Showing posts with label Shahrukh Khan. Show all posts
Showing posts with label Shahrukh Khan. Show all posts

Thursday 20 December 2018

खुद पर एक्सपेरिमेंट्स करते हैं शाहरूख खान मगर .....!


शाहरुख़ खान ने, जीरो पहले तक की गई अपनी लगभग ८० फिल्मों में, खुद पर खूब एक्सपेरिमेंट किये हैं। रोमांटिक फिल्म दीवाना से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले, शाहरुख़ खान ने, अपने करियर की आठवी फिल्म में खुद पर पहला प्रयोग किया था ।


हिट हुआ हत्यारा
अब्बास मुस्तान की फिल्म बाज़ीगर में वह, अपने पिता की मौत का बदला लेने वाले क्रूर हत्यारे बने थे । इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड का स्थापित एक्टर बना दिया । हालाँकि, इससे पहले वह, किंग अंकल, पहला नशा, माया मेमसाब, आदि फ्लॉप फिल्मे दे चुके थे । यश चोपड़ा की फिल्म डर के जुनूनी किरदार ने उन्हें टॉप पर पहुंचा दिया ।


गूंगे बने फ्लॉप
रोमांटिक हीरो शाहरुख़ खान की, करण अर्जुन के निर्देशक राकेश रोशन की कोयला इस लिहाज़ से एक्सपेरिमेंटल थी कि फिल्म में शाहरुख़ खान ने अमरीश पूरी के गूंगे नौकर की भूमिका की थी ।  फिल्म के ८० प्रतिशत हिस्से में, शाहरुख़ खान ने संवाद नहीं बोले थे । शाहरुख़ खान की हकलाहट के दीवाने दर्शकों ने कोयला फ्लॉप कर दी ।


आतंकवादी का फ्लॉप साथी
मणिरत्नम की फिल्म दिल से में, शाहरुख़ खान ने एक पत्रकार की भूमिका की थी, जो एक आतंकवादी संगठन की सदस्य से प्रेम करने लगता है । वह देशद्रोह का आरोपी बना दिया जाता है । फिल्म के अंत में वह, उसी आतंकवादी मानव बम महिला के साथ मारा जाता है । यह फिल्म भी, शाहरुख़ खान की रोमांटिक और रोमांटिक एक्शन भूमिकाओं से अलग होने के कारण फ्लॉप हो गई ।


अशोक भी फ्लॉप  
संतोष सिवन की फिल्म अशोका में, शाहरुख़ खान ने भारतीय इतिहास के एक महान चरित्र सम्राट अशोक की भूमिका की थी । अशोका का किरदार काफी जटिल था । शाहरुख़ खान ने इस किरदार के लिए काफी मेहनत भी की थी । लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर सफलता के लिए किये गए समझौतों ने फिल्म को फ्लॉप कर दिया ।


वैज्ञानिक भी फ्लॉप
आशुतोष गोवारिकर की फिल्म स्वदेश में शाहरुख़ खान ने अमेरिका में नासा काम कर रहे वैज्ञानिक की भूमिका की थी । लीक से हट कर इस फिल्म से रोमांस बिलकुल नादारद था । शाहरुख़ खान की इमेज के खिलाफ भूमिका वाली यह फिल्म अच्छी ओपनिंग के बाद धडाम हो गई ।


भूत रोमांस भी फ्लॉप
स्वदेश के बाद, शाहरुख़ खान की दूसरी फ्लॉप फिल्म पहेली एक दुल्हन के भूत से प्रेम की कहानी थी । हालाँकि, यह भूमिकाये शाहरुख़ खान और रानी मुख़र्जी ने की थी ।


सफल हॉकी कोच
शिमित अमीन की फिल्म चक दे इंडिया में, शाहरुख़ खान ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम की हार के लिए ज़िम्मेदार ठहराए गए मुस्लिम कोच द्वारा भारतीय महिला हॉकी टीम को वर्ल्ड कप जितवाने की कहानी थी । इस फिल्म का कबीर खान का किरदार परंपरागत न हो कर प्रयोगात्मक था । शाहरुख़ खान इसमे सफल रहे थे ।


चल निकला ऑटिस्टिक
माय नेम इज खान और फैन ऐसी फ़िल्में हैं, जिनमे शाहरुख़ खान ने खूब एक्सपेरिमेंट किये । माय नेम इज खान में वह औतिस्टिक रिजवान खान बने थे, जो अमेरिकी राष्ट्रपति से यह बताने के लिए मिलाना चाहता है कि वह खान है, मगर आतंकवादी नहीं ।


असफल स्टार और फैन
फैन की दोहरी भूमिका में वह फिल्म एक्टर और उसके फैन बने थे । फैन की भूमिका के लिए शाहरुख़ खान के चहरे पर ख़ास मेकअप चढ़ाया गया था । यह फिल्म भी शाहरुख़ खान की प्रयोगात्मक फिल्मो में शुमार है ।

म्यूजिक विडियो गुपचुप - क्लिक करें 

क्या हीर बदनाम के इस विडियो से जीरो की कहानी का थोडा अंदाजा लग जाता है ?



क्या यश से घबराये हुए हैं शाहरुख़ खान ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या यश से घबराये हुए हैं शाहरुख़ खान ?


ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था कि दक्षिण की कोई फिल्म बॉलीवुड की फिल्म के लिए खतरा महसूस की जाए। मगर ऐसा होता लग रहा है।

मूल तेलुगु बाहुबली सीरीज की फिल्मों के बाद, एक कन्नड़ फिल्म ने हिंदी फिल्म जीरो में घबराहट पैदा कर दी है।  कन्नड़ सुपर स्टार यश की कन्नड़ भाषा की फिल्म केजीएफ (कोलार गोल्ड फील्ड) चैप्टर १ को तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में डब कर रिलीज़ किया जा रहा है। इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर पूरी हिंदी बेल्ट में अपना धमक पैदा कर चुका चुका है।  इसे देखते हुए ही, इस फिल्म के हिंदी संस्करण के वितरण अधिकार एक्सेल एंटरटेनमेंट ने खरीद लिए थे।

एक्सेल के फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी, कोलार गोल्ड फील्ड के पहले चैप्टर को हिंदी बेल्ट में रिलीज़ कर रहे हैं।  इस कारण से, केजीएफ को दूसरी दक्षिण  भारतीय फिल्मों के मुक़ाबले अच्छा प्रचार मिल रहा है।  फिल्म को पॉपुलर बनाने के लिए, त्रिदेव के गीत गली गली को रीमिक्स कर मौनी रॉय पर फिल्माया गया है।  इस गीत में मौनी रॉय के  साथ, खुद यश थिरक रहे हैं।  यह गीत भी काफी पॉपुलर हो चुका है।

यही कारण है कि बऊआ सिंह घबराया हुआ है।  यह बऊआ सिंह, आनंद एल राय की फिल्म जीरो का बौना किरदार है।  इस भूमिका को परदे पर शाहरुख़ खान कर रहे हैं।  फिल्म का पूरा प्रचार भी शाहरुख़ खान पर केंद्रित है।  इसलिए, शाहरुख़ खान का सीधा मुक़ाबला यश के साथ हो रहा है।

चूंकि, प्रदर्शक यश की कोलार गोल्ड फील्ड को स्क्रीन दे भी रहे हैं, इसलिए शाहरुख़ खान के हाथपैर फूलना स्वाभाविक है। आम तौर पर, सुपर स्टार्स की फ़िल्में पहले वीकेंड की मोहताज होती हैं।  ऐसे में, अगर कुछ शो भी हाथ से निकल गए तो घबराहट का अंदाजा लगाया  जा सकता है।

केजीएफ के भय को कम  करने के लिए कहानियां गढ़ी जा रही हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि जीरो को नुकसान पहुंचाने के प्रयास किये जा रहे हैं।  कहा जा रहा है कि जीरो को लेकर कहानियां गढ़ी जा रही हैं, फ़र्ज़ी अकाउंट खोल कर जीरो को हलकी फिल्म बताया जा रहा है।  इस मामले में, खान की फिल्म के साथ तमाम बड़े पत्रकार हैं।


यहाँ यह  बताते चलें कि एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म डॉन, डॉन २ और रईस के नायक शाहरुख़ खान ही थे। इसलिए, यह  आरोप उचित नहीं लगता कि एक्सेल एंटरटेनमेंट अपनी तीन फिल्मों के हीरो को नुकसान पहुँचाना चाहेगा।  हो सकता है कि यश और शाहरुख़ खान, केजीएफ चैप्टर १ और जीरो तथा एक्सेल एंटरटेनमेंट के बीच का टकराव दोनों फिल्मों के प्रमोशन के लिए हो !



जीरो के बऊआ सिंह के हाथ से छिनी 'किरपाण'



जिस प्रकार से, फिल्म जीरो में शाहरुख़ खान के बौना किरदार बऊआ सिंह के हाथ में सिख धार्मिक चिन्ह किरपाण का प्रदर्शन हो रहा था, उससे सिख भावनाये आहत हो रही थी। इस सम्बन्ध में, बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी।  इस पर बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश से पहले ही फिल्म के निर्माताओं ने हलफनामा दायर कर बताया कि अब वह दृश्य बदल दिया गया है।

फिल्म की एक निर्माता कंपनी रेड चिलीज के अनुसार पोस्टर में शाहरुख़ खान के  किरदार के हाथ में रत्नजटित कटार  ही थी।  फिर भी इस किरपाण को विसुअल इफेक्ट्स के द्वारा रत्नजटित कटार में बदल दिया गया है। रेड चिल्लीज के द्वारा किये गए बदलाव के बाद अब मामला शांत हो जाएगा।


लेकिन, सवाल है कि बॉलीवुड के निर्माता धार्मिक और सामुदायिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के कोशिश ही क्यों करते हैं ! क्या उन्हें मालूम नहीं रहता कि वह क्या दिखाने जा रहे हैं? अगर नहीं मालूम रहता तो जानकारी कर मालूम किया जाना चाहिए। धार्मिक भावनाओं को लेकर इतनी उदासीनता उपयुक्त नहीं।

इसी साल रिलीज़, संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में, घूमर डांस में रानी पद्मावती का नंगा पेट और नंगी कमर दिखाई जा रही थी। सब, रानी पद्मावती की भूमिका कर रही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की सेक्स  अपील का बॉक्स ऑफिस की खातिर उपयोग करना ही था। क्योंकि, दीपिका के साथ डांस कर रही बाकी की नर्तकियों की कमर और पेट नंगा नहीं था। राजपूत समुदाय के विरोध के बाद उसे भी वीएफएक्स द्वारा बदल दिया गया।


इसके बावजूद बढ़ते रोष के कारण इस फिल्म को गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों में रोक का सामना करना पड़ा।  नतीजे के तौर पर फिल्म को अच्छे खासे रेवेन्यू से हाथ धोना पड़ा।

अगर जीरो के निर्माता फिल्म के  पोस्टर में बदलाव नहीं करते तो कुछ राज्यों में फिल्म को रोक का सामना करना पड़ता। शायद इसी डर ने उन्हें यह परिवर्तन करने को विवश किया ! 




प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने दी बॉलीवुड और पत्रकारों को पार्टी -क्लिक करें 

Tuesday 18 December 2018

आनंद एल राय की शाहरुख़ खान के साथ फिल्म जीरो साबित होगी बॉक्स ऑफिस की हीरो !


आनंद एल राय की, बौना हीरो वाली फिल्म जीरो को रिलीज़ होने में सिर्फ दो दिन बीच में हैं।  आनंद एल राय निर्देशित और शाहरुख़ खान अभिनीत इस फिल्म में कैटरीना कैफ और  अनुष्का शर्मा भी ट्रायंगल बना रही हैं। 

यह फिल्म शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की एक साथ  दूसरी फिल्म है।  इस फिल्म से पहले, इस तिकड़ी ने यश चोपड़ा की फिल्म जब तक है जान में भी ट्रायंगल बनाया था।   अनुष्का शर्मा का तो फिल्म डेब्यू ही, आदित्य चोपड़ा निर्देशित फिल्म रब ने बना दी जोड़ी (२००८) से हुआ था।


जीरो से पहले, शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा तीन फिल्मों रब ने बना दी जोड़ी, जब तक है जान और जब हैरी मेट सेजल में जोड़ीदार थे।  पिछली फिल्म जब हैरी मेट सेजल बुरी तरह से  थी।
शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ की यह दूसरी फिल्म है।  इससे पहले यह दोनों जब तक है जान में एक साथ आये थे। 

जीरो के निर्देशक आनंद एल राय, पहली बार शाहरुख़ खान के साथ कोई फिल्म कर रहे हैं।  वास्तविकता तो यह है कि बतौर निर्देशक शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ आनंद एल राय की यह पहली फिल्म है।

 
आनंद एल राय ने, बतौर निर्देशक अब तक पांच फ़िल्में बनाई हैं।  इनमे से तीन फ़िल्में तनु वेड्स मनु, रांझणा और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स सुपर हिट ही थी।  दो फ़िल्में स्ट्रेंजरस और थोड़ी लाइफ थोड़ा मैजिक फ्लॉप हुई थी।

आनंद एल राय की सफल  तीन फिल्मों में, नायिका प्रधान दो फिल्मों तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की नायिका कंगना रनौत थी।  इन दोनों फिल्मों को आनंद एल राय की फिल्मों से अधिक कंगना की फ़िल्में माना जाता है।


शाहरुख़ खान के लिए जीरो अहम् है।  वह अपने करियर को डूबने से बचाने के लिए जूझ रहे हैं।  उनकी पिछली फिल्म, अनुष्का शर्मा के साथ जब हैरी मेट सेजल फ्लॉप हुई थी।

जबकि, जब हैरी मेट सेजल की असफलता के बाद, क्रिकेटर विराट कोहली से शादी कर लेने वाली अनुष्का शर्मा के लिए यह साल काफी अच्छा गया है। उन्होंने इस इस साल परी, संजू और सुई धागा जैसी हिट फ़िल्में दी हैं।  जीरो उनकी चौथी फिल्म होगी।

जीरो की दूसरी नायिका कैटरीना कैफ पर तो सबसे ज़्यादा बुरी गुजरी है। सलमान खान के साथ, २०१७ में टाइगर ज़िंदा है देने के बाद वह लगातार फ्लॉप फिल्मों में नज़र आ रहे हैं। उनकी कैमिया भूमिका वाली वेलकम टू न्यू यॉर्क फ्लॉप हुई।  सिर्फ सुई धागा का एन्ड क्रेडिट में स्पेशल अपीयरेंस ही उनके काम आ सकता है।   लेकिनबुरी बीती ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान को लेकर।  वह फिल्म की नायिका है या स्पेशल अपीयरेंस में थी, इसे लेकर काफी जूतमपैजार हो चुकी है।


अब कहा जा रहा है कि जीरो में भी कैटरीना कैफ की भूमिका कैमिया में है।  पूरी फिल्म शाहरुख़ खान के किरदार बऊआ सिंह और अनुष्का शर्मा के सेरिब्रल पल्सी की मरीज़ अल्फिआ के किरदार के बीच के रोमांस पर है।  ऐसे में, फिल्म के हुस्न परचम गीत को देख कर लगता है कि यह फिल्म भी उनके आइटम वाली गीत बन कर ही रह जाएगी। 


अब देखने वाली बात होगी कि क्या जीरो बॉक्स ऑफिस पर हीरो साबित होगी ? यह सवाल इसलिए ज़्यादा मौज़ू है कि रोल के लिए शाहरुख़ खान, आनंद एल राय की पहली पसंद नहीं थे।  राय, बऊआ सिंह की  भूमिका सलमान  खान से करना चाहते थे।  जो लोग शाहरुख़ खान और सलमान खान की शैली का  फर्क मालूम है, वह खुद को चकित महसूस करेंगे।  


शाल्मली खोलगडे स्टे ओपन खुल्लम खुल्ला - क्लिक करें 

Monday 17 December 2018

क्या ! हिंदी मीडियम के सीक्वल में शाहरुख़ खान और काजोल !!!


इरफ़ान खान और पाकी अभिनेत्री सबा कमर की व्यंग्य कॉमेडी फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल बनाये जाने की खबर काफी पहले से थी। बीच में यह सुनने में आया था कि इरफ़ान की बीमारी के कारण हिंदी मीडियम २ बनाने का फैसला फिलहाल टाल दिया गया है । लेकिन, अब खबर काफी गर्म और चटपटी है।

हिंदी मीडियम का सीक्वल बनाया जाएगा। लेकिन, इस फिल्म में इरफ़ान खान और सबा कमर नहीं होंगे।  इन दोनों की जगह शाहरुख़ खान और काजोल को लिए जाने की खबर है। इन दोनों को, जब फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई तो दोनों को काफी पसंद आई और दोनों इस फिल्म को  करने के लिए तैयार हो गए। सूत्र तो बताते हैं कि शाहरुख़ खान और काजोल ने स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन करना भी शुरू कर दिया है।

इससे ठीक पहले, यह खबर गर्म हो गई थी कि इरफ़ान खान फिल्म में होंगे और उनकी बेटी बड़ी हो कर सारा अली खान बन गई होगी। परन्तु, इरफ़ान खान की बीमारी फिर आड़े आ गई।


शाहरुख़ खान और काजोल ने पहली बार फिल्म बाज़ीगर में एक साथ काम किया था।  इसके बाद इन दोनों ने दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, करण- अर्जुन, कुछ कुछ होता है, कभी ख़ुशी कभी गम, कभी अलविदा न कहना, कल हो न हो, माय नेम इज खान जैसी फ़िल्में एक साथ की। यह जोड़ी, बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ियों में शुमार की जाती है। इन दोनों की पिछली फिल्म, रोहित  शेट्टी निर्देशित दिलवाले (२०१५) थी, जो फ्लॉप हुई थी।

हिंदी मीडियम के सीक्वल की कहानी अभी साफ़ नहीं है। इसलिए अभी नहीं कहा जा सकता कि पहली फिल्म में इरफ़ान खान और सबा कमर की बेटी का फिल्म में कोई रोल होगा या नहीं ! हिंदी मीडियम के सीक्वल का निर्माण दिनेश विजन कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर साकेत चौधरी हैं।  पहली हिंदी मीडियम के डायरेक्टर भी साकेत चौधरी ही थे।  



केसरी की शूटिंग पूरी हुई - क्लिक करें 

शाहरुख़ की जीरो के साथ फवाद की मौला जट्ट


पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म द लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट का ट्रेलर, हिंदुस्तान के खान शाहरुख़ की फिल्म जीरो के साथ दिखाया जाएगा। फवाद की फिल्म, ईदुलफित्र २०१९ को रिलीज़ होने जा रही है।  इस प्रकार से यह फिल्म, कम से कम पाकिस्तान में सलमान खान की फिल्म भारत को चुनौती दे सकती है।  लेकिन, जिस प्रकार का कथानक भारत का है, उससे लगता नहीं कि यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज़ हो पाएगी।

फिल्म द लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट  के निर्देशक बिलाल लशारी हैं। बिलाल ने, पाकिस्तान की हिट फिल्म वॉर का निर्माण किया था।


द लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट एक प्राचीन एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में फवाद खान ने मौला जट्ट की भूमिका की है। मौला जट्ट, मध्य पाकिस्तान का एक प्राचीन चरित्र है, जो ग्रामीण पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करता है।

लेकिन, बिलाल की यह फिल्म,१९७९ में रिलीज़, निर्माता सरवर भट्टी की फिल्म मौला जट्ट की रीमेक है।  मौला जट्ट (१९७९) का निर्देशन यूनुस मलिक ने किया था। इस फिल्म को ज़बरदस्त सफलता मिली थी। मौला जट्ट के बाद पाकिस्तानी फिल्मों में एक्शन चल निकला।


द लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट का निर्देशन बिलाल लशारी ने  किया है। फिल्म में फवाद खान की  मौला जट्ट की भूमिका के अलावा हमजा अली अब्बासी की नूरी नट की भूमिका केंद्रीय है।  फिल्म में माहिरा खान, मौला जट्ट की प्रेमिका मुक्खो जट्टी की भूमिका में हैं।

फवाद खान और माहिरा खान के टीवी सीरियलों को बढ़िया सफलता मिली थी।  लेकिन, यह जोड़ी पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रही है। नूरी नट की बहन डारो नटनी की भूमिका में हुमैमा मालिक हैं। 

वर्ल्ड वाइल्डलाइफ और ट्रैफिक इंडिया का चेहरा यामी गौतम - क्लिक करें 

Thursday 13 December 2018

कैटरीना कैफ का हुस्न परचम, बौने शाहरुख़ खान ?


बॉलीवुड के खान अभिनेता, ग्लैमरस अभिनेत्रियों के आइटम के सहारे लग गए लगते हैं।

सलमान खान के साथ शाहरुख़ खान की इश्कबाज़ी
शाहरुख़ खान की, आगामी २१ दिसंबर को  रिलीज़ होने जा रही फिल्म जीरो में, कटरीना काफी का आइटम गीत हुस्न परचम अपना परचम फहरा रहा है।  इस फिल्म के दो गीत मेरा नाम तू  और इश्कबाज़ी रिलीज़ हो चुके हैं। मेरा नाम तू शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा पर फिल्माया गया था।  इश्कबाज़ी में शाहरुख़ खान के डांस को देख रहे सलमान खान नज़र आ रहे थे ।


कैटरीना कैफ के आइटम का परचम
इसके बावजूद जीरो को  अपेक्षाकृत गरमी नहीं मिली।  इसलिए अब इस तीसरे गीत को रिलीज़ किया गया है।  अजय-अतुल की धुन पर तैयार इस आइटम में कैटरीना कैफ का डांस को धमाकेदार है।  क्या कैटरीना कैफ के गीत के बाद जीरो को धमाकेदार ओपनिंग लेने में मदद मिलेगी२१ दिसंबर को इसका पता लग जाएगा।


कैटरीना से पहले रईस में सनी लियॉन
मगर, क्या इससे साबित नहीं होता कि शाहरुख़ खान अपनी फिल्मों में किसी आइटम के मोहताज हो रहे हैं।  दिलवाले और फैन की असफलता के बाद, शाहरुख़ खान की फिल्म रईस रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में, १९८० में रिलीज़ फिल्म क़ुरबानी के लैला मैं लैला  का रीमिक्स कर, सनी लियॉन और शाहरुख़ खान पर फिल्माया गया था।  जब हैरी मेट सेजल मे कोई  आइटम नहीं था।  मगर फिल्म फ्लॉप थी।


रेस ३ में जैक्विलिन का आइटम 
ऐसा लगता है कि खान अभिनेताओं को भी अपनी फिल्मों के लिए आइटम सांग की ज़रुरत महसूस होने लगी है।  सलमान खान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है में स्वाग से स्वागत गीत का अरैबिक वर्शन लिया गया था।  रेस सीरीज की फिल्मों के गीत हमेशा ही आइटमनुमा रहे हैं।  इस सीरीज तीसरी फिल्म रेस ३ भी अपवाद नहीं है। इस फिल्म के हीरिये गीत में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ पोल डांसिंग कर रही थी।


मंज़ूरे खुदा और सुरैया
आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान अंग्रेज़ों के जमाने के डाकुओं पर फिल्म थी।  इस फिल्म ने दर्शकों को कैटरीना कैफ के सहारे ठगा था।  फिल्म के प्रचार में कैटरीना कैफ को शामिल किया गया था।  जबकि वह फिल्म में सिर्फ दो आइटम सांग मंज़ूरे खुदा और सुरैया कर रही थी।  कहते  हैं कि  कैटरीना कैफ को सिर्फ आइटम सांग के लिए  गया था।


भारत में नोरा फतेही का आइटम !
यह सिलसिला रुकने वाला नहीं।  सलमान  खान की आगामी फिल्म भारत में कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पाटनी और नोरा फतेही को भी लिया  गया है।  यह तीनों अभिनेत्रियां नृत्य प्रतिभा रखने वाली अभिनेत्रियां हैं। कैटरीना कैफ ने तो कई फिल्मों में आइटम सांग किये हैं।  नोरा फतेही की पहचान ही, उनके आइटम सांग्स के कारण बनी है। इस साल उनके  फिल्म स्त्री और सत्यमेव जयते के आइटम सांग काफी पॉपुलर हुए थे। कोई संदेह नहीं अगर भारत में भी कैटरीना कैफ या नोरा फतेही आइटम करती नज़र आ जाएँ।

एक उद्योगपति की बेटी की शादी में बॉलीवुड सितारे -क्लिक करें 

Monday 10 December 2018

अब कन्नड़ एक्टर यश देगा शाहरुख़ खान को टक्कर


दक्षिण के एक्टरों का, बॉलीवुड पर ज़ोरदार हमला हो चुका है। २९ नवंबर को रिलीज़ तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म २.० के सिर्फ एक हफ्ते में १०० करोड़ का आंकड़ा पार कर लेने  के बाद यह तय हो गया है कि हिंदी फिल्म दर्शक बॉलीवुड और टॉलीवुड  का फर्क मानने को तैयार नहीं। यहीं कारण है कि कन्नड़ फिल्म केजीएफ पार्ट १ के निर्माता उत्साहित हैं। केजीएफ यानि कोलर गोल्ड फील्ड पार्ट १, एक कन्नड़ फिल्म है।  इस फिल्म के नायक कन्नड़ सुपरस्टार यश हैं।

प्रभावित हुआ एक्सेल
इस पीरियड एक्शन फिल्म के ट्रेलर से, बॉलीवुड का प्रतिष्ठित बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट कुछ इतना प्रभावित हुआ कि इसके निर्माताओं रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने इस फिल्म को हिंदी में डब कर रिलीज़ करने का फैसला किया है। फिल्म तकनीक रूप से और एक्शन के लिहाज़ से बड़ी प्रभावशाली बनी है।


यश बनाम शाहरुख़ खान
फिल्म की कहानी  कोलार गोल्ड फील्ड पर कब्ज़ा जमाये एक माफिया पर है।  केजीएफ २१ दिसंबर को रिलीज़ होगी।  इसी दिन, शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो भी रिलीज़ हो रही है।  शाहरुख़ खान बॉलीवुड के बड़े जाने पहचाने चेहरे हैं।  हिंदी दर्शकों में यश की पहचान बननी  है।

यश के साथ मौनी रॉय
इसलिए, एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फैसला किया है कि  फिल्म को दर्शकों के बीच चर्चा में लाया जाए।  इसके लिए, टेलीविज़न की सती और नागिन शिवन्या के नाम से विख्यात और गोल्ड गर्ल मौनी रॉय को फिल्म से जोड़ा गया है।  वह इस फिल्म में एक आइटमनुमा डांस करती नज़र आएंगी।


तीस साल पहले के गीत का रीमिक्स
यह आइटम सांग, १९८९ में रिलीज़ जैकी श्रॉफ और सनी देओल की फिल्म त्रिदेव के गीत गली गली में फिरता है गीत का रीमिक्स वर्शन है।  फिल्म में यह गीत जैकी श्रॉफ और संगीत बिजलानी पर फिल्माया गया था। लेकिन, फिल्म केजीएफ में यह गीत अभिनेता यश और मौनी रॉय पर फिल्माया गया होगा। इस गीत को तनिष्क बागची ने रीमिक्स किया है।  इस गीत की शूटिंग आज यानि ७ और ८ दिसंबर को मुंबई में गोरेगाव के एक स्टूडियो में होगी।

मुंबई की गलियों से केजीएफ़ तक

प्रशांत नील निर्देशित फिल्म केजीएफ दो हिस्सों में बना एक्शन ड्रामा है।  यह यश के चरित्र की, मुंबई की गलियों से, कर्णाटक की कोलार गोल्ड फील्ड तक की यात्रा का चित्रण हुआ है।  इस फिल्म को, भारत की पांच भाषाओँ कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज़ किया जा रहा है।  फिल्म की मुख्य स्टार कास्ट में, यश के अलावा श्रीनिधि शेट्टी, राम्या कृष्णा, अनंत नाग, जॉन कोककेँ और अच्युत राव के नाम उल्लेखनीय हैं।


रणवीर सिंह के सिम्बा की बहन वैदेही ! - पढ़ें के लिए क्लिक करें