Saturday, 20 January 2018

अब दो हफ्ता बाद होगी धड़क

बॉलीवुड फिल्मो की तारीखें बदलने की श्रंखला में एक फिल्म का नाम और जुड़ गया है।  यह फिल्म धरमा प्रोडक्शंस की फिल्म धड़क है।  ईशान (खट्टर) और जाह्नवी (कपूर) की पहली बार एक साथ हिंदी फिल्म धड़क को ६ जुलाई को  रिलीज़ होना था।  इस दिन, फिल्म के सामने कोई चुनौती भी नहीं थी।  वैसे चुनौती तो  अब भी नहीं है।  लेकिन, जिस प्रकार से दो या अधिक फिल्मों में टकराव और कथित टकराव से बचने के लिए किये जाने वाले तारीखों के बदलाव  सिलसिला चल निकला है, कोई शक नहीं अगर २० जुलाई तक कोई नया बॉलीवुड शिगूफा छिड़ जाये।  धड़क मराठी ब्लॉकबस्टर सैराट का ऑफिसियल हिंदी  रीमेक हैं।  लेकिन, बताते हैं कि हिंदी  और मराठी  फिल्म के कंटेंट से काफी अलग है।  मराठी फिल्म की तरह धड़क भी दो जातियां-  एक छोटी और एक बड़ी, जाति टकराव, ऑनर किलिंग, आदि के कथानक पर है।  मगर, बाकी सब कुछ अलग है।  शशांक खेतान ने क्या अलग रखा है, उसकी जानकारी आगे चल कर होगी।  वैसे, शशांक ने हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्री की दुल्हनिया जैसी युवा रोमांस वाली हिंदी फिल्मों का निर्माण किया है।  धड़क एक्ट्रेस  जाह्नवी कपूर की  पहली हिंदी फिल्म है।  जहाँ तक ईशान का सवाल है, वह मजीद मजीदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड में दर्शकों के रूबरू हो चुके है।  लेकिन, धड़क इन दोनों की है, पहली बॉलीवुड फिल्म है।  यहाँ बताते चलें कि नागराज मंजुले निर्देशित मराठी फिल्म सैराट १०० करोड़ क्लब मे नाम दर्ज कराने वाली पहली मराठी थी।  मराठी फिल्म में भी रिंकू राजगुरु और आकाश थोसर के नए चहरे थे।  तो क्या निर्माता करण जोहर की फिल्म धड़क भी नए चेहरों के साथ १०० करोड़ क्लब को छू पाएगी।  वैसे आज के बॉक्स ऑफिस ट्रेंड को देखते हुए, यह आंकड़ा काफी आसान लगता है। 




शिबानी का सिंगल, ऋचा चड्डा का वान्ना बी फ्री चेहरा- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

शिबानी का सिंगल, ऋचा चड्डा का वान्ना बी फ्री चेहरा

शिबानी कश्यप की आकर्षक आवाज़ लोगों को अपनी गायिकी के जादू से मंत्रमुग्ध करने के लिए मशहूर हैं। अपने आने वाली नए सिंगल 'वान्ना बी फ्री' में, प्रसिद्ध गायिका संगीत के सहारे लोगों को सोशल मीडिया के बंधनों से मुक्त होने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। इस म्यूजिक वीडियो के लिए अभिनेत्री रिचा चड्ढा से बेहतर चेहरा और कौन हो सकता है, जो किसी भी सामाजिक मंच पर अपने मन की बात को स्वच्छंद तरीके से रखने के लिए जानी जाती हैं। समय-समय पर रिचा ने बिना किसी डर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपने विचारों और मन की पीड़ा को व्यक्त किया है, और दुनिया भर में मौजूद उनके प्रशंसकों एवं आलोचकों ने उनकी इस निडरता की सराहना की है। विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात को स्पष्टता से रखने के कारण सोशल मीडिया में उनकी एक अलग पहचान है। रश्मि विराग के गीत और शिबानी कश्यप के संगीत से सुसज्जित वान्ना बी फ्री”, सचमुच रिचा के व्यक्तित्व को बड़े पैमाने पर अभिव्यक्त करती है। पिछले साल अक्टूबर माह में रिचा ने इस वीडियो की शूटिंग गोवा में की, जिसमें वह रोजमर्रा की जिंदगी में सोशल मीडिया की लत के प्रतिकूल परिणामों से प्रभावित एक औरत के अवतार में नजर आएंगी। यह गीत हमें इंसानों के आपसी प्रेम और भावनाओं के महत्व का एहसास कराता है और हमें इस तकनीकी दुनिया से थोड़ा विश्राम लेने के लिए प्रेरित करता है। जनवरी के अंत तक इस गीत को ज़ी म्यूजिक के लेबल के तहत रिलीज किया जाएगा। जब रिचा से इस म्यूजिक वीडियो और शिवानी कश्यप से उनके सहयोग के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "शिवानी मेरी अच्छी दोस्त है और उनके गाने में काम करके मैं काफी खुश हूँ। किसी पार्टी नंबर या रोमांटिक गाने के बजाय उन्होंने एक अर्थपूर्ण गीत का निर्माण किया है, जो आज के दौर की एक उभरती हुई समस्या पर आधारित है। इस गीत का हिस्सा बनकर मुझे बेहद खुशी है।"


थ्री कॉमेडी वेलकम टू न्यू यॉर्क का पोस्टर लांच- पढ़ने के लिए क्लिक करें   

थ्री कॉमेडी वेलकम टू न्यू यॉर्क का पोस्टर लांच

वेलकम टू न्यू यॉर्क के दर्शकों की पहली प्रतिक्रिया होगी अद्भुत। दर्शकों की ऎसी पहली प्रतिक्रिया पाने वाली, करण जौहरदिलजीत दोसांझसोनाक्षी सिन्हारितेश देशमुखराना डग्गुबातीबोमन ईरानी,  लारा दत्ता जैसे कलाकारों से सजी 'वेलकम टू न्यूयॉर्कसाल २०१८ की बहुप्रतिक्षित कॉमेडी फिल्मों में शुमार है। यह बॉलीवुड की पहली थ्रीडी कॉमेडी फिल्म है। वेलकम टू न्यूयॉर्क दिल को छू लेने वाली तथा गुदगुदा देने वाली कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म खुद के लिए एक बेहतर जीवन की तलाश में भारत में रह रहे दो युवाओं की है। न्यूयॉर्क शहर की उनकी अप्रत्याशित यात्रा उन्हें एक ऐसी कॉमिक सिचुएशन में ला देती हैजिससे हमेशा के लिए उनके जीवन में बदलाव आ जाता है।फिल्म निर्माता वासु भगनानी कहते हैं, "वेलकम टू न्यूयॉर्क हर तरीके से एक मनोरंजक फिल्म हैजिसे आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं और हंस सकते हैं। यह ऐसी फिल्म है जो हर वक्त आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाती है।" पूजा फिल्म्स और विज़ फिल्म्स द्वारा निर्मित और चाकरी टोलेटी द्वारा निर्देशितवेलकम टू न्यूयॉर्क दुनिया भर में २३ फरवरी, २०१८ को रिलीज होने जा रही है। पिछले दिनों, सोशल साइट्स पर इसकी एक दिलचस्प चैट लीक की गई थी।  इस चैट में एक एक बाद एक, दिलजीत दोसांझ और अनुष्का शर्मा के साथ करण जौहर, बोमन ईरानी, लारा दत्ता और रितेश देशमुख शामिल होते जाते हैं।  यह चैट इन कलाकारों के फिल्म में इनके रोल को लेकर है।  इसमें यह छह लोग एक दूसरे की टांग खीचते हुए अपने रोल को बढ़िया बता रहे हैं।  उनकी यह बातचीत उस समय यकायक ख़त्म हो जाती है, जब सलमान खान का फ़ोन आता है।  यह एक दिलचस्प लीक फुटेज लगता है।  वाशु भगनानी ने अतीत में बहुत सी मनोरंजक फ़िल्में दी हैं।  इसलिए, उनकी इस फिल्म पर उम्मीद लगाना गलत नहीं होगा। फिल्म के निर्देशक चक्री तोलेटी अभी सिर्फ ३६ साल के हैं। लेकिन, उनके खाते में तमिल फिल्मों के दो सुपर सितारों कमल हासन के साथ २ फ़िल्में और अजित कुमार के साथ एक फिल्म दर्ज है।  वह एक फिल्म तमन्ना भाटिया के साथ बना रहे हैं।  वेलकम टू न्यू यॉर्क के अलावा वह एक दूसरी हिंदी फिल्म सुपरनेचुरल हॉरर ख़ामोशी का निर्देशन भी कर रहे हैं। देखिये वेलकम टू न्यू यॉर्क के गैंग की यह दिलचस्प चैट का वीडियो और इंतज़ार कीजिये २३ फरवरी का, जब यह फिल्म रिलीज़ होगी।   



नहीं रही स्टार वार्स और हंगर गेम्स की निरमा एलिसन शेअर्मुर शेयरमूर- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नहीं रही स्टार वार्स और हंगर गेम्स की निरमा एलिसन शेअर्मुर शेयरमूर

हंगर गेम्स सीरीज की फिल्मों, रोग वन : अ स्टार वार्स स्टोरी और आगामी फिल्म सोलो: अ स्टार वार्स स्टोरी की निर्माता एलिसन शेयरमूर का निधन हो गया। ५४ वर्ष की एलिसन फेफड़े के कैंसर से जूझ रही थी। फिल्म प्रोडूसर बनने से पहले एलिसन पैरामाउंट और लायंसगेट की एग्जीक्यूटिव थी।  वह २०१७ की फिल्म पावर रेंजर्स की एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर भी थी। वह एंजेलिना जोली के साथ डिज्नी की आगामी फिल्म द वन एंड ओनली की कास्टिंग भी कर रही थी।  उन्होंने यूनिवर्सल, पैरामाउंट और लायंसगेट में बतौर एग्जीक्यूटिव काम किया। जेनिफर लॉरेंस की हंगर गेम्स फ्रैंचाइज़ी की जन्मदाता एलिसन ही थी।  क्यूरियस केस ऑफ़ बेंजामिन बटन, द स्पाइडरविक क्रोनिकल्स, स्टॉप लोस्स, जोडिएक, ड्रीमगर्ल्स, चार्लोटेज वेब, नाचो लिब्रे और फेलियर टू लांच के निर्माण में उनका सक्रिय योगदान था।  यूनिवर्सल के कार्यकाल में उन्होंने द बॉर्न सुप्रीमसी, द बॉर्न आइडेंटिटी, द अमेरिकाल पाई ट्राइलॉजी, अलोंग केम पोली और एरिन ब्रॉकोविच जैसी फिल्मों के निर्माण में योगदान किया।  वाल्ट डिज्नी पिक्चर्स के कार्यकाल में जॉर्ज ऑफ़ द जंगल तथा दूसरी फिल्मों  के निर्माण में वह सक्रिय रहीं।




Friday, 19 January 2018

फिल्मों के टकराव का आगाज़ जब ऐसा हो तो अंजाम क्या होगा ?

किसी साल के, ख़ास तौर पर पहले और फिर दूसरे शुक्रवार, कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं होती। यह स्वाभाविक भी है। पहले शुक्रवार को बॉलीवुड अशुभ मानता है कि पहले शुक्रवार जो फिल्म रिलीज़ होती है, फ्लॉप हो जाती है। चाहें कितनी भी बड़ी स्टार कास्ट की फिल्म क्यों न हो ! दूसरे, क्रिसमस वीकेंड का खुमार भी होता है। आजकल तो बड़े एक्टरों की बड़े बजट की फ़िल्में क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ होती हैं और ज़बरदस्त कारोबार करती हैं। टाइगर जिंदा है इसका प्रमाण है। लेकिन, गणतंत्र दिवस वीकेंड आते आते बड़ी फ़िल्में अंगडाई लेने लगती हैं। अब बॉलीवुड के लिए  गणतंत्र दिवस वीकेंड भी ख़ास हो गया है।  खान एक्टरों की फ़िल्में भी रिलीज़ होती हैं और कुमारों और रोशनों की फ़िल्में भी। पिछले साल ही, हृथिक रोशन की फिल्म काबिल और शाहरुख़ खान की फिल्म रईस गणतंत्र दिवस वीकेंड पर आमने सामने थी। २०१५ और २०१६ के गणतंत्र दिवस वीकेंड पर क्रमशः अक्षय कुमार की फिल्म बेबी और एयरलिफ्ट रिलीज़ हुई थी। इससे पहले के गणतंत्र दिवस वीकेंड २०१४ पर सलमान खान की जय हो काबिज़ थी। 
पद्मावत बनाम पैडमैन धमाका !
लेकिन, इस साल बड़ी फिल्मों की रिलीज़ की शुरुआत बड़ी धमाकेदार होने जा रही है। कोई एक हफ्ते पहले तक गणतंत्र दिवस वीकेंड पर अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन और मनोज बाजपेई और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ऐय्यारी टकरा रही थी। लेकिन, संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ने सब उलट पुलट कर दिया। ऐय्यारी बाद की तारिख के लिए टाल दी गई। अब बॉलीवुड के सबसे विश्वसनीय एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन से रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत टकरा रही थी। पद्मावती से लिंग परिवर्तन करवा कर पद्मावत बनी, इस फिल्म ने अक्षय कुमार के माथे पर पसीने की बूंदे छलका दी हैं। कहाँ उनका एकछत्र राज होता, कहा अब थिएटरों के लिए ज़द्दोज़हद करनी पड़ रही है। लेकिन, हिंदी फिल्म दर्शक उत्साहित हैं। उन्हें दो बड़ी फिल्मों के बीच चुनाव कर, पसंदीदा फिल्म देखने की आज़ादी होगी। विवादित होने के बाद से पद्मावत का आकर्षण कुछ ज्यादा बढ़ गया है। इस फिल्म को थ्रीडी में भी रिलीज़ होना है, इसलिए फिल्म के युद्ध दृश्यों के प्रति दर्शकों का क्रेज दोगुना हो गया है। 
चार फ़िल्में एक साथ !
किसी साल की ऎसी शुरुआत अभूतपूर्व है। यह पहला साल होगा, जब साल के पहले उपजाऊ वीकेंड पर दो बड़ी फिल्मों की धमाकेदार टक्कर होने जा रही है। लेकिन, क्या यह उत्साहजनक शुरुआत आगे भी बनी रहेगी ? क्या आने वाले समय भी टकराव होगा ? लगता तो ऐसा ही है। ढेरों फ़िल्में, बड़े सितारों, बड़े बजट और बड़ी तकनीक के साथ रिलीज़ होने को तैयार हैं। छोटे टकराव तो पूरे साल देखने को मिलेंगे। मसलन, ९ फरवरी को कॉमेडी सोनू के टीटू की स्वीटी से अपराध फिल्म ऐयारी टकरा रही है। २३ फरवरी को रानी मुख़र्जी की वापसी फिल्म हिचकी, जॉन अब्राहम की एक्शन ड्रामा फिल्म परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण, दिलजीत दोसांझ और सोनाक्षी सिन्हा के कॉमेडी फिल्म बूम बूम न्यूयॉर्क और ऋचा चड्डा की ड्रामा फिल्म लव सोनिया का बहुकोणीय टकराव किसी बड़े टकराव से कम नहीं होगा। 
टकराव ही टकराव 
सुशांत सिंह राजपूत नाराज़ है कि क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने होली वीकेंड यानि २ मार्च को अपनी हॉरर फिल्म परी को उनकी एक्शन ड्रामा फिल्म ड्राइव के सामने ला खडा किया है। सुशांत सिंह को परी इसलिए भारी पड़ रही है कि फिल्म की नायिका अनुष्का शर्मा हैं। सुशांत फिल्म पीके में अनुष्का के किरदार के प्रेमी बने थे। हालाँकि, ड्राइव में सुशांत सिंह राजपूत की नायिका जैक्विलिन फर्नॅंडेज़  कमज़ोर नायिका नहीं हैं। ध्यान रहे कि सुशांत क्रिअर्ज की फिल्म केदारनाथ के नायक हैं, जो दिसंबर में शाहरुख़ खान की फिल्म से टकरा  रही है । होली वीकेंड के बाद अगले दो हफ्ते यानि ९ और १६ मार्च पूरी तरह से एकल फिल्मों वाले यानि हेट स्टोरी ४ और अजय देवगन की फिल्म रेड के क्रमशः होंगे। २३ मार्च को इरफ़ान खान की ब्लैक और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी २ मुकाबले में होंगी। 
अभी तक की खबरों के अनुसार २७ अप्रैल को दो बड़ी फिल्मों का टकराव होगा। आज की सूचना के अनुसार, रजनीकांत और अक्षय कुमार की खल भूमिका वाली विज्ञान फंतासी फिल्म २.० और कंगना रानौत की ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी का टकराव हो सकता है। कोई शक नहीं इस टकराव में सैफ अली खान की फिल्म बाज़ार सैंडविच साबित हो। लेकिन, संभव है कि २.० को दो हफ्ता पहले रिलीज़ किया जाये। ऐसे में कंगना रानौत अपने फिल्म रंगून के हीरो सैफ अली खान से सीधे टक्कर लेंगी। 
जब टकराएंगी पूर्व रोमांटिक जोड़ी !
सोनम कपूर और करीना कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग (१ जून) की सोलो रिलीज़ से ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि गर्मियां अच्छी बीतेंगी। लेकिन, यह बॉक्स ऑफिस पर भूचाल आने की शांति मात्र है।  ईद वीकेंड यानि १५ जून को पहला भूचाल आएगा, जब सलमान खान के साथ अनिल कपूर, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, बॉबी देओल और पूजा हेगड़े की फिल्म रेस ३ को स्मूथ रेस के बजाय फन्ने खान की बाधा दौड़ का विकट सामना करना पड़ेगा। फन्ने खान की नायिका कभी सलमान खान का प्यार ऐश्वर्या राय बच्चन हैं। इसी कारण से रेस ३ और फन्ने खान का टकराव दिलचस्पी से देखा जा रहा है। हालाँकि, इन दोनों ही फिल्मों में अनिल कपूर भी हैं। जून का दूसरा टकराव बायोपिक फिल्मों का टकराव होगा। २९ जून को निर्देशक शाद अली की हॉकी लीजेंड संदीप सिंह की दिलजीत दोसांझ और तपसी पन्नू की बायोपिक फिल्म सूरमा और संजय दत्त की रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला और परेश रावल अभिनीत बायोपिक फिल्म संजू का टकराव दिलचस्पी से देखा जायेगा। 
आखिरी तिमाही भी कहाँ अछूती !
साल की आखिरी तिमाही में कुछ बड़े टकराव संभावित हैं। इनमे २ अक्टूबर को विशाल भरद्वाज की दीपिका पादुकोण और इरफ़ान खान के साथ अनाम फिल्म के सनी देओल निर्देशित उनके बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास का टकराव, १९ अक्टूबर को निर्देशक अकिव अली की अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी की अनाम फिल्म और विद्युत् जामवाल की जंगल फिल्म जंगली का टकराव, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शैख़ और कटरीना कैफ की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्थान और दक्षिण से राणा दग्गुबती की हाथियों पर फिल्म हाथी मेरे साथी का टकराव, ऐसे टकराव हैं, जो दिलचस्प हो सकते हैं। २०१८ के आखिरी महीने यानि दिसम्बर में दो बड़े टकराव देखने को मिलेंगे। निर्देशक विपुल शाह की अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड और निर्देशक इंद्रकुमार की अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, रितेश देशमुख और अरशद वारसी की फिल्म टोटल धमाल ७ दिसम्बर को रिलीज़ हो रही हैं। आम तौर पर, क्रिसमस वीकेंड खान अभिनेताओं के लिए सुरक्षित रहता है। लेकिन, २०१८ के क्रिसमस वीकेंड पर दो बड़ी फिल्मों के टकराव होंगे। आनंद एल राज की शाहरुख़ खान की बौने की भूमिका वाली फिल्म जीरो से सैफ अली खान की बिटिया सारा अली खान की सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ का दिलचस्प टकराव होगा। इस टकराव को अनुपम खेर की भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर त्रिकोणात्मक बना सकती है। आखिरी शुक्रवार यानि २८ दिसम्बर २०१८ की आखिरी फिल्म होगी रोहित शेट्टी के साथ पहली बार एक्शन फिल्म कर रहे रणवीर सिंह की फिल्म सिबा। यह फिल्म दक्षिण की फिल्म टेम्पर का हिंदी रीमेक बताई जा रही हैं।
फिलहाल की रिलीज़ की तारीखों के अनुसार देओलों की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से (२ अप्रैल), वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर (९ अप्रैल), ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क (६ जुलाई), अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा की फिल्म संदीप और पिंकी फरार (३ अगस्त), बाहुबली नायक प्रभाष और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो (१० अगस्त), अक्षय कुमार की बायोपिक फिल्म गोल्ड (१५ अगस्त), वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया (२८ सितम्बर), नवाज़ुद्डिंग सिद्दीकी की घूमकेतु (१५ नवम्बर), हृथिक रोशन की बायोपिक फिल्म सुपर ३० (२३ नवम्बर) को सोलो  रिलीज़ का आनंद मिल सकता है।  


इतिहास के दोहराव के साथ इतिहास का टकराव

क्या इतिहास खुद को १० साल बाद दोहरा रहा है ? इस साल  ऐसा ही होता लग रहा है।  फर्क इतना होगा कि पिछली बार दिवाली थी, इस बार गणतंत्र दिवस है।  एक दूसरा फर्क यह होगा कि उस समय टकराने वाले दोनों चेहरे  नए थे, लेकिन एक को साथ मिला था बॉलीवुड के शहंशाह का दूसरे को शाहकार फिल्म निर्माता-निर्देशक का।  जी हाँ, आप ठीक समझे।  बात हो रही है सोनम  कपूर और दीपिका  पादुकोण के टकराव की।  लेकिन, इस टकराव में दस साल पहले से आज, काफी कुछ  बदला हुआ है।
डेब्यू का डेब्यू से टकराव !
दीवाली वीकेंड २००७ में  कोरियोग्राफर फराह खान का बतौर निर्देशक फिल्म डेब्यू हो रहा था।  उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के साथ एक नए चेहरे दीपिका पादुकोण  को दोहरी भूमिका में लिया था।  यह बॉलीवुड की पृष्ठभूमि पर एक पुनर्जन्म पर आधारित रोमांस फिल्म ओम शांति ओम थी। अर्जुन रामपाल फिल्म के खलनायक थे।  श्रेयस तलपड़े की अहम् भूमिका थी।  वहीँ, हिंदी फिल्मों के शाहकार संजय लीला भंसाली ने एक बिलकुल नए जोड़े -रणबीर कपूर और सोनम कपूर को मौक़ा दिया था, एक वैश्यालय में पनप रही अनोखी रूहानी प्रेमकथा सांवरिया से।  फिल्म में सलमान खान और रानी मुख़र्जी की भूमिका अहम् थी।  इस टकराव को काफी दिलचस्पी से देखा जा रहा था, क्योंकि फिल्म  से दो  कपूर खानदानों के बच्चो - अनिल कपूर की बेटी और ऋषि कपूर के बेटे का डेब्यू हो रहा था।  लेकिन, फराह खान के झिनचैक तेज़ रफ़्तार नृत्य गीतों और रोशनीदार,  झिलमिल रंगीन सेट्स के सामने, संजय  लीला भंसाली के मखमली गीत और नीली रोशनी में डूबे पुराने ढब के सेट्स फीके पड़ गए।  सोनम कपूर की सांवरिया बुरी तरह से असफल  हुई,  जबकि दीपिका पादुकोण  की फिल्म ओम शांति ओम ने धमाकेदार कारोबार किया।  पैंतीस करोड़ की ओम शांति ओम ने  ९९ करोड़ का कारोबार किया।  वहीँ सांवरिया ने ४५  करोड़ की वापसी तक नहीं करा पाई।  यह फिल्म ३९ करोड़ से आगे नहीं निकल सकी।
दस साल बाद !
अब लगभग  १० साल बाद, २५ जनवरी को सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण का बॉक्स ऑफिस पर फिर टकराव होने जा रहा है।  दस साल बाद, दीपिका पादुकोण सांवरिया के निर्देशक संजय लीला भंसाली की चहीती अभिनेत्री बन  कर उभरी हैं।  वह, विवादास्पद मगर महँगी फिल्म पद्मावत में रणवीर  सिंह और शाहिद कपूर की नायिका हैं।  यह  फिल्म थोड़ा काल्पनिक काफी ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है।  दीपिका पादुकोण ने फिल्म में रानी पद्मावती, रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर ने रावल रतन सिंह की भूमिका की है।  वही,  सोनम कपूर बजट के मामले में बेहद मामूली लागत  से बनी फिल्म पैडमैन में अक्षय कुमार के साथ हैं।  इस फिल्म के निर्देशक आर बाल्की हैं।  दस साल के अंतराल में, जहाँ दीपिका पादुकोण मसाला फिल्मों की रानी बन चुकी हैं, वही सोनम कपूर  भाग  मिल्खा भाग और  नीरजा से  रियल लाइफ फिल्मों की विश्वसनीय अभिनेत्री बन कर उभरी हैं।  पैडमैन भी एक  रियल लाइफ ड्रामा फिल्म है।  सस्ते सेनेटरी पैड बनाने वाली मशीन की ईज़ाद करने वाले रियल करैक्टर अरुणाचलम मुरुगनाथम की। इस  किरदार को अक्षय कुमार कर रहे हैं।  अक्षय कुमार भी रियल लाइफ किरदारों के लिए विश्वसनीय अभिनेता बन चुके हैं।
बॉक्स ऑफिस पर भी विश्वसनीय अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर  हमेशा ही बढ़िया कारोबार करती रही हैं।  अक्षय कुमार की पिछली पांच फिल्मों ने लगातार  १०० करोड़ से ज़्यादा का कारोबार किया है।  उनकी फिल्म एयरलिफ्ट ने १२८ करोड़, हॉउसफुल ३ ने १०९ करोड़, रुस्तम ने १२७.४९ करोड़ तथा पिछले साल रिलीज़ दो फिल्मों  जॉली एलएलबी २ और टॉयलेट के प्रेम कथा ने ११६. ९२ और १३४.२० करोड़ का कारोबार किया है।  ख़ास बात यह है कि अक्षय कुमार की फ़िल्में संदेशात्मक होती हैं और उचित बजट में बनी होती हैं।  इससे इनके निर्माताओं को घाटे की गुंजाईश न के बराबर होती है।  पैडमैन का बजट ७० करोड़ का है।  फिल्म की पब्लिसिटी में २० करोड़ खर्च होंगे।  यह फिल्म  लगभग ३ हजार प्रिंट्स में  रिलीज़ की जा रही थी।  लेकिन, अब पद्मावत के आ जाने  के बाद पैडमैन को ढाई हजार स्क्रीन्स तक ही मिल पाएंगे।  ट्रेड पंडितों के अनुमान के अनुसार पैडमैन को पद्मावत से टकराव का नुकसान २५-३०  प्रतिशत तक हो सकता है।
पद्मावत को भी नुकसान !
वही, नुकसान पद्मावत को होना भी निश्चित है।  इस फिल्म का बजट १९० करोड़ के आसपास है।  इस फिल्म की पब्लिसिटी पर अनुमान से ज़्यादा खर्च हो चुका है।  दूसरी बार पब्लिसिटी जो करनी पड़ रही है।  इस फिल्म को तेलुगु और तमिल में डब कर भी रिलीज़ किया जा रहा है।  विदेशों में यह थ्रीडी आईमैक्स में रिलीज़ की जाएगी, तो हिंदुस्तान में भी इसे थ्रीडी में रिलीज़ किया जाना है।  फिल्म को चार हजार प्लस स्क्रीन में रिलीज़ किये जाने का लक्ष्य है।  हर प्रिंट का खर्च बढ़ता जायेगा।  डबिंग और थ्रीडी में बदलने का खर्च अलग है।  ऐसे में पद्मावत काफी महँगी फिल्म बन जाती है।  इसे बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत का तीन गुने  से ज़्यादा  कारोबार करना होगा, तब जा कर यह फिल्म हिट का खिताब पा सकेगी।  लेकिन, जिस तरह से राज्य सरकारें इस फिल्म पर रोक लगा रही  और विरोध बढ़ रहा है, फिल्म के कलेक्शन मे गिरावट ही आएगी।  अगर फिल्म से  जितनी अपेक्षाएं  हैं, वह पूरी नहीं हुई तो.......!
बेशक, सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण की फ़िल्में आमने-सामने हैं।  लेकिन, रियल लाइफ में यह दोनों अभिनेत्रियां साथ साथ हैं।  दीपिका पादुकोण,  सोनम की पार्टी में जाती हैं।  दोनों साथ फोटो खिचवा कर सोशल साइट्स पर शेयर करती हैं।  इन दोनों में हमपेशा होने के  बावजूद कोई जलन नहीं।  दीपिका पादुकोण को  सोनम कपूर का फैशन सेंस पसंद है।  इसलिए, दोनों को अपनी फिल्मों के टकराव की कोई चिंता नहीं।  कलेक्शन की चिंता है, फिल्म के निर्माताओं, वितरकों और प्रदर्शकों को।  प्रदर्शकों का अनुमान है कि बॉक्स ऑफिस पर कारोबार के लिहाज़ से पद्मावत से काफी पीछे रहेगी पैडमैन।  प्रदर्शक, जहाँ पैडमैन के पहले दिन १२ करोड़ की ओपनिंग का अनुमान लगा रहे हैं, वही पद्मावत के कलेक्शन को २५ करोड़ तक आंका जा रहा है।  इसमें कोई शक नहीं कि पद्मावत पैडमैन से दोगुना कारोबार कर रही है।  लेकिन, दोनों फिल्मों के बजट पर भी  ध्यान दीजिये न !

व्हाट्सएप्प रोमांस के कुछ भीगे अलफ़ाज़

सारेगामा यूड्ले प्रोडक्शनस की दूसरी फिल्म कुछ भीगे अलफ़ाज़ इस वैलेंटाइन्स डे के लिए परफेक्ट फिल्म लगती है। इस फिल्म का टाइटल भावनाओं से भीगा लगता है। शब्द खुद ब खुद बोलने वाले है। हालाँकि, फिल्म के टीज़र से कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. लेकिन, यह फिल्म व्हाट्सएप्प के ज़रिये शुरू हुई प्रेम कहानी है। यह ऐसा रोमांस हैं, जिसमे दो जोड़े कभी आमने सामने नहीं आते, लेकिन, उनमे रोमांस पैदा हो चुका होता है। फिल्म का नायक एक रेडियो जॉकी है अलफ़ाज़। नायिका मेमे आर्टिस्ट है अर्चना। इन दोनों किरदारों में उपजे अनदेखे और अनछुए रोमांस की कहानी है कुछ भीगे अलफ़ाज़। इस फिल्म के मुख्य किरदार जईन खान दुर्रानी और अंजलि थापा ने किये हैं। दूसरी भूमिकाओं में श्रे राय तिवारी, मोना अम्बेगाओंकर, चंद्रयी घोष, सौरव दास, बरुन चंदा और शहेब भट्टाचारजी है। इस फिल्म का निर्देशन माय ब्रदर निखिल और आई एम जैसी फिल्मों के पुरस्कार विजेता निर्देशक ओनिर ने किया है। अभिनेत्री गीतांजलि फिल्म लिएर्स डाइस के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी हैं। मॉडल जईन की यह पहली फिल्म है। यह फिल्म वैलेंटाइन्स डे वीकेंड पर १६ फरवरी को रिलीज़ होगी। ऊपर देखिये फिल्म का टीज़र।  


क्या बाहुबली साबित होंगे रजनीकांत ?

पूरी दुनिया में, अपनी स्टार पॉवर रखने वाला, रजनीकांत के मुक़ाबले का एक्टर दूसरा कोई नहीं है।  रजनीकांत की फ़िल्में दुनिया के किसी भी हिस्से में बढ़िया कारोबार किया करती हैं। अलबत्ता, पिछले कुछ समय से दूसरे भारतीय सितारे भी  दुनिया के काफी मुल्कों में अपने पैर पसार रहे हैं।  एसएस राजामौली की तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्म बाहुबली २ ऎसी फिल्म थी,  जिसने देश विदेश में सफलता के तमाम कीर्तिमान भंग कर दिए थे। ऐसा लगता था कि बाहुबली २ का रिकॉर्ड तोड़ने वाला बाहुबली भारत की किसी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं है।  लेकिन, लगता है कि रजनीकांत बाहुबली के बाहुबली साबित होने जा रहे हैं।  उनकी फिल्म २.०, जो कि उनकी २०१० में रिलीज़ फिल्म एंथिरन यानि रोबोट की रीमेक फिल्म है, १४ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म ने बाहुबली २ के एक कीर्तिमान को तोड़ दिया है। प्रभाष, अनुष्का शेट्टी और राणा डग्गुबाती की फिल्म बाहुबली २ के केरल में वितरण के अधिकार १०.५ करोड़ में बिके थे। किसी गैर मलयाली फिल्म का इतनी ऊंची कीमत पर बिकने का यह कीर्तिमान था।  अब इस कीर्तिमान को २.० ने तोड़ दिया है। केरल में २.० के वितरण अधिकार १६.५ करोड़ में लॉक हुए हैं।  इस प्रकार से रजनीकांत, एमी जैक्सन और अक्षय कुमार की फिल्म २.० ने बाहुबली २ का एक कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। इस कीर्तिमान के भंग होने बाद, यह वक़्त बताएगा कि २.० कौन से कीर्तिमान तोड़ती है।  रजनीकांत को २.० से काफी उम्मीदें हैं।  उनका प्रशंसक दर्शक भी उनसे नाउम्मीद नहीं होना चाहता।  रजनीकांत के राजनीतिक भविष्य का भी सवाल है।  वैसे इस फिल्म के बाद शेष भारत में काली चमड़ी का डंका बजाने वाले डॉन की  फिल्म काला २.० के बाद जल्द ही रिलीज़ हो  सकती है।  हो सकता है कि यह दो फ़िल्में रजनीकांत के फिल्म करियर की आखिरी फ़िल्में हो। ,क्योंकि, रजनीकांत अपने राजनीति में उतरने के इरादे पहले ही बता चुके हैं।  

क्या पद्मावत की पद्मावती नुकसान करेगी भागमती का ?

हिंदी बेल्ट हो या भारत का दक्षिणी हिस्सा, इस गणतंत्र दिवस वीकेंड पर फिल्म प्रेमियों की साँसे रुकी हुई होंगी। पद्मावती के पद्मवत बन कर, भारत के पहले सुपरहीरो पैडमैन के सामने आ जाने के बाद हिंदी बेल्ट में मुक़ाबला  काफी दिलचस्प हो गया था।  थिएटरों की मारामारी चरम पर थी।  अभी स्क्रीन का नंबर गेम चल रह है।  कौन कितनी स्क्रीन हड़प पाता है- सिंगल स्क्रीन थिएटरों में और मल्टीप्लेक्सों में ! इसमें कोई शक नहीं कि  अपने निर्माण की शुरुआत से ही विवादों के घेरे में रही पद्मावती के हाथ थिएटरों की लड़ाई लगी है।  अब देखा जाना होगा कि कौन सी फिल्म कितना ग्रॉस करती है।  बॉक्स ऑफिस पर कितने वीकेंड निकाल ले जाती है।  संभव है कि पैडमैन से काफी आगे निकल जाए पद्मावत।  लेकिन, क्या पैडमैन के बजट के तीन गुने ज़्यादा बजट से बनी पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर इतना ग्रॉस कर पाएगी कि अपने प्रदर्शकों-वितरकों के लिए घाटे का सौदा न  साबित हो।  क्योंकि, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, आदि जैसे राज्यो में इस फिल्म के खिलाफ कर्णी सेना और राजपूतों के गुस्से के सैलाब को  झेलना ही होगा।  अलबत्ता, पद्मावत को ऐसा गुस्सा दक्षिण में नहीं मिलेगा।  पद्मावत ने तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हो कर दक्षिण के दर्शकों को उत्तर भारत की कहानी सुनाने की कोशिश की है।  दक्षिण की तकनीकी रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन विधा का फायदा उठाने के लिए पद्मावत थ्री डी आईमैक्स में भी रिलीज़ की जा रही है।  क्या इतने सब प्रयासों के बावजूद दक्षिण का दर्शक पद्मावत की पद्मावती को देखने आएगा ? यह सवाल इस लिए भी माकूल है कि २६ जनवरी से  दक्षिण की बेहद पॉपुलर फिल्म अभिनेत्री अनुष्का  शेट्टी की नायिका प्रधान फिल्म भागमती भी रिलीज़ हो रही है।  बाहुबली सीरीज की फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाली अनुष्का शेट्टी की इस फिल्म को देखने के लिए दक्षिण का दर्शक बेताब भी है।  इस प्रकार से दक्षिण में भागमती और पद्मावत मुकाबला दक्षिण और बॉलीवुड की फिल्म  नायिकाओं का मुक़ाबला भी बन गया है।  २६ जनवरी से अनुष्का  शेट्टी के मुक़ाबले दीपिका 'पद्मवति पादुकोण होंगी।  दिलचस्प बात यह है कि यह दोनों अभिनेत्रियां यानि दीपिका पादुकोण और अनुष्का शेट्टी मंगलोर से हैं।  दोनों ही थर्टी प्लस की है। दीपिका पादुकोण के फिल्म करियर की शुरुआत २००६ में कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से हुई थी।   अनुष्का शेट्टी की पहली फिल्म तेलुगु भाषा में सुपर २००५ में रिलीज़ हुई थी।  इस तुलना में, जो ख़ास बात है, वह यह है कि दीपिका पादुकोण की दक्षिण  की भाषाओँ वाली फ़िल्में कन्नड़ ऐश्वर्या  और तमिल कोचदैइय्यान असफल हुई हैं।  क्या डब पद्मावत उन्हें दक्षिण में हिट बनाएगी ?


२०१७ की हॉलीवुड टॉप ग्रॉसर्स 5 फिल्मों में सोनी की२ फ़िल्में- पढ़ने के लिए क्लिक करें  

२०१७ की हॉलीवुड टॉप ग्रॉसर्स 5 फिल्मों में सोनी की २ फ़िल्में

सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट की, भारत में रिलीज़ होने वाली २०१७ की आखिरी हॉलीवुड फिल्म जुमान्जी : वेलकम टू द जंगल २९ दिसंबर को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म ने, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ६२.६ करोड़ का ग्रॉस कर सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनने का गौरव हासिल किया ही, यह कारोबार के लिहाज़ से टॉप ५ का कारोबार करने वाली सोनी पिक्चर्स की दूसरी फिल्म भी बन गई। सोनी की एक दूसरी फिल्म स्पाइडर-मैन :होमकमिंग ७३ करोड़ का कारोबार कर पहले ही टॉप ५ में शामिल हैं। इस प्रकार से, सोनी पिक्चर्स, भारत में हॉलीवुड फिल्मों का निर्माता-वितरक स्टूडियोज बन गया है। २०१८ में भी सोनी पिक्चर्स की हिट फिल्मों का सिलसिला जारी रहेगा। क्योंकि, इस स्टूडियोज की पहली रिलीज़ फिल्म इंसिडियस ५ जनवरी को रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म अब तक १४.५ करोड़ का कार्बोआर कर चुकी है। सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट की पहली हिंदी फिल्म पैडमैन २५ जनवरी को रिलीज़ हो रही है।  पैडमैन के पद्मावत से बड़े टकराव के बावजूद बढ़िया कारोबार करने की उम्मीद लगाईं जा रही है।  सोनी की २०१८ में रिलीज़ होने वाली हॉलीवुड फिल्मों में एनीमेशन फिल्म पीटर रैबिट, होटल ट्रान्सिलवानिया ३. स्पाइडर- मैन : इनटू द स्पाइडर-वर्स, टॉम हार्डी की वेनम, क्राइम थ्रिलर द गर्ल इन द स्पाइडर्स वेब, गूसबम्प्स २,  आदि टाइटल उल्लेखनीय हैं।  सोनी पिक्चर्स के एमडी विवेक कृष्णानी कहते है, "हमारा इरादा दर्शकों का मनोरंजन करने वाली कंटेंट ड्रिवेन फ़िल्में लाने का रहता है।" 
भारत में टॉप ग्रॉसर्स  हॉलीवुड फ़िल्में 
भारत में रिलीज़ हॉलीवुड की फिल्मों को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया सफलता मिली है।  एक्शन कॉमेडी फिल्मों के अलावा सुपरहीरो फ़िल्में भी भारतीय दर्शकों को पसंद आई हैं। हॉलीवुड टॉप ग्रॉसर्स फिल्मों की लिस्ट -  
द फेट ऑफ़ द फ्यूरियस - १२७ करोड़ 
थॉर: रग्नारॉक - ७४.६४ करोड़ 
स्पाइडर-मैन : होमकमिंग - ७३ करोड़ 
जुमान्जी : वेलकम टू द जंगल - ६२.६ करोड़ (अभी दिखाई जा रही है) 
एक्सएक्सएक्स : रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज _ ५१.६ करोड़ 
द मम्मी - ४५ करोड़ 
एनाबेली २- ४४.५ करोड़ 
पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन : डेड मेन टेल नो टेल्स- ३६ करोड़ 
जस्टिस लीग -  ३५ करोड़ 
लोगन - ३३ करोड़ 
ट्रांसफार्मर्स : द लास्ट नाइट- ३० करोड़ 
वंडर वुमन - २९ करोड़ 
ब्यूटी एंड द बीस्ट - २६.७८ करोड़ 
कॉंग : स्कल आइलैंड - २२.५ करोड़ 
गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २- २१.८ करोड़ 
डंकिर्क - २१.३३ करोड़ 
डेसपिकबल मी ३- १८.६९ करोड़ 
वॉर फॉर द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स- १६.३ करोड़ 
द बॉस बेबी- १४.९ करोड़ 
बेवॉच - १४ करोड़ 
कार्स ३- १०.८ करोड़  
किंग्समैन : द गोल्डन सर्किल - १०.८ करोड़ 

हिंदी फिल्मों ने आर माधवन की हमेशा से उपेक्षा की है

टीवी सीरीज ब्रेथ का अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीमिंग २६ जनवरी से शुरू हो जाएगी।  आजकल इस ८ एपिसोड वाली इस सीरीज के ट्रेलर का प्रसारण किया जा रहा है। यह ट्रेलर साँस रोक देने वाला है।  इस ट्रेलर में आर माधवन नज़र आते हैं।  माधवन ने रंग दे बसंती की छोटी भूमिका के अलावा ३ इडियट और तनु वेड्स मनु सीरीज की दो फिल्मों से अपनी प्रतिभा का लगातार परिचय दिया है। हिट रोमांटिक फिल्म रहना है तेरे दिल से (२००१) से काफी पहले, माधवन अपने सी हॉक और घर जमाई जैसे दर्जनों हिंदी सीरियलों से दर्शकों को अपनी प्रतिभा का परिचय देते रहे हैं।  इसके बावजूद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वह सबसे ज़्यादा अंडर-रेटेड अभिनेता है।  इलेक्ट्रॉनिक्स से स्नातक माधवन १९९२ में यंग बिज़नेसमेन कांफ्रेंस टोक्यो में भारत का नेतृत्व कर चुके हैं।  वह पब्लिक स्पीकिंग इंडियन चैंपियन हैं। वह सात भाषाओँ की फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।  वह एड्स अवेयरनेस के कार्यक्रमों से भी जुड़े हैं।  लेप्रोसी  विरोधी अभियान में वह लेप्रा इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर हैं। पिछले साल अक्टूबर में, वॉशिंगटन डीसी (यूएसए) में वाशिंगटन ​चैप्टर ​पर उनके भाषण ​की श्रोताओं द्वारा काफी प्रशंसा की गई ​। अपनी ज़बरदस्त अभिनय क्षमता के कारण दक्षिण की फिल्मों के तो वह चहीते अभिनेता हैं।  लेकिन, बॉलीवुड ने तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी सफल फिल्म के बावजूद किसी दूसरी फिल्म में शामिल करना उचित नहीं समझा है। वैसे उनका वेब सीरीज में आना एक सशक्त माध्यम से अपने दर्शकों तक पहुँचना ही है।  


सई तम्हाणकर और शरद केलकर की जोड़ी का राक्षस

यह ट्रेलर नवलखा आर्ट्स और हौली बासिल प्रोडक्शन की फ़न्तासी थ्रिलर फिल्म राक्षस द मॉन्स्टर का है।  इस मराठी फिल्म के लेखक और निर्देशक ध्यानेश ज़ोटिंग है।  इस फिल्म में मराठी फिल्मों की सेक्सी  और बोल्ड अभिनेत्री सई तम्हाणकर बिलकुल नए अंदाज़ में हैं।  फिल्म में शरद केलकर की भूमिका चौंकाने वाली है। शरद केलकर के चेहरे से हिंदी दर्शक काफी परिचित हैं।  शरद हिंदी टीवी सीरियल सात फेरे, सिन्दूर तेरे नाम का और उतरन में अभिनय कर चुके हैं।  हॉरर फिल्म १९२०- ईविल रिटर्न्स में वह एक दुष्टात्मा बने थे।  उन्हें पहचान मिली संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला: राम-लीला में लीला के बड़े भाई कांजी सनेरा के किरदार से। हिंदी और मराठी  फिल्मों में सक्रीय शरद ने फिल्म राक्षस में लापता वृत्त चित्र निर्माता की भूमिका की है, जिसे  उसका परिवार वापस लाना चाहता है।  इस लिहाज़ से थ्रिलर राक्षस का पारिवारिक सम्बन्ध भी है। शरद केलकर और सई तम्हाणे की  जोड़ी पहली बार बनाई गई है।  इस फिल्म की अन्य भूमिकाओं में विजय मौर्या, उमेश जगताप और बाल कलाकार ऋजुता देशपांडे की मौजूदगी ख़ास है।  इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल २३ नवंबर को शुरू हुई थी।  अब यह फिल्म २३ फरवरी को रिलीज़ होगी।  फिल्म की कहानी का दृश्यम सनडैंस राइटरस लैब में शामिल किया जाना, बड़ी सफलता है। ऊपर देखिये फिल्म का हालिया रिलीज़ ट्रेलर।  


प्रदीप सरकार की फिल्म के लिए सिंगल मदर बनेंगी काजोल

काफी समय से यह खबरें आ रही थी कि अभिनेत्री काजोल किसी फिल्म में गायिका का किरदार कर सकती है। इस फिल्म का निर्माण पति अजय देवगन की कंपनी से होना था।  अब यह पुष्टि हो गई है कि काजोल निर्माता अजय देवगन की फिल्म इला में एक गायिका और सिंगल मदर की भूमिका करेंगी।  इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार करेंगे।  इस फिल्म की शूटिंग २४ जनवरी से शुरू हो जायेगी।  गुजरात की पृष्ठभूमि पर इला कहानी है एक महिला की जो गायिका बनना चाहती हैं, लेकिन शादी और बच्चों के कारण वह ऐसा नहीं कर पाती।  ऐसे में जब, वह अपनी जिम्मेदारियां पूरी कर लेती हैं तब वह गायन की ओर ध्यान देती है और वह इसमे सफल भी होती है। प्रदीप सरकार को कोई चार महीना पहले स्क्रिप्ट दी गई थी।  उन्होंने इस फिल्म की टोन को समझ कर, इसमे अपनी अंतर्दृष्टि के कारण कुछ परिवर्तन भी किये।  प्रदीप सरकार को नारी प्रधान फिल्मों के निर्माण में महारत हासिल है।  पहली फिल्म परिणीता और लागा चुनरी में दाग इसका प्रमाण हैं।  जहाँ तक काजोल का सवाल है, वह इस भूमिका के लिए बढ़िया चुनाव इस लिए नहीं साबित होती कि वह फिल्म के निर्माता की पत्नी हैं। बल्कि, काजोल को इस प्रकार की इमोशनल भूमिकाएं करने में दक्षता है।  उनकी यू मी और हम, माय नेम इज खान और वी आर फॅमिली उनकी भूमिकाओं के अनुसार खुद को ढाल लेने की क्षमता का प्रमाण हैं।  इन फिल्मों में वह माँ भी बनी थी। काजोल को हरफनमौला अभिनेत्री कहा जा सकता है। इला, काजोल की दिलवाले के तीन साल बाद रिलीज़ होने वाली कोई हिंदी फिल्म होगी।  उन्हें पिछले साल ही, सौंदर्य रजनीकांत की तमिल फिल्म वीआइपी २ में धनुष के अपोजिट खल नायिका के किरदार में देखा गया था।

पाकिस्तानी होने के कारण तलाशी ली गई सबा कमर की

क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ यशराज फिल्म्स की अली अब्बास ज़फर की लिखी और निर्देशित फिल्म टाइगर जिंदा है में पकिस्तान को आतंकवाद का शिकार बताया गया था और उसकी  हिंदुस्तान में  आतंक फैलाने के लिए कुख्यात आईएसआई को आतंकवाद से लड़ने वाली एजेंसी बताया था।  लेकिन, पाकिस्तान की अभिनेत्री माहिर खान की ट्विटर पर पोस्ट बॉलीवुड के इन मक्कार  फिल्मकारों की आँखे खोलने वाली साबित हो सकती है। यह वही सबा कमर हैं, जिन्होंने पिछले साल रिलीज़ इरफ़ान खान के साथ हिट फिल्म हिंदी मीडियम में नायिका का किरदार किया था। वह पाकिस्तान की एक बड़ी एक्ट्रेस हैं। वह पाकिस्तान के बाहर भी अपने टीवी शो दास्तान, जिन्ना के नाम और आइना के लिए पहचानी जाती हैं। वह मंटो और लाहौर से आगे जैसी फिल्मों के लिए कई प्रमुख पुरस्कारों के लिए नामित हुई हैं। इसलिए, उनको हुआ बुरा अनुभव पूरे पाकिस्तान और भारतीय फिल्म उद्योग के लिए सबक के समान है। हुआ यह कि एक फिल्म की शूट के लिए माहिर खान जॉर्जिया की राजधानी तबिलिसी गई हुई थी। उनके साथ भारतीय क्रू भी था। माहिरा  खान एअरपोर्ट पर हुए अनुभव को ट्विटर पर लिखती हैं, | ”हम पाकिस्तान को लेकर शेखी बघारते है। हम कहते हैं पाकिस्तान यह है, पाकिस्तान वह है। लेकिन, अगर आप विदेश जाओ, वह जिस प्रकार से हमारी तलाशी लेते है, मैं कह नहीं सकती। मेरी जिस प्रकार से तलाशी हुई, मैं अपमानित महसूस कर रही हूँ। मुझे याद है मैं एक शूट के लिए तबिलिसी गई हुई थी। मेरे साथ की पूरी भारतीय क्रू को जाने दिया गया। लेकिन, मुझे रोका गया, क्योंकि मेरे पास पाकिस्तानी पासपोर्ट था। मेरी जांच की गई। उन्होंने मुझसे पूछताछ की। इसके बाद ही मुझे जाने दिया गया।” सबा कमर ने आगे कहा, “तब मुझे महसूस हुआ कि हम कहाँ खड़े हुए हैं, दुनिया में हमारी पोजीशन क्या है।” 

बनेगा रईस का सीक्वल !

क्या रईस (२०१७) की सीक्वल फिल्म रईस रिटर्न्स बनेगी ? एक विदेशी कंपनी द्वारा सर्वे में  शाहरुख़ खान और पाकी अभिनेत्री माहिरा खान की फिल्म रईस को मोस्ट पायरेटेड फिल्म पाया गया है। राहुल ढोलकिया निर्देशित रईस को बॉक्स ऑफिस पर उतनी सफलता नहीं मिली थी, जितनी की शाहरुख़ खान की किसी फिल्म से की जाती है। लेकिन, इस फिल्म को अवैध तरीके से डाउनलोड कर खूब देखा गया। यहाँ तक कि फिल्म को अफगानिस्तान में, जहाँ सिनेमाघर नहीं हैं। भारतीय फिल्मों के रिलीज़ होने का सवाल ही नहीं उठता। फिल्म के पोस्टर तक नज़र नहीं आते। अफगानियों ने फिल्म को पायरेटेड सीडी के ज़रिये खूब देखा। लेकिन, अब यह मालूम हुआ है कि इस मोस्ट पायरेटेड मूवी का सीक्वल बनाया जायेगा। इस सीक्वल फिल्म के बनाये जाने का अंदाजा राहुल ढोलकिया और रईस के निर्माता एक्सेल के रितेश सिधवानी की ट्वीट से लगाया जा सकता है। एक ट्वीट कर राहुल ने लिखा- रईस २०१७ की सबसे ज्यादा पायरेटेड फिल्म। अब कोई इस पर कैसी प्रतिक्रिया देगा ? इस पर रितेश सिधवानी रिट्वीट करते हैं- इसका उजला पक्ष देखो। यह लोग हमारी सीक्वल फिल्म रईस रिटर्न्स के दर्शक हैं। इस ट्वीट से समझा जा सकता है कि सीक्वल फिल्म रईस रिटर्न्स हो सकती है। इस सीक्वल फिल्म में शाहरुख़ खान होंगे, यह तो तय है। लेकिन, पाकी एक्ट्रेस नायिका होगी या नहीं, यह भारत और पाकिस्तान संबंधों पर निर्भर करेगा। वैसे पाकिस्तान के लिए बेताब बॉलीवुड पाकिस्तानी कलाकारों के लिए दुबई तक जा पहुंचा है। अलबत्ता, शाहरुख़ खान को सोचना होगा कि वह कितनी डॉन फ़िल्में करेंगे ! एक्सेल द्वारा ही डॉन ३ बनाये जाने की भी तो खबर है ! क्या रिटर्न ऑफ़ रईस ऐज डॉन ३ जैसा कुछ होगा ?  

कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और चूचा !-  पढ़ने के लिए क्लिक करें   

कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और चूचा !

अर्जुन पटियाला की कहानी सुन कर, जूनियर एनटीआर की तेलुगु फिल्म टेम्पर की याद ताजा हो जाएगी  दो पुलिस वाले  एक ईमानदार और सच्चा, दूसरा तेज़ तर्रार, घाट घाट का पानी पिया हुआ, भ्रष्ट पुलिस अधिकारी  निर्माता-निर्देशक दिनेश विजन की फिल्म अर्जुन पटियाला की कहानी भी, चरित्रों की घालमेल के साथ कुछ ऎसी ही है  इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने पुलिस वाले अर्जुन पटियाला की भूमिका की हैं  फिल्म में उनकी नायिका कृति सेनन हैं  कृति और दिलजीत की जोड़ी पहली बार बन रही है दिनेश विजन ने इस स्टार कास्ट के साथ वरुण चूचा शर्मा को भी शामिल किया है  वरुण शर्मा, आजकल फुकरे सीरीज की फिल्मों के अपने किरदार चूचा से मशहूर हो चले हैं  वह इस फिल्म में अक्खड़ और ताने मारने वाले पुलिस वाले ओनिडा सिंह बने हैं ओनिडा सिंह, सिस्टम को बहुत अच्छी तरह से जानता और समझता है  धीरे धीरे कर, अर्जुन पटियाला और ओनिडा सिंह एक दूसरे को जानने और समझने लगते हैं  उसके बाद तो फिर दोनों विभाग को अपनी तरह से चलाने लगते हैं  फिल्म में कृति का किरदार एक पत्रकार का है । राबता की असफलता के बावजूद, कृति सेनन का हिंदी फिल्म करियर बरेली की बर्फी की सफलता के बाद बच गया है  इस फिल्म की शूटिंग फरवरी से शुरू हो जायेगी । 


बाज़ार हुई बागी, सूरमा साबित हुए संजू

बॉक्स ऑफिस पर तारीखों के बदलने और नई तारीखों के बनने का सिलसिला बदस्तूर ज़ारी है। टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्म बागी २ के ३० मार्च को शिफ्ट हो जाने के बाद, २७ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही फिल्म २.० को, दक्षिण के निर्माताओं के दबाव में १४ अप्रैल कर दिया गया है। इस प्रकार से अब, २७ अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर सैफ अली खान की फिल्म बाज़ार और सैफ की रंगून नायिका कंगना रानौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी ही टकराने के लिए बची हैं। लेकिन, टकराव दूसरी तारीखों में भी है। फॉक्स स्टार ने, संजय दत्त बायोपिक फिल्म संजू को २९ जून के लिए सरका दिया है। क्योंकि बागी २ भी इस दिन रिलीज़ हो रही थी। इसका परिणाम यह हुआ कि संजू का टकराव एक दूसरी बायोपिक फिल्म, हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर फिल्म सूरमा के साथ होने लगा, जो २९ जून को ही रिलीज़ हो रही थी। दो बायोपिक फिल्मों के टकराव से होने वाले संभावित नुकसान को टालने के लिए सूरमा के निर्माताओं ने सूरमा को २९ जून से हटाने का निर्णय ले लिया। अब खबर है कि बकौल दिलजीत दोसांझ सूरमा ६ जुलाई को रिलीज़ हो सकती है। इस प्रकार से इस साल शुरू हुई तारीखों में बदलाव की श्रंखला बनने और दूसरे का खेल बिगाड़ने के साथ थम नहीं रही है। आगे भी अभी बहुत से टकराव और बदलाव होने है।  देखें कौन अपने टकराव को टालने के लिए किसी दूसरी कमज़ोर फिल्म से टकराता है ? 


Wednesday, 17 January 2018

हॉलीवुड के सुपरहीरो से भयभीत बॉलीवुड की नारियां

 
बॉलीवुड के सुपर हीरो से टक्कर लेने को तैयार बॉलीवुड की नारियां हॉलीवुड के सुपर हीरो से भय क्यों खा रही हैं ? जनवरी में बहादुर नज़र आ रही बॉलीवुड की नायिकाएं मार्च आते ही थर थर क्यों काँप रही है ? आप काफी कुछ समझ गए होंगे। फिर भी हम पूरी कथा बांच देते हैं। बॉलीवुड के सुपर हीरो हैं अक्षय कुमार। उन्होंने खुद को ही यह खिताब फिल्म पैडमैन के लिए दिया है। इस फिल्म में वह महिलाओं को सस्ते सेनेटरी पैड मुहैया कराने वाले सुपर हीरो बने हैं। लेकिन, बॉलीवुड के इस सुपर हीरो को बड़ी चुनौती दे रही हैं रानी पद्मावती यानि दीपिका पादुकोण। हालाँकि, उनकी इस चेतावनी में उनका साथ शाहिद कपूर और रणवीर सिंह भी दे रहे हैं। अब बात करते हैं बॉलीवुड की नारी शक्तियों के भयभीत होने की। शशांक घोष निर्देशित फिल्म वीरे दी वेडिंग में बॉलीवुड की नारी शक्ति की प्रतीक चार अभिनेत्रियाँ करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया मुख्य किरदार कर रही हैं। यह फिल्म १८ मई को रिलीज़ होने जा रही थी। जैसे ही इस फिल्म की निर्माता एकता कपूर को यह मालूम पड़ा कि फॉक्स स्टार स्टूडियोज अपनी सुपरहीरो फिल्म डेडपूल २ को १८ मई को रिलीज़ करने जा रहा है, उन्होंने फिल्म की तारीख़ तुरंत बदल कर १ जून कर दी। फिलहाल के लिए १ जून को वीरे दी वेडिंग सोलो रिलीज़ फिल्म है। हालाँकि, एकता कपूर ने रिलीज़ की तारीख़ १ जून करने का कारण अपने भतीजे लक्ष्य का जन्मदिन बताया। लेकिन, चतुर फिल्म निर्माता एकता कपूर के दिमाग में कहीं न कहीं, २०१६ में फितूर (कैटरीना कैफ, अदित्य रॉय कपूर) के सामने हॉलीवुड की सुपर हीरो फिल्म डेडपूल के बॉक्स ऑफिस पर २२.५२ करोड़ कमा कर फितूर को बड़ा झटका देने का कारनामा याद हो आया होगा। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आये दिन दिलचस्प टकराव और भगदड़ देखने को मिल रही हैं। २७ अप्रैल को रजनीकांत और अक्षय कुमार की विज्ञान फंतासी फिल्म २.० के सामने कंगना रानौत की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी २ और निखिल अडवाणी की फिल्म बाज़ार रिलीज़ हो रही थी।  ऐसे समय में, मार्वल की सुपरहीरोज की भरमार वाली फिल्म अवेंजर्स : इनिफिनिटी वॉर के २७ अप्रैल को भारत में रिलीज़ किये जाने का ऐलान हो गया। इसके साथ ही हिंदी फिल्मों में भगदड़ मच गई। बागी २ के ३० मार्च को रिलीज़ किये जाने का ऐलान कर दिया गया। रजनीकांत की विज्ञानं फंतासी फिल्म २.० की रिलीज़ भी १४ अप्रैल कर दी गई। हालाँकि, रजनीकांत की फिल्म की तारीख़ का बदलना दक्षिण के फिल्म निर्माताओं के दबाव की वजह से हुआ।  ऐसे में, अब अवेंजर्स इनफिनिटी वॉर के सामने मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी की नारी ही बची नज़र आ रही थी। लेकिन, खुद फिल्म के निर्माता भी मणिकर्णिका को २७ अप्रैल को रिलीज़ करने का वादा करने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में इस तारीख़ को निखिल अडवाणी की शेयर मार्किट के उतार चढाव पर फिल्म बाज़ार ही अवेंजर्स के सुपर हीरोज से लोहा लेती नज़र आती है। 


क्या ! बाहुबली प्रभाष के साथ पिकू दीपिका पादुकोण !!

खबर बेहद गर्म है कि दीपिका पादुकोण एक बॉलीवुड फिल्म में प्रभाष की नायिका बनने जा रही है।  खबरचियों के अनुसार, कोई तीन साल पहले, इसी फिल्म का प्रस्ताव दीपिका पादुकोण के सामने रखा गया था। दीपिका ने इस प्रस्ताव को स्वीकार भी कर लिया था। लेकिन, उसके बाद इस फिल्म के बारे में कुछ नहीं सुनाई दिया। प्रभाष भी बाहुबली द कांक्लुजन की शूटिंग में व्यस्त हो गए थे। इसलिए, अब इस फिल्म को झाडपोंछ कर फिर निकाल लिया गया है। परन्तु, यह खबर बहुत विश्वासनीय नहीं लगती। हाँ, एक फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण के नाम पर गंभीरता से विचार किया गया था।  वह दक्षिण की एक अभिनेत्री को इस रोल के लिए  कड़ी चुनौती साबित हो रही थी।  यह खबर २०१३ की है।  एसएस राजामौली बाहुबली की कास्ट फाइनल कर रहे थे। ,उन्हें, प्रभाष और फिल्म के निर्माता को दो कन्नड़ सुंदरियों दीपिका पादुकोण और अनुष्का शेट्टी में से किसी एक को चुनना था। दीपिका पादुकोण के फिल्म में होने का मतलब तेलुगु फिल्म  बाजार को विस्तार मिलना होता।  प्रभाष की ओर बॉलीवुड का ध्यान जाता। लेकिन, देवसेना की भूमिका के लिए अनुष्का शेट्टी का पलड़ा भारी रहा, क्योंकि इससे पहले तक दीपिका पादुकोण ने कोई पीरियड फिल्म नहीं की  थी।  जबकि अनुष्का शेट्टी अरुंधति में ऐसा किरदार कर चुकी थी। इसके बाद साहो में भी दीपिका को लिए जाने की खबरें सामने आई थी।  लेकिन, अब इस फिल्म को श्रद्धा कपूर कर रही हैं। जहाँ तक दीपिका पादुकोण के किसी दक्षिण की फिल्म में काम करने का सवाल है, ओम शांति ओम से पहले ही वह निर्देशक इन्द्रजीत लंकेश की कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या (२००६) में उपेन्द्र की नायिका बन चुकी थी। यह फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। हिंदी फिल्मों में सफलता पाने के बाद दीपिका पादुकोण को, तमिल फिल्म कोचदैइय्यान  में रजनीकांत की नायिका बनने का मौका मिला। मोशन कैप्चर कंप्यूटर एनिमेटेड तकनीक से बनी इस फिल्म को ख़ास सफलता नहीं मिली। फिलहाल, प्रभाष दक्षिण के निर्देशक सुजीत की तीन भाषाओँ में बनाई जा रही फिल्म साहो की शूटिंग में व्यस्त है। इसके पूरा होने से पहले ही प्रभाष एक रोमांटिक फिल्म की शूटिंग की तैयारी पूरी कर लेंगे। लेकिन, इस फिल्म की नायिका का नाम अभी तक साफ़ नहीं हुआ है। इस फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण करेंगे। इसके बाद ही कोई बॉलीवुड फिल्म शुरू हो पायेगी। 


ख़ास होगा कि करणी सेना से कैसे निबटते हैं पद्मावत के लोग !

जैसे जैसे पद्मावत की रिलीज़ की तारिख नज़दीक आती जा रही है, पद्मावत का विरोध भी बढ़ता जा रहा है। अभी भी करणी सेना जैसे तमाम विरोधी हैं, जो कुछ सुनना नहीं चाहते। ऐसे में पद्मावत को चाहिए पॉजिटिव रिस्पांस।  यह पॉजिटिव रिस्पांस तभी मिल सकता है, जब फिल्म आम दर्शक द्वारा देखी जाये।  पत्रकारों के लिए प्रीव्यू  कराने से कुछ होने नहीं जा रहा।  पत्रकारों को फिल्म दिखाने की एवज़ में हुए नुकसान से वायकॉम १८ अच्छी तरह से परिचित है। इसलिए, फिल्म के पेड प्रीव्यू ही अच्छा जरिया बन सकते हैं। इससे कमाई भी होगी और फिल्म एक कदम आगे भी साबित होगी। जैसा कि दर्शक पाठक जानते हैं कि पैडमैन के साथ पद्मावत २५ जनवरी को रिलीज़ हो रही है । वायकॉम १८, फिल्म पद्मावत के पेड प्रीव्यू २४ जनवरी की रात को रखना चाहते हैं। इसके सिर्फ एक शो होंगे । इस शो को करने के लिए सिनेमाघरों को, पहले से प्रदर्शित हो रही जिन फिल्मों के शो कैंसिल करने पड़ेंगे, उनके नुकसान की भरपाई प्रोडूसर करेंगे । निर्माताओं का मानना है कि इस पेड प्रीव्यू से फिल्म को पब्लिक ओपिनियन भी मिलेगी और समीक्षकों की राय भी । इसके अलावा पद्मावत पैडमैन से एक कदम आगे भी बढ़ जायेगी । यह पेड प्रीव्यू हर उन राज्यों के सिनेमाघरों में हो सकेंगे, जहाँ पद्मावत २५ जनवरी को रिलीज़ हो रही है । यानि पेड प्रीव्यू राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और हरियाणा सहित उन सभी राज्यों में नहीं हो पाएंगे, जहां फिल्म पर रोक लगा दी गई है । फिल्म निर्माताओं की यह सोच माउथ पब्लिसिटी के लिहाज़ से बढ़िया लगती है, लेकिन सवाल उस सेना और सोच का है, जो समझाना नहीं चाहती । अभी तक, करणी सेना से बेहद बचकाने ढंग से निबटने वाले पद्मावत के निर्माता, वितरक और प्रदर्शकों सहित अन्य जुड़े लोग, अब उनसे कैसे निबटते हैं, यह ज्यादा महत्वपूर्ण होगा ।