के अवसर पर प्रतिष्ठित आरके स्टूडियोज को पुनर्जीवित करने के लिए तैयार हैं। यह पहल कपूर परिवार की सिनेमाई विरासत और भारतीय सिनेमा पर राज कपूर के स्थायी प्रभाव के प्रति एक बड़ी श्रद्धांजलि का हिस्सा है।





आरके स्टूडियो की स्थापना, स्वर्गीय राजकपूर ने १९४८ में की थी।  उस समय राजकपूर मात्रा २४ साल के थे। इस स्टूडियो में, राजकपूर, नरगिस, प्रेमनाथ, निगार सुल्ताना और  कामिनी कौशल अभिनीत फिल्म आग शूट हुई थी। इस फिल्म से स्वर्गीय राजकपूर ने निर्माता और निर्देशक के  रूप में पहला परिचय दिया था।  इसी स्टूडियो में बरसात, बूट पोलिश, जागते रहो, श्री ४२०, आवारा, जिस देश में गंगा बहती  है, आदि २२ फिल्मों की शूटिंग हुई थी। 





सौंवी जयंती समारोह के एक भाग के रूप में, आरके फिल्म्स, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) के सहयोग से, 'राज कपूर १०० - महानतम शोमैन की शताब्दी का जश्न'  शीर्षक से एक पूर्वावलोकन प्रदर्शनी शुरू करेंगे, जिसमें १३ दिसंबर २०२५ से देश के चालीस शहरों के १३५  सिनेमाघरों में राज कपूर की दस सबसे प्रतिष्ठित फिल्में दिखाई जाएँगी। 





इसी सन्दर्भ में, कुछ मीडिया पोर्टल पर यह समाचार दौड़ाया गया कि रणबीर कपूर आरके फिल्म्स को पुनर्जीवित करेंगे।  यह भी कहा गया कि इस पुनर्जीवित बैनर के अंतर्गत दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर और अयान मुख़र्जी एक फिल्म भी प्रारम्भ करेंगे। इस फिल्म को एक समकालीन पारिवारिक ड्रामा बताया जा रहा है, जो स्टूडियो के लिए एक नए रचनात्मक अध्याय की शुरुआत करेगी। यह भी कहा गया कि सितम्बर  २०२६ से आरके स्टूडियोज भी काम करने लगेगा।




  

किन्तु, यह अटकलें मात्र है। क्योंकि, आरके स्टूडियोज को अब प्रारम्भ करना असंभव है।  ऎसी योजना पहले भी समाचारों में थी। आर.के. फिल्म्स को पुनर्जीवित करने की शुरुआती योजनाओं के बावजूद, मुंबई के चेंबूर में प्रसिद्ध स्टूडियो और उससे जुड़ी जमीन गोदरेज प्रॉपर्टीज को बेच दी गई।रियल एस्टेट डेवलपर ने तब से इस साइट पर एक लक्जरी आवासीय परियोजना का निर्माण किया है, जिससे पुराने स्टूडियो के पुनरुद्धार की संभावना प्रभावी रूप से समाप्त हो गई है।




 

सितंबर २०१७ में एक भीषण आग ने आरके स्टूडियो के बड़े हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया था और बहुमूल्य फिल्म यादगार नष्ट हो गई थी । वित्तीय घाटे और स्टूडियो को बनाए रखने में असमर्थता का हवाला देते हुए, कपूर परिवार ने संपत्ति को बिक्री के लिए रख दिया था। 





गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मई २०१९ में  २.२ एकड़ के स्टूडियो की संपत्ति का अधिग्रहण भी कर लिया। बाद में उन्होंने २०२३ में राज कपूर के बगल वाले बंगले को भी कथित तौर पर १००  करोड़ रुपये में खरीद लिया ।





स्टूडियोज़ के बिक जाने के बाद, २०२० में आई कुछ रिपोर्टों में कहा गया था कि यह फ़िल्म निर्माण बैनर वापस आ सकता है। अक्टूबर २०२० में, रणधीर कपूर ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया कि कपूर परिवार एक नई प्रेम कहानी के साथ आर.के. बैनर को पुनर्जीवित करेगा, जिसका निर्देशन वह स्वयं करने वाले थे।





यद्यपि, हाल के वर्षों में इस परियोजना पर कोई महत्वपूर्ण समाचार या प्रगति नहीं हुई है। पहले २०२० में ऋषि कपूर और २०२१ में राजीव कपूर के निधन के बाद, बैनर के पुनरुद्धार की संभावनाएँ समाप्तप्राय हो गई । वैसे भी यह स्टूडियो ८ अगस्त २०१९ को मिटटी में मिला दिया गया। 





फिलहाल, आरके फिल्म्स के अंतर्गत नई फिल्म की घोषणा, राज कपूर के जन्मदिन पर १४ दिसंबर २०२५ को होने की संभावना है। 

#JioHotstar पर #JurassicWorldRebirth १४ नवम्बर से



यदि आप जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए हैं, तो आपके लिए यह सुसमाचार है। अब, भारतीय दर्शक इस फिल्म को अपने घर में सोफे पर लेटे- अधलेटे इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर आनंदपूर्वक देख सकते है।  एक सूचना के अनुसार जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ  डिजिटल प्लेटफार्म जिओ हॉटस्टार पर १४ नवंबर २०२५ से देखा जा सकेगा।  इस फिल्म को मूल  अंग्रेजी भाषा के अतरिक्त हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी देखा सकेगा।





जुरैसिक वर्ल्ड रिबर्थ, इस साल भारत में  छविगृहों में १०० करोड़ से अधिक का  व्यवसाय करने वाली  दूसरी फिल्म है।  इससे पहले टॉम क्रूज़ की मिशन: इम्पॉसिबल - द फ़ाइनल रेकनिंग इस साल भारत में सबसे अधिक  कमाई करने वाली हॉलीवुड की पहली फ़िल्म थी । इस फिल्म के बाद, जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ ही दूसरी हॉलीवुड फिल्म है, जो १०० करोड़ का व्यवसाय कर सकी है।  टॉम क्रूज की फिल्म ने १२० करोड़ का ग्रॉस किया था। 





स्कारलेट जोहानसन अभिनीत फ़िल्म जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ  ने इस साल बिना किसी प्रीव्यू शो के सबसे बड़े ओपनिंग वीकेंड का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया, और पहले सप्ताहांत में    ही ४७ करोड़ की कमाई कर ली थी । फिल्म ने निरंतर दर्शकों को आकर्षित करते हुए पहले सप्ताह में ५६.२५ करोड़ का ग्रॉस किया। दूसरे सप्ताह में फिल्म ने २५.७५ करोड़ का कुल व्यवसाय किया।  इस प्रकार से जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ  ने दो सप्ताहों में ही ८२ करोड़ का ग्रॉस कर लिया। यही कारण था कि इस फिल्म ने भारत में कुल ११४ करोड़ का ग्रॉस कर लिया था। एक रिपोर्ट के अनुसार जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ ने यह सम्मान मात्र १५ दिनों में प्राप्त कर लिया था। 





२०१० से अब तक, हॉलीवुड की कुल २६ फ़िल्में भारत में १०० करोड़ से अधिक की  कमाई कर पाने में सफल हुई है। स्कारलेट जोहानसन की फिल्म जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ के साथ ही ब्राड पिट की फार्मूला कार रेसिंग पर फिल्म ऍफ़ १ ने भी १०० करोड़ का ग्रॉस किया था।   






अमेरिकी साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ, डेविड कोएप द्वारा लिखित और गैरेथ एडवर्ड्स द्वारा निर्देशित थी। यह जुरासिक वर्ल्ड सीरीज़ की चौथी और जुरासिक पार्क कहानी की सातवीं फिल्म है। यह जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन (२०२२) का स्टैंड-अलोन सीक्वल भी है। इस फिल्म में, स्कारलेट जोहानसन के साथ अकादमी पुरस्कार विजेता महेरशला अली और जोनाथन बेली ने भी अभिनय किया है । इनके अतिरिक्त एड स्क्रेन, मैनुअल गार्सिया-रुल्फो और रूपर्ट फ्रेंड भी फिल्म के ढेरों सह कलाकारों में सम्मिलित हैं।





इस फिल्म की कहानी एक ऐसे भविष्य पर आधारित है जहाँ पुनर्जीवित डायनासोर भूमध्य रेखा के आसपास के क्षेत्रों में रहते हैं, जो एकमात्र ऐसा स्थान है जहाँ ऐसी जलवायु है जो उन्हें जीवित रहने के उपयुक्त है। कहानी के अनुसार एक शोध दल हृदय रोग के उपचार के लिए आवश्यक जैविक नमूने एकत्र करने के लिए इस दूरस्थ द्वीप पर जाता है। अपने कार्य के दौरान वे एक असहाय परिवार से मिलते हैं, और जीवित रहने के लिए, उन्हें खतरनाक इलाके से निपटने और घातक प्रागैतिहासिक जानवरों से बचने के लिए मिलकर काम करना होगा।

Thursday, 30 October 2025

#IRCTC Releases World’s First AI-Powered Anthem



The Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) has become the first government organization in the world to release a fully AI-powered anthem, blending human creativity with Artificial Intelligence.






The anthem, developed using Coqui TTS and Magenta AI models, written by Poonam Gupta, and creatively directed by the IRCTC team, marks a historic collaboration between technology and artistry within a government enterprise.







The initiative has received high praise from CMD Sanjay Kumar Jain and Director (Marketing & Tourism) Rahul Himalian, who lauded the project for redefining storytelling through innovation. The concept has now evolved into a scalable business model, leading to new ventures in corporate anthems, narrations, and AI-powered visual content.






This milestone not only showcases India’s leadership in human-AI collaboration, but also sets an inspiring precedent for how public sector enterprises can adopt emerging technologies to express creativity and efficiency.

#HungamaOTT पर #DirtyScams

भारत के प्रमुख डिजिटल मनोरंजन प्लेटफॉर्म्स में से एक हंगामा ओटीटी पर उनकी नवीनतम ओरिजिनल एंथोलॉजी सीरीज़ "डर्टी स्कैम्स" आज से स्ट्रीम होने जा रही है। एक डर्टी स्कैम्स एक ऎसी तेज़-तर्रार दुनिया है, जहाँ चतुर महिलाएँ अपनी शैली और साहस के साथ सबसे चतुर ठगों को भी मात दे देती हैं





 

इस एंथोलॉजी का पहला एपिसोड, "इश्क पार्लर", 30 अक्टूबर को रिलीज़ होगा। इस एपिसोड में पवित्रा पुनिया रानी के रूप में मुख्य भूमिका में हैं, जो एक उग्र, बहुस्तरीय किरदार है जिसने एक अभिनेत्री के रूप में उनके धैर्य और अभिनय की गहराई की परीक्षा ली है।





डर्टी स्कैम्स में रानी की भूमिका निभा रहीं पवित्रा पुनिया अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहती है, "इस किरदार को निभाने में सबसे चुनौतीपूर्ण बात यह थी कि मुझे पहली बार पर्दे पर अंतरंगता का अनुभव हुआ। टीम का शुक्रिया, उन्होंने मुझे सहज महसूस कराया और इसे बेहद पेशेवर तरीके से निभाया।"





 

दुसरे आश्रम एपिसोड में, पूजा बनर्जी एक शांत, लेकिन रहस्यमयी चिकित्सक की भूमिका में हैं, जो एक कपल्स रिट्रीट चलाती हैं, जहाँ रिश्ते ठीक नहीं होते, बल्कि बिखर जाते हैं। उनके मृदुभाषी व्यवहार और मनमोहक आकर्षण के पीछे एक तेज़ दिमाग छिपा है जो हमेशा वही पाता है जो वह चाहता है।




 

 

अपने किरदार और लुक के बारे में बात करते हुए, पूजा कहती हैं, "मोहिनी का किरदार निभाना मेरे अब तक के किसी भी किरदार से अलग है। उसका शांत स्वभाव ही उसका हथियार है और उसकी खूबसूरती ही उसका भेस है। यह लुक ज़ीनत अमान और जया प्रदा जैसी अभिनेत्रियों से प्रेरित है, जो खूबसूरत होने के साथ-साथ बेहद रहस्यमयी भी है। उसके बालों में लगे फूलों से लेकर नाज़ुक एक्सेसरीज़ तक, हर छोटी-बड़ी बात उसके रहस्य को और बढ़ा देती है। यह एक ऐसा किरदार है जिसने मुझे चुनौती दी और साथ ही रोमांचित भी किया।"




हंगामा ओटीटी पर डर्टी स्कैम्स का प्रीमियर देखना न भूलें। पहले दो एपिसोड, इश्क पार्लर और आश्रम ३० अक्टूबर को, उसके बाद ६ नवंबर को शादी मुबारक और दीमक और अंतिम कहानी राइट स्वाइप १३ नवंबर को स्ट्रीम होंगे ।  

१९ मार्च २०२६ को ही प्रदर्शित होगी #Yash की #ToxicAFairyTaleforGrown-Ups



अटकलों पर विराम लग चुका है। रॉकिंग स्टार यश की प्राचीन गैंगस्टर फिल्म टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स'निर्धारित तिथि १९ मार्च २०२६ को ही सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी फिल्म के स्थगित होने की अटकलों के बीच, फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने निर्माताओं से संपर्क कर स्थिति की पुष्टि की और फिर सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। 

 




प्रोडक्शन टीम से बात करने के बाद, तरण ने स्पष्ट किया कि फिल्म तय समय पर चल रही है, पोस्ट-प्रोडक्शन और वीएफएक्स का काम अप्रैल में शुरू हो गया था, ठीक उसी समय जब यश ने मुंबई में रामायण की शूटिंग शुरू की थी। फिल्मांकन का अंतिम चरण वर्तमान में बैंगलोर में चल रहा है, और जनवरी २०२६ से बड़े पैमाने पर प्रचार शुरू होने की उम्मीद है। 





इस पुष्टि के बाद, फिल्म के प्रोडक्शन बैनरों में से एक, केवीएन प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर एक उलटी गिनती पोस्ट साझा करके रिलीज योजना को मजबूत किया: "140 दिन बाकी हैं...

उनकी अदम्य उपस्थिति,

क्या आपका अस्तित्व संकट है?

#ToxicTheMovie दुनिया भर में १९-०३-२०२६ को रिलीज़ होगी।” 



 

रिलीज़ की तारीख गुड़ी पड़वा, उगादि और क्षेत्रीय नववर्ष के जश्न के साथ-साथ ईद के मौके पर पड़ने वाले प्रमुख त्योहारों के बीच में है, जिससे फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर चार दिनों का भरपूर उत्सव मनाने का अवसर मिलेगा। इससे केजीएफ के बाद यश के बड़े पर्दे पर वापसी वाली फिल्म टॉक्सिक को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है।





गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित, यह फिल्म अंग्रेजी और कन्नड़ में एक साथ शूट की गई है, और हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और अन्य भाषाओं में भी रिलीज़ होगी।





केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के तहत वेंकट के. नारायण और यश द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स उत्सव के माहौल में देशव्यापी और वैश्विक रिलीज के साथ उत्सव के माहौल को प्रज्ज्वलित करने की तैयारी में है।

क्या #DeDePyaarDe2 में दर्शकों को #JhoomSharaabi से झुमा पाएंगी #RakulPreetSingh ?



आगामी १४ नवम्बर २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म 'दे दे प्यार दे २' का गाना 'झूम शराबी' कल २९ अक्टूबर, २०२५ को रिलीज़ हुआ। इस गीत के सब कुछ अर्थात गायक, संगीतकार और गीतकार यो यो हनीसिंह है।





फिल्म दे दे प्यार दे २ में इस गीत को फिल्म की नायिका रकुल प्रीत सिंह के साथ अजय देवगन और यो यो हनी सिंह पर फिल्माया गया है।





इस गीत के माध्यम से, गायक संगीतकार यो यो हनी सिंह और निर्माता लव रंजन ने, १९७४ में प्रदर्शित फिल्म ५ राइफल्स के अज़ीज़ नाज़ा की गई कव्वाली झूम बराबर झूम शराबी की रेण मार दी है।  इतना ही नहीं, गीत का फिल्मांकन भी उतना ही घटिया और अश्लील है। रकुल प्रीत सिंह साठ के दशक की नर्तकियों की तरह नृत्य करती है। अब यह बात दूसरी है कि दर्शकों को इस गीत में भी रकुल रस मिल रहा है।





अंशुल शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म दे दे प्यार दे २, १४ नवंबर, २०२५ को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।





फिल्म दे दे प्यार दे २ का कथानक, २०१९ की हिट फिल्म दे दे प्यार दे से आगे का है। किन्तु, जहाँ २०१९ की आकिव अली निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ तब्बू की सशक्त  उपस्थिति थी  तथा इस तिकड़ी का साथ जिम्मी शेरगिल, आलोकनाथ और कुमुद मिश्रा दे रहे थे।





वही सीक्वल फिल्म में तब्बू नहीं है। फिल्म में अजय देवगन और रकुल की ऑड जोड़ी का साथ देने के लिए आर माधवन, रकुल के पिता की  भूमिका में है और गौतमी कपूर उनकी माँ बनी है । इस फिल्म में जावेद जाफरी और उनके असफल फिल्म अभिनेता बेटे मीजान  जाफरी की जोड़ी बनाई गई है। अन्य भूमिकाओं में ईशा दत्ता है।




आज से छह साल पहले लव रंजन और तरुण जैन की कलम से बूढ़े का जवान लड़की से रोमांस खिल उठा था। क्या वैसा ही रोमांस, छह साल बाद यह जोड़ी फिर से जगा अपायेगी ?   उम्मीद तो कम लगती है। 

#RajkummarRao के साथ #AdityaNimbalkar की फिल्म में #TanyaManiktala

 


अभिनेत्री तान्या माणिकतला अब राजकुमार राव के साथ फिल्ममेकर आदित्य निम्बालकर की आगामी फिल्म में नज़र आने वाली हैं। यह फिल्म भारत की शिक्षा प्रणाली की वास्तविकताओं पर आधारित है। यह तीनों का एक अनोखा सहयोग है जो देश के सबसे महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों में से एक पर गहराई से प्रकाश डालने वाला है।




 

आदित्य निम्बालकर द्वारा लिखी और निर्देशित यह फिल्म छात्रों और शिक्षकों के सामने आने वाले शैक्षणिक दबाव, भावनात्मक संघर्ष और तंत्रगत चुनौतियों को ईमानदारी से दिखाएगी। तान्या फिल्म में एक अहम किरदार निभा रही हैं, जो कहानी का भावनात्मक आधार है।





 

प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “यह फिल्म इसमें जुड़े सभी लोगों के लिए बेहद व्यक्तिगत है। आदित्य ने इस विषय को बहुत गहराई से समझा है और राजकुमार व तान्या दोनों ने अपने किरदारों में शानदार संवेदना डाली है। खासकर तान्या का किरदार उन कई युवाओं की आवाज़ को दर्शाता है जो इस जटिल और मांगलिक शिक्षा व्यवस्था में अपनी राह खोजने की कोशिश कर रहे हैं।”





 

‘ए सूटेबल बॉय’, ‘टूथ परी: व्हेन लव बाइट्स’ और ‘पी.आई. मीना’ जैसी परियोजनाओं में अपने सशक्त और दिल को छू लेने वाले अभिनय के लिए जानी जाने वाली तान्या, एक बार फिर एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनने जा रही हैं जो सशक्त कहानी कहने और सामाजिक प्रासंगिकता का संगम है।




 

राजकुमार राव न केवल फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं बल्कि इसके निर्माता भी हैं, जबकि निर्देशन की कमान आदित्य निम्बालकर संभाल रहे हैं। यह फिल्म भारत के उन लाखों युवाओं के अनुभवों को उजागर करने वाली एक भावनात्मक और विचारोत्तेजक कहानी होगी, जो शिक्षा व्यवस्था के दायरे में अपने सपनों को आकार देने की कोशिश कर रहे हैं।

#PankajTripathi, #Ali Fazal और #ShwetaTripathi ने बनारस में पूरा किया #Mirzapur:The Movie का शिड्यूल

 



 

‘मिर्जापुर: द मूवी’ का इंतज़ार अब और भी रोमांचक हो गया है! दर्शकों के चहेते पावरहाउस तिकड़ी, पंकज त्रिपाठी (कलीन भैया), अली फज़ल (गुड्डू पंडित) और श्वेता त्रिपाठी (गोलू गुप्ता) – ने फिल्म के बहुप्रतीक्षित बनारस शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

दो हफ्तों तक चले इस गहन और जीवंत शूट ने बनारस की आध्यात्मिक गलियों और घाटों पर एक बार फिर ‘मिर्जापुर’ का रंग बिखेर दिया। शूटिंग के दौरान की झलकियाँ और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस में भारी उत्साह देखने को मिला। अब फिल्म का अगला शेड्यूल दिवाली के बाद मुंबई में शुरू होगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

पंकज त्रिपाठी ने बनारस में शूटिंग को लेकर कहा,“मिर्जापुर ने मुझे मेरे जीवन का एक अविस्मरणीय किरदार दिया है। बनारस में शूट करना, जहाँ से सब शुरू हुआ था, अपने आप में एक आध्यात्मिक अनुभव जैसा लगा। इस शहर की ऊर्जा अद्भुत है – यहाँ शांति भी है, अराजकता भी, भक्ति भी है और ड्रामा भी। हर बार यहाँ शूट करते हुए मन कृतज्ञता से भर जाता है। लोगों ने जो प्यार हमें इस शेड्यूल में दिया, वो दिल छू लेने वाला था। एक बार फिर महसूस हुआ कि मिर्जापुर कितनी गहराई से दर्शकों के दिलों में बसी हुई है।”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अली फज़ल ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, “बनारस हमेशा से घर जैसा महसूस होता है। यहीं गुड्डू पंडित ने अपनी पहचान और अपनी आग पाई थी। ‘मिर्जापुर: द मूवी’ के लिए यहाँ लौटना कई यादें ताज़ा कर गया, सिर्फ पिछले सीज़न्स की नहीं, बल्कि उस सफर की भी जो हमने एक टीम और किरदारों के रूप में तय किया है। लोगों की गर्मजोशी, घाटों की हलचल और शहर का जादू – ये सब कहानी को और भी गहराई देते हैं। हमने इस शेड्यूल को एक खूबसूरत नोट पर खत्म किया है, और मैं अगले चरण का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ।”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

श्वेता त्रिपाठी ने अपनी भावनाएँ साझा करते हुए कहा,“हर बार जब मैं बनारस में शूट करती हूँ, लगता है जैसे ज़िंदगी एक पूरा चक्र पूरा कर रही हो। ‘मसान’ से लेकर ‘मिर्जापुर’ तक, इस शहर ने मेरे अभिनय सफर के कई खास पल देखे हैं। ‘गोलू’ का किरदार मेरे लिए ताकत, साहस और विकास की कहानी है, और बनारस उस भावना को एक अलग ही रूप में जीवंत कर देता है।”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

वह आगे कहती हैं,“मुझे गोलू कहलाना पसंद है। ये सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि हर घर का नाम है और सबके दिल के करीब है। गोलू मेरे साथ बढ़ी है, और ये देखना अद्भुत है कि दर्शक उसे कितना प्यार करते हैं। यहाँ के लोगों ने हमें जितना अपनापन और स्नेह दिया, वो बेहद भावुक कर देने वाला था। ये शेड्यूल गहन भी था और आत्मीय भी। मैं इस शहर का एक हिस्सा अपने साथ लेकर मुंबई के अगले शेड्यूल की ओर बढ़ रही हूँ।”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बनारस शेड्यूल के पूरा होने के साथ ही, ‘मिर्जापुर: द मूवी’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। फिल्म वादा करती है कि वह मिर्जापुर के उसी मूल को वापस लाएगी जिसने इसे एक फेनोमेनन बना दिया था। शक्ति, बदला, भावना और यादगार किरदारों की एक बार फिर भव्य सिनेमाई प्रस्तुति होगी ।

अदालतों से लेकर प्रेम कहानियों तक नवम्बर दिसम्बर की फ़िल्में

 


साल २०२५ समाप्त होने को है। इस साल के मात्र दो महीने शेष है। किन्तु, शेष नवम्बर और दिसम्बर, हिंदी फिल्मों की दृष्टि से विशिष्ट हो सकते है। इन शेष दो महीनों में, फिल्मों की नई लहर, कुछ अनुभवी और कुछ उभरते हुए, नए विचारों, साहसिक शैलियों और अविस्मरणीय अभिनय के साथ कहानी कहने की कला को नई परिभाषा देने के लिए तैयार हैं। दमदार कोर्टरूम ड्रामा से लेकर दिल को छू लेने वाले रोमांस और ज़बरदस्त देशभक्ति की कहानियों तक की यात्रा तय करने वाली यह फिल्मे फिल्म प्रेमियों के लिए एक यादगार साल बनाने जा रही हैं। 





सुपर्ण वर्मा की हक- द फैमिली मैन  और राणा नायडू से दर्शकों का दिल जीतने के बाद, सुपर्ण वर्मा हक़ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। यह एक रोमांचक कोर्टरूम ड्रामा है, जो आस्था, न्याय और प्रेम की पड़ताल करता है। इमरान हाशमी और यामी गौतम अभिनीत यह फिल्म १९८६ के शाहबानो केस का सेलुलॉइड पर चित्रण है। भावनात्मक रूप से बहुस्तरीय किरदार और गहन दुनिया रचने के लिए जाने जाने वाले सुपर्ण एक बार फिर अपनी गहराईपूर्ण कहानी कहने की कला को सामने लाते हैं। हक़ सिर्फ़ एक और कानूनी ड्रामा नहीं है — यह एक विचारोत्तेजक कहानी है जो क्रेडिट रोल होने के बाद भी दर्शकों को लंबे समय तक सोचने पर मजबूर कर देगी। यह फिल्म ७ नवंबर २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है। 



 

 

अंशुल शर्मा की दे दे प्यार दे २ : दे दे प्यार दे की सफलता के बाद, निर्देशक अंशुल शर्मा इसके बहुप्रतीक्षित सीक्वल का निर्देशन कर रहे हैं। रोमांस, हास्य और पारिवारिक ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण फिल्म दे दे प्यार दे  में अजय देवगन एक ऐसी कहानी में वापसी कर रहे हैं जो दिल को छू लेने वाली और मनोरंजक दोनों है। भावना और हास्य के बीच संतुलन बनाने की अंशुल की क्षमता इसे साल की सबसे प्रतीक्षित त्योहारी रिलीज़ में से एक बनाती है। यह फिल्म १४ नवंबर २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है। 

 



 

रजनीश 'रज़ी' घई की १२० बहादुर : धाकड़ से अपनी छाप छोड़ने के बाद, रजनीश 'राज़ी' घई सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक देशभक्तिपूर्ण एक्शन ड्रामा,१२० बहादुर लेकर वापस आ रहे हैं। दमदार कलाकारों और ज़बरदस्त कहानी के साथ, यह फिल्म भावना, साहस और भव्यता का एक समान स्तर प्रदान करती है। अपनी आकर्षक दृश्य शैली और सिनेमाई ऊर्जा के लिए जाने जाने वाले, घई निश्चित रूप से २०२५ में देखने लायक फिल्म प्रस्तुत करेंगे । यह फिल्म २१ नवंबर २०२५ को प्रदर्शित हो रही है। 






 

आनंद एल राय की तेरे इश्क में : जब प्रेम कहानियों की बात आती है, तो आनंद एल. राय रोमांस के जादू का एक अलग ही तड़का लगाते है। वह इसे फिल्म तेरे इश्क में फिर वापस ला रहे हैं। राय अपनी बहुचर्चित फिल्म रांझणा के बाद धनुष के साथ फिर से एक और भावनात्मक रूप से समृद्ध प्रेम कहानी प्रस्तुत करने जा रहे हैं। यह फिल्म रिश्तों की गर्मजोशी और पुरानी यादों से भरपूर है। फिल्म में भावपूर्ण संगीत है, दिल को छू लेने वाली भावनाएँ हैं। यह फिल्म स्थापित करेगी कि आनंद एल राय भारत के सबसे बेहतरीन प्रेम कहानीकारों में से एक क्यों हैं। यह फिल्म २८ नवंबर २०२५ को प्रदर्शित हो रही है। 

 





आदित्य धर की धुरंधर : उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद, आदित्य धर "धुरंधर" के साथ वापसी कर रहे हैं - देशभक्ति और भावनाओं से ओतप्रोत एक और महत्वाकांक्षी, बड़े पैमाने की फिल्म। दिल और तीव्रता के मिश्रण के लिए जाने जाने वाले, धर गर्व और उद्देश्य से ओतप्रोत कहानियाँ गढ़ते रहते हैं। धुरंधर के साथ, वह एक और सिनेमाई तमाशा पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं जिसमें पैमाने, कहानी और आत्मा का संगम है। यह फिल्म ५ दिसंबर २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है। 

धर्मेन्द्र और विनोद खन्ना के बावजूद हेमा मालिनी की फ्लॉप फिल्म टेल मी ओ खुदा !



इस पर विवाद की तकनीकी गुंजाईश है कि हेमा मालिनी द्वारा निर्देशित और २७ अक्टूबर २०११ को प्रदर्शित फिल्म टेल मी ओ खुदा, उनकी निर्देशित दूसरी फिल्म थी या तीसरी फिल्म थी।  इसमें भी विवाद है कि फिल्म हेमा मालिनी द्वारा निर्देशित पहली फिल्म की रीमेक थी या मौलिक फिल्म थी।  किन्तु, यह सुनिश्चित है कि बड़ी और लोकप्रिय स्टारकास्ट के बाद भी फिल्म  दर्शक बटोर पाने में असफल रही थी। 





दिल आशना है (१९९२) के बाद हेमा मालिनी की निर्देशक रूप  में वापसी  फिल्म टेल मी ओ खुदा को दिल आशना है का रीमेक बताया जाता है। फिल्म को पहले निर्देशक मयूर पुरी निर्देशित कर रहे थे। किन्तु, क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से निर्माता हेमा मालिनी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। बाद में हेमा मालिनी ने निर्देशन की कमान संभाली और फैसला किया कि मयूर पुरी का नाम क्रेडिट में नहीं लिया जाएगा।





फिल्म की नायिका ईशा देओल पहली बार अपने माता-पिता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के साथ अभिनय कर रही थी । फिल्म में भी, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी, ईशा के माता-पिता बने थे। 





टेल मी ओ खुदा की कहानी, हेमा मालिनी द्वारा ही निर्देशित और १९९२ में प्रदर्शित फिल्म दिल आशना है से काफी मिलती-जुलती थी। इस फिल्म में हॉलीवुड फिल्म मामा मिया (२००८) की कुछ छाप भी देखी गई 





वैसे टेल मी ओ खुदा, हेमा मालिनी की निर्देशित दूसरी फिल्म थी।  उन्होंने सोलह साल बाद फिल्म निर्देशन में वापसी की थी। अन्यथा, उनकी विगत निर्देशित फिल्म टीवी फिल्म मोहिनी (१९९५) थी ।





फिल्म टेल मी ओ खुदा जनवरी २०११ में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन हेमा मालिनी ने इस समय प्रदर्शित होने जा रही अपने पति की फिल्म यमला पगला दीवाना के साथ अपनी फिल्म रिलीज़ न करने का फैसला किया। इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ उनके सौतेले बेटे सनी देओल और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में थे। कोई खरीदार न मिलने के कारण भी फिल्म की रिलीज़ कई महीनों तक टलती रही।





हेमा मालिनी ने अपनी बेटी ईशा देओल की वापसी के लिए इस फिल्म को लॉन्च किया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन बहुत बुरा रहा। ईशा देओल ने तीन साल बाद फिल्मों में वापसी की थी।





फिल्म की शूटिंग महबूब स्टूडियो में हुई थी। फिल्म का ज़्यादातर हिस्सा तुर्की में फिल्माया गया था, जिसमें तुर्की स्टार मेल्टेम कुम्बुल ने अतिथि भूमिका निभाई थी। वीडियोकॉन ने पोस्टरों पर फिल्म का प्रचार किया था।





धर्मेंद्र और हेमा मालिनी  की जोड़ी, बॉलीवुड फिल्मों की हिट जोड़ियों में सम्मिलित है।  टेल मी ओ खुदा से पूर्व इस जोड़ी ने १९८७ में प्रदर्शित फिल्म जान हथेली पे में जोड़ी बनाई थी। इस प्रकार से टेल मी ओ खुदा में यह जोड़ी २३ साल बाद एक साथ आ रही थी ।





अभिनेता फारुख शेख भी इस फिल्म में धर्मेंद्र, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर के साथ पहली और आखिरी बार नजर आए।





विनोद खन्ना ने पहली बार, देओल परिवार के सभी सदस्यों के साथ काम किया था। विनोद खन्ना, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के साथ कई फिल्मों में अभिनय कर चुके थे। वह क्षत्रिय में सनी देओल, क्रांति में बॉबी देओल और अब टेल मी ओ खुदा फिल्म में ईशा देओल के साथ अभिनय कर रहे थे । विनोद खन्ना ने केवल धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल के साथ कोई फिल्म नहीं की।





यह विनोद खन्ना और ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म थी। फिल्म ईना मीना डीका (१९९४) के सत्रह साल बाद ऋषि कपूर और विनोद खन्ना ने इस फिल्म में साथ काम किया था।





धर्मेंद्र और विनोद खन्ना भी १९९३ में प्रदर्शित सितारा बहुल फिल्म क्षत्रिय के बाद टेल मी ओ खुदा में एक साथ काम किया था। यह इन दोनों की एक साथ अंतिम फिल्म थी।

#VishnuVishal की तमिल #Aaryan ३१ अक्टूबर से !



तमिल फिल्म अभिनेता विष्णु विशाल  वर्दी में वापस आ रहे हैं। वह  फ़िल्म निर्माता प्रवीण के० द्वारा निर्देशित और विष्णु विशाल स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित, मनोरंजक खोजी थ्रिलर फिल्म आर्यन में डीसीपी नाम्बि की भूमिका कर रहे है।  यह फिल्म एक दृढ़ निश्चयी पुलिसवाले और एक निर्दयी षड्यंत्रकर्ता के बीच टकराव की कहानी है। इस फिल्म में विष्णु के अतिरिक्त सेल्वाराघवन, श्रद्धा श्रीनाथ और मानसा चौधरी इस गहन पुलिस ड्रामा फिल्म में व्यक्तिगत भावनाओं का मिश्रणकर रहे  है। 





फिल्म का  कथानक रोचक है।  फिल्म में सीरियल किलर अपराध करने से ठीक एक घंटे पहले पीड़ित का नाम सार्वजनिक रूप से घोषित कर देता है। फिल्म का ट्रेलर भी बिल्ली और चूहे की रोमांचक दौड़ से प्रारम्भ होता है। विशेष तथ्य यह है कि यह कथानक भावनात्मक पहलुओं के साथ साथ सघन रूप से बुनी गई अपराध को नाटकीय कथानक में परिवर्तित करता है।  




एक रोचक तथ्य यह कि अभिनेता विष्णु विशाल, जो इस फिल्म के सह निर्माता भी हैं, ने फिल्म का नाम अपने बेटे आर्यन के नाम पर आर्यन रखा है।यह  एक ऐसा विकल्प जो इस परियोजना में व्यक्तिगत गहराई लाता है।





विष्णु विशाल इस फिल्म को अपनी सबसे अधिक भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई कृतियों में से एक बताते है। उन्होंने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा, "यह सिर्फ़ एक और थ्रिलर नहीं है। यह उन विकल्पों के बारे में है जो हम तब चुनते हैं जब कर्तव्य मानवता से टकराता है।"





तमिल में निर्मित फिल्म आर्यन का तमिल संस्करण ३१ अक्टूबर, २०२५ को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो जायेगा। तेलुगु संस्करण का प्रदर्शन ७ नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस एक सप्ताह की देरी, ३१ अक्टूबर को ही प्रदर्शित हो रही दो फिल्मों बाहुबली: द एपिक और मास जथारा से सीधे टकराव से बचने के लिए एक रणनीतिक के अंतर्गत लिया गया निर्णय है । 





फ़िल्म आर्यन के विषय में एक रहस्योद्घाटन करते हुए, विष्णु विशाल ने बताया कि आर्यन के हिंदी रूपांतरण को लेकर शुरुआती बातचीत हुई थी, जिसमें खलनायक की भूमिका के लिए आमिर खान पर विचार किया गया था। हालाँकि ये बातचीत आगे नहीं बढ़ी, लेकिन इस तरह के सहयोग का विचार ही कहानी की सार्वभौमिक अपील और फिल्म निर्माताओं की इसे भाषाई सीमाओं से परे ले जाने की महत्वाकांक्षा को रेखांकित करता है। यह आर्यन की मज़बूत कथात्मक नींव का प्रमाण है, जो बॉलीवुड के बेहतरीन दिमागों का ध्यान खींचने के लिए पर्याप्त रूप से सम्मोहक है।





आर्यन की अधिकांश शूटिंग चेन्नई, हैदराबाद और कोच्चि में की गई है।  जिसमें लंबे रात के दृश्य और विस्तृत एक्शन कोरियोग्राफी शूट की गई थी। विष्णु विशाल ने संकेत दिया कि फिल्म के कुछ तत्व मलयालम हिट कन्नूर स्क्वाड से प्रेरित हैं। विशेषकर, इसकी प्रक्रियात्मक प्रामाणिकता और भावनात्मक गहराई से।  





निर्माता अभिनेता विष्णु विशाल ने फिल्म के प्रचार के समय दर्शकों से अनुरोध किया कि वह फिल्म देखने के बाद फिल्म के बड़े ट्विस्ट को सोशल मीडिया पर बताये नहीं।  






आर्यन को सेंसर द्वारा यू/ए प्रमाणपत्र दिया गया है। इससे आर्यन का  रोमांच रोमांच बड़े वर्ग के दर्शकों का मनोरंजन कर पाने में सफल होगा । तमिल आर्यन कल ३१  अक्टूबर से  दर्शकों को परदे से बांधे रखने के लिए आ रही है। आर्यन आशा करते हैं कि फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल होगी।