Sunday 29 July 2018

स्टार वार्स एपिसोड ९ की स्टार कास्ट का खुलासा हुआ

कैरी फिशर
लुकास फिल्म ने स्टार वार्स एपिसोड ९ की स्टार कास्ट का ऐलान कर दिया है।

इस स्टार कास्ट में कैरी फिशर का नाम भी शामिल है। जिनका देहांत २७ दिसंबर २०१६ को हो गया था।

स्टार वार्स कथानक में स्काईवॉकर कथा की आखिरी फिल्म स्टार वार्स एपिसोड ९ की शूटिंग लंदन के पाइनवुड स्टूडियो में १ अगस्त से शुरू हो जाएगी।

इस फिल्म के निर्देशन के लिए जेजे अब्राम्स ने फिर कमान सम्हाली है।

फिल्म की पटकथा अब्राम्स के साथ क्रिस टेरिओ ने लिखी है।

फिल्म की स्टार कास्ट में डेज़ी रिडले, एडम ड्राइवर, जॉन बोएगा, ऑस्कर इसाक, ल्युपिटा न्योंगोम, डॉम्हनॉल ग्लीसन, केली मारी त्रान, जूनस सुआतमो और बिली लॉर्ड के नाम शामिल है।

इनके अलावा एपिसोड ९ में वरिष्ठ अभिनेताओं मार्क हैमिल, अन्थोनी डेनियल्स और बिली डी विल्लियम्स के  साथ नाओमी एकी और रिचर्ड ई ग्रांट भी शामिल होंगे। 

एपिसोड ९ में लिआ ऑर्गना की भूमिका में स्वर्गीय कैरी फिशर नज़र आएंगी।  इसके लिए उनके स्टार वार्स द फाॅर्स आवकेंस के अनदेखे दृश्य उपयोग किये जायेंगे।  अब्राम्स कहते हैं, "स्काईवॉकर की कथा उनके बिना अधूरी है।"

इस फिल्म से, स्टार वार्स कथा के १९७७ की अ न्यू होप से कंपोजर जॉन विलियम्स की वापिस होगी।  

स्टार वार्स एपिसोड ९ के निर्माता कैथलीन कैनेडी, जेजे अब्राम्स और मिशेल रिजवान हैं।  एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर केलम ग्रीन और जैसन मैकगार्लिन हैं। एपिसोड ९ अगले साल दिसंबर में रिलीज़ होगी।  

ताजदार-ए- हरम - फिल्म सत्यमेव जयते का गीत  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 28 July 2018

ताजदार-ए- हरम - फिल्म सत्यमेव जयते का गीत

महेश मांजरेकर की चंद्रमुखी सोनल चौहान

कुणाल देशमुख की जन्नत गर्ल सोनल चौहान, इस साल जेपी दत्ता की वॉर ड्रामा फिल्म पल्टन की भीड़ में खडी नज़र आएंगी। 

जन्नत की नायिका के तौर पर दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने वाली सोनल चौहान, इस फिल्म में कितना दिखाई देंगी, यह तो फिल्म देख कर निकले उनके प्रशंसक ही बता सकेंगे ।

लेकिन, इतना तय है कि सोनल चौहान, महेश मांजरेकर की बतौर निर्देशक एक अनाम फिल्म में चंद्रमुखी की भूमिका कर रही हैं।

यह फिल्म एक अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है।

खबर है कि विद्युत् जम्वाल और श्रुति हासन के साथ इस फिल्म में सोनल का किरदार किसी गैंगस्टर से कम नहीं।

फिल्म में उनके कई ज़बरदस्त ड्रामे से भरपूर और तनावपूर्ण दृश्य हैं।

इसके लिए वह जम कर तैयारियां कर रही हैं। फिल्म में, अपने किरदार के लिए सोनल चौहान थिएटर के साथियों की मदद ले रही हैं।

वह अपने करैक्टर को समझ कर, उसी के अनुरूप भाव व्यक्त करना चाहती हैं।

हिंदी फिल्मों में सोनल चौहान के करियर का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि २००८ में हिट फिल्म जन्नत से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सोनल चौहान पिछले दस सालों में सिर्फ चार हिंदी फिल्मों में ही अभिनय कर सकी हैं।

जन्नत के दौर में ही वह दक्षिण चली गई थी।  लेकिन, दक्षिण की फिल्मों में भी उन्हें सफलता नहीं मिली।  

जिस संजय दत्त पर सुपरहिट हुई थी संजू, फ्लॉप हो गई उसकी फिल्म !

गैंगस्टर के साथ नहीं फबती बीवी ! 
जब, २९ जून २०१८ को फिल्म संजू रिलीज़ होने जा रही थी, उस समय ट्रेड पंडितों का अनुमान था कि फिल्म का पहला दिन, २१.५० करोड़ का होगा। लेकिन, तमाम अनुमानों को झुटलाते हुए, संजू ने ३४ करोड़ की ओपनिंग ली।

यह प्रचारित किया गया कि संजू को ऎसी बढ़िया पब्लिसिटी संजय दत्त के कारण मिली है, जिन पर संजू बनाई गई थी। यानि, संजू का इतना बढ़िया कलेक्शन संजय दत्त के आकर्षण की बदौलत था।

इसीलिए, जब संजय दत्त की मुख्य भूमिका वाली फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ रिलीज़ होने वाली थी, तमाम निगाहें फिल्म के पहले दिन के कारोबार पर थी कि संजू के करैक्टर के रियल एक्टर द्वारा अभिनीत फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ कैसी ओपनिंग लेती है।

हालाँकि, ट्रेड पंडित जानते थे कि संजू और साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ में जमीन आसमान का अंतर है। इसलिए, उन्हें किसी ज़्यादा कलेक्शन की उम्मीद तो बिलकुल भी नहीं थी। लेकिन, यह उम्मीद थी कि फिल्म ३ करोड़ की रेंज में कारोबार करेगी।

जहाँ, संजू ने ट्रेड पंडितों के २१.५० करोड़ के अनुमानों को झुठलाते हुए ३४ करोड़ का कारोबार किया था, वहीँ संजय दत्त की फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ ने भी ट्रेड पंडितों के तमाम अनुमानों को गलत ठहरा दिया। इस फिल्म ने, संजू के २१.५० करोड़ के अनुमान से बीस करोड़ कम यानि सिर्फ १.५० करोड़ का कारोबार किया। यह कारोबार ट्रेड पंडितों के अनुमान का आधा था। 


इससे एक बात तो साबित हो गई कि संजू का आकर्षण संजय दत्त की जीवनी पर होना नहीं था ।  
संजू का आकर्षण रणबीर कपूर थे। वह कुछ इस तरह अपने करैक्टर में घुस गए थे कि एक्टर रणबीर कपूर लग ही नहीं रहे थे।

उनका यह कारनामा फिल्म ट्रेलर में भी नज़र आया था।

लोगों में रणबीर कपूर को देखने की ज़बरदस्त उत्सुकता पैदा हो गई थी।

इसी का नतीजा था कि फिल्म ने पहले दिन ३४ करोड़ का बम फोड़ डाला।

फिल्म में रणबीर कपूर के बेमिसाल अभिनय, फिल्म की हास्य से भरपूर परिस्थितियों, विक्की कौशल और कुछ इमोशनल ट्रैक ने फिल्म को दर्शकों की प्रशंसा दिला दी। फिल्म की हाइप बन गई और फिल्म आसान से ३०० करोड़ क्लब में पहुँच गई।

इससे एक बात तो साबित हो गई कि अब संजय दत्त का समय नहीं रहा। उन्हें दरकार है, बढ़िया और चुस्त स्क्रिप्ट तथा कल्पनाशील निर्देशक की।

ऎसी कल्पनाशीलता और स्क्रिप्ट राजकुमार हिरानी दे सकते हैं, लेकिन तिग्मांशु धुलिया नहीं।

यही कारण हैं कि राजकुमार हिरानी की फिल्म में मुन्नाभाई बन कर संजय दत्त हिट हो जाते हैं, लेकिन तिग्मांशु धुलिया की फिल्म में अपना पसंदीदा गैंगस्टर किरदार करने के बावजूद संजय दत्त फ्लॉप हो जाते हैं।  


बागी २ अभिनेत्री दिशा पाटनी भारत की राधा ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बागी २ अभिनेत्री दिशा पाटनी भारत की राधा !

सलमान खान की फिल्म भारत में सितारों के शामिल होने के बाद, सितारों के निकलने का दौर भी शुरू हो गया है।

वहीँ, इस सब से परे, फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने फिल्म के चरित्रों के फर्स्ट लुक जारी करने शुरू कर दिए हैं।

उन्होंने सबसे पहले, नायक सलमान खान के फर्स्ट लुक जारी किये। एक चित्र में सलमान खान का करैक्टर आग से घिरे हुए गोले में साइकिल चलाना नज़र आता है।

फिल्म में सलमान खान, सर्कस में मौत के कुँए में मोटर साइकिल चलाने वाले स्टन्टमैन बने हैं।हालाँकि, पूरी फिल्म में वह सर्कस के स्टन्टमैन नहीं होंगे।

इस फिल्म में, बागी २ की एक्ट्रेस दिशा पाटनी, सर्कस की ट्रॅपेज आर्टिस्ट बनी है। इस भूमिका के लिए दिशा को कई हैरतअंगेज़ स्टंट भी करने हैं। वह इसके लिए काफी तैयारी भी कर रही हैं।

आज दिशा पाटनी ने इस फिल्म में अपने किरदार की एक झलक दी।

चित्र में वह जिस लबादे को पकड़े हैं, उसमे राधा लिखा है। इससे साफ है कि फिल्म में उनका नाम राधा होगा।

चित्र में, दिशा पाटनी के बाल घुंघराले हैं। इन बालों में वह काफी आकर्षक लग रही हैं।  संभव है आगे चलकर, अली अब्बास ज़फर दिशा पाटनी के एक्शन वाले कुछ चित्र जारी करें।




पीएम मोदी के जीवन पर फिल्म की स्क्रीनिंग में राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति - क्लिक करें 

पीएम मोदी के जीवन पर फिल्म की स्क्रीनिंग में राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रारंभिक जीवन और संघर्ष को समर्पित शॉर्ट फिल्म फिल्म चलो जीते हैंकी स्क्रीनिंग हाल ही में राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुई, जहां माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने फिल्म को देखा और फिल्म की भूर-भूरि प्रशंसा की।

राष्ट्रपति के साथ कैबिनेट मंत्रियों- पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, जेपी नड्डा, अनंत कुमार, महेश शर्मा, रविशंकर प्रसाद, राज्यवर्धन सिंह राठौर, राम बिलास पासवान, एमजे अकबर आदि ने भी फिल्म देखी।

इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, गृहमंत्री राजनाथ सिंह के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों और खेल व्यक्तित्वों- बबीता फोगाट, गीता मलिक, अंजू चोपड़ा भी मौजूद थे।

स्क्रीनिंग के बाद राष्ट्रपति ने फिल्म पर ट्वीट किया कि यह फिल्म एक महत्वपूर्ण सवाल के बारे में बात करती है - जीवन में एक उद्देश्य ढूंढना, जीवन का अर्थ ढूंढना। यह स्वामी विवेकानंद के वही जीते हैं - जो दूसरों के लिए जीते हैके दर्शन पर आधारित है।

भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बचपन की घटनाओं के आधार पर बनी फिल्म लघु फिल्म चलो जीते हैंको देखने के बाद सभा को भी संबोधित किया। 

उपराष्ट्रपति ने फिल्म की पूरी टीम मंगेश हदावाले, निर्माता महावीर जैन और भूषण कुमार की ऐसी फिल्म बनाने एवं भारतीय संस्कृति के प्रमुख संदेशों में से एक को कैप्चर करने की सराहना की।


बता दें कि यह फिल्म प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक बचपन की घटनाओं पर आधारित है। भूषण कुमार, आनंद एल. राय और महावीर जैन द्वारा बनाई गई इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता मंगेश हदावाले ने किया है।

तुम्हारी सुलु के तमिल रीमेक में ज्योतिका ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

तुम्हारी सुलु के तमिल रीमेक में ज्योतिका !

दक्षिण की फिल्म अभिनेत्री ज्योतिका ने अपनी तमिल फिल्म काटरिन मोझी की अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है।

यह फिल्म, पिछले साल रिलीज़ विद्या बालन की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म तुम्हारी सुलु की तमिल रीमेक फिल्म है।

तमिल फिल्म में विद्या बालन वाली भूमिका ज्योतिका ने की है। फिल्म में इस करैक्टर का नाम मोझी है।

स्वाभिमानी और महत्वाकांक्षी मोझी, एक रेडियो चैनल के लिए गई रात की आरजे बन जाती है, जो रिलेशन पर अपनी राय देती है।

इस फिल्म में मोझी के पति की भूमिका विधार्थ  ने की है।

फिल्म में लक्ष्मी मांचू ने रेडियो स्टेशन की मैनेजर की भूमिका की है।

इस भूमिका को, तुम्हारी सुलु में नेहा धूपिया ने किया था।

काटरिन मोझी का निर्देशन राधा मोहन ने किया है। फिल्म के निर्माता जी धनञ्जयन हैं।

काटरिन मोझी दुर्गा पूजा के दौरान रिलीज़ होगी।  



हैप्पी फिर भाग जायेगी के लिए जस्सी गिल ने सीखी मैंडरिन  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

हैप्पी फिर भाग जायेगी के लिए जस्सी गिल ने सीखी मैंडरिन

पंजाबी गायक और अभिनेता जस्सी गिल, अपनी पहली हिंदी फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।

मुदस्सर अज़ीज़ निर्देशित इस फिल्म में जस्सी गिल, चीन में रहने वाले एक पंजाबी लडके की भूमिका कर रहे हैं। जस्सी गिल ने, अपनी भूमिका को स्वाभाविक बनाने के लिए करैक्टर के लिहाज़ से ज़रूरी चीनी भाषा मैंडरिन सीखी।

इस बारे में जस्सी बताते हैं, "मैंडरिन सीखना मुश्किल है। इसे बोलना तो भूल ही जाओ। शुरू में, इसे समझना मुश्किल था, लेकिन मैंने शब्दों को सही तरीके से उच्चारण करने के लिए कड़ी मेहनत की। मैंने अंग्रेजी उपशीर्षक के साथ मैंडरिन भाषा में कई वीडियो देखे। जब मैंने, एक बार भाषा सीख ली  तो फिर मैंने शूटिंग से पहले डिक्शन पर काम किया।"

फिल्म के ट्रेलर से ऐसा लगता है कि जस्सी के करैक्टर का सोनाक्षी सिन्हा के हैप्पी करैक्टर से टकराव होता है। उनके बीच की नोकझोंक दिलचस्प लगती है।

पंजाबी भाषा में सात फ़िल्में कर चुके, जस्सी गिल की पहली पंजाबी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज ४२० की सीक्वल फिल्म मिस्टर एंड मिसेज ४२० रिटर्न भी इसी साल रिलीज़ होने जा रही है।

गायक होने के बावजूद अपने फिल्म करियर को लेकर जस्सी गिल बताते हैं, "मुझे पंजाबी फिल्मों में काम करना अच्छा लगता है और मुझे जो प्यार मिला है उसके लिए आभारी हूं। बॉलीवुड का हिस्सा होना सपने जैसा है। इंडस्ट्री ने मेरा खुली बाहो से स्वागत किया है।"

जस्सी गिल, इरॉस इंटरनेशनल और कलर यलो प्रोडक्शंस के अंतर्गत बनाई जा रही फिल्म हैप्पी फिर भाग जायेगी की रिलीज़ का उत्सुकता से इंतजार कर रहे है।

हैप्पी फ़िर भाग जाएगी, २४ अगस्त २०१८ को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है ।


सोनी मैक्स से प्रसारित होने वाली फ़िल्में (१ से १५ ... क्लिक करें 

Friday 27 July 2018

सोनी मैक्स से प्रसारित होने वाली फ़िल्में (१ से १५ अगस्त)

WED
1-Aug-18
09:00:00PM
LAKSHMI BOMB 
THU
2-Aug-18
09:00:00PM
KATAMARAYUDU
FRI
3-Aug-18
08:00:00PM
Hebbuli
SAT
4-Aug-18
08:00:00PM
INTELLIGENT 
SUN
5-Aug-18
08:00:00PM
Kanchana Returns
MON
6-Aug-18
09:00:00PM
DYNAMITE
TUE
7-Aug-18
09:00:00PM
SON OF SATYAMURTHY
WED
8-Aug-18
09:00:00PM
Janta Garage
THU
9-Aug-18
09:00:00PM
KASHMORA 
FRI
10-Aug-18
08:00:00PM
KANCHANA THE WONDER CAR 
SAT
11-Aug-18
08:00:00PM
THE FATE OF THE FURIOUS
SUN
12-Aug-18
08:00:00PM
PAISA VASOOL
MON
13-Aug-18
09:00:00PM
DANGEROUS KHILADI 6
TUE
14-Aug-18
09:00:00PM
YEVADU 
WED
15-Aug-18
09:00:00PM
MAIN HOON LUCKY THE RACER 

टी वी  सितारों के साथ क्लब ब्लैकलिस्टेड का लाँच - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

टी वी सितारों के साथ क्लब ब्लैकलिस्टेड का लाँच

अंधेरी में स्थित क्लब ब्लैकलिस्टेड, बुधवार को लाँच किया गया। शहर के सबसे बड़े और अनोखे क्लबस मे अब से क्लब ब्लैकलिस्टेड भी शामिल हों गया है।

सभी पार्टी प्रेमियों को मनोरंजन, क्लबिंग और सामाजिक अनुभव अबसे यहा प्राप्त होगा।

इस क्लब की खासियत है कि यहाँ आनेवाले सभी लोगो को अद्वितीय और आकर्षक मनोरंजन प्रदान होगा।

यहा की लाईटस से क्लब के वातावरण में  एक अलग सा उत्साह छा जाता है।

इस  क्लब के लाँच के लिए टीवी के  जाने माने चेहरे शाफक नाज, स्वाती नंदा, आलोक नरुला, स्वीटी वालिया, तुषार जुल्स, निबेदीता और सोनी सिंह, मेहमान बनकर उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम का प्रबंधन मिलाग्रो कंपनी द्वारा आयोजित किया गया थामिलाग्रो कंपनी इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे संतोष गुप्ता और साक्षी झला की  कंपनी है जो शहर भर में विभिन्न पब और लाँज का प्रबंधन करती है ।

इस अवसर पर बोलते हुए, पीनैकल सेलिब्रिटी मैनेजमेंट के मालिक संतोष गुप्ता ने कहा, "हम इस नई यात्रा के लिए बहुत उत्साहित हैं। यहा का भोजन उतकृष्ट है और यह मोहक लाँज संरक्षक को मुंहवाली अनुभव प्रदान करता है और मुझे उम्मीद है कि यहाँ आने वाले सभी लोग अपने प्रियजनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे। "

आलोक नारुला ने कहा, "यह क्लब सबसे अच्छे क्लबों में से एक है। इसमें उत्तम भोजन विकल्पों के साथ सबसे अच्छा प्रकाश और ध्वनि  है।"


शाफक नाज ने कहा, "यह आपके दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताने के लिए एक शानदार जगह है। यहाँ का वातावरण बहुत अच्छा है और मुझे यह जगह बहुत पसंद आई।"

नेहा कक्कड़ भारत में मेरी पहली दोस्त: ऐश किंग - पढ़ने के लिए क्लिक करें