Showing posts with label Aamir Khan. Show all posts
Showing posts with label Aamir Khan. Show all posts

Wednesday 7 November 2018

आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने दी दिवाली की शुभकामनायें




रिबूट होगा हरा दानव श्रेक ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

लम्बी फिल्मों के ठग हैं आमिर खान


लम्बी फ़िल्में लम्बा नुकसान
आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शैख़ की मुख्य भूमिका वाली पीरियड फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान तीन घंटे से सिर्फ ५ मिनट कम की लम्बाई वाली फिल्म है। आम तौर पर इतनी लम्बी फिल्मों के खतरें होते हैं।  क्योंकि, अगर फिल्म दर्शकों को नापसंद हुई तो  फिल्म जितनी ज़्यादा लम्बी होगी, उसका बॉक्स ऑफिस पर उतना ही बुरा हाल हो सकता है।


सफल हुई हैं आमिर खान की लम्बी फ़िल्में 
लेकिन, आमिर खान की फिल्मों की ख़ास बात यह है कि उनकी २ घंटा ५० मिनट या इससे तीन चार मिनट लम्बी फिल्मे अच्छा कारोबार कर जाती है।  सरफ़रोश २ घंटा ५४ मिनट, राजा हिंदुस्तानी २ घंटा ५७ मिनट लम्बी होने का बावज़ूद हिट हुई थी। मेला, धूम ३ और दिल २ घंटा ५२ मिनट लम्बी फ़िल्में थी।  इनमे सिर्फ मेला ही फ्लॉप हुई थी।  इसी प्रकार से, आमिर खान की कुछ दूसरी २ घंटा ५० मिनट प्लस की फ़िल्में भी हिट हुई हैं।  आइये जानते हैं आमिर खान की फिल्मों की लम्बाई के बारे में। 


तीन घंटे से ज़्यादा लम्बी फिल्मे फ़िल्में 
आमिर खान की सबसे लम्बी फिल्म लगान है। यह फिल्म ३ घंटा ४५ मिनट लम्बी थी।  जबकि बाज़ी और गजिनी ३ घंटा ३ मिनट लम्बी थी। दिल चाहता है ३ घंटा ५ मिनट लम्बी फिल्म थी।  पीपली लाइव ३ घंटा २४ मिनट लम्बी थी।


तीन घंटे से कम लम्बाई वाली फ़िल्में 
आमिर खान की ज़्यादा फ़िल्में ढाई घंटे से ज़ादा लेकिन, ३ घंटे से कम की लम्बाई वाली फ़िल्में थी। मंगल पांडेय : द राइजिंग की कुल लम्बाई २ घंटा ३१ मिनट यानि ढाई घंटे से सिर्फ एक मिनट ज़्यादा थी। दिल है कि मानता नहीं २ घंटा ३४ मिनट लम्बी थी।  गुलाम २ घंटा ४२ मिनट लम्बी थी।  यादों की बारात २ घंटा ४८ मिनट और सरफरोश २ घंटा ५४  मिनट लम्बी फ़िल्में थी।  राजा हिंदुस्तानी तीन घंटे से ३ मिनट कम यानि २ घंटा ५७ मिनट लम्बी  फिल्म थी।  राख और पीके २ घंटा ३३ मिनट लम्बी फ़िल्में थी। आमिर खान की तीन फ़िल्में तीन घंटे से आठ आठ मिनट कम यानि २ घंटा ५२ मिनट लम्बी फ़िल्में थी।  यह यह फ़िल्में मेला, धूम ३ और दिल थी।  ३ इडियट्स २ घंटा ५० मिनट और दंगल एक मिनट काम २ घंटा ४९ मिनट लम्बी फ़िल्में थी।  आमिर खान की चार फ़िल्में २ घंटा ३५ मिनट लम्बी थी।  इनमे दो फ़िल्में आतंक ही आतंक और परंपरा फ्लॉप और जाने तू या जाने न और सीक्रेट सुपरस्टार हिट फिल्मों में शुमार की जाती हैं। दिल धड़कन दो और इश्क़ २ घंटा ५३ मिनट और तारे ज़मीन पर २ घंटा ५४ मिनट लम्बी फिल्मे थी। ठग्स ऑफ़  हिन्दोस्तान की तरह रंगीला भी २ घंटा ५५ मिनट लम्बी फ़िल्में थी।  जो जीता वही सिकंदर और फना की लम्बाई २ घंटा ५६ मिनट थी।  रंग दे बसंत २ घंटा ५१ मिनट लम्बी फिल्म थी। अकेले हम अकेले तुम और मन की लम्बाई २ घंटा ४० मिनट और अंदाज़ अपना अपना १ मिनट ज़्यादा २ घंटा ४१ मिनट लम्बी फिल्म थी।


ढाई घंटे की फ़िल्में 
इसी का नाम ज़िन्दगी और अफसाना प्यार का २ घंटा ०५ मिनट लम्बी फ़िल्में थी। दौलत की जंग और दीवाना मुझ सा नहीं की कुल लम्बाई २ घंटा २३ मिनट थी।  तलाश २ घंटा १९ मिनट, जवानी ज़िंदाबाद, हम हैं रही प्यार के, क़यामत से क़यामत तक २ घंटा ४३ मिनट लम्बी फ़िल्में थी। तुम मेरे हो २ घंटा ०९ मिनट लम्बी फिल्म थी।  लव लव लोग २ घंटा २६ मिनट लम्बी फिल्म थी।


दो घंटे से कम की फ़िल्में 
आमिर खान के फिल्म करियर की पहली फिल्म होली थी।  यह फिल्म आमिर खान की चार दो घंटे से भी छोटी फिल्मों में से एक है।  होली की अवधि २ घंटा थी।  अर्थ १ घंटा ५० मिनट लम्बी थी।  दूसरी पत्नी किरण राव निर्देशित फिल्म धोबी घाट १ घंटा ४० मिनट लम्बी फिल्म थी।  दिल्ली बेल्ली १ घंटा ४३ मिनट लम्बी थी।


करीना कपूर ने कुछ इस अन्दाज़ में कहा-हैप्पी दीवाली -पढ़ने के लिये क्लिक करें 

Tuesday 6 November 2018

‘Fortunately, I don’t know anyone like Firangi!’ : Aamir Khan


Aamir Khan’s character in YRF’s Diwali entertainer Thugs of Hindostan has become a huge talking point among audience even before the release of the film. He plays the character of Firangi - a flamboyant, deceptive, slippery, smooth-talking thug who cannot and should never be trusted. Aamir and the other thugs of the film speak about the notoriously charming Firangi.

Aamir says, " When I heard the script for the first time, I loved the character of Firangi. He’s a strange guy because he is not a very reliable person at all. He is someone who is constantly lying and you don’t know when he is telling the truth. Fortunately, I don't know anyone like Firangi in real life! ”

Fatima adds, “Ekdum lucha hai, kamina hai, matlabi hai. In real life agar mein kissi Firangi ko jaanti, toh uss se das foot door rahoongi!”

Amitabh Bachchan says, “He has a dual personality, he’s great fun, he’s smart, he’s intelligent and he has a difficult job of balancing two great powers (the Thugs and the British East Indian Company).”

Director Vijay Krishna Acharya (Viktor) too describes Firangi hilariously. He says, “He’s not a character you would want in your life! He is just so unreliable.”


Thugs of Hindostan, the visually grand mega action adventure from Yash Raj Films, is a fictional story that is set during British East Indian Company’s rule over India in the 1800s. It boasts of a larger than life, never seen before action extravaganza and an incredible casting coup that brings together two of the biggest legends of Indian cinema, Amitabh Bachchan and Aamir Khan on screen for the first time. Thugs of Hindostan is set to release on November 8, a national holiday, in Hindi, Tamil and Telugu.

Designer Rohit Verma's #youtoo movement - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 24 October 2018

क्या पहले दिन ५० करोड़ कमा पायेगी ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ?


इस साल की दिवाली की छुटियों में मनोरंजन के लिए ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान देखने जाने वाले दर्शकों के लिए बुरी खबर हैं।

उन्हें अपना मनोरंजन करने के लिए, फिल्म का टिकट खरीदने के लिए, अपनी जेब १० प्रतिशत (या इससे भी ज़्यादा) अधिक कटानी होगी।

ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के निर्माताओं ने, एक सर्कुलर जारी कर  सभी प्रदर्शकों से कहा है कि वह ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की प्रवेश दरें, संजू की प्रवेश दरों से १० प्रतिशत ज़्यादा रखें। यानि अगर किसी सिनेमाघर में संजय का टिकट १०० रूपये का था तो ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के लिए दर ११० रुपये रखनी होगी ।यशराज फिल्म्स ने सभी सिनेमाघर मालिकों से उनकी संजू के लिए प्रवेश दरें मांगी है। इसके अलावा यह भी पूछा है कि वह ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की दरें क्या रख रहे हैं। यह दरें चार दिन के वीकेंड की हैं। वीकडेज़ पर भी यह दरें २५ प्रतिशत से ज़्यादा कम नहीं की जा सकेंगी।


संजू का लाइफटाइम कलेक्शन ३४२ करोड़ था।  यशराज फिल्म्स का इरादा इससे कहीं ज़्यादा कलेक्शंन करने का है।

यशराज फिल्मस ने पहले दिन के लिए ५० करोड़ इकठ्ठा करने का लक्ष्य रखा है। अभी तक कोई बीच हिंदी क्या भारतीय फिल्म पहले दिन इतना अधिक कारोबार नहीं कर सकी है। बाहुबली २ ने  भी पहले दिन ४१ करोड़ का कारोबार किया था।

आमिर खान की कोई फिल्म इतना बड़ा कारोबार नहीं कर सकी है। उस पर, ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान में तो बॉलीवुड के दो बड़े सितारे, आमिर खान के साथ अमिताभ बच्चन भी है। इन दोनों की फिल्म का किसी दूसरी फिल्म से, वह भी दीवाली वीकेंड पर, बड़ा कारोबार करना बनता ही है।


किसी भी फिल्म का ट्रेलर फिल्म की हाइप बनाने में मददगार होता है। मगर ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का ट्रेलर काफी निराशाजनक रहा है। ज़्यादातर दर्शकों ने इसकी आलोचना की है। इसे तमाम फिल्मों की नक़ल बताया गया है। खुद आमिर खान बेहद नकली एक्टिंग करते नज़र आते हैं। अमिताभ बच्चन तो ऎसी भूमिकाओं में हमेशा ओवर एक्टिंग करते रहे हैं।

फिल्म की समुद्र और समुद्री जहाज की पृष्ठभूमि काफी डल है। ऎसी फिल्म उत्साह पैदा नहीं कराती। 
इसलिए, ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का पहले दिन का ५० करोड़ का लक्ष्य आसान नहीं लगता है।  लेकिन, क्या टिकट दरों में इज़ाफ़ा कर भी इसे पाना आसान होगा ? 


क्या संजना संघी का बयान दबाव में है ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 19 October 2018

Amitabh Bachchan and Aamir Khan's rigorous action training for Thugs Of Hindostan


Both legends learnt sword fighting for the film’s extravagant action sequences
Yash Raj Films Thugs of Hindostan is the most awaited release from Bollywood in a long,long time. It is the biggest visual spectacle on the big screen that boasts of larger than life, never seen before cinematic experience for audiences this Diwali. 

Having pulled off an incredible casting coup by bringing together two of the biggest legends of Indian cinema - Amitabh Bachchan (who plays the role of the fierce warrior Khudabaksh) and Aamir Khan (the wily and not to be trusted Firangi) on screen for the first time, this film is the biggest release that Bollywood has ever seen.

The film boasts of jaw-dropping action sequences that have been pulled off by both Amitabh Bachchan and Aamir Khan.They had to go through rigorous action training before they shot the intricate and exhaustive action sequences.

Amitabh Bachchan says, “So much before we actually went through these sequences, Viktor and Adi had said maybe you should train a bit. So, we are doing a lot of sword moments in the gym. There is a lot of action whether it is jumping off a building, doing summersaults, diving, climbing up. These were all done live. If you have committed yourself to a project then I guess you have to put aside all apprehensions and challenges and do what is been asked to do.”

Aamir says, “Just before I did Thugs, I did Dangal. Two of us (Fatima and I)  were training for a year and a half in wrestling, and in wrestling the stance is very low.  You bend at the waist and you stand as low as possible. So instinctively, I use to stand low, so they had to try and get that out of me. A lot of initial training went into boxing, kicking, rolling, sword fighting. A lot of that was done which gave us a good foundation for this kind of a film.”


The film also stars Katrina Kaif as the gorgeous performer Suraiyya and Fatima Sana Shaikh as the daredevil Zafira. YRF’s mega action entertainer, Thugs of Hindostan, is set to release on November 8, a national holiday, in Hindi, Tamil and Telugu.



रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म २.० का गीत  कल रिलीज़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 24 September 2018

Presenting Aamir Khan as the intriguing ‘Firangi’ in Thugs of Hindostan

Yash Raj Films Thugs of Hindostan is taking the anticipation for the trailer sky high with its innovative marketing strategy to introduce the primary characters of the film through motion posters. Today, YRF unveiled the highly awaited first look of Aamir Khan from Thugs of Hindostan. Aamir’s look is extremely intriguing as he plays a character uniquely named ‘Firangi’ and he sports brown hair a look that Aamir has never been seen in. He travels on a donkey and going by his entire look, he seems to be an extremely wily character.

Thugs of Hindostan is the biggest visual spectacle on the big screen that boasts of larger than life, never seen before cinematic experience for audiences this Diwali. Having pulled off an incredible casting coup by bringing together two of the biggest legends of Indian cinema Amitabh Bachchan (who plays the role of the fierce warrior Khudabaksh) and Aamir Khan on screen for the first time, this film is most awaited by audiences. It also stars Katrina Kaif as the gorgeous performer Suraiyya and Fatima Sana Shaikh as the daredevil Zafira.

The film is set to treat audiences across age groups with a visual scale like never before. With biggest jaw-dropping action sequences seen on screen to date and an epic war on the seas, the film is set to light up this Diwali.


YRF’s mega action entertainer, Thugs of Hindostan, is set to release on November 8, a national holiday.


 पोस्टर ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान में आमिर खान बने हैं फिरंगी -   देखने के लिए क्लिक करें 

पोस्टर ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान में आमिर खान बने हैं फिरंगी

Tuesday 18 September 2018

क्या ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान में किन्नर राजकुमार बनी हैं फातिमा सना शैख़ ?

आज, अभिनेता आमिर खान ने, अमिताभ बच्चन के लुक वाला ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान का पोस्टर जारी किया।

इस पोस्टर से साफ़ है कि अमिताभ बच्चन खुदाबख्श की भूमिका कर  रहे हैं।

ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का पोस्टर जारी होते ही तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे।  इस पोस्टर को हॉलीवुड फिल्मों की कॉपी  बताया गया।  इसे जॉनी डेप की फिल्म पाइरेट्स ऑफ़ कॅरीबीयन की कॉपी बताया गया।

इस फिल्म की कहानी भी जारी हुई।

इस कहानी के अनुसार फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक बुजुर्ग सामंत खुदाबख्श की भूमिका कर रहे हैं। उस देश का राजा खुदाबख्श को अपनी अदालत में मंत्री नियुक्त करता है।

राजा, मरते समय खुदाबख्श से वचन लेता है कि वह राजकुमार के बड़े होने तक, उसके राज्य की देखभाल करता रहेगा।

लेकिन, रानी और राजकुमार, खुदाबख्श को देशद्रोह का आरोपी बना कर फांसी दे डालते हैं।

आमिर खान, इसी खुदाबख्श का बेटा है। वह रानी से बदला लेना चाहता है।  इसलिए, वह हारे हुए लोगों का दल बना कर डांस प्रतियोगिता जीतना चाहता है।

इस काम में मदद करने के लिए वह एक नर्तकी कैटरीना कैफ से मदद के लिए कहता है।  कैटरीना इसके लिए राजी हो जाती है।  डांस सीखने के दौरान आमिर खान और कैटरीना कैफ के किरदारों में प्रेम हो जाता है।  अंततः आमिर खान का  किरदार, रानी और राजकुमार को मार देता है।  आमिर खान और कैटरीना कैफ के किरदार अंत मे शादी कर लेते हैं।

सुनने और पढ़ने में यह कहानी बड़ी बेवकूफी भरी लगती है। आमिर खान का किरदार सैनिक तैयार करने के बजाय नर्तक तैयार करता है।

डांस प्रतियोगिता जीत कर वह किस प्रकार से बदला लेता होगा, साफ नहीं है।  लेकिन, चाहे जो भी हो, अगर इस कहानी पर फिल्म बनाई गई है तो यह बेहद बकवास और थोथी फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का शुरूआती कारोबार के बाद फिल्म का पिटना तय है। 

एक सबसे चौंकाने वाली खबर फातिमा सना शैख़ के किरदार को लेकर है। कहानी में रानी और राजकुमार के किरदार कर रहे एक्टर्स के नाम नहीं बताये गये हैं। क्या दंगल गर्ल दुष्ट रानी की भूमिका कर रही हैं ? नहीं !

चौंकाने वाली बात यह है कि फातिमा सना शैख़ ने फिल्म में खूबसूरत राजकुमार की भूमिका की है।

यह सचमुच चौंकाने वाली खबर है।  अगर वास्तव में ऐसा है तो क्या फातिमा सना शैख़ ने फिल्म में किन्नर राजकुमार की भूमिका की है ?

इसका खुलासा करने वाले के खुलासे से तो ऐसा ही लगता है !


क्या है सच्चाई!



इमरान हाश्मी के साथ साउथ सेंसेशन वेदिका की 'बॉडी; !- पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

पाकिस्तान में रिलीज़ होगी ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्थान और जीरो

बॉलीवुड के दो फिल्म निर्माताओं के लिए पाकिस्तान से खुशखबरी है।

यह दो फिल्म निर्माता हैं आनंद एल राय और यशराज फिल्म्स।

इन दोनों की दो फ़िल्में इस साल नवंबर और दिसंबर में रिलीज़ होने वाली है।

पहले८ नवंबर कोयशराज फिल्मस कीविजय कृष्ण आचार्य उर्फ़ विक्टर की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान रिलीज़ होगी।

इसके बाद२१ दिसंबर कोआनंद एल राय निर्देशित फिल्म जीरो रिलीज़ होगी।

ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान में आमिर खानअमिताभ बच्चनकैटरीना कैफ और फातिमा सना शैख़ मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म जीरो में भी कैटरीना कैफ ही नायिका है।  लेकिनउनके हीरो शाहरुख़ खान है और सह नायिका की भूमिका में अनुष्का शर्मा हैं।

खुशखबरी यह है कि यह दोनों फिल्मे पाकिस्तान मेंपूरी दुनिया के साथ रिलीज़ होगी।

पाकिस्तान में भारतीय फिल्म रिलीज़ करने वाली संस्था आईएमजीसी ने इन दोनों फिल्मों को पूरे पाकिस्तान में रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया है।

शाहरुख़ खान और आमिर खानजितने हिंदुस्तान में लोकप्रिय हैंउतने ही पाकिस्तान में भी हैं।  इसलिएठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान और जीरो के पाकिस्तान में रिलीज़ किये जाने से सबसे ज़्यादा खुश पाकिस्तान के फिल्म प्रदर्शक ही खुश होंगेक्योंकि बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कारोबार करने के लिहाज़ से बॉलीवुड के खान अभिनेता बेमिसाल हैं।

उम्मीद यह की जा रही है कि यह दोनों फ़िल्मेंठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान और जीरोपाकिस्तान में ३०+ करोड़ का कारोबार कर ले जाएँगी।  


 ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान में समुद्री डाकू खुदाबख्श अमिताभ बच्चन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 17 September 2018

यशराज फिल्म्स की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान ८ नवंबर को रिलीज़ होगी


यशराज फिल्मस ने, अपनी बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान की रिलीज़ की तारीख़ का आज ऐलान कर दिया।

यह फिल्म ८ नवंबर को पूरी दुनिया में एक साथ रिलीज़ होगी। इस फिल्म को आईमैक्स प्रभाव में भी रिलीज़ किया जायेगा।

फिल्म के निर्माता ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान को मेगा-एक्शन फिल्म बताते हैं।

इस फिल्म में, आमिर खान और अमिताभ बच्चन को लेकर कास्टिंग कू जैसा किया गया है।

क्योकि, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। 
हालाँकि, इससे पहले अमिताभ बच्चन ने आमिर खान की फिल्म लगान के कथानक को अपनी आवाज़ में बताया था।

ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान में यह दोनों अभिनेता समुद्री डाकू की भूमिका में नज़र आएंगे।

इस फिल्म का निर्देशन आमिर खान को फिल्म धूम ३ में  निर्देशित करने वाले विजय कृष्ण आचार्य ने किया है।

इस फिल्म में, आमिर खान के साथ धूम ३ में और बिग बी के साथ फिल्म बूम से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कैटरीना कैफ और दंगल में आमिर खान की बेटी की भूमिका करने वाली फातिमा सना शैख़ फीमेल लीड में हैं।

आज इस फिल्म का लोगो रिलीज़ किया गया।  



किट कैट के विज्ञापन में लेस्बियन तड़का - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 2 August 2018

आमिर खान ने की सबसे बड़ी स्क्रिप्ट प्रतियोगिता की घोषणा

प्रतिभागी अक्टूबर 2018 से सिनेस्तान इंडिया स्टोरीटेलर्स स्क्रिप्ट प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

"सिनेस्तान इंडिया स्टोरीटेलर्स स्क्रिप्ट कॉन्टेस्ट" के पहले संस्करण के अभूतपूर्व सफलता के बाद, जूरी सदस्यों में से एक, अभिनेता आमिर खान ने आज भारत की सबसे बड़ी स्क्रिप्ट प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण की घोषणा की। पहले संस्करण में देश भर से करीब 4000 प्रविष्टियां आई थी। यह प्रतियोगिता लेखकों के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन साबित हुआ और इसने अच्छे कंटेंट को प्रोत्साहन दिया है। इसमें एक बडी पुरस्कार राशि भी शामिल है। विजेताओं के लिए 50 लाख रुपये, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट के लिए 25 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया और साथ ही कॉपीराइट लेखक के पास रहेगा। इतना ही नहीं, प्रतियोगिता शॉर्टलिस्ट लेखकों को स्टूडियो और प्रोड्क्शन हाउसेज को अपनी स्क्रिप्ट दिखाने का आकर्षक अवसर प्रदान करती है।

आमिर खान ने कहा, "पिछले साल जब हमने सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर्स स्क्रिप्ट प्रतियोगिता की घोषणा की थी, तो यह उभरते लेखकों को अवसर देने का प्रयास था। देश भर के लेखकों से हमें उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिली। इसे देखते हुए, मुझे यह घोषणा करने में खुशी हो रही है कि हम प्रतियोगिता का दूसरा संस्करण लांच कर रहे है। हमें उम्मीद है कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम उन सभी लोगों तक पहुंचने में सक्षम होंगे, जो फिल्म स्क्रिप्ट लिखने का अवसर चाहते हैं।"

सिनेस्तान डिजिटल के चेयरमैन रोहित खट्टर कहते हैं, "मैं उन सभी लेखकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर्स प्रतियोगिता में भाग लिया था। हमारा लक्ष्य हमारे देश में लेखन प्रतिभा को पोषित करना था और हम लगभग 4000 आवेदकों से मिली प्रतिक्रिया से आश्चर्यचकित थे। नकद पुरस्कार आंशिक प्रोत्साहन हो सकते हैं लेकिन मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह हमारे अद्भुत जूरी की सद्भावना और विश्वसनीयता थी, जिसने प्रतिभागियों को और प्रोत्साहित किया। मैं आमिर, अंजुम, जुही और राजू को इस अविश्वसनीय समर्थन और प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। विशेष रूप से, जूरी अध्यक्ष के तौर पर और मेरी टीम को दिए समय और मार्गदर्शन के लिए अंजुम का विशेष धन्यवाद, जो अभी भी शानदार स्क्रीनप्ले को देख रहे है। इस कॉंटेस्ट को आगे ले जा कर मैं प्रसन्न हूं।" 

ख्यात लेखक और जूरी अध्यक्ष अंजुम राजबाली ने कहा, "हम प्रतियोगिता को मिली प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं। वर्तमान में हम स्क्रिप्ट शॉर्टलिस्ट करने की प्रक्रिया में हैं। पूरी प्रक्रिया बेहद पारदर्शी है।यह प्रतियोगिता एक बूस्टर शॉट रही है, जिसकी आवश्यकता भारतीय सिनेमा को थी। मुझे बहुत खुशी है कि इसका दूसरा संस्करण घोषित किया गया है।"

मशहूर फिल्म निर्माता राजू हिरानी, जो जूरी मेंबर भी हैं, कहते हैं, "यह लेखकों के लिए एक शानदार अवसर है और मैं प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का हिस्सा बनकर खुश हूं। मैं लेखकों की उन कहानियों को सुनने की उम्मीद कर रहा हूं, जिन्हें सूचीबद्ध किया गया है और फिर अंतिम स्क्रिप्ट बनना है। फिल्म निर्माता के रूप में मैं इन स्क्रिप्ट के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाली ताजा कहानी, विचारों और लेखन शैलियों की खोज की संभावना से उत्साहित हूं।"

अभिनेता आमिर खान, निर्देशक राजू हिरानी, और पटकथा लेखक जुही चतुर्वेदी और अंजुम राजबाली "सिनेस्तान  इंडियाज स्टोरीटेलर्स स्क्रिप्ट प्रतियोगिता" के जूरी मेंबर थे और दूसरे संस्करण के लिए भी जूरी बने रहेंगे। सिनेस्तान डिजिटल प्राइवेट (Cinestaan.com) द्वारा लॉन्च, "सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर्स" भारत की सबसे बड़ी स्क्रिप्ट प्रतियोगिता है। सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट को 25 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए कुल नकद पुरस्कार 50 लाख रुपये का है। कुछ बेहतरीन स्क्रिप्ट को सिनेस्तान स्क्रिप्ट बैंक का हिस्सा माना जाएगा। स्टूडियो और प्रोडक्शन हाउस हमारे उन लेखकों के साथ सीधे संपर्क कर सकते हैं, जो अक्सर अपनी आवाज उन तक नहीं पहुंचा पाते। 

पिछले साल यह प्रतियोगिता 15 अक्टूबर को लॉन्च की गई थी। वर्तमान में जूरी द्वारा स्क्रिप्ट का मूल्यांकन किया जा रहा है। इस साल अक्टूबर में परिणाम घोषित होंगे। यह घोषणा एक ऐसे कार्यक्रम में घोषित किए जाएंगे, जहां सभी जूरी मेंबर्स उपस्थित होंगे।  

सिनेस्तान डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के बारे में 

सिनेस्तान डिजिटल प्रा. लिमिटेड एक इंटरनेट मीडिया कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई में है। कंपनी नेटवर्क्ड ऑडिएंस के लिए सिनेमा संबंधित उत्पादों और सेवाओं के निर्माण पर केंद्रित है। इसकी सबसे पुरानी पेशकशों में से एक है, cinestaan.com. यह भारतीय सिनेमा के समृद्ध अतीत और जीवंत उपस्थिति को रिकॉर्ड और वर्णित करने का प्रयास है। यह भारतीय सिनेमा का सबसे व्यापक डेटाबेस एक साथ एक जगह लाने के लिए काम कर रहा है। 


गोल्ड आईमैक्स ट्रेलर की लांच पर गोल्ड के सितारे - देखने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 31 July 2018

सरफरोश २ में, आमिर खान की जगह जॉन अब्राहम

आमिर खान और सोनाली बेंद्रे की मुख्य भूमिका वाली फिल्म सरफरोश ३० अप्रैल १९९९ को रिलीज़ हुई थी। आठ करोड़ के बजट में बानी सरफरोश ने ३३.५ करोड़ का कारोबार किया था।

उसी समय से इस फिल्म के सीक्वल को बनाये जाने की खबर थी।  लेकिनकिसी न किसी कारण से यह प्रोजेक्ट परवान नहीं चढ़ सका था।

अब फिर इस सीक्वल को बनाये जाने की खबर है।

सरफ़रोश के निर्माता और निर्देशक जॉन मैथ्यू मट्ठन ही इस फिल्म का निर्माण करेंगे।

लेकिनसीक्वल फिल्म में एसीपी अजय सिंह राठौर की भूमिका आमिर खान नहीं करेंगे। जॉन मैथ्यू मट्ठन ने इस भूमिका के लिए जॉन अब्राहम को लिया है।

पिछले दिनोंयह खबर थी कि मैथ्यू ने फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ जॉन अब्राहम से संपर्क किया था। जॉन ने इस फिल्म को मंज़ूरी भी दे दी है।

सरफरोश पहली ऎसी हिंदी फिल्म थी, जिसमे भारत में आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया था।  लेकिन, सरफरोश २ में अजय सिंह राठौर नक्सल समस्या से निबटते दिखाए जाएंगे।  

लेकिनसरफरोश २ की शूटिंग तभी शुरू हो पाएगीजब जॉन अब्राहम अपने पहले के अनुबंधित प्रोजेक्ट पूरे कर लेंगे।

जॉन अब्राहम की एक्शन थ्रिलर फिल्म सत्यमेव जयते १५ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म के अलावाजॉन अब्राहम को रॉ रोमियो अकबर वालटर और बाटला हाउस जैसी फिल्मों को भी पूरा करना है।  


डॉक्टर देवदास की भूमिका करेंगे शाहिद कपूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 30 June 2018

क्या रणबीर कपूर के ३४.७५ करोड़ को पछाड़ पाएंगे खान अभिनेता ?

आंकड़ों की बात करें तो निर्देशक राजकुमार हिरानी की संजय दत्त बायोपिक फिल्म संजू का पहले दिन का कारोबार पांचवे नंबर पर खड़ा नज़र आता है।  लेकिन, रणबीर कपूर की भूमिका वाली इस फिल्म का ३४.७५ करोड़ का कारोबार उस समय अभूतपूर्व हो जाता है, जब यह पता चलता है कि संजू को देश के हर सेंटर ए, बी और सी पर सामान सफलता मिली।  २९ जून, किसी हॉलिडे वीकेंड की एक तारिख नहीं थी।  इसके बावजूद संजू सीधे पांचवे नंबर पर जा खडी हुई।  इसका यह कारोबार, सिर्फ बाहुबली २ के हिंदी संस्करण के ४१ करोड़ के कारोबार से ही पीछे है।



संजू से ज़्यादा कमाई करने वाली बाकी तीन फिल्मों में पहले नंबर पर शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली मल्टीस्टारर फिल्म हैप्पी न्यू ईयर (४२.६० करोड़), दूसरे नंबर पर बाहुबली २  (४१ करोड़), सलमान खान और सोनम कपूर की फिल्म प्रेम रतन धन पायो (४०.३५ करोड़) और सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुल्तान (३६.५४ करोड़) हैं । लेकिन, ख़ास बात यह है कि सलमान खान और शाहरुख़ खान की यह सभी फ़िल्में दीवाली और ईद के हॉलिडे वीकेंड पर रिलीज़ हुई थी।



तीस करोड़ या इससे अधिक का कारोबार करने वाली, बाद की पांच फिल्मों में आमिर खान और कैटरीना कैफ की फिल्म धूम ३ (३४.५० करोड़), सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर ज़िंदा है (३४.१० करोड़), शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस (३३.१० करोड़), सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म एक था टाइगर (३३ करोड़) और अजय देवगन और काजल अगरवाल की फिल्म सिंघम रिटर्न्स (३२ करोड़) के नाम शामिल है।  लेकिन, यह सभी फ़िल्में ईद, स्वतंत्रता दिवस, दीवाली और क्रिसमस के हॉलिडे वीकेंड पर रिलीज़ हुई हैं।



टॉप टेन की ९ फ़िल्में, अपने अभिनेता की इमेज को भुनाने वाली फिल्म थी। इन फिल्मों मे पूरा ध्यान अपने नायक अभिनेता की इमेज बिल्डिंग पर था।  इन फिल्मों को स्थापित अभिनेत्रियों का सहारा भी था। संजू इस लिहाज़ से अलग है कि फिल्म में कई अभिनेत्रियां है, लेकिन वह केवल संजू के किरदार को सपोर्ट करने वाले किरदार कर रही है । संजू में रणबीर कपूर के लिए खतरे की बात यह थी कि वह किसी दूसरे अभिनेता की इमेज (संजय दत्त की) को परदे पर कर रहे थे।  संजय दत्त कभी टॉप के अभिनेताओं में शामिल हुआ करते थे।  लेकिन, फिलहाल तो उनकी ज़्यादातर फ़िल्में असफल ही हुई हैं।  उनके किरदार को करने पर संजू के असफल होने का खतरा भी था।



सबसे बड़ी बात।  रणबीर कपूर की सबसे ज़्यादा कारोबार करने वाली फिल्म यह जवानी है दीवानी है। इस फिल्म के बाद से रणबीर कपूर की तमाम फ़िल्में (ऐ दिल है मुश्किल के अलावा) बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग लेने के बावज़ूद फ्लॉप रही है।  इसलिए, संजू के अब फ्लॉप हो रहे एक्टर पर बायोपिक और लगातार फ्लॉप फ़िल्में दे रहे एक्टर के अभिनय वाली फिल्म के असफल होने के खतरे ज़्यादा थे।  लेकिन, फिल्म के कंटेंट, रणबीर कपूर के शानदार अभिनय तथा विक्की कौशल के सशक्त सपोर्ट का नतीज़ा है कि फिल्म तमाम रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और खान अभिनेताओं को पीछे छोड़ चुकी है।  अब फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी तो जीनियस हैं ही।



संजू की प्रशंसा हो रही है।  इस फिल्म में अभिनय ही नहीं, कहानी, पटकथा और निर्देशन भी टॉप क्लास का है।  और हो भी क्यों न राजकुमार हिरानी है न ! इसलिए, कोई शक नहीं कि संजू आगे भी कई कीर्तिमान ध्वस्त करती हुई नज़र आये।



अब रणबीर कपूर चुनौती के रूप में हैं।  तमाम खान अभिनेताओं आमिर खान, शाहरुख़ खान और सलमान खान को अपनी खान पावर दिखानी है तो अपनी किसी फिल्म को नॉन-हॉलिडे वीकेंड में रणबीर कपूर के ३४.७५ करोड़ के पार ले जाने की होगी। 


असीस कौर की 'ज़रुरत' - क्लिक करें 

तमिल सरकार और एनजीके को बॉलीवुड के ठगों से चुनौती

हिंदी फिल्म दर्शकों के लिहाज़ से सोचे तो, इस साल दीवाली वीकेंड अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ और फातिमा सना शैख़ की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान का होगा ।

यह फिल्म १७९० और १८०५ के ब्रितानी राज में ठगों के गिरोह पर केंद्रित है।  इन ठगों से ब्रितानी सेना  तक भयभीत रहा करती थी।

हिंदी बेल्ट में हिंदी की केवल यही एक फिल्म रिलीज़ होनी है।

लेकिन, दक्षिण भारत में, ख़ास कर तमिल दर्शकों के बीच घमासान की स्थिति होगी।

अभी तक की पुष्टि के अनुसार, एक्टर जोसफ विजय, कीर्ति सुरेश, वरलक्ष्मी शरदकुमार, योगी बाबू और प्रेम की एक्शन थ्रिलर फिल्म सरकार दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ होगी।

विजय की तमाम फिल्मों की तरह, इस फिल्म में भी राजनीतिक ड्रामेबाज़ी होगी।  इस फिल्म के निर्देशक हिंदी दर्शकों के पसंदीदा ए आर मुरुगदॉस है।

विजय और मुरुगादॉस जोड़ी ने थुप्पक्की और कठ्ठी जैसी सुपर हिट फ़िल्में दी हैं।  इसलिए, सरकार के बड़ी हिट फिल्म साबित होने की उम्मीद की जा रही है।  इस फिल्म का पोस्टर और टीज़र दर्शकों में उन्माद पैदा कर रहा है।

दूसरी तमिल फिल्म, जो दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है, वह होगी सूर्या की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म एनजीके (नन्द गोपाला कुमारन)। इस फिल्म में सूर्या का साथ रकुल प्रीत सिंह, सई  पल्लवी और जगपति बाबू दे रहे हैं।  फिल्म के निर्देशक सेल्वाराघवन हैं।

सेल्वाराघवन पहली बार सूर्या की कोई फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं।

इस फिल्म का पोस्टर इस फिल्म के  क्रांति की बात करने वाली फिल्म होना बताता है । क्योंकि, फिल्म के पोस्टर में एक्टर सूर्या क्रांतिकारी चे गुएवारा की स्टाइल में नज़र आ रहे हैं।

सरकार और एनजीके के इस सीधे मुक़ाबले को बॉलीवुड फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान त्रिकोणीय बना रही है।

क्योंकि, यशराज फिल्मस का इरादा इस फिल्म को तमिल में भी डब कर रिलीज़ करने का है।

ऐसे में देखना  दिलचस्प होगा कि दक्षिण के दो सुपर सितारों विजय और सूर्या  का बॉलीवुड के दो सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान की फिल्म से मुक़ाबला दीवाली पर कैसे पटाखे फोड़ता है?

क्या बॉलीवुड के सितारे जीतेंगे ?

अगर दक्षिण के सुपर स्टार्स के हाथ बाज़ी रहेगी तो कौन जीतेगा ?

क्या सूर्या और विजय की फिल्मों के एक ही दिन रिलीज़ होने का नुकसान इन दो तमिल फिल्मों को होगा ?

क्या होगा इस दीवाली वीकेंड पर ?


इंतज़ार कीजिये नवंबर का। 


रिअल और रील लाइफ में एक सफल बिजनसमैन करन कुन्द्रा - पढ़ने के लिए क्लिक करें