Wednesday, 25 July 2018

बाढ़ में 'कलंक'

निर्माता करण जौहर की फिल्म कलंक को कठिनाइयों का सामना बराबर करना पड़ रहा है।

कलंक  की शूटिंग इसी साल अप्रैल में शुरू हुई थी।

इस शिड्यूल में आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य राय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त हिस्सा ले रहे थे।

एक गीत की शूटिंग के दौरान इस फिल्म के सभी सितारों को मामूली चोटों का सामना करना पड़ा। वही आदित्य रॉय कपूर को तो हॉस्पिटल भी ले जाना पड़ा।

इस समय फिल्म का तीसरा शेड्यूल अँधेरी के चित्रकूट ग्राउंड में ३१ जुलाई से शूट किया जाना था। 

परन्तु, पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण सेट का कुछ हिस्सा टूट गया। इस वजह से फिल्म की शूटिंग को शुरू होने से पहले ही रोक देना पड़ा। अब यह शूट १५ दिनों बाद शुरू किया जायेगा।  उस समय तक बारिश का प्रकोप भी कम हो जाएगा और सेट्स के नुकसान को भी ठीक करा लिया जाएगा।

अमृता  महल  द्वारा डिज़ाइन किये  गए  इस  सेट  का पुनःनिर्माण जल्द ही शुरू कर दिया  जायेगा।

लेकिन, फिल्म की शूटिंग में देरी ज़रूर होगी। क्योंकि, दो हफ्ते की देरी के बाद फिल्म के सभी सितारों का शिड्यूल गड़बड़ा गया है।

कौन नहीं जानता कि कलंक के सभी सितारे काफी व्यस्त हैं।

वरुण धवन को तो अपनी २८ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया के ४० दिनों के प्रचार में हिस्सा लेना है।

आलिया भट्ट भी ब्रह्मास्त्र के शिड्यूल में खासी व्यस्त हैं।

कलंक का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है। फिल्म कलंक १९ अप्रैल २०१९ को सिनेमा घरो में प्रदर्शित की जाएगी।

इंडियन आइडल 10 पर गुरु पूर्णिमा - पढ़ने के लिए क्लिक करें

इंडियन आइडल 10 पर गुरु पूर्णिमा

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित हो रहे इंडियन आइडल 10 के अगले एपिसोड में सीजन के टॉप 14 प्रतियोगियों के साथ मंच पर दुनियाभर में प्रसिद्ध सिंगिंग मास्टर्स भी दिखेंगे। इस सीजन में भारत की कुछ बेहतरीन प्रतिभाएं भाग ले रही हैं, जो विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और अनु मलिक जैसे प्रतिष्ठित जजों के सामने अपने गायन के करिश्मे को प्रस्तुत कर रहे हैं। जब बात संगीत और गायन की आती है तो इन प्रतिभागियों की श्रेष्ठ प्रस्तुति सुनिश्चित करने के लिए जज टिप्स दे रहे हैं तो संगीत प्रतिभाएं भी ऐसी हैं कि वे जजों को इम्प्रेस करने में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते। प्रतिभाशाली टॉप 14 अपने बेहतरीन संगीत से प्रतिभागियों को पहले ही प्रेरित कर चुके हैं और अब उन्होंने सेट्स पर ही गुरु पूर्णिमा भी मनाई।


गुरु पूर्णिमा हमारे जीवन के महानतम गुरुओं को याद रखने के एक दिन के रूप में मनाया जाता है, जिन्हें हमने आकांक्षा और प्रेरणा मांगी थी। इंडियन आइडल 10 की शीर्ष 14 सिंगिंग सेंसेशंस ने गुरु पूर्णिमा को सेट पर मनाया। तीनों प्रतिभाशाली जजों- अनु मलिक, विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ के सम्मान में उन्हें एक छोटा-सा टोकन दिया। कंटेस्टेंट ने जजों को 'सरस्वती मां' की एक छोटी मूर्ति देकर सम्मानित किया। जज भावुक हो गए और सेट पर हर किसी के लिए यह दिल को छू लेने वाला क्षण था। प्रत्येक प्रदर्शन के बाद, जजों की टिप्पणियां कंटेस्टेंट्स के लिए एक महान सबक के अनुभव के रूप में आती हैं।


इंडियन आइडल 10 में मनीष पॉल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इंडियन आइडल 10 में मनीष पॉल

टेलीविजन दर्शकों को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन से सुरीली ट्रीट मिलने वाली है, जहां देश की कुछ सबसे अच्छी प्रतिभाएं शीर्ष इनाम पाने के लिए कदम रख रही हैं!

बेहतरीन प्रतिभाओं और अनु मलिक, विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ जैसे जजों के लाजवाब पैनल के साथ ही, इस शो में मनोरंजन का मात्रा बढ़ाने वाला एक अन्य कारक हमारे अपने मनीष पॉल है। 
यह निराला एंकर इस प्रसिद्ध शो में ह्यूमर का अपना खुद का अंदाज और ठठोली ऊर्जा लेकर आते हैं और हर किसी को हंसाहंसाकर लोटपोट कर देते हैं, जजों से लेकर प्रतियोगियों और दर्शकों तक। 
पूरी ऊर्जा और आनंद से भरे हुए इस एंकर ने फैसला किया है कि इस सीजन में वह हर एपिसोड में अनोखे और असाधारण जूतें पहनेंगे।

इस एंकर के पास 150 से ज्यादा जोड़ी जूते हैं और हर रोज उन्हें एक घंटे यह तय करने में लगते हैं कि उनके कपड़ों के साथ कौन से जूते बेहतर लगेंगे।


इस सीजन में उनके स्टाइलिंग पहलू के बारे में जब बात की गई, तो इस एंकर ने कहा, “हां, बिल्कुल! मुझे खुद को खोजना पसंद है।

इसलिए, हर एपिसोड में कुछ नया होगा जो दर्शकों को देखने को मिलेगा।

मुझे स्टाइलिश कपड़े और जूते पहनना और फैशन करना बहुत पसंद है। हर एपिसोड में दर्शक मुझे मेरे फैशनेबल अवतार में देखेंगे।

साथ ही, लोग मुझे उन हास्यापद जूतों में देखने का इंतजार कर रहे हैं और वे मुझे एक अलग अवतार में देखेंगे और यह मत भूलिए कि मैं हर एपिसोड में जूतों की नई जोड़ी पहनूंगा।

मेरा ट्रेंडियर अवतार और संगीत के विशेषज्ञ इंडियन आइडल 10 के लिए मनोरंजन के पहलू को और भी बढ़ा देंगे।


इस बार हैप्पी फिर कहाँ भाग गई ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इस बार हैप्पी फिर कहाँ भाग गई !

पिछली  बार हैप्पी भाग गई थी।  इस बार हैप्पी फिर भाग गई ! यह क्या हो रहा है ! इतना क्यों भाग रही है हैप्पी ?

मुदस्सर अज़ीज़ की, २०१६ में रिलीज़ फिल्म हैप्पी भाग जाएगी में हैप्पी (डायना पेंटी), दमन सिंह बग्गा से  शादी की रात, अपने प्रेमी गुड्डू (अली ज़फर) के साथ निकल भागने का प्लान बनाती हैं।  उसे घर की खिड़की के ठीक नीचे खड़े फूलों भरे ट्रक पर कूदना है।  गलती से दूसरे ट्रक में कूद जाती हैं।  जिससे वह पाकिस्तान पहुँच जाती है। 

इस बार हैप्पी फिर भाग जाएगी।  चार मुख्य किरदार हैप्पी, बग्गा, गुड्डू और बिलाल, सीक्वल फिल्म में भी है। लेकिन, पिछली फिल्म से इस फिल्म में कुछ बड़े फर्क हैं। 



हैप्पी फिर भाग जाएगी में एक नहीं दो दो हैप्पी हैं।  दूसरी हैप्पी सोनाक्षी सिन्हा बनी हैं।



एक दूसरा किरदार अभिनेता जस्सी गिल का सरताज सिंह चीमा भी है। 


पिछली फिल्म में हैप्पी पाकिस्तान भाग गई थी।  इस फिल्म में हैप्पी चीन में होगी। 


हैप्पी के भागने की गड़बड़ में चीमा का भी रोल है। 


फिल्म में , अपारशक्ति खुराना, पियूष मिश्रा, दीपिका कक्कड़, आयुषी गुप्ता और मोमल शैख़ भी हैं। 


हैप्पी भाग जाएगी के दो साल बाद, २४ अगस्त को हैप्पी फिर भाग जाएगी रिलीज़ होगी ।

वरुण धवन का मौजी, अनुष्का शर्मा की ममता यानि सुई धागा !


सुई धागा आत्म-निर्भरता पर फिल्म है। यह फिल्म भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया नारे के समर्थन में है।

इस फिल्म के मुख्य किरदार ममता और मौजी हैं।

ममता कढ़ाई-बुनाई का काम कर लेती है। मौजी एक दरजी है। वह सिलाई का काम करके रोजी रोटी कमाता है।

लेकिनदोनों की आत्मनिर्भरता के लिए यह काफी नहीं।

एक दिन दोनों हाथ मिला लेते हैं। मौजी कपडे सिलेगा। ममता, कपड़ों में कढ़ाई-बुनाई करेगी। इस प्रकार, दोनों कढ़ाई-बुनाई किये हुए सिले सिलाये कपडे का कारोबार करेंगे।

ज़ाहिर है कि दोनों हाथ मिला कर आत्मनिर्भर हो जायेंगे। निर्देशक शरत कटारिया की फिल्म सुई धागा में मौजी की भूमिका में वरुण धवन है। उनकी ममता अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बनी हैं।

शरत कटारिया ने फिल्म दम लगा के हईशा (२०१५) का भी निर्देशन किया था। उन्होंने भेजा फ्राई, फ्रूट एंड नटसनग्लास और तितली जैसी फिल्मों की पटकथा लिखी है। उन्होंने, उन्होंने फैन और बेफिक्रे के संवाद भी लिखे थे।

सुई धागा मेड इन इंडिया, वरुण धवन और अनुष्का शर्मा के लिए बेहद ख़ास है। अब तक ग्लैमर से भरपूर भूमिका करने वाले यह दोनों एक्टर बिलकुल अलग रूप, वेशभूषा और माहौल में नज़र आएंगे।

वरुण धवन ने अपनी प्रतिभा का परिचय इसी साल रिलीज़ फिल्म अक्टूबर में दिया था।

अनुष्का शर्मा भी लीक से  हट कर फ़िल्में करने में माहिर हैं। परी से उन्होंने यह साबित क्या था।  लेकिन, गाँव के किरदार को करने के लिहाज़ से सुई धागा उनके करियर को नई बुनावट दे सकती है।

यशराज फिल्म और मनीष शर्मा की फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया २८ सितम्बर को रिलीज़ होगी।  



हुमैमा मालिक का ऐलान, इस बार इमरान खान ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

हुमैमा मालिक का ऐलान, इस बार इमरान खान !

बॉलीवुड फिल्म राजा नटवरलाल में, इमरान हाश्मी की नायिका पाकिस्तानी फिल्म अभिनेत्री हुमैमा मालिक ने, देश की नई सरकार चुनने के लिए आज हो रहे पाकिस्तान के चुनाव में इमरान खान और उनकी पार्टी तहरीक ए इन्साफ का खुला समर्थन किया है।

उन्होंने, खुद का वोट इमरान खान को देने का ऐलान भी किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर लिखा- आई एम् पाकिस्तान एंड आई विल वोट इमरान खान पीटीआई।


पिछले दिनों, चुनाव प्रचार के दौरान, पूरे पाकिस्तान के प्रचार में भारत छाया रहा।

भारतीय प्रधान मंत्री का ज़िक्र, किसी न किसी सन्दर्भ में, हर पार्टी ने किया।

वोटरों को भारत का भय दिखा कर अपनी ओर करने की कोशिश की गई।

किसी ने वादा किया कि वह पावर में आया तो कश्मीर वापस ले लेगा।

हिंदुस्तान को घुटनों के बल टिका देगा।

इसी तर्ज़ पर, हुमैमा मालिक की पोस्ट पर एक ट्विटेरती ने तीन बच्चों का फोटो शेयर किया, जिसमे लड़की पाकिस्तानी झंडा पकड़े है और दो लडके खिलौना बन्दूक थामे हैं।

एक ट्विटेरती ने हुमैमा मालिक के इस प्रकार खुलेआम इमरान खान का  समर्थन करने को साहसी ऐलान करार दिया।

मज़ेदार था एक ट्विटेरती का ट्वीट- सही में ! मैं समझता था तुम डोनाल्ड ट्रम्प की कजिन हो, अमेरिका में रहती हो।


आज़ादी के दिन भारत पाकिस्तान का लश्टम पश्टम  ! - देखने के लिए क्लिक करें 

आज़ादी के दिन भारत पाकिस्तान का लश्टम पश्टम !




'भारत' के मौत के कुंए में सलमान खान - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

'भारत' के मौत के कुंए में सलमान खान

दो दिनों से, फिल्म निर्देशक अली अब्बास ज़फर अपनी ईद २०१९ को रिलीज़ होने जा रही फिल्म भारत के फर्स्ट लुक जारी करते जा रहे हैं।

सलमान खान के किरदार पर केंद्रित फर्स्ट लुक की श्रंखला में, आज उन्होंने सलमान खान का मौत के कुंए में मोटरसाइकिल चलाते हुए दृश्य पोस्ट किया है।

चित्र में सलमान खान की परछाई को मोटर साइकिल पर  बैठे  देखा जा सका है।  ऊपर रोशनी की श्रंखला मौत के कुंए में आग के होने का एहसास देती है।

यहाँ फिर बताते चलें कि फिल्म में सलमान खान की भूमिका सर्कस में, मौत के कुंए में मोटरसाइकिल चलाने के कारनामे दिखाने वाले आर्टिस्ट की है।

इसी सर्कस में दिशा पाटनी का किरदार ट्रॅपेजे आर्टिस्ट बना है। दिशा पाटनी हवाई झूले में अपने करतब दिखाते नज़र आएंगी।

सूत्र बताते हैं कि ईद में भारत फिल्म की शुरुआत सर्कस के दृश्य से ही  होगी। यह फिल्म, देश के १९४७ के बंटवारे से लेकर आज के भारत तक का सफर तय करती है।

सलमान खान फिल्म के केंद्र में होंगे। इस भूमिका में सलमान खान की युवा से ७० साल के बूढ़े तक की भूमिका बताई जा रही है।

इसीलिए, सलमान खान के  पांच अलग अलग लुक रिलीज़ किये जाने हैं।

भारत में, प्रियंका चोपड़ा सलमान खान की पत्नी, जैकी श्रॉफ उनके पिता और सुनील ग्रोवर उनके अच्छे दोस्त की भूमिका में हैं।  

जब ओसामा को हो गया ओबामा से प्यार ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 24 July 2018

जब ओसामा को हो गया ओबामा से प्यार !

 लड़का मुसलमान है !

लड़की क्रिस्चियन है !!

लड़का है अमन ओसामा !

लड़की है मैगी ओबामा !!

लड़का लड़की प्यार  करने लगते हैं।

कोई ऐतराज़ !!!

लडके को अगर लड़की का हाथ पाना है तो उसे पहले कुछ बाधाओं को पार करना होगा।

क्या बाधाएं हैं ! लडके को करना क्या है !! क्या वह इसे कर पायेगा !!!

फिल्म की पृष्ठभूमि में आगरा है। 

लड़का नाना पाटेकर का प्रशंसक है।  इसलिए वह नाना पाटेकर की तरह गुस्सा करता है।  इस प्रकार के प्रसंगो से दर्शकों को हंसाने की कोशिश की गई होगी। 


निर्देशक सुधीर कुमार शर्मा ने इस बारे में अपने साथी वैभव विष्ट के साथ कथानक पिरोने की कोशिश की है।

फिल्म में ओसामा और ओबामा की भूमिका मौसम शर्मा और स्वाति बख्शी ने की है।

अन्य भूमिकाओं में अमृता आचार्य, कीमती आनंद, मोहित बघेल, राहुल अवाना, आदि हैं।

ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर - 


कितने सिनेमाघरों में मृदंग ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कितने सिनेमाघरों में मृदंग !

बीच शहर में एक नंगा आदमी भाग रहा है।

ज़्यादातर लोग भौंचक से उसे देख रहे हैं।

कौन है वह ?

क्यों भाग रहा है वह ?

उसे पकड़ लिया जाता है। कोर्ट में मुक़दमा चलता है।

उस नंगे व्यक्ति के बचाव में धार्मिक उदाहरण दिए जाते हैं। ... यह सब इस शुक्रवार (२७ जुलाई को)  रिलीज़ होने जा रही फिल्म मृदंग के कथानक का हिस्सा है।

लम्बे समय से बन रही इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक रितेश एस कुमार में मनोज कुमार राव, रोज लस्कर, आदित्य सिंह, मज़हर खान, आदित्य गुप्ता, आदि ने अभिनय किया है।

फिल्म मृदंग की शूटिंग मुंबई, पुणे और पटना में हुई है।

रितेश चार लघु फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।  मृदंग उनकी पहली पूरी लम्बाई की फिल्म है। 

फिल्म की नायिका रोज लस्कर की यह पहली फिल्म है।

लेकिन, मनोज इस फिल्म से पहले रितेश की शार्ट फ़िल्में कर चुके हैं।

बाकी के चेहरे भी पहचान में नहीं आते।

फिल्म का ट्रेलर इसके मामूली प्रोडक्शन वैल्यू की तरफ भी इशारा करता है।

ऐसे में खुद अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाएगी !


देश के ५० शहरों में हैप्पी फिर भाग जाएगी ! -   पढ़ने के लिए क्लिक करें 

देश के ५० शहरों में हैप्पी फिर भाग जाएगी !

कलर येल्लो प्रोडक्शंस और इरोस इंटरनेशनल की २०१६ में रिलीज़ फिल्म हैप्पी भाग जाएगी की कहानी दिलचस्प थी, जिसमे फिल्म की नायिका हैप्पी (डायना पेंटी) ऐन शादी के दिन घर से भाग जाती है। वह भागते भागते पहुँच जाती है पाकिस्तान।

हालाँकि, पाकिस्तान से वह बाखुशी  हिंदुस्तान वापस आ जाती है, लेकिन इस बार हैप्पी फिर भाग जाएगी।

लेकिन, यह हैप्पी भाग कर कहाँ जाएगी ?

आनंद एल राज और कृषिका लुल्ला इस सवाल का जवाब बता रहे हैं। निर्देशक मुदस्सर अज़ीज़ एक बार फिर हैप्पी को फिर भगाने में जुटे हैं। उनकी इस जुगत में दोनों प्रोडक्शन हाउस की टीमें शामिल हैं।

इस बार हैप्पी देश के पचास शहर जाएगी।

डायना पेंटी के साथ सोनाक्षी सिन्हा की हैप्पी भूमिका वाली इस फिल्म के प्रचार में एक हैप्पी वैन ख़ास तौर पर तैयार की गई है।

इस वैन में हैप्पी की खोज करने के लिए फिल्म के निर्माता और कास्ट तो होगी ही, कुछ पत्रकार भी शामिल हो सकते हैं।

वक़्त बताएगा कि यह हैप्पी वैन भारत के किन किन शहरों से गुजरती है।

क्या इन्हे हैप्पी मिल पाएगी ?

अख़बारों के ज़रिये समय समय पर इसकी खबर मिलती रहेगी।

लेकिन, अगर हैप्पी न मिल पाए तो उसे खोजने के लिए अपने नज़दीकी सिनेमाघर तक ज़रूर जाइये।

इससे होगा यह कि आपको हैप्पी भी मिल जाएगी।  वह कहाँ और क्यों भागी?, का जवाब भी मिल जाएगा।  

रेखा  की फेन है  नेत्रहीन  नीलिमा  सुर्वे - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

रेखा की फेन है नेत्रहीन नीलिमा सुर्वे

आरजे अनमोल काफी समय से इस कोशिशों में जुटे हुए हैं कि एक दिन उनकी मुलाकात रेखा से हो और वो उनका इंटरव्यू करें। लेकिन अब तक उनकी ये ख्वाहिश अधूरी ही है।

अनमोल ने बताया, "मैं बचपन से ही रेखा फैन हूँ।  मुंबई में अपना करियर बनाने के बाद उन्होंने कई सारे लीजेंड्स के साथ मुलाकात की और उनका इंटरव्यू किया। इनमें आशा भोंसले, देव आनंद और साधना जैसे नाम शामिल हैं। साधना जी ने ३० साल बाद यदि किसी को इंटरव्यू दिया था तो वो मैं ही था।

हाल ही  में  अनमोल ने रेखा को समर्पित देव आनंद की फिल्म तीन देवियांका गीत ख्वाब हो तुमरीक्रिएट किया। इसी दौरान अनमोल के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने उनका दिल छू लिया.
अनमोल का कहना है की, "वे जब लोगो से रिक्वेस्ट कर रहे थे की वे अभिनेत्री रेखा से मिलने में उनकी सहायता करे उसी बीच उन्हें फेसबुक पर एक मैसेज जो रेखा से मिलाने में उनकी मदद करना चाहती हैं।" 

अनमोल की ही तरह रेखा की फैन नीलिमा सुर्वे नेत्रहीन हैं। उन्होंने ब्रेल लिपि की मदद से रेखा को पत्र लिखकर अनमोल से मिलने की गुजारिश की। मुंबई के चेतना कॉलेज में काम करने  वाली नीलिमा की तरफ से इस स्वीट जेस्चर को देखकर अनमोल भी काफी भावुक हो गए। नीलिमा ने भी अनमोल द्वारा रीक्रिएटेड सॉन्ग ख्वाब हो तुमसुना और वो भी चाहती हैं कि अनमोल की ये तमन्ना जरूर पूरी हो। 

इस विषय में बताते हुए अनमोल ने बताया, " वे अपने लेटर को रेखाजी तक पहुंचने में असमर्थ हैं इसिलए मैंने नीलिमा को कहा कि मैं तुमसे पेर्सनली मिलना चाहता हूँ और इस खत को रेखा जी तक पहुंचाने में मदद करूँगा। हमने गुलदस्ते के साथ यह खत रेखा जी तक पहुँचाया है, पर अभी तक वह से कोई रिवर्ट नहीं आया है।  


बताया जा रहा है कि नीलिमा द्वारा लिखा हुआ पत्र और अन्य फैंस द्वारा भेजे गए कई सारे फूल और लैटर्स रेखा के घर पहुंच चुके हैं। अब सभी को अनमोल के लिए रेखा के जवाब का इंतजार है। 

पोरस एक्टर मोहित अबरोल का नया लुक - देखे के लिए क्लिक करें 

पोरस एक्टर मोहित अबरोल का नया लुक

वैभवशाली इतिहास को प्रदर्शित करने के अपने अनोखे और रचनात्मक तरीके से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की महाकृति शो 'पोरस' ने दर्शकों को स्क्रीन से चिपकाकर रखा हुआ है।

दर्शकों का पसंदीदा किरदार हस्ती, जिसे प्रतिभाशाली एक्टर मोहित अबरोल ने निभाया है, जल्द ही सिंध के राजा के रूप में एक नया अवतार अपनाए हुए दिखाई देगा ।

आने वाली कहानी में, यह शो एक बड़ा मोड़ लेगा और इस एक्टर को सिंध के राजा का ताज पहनाया जाएगा।

मोहित का यह लुक उनके पिछले लुक से पूरी तरह अलग है और कुछ एंटीक ज्वेलरी के साथ यह राजा के असली लुक जैसा भव्य है। यह काफी वैभव और भव्यता भी प्रदर्शित करेगा जैसा एक राजा को होना चाहिए।

अपने लुक के बारे में बात करते हुए मोहित अबरोल कहते हैं, “इस लुक को लेकर मुझे वाकई काफी अच्छा महसूस होता है। यह परिधान एक तरह से काफी भव्य और आकर्षक होने के साथ ही काफी असली भी लगते हैं।

इससे निश्चित तौर पर स्क्रीन पर प्रभाव पड़ेगा। मुझे भरोसा है कि दर्शकों को यह नया लुक पसंद अएगा और वे लगातार अपना प्यार देते रहेंगे क्योंकि शो की शुरुआत से ही उन्होंने ऐसा किया है।


पोरस के आगामी एपिसोड्स में, दर्शक देखेंगे कि भारत का बल एकत्रित हो रहा है, और सिकंदर की आक्रमणकारी सेना के विरुद्ध लड़ने के लिए भारत को अखंड भारत बनाया जा रहा है।

दिल्ली में 'मुल्क' -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

दिल्ली में 'मुल्क'

अनुभव सिन्हा की फिल्म मुल्कआजकल सुर्खियों में है और इसी के साथ इसका प्रमोशन भी जोर-शोर से जारी है।

इसी सिलसिले में ऋषि कपूर, तापसी पन्नू, नीना गुप्ता और प्रतीक बब्बर, प्राची शाह पांड्या, अशरत जैन, वर्तिका सिंह जैसे इस फिल्म के प्रतिभाशाली कलाकारों ने इंडिया हैबिबेट सेंटर के मीडिया हाउसिंग सेंटर में मीडिया के साथ खुलकर बात की और अपनी आने वाली फिल्म के सर्वेक्षण को लॉन्च किया।

बता दें कि बॉलीवुड में कानूनी नाटक शैली पर बेस्ड, यानी कोर्टरूम ड्रामा मुल्क’ 3 अगस्त को रिलीज होगी।

फिल्म अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित और दीपक मुकुट द्वारा निर्मित है।

इस मौके पर फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कहा, ‘‘मुल्कएक कोर्टरूम ड्रामा है, एक मुस्लिम परिवार की कहानी है, जो अपने गौरव की रक्षा करता है।

यह फिल्म उन प्रश्नों का जवाब तलाशने की कोशिश करती है, जिन्हें हम आमतौर पर खुले में उल्लखित नहीं करते हैं। इसलिए हम इसे एक सामाजिक थ्रिलर कहना ज्यादा पसंद करते हैं।

यह राजनीतिक नहीं है, बल्कि यह आपके और मेरे बारे में एक कहानी है, जो हमारे आचरण, हमारे पूर्वाग्रह, हमारी पूर्वकल्पनाओं की कहानी है।

हम एक दूसरे से बात नहीं करते हैं, क्योंकि हमारी आपस की समस्याएं हैं। लेकिन, मुझे लगता है कि जीवन में सबकुछ राजनीतिक हो गया है।

फिल्म किसी खास सवाल का जवाब देने का दावा नहीं करती है, लेकिन वहां कुछ ढूंढना असंभव भी नहीं है।

यह हमारे समय की, यानी आज की कहानी है।

यह आपको कुछ भी सिखाने की कोशिश नहीं करती है, लेकिन यह आपको भारत के लोगों के बारे में एक आकर्षक कहानी जरूर बताती है।

इस फिल्म में एक वकील का किरदार निभा रही तापसी पन्नू ने कहा, ‘शूटिंग के दौरान वास्तव में भूमिका मेरे लिए तनावपूर्ण हो गई, क्योंकि यदि आप फिल्म के स्टार कलाकारों की ओर देखते हैं, तो मेरे लिए ऋषि कपूर, आशुतोष राणा और इनके जैसे अन्य जैसे प्रसिद्ध कलाकारों के साथ परफॉर्म करना वास्तव में मुश्किल हो गया था।

इसके बावजूद मैं बिना किसी गलती के एक शॉट में अपना बेहतरीन देने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया।

उन्होंने विवादास्पद मुद्दे पर पूछने पर कहा, ‘मैं नियमित रूप से समाचार पत्र नहीं देखती हूं और मैं राजनीतिक रूप से सक्रिय भी नहीं हूं, लेकिन मुझे सही या गलत के बारे में पता है। और, मैं हिंदू-मुस्लिम मुद्दे धारणा के बारे में वास्तव में दुखी महसूस करती हूं।

बॉलीवुड के प्रमुख अभिनेता में से एक ऋषि कपूर, जो फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, ने कहा, ‘मुझे राजनीति और उनकी नीतियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी, तो मुझे वास्तव में अच्छा लगा और मेरे चरित्र का आनंद लिया।

उन्होंने कहा, ‘हमें हिंदू-मुसलमानों के बारे में कोई गलत भावना नहीं पालनी चाहिए। यह मुद्दा बहुत पुराना है, लेकिन अभी भी हम सभी पर एक मजबूत नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। हमें अनावश्यक चीज करने के बजाय इस मुद्दे को बैठकर हल करना चाहिए।


बनारस मीडियावर्क्स और सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट के बैनर के तहत बनी इस फिल्म की शूटिंग बनारस और लखनऊ में हुई है।



अनिल शर्मा का जीनियस बेटा उत्कर्ष !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अनिल शर्मा का जीनियस बेटा उत्कर्ष !

ट्रक ड्राइवर तारा सिंह का बेटा जीते अब जवान हो गया है।

अब वह जीनियस बन कर, प्रेम तो करेगा ही, देश की रक्षा भी करेगा।

फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा का तारा सिंह का यह बेटा है उत्कर्ष शर्मा, जो अब अपने पिता अनिल शर्म के निर्देशन में एक्शन रोमांस फिल्म जीनियस के नायक बन गए हैं।

आज जारी ट्रेलर से ऐसा लगता है जैसे वह मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी है। फिल्म में उनका टकराव नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के आतंकवादी से होता है।

अनिल शर्मा ने अपनी आदत के अनुरूप, अपने बेटे के लिए भी एक्शन, रोमांस, देश भक्ति, गोला-बारूद और गीत संगीत से भरपूर फिल्म  बनाई है।

जीनियस का ३ मिनट २० सेकंड का यह ट्रेलर पूरी तरह से उत्कर्ष के चरित्र को उभारने में कामयाब नज़र आता है।  उनकी संवाद अदायगी तो ठीक ठाक है, लेकिन अभिनय के मामले में उन्हें थोड़ी मेहनत करनी होगी।

फिल्म में उनकी नायिका इशिता चौहान थोड़ी खाते पीते घर की लगती है।  इतना मोटापा भी अच्छा नहीं। हीरो की नायिका की सहेली बनाई  जा सकती हो। फिल्म में अनिल शर्मा की भूमिका ख़ास है।                                                                              निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा की इस फिल्म की  पटकथा अनिल शर्मा के साथ सुनील सिरवैया और अमजद अली ने लिखी है और संवाद अमजद अली के हैं।  यह फिल्म २४ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।

पंजाबी फिल्म इश्क न होवे रब्बा का भूत भांगड़ा गीत

फाजिलपुरिया से ज्योतिका तांगड़ी ने कहा- मैं तो गोरी घणी