इसाबेले कैफ
और सूरज पंचोली की डांस फिल्म टाइम टू डांस की शूटिंग कल (१० जून) से लंदन में
शुरू हो गई।
फिल्म टाइम टू डांस की शूटिंग
शुरू होने की सूचना सूरज पंचोली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी।
सूरज ने फिल्म का इसाबेले के साथ का एक सीन
पोस्ट करते हुए लिखा कि जब मुझे उनका चुटकुला समझने में १५ सेकंड लगे।
इसाबेले ने भी अपने पेज से फिल्म का पहला क्लैप
सीन पोस्ट किया।
इसाबेले कैफ
को हिंदी फिल्म दर्शक कैटरीना कैफ की बहन के तौर पर पहचानते हैं। वह भी अपनी बहन की तरह बॉलीवुड स्टार बनना
चाहती थी।
सलमान खान
उन्हें प्रमोट कर रहे हैं। लेकिन, उनका हिंदी न बोल पाने उनके आड़े आ रहा
था। अगर इसाबेले हिंदी बोल पाती तो आज
लवरात्रि की नायिका वही होती।
सूरज पंचोली को भी सलमान खान ही प्रमोट कर रहे हैं।
सूरज पंचोली की पहली फिल्म हीरो ११ सितम्बर २०१५ को रिलीज़ हुई थी। लेकिन, यह फिल्म फ्लॉप हुई थी।
इस
फिल्म में सूरज की नायिका अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया थी।
इस फिल्म की
असफलता के बाद,
सूरज को अपनी
प्रेमिका जिया खान के आत्महत्या कर लेने के मामले में जिया की माँ के आरोपों से जूझना पड़ा। इसलिए, वह फिल्मों की ओर ध्यान नहीं दे पाए।
कुछ समय पहले,
उनके तेलुगु
फिल्म प्रस्थानम के हिंदी रीमेक में संजय दत्त के सौतेले बेटे की भूमिका में
लिए जाने की खबर थी।
इस डांस
फिल्म का लंदन शिड्यूल ५० दिनों तक चलेगा।
फिल्म का
निर्देशन सलमान खान की फिल्म रेस ३ के
डायरेक्टर रेमो डिसूज़ा के सहायक स्टैनली डिकोस्टा कर रहे हैं। स्टैनली रेमो की
फिल्म एबीसीडी में सहायक थे।
डांस की
बिलकुल नई फॉर्म पर इस फिल्म में सूरज पंचोली एक स्ट्रीट डांसर की भूमिका की
है।
इसाबेले कैफ
ने फिल्म में प्रशिक्षित बॉलरूम डांसर की भूमिका की है।
ड्वेन जॉनसन की रेड नोटिस के साथ गाल गैडोट ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें