Showing posts with label Indian Box Office. Show all posts
Showing posts with label Indian Box Office. Show all posts

Friday 22 November 2019

क्यों असफल हो गई Charlie's Angels !


द हंगर गेम्स सीरीज की फिल्मों में एफी ट्रिंकेट की अभिनेत्री और फिल्म पिच परफेक्ट २ की एक्टर डायरेक्टर एलिज़ाबेथ बैंक्स की बतौर निर्देशक दूसरी फिल्म चार्लीज एंजेल्स १५ नवंबर को रिलीज़ हुई थी।  यह फिल्म, एक अमेरिकन टेलीविज़न सीरीज पर इवॉन गॉफ और बेन रॉबर्ट्स की चार्लीज एंजेल्स सीरीज की चार्लीज एंजेल्स (२०००) और चार्लीज एंजेल्स फुल थ्रॉटल (२००३) के बाद तीसरी फिल्म थी।

भारतीय दर्शकों की पसंदीदा 
इस सीरीज की पहली दो फिल्मों को भारतीय दर्शकों द्वारा भी काफी पसंद किया गया था। फिल्म की एंजेल्स कैमेरॉन दिआज़ड्रियू बैरीमोर और लूसी लू की खतरनाक एक्शन करने वाली प्राइवेट जासूस तिकड़ी भारतीय दर्शकों के बीच मशहूर हो चुकी थी। हालाँकिदोनों ही चार्लीज एंजेल्स फिल्मों को अच्छी सफलता मिली थी। इसके बावजूद सीरीज की तीसरी फिल्म को परदे पर आने में १६ साल लग गए।

भारतीय चार्लीज एंजेल्स 
एलिज़ाबेथ बैंक्स द्वारा निर्देशित चार्लीज एंजेल्स में तीन नायिकाओं की भूमिका क्रिस्टन स्टीवर्टनाओमी स्कॉट और एला बेलिंस्का ने की थी। फिल्म की डायरेक्टर एलिज़ाबेथ भी पूर्व एंजेल की भूमिका में थी। दो दशक पहले की चार्लीज एंजेल्स सीरीज की फिल्मों की सफलता को देखते हुए भारत में तो इस फिल्म के बॉलीवुड संस्करणों की नायिकाओं के लिए अभिनेत्रियों का भी चुनाव किया जाने लगा था।

औंधे मुंह गिरी एंजेल्स 
हालाँकिहॉलीवुड और  हिंदुस्तान के ट्रेड पंडित चार्लीज एंजेल्स से  भारी कारोबार की उम्मीद नहीं कर रहे थे।  लेकिनइसकी उम्मीद नहीं थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरेगी।   इस फिल्म ने पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर २८ मिलियन डॉलर की बेहद निराशाजनक ओपनिंग ली।  इसका मतलब यह हुआ कि दर्शकों ने इन एंजेल्स में कोई रूचि नहीं दिखाई।  फिल्म के ५५ मिलियन डॉलर के बजट को देखते हुएफिल्म की ओपनिंग से स्टूडियोज को निराश होना  स्वाभाविक है।

दसियों साल पुरानी फिल्मों के सीक्वल असफल
ऐसा लगता है कि दुनिया का दर्शक दशकों पुरानी फिल्मों के रीमेक या सीक्वल को भाव नहीं दे रहा। अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर की १ नवंबर को रिलीज़ फिल्म टर्मिनेटर डार्क फेट के बॉक्स ऑफिस पर दुर्भाग्य से भी इसका पता चलता था।  कुछ ऐसा ही हालस्टैनली क्यूब्रिक की १९८० में रिलीज़ फिल्म द शाइनिंग की सीक्वल फिल्म डॉक्टर स्लीप का भी हुआ था। 

Tuesday 19 November 2019

Marjaavaan Takes A Jump On Sunday, Garners 10.18 crore



Sidharth Malhotra's Marjaavaan has received a phenomenal response from mass centres and has garnered a business of 10.18 crore.


The buzz of the film has grown from word to word in single screens pan India. With this film, Sidharth has certainly found a strong holding in the mass markets.

Now Marjaavan fist weekend collection stands-
Fri 7.03 cr,
Sat 7.21 cr,
Sun 10.18 cr,
Mon 4.15 cr.
Total:  28.57 cr.

Saturday 9 November 2019

बाला के १०.१५ करोड़ : Ayushman Khurana और Amar Kaushik की रिकॉर्ड ओपनिंग फिल्म


हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री से सफल फिल्म डेब्यू  करने वाले निर्देशक अमर कौशिक और लगातार हिट फिल्म दे रहे आयुष्मान खुराना की जोड़ी रंग ला रही है। इस जोड़ी की कॉमेडी फिल्म बाला ने पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से इसे साबित भी कर दिया। एक गंजे होते जा रहे युवक की कहानी बाला ने पहले दिन १०.१५ करोड़ का कारोबार किया है। यह आयुष्मान खुराना और अमर कौशिक की किसी फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग है।

आयुष्मान खुराना की फ़िल्में २०१७ से लगातार अच्छा कारोबार कर रही हैं। आयुष्मान की हर अगली फिल्म बेहतर कारोबार ही करती है। खुराना की २०१७ में प्रदर्शित फिल्म बरेली की बर्फी ने पहले दिन २.४२ करोड़ की ओपनिंग ली थी।  २०१७ में ही रिलीज़ आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म शुभ मंगल सावधान ने २.७१ करोड़ का कारोबार किया था।  २०१८ में रिलीज़ आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन ने २.७० करोड़ की ओपनिंग ली।

अंधाधुन की सफलता के बाद, आयुष्मान खुराना की फिल्मे छलांगे मारने लगी। आर्टिकल १५ ने ५.०२ करोड़ और बधाई हो ने ७.३५ करोड़ का कारोबार किया। इसी साल रिलीज़ फिल्म ड्रीम गर्ल से, आयुष्मान खुराना की फिल्मों ने दोहरे अंकों वाली ओपनिंग लेनी शुरू कर दी।  ड्रीम गर्ल ने १०.०५ करोड़ की ओपनिंग ली।  अब बाला ने इसे भी १०.१५ करोड़ के कलेक्शन के साथ बेहतर कर लिया है।


बाला के निर्देशक अमर कौशिक के लिए यह सफलता उत्साहित करने वाली हैं। अमर की राजकुमार  राव और श्रद्धा कपूर की भूमिका वाली पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री ने ६.८२ करोड़ की ओपनिंग निकाली थी। इस लिहाज से आयुष्मान खुराना और अमर कौशिक की जोड़ी का यह प्रदर्शन काफी प्रभावशाली है। 

Sunday 29 September 2019

गाँधी जयंती पर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट मुक़ाबला !


इस साल गाँधी जयंती पर बॉक्स ऑफिस पर दिलचस्प वॉर होगी। हमेशा की तरह बॉलीवुड से एक बड़ी फिल्म गाँधी जयंती के राष्ट्रीय अवकाश का फायदा उठाने के लिए प्रदर्शित हो रही है। यशराज फिल्म्स की सिद्धार्थ आनंद निर्देशित एक्शन ड्रामा थ्रिलर फिल्म वॉर में हृथिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में है। हिंदी बेल्ट के ज़्यादातर सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स थिएटरों में वॉर की धूम है। लेकिन, इस फिल्म को चुनौती दें प्रदर्शित हो रही है तेलुगु फिल्म अभिनेता चिरंजीवी की तेलुगु फिल्म सयेरा नरसिम्हा रेड्डी का हिंदी में डब संस्करण। सयेरा दक्षिण भारत से पहले स्वतंत्रता संग्राम पर बड़े बजट की पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म है। इस फिल्म का बजट २५० करोड़ है तथा चिरंजीवी और उनके बेटे रामचरण का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है। चिरंजीवी भी अपनी फिल्म को ख़ास तौर पर हिंदी बेल्ट में सफल बनाने को लेकर चिंतित है। दरअसल, वॉर भी हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल में डब कर रिलीज़ हो रही है। चिरंजीवी को लगता है कि तेलुगु वॉर उनकी फिल्म को हिंदी बेल्ट में नुकसान पहुंचा सकती है। यही चुनौती वॉर के सामने भी है। सयेरा हिंदी में रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट जोरशोर से रिलीज़ करने जा रही है। इस कंपनी द्वारा पिछले साल प्रदर्शित फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ ने शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को उखाड़ दिया था। यशराज फिल्म की भी यही चिंता है। इसलिए, ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन बटोरने के प्रयास किये जा रहे हैं। हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का बहुचर्चित डांस मुकाबला गीत जय जय शिव शंकर रिलीज़ किया जा चुका है। उधर निर्माता रामचरण भी सयेरा नरसिम्हा रेड्डी के हिंदी ट्रेलर में अमिताभ बच्चन और तमन्ना भाटिया के किरदारों को तरजीह दे रहे हैं। इस लिहाज़ से, २ अक्टूबर का मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है। 

Sunday 8 September 2019

बॉक्स ऑफिस पर Prabhas की जय हो करती SAAHO !


बाहुबली द कांक्लुजन के बाद, एक्टर प्रभास की पहली हिंदी फिल्म साहो ने मुंबई के खुद को सरकार मानने वाले फिल्म समीक्षकों के फतवे को नकार दिया है। मुंबई के लगभग सभी पत्रकारों ने, बाहुबली को डिजास्टर और वशआउट फिल्म बता कर नकार दिया था। लेकिन, हिंदी भाषा सहित देश के दूसरे हिस्से के दर्शकों ने उन्हें धता बता दी। समीक्षकों द्वारा बताई गई तमाम कमियों के बावजूद प्रभास और फिल्म के श्रेष्ठ तकनीक का जादू चल गया। प्रभास की इस एक्शन फिल्म ने पहले दिन बाहुबली के बाद दूसरे नंबर की ओपनिंग ली। यह ओपनिंग हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और दूसरी दक्षिण की दूसरी कुछ भाषाओं की थी। बॉक्स ऑफिस पर दौड़ते हुए प्रभास ने बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान और अक्षय कुमार के साथ तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को भी पछाड़ दिया। साहो ने पहले दिन सभी भाषाओं में लगभग ८८ करोड़ का कारोबार किया। यह आंकड़े, शंकर निर्देशित रजनीकांत और अक्षय कुमार की विज्ञान फंतासी फिल्म २.० के ६० करोड़ से २८ करोड़ ज्यादा थे। बुरी दशा हुई आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की, जो हॉलिडे वीकेंड में रिलीज़ हो कर ५२.२५ करोड़ का कारोबार कर पाने में कामयाब हुई थी, साहो से लगभग ३६ करोड़ पीछे रह गई। सभी भाषाओं में पहले दिन कारोबार करने के ख्याल से प्रभास की ही फिल्म बाहुबली द कांक्लुजन है, जिसने पहले दिन १२१ करोड़ का कीर्तिमान कलेक्शन कर रखा है। टॉप ५ की सूची में प्रभास की फिल्म बाहुबली द बिगिनिंग ५० करोड़ की ओपनिंग के साथ पांचवे स्थान पर है।

Tuesday 18 June 2019

Box Office पर बच्चन एंड सन का टकराव !


क्या बाप-बेटे का टकराव होगा ? क्या बच्चन एंड सन टकरायेंगे ? क्या अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म से टकराएगी ? ऐसा हो सकता है। दर्शक ऐसा होता देख सकते है, अगर दो फ़िल्में अगले साल एक ही तारिख को रिलीज़ हो गई।

जब, रूमी जाफ़री (Rumi Jaffery) ने, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ इमरान हाशमी (Emran Hashmi) की असामान्य जोड़ी बनाई और फिर बाद में कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) को रोपा, तो उस समय उनकी फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म चेहरे की रिलीज़ की तारीख़ का भी ऐलान किया। यह थ्रिलर फिल्म २१ फरवरी २०२० को रिलीज़ की जा रही है। 
इसके साथ ही बाप बेटे का टकराव हो गया।



अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) की फिल्म चेहरे, जिस तारीख़ को रिलीज़ की जा रही थी, उसी तारीख़ को अनुराग बासु (Anurag Basu) की अनाम फिल्म की रिलीज़ पहले से ही तय थी। इस अनाम एक्शन कॉमेडी फिल्म में राजकुमार राव (Rajkumar Rao), फातिमा सना शैख़ (Fatima Sana Shaikh), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor), सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के साथ अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके साथ ही फिल्म सरकार की बाप-बेटा जोड़ी का टकराव तय हो गया। 


आम तौर पर, बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों का टकराव नुकसानदेह माना जाता है। लेकिन, चेहरे के साथ बिना टाइटल वाली फिल्म का टकराव फायदेमंद लगता है। इसके दो कारण है। इन दोनों फिल्मों का जॉनर अलग है। जहाँ, चेहरे एक थ्रिलर फिल्म है, वहीँ अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म एक्शन कॉमेडी है। दर्शक दोनों ही फिल्मों को अपनी पसंदगी के अनुसार देखना चाहेगा। यह दोनों ही फ़िल्में भारी बजट की बड़ी फ़िल्में नहीं है। इन दोनों ही फिल्मों को ढेरों स्क्रीन की ज़रुरत भी नहीं है। यह फ़िल्में जितनी स्क्रीन्स पर रिलीज़ होनी चाहिए, उतनी स्क्रीन्स उपलब्ध इन दोनों फिल्मों को आसानी से उपलब्ध हो सकती हैं।

दूसरी बात ! बाप बेटे की फिल्म का टकराव दोनों फिल्मों के प्रति दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर रहा है। बाप-बेटे के बॉक्स ऑफिस पर टकराव की काल्पनिक कथा, उन्हें उत्साहित कर सकती है। अब यह दर्शकों को तय करना होगा कि वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म को पहले देखना चाहेंगे या अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की। वैसे इन दोनों जॉनर की फिल्मों में यह बाप-बेटा सफल होते रहे हैं। इसलिए, दोनों फिल्मों की सफलता की उम्मीद की जा सकती है। 

Tuesday 11 June 2019

क्या ! २०० करोड़ के नीचे 'BHARAT' !!!



इसमे कोई शक नहीं कि भारत (BHARAT) अपने मंडे लिटमस टेस्ट में फेल हो गई है। इस फिल्म के सोमवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सभी की निगाहें थी। जिस धमाकेदार तरीके से, फिल्म ने ईद के दिन (५ जून को) शुरुआत की थी, उससे ऐसा लगता था कि फिल्म पहले विस्तारित हफ्ते में २०० करोड़ क्लब बना लेगी। लेकिन, सोमवार को इस फिल्म ने अनुमानित ८.५० करोड़ का कारोबार दिखा कर, इस उम्मीद में पानी फेर दिया लगता है। अब अगर कोई चमत्कार नहीं हुआ तो भारत को २०० करोड़ क्लब में पहुँचना तक मुश्किल हो जाएगा।

कह सकते हैं कि भारत की स्टीम निकल गई है। इस फिल्म का ईद के दिन कारोबार ४२.३० करोड़ का था। यह कारोबार भी उस दिन था, जब शाम ३ बजे से भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय विश्व कप क्रिकेट खेला जा रहा था। इस कलेक्शन से ट्रेड और सलमान खान (Salman Khan) के प्रशंसक गदगद हो गए। दूसरे दिन ब्रहस्पतिवार को फिल्म ने ३१ करोड़ का कारोबार किया। इस गिरावट का अंदाजा सभी को था। वर्किंग डे जो था। शुक्रवार को इस कारोबार में लगभग ९ करोड़ की गिरावट हुई। कलेक्शन रहा २२.२० करोड़। ऎसी उम्मीद थी कि वीकेंड में फिल्म जोर लगाएगी। शनिवार को फिल्म ने २६.७० करोड़ का कलेक्शन किया। ट्रेड गदगद हो गया। दम लगा के भारत ! लेकिन, रविवार को, सुबह के शो में ३० प्रतिशत की बढ़ोतरी के बावजूद फिल्म ने २७.९० करोड़ का ही कारोबार किया। यह संकेत था कि भारत की स्टीम निकल गई थी। अब हवा, 'भारत' से  क्रिकेट की ओर बहने लगी थी। 

भारत में क्रिकेट दूसरा धर्म है। विश्व कप तो खैर चार साल में एक बार आता है। जबकि सलमान खान साल में दो फ़िल्में तो देते ही रहते हैं। जैसे इस बार दबंग ३ आने वाली है। उनकी अगले साल भी दो फ़िल्में रिलीज़ होंगी। सलमान खान की फिल्मों में कुछ होता नहीं है। कहानी नदारद होती है। पूरी फिल्म सलमान खान (Salman Khan) की इमेज को भुनाती रहती है। भारत में भी ऐसा ही कुछ था। फिल्म में कहानी भी नदारद थी। कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर (Ode To My Father) पर आधारित इस फिल्म का इमोशन सलमान खान के बस की बात नहीं थी। यहीं भारत मात खा गई। 

Friday 10 May 2019

Zee Studios की स्लीपर हिट The Tashkent Files


तत्कालीन सोवियत संघ (USSR) में, ताशकंद (Tashkent) में, भारतीय प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय मौत की फाइलें पलटने वाली, ज़ी स्टूडियोज (Zee Studios) की विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) निर्देशित फिल्म द ताशकंद फाइल्स (The Tashkent Files) हिट फिल्म साबित हो चुकी है 

इस फिल्म को स्लीपर हिट (Sleeper Hit) फिल्म कहा जा रहा है। जबकि इस फिल्म को वामपंथी मानसिकता वाले समीक्षकों द्वारा वाशआउट घोषित कर दिया गया था।

फिल्म द ताशकंद फाइल्स ने चार हफ़्तों में १४.३५ करोड़ का कारोबार कर लिया है । यह कारोबार इस लिए ज्यादा ख़ास है कि इस दौरान हॉलीवुड की फिल्म एवेंजरस एन्डगेम (Avengers Endgame) ने बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों का कत्लेआम मचा रखा था । कलंक जैसी बड़े बजट और बड़े सितारों वाली फिल्म भी खेत रही थी ।

The Tashkent Files को पहली बार मुंबई, दिल्ली, कलकत्ता और बंगलौर में २५० स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था । बाद में, इस फिल्म को कोल्हापुर, नासिक, हुबली, कोटा, आदि शहरों में भी ले जाया गया । अब पांचवे हफ्ते में भी यह फिल्म १७० स्क्रीन्स पर चल रही है ।

ख़ास बात यह है कि इस फिल्म मे Box Office पर अब कुछ दमदार नजर न आने वाले नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah), मिथुन चक्रवर्ती(Mithun Chakraborty), श्वेता बासु प्रसाद (Shweta Basu Prasad), मंदिर बेदी (Mandira Bedi), पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi), विनय पाठक (Vinay Pathak), आदि सशक्त अभिनेताओं ने भिन्न किरदार किये थे ।

लेकिन, कथानक और सशक्त निर्देशन के दम पर यह फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींच पाने में कामयाब हो रही है ।  


अपनी सेक्स अपील से आग लगाने को तैयार Sara Ali Khan- क्लिक करें 

Monday 6 May 2019

Indian Box Office पर अवेंजर्स के ३११


हॉलीवुड की सुपर हीरोज फिल्म अवेंजर्स एन्डगेम (Avengers Endgame) ने, नॉन हॉलिडे वीकेंड में रिलीज़ होने के बावजूद बॉलीवुड के तमाम सुपर सितारों की फिल्मों से अधिक की ओपनिंग लेकर बॉलीवुड को चौंका दिया।  इस फिल्म ने पहले दो दिनों में १०० करोड़, पहले हफ्ते में २५० करोड़ का कारोबार कर लिया था।  जैसी की उम्मीद की जा रही थी, यह फिल्म दूसरा वीकेंड ख़त्म होने पर भारत में हॉलीवुड फिल्मों का ३०० करोड़ क्लब बना चुकी थी। इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड तक ३११  करोड़ का कारोबार कर लिया था। उम्मीद की जा रही है कि दूसरे हफ्ते तक यह फिल्म ३७५ करोड़ का कारोबार कर लेगी।


अवेंजर्स एन्डगेम (Avengers Endgame) में रॉबर्ट डाउनी जूनियर (आयरन-मैन), क्रिस इवांस (कैप्टेन अमेरिका), मार्क रुफलो (हल्क), क्रिस हैम्सवर्थ (थॉर), स्कारलेट जोहंस्सों (ब्लैक विडो), जेरेमी रेंनर (हकेए), डॉन चीडल (वॉर मशीन), पॉल रड (अंट-मैन), ब्री लार्सन (कैप्टेन मार्वेल), करेन गिलन (नेबुला), दानाई गुरीरा (ओकोये), ब्राडले कूपर (राकेट), जोश ब्रोलिन (थानोस), क्रिस प्राट (स्टार-लार्ड), सेबेस्टियन स्टेन (विंटर सोल्जर), आदि अपनी अपनी सुपर हीरो भूमिकाओं में थे ।


इस फिल्म ने कुछ इस प्रकार दैनिक कारोबार कर ३११ करोड़ अपनी झोली में डाले -
पहला दिन (शुक्रवार १)- ५३.५० करोड़
दूसरा दिन (शनिवार १)- ५२.२५ करोड़
तीसरा दिन (रविवार १)- ५३.७५ करोड़  
चौथा दिन (सोमवार १) ३०.५० करोड़
पांचवा दिन (मगलवार १) २६ करोड़
छठा दिन (बुद्धवार १) २८ करोड़
सातवाँ दिन (गुरुवार १) १५.५० करोड़    (पहला हफ्ता २५९.५० करोड़)
आठवां दिन (शुक्रवार २) १२ करोड़
नवां दिन (शनिवार २) १८.२५ करोड़
दसवां दिन (रविवार २) २१.२५ करोड़
कुल योग १० दिनों में  ३११ करोड़ 



राष्ट्रीय सहारा ०५ मई २०१९ - क्लिक करें 

Tuesday 23 April 2019

सलमान खान की ईदी में कटौती करेगा World Cricket Cup !


हमेशा की तरह, इस साल भी, ईद के मौके पर, सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म रिलीज़ हो रही है। ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्मों का ख़ास त्योहारी महत्त्व है। मुसलमान  समुदाय के लोग, अपने प्रिय अभिनेता की फिल्म देख कर, उन्हें भरपूर ईदी देते रहे हैं।

सलमान खान (Salman Khan) की, ईद वीकेंड (Eid Weekend) पर रिलीज़ सभी फिल्मों वांटेड (Wanted), दबंग (Dabangg), बॉडीगार्ड (Bodyguard), एक था टाइगर (Ek Tha Tiger), किक (Kick), बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan), सुल्तान (Sultan), ट्यूबलाइट (Tubelight) और रेस ३ (Race 3) ने १०० करोड़ क्लब में प्रवेश पाया था। हालाँकि, बजट के लिहाज़ से, १०० करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाली सलमान खान की ट्यूबलाइट और रेस ३ को फ्लॉप फिल्मों में शामिल किया जाता है।


इस साल फिर, ईद वीकेंड पर रिलीज़ होने जा रही फिल्म भारत (Bharat) पर खतरा मंडरा रहा है। भारत बड़े बजट की फिल्म है। इस फिल्म को निर्माण लागत और पब्लिसिटी सहित १५० करोड़ की फिल्म बताया जा रहा है। इस लिहाज़ से, भारत का १०० करोड़ क्लब में शामिल होना ही काफी नहीं होगा।  इस फिल्म को कम से कम ३०० करोड़ का कारोबार तो होना ही चाहिए।  तभी वह हिट फिल्म की श्रेणी में शामिल हो पाएगी।

मगर, सलमान खान की फिल्म के ३०० करोड़ कमाने की राह में खतरे हैं।


सलमान खान (Salman Khan) की, ज़्यादातर फ़िल्में वीकेंड या शुरूआती दो हफ़्तों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) पर निर्भर रहती है। भारत इस लिहाज से कुछ अलग फिल्म लगती है। यह नायक भारत के ६० सालों की इमोशनल जर्नी है। ऐसी कहानी, सलमान खान की इमेज के लिहाज़ से काफी अलग फिल्म है।

याद कीजिये २०१७ में रिलीज़ फिल्म ट्यूबलाइट (Tubelight) को। इसलिये, यह निर्देशक अली अब्बास ज़फर पर निर्भर करेगा कि फिल्म कितनी मनोरंजक बन पाए है।


लेकिन, भारत को सबसे ज़्यादा खतरा एक दिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप (One Day Cricket World Cup) से है। यह टूर्नामेंट ३० मई से शुरू हो रहा है। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत ५ जून को रिलीज़ हो रही है। भारत की रिलीज़ के दिन यानि ५ जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जाएगा।  यानि भारत के लिए पहले दिन ही महत्वपूर्ण मैच की चुनौती खडी हुई है।

चूंकि, टूर्नामेंट का फाइनल १४ जुलाई को है, इसलिए सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म Bharat को पूरे महीने वर्ल्ड कप की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। क्या इस चुनौती का सामना कर पाएगी सलमान खान की फिल्म भारत !


यह कड़ी परीक्षा होगी, सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म के दर्शकों की भी ।  उन्हें  पहले दिन ही, भारत और भारत में से किसी एक को चुनना होगा। उन्हें पहले दिन ही तय करना होगा कि वह फिल्म भारत (Bharat) देखने जाए या भारत-दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) मैच को !

अगर, सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ने यह बाधा पार कर ली तो भी फिल्म को दर्शकों की पसंदगी और समीक्षकों की बढ़िया समीक्षा की ज़रुरत होगी।  क्योंकि, अभी अभी फ्लॉप हुई कलंक को समीक्षकों की बुरी समीक्षा और दर्शकों की बैड पब्लिसिटी का सामना करना पड़ा है। 



बीजेपी के साथ, सनी देओल का ढाई किलों काहाथ- क्लिक करें  

Monday 22 April 2019

हाउसफुल ख़त्म होगा एवेंजरस का एन्डगेम


जैसी कि उम्मीद की जा रही है, मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (Marvel Cinematic Universe- MCU) के एवेंजरस एन्डगेम (Avengers Endgame) के साथ ही भारत के बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच देंगे। वह बॉक्स ऑफिस पर ऐसा इतिहास बना देंगे, जो किसी भारतीय या हॉलीवुड फिल्म के द्वारा फिर से लिखना आसान नहीं होगा।

२६ अप्रैल को बनेगा इतिहास !
यह इतिहास २६ अप्रैल को दर्ज भी हो जाएगा। एवेंजरस सीरीज की इस आखिरी फिल्म ने पूरी दुनिया के साथ, भारतीय दर्शकों में भी हलचल मचा रखी है।

कलंक का होगा एन्डगेम
जैसे ही फिल्म एवेंजरस एन्डगेम (Avengers Endgame) की रिलीज़ की तारीख़ २६ अप्रैल तय की गई, निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी फिल्म कलंक (Kalank) का बॉक्स ऑफिस की बहती गंगा में हाथ धुलवाने के लिए शुक्रवार के बजाय दो दिन पहले बुद्धवार को रिलीज़ करना तय कर दिया। अब यह बात दीगर है कि कलंक इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के लिए कलंक साबित हो रही है। अब जबकि इस शुक्रवार एवेंजरस एन्डगेम रिलीज़ हो रही है कलंक का एन्डगेम तो तय हो गया समझिये।


बाहुबली २ का रिकॉर्ड ?
तय मानिये कि एन्डगेम, हिन्दुस्तानी बॉक्स ऑफिस पर सबसे अच्छी ओपनिंग लेने जा रही है। इससे पहले बाहुबली २ द कांक्लुजन (Bahubali 2 : The Conclusion) ने पहले दिन १२१ करोड़ का कारोबार किया था। बाहुबली २ के हिंदी संस्करण ने ४१ करोड़ और तमिल और तेलुगु संस्करणों ने ८० करोड़ का कारोबार किया था।

पचास करोड़ का पहला दिन !
एवेंजरस एन्डगेम (Avengers Endgame) के द्वारा इसे ध्वस्त कर देने का अनुमान लगाया जा रहा है। भिन्न सिनेमाघरों, सिनेमा चेनों और दूसरे मल्टीप्लेक्स में एवेंजरस एन्डगेम की अब तक हुई बुकिंग की जो सूचना प्राप्त हो रही है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि एवेंजरस का हिंदी संस्करण ४१ करोड़ का कारोबार तो आसानी से कर ले जाएगा। संभव है कि यह आंकड़ा ५० करोड़ को छू जाए।

१४ घंटे, २० करोड़ की बिक्री
खबर है कि एक सिनेमाचेन ने बुकिंग के पहले १४ घंटों में ६ करोड़ के टिकट बेच लिए थे। पहले दिन के ज़्यादातर शो हाउसफुल शुरू होंगे। ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि एवेंजरस एन्डगेम २०१८ और २०१९ में अब तक रिलीज़ हुई तमाम हिंदी फिल्मों के कारोबार से काफी ज्यादा कारोबार करेगी।

खुश है बॉक्स ऑफिस
बॉक्स ऑफिस तो एवेंजरस एन्डगेम (Avengers Endgame) के भीषण हमले का इंतज़ार बाहें खोल कर कर रहा है। भारत में, अवेंजर्स एन्डगेम के टिकटों की बिक्री इतवार से मुंबई, दिल्ली, एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, चंडीगढ़, पुणे, कोलकत्ता, कोच्ची, सूरत, जयपुर, लखनऊ, नागपुर, इंदौर, भोपाल, विज़ाग, वड़ोदरा और उदयपुर में शुरू हो गई थी। इस फिल्म के वीकेंड के ज़्यादातर शो फुल हो चुके हैं। इसके बावजूद दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म के टिकट पाने के लिए पहुँच रहे हैं।


एवेंजरस का आखिरी सफ़र
दुनिया के दुश्मन थानोस (Thanos) ने आधी से ज़्यादा दुनिया को ख़त्म कर दिया है। उसने अवेंजर्स को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में अवेंजर्स को अंतिम निर्णय लेना है। उन्हें थनोस के खिलाफ आखिरी युद्ध लड़ना है।  यहाँ बताते चलें कि २२ फिल्मों तक चली अवेंजर्स की दुनिया का एन्डगेम इसी फिल्म से हो जाएगा।

एवेंजरस के आखिरी सफ़र में सितारे !
रूसों भाइयों अन्थोनी और जोसफ रूसो द्वारा निर्देशित फिल्म अवेंजर्स एन्डगेम में रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Robert Downey Jr.), क्रिस इवांस (Chris Evans), मार्क रूफलों (Mark Ruffaloe), क्रिस हैम्सवर्थ (Chris Hamsworth), स्कारलेट जोहांसन (Scarlette Johanssson), जेरेमी रेनर (Jeremy Renner), डॉन चीड़ल (Don Cheadle), पॉल रड (Paul Rudd), ब्री लार्सन (Brie Larson), करेन गिलन (Karen Gillan), डनाई गुरिरा (Danai Gurira), ब्रैडले कूपर (Bradley Cooper) और जॉश ब्रोलिन (Josh Brolin) अपने अपने सुपरहीरो किरदारों को अंजाम देंगे।  


क्या १०० करोड़ तक पहुंचेगी कलंक (KALANK) ?- क्लिक करें 

क्या १०० करोड़ तक पहुंचेगी कलंक (KALANK) ?


करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) का कलंकफॉक्स स्टार स्टूडियोज को भारी पड़ गया है। करण जौहर ने अपने फिल्म करियर की सबसे महंगी और सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म कलंक का ठीकरा फॉक्स स्टार स्टूडियोज (Fox Star Studios) के सर पर फोड़ दिया है।

संजय दत्त (Sanjay Dutt)माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)वरुण धवन (Varun Dhawan)आलिया भट्ट (Alia Bhatt)आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म कलंक (Kalank) का बजट १५० करोड़ का था। फिल्म के २०० करोड़ आराम से कमा लेने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिनअब इस फिल्म के बारे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि क्या कलंक १०० करोड़ क्लब में भी पहुँच पाएगी?

हालाँकिकलंक का पहले दिन का कलेक्शन इस साल का सबसे बड़ा २१.६० करोड़ का था।  लेकिनसमीक्षकों द्वारा इसे  सिरे से खारिज करना और पहला शो देख कर निकलते दर्शकों की क्रोध से भरी प्रतिक्रिया ने कलंक की बॉक्स ऑफिस पर वाट लगा दी।


इस फिल्म ने पांच दिन के एक्सटेनडेड वीकेंड में २१.६० करोड११.४५ करोड़११.६० करोड़९. ७५ करोड़ और ११.६३ करोड़ का कारोबार कर ६६.०३ करोड़ का वीकेंड प्राप्त किया। जबकि इस फिल्म के पहले तीन दिनों में ही १०० करोड़ क्लब में शामिल हो जाने की उम्मीद लगाई जा रही थी।

दरअसलकलंक (Kalank) को करण जौहर (Karan Johar) का अति आत्मविश्वास ले डूबा। उन्हेंबाहुबली  सीरीज की सफलता के बाद ऐसा लगने लगा था कि वह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की नब्ज़ भांप ले जाते हैं। वह सितारे जमा करसंगीत और आलिया भट्ट और वरुण धवन की हिट जोड़ी ले करकरें करण हिट फिल्म के लिए आश्वस्त थे।

लेकिनकरण ने इस फिल्म के कॉस्ट्यूम और सेट्स पर जितना पैसा खर्च किया थाउसकी तुलना में कहानी और पटकथा पर थोडा दिमाग खर्च कर लिया होता तो करण का ड्रामा इतना बड़ा फ्लॉप नहीं होता। फिल्म साफ़ तौर पर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्मों की मुर्दा नक़ल साबित हो रही थी। इस फिल्म ने वरुण धवन (Varun Dhawan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के टॉप पर पहुँचने की कोशिशों को बड़ा झटका दिया है।

बेशककलंक (Kalank) के बड़ी फ्लॉप होने का खामियाज़ा करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन हाउस को नहीं झेलना पड़ा है। बेशक यह नुकसान फॉक्स स्टार (Fox Star Studios) का है। लेकिनकरण जौहर की इज़्ज़त की तो वाट लग ही गई है।


कलंक की असफलता से सलमान खान (Salman Khan) को और उनकी फिल्म भारत (Bharat) के खरीदारों को सावधान रहने की ज़रुरत है।  कलंकपीरियड फिल्म हैभारत के विभाजन के दौर की। इस फिल्म में मुसलमान लडके का हिन्दू लड़की से प्यार भी है।

सलमान खान की फिल्म भारत भी पीरियड फिल्म है१९४७ में भारत विभाजन के दौर की। यह पूरी फिल्म सलमान खान जैसे नॉन एक्टर के इर्दगिर्द घूमती है।

कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर (Ode To My Father) इमोशन से भरपूर ड्रामा फिल्म थी। एक्टर ह्वांग जुंग-मिन (Hwang Jung-min) के संवेदनशील अभिनय ने फिल्म को दर्शकों के दलों में उतार दिया था।

पर सलमान खान तो कई बार यह साबित कर चुके हैं कि उन्हें अभिनय से को सरोकार नहीं है। ऐसे में सवाल यही है कि क्या अली अब्बास ज़फर ने फिल्म को इमोशन की भरपाई करने वाला ट्विस्ट दिया होगा ! अन्यथाभारत (Bharat) भी इस साल की दूसरी कलंक (Kalank) साबित होने जा रही है। 

भारत (Bharat) का ट्रेलर - क्लिक करें