Wednesday, 7 March 2018

शुरू होगी डॉन ३, होगी नई नायिका

शाहरुख़ खान की डॉन सीरीज की तीसरी फिल्म डॉन ३ की शाहरुख़ खान के प्रशंसकों को बेसब्री से प्रतीक्षा थी। अब, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी। इस फिल्म की तमाम शूटिंग दुबई और अबू धाबी में होगी। फिल्म के डॉन, तीसरी बार शाहरुख़ खान ही होंगे।  २०११ में प्रदर्शित फिल्म डॉन २ में, डॉन और रोमा यानि शाहरुख़ खान और प्रियंका चोपड़ा की केमिस्ट्री खूब जमी थी।  इनकी झड़प का ही परिणाम थी कि शाहरुख़ खान फिल्म में रोमा को जंगली बिल्ली का  नाम देते हैं। लेकिन, इस  लिहाज़ से डॉन फिल्म और इसकी  शाहरुख़ खान-प्रियंका चोपड़ा जोड़ी के प्रशंसकों को घोर निराशा होगी। डॉन ३ में शाहरुख़ खान होंगे, लेकिन प्रियंका चोपड़ा नहीं होंगी। यह सवाल वाजिब है कि मोना होगी या नहीं ! यह संभव है कि डॉन के खिलाफ कोई नया किरदार खड़ा किया जाए। जिस प्रकार से फिल्म जुड़े सूत्र  दावा करते हैं कि फिल्म में कोई नई एक्ट्रेस होगी,  उससे तो ऐसा लगता है कि या तो मोना का किरदार फिल्म में होगा ही नहीं अथवा नए सिरे से लिखा जायेगा।  पहले, यह खबर थी कि फिल्म में दीपिका पादुकोण को लिया जायेगा। लेकिन अब यह खबर भी गलत साबित हो गई है। फिलहाल, शाहरुख़ खान, निर्माता-निर्देशक आनंद एल राज की फिल्म जीरो की शूटिंग में व्यस्त हैं।  यह फिल्म  २०१८ के अंत में रिलीज़ होगी।  इसका मतलब यही है कि डॉन ३ के काम में तेज़ी जीरो की रिलीज़ के बाद ही आएगी।   


नोट बंदी पर इमरान अहमद खान की फ़िल्म नोट पे चोट

सदाबहार अदाकार और काबिल निर्देशक देवानंद से कई साल तक बतौर सहायक जुड़े रहे इमरान अहमद खान अब निर्देशक बन गए हैं। देवानंद से डायरेक्शन की बारीकियां और कहानियां कहने का हुनर सीखने वाले इमरान अहमद खान की बतौर डायरेक्टर पहली फ़िल्म नोट पे चोट एट ८/११ देश में नोट बंदी के असर को दिखाती मनोरंजक फिल्म है। रणबीर कल्सी, दिशा सचदेवा, इंदरपाल सिंह, मनोज बक्षी, संजय ढौंढियालराजीव ओबेरॉय और सीमा वाशिष्ठ के अभिनय से सजी यह फिल्म एक व्यंग्य फिल्म है।  इमरान अहमद खान निर्देशक होने के साथ साथ एक अच्छे गीतकार भी हैं। २००५ में रिलीज़ देवानंद की फ़िल्म मिस्टर प्राइम मिनिस्टर  में इमरान अहमद खान का लिखा गीत "मै खोया हुआ आवाराकाफी पसंद किया गया था।  नोट पे चोट एट ८/११ में भी इमरान अहमद खान का लिखा गीत 'तिनका तिनका' बहुत सराहा जा रहा है।  इस गीत को ज़ी म्यूजिक ने रिलीज़ किया है। नीरू तोची रैना के संगीत निर्देशन में इसे तोची रैना ने गाया है। इस फिल्म के बाद इमरान अहमद खान एक और फ़िल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। 

टी-सीरीज स्टेजवक्र्स एकेडमी में हेट स्टोरी ४ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

टी-सीरीज स्टेजवक्र्स एकेडमी में हेट स्टोरी ४

इरोटिक थ्रिलर फिल्म हेट स्टोरीसीरीज की चौथी कड़ी हेट स्टोरी ४ इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही है। आजकल इस फिल्म की लीड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और निर्देशक विशाल पंड्या काफी व्यस्त है। इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में यह दोनों टी-सीरीज स्टेजवक्र्स एकेडमी में भी पहुंचे।  इस अवसर पर उर्वशी और निदेशक विशाल ने मीडिया के साथ न केवल खुलकर बातचीत की, बल्कि प्रोत्साहन कार्यक्रम में मौजूद छात्रों के बैच को प्रेरित भी किया । अपने विचारों को साझा करते हुए उर्वशी रौतेला ने कहा, ‘मैंने अपनी फिल्म सनम रे भी टी-सीरीज के साथ की है। मुझे यह कहने में हिचक नहीं कि यदि आप टी-सीरीज से जुड़े हैं, तो आप एक बड़े फलक वाली छतरी के नीचे बिल्कुल सुरक्षित हैं, क्योंकि मेरे पास इस ब्रांड के साथ काम करने का एक शानदार अनुभव है।’ ‘हेट स्टोरीफ्रेंचाइजी के बारे में अधिक खुलासा नहीं करते हुए उन्होंने बताया कि हेट स्टोरीऔर टी-सीरीज के बीच इसके दूसरे सीक्वल हेट स्टोरी 2से शुरू हुआ सहयोग इसे चौथे थ्रिलर के साथ भी जारी है। उर्वशी ने इसकी कहानी के बारे में बताया कि ‘‘हेट स्टोरी-4की कहानी पिछली तीन फिल्मों की तरह नहीं है .है। पूर्ववर्ती तीन फिल्मो की तरह नफरत की कहानी नहीं है, बल्कि यह बदला लेने की कहानी है।’  हेट स्टोरी 4 की प्रमुख भूमिकाओं में उर्वशी रौतेला, करण वाही, विवान भटेना, इहाना ढिल्लों के नाम शामिल हैं। 




साउथ की गायत्री की अजय देवगन के साथ रेड

दक्षिण से एक और फिल्म अभिनेत्री का डेब्यू होने जा रहा है। यह एक्ट्रेस है सिक्स, श्रवण, नमो भूतात्मा, टाइसन, जग्गू दादा, आदि कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री गायत्री अय्यर। गायत्री, निर्देशक राजकुमार गुप्ता की फिल्म रेड में अजय देवगन के साथ इनकम टैक्स का छापा मारने गई टीम की एक सदस्य बनी हैं। ख़ास बात यह है कि केरल की गायत्री इस लखनवी किरदार को कर रही हैं। साउथ की दूसरी तमाम अभिनेत्रियों से भिन्न गायत्री का यह किरदार ग्लैमरहीन, लेकिन लेकिन, बहुत महत्वपूर्ण  है। हालाँकि, अपनी कन्नड़ फिल्मों में पेड़ों के इर्दगिर्द नाच गा चुकी गायत्री का मानना है कि अगर आपकी ग्लैमरस भूमिका में सार नहीं है तो यह नीरस बन है। लेकिन, रेड में गायत्री का रोल ग्लैमरहीन होने बावजूद नीरस नहीं है। राजकुमार गुप्ता ने दक्षिण की एक अन्य अभिनेत्री विद्या बालन के साथ दो फ़िल्में नो वन किल्ड जेसिका और घनचक्कर की हैं। रेड की नायिका इलीना डिक्रूज़ भी दक्षिण की स्थापित नायिका है। इस लिहाज़ से राजकुमार गुप्ता का दक्षिण की अभिनेत्रियों के साथ रेपो अच्छा लगता है। अब देखने वाले बात होगी कि जिस प्रकार से फिल्म नो वन किल्ड जेसिका से रानी मुख़र्जी और विद्या बालन को प्रशंसा मिली, क्या उसी प्रकार से गायत्री भी हिंदी दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना पाएंगी ? ख़ास बात यह है कि गायत्री ताइक्वांडो भी जानती हैं। 


सिल्क स्मिता के बाद परदे पर अब शकीला - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सिल्क स्मिता के बाद परदे पर अब शकीला

गिनचुने एक्टर ही, अपने अविश्वसनीय स्क्रीन व्यक्तित्व के बल पर वह ऎसी भूमिकाएं करने की भी हिम्मत कर सकते हैं, जो यादगार बन जाती हैं। २०११ में विद्या बालन ने ऐसा साहस दिखाते हुए द डर्टी पिक्चर फिल्म में साउथ की सेक्स बम सिल्क स्मिता की भूमिका करके खूब प्रशंसा और शोहरत लूटी थी । द डर्टी पिक्चर को उस समय बड़ी सफलता मिली थी, जब नारी प्रधान फिल्मों को इतना महत्त्व नहीं दिया जाता था। अब विद्या बालन जैसा कारनामा रिचा चड्ढा करने जा रही है। वह मलयालम की सॉफ्ट पॉर्न  फिल्मों की अभिनेत्री शकीला के जीवन पर फिल्म करने के लिए तैयार है। केरल की, १९९० के दशक में रिलीज़ तमिल, तेलगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में कई वयस्क फिल्मों में अभिनय करने वाली शकीला के जीवन पर फिल्म बनाई जा रही है । शकीला ने, १६ साल की उम्र में फिल्मों में प्रवेश किया।  वह तमिल प्लेगर्ल्स में सह भूमिका से मशहूर हुई।  दक्षिण की फिल्मों में नाम कमाने से पहले शकीला ने आखिरी गुलाम, शीला, प्यार की मस्ती, लवर्स इन ब्लड, कालिया, आदि जैसी कुछ सी-ग्रेड हिंदी फ़िल्में भी की। शकीला की फिल्मों ने सिनेमाघरों में जैसी शानदार सफलता हासिल की, वह ऐतिहासिक थी । उनकी फिल्मों को केवल भारतीय भाषाओँ में ही नहीं, बल्कि चीनी, नेपाली और कई अन्य भाषाओं में भी डब किया गया। एक समय में फिल्म उद्योग में शकीला एक लोकप्रिय हस्ती बन गई थी। ऐसी लोकप्रियता उस समय की पुरुष प्रधान इंडस्ट्री में पुरुषों को ही मिलती थी । रिचा चड्डा की फिल्म में शकीला की इसी यात्रा को दर्शाया जायेगा।  ऋचा चड्डा के प्रवक्ता ने कहा, "यह फिल्म शकीला की कहानी है, जो ९० के दशक की मलयालम सिनेमा की ऐसी अभिनेत्री थी, जिन्हे शानदार सफलता मिली थी। उनके प्रशंसक पूरे एशिया थे। उन्होंने एक महिला के रूप में धूमधाम वाली सफलता अर्जित थी।  इस फिल्म की स्क्रिप्ट रोमांचक और सुनने योग्य कहानी है। यह दर्शकों को परदे पर कुछ शानदार देखने का मौक़ा देगी। यह फिल्म अप्रैल या मई के अंत में फ्लोर पर जाएगी । फिल्म का निर्देशन इंद्रजीत लंकेश द्वारा किया जा रहा है।  इंद्रजीत ने अपने १८ साल लम्बे करियर में कई पुरस्कार जीते हैं। यह फिल्म २०१९ की शुरुआत में रिलीज होगी।

पद्मावत के बाद, प्रीतिशील सिंह 102 नॉट आउट - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पद्मावत के बाद, प्रीतिशील सिंह 102 नॉट आउट

फिल्म नानक शाह  फ़कीर के लिए बेस्ट मेकअप का राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मेकअप आर्टिस्ट, केश सज्जाकार और प्रोस्थेटिक डिजाइनर प्रीतिशील सिंह ने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह के मेकअप के लिए आलोचकों की प्रशंसा बटोरी है । पद्मावत के बाद, वह अमिताभ बच्चन- ऋषि कपूर की फिल्म १०२ नॉट आउट के लिए इन दोनों दिग्गज अभिनेताओं के मेकअप में व्यस्त हो गई। निर्देशक उमेश शुक्ल इस फिल्म के साथ ही प्रीतिशील अपने कार्यक्षेत्र में नंबर वन पर आ गई है । फिल्म १०२- नॉट आउट के टीज़र में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर के पिता और पुत्र के किरदार काफी हलचल पैदा कर रहे हैं और दर्शकों में फिल्म के प्रति बहुत ज्यादा उत्सुकता पैदा हो गई  है। प्रीतिशील कहती हैं, “अपनी इतनी उम्र और इंडस्ट्री में कद के बावजूद वह बहुत धैर्य से काम लेते हैं। वह लम्बे समय तक बैठ कर इतना सारा मेकअप करवाते हैं और फिर बाहर जा कर कैमरा के सामने अभिनय करते हैं। मनोरंजन के कारोबार में, इतने सालों के बाद भी उनमे बच्चे जैसा उत्साह और कला के प्रति इतना समर्पण विस्मयकारी है। उनकी ऊर्जा और तीव्रता प्रभावित करने वाली और प्रेरक है। उनसे बराबरी करने वाला इस समय कोई युवा अभिनेता भी नहीं है।" प्रीतिशील के आगामी प्रोजेक्ट्स में विक्रमादित्य मोटवाने की भावेश जोशी, सनी देओल के बेटे करण की फिल्म पल पल दिल के पास, ऋषि कपूर की फिल्म मुल्क और नवाज़ुद्डिंग सिद्दीकी की ठाकरे के नाम उल्लेखनीय हैं। 

यशराज फिल्म्स की फिल्म में रणबीर कपूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यशराज फिल्म्स की फिल्म में रणबीर कपूर

खबर गर्म है कि रणबीर कपूर और यशराज फिल्म्स फिर साथ आ रहे हैं। रणबीर कपूर ने यशराज फिल्म्स की दो फिल्मों बचाना ऐ हसीनो (२००८) और राकेट सिंह : सेल्समेन ऑफ़ द इयर (२००९) में अभिनय किया था।  इस प्रकार से, रणबीर कपूर तीसरी बार यशराज बैनर की किसी फिल्म में काम करने जा रहे हैं।  खबर है कि इस फिल्म के निर्देशक करण मल्होत्रा होंगे, जिन्होंने यशराज फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।  करण मल्होत्रा को यशराज बैनर द्वारा साइन किये जाने से निर्माता करण जोहर काफी नाराज़ बताये जा रहे थे।  करण मल्होत्रा ने करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शंस की दो फिल्मों अग्निपथ और ब्रदर्स का निर्देशन किया था।  लेकिन, शुद्धि के दौरान, इन दोनों के  सम्बन्धो में खटास पैदा हो गई थी। करण मल्होत्रा को दोस्त आदित्य चोपड़ा द्वारा साइन किया जाना, करण जोहर को नागवार गुजरा था। लेकिन, रणबीर कपूर ने दोनों के बीच मध्यस्थता की।  रणबीर के दोनों ही बैनरों से अच्छे सम्बन्ध हैं।  वह धर्मा प्रोडक्शंस की ट्राइलॉजी फिल्म ब्रह्मास्त्र के हीरो हैं।  रणबीर के बीच में आने से बॉलीवुड के दो बड़े बैनरो के बीच शांति हो गई। अब, करण मल्होत्रा रणबीर कपूर को किसी फिल्म मे निर्देशित कर सकेंगे। इस फिल्म में, रणबीर कपूर की नायिका वाणी कपूर होंगी। वाणी कपूर ने रणवीर सिंह के साथ यशराज फिल्म्स की बेफ़िक्रे की थी।  वह सिद्धार्थ आनंद निर्देशित हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत अनाम फिल्म की भी नायिका बनाई गई है।  रणबीर  कपूर इस समय आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में व्यस्त हैं।  उनकी अभिनेता संजय दत्त पर बायोपिक फिल्म संजू रिलीज़ के लिए तैयार है।  

अजय देवगन बनायेंगे तानाजी पर फिल्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें

विवाद होने पर भी अजय देवगन बनायेंगे तानाजी पर फिल्म

इस साल रिलीज़, संजय लीला भंसाली की मैग्नम ओपस पद्मावत में, रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी की भूमिकाओं को लेकर, कुछ गुटों द्वारा पूरे देश भर में जैसा बावेला मचा था, उससे फ़िल्मकार सहम गए जैसे लगते हैं। इसी कारण से पद्मावत को गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में न रिलीज़ हो पाने का खामियाजा बॉक्स ऑफिस पर भारी कलेक्शन का नुकसान हुआ. एक दूसरी ऐतिहासिक बायोपिक फिल्म, कंगना रानौत की मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी के साथ भी हुआ। राजस्थान की एक संस्था ने रानी लक्ष्मी बाई और एक अँगरेज़ ऑफिसर के बीच रोमांस के दृश्य फिल्माए जाने का आरोप लगा कर फिल्म रोके जाने की मांग कर दी। अब यह बात दीगर है कि उनकी मांग में कोई दम नहीं था।  इसलिए, इस विरोध की हवा ज़ल्द ही निकल गई।  इस समय भी, ऐतिहासिक सन्दर्भों को लेकर कुछ फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है। इनमे अक्षय कुमार की बैटल ऑफ़ सरगढ़ी पर फिल्म केसरी और अजय देवगन की छत्रपति शिवाजी के सेनापति तानाजी मलुसरे पर फिल्म तानाजी, द अनसंग हीरो के नाम उल्लेखनीय है। अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग जारी है।  अजय देवगन भी अपनी फिल्म की तैयारी कर रहे हैं।  पहले अजय देवगन के भी बैटल ऑफ़ सरगढ़ी पर फिल्म बनाए जाने की खबर थी।  लेकिन, अब यह साफ़ हो गया है कि अजय देवगन तानाजी पर फिल्म पर ही आगे बढ़ेंगे।  छत्रपति शिवाजी के सेनापति की वीरता पर फिल्म का विषय भी काफी संवेदनशील है। क्या, पद्मावत या मणिकर्णिका की तरह तानाजी को भी विरोध का सामना नहीं करना पड़ेगा ? अजय देवगन इसे नहीं मानते।  अजय देवगन का सोचना है कि अगर आप तथ्यों पर काम करेंगे तो विरोध कैसा।  उनका इशारा, शायद संजय लीला भंसाली के फैक्ट्स के साथ फिक्शन का इस्तेमाल करने की ओर था। अजय देवगन कहते हैं, "अगर किसी को कोई आपत्ति है और आमने सामने आ कर बात करना चाहता है तो हम अपने तथ्य सामने रखेंगे। उनकी बात भी सुनेंगे।  कौन चाहता है विवाद में फंसना। फिल्म इंडस्ट्री को विवाद में फंसना ठीक नहीं।  हर बात को हैंडल किया जा सकता है।" निश्चित रूप से, कम से कम, संजय लीला भंसाली के फिल्म हम दिल दे चुके सनम के हीरो अजय देवगन, संजय से ज्यादा समझदार और सबक सीखने में तेज़ हैं।

राजकुमार राव और कंगना रनौत की मेन्टलनेस के दो उदाहरण

Tuesday, 6 March 2018

अब २७ अप्रैल को वर्ल्डवाइड होगी इनफिनिटी वॉर !

मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्म एवेंजरस इनफिनिटी वॉर की वर्ल्डवाइड रिलीज़ की तारीख ४ मई तय की गई थी। इस फिल्म को कुछ दूसरे देशों के साथ भारत में एक हफ्ते पहले यानि २७ अप्रैल को रिलीज़ होना था। लेकिन, अब इनफिनिटी वॉर अमेरिका के दर्शकों को भी २७ अप्रैल को ही देखने को मिलेगी। कैसे बदली इनफिनिटी वॉर की रिलीज़ की तारीख़ ? इसके लिए मार्वेल स्टूडियोज और आयरन मैन यानि टोनी स्टार्क उर्फ़ रोबर्ट डाउनी जूनियर के बीच ट्विटर पर दिलचस्प बातचीत पर नज़र डालना उचित होगा। इस बातचीत में मार्वल स्टूडियो आयरन मैन के कहने पर फिल्म की रिलीज़ की तारिख एक हफ्ते पहले यानि २७ अप्रैल करने का ऐलान कर रहा है। 
वैसे इस फिल्म की रिलीज़ की मूल तारीख़ यानि ४ मई के दो हफ्ते बाद सोलो : अ स्टार वार्स स्टोरी रिलीज़ हो रही थी। इनफिनिटी वॉर मार्वेल स्टूडियो की काफी बड़ी फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म की रिलीज़ के दो हफ्ते बाद दूसरी बड़ी फिल्म का रिलीज़ होना इनफिनिटी वॉर के कारोबार के लिहाज़ से बहुत अच्छा नहीं था। इसलिए, इनिफिनिटी वॉर की तारीख़ एक हफ्ता पहले  कर दी गई। अब सबसे ज्यादा सुपर हीरोज वाली फिल्म अवेंजर्स इनिफिनिटी वॉर २७ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। 


शेख मुख़्तार से लेकर दिलीप कुमार और जॉनी वॉकर तक की शम्मी -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

शेख मुख़्तार से लेकर दिलीप कुमार और जॉनी वॉकर तक की शम्मी

२४ अप्रैल १९२९- ६  मार्च २०१८ 
नर्गिस रबाडी यानि हम सबकी प्रिय एक्ट्रेस शम्मी का जन्म, १९२९ में एक पारसी परिवार में हुआ था। उनके पिता पुजारी थे। जब शम्मी तीन साल की थी, उनके पिता का देहांत हो गया। माँ धार्मिक आयोजनों में खाना बना कर पैसे कमाया करती थी। शम्मी और उनकी बड़ी बहन मणि रबाड़ी (मशहूर फैशन डिज़ाइनर) स्कूल की पढ़ाई के बाद खिलौना फैक्ट्री में काम किया करती थी। १९४९ में शम्मी को फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश का मौका मिला शेख मुख़्तार के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट करके। तीन साल के इस कॉन्ट्रैक्ट की एवाज़ में शेख मुख़्तार ने उन्हें ५०० रुपये प्रत्येक माह अदा किये। उनकी पहली फिल्म शेख मुख़्तार और बेगम पारा के साथ उस्ताद पेड्रो थी। इसी के साथ शम्मी ने मुकेश के साथ फिल्म मल्हार साइन की। शम्मी की यह दोनों फ़िल्में तारा हर्ष द्वारा निर्देशित थी। शेख मुख़्तार का कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म होने के बाद, शम्मी ने दिलीप कुमार और मधुबाला के साथ संगदिल में काम किया।इसके बाद शम्मी को महिपाल, मनहर देसाई और करण दीवान धार्मिक और सामजिक फ़िल्में मिलने लगी। के आसिफ की फिल्म मुसाफिरखाना में जॉनी वाकर के साथ अभिनय करने का नतीज़ा यह हुआ कि शम्मी को इसी प्रकार की भूमिकाये मिलने लगी। कुछ फिल्मों में उन्होंने खल नायिका के तेवर वाली फ़िल्में भी की। हालाँकि, उस समय लोग कहा करते थे कि सभी रोल मत किया करों, सोच समझ कर फ़िल्में करो। लेकिन, शम्मी का मानना था कि एक कलाकार कलाकार होता है। रोल लीड है, खल चरित्र है या हास्य, यह कोई मायने नहीं रखता। उनके इसी नज़रिए का नतीजा था कि शम्मी को सम्मान और प्यार देने वाले लोगों की कभी कमी नहीं रही ।  शम्मी ने एस एस वासन की फिल्म समाज को बदल डालो और तीन बहुरानियाँ के लिए डबिंग भी की। जॉनी वॉकर के ऑफिस में शम्मी की मुलाकात फिल्म निर्माता निर्देशक सुल्तान अहमद से हुई। दोनों की दोस्ती पहले प्यार और फिर शादी में बदल गई। लेकिन, ज़ल्द ही यह शादी टूट भी गई। शम्मी ने एक बार कहा था कि सुल्तान अहमद ने फिल्म वालों से संपर्क के लिए मेरा इस्तेमाल किया। क्योंकि, उनके कहने पर ही अमिताभ बच्चन ने सुल्तान अहमद की फिल्म गंगा की सौगंध साइन की थी। शम्मी ने १९९० में टीवी सीरियल देख भाई देख, श्रीमान श्रीमती और कभी यह कभी वह, घर एक सपना, आदि में अभिनय किया। उन्हें श्रद्धांजलि। 


मानुषी छिल्लर का स्विम सूट अंदाज़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मानुषी छिल्लर का स्विम सूट अंदाज़

यों समझ लीजिये कि मानुषी छिल्लर नपे तुले कदमों से चल रही हैं। वह एक- एक कर अपने मोहरे बॉलीवुड की बिसात पर सामने ला रही हैं।  एक मैगज़ीन के कवर के लिए फोटो-शूट कराने के बाद मानुषी ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपना टू-पीस बिकिनी शूट पोस्ट किया है। इस पोस्ट में वह बिकिनी में सजी ब्रिटिश वर्जिन बीच पर एक चट्टान में अधलेटी मुद्रा में, काफी कामुक नज़र आ रही हैं। मानुषी ने टिप्पणी लिखी है, “आशा और सपनों से सजी है दुनिया। ” यह फोटो मानुषी में बेइंतहा सेक्स अपील का प्रदर्शन कर रहा है। जैसी की अपेक्षा की जाती थी, इस पोज़ पर कमेंट्स की बौछार होने लगी है। एक महिला अकाउंट होल्डर ने मानुषी को बॉलीवुड की बड़ी वेश्या करार दिया। इस पर मानुषी के पक्ष में बड़ी संख्या में उनके समर्थक सामने आने लगे। मानुषी का समर्थन करते हुए लोगों ने इसे मानुषी की निजी ज़िन्दगी बताया। उनके मिस वर्ल्ड जीतने को देश का गौरव बताते हुए, ऐसे ट्रोलर को सलाह दी गई कि वह अपनी संकीर्ण मानसिकता बदलें। मानुषी छिल्लर जिस प्रकार के पोज़ पोस्ट कर रही हैं, उनसे हर प्रकार के कमेंट्स मिलने ही हैं। लेकिन इसमे दो राय नहीं कि मानुषी छिल्लर जो कर रही हैं वह लोगों को उत्तेजित कर रहा है। टिप्पणियां अच्छी हों या बुरी, समर्थन में हो यह विरोध में, कमेंट्स हो रहे हैं। इससे साफ़ है कि मानुषी छिल्लर में बॉलीवुड मैटेरियल है। वह अगर फिल्मों में आती हैं तो तमाम खान, कुमार और देवगन उनका खुली बाहों से इस्तकबाल करेंगे। तो चली आओ छिल्लर !

कंगना रानौत ने राकुमार राव से पूछा - मेंटल है क्या - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कंगना रानौत ने राकुमार राव से पूछा - मेंटल है क्या !

अभिनेता राजकुमार राव, २०१४ में फिल्म शाहिद में टाइटल रोल के लिए, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं। कंगना रानौत तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी हैं। उन्होंने, फैशन (२००९) के बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, क्वीन (२०१५) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (२०१६) के लिए भी बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है। तेलुगु फिल्म एक्टर, पटकथा लेखक और निर्देशक प्रकाश कोवेलामुडी २००६ में बोम्मालता (२००६) के लिए बेस्ट फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं। ज़ाहिर है कि यह तीनों हिंदुस्तान के जीनियस फ़िल्मी हस्तियों में हैं।  ऐसे में अगर यह तीनों साथ हो और राजकुमार राव और कंगना रानौत जैसे एक्टर परदे के सामने हो, तो प्रोजेक्ट की मानसिक श्रेष्ठता का अंदाजा लगाया जा सकता है। इन तीनों की फिल्म यानि प्रकाश कोवेलामुडी निर्देशित और राजकुमार राव और कंगना रानौत अभिनीत फिल्म मेंटल है क्या के पोस्टर इनकी दिमागी श्रेष्ठता का अंदाजा देते हैं। एक पोस्टर कंगना रानौत पर है। वह एक अपराध स्थल पर चुस्त सफ़ेद धातु वाली पोशाक पहने  हुए सुसाइड स्क्वाड की हार्ले क़ुइन्न जैसे हावभाव दे रही हैं. दूसरे पोस्टर में उसी अपराध स्थल पर  राजकुमार राव हैं. जो टाई-शर्ट में नज़र आ रहे हैं और उनके चहरे पर मोटा टेप कुछ इस तरह लगाया गया है कि उनकी एक आँख बंद हो गई है और होंठ आधे चिपक गए हैं. इन दोनों ही पोस्टरों में सनिटी इज ओवर रेटेड लिखा हुआ नज़र आता है. इन दोनों पोस्टरों और इस से पहले जारी किये गए दो पोस्टरों से ऐसा लगता है कि यह दोनों बेवकूफी से भरे जीनियस हैं. जिनकी मानसिक हालत को पकड़ा नहीं जा सकता. यह पोस्टर बताते हैं कि फिल्म हास्य से भरपूर थ्रिलर होगी. कंगना रानौत और राजकुमार राव की जोड़ी क्वीन में भी क्या खूब थी. ऐसे में इन दोनों को परदे पर ऐसे अनोखे किरदार करते देखना किसी थ्रिल से कम नहीं होगा. मेंटल है क्या की शुरूआती शूटिंग इसी महीने मुंबई में शुरू हो जायेगी. इसके बाद पूरी टीम लन्दन चली जाएगी. मगर, मेंटल है क्या के पोस्टरों ने दर्शकों के दिलों में जैसी खलबली मचा दी है, इससे उनका दिल मांगे मोर। 

विद्या और सोनाक्षी के पीछे अनुष्का शर्मा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

विद्या बालन और सोनाक्षी सिन्हा से भी पीछे हुई अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा की हॉरर जॉनर की फिल्म परी नोट अ फेरी टेल ने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर १५.३४ करोड़ का कारोबार किया है । इस वीकेंड को नायिका प्रधान फिल्म के लिहाज़ से ख़राब नहीं कहा जा सकता है । लेकिन,जब यह पता चले कि परी का जॉनर हॉरर था, जो बॉक्स ऑफिस का पसन्दीदा है, फिल्म बॉलीवुड की ए-ग्रेड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म थी तथा सबसे बड़ी बात, यह फिल्म होली के हॉलीडे वीकेंड में रिलीज हुई थी, तब यह कारोबार कुछ ख़ास नहीं लगता  । इस फिल्म के सामने कोई चुनौती देने वाली फिल्म भी नहीं थी, सिवाय हॉलीवुड की ब्रूस विलीस अभिनीत एक्शन फिल्म डेथ विश और पुलकित सम्राट की कॉमेडी फिल्म वीरे की वेडिँग के । इसके बावजूद अनुष्का की परी का सुस्त बिज़नेस मायने रखता है। पिछले दो सालों में रिलीज नायिका प्रधान फिल्मों में परी का कारोबार तीसरे नम्बर का हुआ है । अनुष्का शर्मा की परी का १५.३४ करोड़ का कारोबार  विद्या बालन की फिल्म कहानी २ के १६.९७ करोड़ और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म अकीरा  के १६.६५ करोड़ से भी पीछे है । ध्यान रहे कि बॉलीवुड के तीनों खान अभिनेताओं सलमान खान, शाहरूख  खान और आमिर खान की फिल्मों की नायिका बन जाने के कारण अनुष्का शर्मा का बॉक्स आफिस पर भौकाल विद्या बालन और सोनाक्षी सिन्हा से कहीं बहुत ज़्यादा है। विद्या बालन ने अभी तक किसी खान के साथ फ़िल्में नही की है, जबकि सोनाक्षी सिन्हा ने सिर्फ सलमान खान के साथ ही दो फिल्में की हैं । इसलिये, परी का इतना कम बिज़नेस अनुष्का को सोचने पर मजबूर कर सकता है । अब ट्रेड पंडितों की निगाहें सोमवार के कारोबार पर टिकी हुई हैं ।  अगर, परी आज यानि सोमवार को, ट्रेड पंडित कहते हैं, बॉक्स ऑफिस पर ३ करोड़ का कारोबार कर लेगी तो फिल्म के वीक डेज़ के चार दिनों में १० करोड़ का कारोबार कर सकेगी।


जारी हुआ श्रद्धा कपूर का 'साहो'लुक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 5 March 2018

जारी हुआ श्रद्धा कपूर का 'साहो' लुक

अभी खबर थी कि साहो का मिडिल-ईस्ट में शूटिंग शिड्यूल कैंसिल कर दिया गया है. इस खबर पर मीडिया में सुर्खियाँ यह बनी कि प्रभाष की शादी के कारण यह शिड्यूल कैंसिल करना पडा है. अभी किसी ने भी शिड्यूल कैंसिल होने को लेकर अधिकारिक कारण नहीं बताया है. लेकिन, इस फिल्म को लेकर उत्सुकता पैदा करने की कोशिश ज़रूर की गई है. साहो में एक्टर प्रभाष की नायिका बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर है. फिल्म में उनकी भूमिका क्या है ? इसके बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया था. यहाँ तक कि फिल्म में उनकी कोई झलक तक नहीं दिखाई गई थी. लेकिन, अब इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के किरदार की एक झलक जारी किये गए चित्र से मिल रही है. इस चित्र में श्रद्धा कपूर शर्ट और पेंट पहने नज़र आ रही हैं. इससे लगता है कि यह तो वह अंडरकवर एजेंट है या कोई कॉर्पोरेट. यह फिल्म श्रद्धा कपूर की डेब्यू तेलुगु फिल्म है. निर्देशक सुजीत की इस फिल्म के तमाम एक्शन दृश्य हॉलीवुड के स्टंट कोरियोग्राफर केनी गेट्स ने तैयार किये हैं. दक्षिण की सामान्य फिल्मों के लिहाज़ इस फिल्म का बजट ३० करोड़ काफी बड़ा है. इस फिल्म की शूटिंग हिंदुस्तान के तमाम शहरों और हैदराबाद के रामोजीराव स्टूडियो में सेट खडा कर की गई है. काफी हिस्सा मिडिल ईस्ट में शूट किया गया है और अभी किया जाना है. साहो में, दक्षिण के बाहुबली एक्टर प्रभाष की नायिका श्रद्धा कपूर के अलावा बॉलीवुड के कई पुराने और असफल अभिनेता अहम् किरदार कर रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि जचकी श्रॉफ, चंकी पाण्डेय और नील नितिन मुकेश की भूमिकाएं नकारात्मक हैं.




मार्च में शुरू हो जायेगी एनटीआर बायोपिक

जिस फिल्म का, पूरे देश को इंतज़ार था, वह अब सेल्युलाइड पर उतरने जा रही है। आंध्र के, तेलुगु फिल्म एक्टर से चीफ मिनिस्टर बने नंदी मुरी तारक रामाराव, जिन्हें सम्मान से लोग एनटीआर कह कर बुलाते हैं, पर बायोपिक फिल्म की शूटिंग २९ मार्च से शुरू हो जाएगी। इस बात का ऐलान, एनटीआर के छठवें पुत्र नंदिमुरी बालकृष्ण ने आज किया। बालकृष्ण ही फिल्म में एनटीआर का किरदार कर रहे हैं। निर्माता नंदिमुरी बालकृष्ण की इस फिल्म के निर्देशक और लेखक तेजा हैं। इस फिल्म की शुरुआत, रामाराव के राजनीति में प्रवेश करने से होगी। एक साक्षात्कार में बालकृष्ण ने संकेत दिया कि एनटीआर बायोपिक एनटीआर की सिर्फ राजनीतिक जीवन की कहानी नहीं होगी, बल्कि इसकी झलक होगी। इसका मतलब यह हुआ कि फिल्म में एनटीआर के अभिनेता रूप को तवज्जो दी जायेगी। तेजा खुद को एनटीआर का प्रशंसक बताते हैं। उनका मानना है कि एनटीआर देश के महान राजनेता में से थे। उन्हें लोग बेहद प्यार करते थे। कहते है तेजा, “मेरे लिए एनटीआर को परदे पर उतारना आसान नहीं है। मैं सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपना काम अच्छी तरह से कर सकूं।“ तमिल और तेलुगु भाषा के अलावा, एनटीआर बायोपिक का निर्माण हिंदी में भी किया जायेगा, क्योंकि एनटीआर को जानने वाले पूरे हिंदुस्तान में हैं। इस फिल्म की बाकी की कास्ट और दूसरे विवरण इसी महीने सामने आते जायेंगे। वैसे खबर है कि दक्षिण के कुछ टॉप एक्टर्स से फिल्म के किरदारों को लेकर बात चल रही है। 


ऋषि कपूर ने समझा इस राज कपूर को राजकपूर  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या ऋषि कपूर ने समझा इस राज कपूर को राजकपूर !

ऋषि कपूर भी झल्ली हैं ? ऑस्कर  इन मेमोरियम सेक्शन में शशि कपूर और श्रीदेवी के   नामों का उल्लेख होने  में चिंटू बाबा  का खुश होना तो बनता था, लेकिन, वह शो के एग्जीक्यूटिव  प्रोडूसर के   रूप में राजकपूर का नाम देख कर ऐसे खुश हो गए, जैसे वह उनके पापा जी का नाम हो ! दरअसल, ऑस्कर के एंड क्रेडिट में एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर के तौर पर जिस राजकपूर का नाम आया है, वह बॉलीवुड के स्वर्गीय राजकपूर नहीं, यह लॉस एंजेल्स की प्रोडक्शन कंपनी राज कपूर प्रोडक्शंस के राजकपूर हैं, जो उनके नाम को भारत के फिल्मकार राजकपूर से जोड़े जाने पर खुश हो जाते हैं।  लेकिन, आज उनका नाम राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर के खुश होने का कारण बन गया, जो एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर के रूप में राजकपूर का नाम देख कर  ऑस्कर अकादमी को धन्यवाद देने लगे। राज कपूर की क्रिएटिव एजेंसी और प्रोडक्शन कंपनी ने कुछ बड़े शो यथा कैर्री अंडरवुड शो, बैकस्ट्रीट बॉयज, मारिया कैरी, कोल्डप्ले, शानिया ट्वेन और द  चैनस्मोकर जैसे शो की डिजाइनिंग आकर चुके हैं।  ऑस्कर के आज के शो की डिजाइनिंग भी इसी कंपनी ने की थी।  राजकपूर ने माइकल जैक्सन, एमिनेम, अशर, रिहाना, निक्की मीनाज, डेविड गुएट्टा, मैरी जे ब्लिज, मैरून ५, केटी पैरी, पॉल मैककर्टनी, और सेलेना गोमेज़ के प्रोजेक्ट पर भी काम  किया है।


सनी लियॉन को हुए दो बच्चे !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सनी लियॉन को हुए दो बच्चे !

मिसेज एंड मिस्टर सनी लियॉन यानि बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियॉन और उनके हस्बैंड डेनियल वेबर का परिवार पूरा हो गया है. आज, सनी लियॉन ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट में अपने और डेनियल वेबर के साथ तीन बच्चों का फोटो डाला. दोनों के बीच एक लड़की बैठी है और इन दोनों के हाथों में एक एक दुधमुहे बच्चे हैं . फोटो डालने के साथ सनी लियॉन ने लिखा, “ईश्वर का आशीर्वाद !! २१ जून २०१७ को, डेनियल और मुझे पता लगा कि हम छोटे से समय में तीन बच्चों के माता-पिता हो सकते हैं. हमने परिवार बनाने की योजना बनाई . हमने इतने सालों तक इसकी कोशिश की . अब यह पूरी हो गई है. अशर सिंह वेबर, नोह सिंह वेबर और निशा कौर वेबर के साथ . कुछ हफ्ते पहले हमारे दो बच्चे पैदा हुए . अब यह हमारे दिलों और आँखों में कई सालों तक रहेंगे . ईश्वर हमारे लिए हमें बड़ा परिवार देने की  कुछ ख़ास योजना बना रहा था. अब हम दोनों तीन सुंदर बच्चों के प्राउड पेरेंट्स हैं. चौंक गए न सभी ! यहाँ बताते चलें कि सनी लियॉन और डेनियल वेबर ने पिछले साल लातूर की एक अनाथ बच्ची को गोद लिया था, जिसे निशा नाम दिया था . अब यह दोनों बच्चे सरोगेसी यानि किराए की कोख से जन्मे हैं. इस प्रकार से दो बायोलॉजिकल बच्चों के साथ सनी लियॉन और डेनियल वेबर का परिवार पूरा हो गया. दोनों को बधाई !


९० वें ऑस्कर पुरस्कारों का ऐलान- पढ़ने के  लिए क्लिक करें 

९० वें ऑस्कर पुरस्कारों का ऐलान : द शेप ऑफ़ वाटर बनी श्रेष्ठ फिल्म और डायरेक्टर

ऑस्कर अवार्ड्स के ९० वे संस्करण का आज ऐलान कर दिया गया।  द शेप ऑफ़ वाटर को श्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला।  इसके डायरेक्टर गुइलेर्मो डेल टोरो को श्रेष्ठ निर्देशक चुना गया।  ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त करने वाली फ़िल्में और दूसरी श्रेणी के विजेताओं की सूची - 
०१- श्रेष्ठ फिल्म - द शेप ऑफ़ वॉटर 
०२- लीड एक्ट्रेस- फ्रांसेस मकडोर्मंड - फिल्म थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एब्बिंग, मिसौरी 
०३- लीड एक्टर- गैरे ओल्डमैन - फिल्म डार्केस्ट ऑवर 
०४- डायरेक्टिंग -  गुइलेर्मो डेल टोरो - फिल्म द शेप ऑफ़ वॉटर 
०५- ओरिजिनल सॉन्ग-रिमेम्बर मी-फिल्म कोको-गीत संगीत -क्रिस्टन एंडरसन-लोपेज़ -रॉबर्ट लोपेज़ 
०६- ओरिजिनल स्कोर- द  ऑफ़ वॉटर - एलेग्जेंडर डेसप्लाट 
०७- सिनेमेटोग्राफ- ब्लेड रनर २०४९ - रॉजर ए डॉकिन्स 
०८-  ओरिजिनल स्क्रीनप्ले- फिल्म गेट आउट- जॉर्डन पीले 
०९-  अडाप्टेड स्क्रीनप्ले- कॉल मी बय योर नेम- जेम्स आइवरी 
१०-  लाइव एक्शन शॉर्ट- द साइलेंट चाइल्ड- क्रिस ओवरटोन और रेचल सेंटोन 
११- डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट - हेवन इज अ ट्रैफिक जैम ऑन द ४०५ - फ्रैंक स्टीफेल 
१२-  फिल्म एडिटिंग- डंकिर्क - ली स्मिथ 
१३- विज़ुअल इफेक्ट्स-ब्लेड रनर २०४९-जॉन नेल्सन, जेर्ड नेफ्जर, पॉल लैबर्ट और रिचर्ड आर हुवर 
१४- एनिमेटेड फीचर- कोको - ली उनकरिच और डार्ला के एंडरसन 
१५- एनिमेटेड शॉर्ट - डिअर बास्केटबॉल - ग्लेन कीन और कोबे ब्रयांट 
१६- सपोर्टिंग एक्ट्रेस- एलिसन जनने - फिल्म आई, टोन्या 
१७-  फॉरेन लैंग्वेज फिल्म -  फिल्म अ फैंटास्टिक वुमन - चिली 
१८-  प्रोडक्शन डिज़ाइन-  फिल्म द शेप ऑफ़ वॉटर 
१९-  साउंड मिक्सिंग- फिल्म डंकिर्क - ग्रेग्ग लैंडकेर, गैरे अ रिज़्ज़ो और मार्क वेगार्टेन 
२०  -साउंड एडिटिंग- फिल्म डंकिर्क - रिचर्ड किंग और अलेक्स गिब्सन 
२१- डाक्यूमेंट्री फीचर- फिल्म इकारस - ब्रयान फोगल और डान कोगन 
२२- कॉस्ट्यूम डिज़ाइन - फिल्म फैंटम थ्रेड - मार्क ब्रिजेज 
२३- मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग - फिल्म डार्केस्ट ऑवर,- काजुहीरो त्सूजी, डेविड मालिनोव्स्की और लूसी सिब्बीक 

२४- सपोर्टिंग एक्टर - सैम रॉकवेल- थ्री बिलिबोर्डस आउटसाइड एब्बिंग, मिसौरी



मसाला मगज़ीन के कवर पर वरुण धवन - पढ़ने के लिए क्लिक करें

मसाला मगज़ीन के कवर पर वरुण धवन

यूनाइटेड अरब एमिरेट्स से प्रकाशित होने वाली एशिया के सेलेब्रिटी और लाइफस्टाइल मैगज़ीन के मार्च २०१८ अंक के कवर पर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन नज़र आ रहे हैं।  वरुण धवन अपनी कॉमेडी फिल्मों में अभिनय और तेज़ रफ़्तार डांस की वजह से एशियाई देशों में काफी पॉपुलर हैं। ख़ास तौर पर उनकी दोहरी भूमिका वाली कॉमेडी फिल्म जुड़वाँ २ को अच्छी सफलता मिली थी । इस फिल्म के बाद से वरुण धवन युवा आबादी के पसंदीदा अभिनेता बन गए हैं । यूएइ, जहाँ से एंटरटेनमेंट मैगज़ीन मसाला प्रकाशित होती है, वरुण धवन काफी पॉपुलर हैं । जॉन अब्राहम के साथ, एक्शन कॉमेडी फिल्म डिशूम के बाद, वरुण धवन की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है । वरुण धवन, किसी इमेज में नहीं बंधना चाहते हैं, इसलिए वह दूसरे जॉनर में भी किस्मत आजमा रहे हैं । इस लिहाज़ से, उनकी इस साल रिलीज़ हो रही दो फ़िल्में ख़ास होंगी । पहली फिल्म अक्टूबर है, जो अगले महीने अप्रैल में रिलीज़ होगी । दूसरी फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया है । इस फिल्म में वरुण धवन एक दरजी का किरदार कर रहे हैं । फिल्म में उनकी नायिका अनुष्का शर्मा है । यह फिल्म २० सितम्बर को रिलीज़ होगी । वरुण धवन, अपनी इमेज के अनुरूप रेमो डिसूज़ा की फिल्म एबीसीडी ३ में नज़र आयेंगे । उन्हें सलमान खान के साथ किक २ में भी लिए जाने की खबर है ।