Showing posts with label Saif Ali Khan. Show all posts
Showing posts with label Saif Ali Khan. Show all posts

Monday 1 April 2019

आँखें २, करैक्टर ५, बिग बी के साथ सैफ


बॉलीवुड की कथित सीक्वल फिल्मों की खासियत यह होती हैं कि यह फ़िल्में वास्तविक सीक्वल फ़िल्में नहीं, बल्कि फ्रैंचाइज़ी होती हैं।  पिछली फिल्म की कहानी से अगली फिल्म की कहानी का कोई सम्बन्ध नहीं होता। आम तौर पर, सीक्वल फिल्मों के मुख्य एक्टर तक  बदल दिए जाते हैं या दो तीन एक्टर ही सीक्वल में शामिल होते हैं।

ऐसा ही कुछ आँखे (२००२) की सीक्वल फिल्म के लिए भी कहा जा सकता है। विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amritlal Shah) ने, अपने गुजराती नाटक पर, निर्माता गौरांग दोषी (Gaurang Doshi) के लिए  फिल्म आँखें का निर्माण किया था।  यह फिल्म एक बदमिजाज बैंक मैनेजर द्वारा अपने बैंक से बदला लेने के लिए तीन अंधे व्यक्तियों की मदद से डकैती डलवाने पर केंद्रित थी।

फिल्म में, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बैंक मैनेजर बने थे तथा वह जिन तीन अंधों से डकैती डलवाते हैं, उनकी भूमिका अक्षय कुमार (Akshay Kumar), परेश रावल (Paresh Rawal) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने की थी।


आँखे, समीक्षकों द्वारा भी पसंद की गई और दर्शकों द्वारा भी। लेकिन, कुछ विवादों के चलते आँखें की सीक्वल फिल्म १७ सालों तक नहीं बनाई जा सकी।  अब इस फिल्म का सीक्वल अनीस बज़्मी (Anees Bazmi) निर्देशित करने जा रहे है।

मूल फिल्म की तरह, आँखे २ में बीच पांच मुख्य चरित्र होंगे।  आँखें की स्टारकास्ट के अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और परेश रावल (Paresh Rawal), आँखे २ में भी शामिल कर लिए गए हैं। आँखें में, तीन अंधों को बैंक के नक़्शे के अनुरूप कदम गिनाते हुए, बैंक में घुसने और वापस आने की विधा सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) सीखा रही थी। आँखें २ में सुष्मिता सेन नहीं होंगी।

उनकी जगह जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ (Jacquiline Fernandez) को ले लिया गया है।  परन्तु, अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि वह ठीक वही  भूमिका करेंगी, जो सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की थी।

अनीस बज़्मी (Anees Bazmi) को एक ऐसे एक्टर की तलाश थी, जो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से उम्र में छोटा हो, मगर फोर्टी प्लस का हो।  इस पैमाने पर, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) फिट बैठते थे।  इसलिए, खबर है कि उन्हें आँखे २ की स्टारकास्ट में शामिल कर लिया गया है।

अब, अनीस बज़्मी को एक युवा एक्टर की तलाश है।  जैसे ही यह तलाश पूरी होगी और इंग्लैंड में पागलपंथी की शूटिंग ख़त्म होगी, अनीस बज़्मी (Anees Bazmi) आँखें २ पर काम करना शुरू कर देंगे।  

डांस फ्लोर पर रणवीर सिंह - क्लिक करें 

Monday 4 March 2019

सैफ की हॉरर कॉमेडी में फातिमा सना शैख़


ज़ोंबी कॉमेडी फिल्म गो गोवा गॉन (२०१३) के बाद, सैफ अली खान एक हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस करने जा रहे हैं।  इस कॉमेडी फिल्म के तमाम भूत ३डी में होंगे। इस फिल्म में, सैफ अली खान का किरदार भूत का होगा या पुलिस का, अभी साफ नहीं है।


जयंत कृपलानी निर्देशित फिल्म भूत पुलिस का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा किया जा रहा है। पहले, इस फिल्म को तांत्रिक टाइटल के साथ बनाया जा रहा था। उस समय, अभिषेक बच्चन से बातचीत की जा रही थी। अब टाइटल बदलने के साथ ही, अभिषेक बच्चन भी बदल दिए गए हैं। 


फिल्म भूत पुलिस में सैफ अली खान के साथ फातिमा सना शैख़ फीमेल लीड हैं।  फातिमा सना शैख़ को, आमिर खान के साथ हिट फिल्म दंगल के बजाय, आमिर खान और अमिताभ बच्चन की सुपरफ्लॉप फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की अभिनेत्री की जाता है।


बेशक ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान सना से ज़्यादा आमिर और अमिताभ की असफलता है। लेकिन, ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की असफलता के बाद फातिमा सना  शैख़ की प्रतिष्ठा में कमी आई है। यही कारण है कि वह आमिर खान से सैफ अली खान पर आ गई हैं, जो लम्बे समय से असफलता से जूझ रहे हैं।


फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग अगस्त से शुरू होगी। सैफ अली खान की ज़ोंबी हॉरर कॉमेडी फिल्म गो गोवा गॉन हिट हुई थी।  क्या दूसरी हॉरर फिल्म भूत पुलिस भी सफल होगी।  अगर ऐसा होगा तो इससे फातिमा सना शैख़ को भी ख़ुशी होगी। 

२० सितम्बर २०१९ को रिलीज़ होगी कमांडो ३ - क्लिक करें 

Wednesday 27 February 2019

बनेगी तीसरी शूटआउट फिल्म, होंगे सैफ अली खान



एकता कपूर, अपनी शूटआउट सीरीज फिर शुरू करने की तैयारी कर रही हैं।

पहली शूटआउट फिल्म ११ साल पहले रिलीज़ फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला (२००७) थी। १९९१ मेंगैंगस्टर माया डोलास के गिरोह और पुलिस के बीच लोखंडवाला में हुई मुठभेड़ की सच्ची घटना पर, अपूर्व लखिया की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, अभिषेक बच्चन, अरबाज़ खान और तुषार कपूर, पुलिस और गैंगस्टर भूमिका में थे।


इस सीरीज की दूसरी फिल्म शूटआउट एट वडाला (२०१३) थी। इस बार, संजय गुप्ता निर्देशित यह गैंगस्टर मान्या सुर्वे के एनकाउंटर पर बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, कंगना रनौत, तुषार कपूर, रोनित रॉय, महेश मांजरेकर, आदि भिन्न भूमिकाओं में थे। जॉन अब्राहम ने मान्या सुर्वे की भूमिका की थी। यह दोनों ही फिल्मे सफल रही थी।

अब पांच साल बाद, शूटआउट सीरीज की तीसरी फिल्म के निर्देशन की कमान संजय गुप्ता को ही सौंपी गई है। अभी इस फिल्म की स्टारकास्ट और दूसरे विवरण का इंतज़ार है। मगर, सैफ अली खान को चुने जाने की खबर है।


सैफ अली खान और संजय गुप्ता हमेशा (१९९७) के २१ साल बाद फिर साथ होंगे। अभी यह नहीं मालूम कि सैफ की भूमिका क्या होगी, लेकिन अधकचरी फिल्मों की असफलता से त्रस्त सैफ अली खान को बढ़िया स्क्रिप्ट का इंतज़ार रहता है। इसी इंतज़ार का नतीज़ा बाजार थी। इस फिल्म में सैफ के अभिनय की सराहना भी हुई थी।

अब यह तो शूटआउट सीरीज की तीसरी फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा कि सैफ अली खान और संजय गुप्ता की जोड़ी क्या गुल खिलाती है!

  

Thursday 17 January 2019

क्या रेस (Race franchise) में होगी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की वापसी ?


एक्टर सैफ अली खान के रेस में शामिल होने की आहट सुनाई देने लगी है। बात रेस फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म की हो रही हैं।  सलमान खान के साथ रेस ३ की बड़ी असफलता के बाद, रेस सीरीज की फिल्मों के निर्माता रमेश तौरानी ने फिर सोच विचार करना शुरू कर दिया है।  वह रेस ४ की तैयारी करने जा रहे हैं।  लेकिन, रेस ४ में सलमान खान नहीं होंगे। सलमान खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म रेमो डिसूज़ा निर्देशित रेस ३ ने बॉक्स ऑफिस पर ३०३ करोड़ का कारोबार किया था।  लेकिन, फिल्म १८५ करोड़ की लागत से बनी होने के कारण फिल्म के निर्माताओं सलमान खान और रमेश तौरानी के लिए घाटे का सौदा ही साबित हुई।


रेस (२१ मार्च २००८)
रमेश तौरानी का इरादा, रेस ४ में अपने रेस हीरो को लेने का है।  रेस सीरीज की पहली फिल्म रेस २१ मार्च २००८ को रिलीज़ हुई थी।  फिल्म में, एंटी हीरो रणवीर सिंह की भूमिका सैफ अली खान ने की थी। दो भाइयों की अदावत की कहानी वाली इस फिल्म में, उनके भाई राजीव सिंह की भूमिका में अक्षय खन्ना थे। फिल्म में अनिल कपूर डिटेक्टिव रॉबर्ट डिकोस्टा की  भूमिका में अनिल कपूर थे। बिपाशा बासु, समीरा रेड्डी,  कैटरीना कैफ, दलीप ताहिल और जॉनी लीवर थे।  फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिली। शीराज़ अहमद की लिखी पटकथा पर फिल्म रेस के निर्देशक अब्बास -मस्तान जोड़ी थी।


रेस २ (२५ जनवरी २०१३)
शीराज़ अहमद की पटकथा पर दूसरी फिल्म रेस २ का निर्देशन भी अब्बास मस्तान कर रहे थे।  लेकिन, स्टार कास्ट में काफी बदलाव हुआ था। सैफ अली खान अपने रणवीर सिंह और अनिल कपूर रॉबर्ट डिकोस्टा के डिटेक्टिव  किरदार में थे। लेकिन, बाकी की स्टार कास्ट बदल गई थी।  जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, अमीषा पटेल  और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ की नई एंट्री थी।  जॉन अब्राहम अरमान मलिक और दीपिका पादुकोण उनकी बहन अलीना मलिक की भूमिका कर  रहे थे। यह फिल्म २५ जनवरी २०१३ को रिलीज़ हुई थी।


रेस ३ (१५ जून २०१८)
रेस २ का अंत होता था, जॉन अब्राहम के अरमान मलिक के रणवीर सिंह से बदला लेने की प्रतिज्ञा के साथ।  लेकिन, जब सलमान खान के साथ रेस ३ शुरू हुई तो सब कुछ बदल चुका था। रेस ३ को रिबूट कर नई कहानी और किरदार के साथ बनाया गया था । सलमान खान, सिकंदर सिंह की भूमिका कर रहे थे। अनिल कपूर सौतेले पिता शमशेर सिंह बने थे।  रेस २ की जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ को जेसिका की भूमिका में ही लिया गया था। लेकिन, इनके अलावा बॉबी देओल, साकिब सलीम, डेज़ी शाह, फ्रेड्डी दारुवाला, आदि की भी भूमिकाये थी।


क्या रेस २ से शुरू होगी रेस ४
रेस ४ में,  सैफ अली खान की वापसी होती है तो यह देखना होगा कि क्या फिल्म रेस २ की कहानी से सूत्र लेते हुए शुरू होगी ? क्या जॉन अब्राहम अपना बदला ले पाएंगे।  दीपिका पादुकोण और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के किरदारों को शामिल किया जाएगा ? रेस ३ में अनिल कपूर, फिल्म के सिंह बंधुओ के पिता बन गए थे।  क्या वह डिटेक्टिव अवतार मे वापस लाये जाएंगे ? क्या अब्बास मस्तान की डायरेक्टर जोड़ी चौथी रेस को डायरेक्ट करेगी ? क्या होगा ? रेस ४ को शुरू तो होने दीजिये।

 पंजाबी गीत नज़र - रमन कपूर -   क्लिक करें 

Tuesday 27 November 2018

श्रीराम की तीसरी फिल्म में नायक बनेंगे सैफ !


अब यह तो बिलकुल तय  है कि फिल्म निर्देशक श्रीराम राघवन और अभिनेता सैफ अली खान तीसरी फिल्म साथ साथ करेंगे। बाज़ार की सफलता से ताज़ादम और उत्साहित सैफ अली खान नई फिल्मों के लिए तैयार हैं।


सैफ के साथ डेब्यू करने वाले राघवन
श्रीराम राघवन की फिल्म एक हसीना थी और एजेंट विनोद के नायक  सैफ अली खान थे।  दरअसल, यह कहा जाये तो ठीक रहेगा कि श्रीराम राघवन का डायरेक्टोरियल डेब्यू, सैफ के साथ फिल्म एक हसीना थी से हुआ था। राघवन ने अब तक पांच फ़िल्में की है, जिनमे से दो सैफ के साथ हैं।


दो स्क्रिप्ट, एक थ्रिलर
श्रीराम राघवन के पास, इस समय दो स्क्रिप्ट बिलकुल तैयार है। एक बायोपिक फिल्म है, दूसरी थ्रिलर जॉनर की फिल्म है।  राघवन की सैफ के साथ बात, इन्ही दो फिल्मों को लेकर हो रही है।

बायोपिक २१
बायोपिक फिल्म, परम वीर चक्र विजेता अरुण खेतरपाल के जीवन पर है।  अरुण खेतरपाल, १९७१ के भारत पाकिस्तान युद्ध में वीरता दिखाते हुए, शहीद हुए थे।  उस समय उनकी उम्र सिर्फ २१ साल थी।  उनकी इसी उम्र पर श्रीराम राघवन की फिल्म का टाइटल रखा गया है।


एक अहम् किरदार
लेकिन, इस फिल्म के लिए किसी युवा एक्टर की ज़रुरत होगी।  सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म का एक किरदार काफी अहम् है। श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस में, सैफ यह किरदार कर सकते हैं।


थ्रिलर फिल्म के सैफ
लेकिन, सैफ के श्रीराम राघवन की थ्रिलर फिल्म का नायक बनने के आसार ज़्यादा है। वह किस फिल्म में, कौन सी भूमिका करेंगे, इसका फैसला श्रीराम राघवन को करना है।  चूंकि, फिल्म को २०१९ में शुरू होना है, इसलिए तब तक के लिए अंदाज़ा ही लगाया जा सकता है।

मगर, इतना तय है कि श्रीराम राघवन और सैफ अली खान तीसरी फिल्म एक साथ ज़रूर करेंगे।


राजकुमार संतोषी के फ़तेह सिंह बनेगे सनी देओल !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 10 November 2018

सैफ और अजय १२ साल बाद !



सैफ अली खान के लंगड़ा त्यागी की याद होगी दर्शकों को ! यह किरदार, विशाल भारद्वाज की फिल्म ओमकारा में गैंगस्टर अजय देवगन का साथी था। काफी दुष्ट चरित्र था लंगड़ा त्यागी। सैफ ने इस चरित्र को कुछ इस संजीदगी से जिया था कि वह लंगड़ा त्यागी के नाम से बुलाये जाने लगे। 

१२ साल का इंतज़ार !
लेकिन, ओमकारा के बाद, फिर कभी सैफ और अजय देवगन एक साथ नज़र नहीं आये। हालाँकि, दर्शक सैफ अली खान और अजय देवगन को साथ देखना चाहता था। दर्शकों का यह इंतज़ार ख़त्म हुआ समझिये। अजय देवगन अभिनीत ऐतिहासिक फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियर में अजय देवगन और सैफ एक साथ नज़र आयेंगे।


फिर दुश्मन !
लेकिन, यह दोनों मिलन लुथरिया की फिल्म कच्चे धागे की तरह दोस्त नहीं होगे। यह एक बार फिर ओमकारा का इतिहास दोहराएंगे। इस फिल्म में तानाजी बने अजय देवगन के विरोधी उदयभान राठौड़ की भूमिका में सैफ अली खान होंगे। अभी सैफ और अजय के टकराव् के किन्ही दृश्यों का फिल्मांकन नहीं हुआ है। मगर, सैफ अली खान अपनी भूमिका का एक शिड्यूल पूरा कर चुके हैं।

किले के लिए टकराव 
सैफ का यह किरदार हिन्दू होते हुए भी औरंगजेब की सेना का सेनापति है। वह कोंडाना किले का रक्षक है। इसी किले को फतह करने के लिए शिवाजी की सेना का नेतृत्व कर रहे तानाजी (अजय देवगन) और उदयभान (सैफ अली खान) का टकराव होता है। इस युद्ध में तानाजी बुरी तरह से घायल हो जाते हैं, लेकिन किला उनके कब्ज़े में आ जाता है।

दर्शक भी देखना चाहेगा यह ऐतिहासिक फिल्म और इसके तानाजी और उदयभान किरदारों को और इनसे भी कहीं ज्यादा सैफ और अजय के १२ साल बाद के टकराव् को। 


All eyes on Deepa Mehta's Leila starring Huma Qureshi - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 5 October 2018

सैफ अली खान, दूसरी बार गो गोवा गॉन


२०१४ में गो गोवा गॉन के बाद, निर्माता दिनेश विजन और एक्टर सैफ अली खान के रास्ते अलग अलग हो गए थे।

हालाँकि, भारत की पहली जोम्बी कॉमेडी फिल्म गो गोवा गॉन को अच्छी सफलता मिली थी। लेकिन, इसके बावजूद कि इससे पहले यह एक्टर-प्रोडूसर जोडी बीइंग साइरस, लव आज कल, कॉकटेल और एजेंट विनोद जैसी फ़िल्में कर चुकी थी, गो गोवा गॉन के बाद सैफ-दिनेश जोड़ी नहीं बनी।

अब बदलापुर, हिंदी मीडियम और स्त्री की सफलता के बाद, दिनेश विजन एक बार फिर सैफ अली खान के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं।

यह फिल्म २०१४ की ज़ोंबी कॉमेडी फिल्म गो गोवा गॉन की सीक्वल फिल्म होगी। इस बात का ऐलान, खुद दिनेश विजन ने मीडिया से किया।

इस समय फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। सीक्वल फिल्म की स्क्रिप्ट भी राज और डीके के जोड़ी ही लिख रही है। इस महीने के अंत तक फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो जायेगी। स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद, दिनश विजन फिल्म के बारे में ऐलान करेंगे। हो सकता है कि उस समय तक वह फिल्म की दूसरी कास्ट का भी ऐलान कर दें।

फिलहाल, दिनेश विजन की फिल्म निर्माण कंपनी मैडॉक फिल्म्स तीन सीक्वल फिल्मों हिंदी मीडियम २, गो गोवा गॉन २ और स्त्री २ के अलावा अर्जुन पटियाला, मेड इन चाइना और लुका छुपी का निर्माण भी कर रही हैं।

सैफ अली खान ने भी अपनी निर्माण संस्था स्थापित कर ली है और वह फिल्म जवानी जानेमन का निर्माण भी करने जा रहे हैं। उनकी एक फिल्म बाज़ार २६ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।  


Varun Dhawan Reveals that Hrithik Roshan is One of His Acting Inspiration - क्लिक करें 

Wednesday 3 October 2018

निर्माता- अभिनेता सैफ अली खान की फिल्म है जवानी जानेमन


नेटफ्लिक्स ओरिजिनल की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स की सफलता ने सैफ के करियर को नया मोड़ देने में मदद की है। यही कारण है कि सैफ अली खान भी अब फिल्म निर्माता बनने जा रहे हैं।

४८ साल के इस एक्टर की बतौर प्रोडूसर फिल्म का टाइटल जवानी जानेमन रखा गया है।

इस फिल्म का निर्माण, सैफ अली खान के बैनर ब्लैक नाइट फिल्म्स के अंतर्गत किया जाएगा।  सैफ इस फिल्म का निर्माण जय सेवकरमानी की नॉर्थेर्न लाइट्स फिल्म्स के साथ करेंगे।

इस फिल्म के डायरेक्टर नितिन कक्कड़ हैं।  नितिन कक्कड़ ने फिल्म फिल्मिस्तान और हालिया रिलीज़ फिल्म मित्रों का निर्देशन किया है। उन्होंने फिल्म फिल्मिस्तान की कहानी भी लिखी थी।

अभी फिल्म जवानी जानेमन की कहानी, फिल्म के दूसरे कलाकारों, आदि के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन, अफवाह है कि जवानी जानेमन अपने टाइटल के विपरीत एक पिता और उसकी बेटी के संबंधों पर केंद्रित फिल्म होगी।

अफवाह है भी है कि सैफ के पिता किरदार के साथ बेटी की भूमिका, सैफ की रियल लाइफ बेटी सारा अली खान कर सकती हैं।

जहाँ तक सैफ अली खान के फिल्म करियर का सवाल है, उनकी फिल्म बाजार २६ अक्टूबर को  रिलीज़ होने जा रही है।

यह फिल्म शेयर मार्किट के स्टॉक ब्रोकर्स के दांवपेंच पर है।  सैफ ने एक गुजराती शेयर ब्रोकर शकुन कोठरी की भूमिका की है।

इस फिल्म का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज़ हुआ था।  इसे काफी पसंद किया जा रहा है।  

Surprise galore for Hina Khan makes her emotional- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 25 September 2018

एक्टर विनोद मेहरा के बेटे रोहन की फिल्म बाज़ार


बाजार का ट्रेलर कुछ देर पहले जारी हुआ है । इस फिल्म के ट्रेलर में सैफ अली खान पूरी रौं में हैं।

उनका चलना-फिरना, उठना-बैठना और संवाद अदायगी दमदार लगती है। फिल्म में वह शेयर बाजार का बड़ा नाम शकुन कोठारी बने हैं।

इस फिल्म में, राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह भी है। लेकिन, ट्रेलर में वह सेक्स अपील बिखेरती ही लगती है।

अलबत्ता, फिल्म में सैफ के किरदार शकुन कोठारी का पूरा पूरा साथ देता है रोहन मेहरा का रिज़वान अहमद।

रिज़वान अहमद की भूमिका करने वाले रोहन मेहरा और कोई नहीं, १९६० के दशक की फिल्मो के रोमांटिक नायक विनोद मेहरा के बेटे हैं। वह विनोद मेहरा की तीसरी बीवी किरण मेहरा से जमीन हैं।

उनका जन्म अपने पिता की मौत के बाद हुआ था । उनका पालनपोषण केन्या में हुआ था।

अभिनय के लिहाज़ से, रोहन अपने पिता से काफी आगे नज़र आते हैं।

इस फिल्म के बाद, रोहन को शायद अपने नाम के साथ विनोद मेहरा के नाम की पहचान नहीं लगानी पड़ेगी।

बाज़ार का निर्देशन गौरव के चावला ने किया है।

उन्होंने इस फिल्म से पहले, टीवी सीरियल पीओडब्ल्यू : बंदी युद्ध के का निर्देशन किया था।  बाजार पहली फिल्म है।

यह फिल्म भारत की, शेयर बाजार पर पहली फिल्म बताई जा रही है।

इस ट्रेलर से फिल्म का सशक्त पक्ष फिल्म के संवाद लगते हैं।

जारी हुआ तुब्बाड़ का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 28 August 2018

नवदीप सिंह की हंटर में सैफ का नागा अवतार

फिल्म हंटर में जॉनी डेप के अवतार में नज़र आएंगे सैफ अली खान 
आजकल, मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो में, सैफ अली खान की फिल्म हंटर की शूटिंग चल रही है।

कल (सोमवार २७ अगस्त को) जब सैफ अली खान, फिल्म के दृश्य शूट कर रहे थे, उन्हें इसका कतई इल्हाम नहीं रहा होगा कि वह जिस कॉस्ट्यूम को पहने हैं और गेटअप को ओढ़े हैं, वह फोटो बन कर इतना वायरल हो जायेगा।

इस फिल्म में सैफ अली खान नगा साधु की भूमिका में हैं।

मनोरमा सिक्स फ़ीट अंडर और एनएच ११ का निर्देशन कर चुके, नवदीप सिंह की यह फिल्म किसी थ्रिलर फिल्म का एहसास कराती हैं।

इस फिल्म में, सैफ का गेटअप उन्हें इंडियन जॉनी डेप बनाता हैं, जो पाइरेट्स ऑफ़ कॅरीबीयन में एक डाकू की भूमिका थे।

इस फिल्म में जॉनी डेप का जो पहनावा था, वैसा ही कुछ हंटर के सैफ अली खान ने पहना हुआ था।

इस पहनावे में सैफ के चित्र, मुंबई के एक टेबलायड के फोटोग्राफर ने क्लिक किये थे। यह फोटो जैसे ही सोशल साइट्स पर आये वायरल होने लगे।

हंटर दो भाइयों की कहानी हैं, जो अपना अधिकार पाने के लिए जानवरों की तरह युद्ध करते हैं।

युद्ध की पृष्ठभूमि पर इस फिल्म में तलवार के पैंतरे में देखने को मिलेंगे। कुछ दूसरे युद्ध दृश्य भी नज़र आएंगे।

इस फिल्म में वीएफएक्स महत्वपूर्ण होगा।

यहाँ बताते चलें कि कुछ समय पहले ही हंटर का राजस्थान शिड्यूल पूरा हुआ है।

सैफ अली खान, अब तक फैंटम, रंगून, शेफ और कालाकंदी जैसी फ्लॉप फ़िल्में दे चुके हैं। 

उन्हें एक अदद हिट फिल्म की तलाश है ।

क्या हंटर का यह लुक, उन्हें एक हिट फिल्म दिला पायेगा ?


 रजनीकांत की तमिल फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 22 July 2018

अजय देवगन और सैफअली खान का तलवारबाज़ी मुकाबला !

सैफअली खान  और अजय देवगन फिल्म कच्चे धागे 
आज तक, हाथों में बन्दूक थामने वाले दोस्तों ने तलवार पकड़ते ही दुश्मनी ठान ली है। बन्दूकबाज़ दोस्तों की यह तलवारबाज़ दुश्मनी रूपहले परदे पर नज़र आएगी। तलवारबाज़ी का यह मुक़ाबला सैफ अली खान और अजय देवगन के बीच होगा।

रील लाइफ में, इन दोनों का यह मुक़ाबला, अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी के अंतर्गत बनने वाली ऐतिहासिक फिल्म तानाजी : द अनसंग वारियर में होगा।

इस फिल्म में अजय देवगन तानाजी की शीर्षक भूमिका कर रहे हैं। 

छत्रपति शिवाजी महाराज के विश्वसनीय मित्र और उनकी सेना के मुखिया तानाजी मलुशरे और औरंगज़ेब की सेना के राजपूत सेनापति उदयभान राठौर के मध्य १६७० में लड़े गए सिंहगढ़ युद्ध पर इस फिल्म में सैफ अली खान को उदयभान राठोड की भूमिका सौंपी गई है।

चूंकि, सिंहगढ़ के किले को मुग़ल सेना से छुड़ाने के लिए तानाजी द्वारा यह युद्ध लड़ा गया था, इसलिए फिल्म में स्वाभाविक रूप से अजय देवगन और सैफ अली खान तलवार थामे आमने सामने डटे होंगे।

अजय देवगन और सैफ अली खान का पहला साथ १९९९ में प्रदर्शित निर्देशक मिलन लुथरिया की फिल्म कच्चे धागे से बना था।

इस फिल्म के बाद यह दोनों एलओसी कारगिल (२००३) और ओमकारा (२००६) में भी नज़र आये।  

इत्तफ़ाक़ की बात है कि इन तीनों फिल्मों में बंदूके गरज रही थी।

पहली बार यह दोनों अभिनेता तलवार बजाते नज़र आएंगे।

हालाँकि, अभी सैफ अली खान के द्वारा अधिकृत रूप से कोई बयान नहीं दिया गया है। लेकिन, निर्देशक ओम राउत की इस फिल्म में चौथी बार अजय-सैफ जोड़ी नज़र आने की पूरी संभावना है।  

सुपरस्टार रजनी की फिल्म में सिमरन भी -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 4 July 2018

सीक्वल फिल्मों में सैफीना !

निकाह से पहले, जब सैफ अली खान और करीना कपूर रोमांस फ़रमाया करते थे, तो उस समय इस जोड़ी को हॉलीवुड एक्टर एंजेलिना जोली और ब्राड पिट की जोड़ी के उपनाम ब्रान्जेलिना की तर्ज़ पर  सैफीना कहा जाता था।

सैफीना ने कुर्बान और एजेंट विनोद जैसी बड़ी फ्लॉप फ़िल्में देने के बाद, २०१२ में निकाह कर लिया था।

शादी के बाद करीना कपूर ने बजरंगी भाईजान, गब्बर इज बैक, की और का तथा वीरे दी वेडिंग जैसी सफल फ़िल्में दी।

वहीँ, सैफ अली खान ने, ज़्यादा फ्लॉप फिल्मों के अलावा, कॉकटेल, रेस २ और गो गोवा गॉन जैसी हिट फ़िल्में दी।

खबर है कि सैफ और करीना की दो सफल फिल्मों के सीक्वल बनाये जाएंगे। यह दो फ़िल्में हैं गो गोवा गॉन और वीरे दी वेडिंग।

राज एंड डीके की फिल्म गो गोवा गॉन (२०१३) के सीक्वल गो गोवा गॉन २ में काम करने की सहमति सैफ अली खान ने दे दी है। फिलहाल तो राज और डीके फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं।

खबर यह भी है कि गो गोवा गॉन के बाकी दो एक्टर कुणाल खेमू, जो अब सैफ अली खान के बहनोई बन चुके हैं तथा वीर दास भी होंगे। कुछ दूसरी स्टार कास्ट को भी शामिल किया जायेगा।

करना कपूर की इसी साल रिलीज़ फिल्म वीरे दी वेडिंग को अपने अश्लील कंटेंट के कारण सफलता हासिल हुई थी। अब एकता कपूर इस फिल्म का सीक्वल भी बनाना चाहती हैं।

सूत्र बताते हैं कि इस सीक्वल फिल्म में सोनम के आहूजा और स्वरा भास्कर एक बार फिर अश्लील हावभाव देने के लिए सहमत हो गई हैं।

लेकिन, पेंच वीरे दी वेडिंग के मुख्य किरदार की एक्टर यानि करीना कपूर खान पर फंसा है। करीना कपूर खान ने वीरे दी वेडिंग की सफलता के लिए आकाश पाताल एक कर दिए थे। वह फिल्म में तो काम कपडे पहन कर अश्लील संवाद मज़े ले कर बोल रही थी, रियल में फिल्म के प्रचार में भी कम से कमतर कपडे पहन कर प्रचार कर रही थी।

उस समय यह खबर फैली थी कि एक फिल्म की सफलता के लिए करीना कपूर का यों कपडे उतार फेंकना सैफ अली खान को रास नहीं आया था।

अब अगर करीना कपूर वीरे दी वेडिंग २ में काम करने को तैयार होती हैं तो उन्हें इतिहास दोहराना होगा।लेकिन, क्या यह आसान होगा ?

शायद इसीलिए वीरे दी वेडिंग २ पर काम आगे बढ़ाने के लिए करीना की हाँ का इंतज़ार है।   

२०२० में परदे पर आएगा रणबीर कपूर का शमशेरा - पढ़ने के लिए क्लिक करें