Showing posts with label Jahnavi Kapoor. Show all posts
Showing posts with label Jahnavi Kapoor. Show all posts

Friday 16 November 2018

राजामौली की फिल्म में जाह्नवी कपूर !


खबर बहुत गर्म है और बॉलीवुड के लिहाज़ से महत्वपूर्ण भी 

ट्रिपल आर फिल्म
बाहुबली और बाहुबली २ जैसी सबसे सफल भारतीय सीरीज बनाने वाले एस एस राजामौली दक्षिण के दो बड़े सितारों को लेकर फिल्म ट्रिपल आर यानि आरआरआर का निर्माण करने जा रहे हैं । यह अस्थाई टाइटल है । बाद में इसका उपयुक्त टाइटल तय किया जाएगा ।

दक्षिण के कई बड़े सितारे 
इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण की मुख्य भूमिका है । खबर है कि इस फिल्म में कई दूसरे बड़े सितारे भी शामिल किये जायेंगे ।

सबसे महँगी फिल्म 
यह एक पीरियड फिल्म है और दक्षिण की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है । इस फिल्म के नायकों के लिए एक नायिका की भूमिका के लिए कीर्ति सुरेश को शामिल किया गया है ।


साउथ में होगा डेब्यू !
खबर गर्म है कि इस फिल्म से श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर का भी साउथ इंडस्ट्री में प्रवेश हो सकता है । अभी प्रोडक्शन हाउस ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन अफवाह काफी गर्म है कि जाह्नवी कपूर भी इस फिल्म में होंगी ।
             
धड़क के बाद जाह्नवी का तख़्त !
जाह्नवी कपूर की पहली हिंदी फिल्म धड़क थी, जो जुलाई में रिलीज़ हुई थी । वह करण जौहर की एक सितारा बहुल फिल्म तख़्त में भी अहम् भूमिका कर रही हैं ।

शूटिंग १९ नवंबर से 
एस एस राजामौली की फिल्म का महूरत हो चुका है । फिल्म की शूटिंग १९ नवम्बर से शुरू हो जायेगी ।  


रजनीकांत के डायरेक्टर बनाएंगे बिरसा मुंडा पर फिल्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 6 November 2018

स्टार किड्स का जलवा हैं जाह्नवी और सारा !



बन गई सुपर स्टार !
अगले साल, कई ग्लैमरस चेहरों को नज़र आना है। इनमे से कुछ अभिनेत्रियां बॉलीवुड को जगमग भी कर सकती है। लेकिन, इस साल दो अभिनेत्रियों को पहले से ही सुपरस्टार मान लिया गया है। कुछ बड़ी फिल्मों में इन्हे साइन भी कर लिया गया है। खास बात यह है कि एक अभिनेत्री की तो पहली फिल्म भी अभी रिलीज़ नहीं हुई है। यह उगने से पहले स्टार बन गई अभिनेत्रियां स्टार पुत्रियां हैं।


जाह्नवी कपूर का जलवा 
हम बात कर रहे हैं जाह्नवी कपूर और सारा अली खान की। श्रीदेवी और  बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की इसी साल पहली फिल्म धड़क रिलीज़ हुई है। इस फिल्म को बहुत अच्छी सफलता नहीं मिली। इस फिल्म में जाह्नवी के नायक ईशान खट्टर थे। मगर, आज जाह्नवी का जलवा है।  राजेश खट्टर और नीलिमा अज़ीम के बेटे ईशान खट्टर पता नहीं कहाँ रह गए हैं।


जाह्नवी की तीन बड़ी फ़िल्में 
जाह्नवी कपूर के पास तीन बड़ी फ़िल्में हैं।  वह भारतीय वायु सेना की पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक फिल्म के अलावा निर्माता करण जौहर की शशांक खेतान निर्देशित थ्रिलर फिल्म में वरुण धवन के साथ जोड़ी बना रही हैं। वह निर्देशक करण जौेंहर की सितारा बहुल फिल्म तख़्त में भी अहम् भूमिका कर रही हैं।


बिना फिल्म रिलीज़ सारा बनी 'खान' 
अब दूसरी अभिनेत्री सारा अली खान की बात करते हैं।  सारा, फिल्म अभिनेता सैफ अली खान की फिल्म अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी हैं तो बावजूद इसके कि अभी यह तय नहीं है कि उनकी पहली  केदारनाथ होगी या सिम्बा, उन्हें सुपर स्टार मान लिया गया है। सारा की दिसंबर में केदारनाथ और सिम्बा के रिलीज़ होने की संभावना है।


लेकिन दो नई फ़िल्में मिली 
उन्हें नई फ़िल्में भी मिल रही हैं।  इम्तियाज़ अली की अगली फिल्म में वह साइन हैं। वह हिंदी मीडियम २ में भी नायिका की भूमिका में होंगी। ज़ाहिर है कि यह स्टार किड्ज़ की चमक धमक है।  अन्यथा, अक्टूबर की बनिता संधू और कारवां की मिथिला पालकर ने भी उत्कृष्ट अभिनय प्रतिभा दिखाई थी।  

अक्षय कुमार के साथ हाउस को ज़्यादा फुल करेंगी पूजा हेगड़े - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 25 October 2018

जाह्नवी के साथ थ्रिलर जासूसी करेंगे वरुण धवन !


कुछ दिनों पहले, फिल्म निर्देशक शशांक खेतान ने, वरुण धवन के साथ अपनी तीसरी फिल्म रणभूमि को फिलहाल के लिए ठन्डे बस्ते में डाल दिया था। लेकिन साथ ही, वरुण धवन के साथ  एक जासूसी थ्रिलर फिल्म का ऐलान भी किया था।

शशांक खेतान ने, वरुण धवन को, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्मों में निर्देशित किया था। यह दोनों फ़िल्में बड़ी हिट साबित हुई थी।

बद्रीनाथ की दुल्हनिया के बाद, शशांक खेतान ने श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी का फिल्म डेब्यू कराया। जाह्नवी के साथ, शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान का भी बॉलीवुड फिल्म डेब्यू हो रहा था। फिल्म धड़क से दो सफल डेब्यू कराने के बाद, करण जौहर ने, शशांक खेतान को पीरियड वॉर फिल्म रणभूमि के निर्देशन का भार सौंपा था।


अब, जबकि शशांक खेतान वरुण धवन को जासूसी थ्रिलर में निर्देशित कर रहे हैं तो उन्होंने वरुण की रोमांटिक जोड़ीदार बद्री की दुल्हनिया आलिया भट्ट को नहीं, बल्कि धड़क नायिका जाह्नवी कपूर को वरुण धवन की रोमांटिक जोड़ीदार बनाया।

इस प्रकार से, पहली बार वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी कैमरा फेस करेगी।

इस फिल्म के लिए जाह्नवी पहली बार काफी खतरनाक एक्शन करती भी नज़र आएंगी।

फिलहाल, शशांक खेतान अपनी जासूसी थ्रिलर फिल्म की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।  जैसी ही स्क्रिप्ट पूरी होगी, स्टार कास्ट का ऐलान कर दिया जाएगा।

संभव है कि उस समय तक कुछ दूसरा बदलाव हो जाए !

रिकॉर्डिंग से हुआ फ़िल्म दहिसर चेक नाका का महूरत - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 6 September 2018

इंडियन एयर फ़ोर्स की ऑफिसर जाह्नवी कपूर

दर्शकों का दिल धड़काने के बादश्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर एयर फाॅर्स में जा रही हैं।

उनकी दूसरी फिल्म भीकरण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म है।

यह एक बायोपिक फिल्म है।

इस बायोपिक फिल्म मेंजाह्नवी कपूर१९९९ के कारगिल युद्ध मेंअपनी को-पायलट श्रीविदया राजन के साथ कारगिल की दुर्गम चोटियों पर विपरीत मौसम में घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाने का कामअदम्य वीरता दर्शाते हुए करने वाली इंडियन एयर फाॅर्स की पहली महिला पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना की भूमिका करेंगी ।

गुंजन सक्सेना और उनकी साथी पायलट श्रीविद्या के हेलीकाप्टर पर इस दौरान पाकिस्तानी सैनिकों की गोलियों की बौछार भी हो रही थी। गुंजन को शौर्य चक्र दिया गया था।

सूत्र बताते हैं कि जाह्नवी कपूर अपनी भूमिका को समझने के लिए गुंजन कपूर से कई बार मिल भी चुकी हैं।

फिल्म का बाकी विवरण ज्ञात नहीं है।

जहाँ तक व्यस्तता का सवाल हैजाह्नवीकरण जौहर की ही एक फिल्म तख़्त में रणवीर सिंहकरीना कपूर खानआलिया भट्टविक्की कौशलभूमि पेडनेकर और चाचा अनिल कपूर के साथ ऐतिहासिक किरदार कर रही हैं। 

नवम्बर से बटाला हाउस में जॉन अब्राहम - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 9 August 2018

इतिहास के पन्नों से निकला करण जौहर का तख़्त

करण जौहर ने, अपने प्रशंसकों को सुबह सुबह अपने तीन ट्वीट्स से चौंका दिया।  उन्होंने इन ट्वीट्स के जरिये अपनी फिल्म के टाइटल, फिल्म की स्टार  कास्ट और क्रू तथा कथानक के बारे में बताया।

करण जौहर जिस फिल्म का लम्बे समय से ऐलान करना चाहते थे, उसका ऐलान हो ही गया। इस फिल्म का टाइटल तख़्त होगा।

यह तख़्त होगा मुग़ल साम्राज्य के तख़्त के लिए युद्ध का।

करण जौहर ने लिखा, "इतिहास के पन्नों से अविश्वसनीय कहानी....मुग़ल तख़्त के लिए महाकाव्य युद्ध...एक परिवार की कहानी, लालसा, लालच, धोखा...प्यार और राज्यारोहण...तख़्त प्यार के लिए युद्ध है।"

ट्वीट के साथ फिल्म का एक पोस्टर भी था, जिसमे अंग्रेजी में तख़्त लिखा हुआ था। उर्दू में सिंहासन को तख़्त कहा जाता है।

इस ट्वीट से इतना तो मालूम हो ही गया था कि फिल्म पीरियड कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म होगी।  इसमें रोमांस होगा।  तख़्त के लिए संघर्ष होगा।

कोई ६-७ मिनट बाद करण जौहर ने दूसरा ट्वीट किया।

इस ट्वीट से फिल्म की कास्ट का पता चलता था।

ट्वीट के साथ लगे एक पोस्टर में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर के नाम दर्ज थे।

करण जौहर ने लिखा, "मैं तख़्त की कास्ट का ऐलान कर खुद को उत्तेजित और सम्मानित महसूस कर रहा हूँ।

इस कास्ट से साफ़ है कि चाचा और भतीजी (अनिल कपूर और जाह्नवी कपूर) एक साथ है। भूमिका क्या है पता नहीं। यह, धड़क के बाद, जाह्नवी कपूर की दूसरी फिल्म है।

अनिल कपूर के अलावा, फिल्म के नायक रणवीर सिंह इकलौते ऐसे अभिनेता है, जिन्होंने ऐतिहासिक फिल्म की है। यह, रणवीर सिंह की, बाजीराव- मस्तानी और पद्मावत के बाद तीसरी ऐतिहासिक फिल्म है।

अनिल कपूर, एक काल्पनिक ऐतिहासक कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म पुकार कर चुके हैं।

जाह्नवी कपूर के साथ विक्की कौशल, आलिया भट्ट और भूमि पेडनेकर की भी यह पहली ऐतिहासिक फिल्म होगी।

दूसरे ट्वीट के २० मिनट बाद, करण जौहर ने फिल्म के लेखकों के  नाम का खुलासा किया। इस ट्वीट से साफ़  होता था कि फिल्म का स्क्रीनप्ले सुमित रॉय ने  लिखा है। फिल्म के संवाद हुसैन हैदरी और सुमित रॉय ने लिखे हैं।

करण जौहर ने लिखा, "आगे हैं उत्तेजनात्मक यात्रा...लेखक किसी फिल्म की धड़कन और आत्मा होते हैं! यह सज्जन लेखक सबसे आगे हैं।"

सुमित रॉय ने टेलीविज़न के लिए ऐतिहासिक शो चन्द्रगुप्त मौर्या लिखा था। हुसैन हैदरी ने गुडगाँवक़रीब क़रीब सिंगल और मुक्काबाज़ के गीत लिखे हैं।

करण जौहर के निर्देशन में तख़्त का पूरी दुनिया में प्रदर्शन २०२० में ही हो सकेगा।

गैंगस्टर टाइप  रोमांस की मनमर्ज़ियाँ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 21 July 2018

जह्वानी और ईशान की 'धड़क' से धडकेगा दर्शकों का दिल !

इस सप्ताह, निर्माता करण जौहर की हिंदी फिल्म धड़क सेबॉलीवुड में दो नए चेहरों का प्रवेश हो रहा है।

मराठी फिल्म सैराट केशशांक खेतान निर्देशित इस रीमेक फिल्म की नायिका गुजरे जमाने की अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर हैं। उनके साथ फिल्म मेंशाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर हैं।

ईशान खट्टर भी गुजरे जमाने की फिल्म और टीवी अभिनेत्री नीलिमा अजीम और फिल्म और टीवी एक्टर राजेश खट्टर के बेटे हैं।

इस लिहाज़ से स्टार चमक वाले दो नए चेहरों के सामने चुनौती हैखुद साबित करने की।

श्रीदेवी ने खुद को सेक्स बम के तौर पर पेश कर बॉलीवुड में कब्ज़ा जमाया। बाद में वह संवेदनशील अभिनेत्री के तौर पर अपनी पहचान बना पाने में कामयाब हो गई। श्रीदेवी को उनकी पिछली रिलीज़ फिल्म मॉम की केंद्रीय भूमिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला है।

ईशान खट्टर की माँ नीलिमा अज़ीम को बहुत अच्छी सफलता तो नहीं मिलीलेकिन वह बॉलीवुड में  जुगाड़ बना पाने में रही।  इसी के बूते उन्होंने अपने बेटे शाहिद कपूर को जिंगल और शुरूआती फ़िल्में दिलवाई।

ईशान खट्टर को भी मौके पाने में ख़ास मेहनत नहीं करनी पड़ी।  उनकी एक अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म  ईरानी निर्देशक मजीद मजीदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स रिलीज़ हो चुकी है। मजीदी ने बियॉन्ड द क्लाउड्स को मूल रूप में हिंदी में बनाया था। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उतनी सफलता नहीं मिली, जितनी प्रशंसा ईशान खट्टर के अभिनय को मिली।

इसके बावजूद ईशान और जाह्नवी को बॉलीवुड फिल्म में अपना जलवा दिखाना है।

धड़क का ट्रेलर जाह्नवी और ईशान की अभिनयशीलता का गवाह है।

यह फिल्म अंतर्जातीय रोमांस यानि ऊँची जाति की लड़की और नीची जाति  के लडके के प्यार की कहानी है। यह फिल्म ऑनर किलिंग को दिखाने वाली फिल्म हैअगर करण जौहर  ने फिल्म के क्लाइमेक्स में परिवर्तन न कर दिया हो। इस लिहाज़ से फिल्म का विषय हिंदी दर्शकों के लिए नया नहीं है।

फिल्म को शशांक खेतान के ट्रीटमेंट और जाह्नवी और ईशान की जोड़ी के दमदार अभिनय पर भरोसा करना होगा।

जाह्नवी कपूर अभी २१ साल की है।  उनके सामने काफी मौका है अपने अभिनय में परिपक्वता लाने का।

ईशान भी २२ साल के हैं।  उनके अभिनय में परिपक्वता है।  बस ज़रुरत मौके का फायदा उठाने की है।

ईशान और जाह्नवीदोनों का परिवार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा  हुआ है। दोनों इडस्ट्री से परिचित हैं और इंडस्ट्री इन दोनों से। जाह्नवी के पिता बोनी कपूर खुद फिल्म निर्माता है। जाह्नवी को आगे भी मौके आसानी से मिल जायेंगे।  बॉलीवुड में भाई भतीजावाद चलता है। ईशान और जाह्नवी को इसका फायदा मिलेगा।

लेकिनदर्शक भाई-भतीजावाद नहीं मानता।  उसे अपने हर एक पैसे के बदले मनोरंजन चाहिए।  क्या ईशान और जाह्नवी की फिल्म धड़क से दर्शकों का दिल धड़केगा क्या जाह्नवी-ईशान रोमांस में सरोबार हो जाएंगे दर्शक ?


इन सवालों का जवाब आने वाली स्टार संस एंड डॉटर के लिए काफी अहम् है।

ईशान और जाह्नवी की फिल्म के बाद अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष की फिल्म जीनियस रिलीज़ होगी।सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म भी इसी साल रिलीज़ होनी है।

इसी सालकैटरीना कैफ की बहन इसाबेले कैफ और अभिनेता सूरज पंचोली की फिल्म टाइम टू डांससनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पासअमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खानचंकी पांडेय की बेटी अनन्या और सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की फ़िल्में भी रिलीज़ होनी है।

इन तमाम फिल्मों पर डेब्यू करने वाले सितारों का भविष्य टिका होगा।

लेकिनअगर यह तमाम फ़िल्में फ्लॉप भी हो गई तो भी बॉलीवुड स्टार किड्स की धूम आगे भी मचनी है। यह बॉलीवुड है। यहाँ, खोटा सिक्का तो नहीं चलता, स्टार किड्स चल जाता है।

फिर भी आज हर तरफ यही सवाल पूछा जायेगा कि क्या ईशान और जाह्नवी की धड़क से धड़केगा दर्शकों का दिल ?

फिल्मों में पति की पत्नी या वह बन रही मौनी रॉय - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 16 July 2018

जाह्नवी और ईशान को देखने उमड़े प्रशंसक !

करण जोहर, ज़ी स्टूडियो, हीरू यश जोहर और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित और शशांक खेतान द्वारा निर्देशित फिल्म धड़क इसी हफ्ते सिनेमाघरो में रिलीज़ हो रही है। फिल्म की स्टारकास्ट जान्हवी और ईशान जयपुर, लखनऊ, पुणे और  कोलकाता जैसे शहरो में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए गए।

फिल्म का कुछ हिस्सा जयपुर तो कुछ हिस्सा कोलकाता में भी फिल्माया गया है। प्रमोशन के दौरान इन जगहों पर पहुंचे ईशान और जाह्नवी की फिल्म से जुडी सारी यादे ताज़ा हो गयी। 

हालाँकि, फिल्म धड़क की इस युवा जोड़ी को देश के विभिन्न शहरों और सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर मिल रहे असीम प्रेम ने उन्हें अभिभूत कर दिया है।

ईशान का मानना है कि लोगो का हमारे प्रति यह प्रेम हमें और भी अच्छे प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करता है। 

अभिनेत्री जान्हवी कपूर कहती है, " मैंने कभी उम्मीद भी नहीं की थी कि लोग मुझे इतना प्यार देंगे। मैं इसके लिए उनकी शुक्रगुज़ार हूँ। उम्मीद करती हूँ कि मैं अपने दर्शको के उम्मीद पर खरी उतरूंगी। 

अभिनेता ईशान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया, "मैंने शायद ही कभी इस बारे में सोचा होगा। वास्तव में यह बहुत ही जबरदस्त अनुभव है। मैं उम्मीद करता हूँ कि लोगो को हमारी फिल्म भी पसंद आएगी। 

जान्हवी से जब उनकी फिल्म से जुड़े यादगार पल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, "भवानीपुरजयपुरउदयपुर कोलकातामुंबई, आदि जिन स्थानों पर हमने शूट किया है, वह मेरे लिए हमेशा मेमोरेबल रहेंगे। इनमे किसी एक को चुनना बहुत ही मुश्किल है।

वही ईशान कहते है, "मैंने जो १६ दिन उदयपूर में शूट किये है, वह मेरे लिए सब से यादगार हैं।"

जान्हवी लोगो की उम्मीदों पर खरी उतरना चाहती हैं।  वह नर्वस है। लेकिन, वह कहती हैं, "मैं यह नहीं कहूँगी कि मैं नर्वस हूँ। क्योंकि, यह बहुत ही नेगेटिव साउंड करेगा। पर मैंने अब तक जो भी पाया है मैं उसका सन्मान करती हूँ।" 

वही ईशान का मानना है कि लोगो का प्यार आपको हमेशा कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।

यह फिल्म २० जुलाई को रिलीज़ हो रही है । 



प्रियंका चोपड़ा न्यू यॉर्क में अपने बॉय फ्रेंड निक जोनास और चित्र वाली गर्ल फ्रेंड को घुमाती हैं - क्लिक करें 

Thursday 28 June 2018

फिल्म धड़क का नया गाना ‘झिंगाट’ रिलीज

ज़ी स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फिल्म धड़क का नया गाना झिंगाटरिलीज कर दिया गया है।

यह फिल्म साल 2016 में आई ब्लॉकबस्टर मराठी फिल्म 'सैराट' के हिंदी रीमेक फिल्म है।

सैराट में झिंगात गीत काफी लोकप्रिय हुआ था।  इसलिए, इस गीत को हिंदी रीमेक में रखा जाना स्वाभाविक था।

धड़क में, इस गाने के बोल हिंदी में रखे गए हैं, हालांकि, ट्यून वही है जो मराठी फिल्म सैराट’ के झिंगाट गीत में थी।  

धड़ाक में, सैराट के इस गाने को हू-ब-हू शूट किया गया है।

इस गाने में ईशान और जाह्नवी खुलकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस गाने को भी अजय-अतुल ने ही गाया है, जिसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। 

मूल गीत के बारे में बताते हुए म्यूजिक कंपोजर अजय कहते है, "हमें पता था कि इस गाने के  रिदम और टैम्पो के कारण यह गाना महाराष्ट्र में ज़रूर हिट होगा। गाने के बोल बहुत  ही  सिंपल  थे। हमें कभी भी नहीं लगा था कि यह गाना पूरी दुनिया में इतना मशहूर हो जायेगा। न्यूयोर्क  के  क्लब्स में, सिंगापुर के क्रूज़ शिप पर भी यह गाना प्ले किया गया। इस गाने को लेकर लोगो  की  प्रतिक्रिया अविश्वसनीय  थी।" 

इस बारे में, गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य का कहना था, "इस गाने के बोल लिखना मेरे लिए आसान नहीं था, क्योंकि मराठी झिंगाट आज भी लोगो के दिलो में घर बनाये हुए है। इस झिंगाट शब्द को हटाना सही नहीं होता, इसलिए मैंने सारे बोल हिंदी में लिखे। पर झिंगाट शब्द को रिप्लेस नहीं किया। मुझे उम्मीद है कि लोग इस गाने को भी उतना ही प्यार देंगे।"

इस गीत को लेकर अजय ने इस बात का खुलासा किया कि मराठी गाने की शुरुआती कोरस इंग्लिश में था। पर हिंदी गाने का यही शुरुआती कोरस राजस्थानी भाषा में है।

कम्पोज़र अतूल को पूरा भरोसा है कि अमिताभ भट्टाचार्य ने इस गाने के साथ पूरा- पूरा न्याय किया है।  वह कहते हैं, "हमें गाने का हिंदी वर्जन बहुत ही पसंद आया है। हमने  थिएटर में लोगो को मराठी झिंगाट पर डांस करते हुए देखा था। हमे विश्वास है कि हिंदी में यह गाना भी उसी तरह लोगो पसंद आएगा।"


इस गाने को कोरिओग्राफ किया है फराह खान ने और फिल्म को डायरेक्ट किया है शशांक खेतान ने। 

क्या संजू बनाएगी रणबीर कपूर को २०० करोड़ क्लब का हीरो ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 11 June 2018

जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म धड़क का ट्रेलर

आज तीन फिल्मों के ट्रेलर

आज का दिन, हिंदी फिल्मों के इतिहास में ख़ास कहा जायेगा।  आज तीन महत्वपूर्ण फिल्मों के ट्रेलर रिलीज़ हो रहे हैं।  दो फिल्मों के ट्रेलर रिलीज़ हो चुके हैं।  तीसरी फिल्म का ट्रेलर शाम ५ बजे जारी होगा।  ख़ास बात यह है कि यह तीनों फ़िल्में कहीं न कहीं दर्शकों के दिल को छूने वाली साबित हो सकती है।  एक फिल्म से दो नए चेहरों का भविष्य जुड़ा हुआ है।  एक फिल्म  दक्षिण के सुपर स्टार की फिल्म है। 
धड़क - 
पहला ट्रेलर धड़क फिल्म का जारी हुआ।  इस फिल्म से दो नए चेहरों का डेब्यू हो रहा है।  हालाँकि, जाह्नवी कपूर के जोड़ीदार ईशान खट्टर की बतौर हीरो पहली फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स भारत में २० अप्रैल को रिलीज़ हो चुकी है।  लेकिन, धड़क उनकी पहली हिंदी फिल्म है।  यानि ईशान खट्टर भी  जाह्नवी कपूर की तरह हिंदी फिल्म डेब्यू कर रहे हैं।  यह दोनों एक्टर भाई भतीजावाद की देन हैं।  नेपोटिस्म के बाप के तौर पर मशहूर निर्माता करण जौहर ने मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक धड़क में श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी, सोनम कपूर और अर्जुन कपूर की कजिन और अनिल कपूर की भतीजी जाह्नवी कपूर के जोड़ीदार के रूप में पूर्व फिल्म अभिनेत्री नीलिमा अज़ीम और एक्टर राजेश खट्टर के बेटे और एक्टर शाहिद कपूर के कजिन ईशान खट्टर को मौक़ा दिया है।  इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं।  शशांक खेतान हिट दुल्हनिया सीरीज की फिल्मों के डायरेक्टर भी रहे हैं।  यह फिल्म २० जुलाई को रिलीज़ हो रही है। ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें  
सूरमा- 
दूसरा ट्रेलर सूरमा का रिलीज़ हुआ।  भारतीय हॉकी टीम के ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह के जीवन पर फिल्म का निर्देशन शाद अली ने किया है।  शाद अली ने साथिया और बंटी और बबली जैसी हिट फ़िल्में दी हैं।  उनकी पिछली रिलीज़ फिल्मों में किल दिल और ओके जानू के नाम शामिल हैं।  सूरमा में संदीप सिंह का किरदार पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार और गायक दिलजीत दोसांझ कर रहे हैं।  दिलजीत दोसांझ का नाम उड़ता पंजाब और फिल्लौरी के बाद से हिंदी दर्शकों का जाना पहचाना नाम है।  इस फिल्म में तापसी पन्नू और अंगद बेदी के किरदार फिल्म के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण हैं।  यह फिल्म धड़क से एक हफ्ता पहले यानि १३ जुलाई को रिलीज़ हो जाएगी। ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें  
विश्वरूपम २/विश्वरूप २
शाम पांच बजे कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम २/विश्वरूप २ का ट्रेलर रिलीज़ हो रहा है।  विश्वरूप २, कमल हासन की २०१३ में रिलीज़ स्पाई थ्रिलर फिल्म विश्वरूप की सीक्वल फिल्म है।  विश्वरूप में कमल हासन ने एक अमेरिका में आतंकवादियों की तलाश कर रहे एक रॉ एजेंट विश्वनाथ उर्फ़ मेजर विसम अहमद कश्मीरी की भूमिका कर रहे थे।  विश्वरूपम २/विश्वरूप २ का कैनवास न्यू यॉर्क सिटी से उठ कर भारत आ गया है।  इस फिल्म में वहीदा रहमान और अनंत महादेवन के नए किरदार शामिल किये गए हैं।  कमल हसन के लिए लम्बे समय से बनती, रुकती और फिर बनती इस फिल्म का राजनीतिक महत्त्व  है। फिल्म के निर्देशक खुद कमल हासन हैं।  यह फिल्म १० अगस्त को रिलीज़ हो रही है।  ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें 

लवकुश के मंच में सुबाहू बनेंगे रजा मुराद - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 8 June 2018

क्या दूसरी फिल्म में भी जोड़ी बनायेंगे इशान खट्टर और जाह्नवी कपूर ?

निर्देशक शशांक खेतान की रोमांस फिल्म धड़क २० जुलाई  को रिलीज़ होने  जा रही है।

लेकिन, इससे पहले ही, इस फिल्म की जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की जोड़ी को दूसरी फिल्म मिल गई है।

एक वेब साइट की रिपोर्ट के अनुसार, पैडमैन डायरेक्टर आर बाल्की की ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर के साथ बातचीत फाइनल हो गई है।

हालाँकि, इन तीनों में से किसी ने भी आधिकारिक बयान जारी कर इस खबर की पुष्टि या खंडन नहीं किया है।

दरअसल, यह खबर इस कारण से सुर्ख हुई कि जिस कार की पिछली सीट पर जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर बैठे थे, उसकी कार की ड्राइवर के बगल वाली सीट में चीनी कम, षमिताभ और पैडमैन के निर्देशक आर बल्कि भी बैठे हुए थे।

आर बल्कि की पिछली फिल्म पैडमैन अक्षय कुमार के साथ, औरतों की माहवारी की समस्या पर केंद्रित थी।

कुछ समय पहले खबर सुर्ख थी कि बाल्की एक अपाहिज पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा पर बायोपिक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं ।

लेकिन, अरुणिमा सिन्हा बायोपिक में अरुणिमा के किरदार के लिए अभिनेत्री कंगना रानौत को लिए जाने की खबर थी ।


ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी को, निर्माता करण जोहर की हॉलीवुड फिल्म द फाल्ट इन आवर स्टार्स की हिंदी रीमेक फिल्म में लिए जाने की खबर भी थी । लेकिन, अब यह फिल्म करण जोहर द्वारा नहीं बनाई जा रही ।

आज, मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक धड़क का पोस्टर जारी हुआ है।  

इस पोस्टर को जारी करने के साथ ही करण जोहर ने यह सूचना भी दी कि धड़क का ट्रेलर ११ जून को रिलीज़ किया जायेगा।