Saturday, 9 June 2018

अनिल कपूर ने अपनी पत्नी को क्यों बुलाया माधुरी ?

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर हर सोमवार-मंगलवार रात ८.३० पर प्रसारित होने वाले 'दस का दम' में दमदार सलमान खान अपने मजेदार वन लाइनर्स, खास आकर्षक और समावेशी सवालों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते आए हैं।

आम आदमी के इस गेम शो ने हमारे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को भी आकर्षित किया है।

हाल ही में मूवी रेस ३ की स्टार कास्ट प्रमोशंस के लिए इस शो में आई।

सलमान अपने कोस्टार्स के साथ बहुत अच्छा संबंध रखते हैं और अपने स्वभाव में दिखते हुए, उन्होंने अनिल कपूर, जैकलिन फर्नांडीज, बॉबी देओल, डेज़ी शाह और साक़िब सलीम के साथ अच्छा समय बिताया।

सवालों के इस गेम के दौरान, एक सवाल पूछा गया कि 'कितने प्रतिशत भारतीय अपने जीवनसाथी को किसी और नाम से बुलाते हैं?'

जिस पर अनिल कपूर ने एक मजेदार और आश्चर्यजनक जवाब दिया जिससे वहां मौजूद एक्टर्स और स्टूडियो के दर्शक हंस हंसकर लोटपोट हो गए। अपने विवेक और मजाक के लिए प्रसिद्ध इस बेहतरीन एक्टर ने स्वीकार किया वह कभी-कभी अपनी पत्नी सुनीता को माधुरी कहकर पुकारा करते थे।

जब आगे पूछा गया, तो शर्मिंदा होते हुए अनिल कपूर ने बताया कि वह माधुरी के साथ आए दिन इतना ज्यादा काम किया करते थे कि उन्होंने अपनी गलती का अहसास हुआ ही नहीं।

इस एक्टर ने अपनी पत्नी के धैर्य के लिए उनकी प्रशंसा की कि वह उनसे नाराज़ नहीं हुई क्योंकि वह उनकी वर्क लाइफ को समझती थी और वह उनका सबसे बड़ा समर्थन रही हैं।

यह स्पष्ट था कि उस समय अनिल कपूर और माधुरी ​दीक्षित ९० के दशक के आॅन स्क्रीन हिट जोड़ी थे और इन एक्टर्स ने ढेर सारी हिट फिल्में भी दी हैं।

दस का दम में 'रेस ३ की कास्ट को अनुमान का खेल खेलते हुए देखिए, सोमवार ११ जून को रात ८.३० बजे, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!




यमला पगला दीवाना फिर से की जिम्नास्ट कृति खरबंदा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यमला पगला दीवाना फिर से की जिम्नास्ट कृति खरबंदा

कृति ​खरबंदा अपनी आगामी फिल्म, यमला पगला दीवाना फ़िर से में ​ पहली बार​ ​एक्शन​ सीन्स ​करती नजर आएँगी।

यह प्रतिभाशाली अभिनेत्री इस बार देओल्स के साथ फिल्म के तीसरे पार्ट में हार्डकोर एक्शन करेंगी । 
सूत्रों का कहना है, "चूंकि यह उनकी पहली एक्शन फिल्म है, इसलिए कृति अपने किरदार को रिलेटेबल बनाने के लिए कोई  कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

वह दृढ़ता से अपने किरदार को बिलकुल असल बनाना चाहती है। इसलिए वह एक्शन दृश्यों के लिए जिमनास्टिक की ट्रेनिंग ले रही है ।

हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन करने के लिए किसी भी कलाकार को फ्रंट और बैक फ्लिप करने पड़ते है, जिसके लिए जिमनास्टिक ट्रेनिंग जरुरी है ।

कृति ने बताया, "सबसे पहले, मुझे फ्रंट और बैक फ्लिप करने के लिए ​अपना ​स्टैमिना बढ़ाने की जरूरत है।

जिमनास्टिक में लैंडिंग बहुत महत्वपूर्ण ​होती ​है​, जिसे मैं अच्छे से करना चाहती हूँ।

मैं शक्ति को बढ़ाने के लिए योग का भी अभ्यास कर रही हूं। यह आपके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर सकता है।

यही कारण है कि आपके कसरत में योग शामिल करना बहुत महत्वपूर्ण है। यह लचीलापन बढ़ाता है और दिमाग को शांत रखता है।"

कृति मज़ाकिया लहजे में बात ख़त्म करती हैं, "मेरे जैसे​ नौसिखिये को​ जिम में हर दिन अधिक घंटे बिताने की जरूरत है​, बेसिक से शुरू करना और प्रैक्टिस कर स्किल्स को परफेक्ट करना होगा।" ​

इस साल कृति  खरबंदा की एक फिल्म वीरे की शादी रिलीज़ हो चुकी है।  

उन्हें साजिद खान की फिल्म हाउसफुल ४ की कास्ट में भी शामिल कर लिया गया है। 

सोनी के शो 'दिल ही तो है' में पूजा बनर्जी  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सोनी के शो 'दिल ही तो है' में पूजा बनर्जी

बहुप्रतीक्षित शो 'दिल ही तो है' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर जल्द ही प्रीमियर के लिए पूरी तरह से तैयार है।

एकता कपूर और उनकी टीम दर्शकों को एक अनोखा शो देने के लिए प्रसिद्ध स्टार कास्ट चुनने में  कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

इस प्रसिद्ध शो में जुड़ने वाला अगला नाम प्रतिभाशाली एक्ट्रेस पूजा बनर्जी का है।

उन्होंने अपनी विविध एक्टिंग कौशल से इतने सालों तक दर्शकों को प्रभावित किया है और वह अब 'दिल ही तो है' में एक उच्च-वर्गीय, शिष्ट लड़की आरोही का किरदर निभाती हुई नजर आएंगी। आरोही ​मुख्य किरदार रित्विक नून (करण कुन्द्रा) से बेइंतहा मोहब्बत करती है और उसके साथ ही अपनी बाकी जिंदगी बिताना चाहती है।

यह सुंदर एक्ट्रेस एकता कपूर के शोज़ के साथ ही कई वेब सीरीज़ का भी अहम हिस्सा रही है।

इस शो में पलक शर्मा (योगिता बिहानी) की दोस्त का किरदार भी है।

पूजा बनर्जी कहती हैं, “मैं इस शो और साथ ही अपने किरदार को लेकर वाकई काफी उत्साहित हूं। अगर भव्यता, दिलचस्प कथानक पर विचार करे तो यह शो शानदार लगता है और मेरा किरदार वाकई स्टाइलिश और ग्लैमरस है।

अपने पिछले शोज़ में, मैंने हमेशा मजबूत भूमिकाएं निभाई है लेकिन मुझे कभी भी हर्टब्रोकन लड़की का किरदार निभाने का मौका नहीं मिला जो किसी से पागलों की तरह प्यार करती हो।

मैं खुश हूं कि 'दिल ही तो है' मुझे ऐसी अलग भूमिका निभाने का मौका मिल रहा है।

मैं अपने लुक और कपड़ों के साथ प्रयोग करने की आजादी का मज़ा ले रहा हूं क्योंकि 'आरोही' एक क्लासी लड़की है।

मैं इंडोनशिया में थी जब मुझे प्रोडक्शन हाउस से एक कॉल मिला और चूंकि बालाजी मेरे परिवार की तरह है, इसलिए मुझे उन्हें हां कहने से पहले दोबारा नहीं सोचना पड़ा।

मैंने अपनी स्क्रिप्ट या ​अपने किरदार के बारे में सवाल उठाए हुए बिना हां कह दिया।

यह पहली बार है कि मैं सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के साथ काम कर रही हूं और शो में इतने सारे प्रतिभाशाली एक्टर्स के साथ काम करने की उम्मीद कर रही हूं।

शूट हुआ म्यूजिक वीडियो आपसे प्यार हो गया -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

शूट हुआ म्यूजिक वीडियो आपसे प्यार हो गया

लाफिंग कलर्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले आपसे प्यार हो गयाबोलों वाले गीत के म्यूजिक वीडियो की शूटिंग संपन्न हुई।

यह गीत मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल एवं ग़ज़ल गायक जसवंत सिंह की आवाज़ में स्वरबद्ध एक रोमांटिक गीत है |

ख़ास बात यह है कि इस म्यूजिक वीडियो में अनुराधा पौडवाल और जसवंत सिंह ने भी अभिनय किया है|

इन दोनों के अलावा वीडियो में अभिनेता गौतम सूरी, अभिनेत्री उर्वशी परदेशी और दिवाकर ध्यानी ने भी काम किया है|

जसवंत सिंह के संगीत निर्देशन में तैयार इस गाने को राजकुमार अंजुमने लिखा है।

इस गीत की कम्पोजीशन की ख़ास बात यह है कि इसमें पहली बार ग़ज़ल के साथ रैप म्यूजिक को भी रखा है, जो अपने आप में संगीत के क्षेत्र में एक नया प्रयोग है।

गायक और संगीतकार शांतनु गुप्ता ने इस म्यूजिक वीडिओ में ना सिर्फ रैप गाया है, बल्कि इस पर खुद अभिनय भी किया है।

यह अपने तरह का एक ख़ास गाना है, जिसमे मेलोडी के साथ साथ आज के युवाओं की पसंद का भी खयाल रखा गया है|

ग़ज़ल गायकी में अनुराधा पौडवाल और जसवंत सिंह दस साल बाद इस गाने के ज़रिये फिर से एक साथ आये हैं|

इस रोमांटिक म्यूजिक वीडिओ का निर्देशन जाने माने निर्देशक प्रभाकर शुक्ला ने किया है।

प्रभाकर शुक्ला चार सौ से ज्यादा विज्ञापन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। उन्होंने फीचर फिल्म और शॉर्ट फिल्मों का निर्देशन भी किया है|


लाफिंग कलर्स इंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत ये म्यूजिक वीडियो बहुत जल्द रिलीज़ होगा|


श्रद्धा कपूर की स्त्री बनाम श्रद्धा कपूर की बत्ती ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

श्रद्धा कपूर की स्त्री बनाम श्रद्धा कपूर की बत्ती !

अभी तक की रिलीज़ की तारीखों से पता चलता है कि ३१ अगस्त को तीन फ़िल्में, श्रीनारायण सिंह की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू, अमर कौशिक की फिल्म स्त्री और लीना यादव की फिल्म राजमा चावल रिलीज़ हो रही हैं। 

इन तीनों ही फिल्म को ख़ासियत यह है कि इन फिल्मों में स्त्री किरदारों की भूमिका पुरुष किरदारों से  महत्वपूर्ण है।

दूसरी ख़ास बात यह है कि इनमे से दो फिल्मों की नायिका श्रद्धा कपूर हैं। 

बत्ती गुल मीटर चालू में श्रद्धा कपूर दूसरी बार शाहिद कपूर की नायिका बन रही है।  इस जोड़ी की पहली फिल्म हैदर थी। 

स्त्री से श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव पहली बार जोड़ी बना रहे हैं। 

बत्ती गुल मीटर चालू, बिजली की समस्या पर एक सोशल ड्रामा फिल्म है। 

स्त्री का फॉर्मेट हॉरर है।  इसमें कॉमेडी मिक्स है। 

क्या यह दोनों फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ होंगी ?

संभव है कि ऐसा हो !

बत्ती गुल मीटर चालू के केंद्र में शाहिद कपूर है।  लेकिन, स्त्री पूरी तरह से नायिका प्रधान फिल्म है। 

बत्ती गुल मीटर चालू और स्त्री का फॉर्मेट अलग है, सन्देश अलग है।

इन फिल्मों के अपने दर्शक भी है।

इन दोनों ही फिल्मों को न तो बहुत स्क्रीन मिलने  जा रहे हैं, न ही इन्हे ज़्यादा स्क्रीन की ज़रुरत होगी।

इसलिए, एक ही दिन श्रद्धा कपूर की दो फ़िल्में कोई घाटे का सौदा बनने नहीं जा रही।  

आमिर खान रिलीज़ करेंगे कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम २ का ट्रेलर  - पढ़ने के लिए क्लिक करने 

आमिर खान रिलीज़ करेंगे कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम २ का ट्रेलर

जहाँ रजनीकांत फिल्म काला में तमिल भाषियों की श्रेष्ठता साबित करने में लगे हुए थे, वहीँ कमल हासन अपनी अगली फिल्म में आतंकवाद के मुद्दे को हवा दे रहे हैं।

हालाँकि, कमल हासन ने जिन दिनों अपनी राजनीतिक  पार्टी का ऐलान किया था, उन दिनों उन्होंने तमिलनाडु सरकार पर भ्रष्टाचार के  इलज़ाम लगाए थे।

लेकिन, निर्माता, लेखक और निर्देशक कमल हासन की नई फिल्म विश्वरूप २ आतंकवाद और एक रॉ एजेंट की कहानी है ।

विश्वरूप २, विश्वरूप से आगे की कहानी है । २०१३ में रिलीज़ विश्वरूप, एक रॉ एजेंट मेजर विसम अहमद कश्मीरी उर्फ़ विश्वनाथ की थी, जो न्यू यॉर्क में भारत के खिलाफ साज़िश रच रहे आतंकवादियों को ख़त्म करना चाहता है ।

दो भाषाओँ, हिंदी और तमिल में बनाई गई इस फिल्म को काफी कठिनाइयों के बाद परदे का मुंह देखना नसीब हो सका था ।

कुछ मुस्लिम संगठनों ने इस फिल्म को मुसलमानों के खिलाफ बताया था । कुछ प्रदेशों में फिल्म को अस्थाई रोक का सामना करना पडा था ।

इससे खिन्न हो कर कमल हासन ने देश छोड़ देने की धमकी भी दी थी ।

विश्वरूपम/विश्वरूप के निर्माण में ९५ करोड़ खर्च हुए थे । इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर २२० करोड़ का कारोबार किया था ।

विश्वरूपम २/विश्वरूप २ की कहानी विश्वरूपम से आगे की है । लेकिन, जहाँ विश्वरूपम की पृष्ठभूमि में न्यूयॉर्क था, विश्वरूपम २ की पूरी कहानी में भारत है ।

विश्वरूपम/विश्वरूप के सभी कलाकार अपनी अपनी भूमिकाओं में विश्वरूपम २/विश्वरूप २ में भी हैं ।

फिल्म में वहीदा रहमान और अनंत महादेवन की नई एंट्री है ।

विश्वरूपम/विश्वरूप की तुलना में विश्वरूपम २/विश्वरूप २ में एक्शन ज्यादा खतरनाक हैं ।

एक दृश्य में तमाम कलाकार पानी के अन्दर खतरनाक एक्शन करते नज़र आयेंगे ।

आटोमेटिक गन बैटल के युद्ध भी चर्चा में हैं ।

विश्वरूपम २/विश्वरूप २ को हिंदी और तमिल के अलावा तेलुगु में भी डब किया जा रहा है ।

इस फिल्म के हिंदी संस्करण को रोहित शेट्टी और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है ।

विश्वरूप २ का ट्रेलर, ११ जून (सोमवार) को बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान द्वारा शाम ५ बजे रिलीज़ किया जाएगा ।

मराठी बाल कलाकार सलमान सोसाइटी में - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मराठी बाल कलाकार सलमान सोसाइटी में

पुष्कर लोनकार, गौरव मोर, शुभम मोरे और विनायक पोतदार जैसे मराठी फिल्मों के लोकप्रिय बाल कलाकार कलियाश पवार की मराठी फिल्म सलमान सोसाइटी में देखे जाएंगे।

चंद्रकांत पवार और रेखा सुरेंद्र जगताप द्वारा निर्मित, प्रजक्ता एंटरप्राइजेज की फिल्म सलमान सोसायटी की टैगलाइन 'पढ़ेगा इंडिया तो बढेगा इंडिया' है. यह फिल्म बाल शिक्षा के मुद्दे पर केंद्रित है।

बाल कलाकार पुष्कर लोनकर एलिजाबेथ एकादशी, बाजी, फ़िरकी और ची वा ची सौ का समेत कुछ प्रमुख मराठी फिल्मों में काम कर चुके है, वहीँ गौरव के कुछ लोकप्रिय मराठी कार्यक्रम और उनके विज्ञापनों ने दर्शकों को प्रभावित किया है.

शुभम ने अपनी उपस्थिति सिर्फ मराठी सिनेमा में नहीं बल्कि शाहरुख खान अभिनीत रईस जैसी बड़ी हिंदी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। इसी प्रकार, विनायक ताजमहल और येरे येरे पौसा सहित मराठी फिल्मों का हिस्सा रहे है।


निर्माताओं ने इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में सलमान सोसाइटी के विस्तृत शेड्यूल में फिल्माने की योजना बनाई है। वर्तमान में फ्लोर पर इस मराठी फिल्म को इस वर्ष दिसंबर में रिलीज किये जाने की योजना है ।

फर्स्ट मैन : जब उतरा था चाँद पर इंसान ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फर्स्ट मैन : जब उतरा था चाँद पर इंसान !

ला ला लैंड की डेमियन शज़ेल और रयान गॉस्लिंग की निर्देशक अभिनेता जोड़ी अब अतीत के पन्ने पलट रही है।

इन दोनों की, १२ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म फर्स्ट मैन स्पेस की उस घटना पर है, जो ५० साल पहले घटी थी, जब अमेरिका के अंतरिक्ष यान अपोलो ११ से पहला इंसान चन्द्रमा पर उतारा था। यह व्यक्ति था एक विमान इंजीनियर नील आर्मस्ट्रांग जो पहला अंतरिक्ष यात्री बना। 

इस साहसिक और खतरनाक अंतरिक्ष यात्रा पर जेम्स आर हांसेन की पुस्तक पर है फर्स्ट मैन की पटकथा। 

इस फिल्म में अभिनेता रयान गॉस्लिंग ने नील आर्मस्ट्रांग की भूमिका की है। 

क्लेयर फोये ने नील आर्मस्ट्रांग की पहली पत्नी जेनेट शैरोन की भूमिका की है।  फोये को दर्शक द गर्ल इन द स्पाइडर्स वेब में एक कंप्यूटर हैकर की भूमिका में भी देखेंगे। 

नील आर्मस्ट्रांग के दूसरे सह उड़ाकों में कोरी स्टॉल ने चाँद में उतरने वाले दूसरे अंतरिक्ष यात्री बज एल्ड्रिन की भूमिका की है। 

उस समय के, नासा से जुड़े अंतरिक्ष कार्यक्रम के दूसरे अहम् किरदारों को जैसन क्लार्क, काइल शैंडलर, पैट्रिक फुजित, शरअन हिंड्स, एथन एम्ब्री, शी शिघम, पाब्लो स्क्रेंबर और जैक शरफ़ ने परदे पर पेश किया है। 

जेम्स आर हानसेन की किताब फर्स्ट मैन द लाइफ ऑफ़ नील ए आर्मस्ट्रांग पर इस फिल्म की पटकथा जॉश सिंगर (स्पॉटलाइट) ने लिखी है। 

डेमियन शज़ेल ने फिल्म ला ला लैंड के लिए बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर पुरस्कार जीता है।  डेमियन शज़ेल सबसे कम उम्र ३१ साल में ऑस्कर जीतने वाले इकलौते डायरेक्टर है। 

फर्स्ट मैन को पूरी दुनिया में यूनिवर्सल पिक्चरस और ड्रीमवर्क्स पिक्चरस वितरित कर रहे हैं।


ऊपर देखिये फर्स्ट मैन का ट्रेलर ।  

कौन बनेगा करोड़पति ने बनाया कीर्तिमान ?

जब अमिताभ बच्चन ने, जिंदगी के क्रॉसरोड्स के लॉन्च से ठीक पहले ६ जून को रात ८.३० बजे पूरे भारत के सामने प्रश्न और उसका उत्तर मांगकर कौन बनेगा करोड़पति के दसवें सीजन के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की तो शो रजिस्ट्रेशन के मामले में मील का पत्थर हुआ 

पहली बार शो ने पहले ही प्रश्न से सबसे ज्यादा भागीदारी हासिल की ।

देशभर के 27.2 लाख आकांक्षियों ने पहले प्रश्न का जवाब भेजकर केबीसी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया।

कौन बनेगा करोड़पति के इतिहास में पहली बार, लोगों में इस तरह की दीवानगी देखी गई है।

वैसे तो कुछ ही भाग्यशाली हॉट सीट तक पहुंच सकते है, लेकिन इसके बावजूद यह शो लोगों की किस्मत बदलने का पर्याय बन गया है।

यह शो ऐसे लोगों के लिए है, जो अपने ज्ञान की ताकत का इस्तेमाल करने से नहीं घबराते।

कौन बनेगा करोड़पति ने भारतीय टेलीविजन पर फैमिली गेम शो ज़ोनर की परिभाषा ही बदल दी है। 
हर सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। सांसें रोककर इसका इंतजार किया जाता है।

इस सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन २२ जून तक जारी रहेंगे। हर रात ८.३० बजे अमिताभ बच्चन एक प्रश्न पूछेंगे, जिसका जवाब मांगा जाएगा।

रजिस्ट्रेशन के लिए इन सवालों के सही जवाब एसएमएस, आईवीआरएस या सोनीलिव एप्लीकेशन के जरिये भेजने है।

इस उपलब्धि पर अमोघ दुसाड, हेड, डिजिटल प्रोडक्ट्स, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन, ने कहा "६ जून को रात ८.३० बजे जिंदगी के क्रॉसरोड्स की लॉन्चिंग से ठीक पहले, केबीसी रजिस्ट्रेशन के इतिहास में रिकॉर्ड टूट गया। बड़ी संख्या में दर्शकों का रजिस्ट्रेशन हुआ।

हमें उम्मीद है कि २२ जून तक इसी उत्साह और जोश के साथ प्रश्नों के जवाब देने का सिलसिला जारी रहेगा।

हर बार जब हम केबीसी का सीजन लाते हैं तो हमारी कुछ उम्मीदें होती हैं। लेकिन हम खुद उस समय हैरान रह जाते हैं जब शो की लोकप्रियता हमारी उम्मीदों से भी बढ़कर जाहिर होती है।

इस बार भी कुछ अलग नहीं हुआ। ज्ञान की ताकत की परीक्षा एक बार फिर होगी।"

कौन बनेगा करोड़पति की ज्यादा जानकारी के लिए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर ट्यून इन करें या  www.setindia.com पर लॉग इन करें।

अच्छी ओपनिंग के बावजूद पिछड़ गया अक्षय कुमार का टॉयलेट हीरो ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अच्छी ओपनिंग के बावजूद पिछड़ गया अक्षय कुमार का टॉयलेट हीरो !

कल ( ८ जून को) अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा चीन में टॉयलेट हीरो टाइटल के साथ रिलीज़   हुई।

इस फिल्म ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर दूसरे नंबर की ओपनिंग ली। यह फिल्म कनाडा की फिल्म ब्लैक वाटर से पिछड़ गई थी ।

टॉयलेट हीरो को चीन में ११४०० स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था । इस साल इतने स्क्रीन आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार को भी मिले थे।

फिल्म टॉयलेट हीरो के ५६,९७४ शो हुए।  इस फिल्म को पहले दिन चीन के ४,९६,४८३ दर्शकों ने देखा। फिल्म ने पहले दिन १५.९४ करोड़ का कारोबार किया।

टॉयलेट एक प्रेम कथा भारत के गांवो और कस्बों में संडास यानि टॉयलेट की समस्या को उठाने वाली, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का समर्थन करने वाली फिल्म है।

इस फिल्म में अक्षय कुमार ने मथुरा के एक युवा की भूमिका की है, जो अपनी पत्नी (भूमि पेडनेकर) के लिए शौच बनाने और गाँव में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में सफल होता है। 

चीन में टॉयलेट एक प्रेम को इरफ़ान खान की फिल्म हिंदी मीडियम और सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान से ज़्यादा स्क्रीन मिले थे। 

श्रीनारायण सिंह के निर्देशन में बनी इस सोशल फिल्म को इस साल रिलीज़ किसी भी हिंदी फिल्म से बढ़िया ओपनिंग नहीं मिल सकी।

सीक्रेट सुपरस्टार ने पहले दिन ४० करोड़ और हिंदी मीडियम ने २२.०६ करोड़ का कारोबार किया था।


रेस ३ का पार्टी चले गीत - देखने के लिए क्लिक करें 

Friday, 8 June 2018

रेस ३ का पार्टी चले गीत

करण-अर्जुन का तेलुगु रीमेक बनाएंगे बाहुबली डायरेक्टर !

मार्च में, बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली ने राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ अपने एक प्रोजेक्ट का ऐलान किया था।

इस प्रोजेक्ट को उन्होंने आर आर आर (RRR) टाइटल दिया था।

फिल्म की बारे में दूसरी बातों का खुलासा नहीं किया गया था। लेकिन, यह ज़रूर बताया गया था कि राजामौली का यह फिल्म सितारा बहुल फिल्म होगी। यह भी बताया गया था कि राम चरण और जूनियर एनटीआर दो भाइयों की भूमिका करेंगे। रामचरण बड़े भाई और एक गैंगस्टर तथा जूनियर एनटीआर एक पुलिस अफसर की भूमिका करेंगे।

अब इस फिल्म को लेकर कुछ बड़े खुलासे किये गए हैं। 

बताया जा रहा है कि राजामौली की यह फिल्म एक रीमेक फिल्म होगी।

यह फिल्म, निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन की शाहरुख़ खान और सलमान खान की जोड़ी की फिल्म करण-अर्जुन का तेलुगु रीमेक फिल्म होगी। 

बताते चलें कि नब्बे के दशक में रिलीज़ इस फिल्म के निर्माण में ६ करोड़ खर्च हुए थे।  करण-अर्जुन ने बॉक्स ऑफिस पर ५३.५८ करोड़ का कारोबार किया था। 

राजामौली का इसका रीमेक एक शानदार घटना ही होगी। 

लेकिन, फिलहाल इस फिल्म के बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। 

सूत्र बताते हैं कि राजामौली अपने पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद के साथ फिल्म की पटकथा लिखने में व्यस्त हैं। 

जहाँ तक फिल्म के दो नायकों का सवाल है, राम चरण की तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म रंगस्थलम ३० मार्च को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने, ६० करोड़ के बजट के एवज में २३० करोड़ का कारोबार कर लिया है। 

जूनियर एनटीआर निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास की फिल्म के लिए पसीना बहा रहे हैं। 


क्या दूसरी फिल्म में भी जोड़ी बनायेंगे इशान खट्टर और जाह्नवी कपूर -  पढ़ने के लिए क्लिक करें