Showing posts with label Shahid Kapoor. Show all posts
Showing posts with label Shahid Kapoor. Show all posts

Sunday 16 December 2018

मीरा कपूर से मिली करीना कपूर ! तो खबर क्या !!


बॉलीवुड सेलिब्रिटी पर गप सड़पने वाले भी गजब के हैं।  किसी भी  तिल को ताड़ बनाते ही हैं, सनसनी भी बना देते हैं।

अम्बानियों की शादी को ही लीजिये। अगर अम्बानियों के यहाँ शादी है तो बॉलीवुड का कोई गैर हाज़िर कैसे रह सकता है। कपूर्स, खान्स और खानदान शादी में घराती बना, बारातियों का मनोरंजन कर रहा था।



इस शादी पार्टी में, करीना कपूर भी पहुंची थी, सैफ अली खान के साथ।  खबर यह बनी कि पार्टी में, जैसे ही मीरा कपूर पहुंची, करीना कपूर आगे बढ़ कर गर्मजोशी से मिली और गले लगाया। कुछ देर दोस्ताना बातचीत भी की।

अब पूछोगे कि यह मीरा कपूर कौन है करीना कपूर इतनी गर्मजोशी से क्यों मिली? बॉलीवुड गपोड़ियों ने खबर यह जोड़ी कि चूंकि, मीरा कपूर अभिनेता शाहिद कपूर की बीवी हैं, इसलिए उनसे करीना कपूर का गर्मजोशी से मिलना ख़ास है ।  क्यों ?


इसलिए कि मीरा कपूर के शौहर शाहिद कपूर का लम्बे समय तक रोमांस चला था।  यह रोमांस इन दोनों के, जब वी मेट जैसी हिट फिल्म के बनने के दौरान ख़त्म हुआ।  इस टूट के बाद, जब जब शाहिद  कपूर और करीना कपूर का सामना हुआ, दोनों नज़रें बचाते रहे। उसके बाद भी, जब करीना कपूर के नाम के साथ खान भी जुड़ गया।

लेकिन, क्या यह दुश्मनी थी ? बॉलीवुड में रोमांस और टूटन तो चलती  रहती है।  करीना कपूर ने शाहिद कपूर से पहले और बाद कई रोमांस किये।  शाहिद कपूर के साथ  भी कई अभिनेत्रियों के नाम जुड़े। लेकिन, इनमे दुश्मनी कैसे पैदा हो गई ? फिर किसी की बीवी से किसी महिला को कैसे दुश्मनी हो सकती है।  उसका इस टूटन से क्या सरोकार ?

लेकिन, बॉलीवुड के गपोड़ी  भाई हैं कि उनके लिए यह मिलन दो दुश्मनों का मिलन साबित हो रहा था।  

कन्नड़ फिल्म बीरबल का ट्रेलर - क्लिक करें 

Saturday 10 November 2018

अब बॉक्सर शाहिद कपूर


पद्मावत के बाद शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू फ्लॉप हो गई थी।  इसके बावजूद उनके पास फिल्मों की कमी नहीं।  इसीलिए, शाहिद कपूर बैलेंस करने की कोशिश कर रहे हैं।


शराबी डॉक्टर कबीर सिंह 
वह इस समय, जो दो फ़िल्में कर रहे हैं, उनमे उनकी भूमिका काफी अलग हैं।  एक फिल्म, तेलुगु हिट अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक कबीर सिंह हैं।  इस फिल्म का निर्देशन अर्जुन रेड्डी के मूल निर्देशक संदीप वंगा कर रहे हैं।  इस फिल्म में, शाहिद कपूर का किरदार एक काबिल सर्जन का है, जो अपनी प्रेमिका के गम में पीने लगता है।


शाहिद कपूर बनेंगे डिंगको सिंह 
शाहिद कपूर की दूसरी फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है।  यह मणिपुर के मुक्केबाज़ नगंगाम डिंगको सिंह के जीवन पर फिल्म है। राजा कृष्णा मेनन की लिखी और निर्देशन में बनाई जा रही, इस फिल्म में बॉक्सर डिंगको सिंह की भूमिका शाहिद कपूर ही कर रहे हैं।  डिंगको सिंह, इकलौते ऐसे भारतीय बॉक्सर हैं, जिन्होंने एशियाई खेलों में, बॉक्सिंग की बैंटम वेट श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता था।


डिंगको सिंह की मार्मिक कहानी 
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी  डिंगको सिंह की कहानी, सिर्फ उनके खेल जीवन तक सीमित नहीं हैं।  डिंगकों सिंह कैंसर से पीड़ित हॉस्पिटल में ज़िन्दगी-मौत के बीच झूल रहे थे। उनका परिवार आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था।  उनकी १३ चक्र में कीमोथेरेपी हुई थी।  इसके लिए वह पैसे नहीं जुटा पा रहे थे।  इस बारे में क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर को पता चला। उन्होंने ईलाज के लिए डिंगको को पैसा भेजा।  जब दूसरे लोगों को डिंगको सिंह की हालत के बारे में पता चला तो काफी लोग आगे आये। उन्हें १३ डॉक्टरों ने मदद की। इस प्रकार से डिंगको सिंह कैंसर के साथ अपनी लड़ाई जीत पाए।

शाहिद कपूर की फिल्म डिंगकों सिंह के जीवन के इसी पक्ष को दिखाने वाली फिल्म है। राजा कृष्णा मेनन की पिछली फिल्म अक्षय कुमार के साथ एयरलिफ्ट थी। 

दीवाली पर बंगाली रोशोगुल्ला मौनी रॉय -  देखने के लिए क्लिक करें 

Friday 26 October 2018

तेलुगु अर्जुन रेड्डी हिंदी में कबीर सिंह






तेलुगु की कल्ट ब्लॉकबस्टर फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक फिल्म के टाइटल का ऐलान कर दिया गया है।

इस रीमेक फिल्म के टाइटल को लेकर, पिछले कुछ महीनों में कई अनुमान लगाए जा रहे थे।  कुछ का कहना था कि हिंदी रीमेक का टाइटल भी अर्जुन रेड्डी ही होगा। लेकिन, यह टाइटल दक्षिण भारतीय किरदार का एहसास कराने वाला था।

हिंदी बेल्ट में सफलता पानी है तो यूनिवर्सल अपील वाला टाइटल और एक्टर ज़रूरी है। तभी तो प्रेमिका खो देने के बाद शराबी हो चुके सर्जन अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक के लिए अर्जुन रेड्डी के अभिनेता के तौर पर प्रतिभाशाली एक्टर विजय देवराकोण्डा को नहीं लिया गया, बल्कि हिंदी बेल्ट के जाने पहचाने नाम शाहिद कपूर को हिंदी फिल्म का शराबी डॉक्टर चुन लिया गया।

इसलिए, ज़रूरी था कि हिंदी बेल्ट को अपील करने वाला टाइटल भी हो।

काफी विचार के बाद, अब अर्जुन रेड्डी को हिंदी में कबीर सिंह बना दिया गया है।


टी-सीरीज और सिने १ स्टूडियोज की फिल्म कबीर सिंह के निर्देशक के तौर पर अर्जुन रेड्डी के निर्देशक संदीप वंगा को ही लिया गया है।

कबीर सिंह टाइटल को लेकर संदीप कहते हैं, "कबीर सिंह में भी अर्जुन रेड्डी वाला पंच है और पागलपन है।"

फिल्म में, शाहिद कपूर की नायिका किआरा अडवाणी को बनाया गया है। लेकिन, अभी मूल कहानी का अनुरूप इसमें एक दूसरी अभिनेत्री की गुंजाईश है।

इस फिल्म की तमाम शूटिंग मुंबई से शुरू हो कर दिल्ली और मसूरी में की जाएगी।  फिल्म की मुंबई में शूटिंग शुरू भी हो चुकी है।

इस फिल्म में, कबीर सिंह के तौर पर शाहिद कपूर के चार भिन्न रूप होंगे। इसके लिए पिछले तीन महीनों से एक्टर और डायरेक्टर जुटे हुए हैं।

यह फिल्म २१ जून २०१९ को रिलीज़ होगी।

गोविंदा ने जारी किया रंगीला राजा का टाइटल ट्रैक - देखने के लिए क्लिक करें 

ARJUN REDDY IS KABIR SINGH


The much-anticipated remake of the Telugu cult blockbuster Arjun Reddy has been a topic of discussion ever since it was announced. There has been a lot of speculation about what the film’s title would be for months now.

Finally, the wait is over. The Hindi remake of Arjun Reddy finally has a title – it’s KABIR SINGH.

KABIR SINGH, which is a T-Series and Cine1 Studios production, stars Shahid Kapoor in the title role. The film is directed by Sandeep Vanga who was also the director of the Telugu version. Kiara Advani plays the female lead in the film.

The makers of the film kept the film’s title very closely guarded over the last two months.

As director Sandeep Vanga says, “When we started work on the Hindi script, it was a very exciting journey. KABIR SINGH, as the protagonist’s name, came naturally, considering the character’s graph. KABIR SINGH has the same punch and madness of Arjun Reddy.”  

KABIR SINGH will be shot extensively in Mumbai, Delhi and Musoorie. Shahid will sport four different looks in the film and has been preparing for it over the last three months.

Workshops with all the actors are right now in full swing. “It’s all about taking KABIR SINGH to the next level,” says Vanga.

KABIR SINGH is produced by Bhushan Kumar, Murad Khetani, Krishan Kumar and Ashwin Varde. The film’s shoot commenced in Mumbai a few days back.


KABIR SINGH is on the way…


उत्तर प्रदेश के ‘दानिश’ के बॉलीवुड को ‘अल्फाज़’ ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 27 September 2018

शाहिद कपूर की 'उर्वशी' किआरा अडवाणी


यह, वह दौर था, जब हिंदी बेल्ट में, दक्षिण के निर्देशक शंकर और मणिरत्नम, संगीतकार ए आर रहमान, डांसर अभिनेता प्रभुदेवा, आदि नाम सुनाई देने लगे थे।

रहमान की धुनों पर, पूरी हिंदी बेल्ट के युवा थिरका करते थे। रोजा के संगीत ने स्वर लहरियां बिखेरनी शुरू कर दी थी।

इसी समय, १७ सितम्बर १९९४ को, प्रभुदेवा और नगमा (बागी में सलमान खान की नायिका) की तमिल फिल्म कादलन रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म हिंदी में हम से है मुक़ाबला टाइटल के साथ डब कर रिलीज़ की गई थी।

फिल्म में प्रभुदेवा के डांस और रहमान के गीतों ने तहलका मचा दिया था। ख़ास तौर पर, मुक़ाबला मुक़ाबला और उर्वशी उर्वशी गीत लोगों की जुबान पर थे।

आज २४ साल बाद उर्वशी का जादू फिर जगाने की कोशिश की जा रही है।

इस काम में, पुरानी फिल्मों के गीतों को रीमिक्स करने में उस्ताद भूषण कुमार के साथ मुराद खेतानी और आश्विन वरदे एकजुट हैं।

उर्वशी गीत का रिक्रिएशन हनी सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक के तौर पर किया है।

लेकिन, इस गीत से, संगीत के जरिये नहीं, बल्कि आँखों के ज़रिये जादू जगाने की तैयारी है।  इस काम में शाहिद कपूर को किआरा अडवाणी सक्रिय सहयोग दे रही हैं।

उर्वशी गीत के वीडियो में किआरा अडवाणी कामुक उर्वशी की तरह नज़र आएंगी (फिलहाल इस गीत का चित्र देखिये) । इस गीत के वीडियो का निर्देशन जिफी ने किया है। निर्देशक संजय शेट्टी हैं।  इस वीडियो की तमाम शूटिंग मुंबई में की गई है।

वीडियो में जहाँ शाहिद कपूर अपने चपल कदमों का इस्तेमाल कर दर्शकों को लुभाएंगे, वहीँ किआरा अडवाणी, लस्ट स्टोरीज के बाद एक बार फिर साबित करेंगी कि उनमे कामुकता है।

यहाँ बताते चलें कि शाहिद कपूर और किआरा अडवाणी की जोड़ी तेलुगु हिट अर्जुन शेट्टी के हिंदी रीमेक में बनाई जा रही है। अभी हिंदी रीमेक का टाइटल नहीं रखा गया है।

फिल्म में शाहिद कपूर बेकाबू क्रोध से रोगग्रस्त शराबी सर्जन अर्जुन की भूमिका कर रहे हैं। किआरा इसी किरदार की प्रेमिका बनी हैं।

इस फिल्म में शाहिद कपूर के चार रूप देखने को मिलेंगे।

संदीप वंगा अपनी पहली हिंदी फिल्म की शूटिंग अक्टूबर के आखिर से मुंबई में शुरू करेंगे। यह शूटिंग दिसंबर के अंत तक जारी रहेगी।

जनवरी से फिल्म की बाकी की शूटिंग दिल्ली में होगी।  


ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान का ट्रेलर  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 8 September 2018

अर्जुन रेड्डी के रीमेक से बाहर तारा सुतारिया !

तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक में पहले, बॉलीवुड के डॉक्टर देवदास का बदलने का सिलसिला शुरू हुआ।

संदीप वंगा अपने देवदास के लिए वरुण धवन के पास गए थे।  वरुण धवन ने, उन्हें अर्जुन कपूर का नाम सुझा दिया। अर्जुन कपूर ,ने शुरू में फिल्म के लिए हामी भारी। लेकिन, बाद में उन्हें लगा कि उनके पास पहले से ही बहुत सी फ़िल्में हैं।

वह परिणीति चोपड़ा के साथ, संदीप और पिंकी फरार के अलावा नमस्ते इंग्लैंड कर रहे हैं। 

ऐतिहासिक युद्ध फिल्म पानीपत के लिए भी उन्हें तैयारी करनी थी। इंडियाज मोस्ट वांटेड में वह रॉ एजेंट का किरदार करने जा रहे थे।  उन्होंने, गुड्डी और गुड्डू और गुड्डा के अलावा कैनेडा भी साइन कर रखी थी।

ऐसे में उनके लिए अर्जुन रेड्डी रीमेक के लिए समय देना संभव नहीं था। इसके अलावा उन्हें अर्जुन रेड्डी के लिए अपना वजन भी काफी कम करना पड़ता, जो दूसरी फिल्मों की निरंतरता में रुकावट पैदा करता।

अर्जुन कपूर के इंकार के बाद, अर्जुन रेड्डी शाहिद कपूर के पास चली गई।

हालाँकि, उस समय शाहिद कपूर फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग कर रहे थे। लेकिन, इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद, वह अर्जुन रेड्डी का रीमेक कर सकते थे।

शाहिद कपूर की नायिका के तौर पर तारा सुतरिया को फाइनल कर लिया गया था। इस फिल्म की शूटिंग भी अगले महीने से शुरू होने जा रही थी।

लेकिन, यकायक तारा सुतरिया फिल्म से निकल गई।

दरअसल, तारा सुतरिया की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ को, २९ नवंबर को रिलीज़ होना था।  लेकिन, २९ नवंबर को, रजनीकांत और अक्षय कुमार की शंकर निर्देशित विज्ञान फंतासी फिल्म २.० को रिलीज़ किये जाने का ऐलान कर दिया गया।

इस फिल्म के प्रेज़ेंटर करण जौहर ही थे।  इसलिए, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ की रिलीज़ की तारिख अगले साल तक के लिए बढ़ा दी गई।

ऐसे में, तारा को अपनी पहली फिल्म को प्राथमिकता देनी थी।

अब फिल्म के डायरेक्टर संदीप वंगा को शाहिद कपूर की नायिका का नाम फाइनल करना है। तभी फिल्म की शूटिगं शुरू हो पाएगी। 

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की हॉलीवुड फिल्म को न - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 4 September 2018

शाहिद कपूर ने टेहरी वासियों को दिया अनोखा उपहार

शाहिद कपूर ने श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित अपनी फिल्म बत्ती  गुल मीटर चालू की शूटिंग  पूरी कर ली हैं। इन दिनों वे अपनी फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं।

आप को बता दे कि शाहिद इस फिल्म  की शूटिंग जब उत्तराखंड के टेहरी शहर में कर रहे थे, उस समय वह जिस होटल में ठहरे थे, वहाँ पर किसी भी प्रकार की लक्सरी सुविधाएं नहीं थी।

शाहिद फिटनेस फ्रीक हैं। चूँकि वे जिस होटल में ठहरे हुए थे वहाँ पर जिम की कोई भी सुविधा नहीं थी, इसिलिये शाहिद ने उस होटल में खुद की जिम सेटअप करवाई। 

सूत्र बताते है कि शाहिद जिस होटल में ठहरे थे, वहां पर जिम की सुविधा न होने के कारण उन्होंने खुद से जिम के सारे सेट अप ऑर्गनाइज़ किये।

उनके जिम ट्रेनर ने सारे इक्विपमेंट मुंबई से टेहरी मंगवाए और शाहिद के कमरे में सेट अप करवाए। 
पैक अप के एक दिन पहले होटल के एक व्यक्ति ने शाहिद से रिक्वेस्ट की कि वे अपना यह जिम सेट अप उनके लिए छोड़ कर जायेंगे तो यह उनके लिए और होटल में रहने वाले उनके सारे गेस्ट के लिए फायदेमंद होगा।

शाहिद ने उस व्यक्ति के विचारो से सहमत होकर, जिम सेट अप उन्हें गिफ्ट कर दिया। 

टी सीरीज़, और कृति पिक्चर द्वारा निर्मित इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, यामी गौतम और दिव्येंदु शर्मा भी नज़र आएंगे।

यह फिल्म २१ सितम्बर को सिनेमा घरो में रिलीज़ की जाएगी।


गौतम घोष की वापसी- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 23 August 2018

सामजिक समस्याओं पर फिल्मों का हिस्सा बन कर खुश हैं शाहिद कपूर

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का हिस्सा बनने के बाद, शाहिद कपूर काफी खुश नज़र आते हैं।

पद्मावत की बड़ी सफलता के बावजूद शाहिद कपूर फ़िल्में साइन करने की जल्दी में नहीं हैं।

फिलहाल, उनके पास सिर्फ एक फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू ही है। आजकल, वह इस फिल्म पर पूरी तरह से ध्यान लगाए हुए हैं।

श्रद्धा कपूर और यामी गौतम के साथ उनकी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में, बिजली की कटौती से लेकर बिजली का बिल ज्‍यादा आने तक जैसी आम लोगों की परेशानियों को ले कर बनी फिल्म है।

शाहिद कपूर ने अपने १५ साल लम्बे फिल्म करियर में, भिन्न जॉनर की फ़िल्में की हैं। यह फ़िल्में रोमांस भी थी, एक्शन भी और एक्शन कॉमेडी भी। उन्होंने कई ऐसी फिल्मे की, जिनसे उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनायीं है।

कहानी से पाठक समझ गए होंगे कि बत्ती गुल मीटर चालू सोशल इश्यू पर आधारित फिल्म है। अपनी इस फिल्म के बारे में शाहिद कपूर कहते है, "मैं खुद को बहुत लकी मानता हूँ कि मैं इस तरह की सामाजिक समस्याओं पर बनी फिल्मो का हिस्सा बनता रहता हूँ।

फिल्म हैदर कश्मीर में ह्यूमन राइट्स के उल्लंघन जैसे विषय पर आधारित फिल्म थी तो  वही  फिल्म  उड़ता पंजाब युवा आबादी द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और उससे जुड़े विभिन्न षड्यंत्रों के आसपास घूमती थी।"

टीसीरिज़ और कीर्ति पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म बत्तीगुल मीटर चालू में शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, यामी गौतम और दिव्येंदु शर्मा भी नज़र आएंगे।


यह फिल्म २१ सितम्बर को सिनेमा घरो में प्रदर्शित की जाएगी।

फिर बिकिनी में बिपाशा बासु का काला जादू  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 10 August 2018

शाहिद की बत्ती गुल, श्रद्धा का मीटर चालू !

श्रीनारायण सिंह की, टॉयलेट एक प्रेम कथा के बाद, दूसरी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू, जैसा कि टाइटल से साफ़ है, बिजली समस्या पर फिल्म है।

इस फिल्म का ट्रेलर फिल्म के हलकी फुल्की कॉमेडी के साथ गंभीर विषय उठाने की कोशिश मालूम पड़ती है।

फिल्म में, शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की हैदर टीम फिर एक साथ है।  हैदर काफी बोझिल माहौल वाली फिल्म थी।  लेकिन, बत्ती गुल मीटर चालू का माहौल खुशनुमा लगता है।

इस मामले में गंभीर मोड़ तब आता है, जब शाहिद कपूर के दोस्त दिव्येंदु शर्मा द्वारा आत्महत्या नहीं कर ली जाती।

इसके बाद, फिल्म का क्लाइमेक्स कोर्ट प्रोसीडिंग और दो वकीलों की नोकझोंक पर समाप्त होता लगता है।

ट्रेलर से शाहिद कपूर और श्रद्धा  कपूर की जोड़ी खूब जमती नज़र आती है।  शाहिद कपूर  और दिव्येंदु शर्मा कॉमेडी का रंग जमाते हैं।

लेकिन, संवादों के साथ बार बार अनावश्यक ढंग से ठहरा ठहरा का उपयोग कोफ़्त पैदा करता है।

पर्वतीय क्षेत्रों में ठहरा का उपयोग होता है, लेकिन इस तरह नहीं।  थोड़ा ठहर कर।

कोर्ट में यामी गौतम का वकील किरदार शाहिद कपूर से पूछता है कि आपके पास फैक्ट्स एंड फिगर्स हैं कि नहीं।  तो शाहिद कपूर कहते हैं, फैक्ट्स हमारे पास है, आपके होते हुए फिगर्स के बारे में मैं कैसे बात कर सकता हूँ।  यह संवाद अखरने वाला है।


सुधीर पांडेय, फरीदा जलाल, सुप्रिया पिलगाओंकर और अतुल श्रीवास्तव की भूमिका वाली बत्ती गुल मीटर चालू का, बॉक्स ऑफिस पर मीटर, २१ सितम्बर से चलना शुरू हो जायेगा।


ऐलान कि १५ अगस्त को रिलीज़ होगा विशाल भरद्वाज के सब.- क्लिक करें 

Tuesday 31 July 2018

डॉक्टर देवदास की भूमिका करेंगे शाहिद कपूर

तेलुगु अर्जुन रेड्डी में विजय देवकोंडा 
तेलुगु हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक की रिलीज़ की तारिख का ऐलान कर दिया गया है।  यह फिल्म २१ जून २०१९ को रिलीज़ होगी।

तेलुगु अर्जुन रेड्डी आधुनिक देवदास की कहानी है। एक डॉक्टर अर्जुन रेड्डी, अपनी प्रेमिका के शादी हो जाने के बाद खुद को बर्बाद करने के लिए खुद को शराब में डुबो लेता है।

हिंदी रीमेक में इस भूमिका को शाहिद कपूर कर रहे हैं।

पहले, इस भूमिका के लिए अर्जुन कपूर को लिए जाने की खबर थी। इस फिल्म में डॉक्टर देवदास की भूमिका के लिए अर्जुन कपूर के अलावा रणवीर सिंह और वरुण धवन का नाम भी सामने आया था। लेकिन, अब शाहिद कपूर है।

हिंदी रीमेक का निर्माण टीसीरीज के भूषण कुमार, मुराद खेतानी, कृष्ण कुमार और आश्विन वरदे कर रहे हैं।

इस फिल्म की शूटिंग अगस्त २०१८ से शुरू हो जाएगी।

रीमेक फिल्म को ओरिजिनल अर्जुन रेड्डी के निर्देशक संदीप वंगा ने ही लिखा है और इसका डायरेक्शन भी करेंगे।

मूल तेलुगु फिल्म में अर्जुन रेड्डी की भूमिका करने वाले एक्टर विजय देवरकोंडा ने इस फिल्म के लिए फ़िल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवार्ड पाया है।

हिंदी रीमेक की दूसरी कास्ट और क्रू का ऐलान जल्द किया जा सकता है।

पद्मावत के बाद, शाहिद कपूर की अगली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू २१ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही है।   

.


करीना कपूर खान के अक्षय कुमार की पत्नी बनने की 'गुड न्यूज़' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 8 June 2018

बॉक्सिंग रिंग पर भी उतरेंगे और मयखाने भी जायेंगे शाहिद कपूर

शाहिद कपूर इस समय बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग पूरी करने में जुटे हैं।

इस फिल्म के बाद, उन्हें दो फिल्मों की शूटिंग करनी है।

राजा कृष्णा मेनन की अगली फिल्म में शाहिद कपूर को बॉक्सिंग रिंग में अपने पंच दिखाने हैं।

राजा की पिछली फिल्म, अक्षय कुमार के साथ एयरलिफ्ट सुपरहिट साबित हुई थी।

इस बॉक्सिंग फिल्म के लिए शाहिद को मुक्केबाज़ी के गुर सिखाने के लिए किसी बॉक्सिंग प्रशिक्षक की तलाश की जा रही है।

दूसरी फिल्म साउथ की हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक हैं।

इस फिल्म में शाहिद का अर्जुन किरदार एक देवदास टाइप का है। वह इंजीनियर है, लेकिन प्रेमिका के गम में शराब में डूबा हुआ है।

ज़ाहिर है कि इन दोनों ही फिल्मों में शाहिद के किरदार बिलकुल अलग अलग है।

इसके बावजूद शाहिद कपूर दोनों ही फ़िल्में साथ साथ शूट करेंगे !

क्या एक बॉक्सर के खिलाड़ी मूड से, एक निराश प्रेमी के शराबी मूड में जाने में शाहिद कपूर को कठिनाई नहीं होगी ?

शाहिद कपूर बढ़िया एक्टर हैं।  अपने किरदारों में डूब जाते हैं।

इन दोनों ही फिल्मों में सामान्य बात यह है कि दोनों ही किरदार कमोबेश दुबले और एक्शन से  भरपूर होंगे।

इसलिए, शाहिद कपूर को इन किरदारों की शूटिंग एक साथ करने में कोई कठिनाई महसूस नहीं हुई है।

फिलहाल, तो इन दोनों फिल्मों के लिए नायिकाओं की खोज ज़ारी है।  

काला करिकालन का सजना गीत  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 26 April 2018

अब डॉक्टर देवदास बनेंगे शाहिद कपूर

तेलुगु अर्जुन रेड्डी में विजय देवरकोंडा 
तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर आधुनिक डॉक्टर देवदास की भूमिका करेंगे।

पहले खबर यह थी कि अर्जुन रेड्डी के रीमेक के लिए अर्जुन कपूर को लिया गया है।

अर्जुन रेड्डी, एक काबिल सर्जन की कहानी है, जो अपनी प्रेमिका के विवाह के बाद, खुद को शराब में डुबो लेता है।

लेकिन, यह आधुनिक देवदास, १०० साल पहले के शरतचंद्र के देवदास की तरह खुद को मार नहीं देता, बल्कि शराब के नशे और हादसे उबर करखुद को फिर साबित करता है।

अर्जुन रेड्डी में, डॉक्टर अर्जुन रेड्डी देशमुख की भूमिका एक्टर विजय साई देवरकोंडा, जिन्हे तेलुगु फिल्मों में अपने स्टेज के नाम विजय देवरकोंडा से पहचाना जाता है, ने की थी।

उनकी प्रेमिका की भूमिका में शालिनी पांडेय थी।

"संदीप वंगा निर्देशित अर्जुन रेड्डी के निर्माण में पांच करोड़ से कुछ ज़्यादा खर्च हुए थे। लेकिन, पिछले साथ अगस्त मे रिलीज़ अर्जुन रेड्डी ने बॉक्स ऑफिस पर दस गुना कारोबार किया था।"

इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिंदी रीमेक बनाया जाना लाजिमी था।

अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक के अधिकार मुराद खेतानी और आश्विन वरदे ने खरीद लिए थे।

खास बात यह है कि तेलुगु फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए ओरिजिनल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा को ही लिया गया है। 


अभी इस फिल्म के दूसरे किरदारों के लिए एक्टरों को फाइनल किया जाना है। 



इसी साल, पद्मावत जैसी बड़ी हिट फिल्म में रावल रतन सिंह की भूमिका से सराहे जा चुके शाहिद कपूर, इस समय श्रद्धा कपूर और यामी गौतम के साथ श्रीनाथ सिंह की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के आखिरी शिड्यूल को पूरा करने में व्यस्त है।  उन्हें राजा कृष्णा मेनन (एयरलिफ्ट और शेफ) की फिल्म में भी लिया गया है।  


कटरीना कैफ का ताबड़तोड़ 'कल्याण कैंपेन' - क्लिक करें 

Sunday 18 March 2018

शाहिद कपूर के साथ रोमांस करेगा नया चेहरा

ग्यारह साल पहले, जब शाहिद से मिले थे इम्तियाज़ अली, तब रोमांस के फूल खिले थे। गीत और आदित्य के प्यार की बगिया महकी थी। हलकी फुलकी रोमकॉम फिल्म जब वी मेट बड़ी हिट साबित हुई थी। इसके बाद उम्मीद थी कि फिर शाहिद और करीना कपूर फिर मिलेंगे। जब वी मेट २ का रोमांस खिलेगा। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ। शाहिद कपूर और करीना कपूर का रियल लाइफ रोमांस भी ख़त्म हो गया। इम्तियाज़ अली और शाहिद कपूर भी अलग अलग दिशाओं में चले गए। अब, ११ साल बाद दोनों मिल रहे हैं तो काफी कुछ नहीं होगा। इम्तियाज़ अली, शाहिद को लेकर जो फिल्म बनायेंगे उसमे करीना कपूर के होने का सवाल ही नहीं उठता है। क्या फिल्म रोमकॉम होगी ? क्या होगी अभी पता नहीं, लेकिन यह अनाम फिल्म रोड मूवी तो नहीं ही होगी। अप्रैल शूट के लिए फ्लोर पर जाने के लिए तैयार इस फिल्म की नायिका की तलाश जोर शोर से जारी है। वाणी कपूर का नाम गर्म है। लेकिन, बताया जा रहा है कि फिल्म में शाहिद कपूर की नायिका एक बिलकुल नया चेहरा होगी। मुंबई के बाद इम्तियाज़-शाहिद फिल्म की तमाम शूटिंग विदेश में होगी। फिलहाल शाहिद कपूर बत्ती गुल मीटर चालू में व्यस्त है।  


क्या अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल ४ करेंगी कृति सेनन - क्लिक करें 

Sunday 28 January 2018

खान अभिनेताओं की फिल्मों को पीछे छोड़ा पद्मावत ने

क्या इसे ऐसे कुछ कहा जा सकता है? दीपिका पादुकोण ने अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ और करीना कपूर को पीछे छोड़ दिया है। आमिर खान और सलमान खान से रणवीर सिंह आगे निकल गए हैं।  यह सब कुछ हुआ है नार्थ अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर।  नार्थ अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों का पहला दिन कैसा गया, इस पर बॉलीवुड की निगाहें लगी रहती हैं।  अभी तक, नार्थ अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर, हिंदी फिल्मों के लिहाज़ से आमिर खान का दबदबा रहा है।  उनकी तीन फ़िल्में टॉप ५ में जगह बना सकी हैं।  सलमान खान की इकलौती फिल्म बजरंगी भाईजान पांचवे स्थान पर है।  आमिर खान की फिल्म पीके १,४१८,८१७ डॉलर के कलेक्शन के साथ दूसरे, १,३४६,२४७ डॉलर के साथ दंगल तीसरे और १,३०४,६७९ डॉलर के साथ धूम ३ चौथे स्थान पर रही है।सलमान खान और आमिर खान की फ़िल्में एक एक दर्जा इसलिए गिर गई, क्योंकि, उनके ऊपर आ बैठी थी रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत।  इस फिल्म ने पहले दिन, उत्तरी अमरीका के बॉक्स ऑफिस पर १,८४१,६२८ डॉलर का कारोबार किया था।  यह फ़िल्में नार्थ अमेरिका में क्रमशः २७ जनवरी २०१८, २० दिसम्बर २०१४, २५ दिसम्बर २०१६, २१ दिसम्बर २०१३ और १८ जुलाई २०१५ को रिलीज़ हुई थी।  अमेरिकी बाज़ार में दक्षिण की फिल्मों का दबदबा भी रहता है।  यह तुलना, बाहुबली सीरीज की फिल्मों के साथ नहीं है। पद्मावत के टॉप में जाने का फायदा शाहिद कपूर को ज्यादा लगता है।  क्योंकि, पद्मावत के कारण वह भी टॉप फाइव के एक्टरों में शामिल हो गए हैं।  

जुलाई में रिलीज़ होगी कंगना रानौत कीमणिकर्णिका- पढ़ने के लिए क्लिक कीजिये   

Sunday 14 January 2018

तय हो गया है कि पैडमैन से टकराएगी पद्मावत !

अपने निर्माण की शुरुआत से ही विवादों में घिरी रहने वाली काल्पनिक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पद्मावत की रिलीज़ की तारिख का ऐलान कर दिया गया है। जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था पद्मावत का पैडमैन से टकराना सुनिश्चित हो गया है। पद्मावत आईमैक्स थ्री डी में रिलीज़ होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी। इस बात का ऐलान आज फिल्म के प्रोडूसर वायकॉम १८ मोशन पिक्चरस ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा किया। निर्देशक संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पांच संशोधनों के साथ यू/ए प्रमाणपत्र दे कर पारित किया है। दीपिका पादुकोण (पद्मावती), शाहिद कपूर (महरावल रतन सिंह) और रणवीर सिंह (अलाउद्दीन खिलजी) की मुख्य भूमिका वाली पद्मावत हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ की जा रही है। वायकॉम १८ के प्रवक्ता ने एक बार फिर इस बात को साफ़ किया है कि यह फिल्म रानी पद्मावती और महारावल रतन सिंह की वीरता और बलिदान की कहानी है। यह उम्मीद भी जताई है कि फिल्म दर्शकों की अपेक्षाओं को पूरा करेगी। वैसे जिस प्रकार से यह फिल्म विवादों में घिरी रही है, कुछ संस्थाएं इस फिल्म के विरोध में हैं और कुछ राज्यों द्वारा पहले ही फिल्म पर रोक लगा दी गई है, पद्मावत की स्मूथ रिलीज़ संभव नहीं लगती। शायद इसीलिए स्टूडियो ने इस फिल्म को बड़े पैमाने पर तथा तीन भाषाओँ में रिलीज़ करने का मन बनाया है। लेकिन, पैडमैन के सामने पद्मावत को पर्याप्त स्क्रीन मिल पायेंगे, लगता नहीं है. हालाँकि, आईमैक्स थ्रीडी प्रभाव फिल्म का नया आकर्षण होगा। संजय लीला भंसाली कहते हैं, “पद्मावत मेरे सपने के सच होने जैसा है। मैं हमेशा से ही अपने राजपूत योद्धाओं की वीरता, सम्मान और जोश का प्रशंसक रहा हूँ। इसका वर्णन हमारे साहित्य में प्रचुर है। यह फिल्म इन शानदार कहानियों को मेरा सम्मान है। मैं पूरे फिल्म उद्योग का, वायकॉम १८ और भंसाली प्रोडक्शन्स का पूरी तरह से समर्थन करते रहने के लिए आभारी हूँ। मुझे उम्मीद है कि वह भी पसंद भी करेंगे।"

शुरू हुई गली बॉयज की शूटिंग- पढ़ने के लिए क्लिक करें