Showing posts with label Kiara |Advani. Show all posts
Showing posts with label Kiara |Advani. Show all posts

Thursday 9 May 2019

Siddharth Malhotra की फिल्म शेरशाह



निर्माता करण जौहर (Karan Johar), स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के अपने स्टूडेंट सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) का करियर जमाने की हरचंद कोशिश कर रहे हैं। सिद्धार्थ की एक फिल्म फ्लॉप हो जाने के बाद, करण दूसरी फिल्म लेकर हाज़िर हो जाते हैं।

इस कड़ी में उनकी नई फिल्म शेरशाह (Shershaah) का नाम भी आ जुड़ा है। फिल्म का ऐलान कुछ समय पहले हुआ था। उस समय फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया था। लेकिन, इतना ज़रूर बताया गया था कि यह बायोपिक फिल्म कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टेन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) के जीवन पर आधारित होगी।

इस भूमिका के लिए ही सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) को लिया गया था। इस किरदार के लिए सिद्धार्थ ने अप्रैल में मिलिट्री ट्रेनिंग भी ली थी। अब इसी फिल्म की शेरशाह टाइटल के साथ शूटिंग भी शुरू हो गई है।


फिल्म में, सिद्धार्थ से रोमांस करने के लिए, करण जौहर (Karan Johar) ने किअरा अडवाणी (Kiara Advani) को लिया है।

किअरा अडवाणी ने, करण निर्देशित फिल्म लस्ट स्टोरीज की एक कहानी में वाइब्रेशन मशीन का काल्पनिक उपयोग कर, करण जौहर (Karan Johar) को कुछ इतना प्रभावित कर लिया है कि किअरा, करण की फिल्म कलंक के एक आइटम में तो आई ही, उनकी फिल्म गुड न्यूज़ (Good News) की सह नायिका भी बन गई।  अब वह शेरशाह (Shershaah) की नायिका है।

फिल्म का निर्देश विष्णुवर्धन (Vishnvardhan) कर रहे हैं। विष्णुवर्धन ने, बिल्ला, सर्वम और आरम्भम जैसी हिट तमिल फ़िल्में निर्देशित की है।  

श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar) फिल्म भांगड़ा पा ले में- क्लिक करें 

Thursday 2 May 2019

कोख उधार देंगी Kriti Sanon और Kiara Advani !


निर्माता दिनेश विजन (Dinesh Vijan) की अगली फिल्म में कृति सेनन (Kriti Sanon) सरोगेट मदर बनेगी । इस फिल्म में, कृति किसी के बच्चे को जन्म देने के लिए अपनी कोख उधार देने वाली महिला बनी है। अभी यह जानकारी नहीं है कि दिनेश विजन की फिल्म सरोगेसी के कारोबार पर है या नए बनने वाले रिश्तों पर !


सरोगेसी के ज़रिये गुड न्यूज़
पहली बार निर्देशन कर रहे राज मेहता (Raj Mehta) की फिल्म गुड न्यूज़ (Good News) की कहानी भी सरोगेसी पर है। गुड न्यूज़ दो जोड़ों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) तथा दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियरा अडवाणी (Kiara Advani) पर केंद्रित है। करीना कपूर माँ नहीं बन सकती। उस समय कियरा उनका बच्चा पैदा करने के लिए अपनी कोख उधार देती है।


रिश्तों की पड़ताल करने वाली फ़िल्में
सरोगेसी पर बॉलीवुड की पुरानी फ़िल्में रिश्तों की पड़ताल करती है।  इन फिल्मों में गहरा इमोशन और रिश्तों का टकराव होता है।  निर्देशक लेख टंडन (Lekh Tandon) ने १९८३ में सरोगेसी पर फिल्म दूसरी दुल्हन (Dusri Dulhan) बनाई थी।  इस फिल्म का विक्टर बनर्जी (Victor Banerjee) और शर्मीला टैगोर (Sharmila Tagore) का संतानहीन जोड़ा एक वैश्या शबाना आज़मी (Shabana Azmi) को अपना बच्चा पैदा करने के लिए घर ले आता है। संबंधों का यह विचित्र त्रिकोण उस समय विषम बन जाता है, जब वैश्या पति पर अपना हक़ जमाने लगती है। सलमान खान (Salman Khan), रानी मुख़र्जी (Rani Mukherjee) और प्रीटी ज़िंटा (Pretty Zinta) अभिनीत अब्बास-मस्तान (Abbas-Mustan) की  फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके (Chori Chori Chupke Chupke) इसी फिल्म का रीमेक थी ।


मेघना की पहली फिल्म फिलहाल
गुलजार (Guljar) और राखी (Rakshi) की बेटी मेघना (Meghna) की निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म फिलहाल (Filhaal) भी सरोगेसी पर थी।  तब्बू (Tabu), सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और संजय सूरी (Sanjay Suri) की फिल्म फिलहाल में संतानहीन दम्पति तब्बू और संजय सूरी का बच्चा पैदा करने के लिए उनकी दोस्त सुष्मिता सेन आगे आती है।  यहाँ भी बच्चा पैदा करने के दौरान तीनों के संबंधों में खटास आ जाती है।


सरोगेसी पर दो दूसरी फ़िल्में
वही सरोगेसी दो अन्य फ़िल्में आई एम् आफ़िया (२०१०) और विक्की डोनर (Vicky Donor) इसे व्यवसाय बनाने की पड़ताल करती है। ओनिर (Onir) की फिल्म आई एम् आफिया की कहानी डॉक्टर की क्लिनिक में बैठी नंदिता दास (Nandita Das) के किरदार पर केंद्रित रहती है, जो खुद की कोख लिए जाने की प्रतीक्षा कर रही है।


सरोगेसी में हास्य विक्की डोनर
दूसरी दुल्हन , फिलहाल, चोरी चोरी चुपके चुपके और आई एम् आफ़िया, जहाँ गंभीर फ़िल्में थी, वही शूजित सरकार (Shoojit Sircar) की फिल्म विक्की डोनर में आयुष्मान खुराना के चरित्र के ज़रिये हलके फुल्के ढंग से सरोगेसी पर व्यंग्य किया गया था।  इस फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) का करैक्टर अपने स्ट्रांग स्पर्म का कारोबार कर पैसे कमाता है।  

Monday 8 April 2019

Shahid Kapoor की फिल्म कबीर सिंह का टीज़र


शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की किआरा अडवाणी (Kiara Advani) के साथ फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) का टीज़र आज जारी हुआ। इस फिल्म  का ट्रेलर भी जल्द ही जारी होगा।

कबीर सिंह, २०१७ की हिट तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) की हिंदी रीमेक फिल्म है।  यह फिल्म एक काबिल मगर  जान लेने की हद तक गुस्सैल शराबी डॉक्टर की रोमांस कहानी है। इस भूमिका को शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने किस शिद्दत से किया होगा, इसका अंदाज़ा फिल्म के टीज़र से लगाया जा सकता है।

मूल तेलुगु फिल्म में डॉक्टर की भूमिका विजय देवराकोण्डा (Vijay Deverakonda) ने की थी। तेलुगु फिल्म का निर्देशन करने वाले संदीप रेड्डी वंगा (Sandeep Reddy Vanga) ने ही हिंदी फिल्म का निर्देशन किया है।

संदीप वंगा (Sandeep Vanga) अपनी निर्देशित तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेकरणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ बनाना चाहते थे।  रणवीर सिंह पर बात नहीं बनी तो  शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) से संपर्क किया गया। इसी बीच मुराद खेतानी (Murad Khetani) और आश्विन वरदे (Ashwin Varde) ने फिल्म के हिंदी  रीमेक के अधिकार खरीद लिए। वह अर्जुन रेड्डी को अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ हिंदी में रीमेक करना चाहते थे।  अब यह बात दीगर है कि रीमेक फिल्म का ऐलान संदीप वंगा के निर्देशन में शाहिद कपूर के साथ ही हुआ।

कबीर सिंह की नायिका के तौर पर तारा सुतरिया (Tara Sutaria) को लिया गया था।  लेकिन, तारा की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ (Student of the Year 2) की रिलीज़ टलने की वजह से तारा सुतरिया को फिल्म से निकल जाना पड़ा।  उनकी जगह एमएस धोनी की किआरा आडवाणी (Kiara Advani) आ गई।


कबीर सिंह (Kabir Singh) २१ जून २०१९ को रिलीज़ होगी। ऊपर देखिये फिल्म का टीज़र। 



Irrfan Khan ने शुरू की अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग - क्लिक करें 

Wednesday 6 March 2019

पुरुषों को लुभा रही है एफएचएम के कवर पर कियरा अडवाणी


पुरुषों की लाइफस्टाइल मैगज़ीन एफएचएम के मार्च २०१९ अंक के मुख्य पृष्ठ पर कियरा अडवाणी, अपने सेक्सी अंदाज़ में पुरुषों पर ख़ास तौर पर गज़ब ढा रही हैं।  इस मैगज़ीन के लिए फोटो सेशन में, कियरा अडवाणी गुलाब गाउन में उन्मुक्त भाव में नज़र आ रही हैं।  पंखे की तेज़ हवा, उनके  गाउन को भी उड़ा ले जाती है। अब कियरा के शरीर में केवल इनर वियर ही बचे हैं।


कियरा ने लस्ट स्टोरीज की एक कहानी में वाइब्रेशन मशीन का उपयोग करने वाला कामुक  दे कर , अपने लिए ख़ास वर्ग के अच्छे प्रशंसक तैयार कर लिए हैं।  इंस्टाग्राम पर उनके ३० लाख से ज़्यादा फॉलोवर इसका प्रमाण हैं।  कियरा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अति ग्लैमरस चित्र अपलोड करइनका ख़ास ख्याल भी रखती हैं।


जहाँ तक फिल्म फ्रंट की बात हैं, उनके पास इतनी फिल्में हैं कि वह व्यस्त नज़र आती हैं।  ताज़ातरीन  खबर यह है कि वह अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी में उनकी नायिका बन कर आ रही हैं।  हालाँकि, एक खबर यह भी है कि फिल्म में शोभिता धुलिपला को ले लिया गया है। राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित लक्ष्मी, राघव लॉरेंस की ही तमिल फिल्म मुनि और मुनि २ की हिंदी रीमेक हैं। 


जहाँ तक अक्षय कुमार के साथ, कियरा अडवाणी की फिल्म का सवाल है, वह करण जौहर की फिल्म गुड न्यूज़ में अभिनय कर रही हैं। लेकिन, फिल्म में अक्षय की जोड़ीदार करीना कपूर खान है।  जबकि, कियरा की जोड़ी दिलजीत दोसांझ के साथ बनाई गई है।


कियरा अडवाणी, एक दूसरी तमिल फिल्म अर्जुन रेड्डी की  रीमेक फिल्म  कबीर सिंह में शाहिद कपूर के साथ जोड़ी बना रही हैं।

Friday 30 November 2018

अब दिशा पटनी का पाउडर भी बेचेगी किअरा अडवाणी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर, नीरज पांडेय की फिल्म एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी में सुशांत सिंह राजपूत के किरदार महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी की भूमिका किआरा अडवाणी ने की थी और धोनी की प्रेमिका प्रियंका झा की भूमिका दिशा पाटनी ने।


किआरा ने छीना था दिशा से धोनी
फिल्म में दिशा पाटनी को धोनी नहीं मिलते, कार दुर्घटना में उनके किरदार की मृत्यु हो जाती है।  इस दुर्घटना के बाद किआरा अडवाणी की साक्षी को धोनी मिल गए थे। रियल लाइफ में भी ऐसा ही कुछ होता लग रहा है।  मगर कुछ दूसरे सन्दर्भ में।


पाउडर में दिशा, फेसवाश में किआरा
एक ख़ास ब्रांड के टेलकम पाउडर का प्रमोशन दिशा पाटनी कर रही थी। कुछ समय बाद, कंपनी ने किआरा अडवाणी को अपने फेस वाश का विज्ञापन करने के लिए अनुबंधित कर लिया।  कुछ समय तक ख़ास कंपनी के पाउडर को दिशा पाटनी और फेसवाश को किआरा अडवाणी प्रमोट करती रही।


जब दिशा के लिए घटना बनी दुर्घटना
इसी दौरान दो घटनाएं हो गई।  दिशा पाटनी बागी २ एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ ज़्यादा नज़दीक हो गई।  उन्हें लेकर यह अफवाह भी फैली कि हृथिक रोशन को फटकार देने के बाद वह हृथिक के साथ एक फिल्म से बाहर हो गई है। हालाँकि, दिशा ने इसका खंडन कर दिया था।


करण जौहर की वाइब्रेशन क्वीन बनी किआरा
इसी समय, किआरा अडवाणीनिर्माता करण जौहर की फिल्म लस्ट स्टोरीज के एक सीन में वाइब्रेशन मशीन से संतुष्ट होने का सीन दे कर, उनकी काफी प्रिय बन गई थी।  करण जौहर ने उन्हें अपनी दो फिल्मों कलंक और गुड न्यूज़ के लिए साइन कर लिया। 


इससे हॉट हो गई थी किआरा
कंपनी को लगा कि अब दिशा पाटनी से ज़्यादा हॉट किआरा अडवाणी है और उनके उत्पाद को ज़्यादा अच्छी तरह से बेच सकती है।  इसलिए उन्होंने, अपने टेलकम पाउडर के विज्ञापन से दिशा पाटनी को हटा कर किआरा को ले लिया।  अब किआरा अडवाणी इस कंपनी के बाकी उत्पादों के साथ टेलकम पाउडर को भी बेच रही है।


बेचारी दिशा पाटनी इंस्टाग्राम पर गर्मागर्म फोटो शूट के बावजूद टेलकम पाउडर बेचने के लिए भी ठंडी मानी जा रही है। 

लक्स गोल्डन रोज़ अवार्ड्स में आलिया नाची बन बद्री की दुल्हनिया - क्लिक करें 

कल गुड न्यूज़, आज पानीपत


गर्मी और बरसात से उबर कर, गुनगुने मौसम का आनंद उठाने के लिए बॉलीवुड तैयार है।  फिल्मों की देश के विभिन्न शहरों में शूटिंग शुरू हो रही हैं या हो चुकी हैं।  कल गुड न्यूज़ सुनाने के बाद, आज पानीपत का युद्ध होने की खबर है। 

गुरूवार से गुड न्यूज़
निर्माता करण जौहर, अपने डिजिटल प्रोडक्शन की योजना का खुलासा करने के बाद२९ नवंबर को अपने फिल्म क्रू के साथ चंडीगढ़ पहुँच गए।  उनके साथ थे पंजाबी फिल्म सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और करण जौहर की फिल्म लस्ट स्टोरीज की वाइब्रेशन गर्ल किआरा अडवाणी।  यह पूरा कुनबा चंडीगढ़ में फिल्म गुड न्यूज़ की शूटिंग कर रहा है।

दो जोड़ों की गुड न्यूज़
यह फिल्म दो ऐसे जोड़े की कहानी है, जो कृत्रिम साधनों से बच्चे पाने चाहते हैं।  ऐसा एक युवा जोड़ा दिलजीत दोसांझ और किआरा अडवाणी का है, जबकि दूसरे परिपक्व जोड़ा अक्षय कुमार और करीना कपूर खान का है।  अक्षय कुमार और करीना कपूर, जल्द ही इस शूट से जुड़ जाएंगे।

१९ जुलाई २०१९ को गुड न्यूज़
फिलहाल तो अक्षय कुमार २.० के प्रमोशन और केसरी की शूटिंग के कारण नहीं पहुंच सके थे।  चंडीगढ़ के बाद गुड न्यूज़ के बारे में बाकी की न्यूज़ विदेशी लोकेशनों से सुनाई पड़ेंगी।  गुड न्यूज़ १९ जुलाई २०१९ को रिलीज़ होगी। 


आज से शुरू पानीपत का युद्ध
और आज...यानि ३० नवंबर से आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत की शूटिंग भी शुरू हो रही है। इस शूट में अर्जुन कपूर, कृति सैनन और संजय दत्त हिस्सा लेंगे।  फिल्म की शूटिंग के लिए मशहूर शनिवार वाड़ा का निर्माण एनडी स्टूडियो में किया गया है।

संजय दत्त अहमद शाह अब्दाली
पानीपत की कहानी, इतिहास में दर्ज़  पानीपत की तीसरे युद्ध पर केंद्रित है, जो अहमद शाह अब्दाली की अफगान सेना और मराठा सेना के बीच लड़ा गया था।  फिल्म में संजय दत्त अहमद शाह अब्दाली की भूमिका कर रहे हैं।  अर्जुन कपूर, मराठा सरदार सेनापति सदाशिवराव भाऊ की भूमिका कर रहे हैं।  कृति सैनन पारवती बाई और पद्मिनी कोल्हापुरे गोपिका बाई बनी हैं ।


६ दिसंबर २०१९ को पानीपत  
आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शंस के  अंतर्गत बनाई जा रही इस फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया है।  फिल्म ६ दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होगी।  



Vikrant Massey shot with a dislocated shoulder - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 26 October 2018

ARJUN REDDY IS KABIR SINGH


The much-anticipated remake of the Telugu cult blockbuster Arjun Reddy has been a topic of discussion ever since it was announced. There has been a lot of speculation about what the film’s title would be for months now.

Finally, the wait is over. The Hindi remake of Arjun Reddy finally has a title – it’s KABIR SINGH.

KABIR SINGH, which is a T-Series and Cine1 Studios production, stars Shahid Kapoor in the title role. The film is directed by Sandeep Vanga who was also the director of the Telugu version. Kiara Advani plays the female lead in the film.

The makers of the film kept the film’s title very closely guarded over the last two months.

As director Sandeep Vanga says, “When we started work on the Hindi script, it was a very exciting journey. KABIR SINGH, as the protagonist’s name, came naturally, considering the character’s graph. KABIR SINGH has the same punch and madness of Arjun Reddy.”  

KABIR SINGH will be shot extensively in Mumbai, Delhi and Musoorie. Shahid will sport four different looks in the film and has been preparing for it over the last three months.

Workshops with all the actors are right now in full swing. “It’s all about taking KABIR SINGH to the next level,” says Vanga.

KABIR SINGH is produced by Bhushan Kumar, Murad Khetani, Krishan Kumar and Ashwin Varde. The film’s shoot commenced in Mumbai a few days back.


KABIR SINGH is on the way…


उत्तर प्रदेश के ‘दानिश’ के बॉलीवुड को ‘अल्फाज़’ ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 15 October 2018

कायरा आडवाणी ने नहीं कराई है सर्जरी !


शोहरत के साथ आलोचनाओं का परछाईं की तरह साथ आना, मानो फ़िल्म जगत की रीत हो। इसी रीत ने फ़िल्म जगत के अन्य चेहरों की तरह ही इस बार अभिनेत्री कायरा आडवाणी को ख़बरों का विषय बना दिया है।

फ़िलहाल इन चर्चाओं का कारण हाल ही मे इंस्टाग्राम पर वायरल हुई उनकी तस्वीर है जिसने दर्शकों का ध्यान, उनकी पिछली तस्वीरों से अलग उनके ज़्यादा फूले हुए गालों की ओर खींचा और देखते-देखते उन्हें आलोचनाओं का शिकार बना दिया।

कुछ समय में ही इंस्टाग्राम पर सर्जरी गोन रोंगऔर चीक जोन नोट ओन पोईंटजैसी प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गयी।

हालाँकि इन आलोचनाओं  का जवाब देते हुए अभिनेत्री कायरा आडवाणी ने कहा कि उनके चेहरे के इस बदलाव की वजह कोई प्लास्टिक सर्जरी नही बल्कि बीती रात उनके द्वारा किया गया डिनर है, परंतु आलोचक इसपर भी शांत नही हुए।

ख़बरों का विषय बनी इस तस्वीर और इसे लेकर बनती कहानियों की गंभीरता को समझते हुए, कॉस्मेटोलॉजिस्ट मोनिका ने दर्शकों को समझाया  की अगर आप किसी के चेहरे में कोई बदलाव देखते है तो यह आवश्यक नही है की उसने कोई प्लास्टिक सर्जरी या ट्रीटमेंट ही लिया हो।

आलोचकों से प्रार्थना करते हुए उन्होंने कहा, "पहली बात की कायरा आडवाणी को देखकर ऐसा बिलकुल भी नही लगता है की उन्हें किसी प्रकार की सर्जरी या ट्रीटमेंट की ज़रूरत है। निसंदेह वे बेहद ख़ूबसूरत है। हो सकता है की कायरा आडवाणी ने अपने गालों की सुंदरता को निखारने के लिए ड्रमल फ़िल्लिंगया ड्रमल लिफ़्टकराया हो, जो निश्चित तौर से किसी प्रकार की आलोचना का कारण नही बन सकता।


इसी के साथ अपने कार्य में अच्छी पकड़ और शानदार अनुभव रखने वाली मोनिका इन मुद्दों को ध्यान में रखते हुए सभी अभिनेताओ को, क़ुदरती ख़ूबसूरती को सराहते हुए किसी भी तरह की प्लास्टिक सर्जरी या ट्रीटमेंट से बचने की सलाह देती है बशर्ते वह आपके किसी उपचार में बेहद आवश्यक न हो।

मोनिका कहती है, "ऐसे किसी भी ट्रीटमेंट की ओर क़दम बढ़ाने से पहले भली-भाँति सोच समझ लेना चाहिए।"


मीटू के बाद चर्चा में आ गई संध्या मृदुल की फिल्म ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 27 September 2018

शाहिद कपूर की 'उर्वशी' किआरा अडवाणी


यह, वह दौर था, जब हिंदी बेल्ट में, दक्षिण के निर्देशक शंकर और मणिरत्नम, संगीतकार ए आर रहमान, डांसर अभिनेता प्रभुदेवा, आदि नाम सुनाई देने लगे थे।

रहमान की धुनों पर, पूरी हिंदी बेल्ट के युवा थिरका करते थे। रोजा के संगीत ने स्वर लहरियां बिखेरनी शुरू कर दी थी।

इसी समय, १७ सितम्बर १९९४ को, प्रभुदेवा और नगमा (बागी में सलमान खान की नायिका) की तमिल फिल्म कादलन रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म हिंदी में हम से है मुक़ाबला टाइटल के साथ डब कर रिलीज़ की गई थी।

फिल्म में प्रभुदेवा के डांस और रहमान के गीतों ने तहलका मचा दिया था। ख़ास तौर पर, मुक़ाबला मुक़ाबला और उर्वशी उर्वशी गीत लोगों की जुबान पर थे।

आज २४ साल बाद उर्वशी का जादू फिर जगाने की कोशिश की जा रही है।

इस काम में, पुरानी फिल्मों के गीतों को रीमिक्स करने में उस्ताद भूषण कुमार के साथ मुराद खेतानी और आश्विन वरदे एकजुट हैं।

उर्वशी गीत का रिक्रिएशन हनी सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक के तौर पर किया है।

लेकिन, इस गीत से, संगीत के जरिये नहीं, बल्कि आँखों के ज़रिये जादू जगाने की तैयारी है।  इस काम में शाहिद कपूर को किआरा अडवाणी सक्रिय सहयोग दे रही हैं।

उर्वशी गीत के वीडियो में किआरा अडवाणी कामुक उर्वशी की तरह नज़र आएंगी (फिलहाल इस गीत का चित्र देखिये) । इस गीत के वीडियो का निर्देशन जिफी ने किया है। निर्देशक संजय शेट्टी हैं।  इस वीडियो की तमाम शूटिंग मुंबई में की गई है।

वीडियो में जहाँ शाहिद कपूर अपने चपल कदमों का इस्तेमाल कर दर्शकों को लुभाएंगे, वहीँ किआरा अडवाणी, लस्ट स्टोरीज के बाद एक बार फिर साबित करेंगी कि उनमे कामुकता है।

यहाँ बताते चलें कि शाहिद कपूर और किआरा अडवाणी की जोड़ी तेलुगु हिट अर्जुन शेट्टी के हिंदी रीमेक में बनाई जा रही है। अभी हिंदी रीमेक का टाइटल नहीं रखा गया है।

फिल्म में शाहिद कपूर बेकाबू क्रोध से रोगग्रस्त शराबी सर्जन अर्जुन की भूमिका कर रहे हैं। किआरा इसी किरदार की प्रेमिका बनी हैं।

इस फिल्म में शाहिद कपूर के चार रूप देखने को मिलेंगे।

संदीप वंगा अपनी पहली हिंदी फिल्म की शूटिंग अक्टूबर के आखिर से मुंबई में शुरू करेंगे। यह शूटिंग दिसंबर के अंत तक जारी रहेगी।

जनवरी से फिल्म की बाकी की शूटिंग दिल्ली में होगी।  


ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान का ट्रेलर  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 26 September 2018

अर्जुन रेड्डी रीमेक में किअरा अडवाणी

करण जौहर की फिल्म लस्ट स्टोरीज में वाइब्रेशन मशीन का इस्तेमाल कर, रातों रात चर्चा में आ जाने वाली फिल्म अभिनेत्री किआरा अडवाणी, अब शाहिद कपूर की फिल्म की नायिका बनने जा रही है।

यह फिल्म, हिट तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक फिल्म होगी ।

इस फिल्म में, शाहिद कपूर, अपनी प्रेमिका की दूसरी जगह शादी हो जाने पर खुद को शराब में डुबो लेने वाले डॉक्टर की भूमिका कर रहे हैं। यह किरदार आधुनिक देवदास किरदार कहा जा सकता है।

तेलुगु फिल्म में, दो महिला किरदार हैं। एक अर्जुन की प्रेमिका का और दूसरा एक फिल्म अभिनेत्री का, जो अर्जुन से प्रेम करने लगती है। किआरा अडवाणी किस किरदार को कर रही हैं ?

तेलुगु अर्जुन रेड्डी और हिंदी रीमेक के निर्देशक संदीप वंगा कहते हैं, "किआरा अडवाणी, फिल्म के लिहाज़ से मासूमियत और परिपक्वता का बढ़िया मिश्रण है।"

इससे साफ़ होता है कि किआरा अडवाणी अर्जुन रेड्डी रीमेक में शाहिद कपूर की प्रेमिका की भूमिका करने जा रही हैं।

शाहिद कपूर के ट्वीट से भी इसकी पुष्टि होती है, जिसमे वह किआरा का प्रीति के तौर पर स्वागत करते हैं।







Friday 7 September 2018

अक्षय और करीना से पहले कियारा और दिलजीत की गुड न्यूज़

फिल्म प्रेमियों को, अक्षय कुमार और करीना कपूर खान से गुड न्यूज़ का इंतज़ार होगा।

लेकिन, यह गुड न्यूज़ पहले किआरा अडवाणी और दिलजीत दोसांझ देंगे।

जैसा कि पहले बताया गया था कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म गुड न्यूज़ में अक्षय कुमार और करीना कपूर खान एक विवाहित जोड़े की भूमिका कर रहे हैं। यह जोड़ा एक बच्चे को सरोगेसी से पाना चाहता है।

इस फिल्म से बद्रीनाथ की दुल्हनिया, कपूर एंड संस और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के निर्देशकीय सहायक राज मेहता का डायरेक्टोरियल डेब्यू हो रहा है।

परन्तु, गुड न्यूज़ में एक दूसरा विवाहित जोड़ा दिलजीत दोसांझ और किआरा आडवाणी का भी है। यह जोड़ा भी सरोगेसी से बच्चा पाना चाहता है।

खबर है कि अक्षय कुमार आजकल केसरी को लेकर गंभीर हैं।  वह इसे अगले साल स्वतंत्रता दिवस वीकेंड में रिलीज़ करने के लिए पूरी करना चाहते हैं।

हॉउसफुल ४ की शूटिंग तो वह कर ही रहे हैं।

अक्षय का इरादा इन दोनों फिल्मों को अंजाम तक पहुंचाने का है।

इसलिए, वह गुड न्यूज़ की शूटिंग अभी नहीं करना चाहते हैं।

इसे देख कर फिल्म के निर्माता करण जौहर ने किआरा अडवाणी और दिलजीत दोसांझ का हिस्सा पहले शूट करने का फैसला किया है।

अब किआरा और दिलजीत, इसी दिसंबर पंजाब में गुड न्यूज़ की शूटिंग करते नज़र आएंगे।

इस कैलेंडर के अनुसार अब, पहले किआरा अडवाणी और दिलजीत दोसांझ अपने हिस्से को पूरा करेंगे।

उसके बाद, केसरी और हाउसफुल ४ पूरी करने के बाद, अक्षय कुमार करीना कपूर के साथ अपना हिस्सा पूरा करेंगे।

इसके बाद यह चारों, अपने एक साथ हिस्से वाले दृश्यों की शूटिंग शुरू करेंगे।  


अब छोटे भाई के निर्देशन में नील नितिन मुकेश - पढ़ने के लिए क्लिक करें