निर्माता करण जौहर की फिल्म कलंक को कठिनाइयों का सामना बराबर करना पड़ रहा
है।
कलंक
की शूटिंग इसी साल अप्रैल में शुरू हुई थी।
इस शिड्यूल में आलिया भट्ट,
वरुण धवन, आदित्य राय कपूर,
सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त हिस्सा ले रहे
थे।
एक गीत की शूटिंग के दौरान इस फिल्म के सभी सितारों को मामूली चोटों का सामना
करना पड़ा। वही आदित्य रॉय कपूर को तो हॉस्पिटल भी ले जाना पड़ा।
इस समय फिल्म का
तीसरा शेड्यूल अँधेरी के चित्रकूट ग्राउंड में ३१ जुलाई से शूट किया जाना था।
परन्तु, पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण सेट का कुछ हिस्सा टूट गया। इस वजह से फिल्म की शूटिंग को शुरू
होने से पहले ही रोक देना पड़ा। अब यह शूट
१५ दिनों बाद शुरू किया जायेगा। उस समय तक
बारिश का प्रकोप भी कम हो जाएगा और सेट्स के नुकसान को भी ठीक करा लिया जाएगा।
अमृता महल द्वारा डिज़ाइन किये गए
इस सेट का पुनःनिर्माण जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा।
लेकिन,
फिल्म की शूटिंग में देरी ज़रूर होगी। क्योंकि,
दो हफ्ते की देरी के बाद फिल्म के सभी सितारों का शिड्यूल गड़बड़ा गया
है।
कौन नहीं जानता कि कलंक के सभी सितारे
काफी व्यस्त हैं।
वरुण धवन को तो अपनी २८
सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया के ४० दिनों के प्रचार
में हिस्सा लेना है।
आलिया भट्ट भी
ब्रह्मास्त्र के शिड्यूल में खासी व्यस्त हैं।
कलंक का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज, धर्मा
प्रोडक्शंस और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है। फिल्म
कलंक १९ अप्रैल २०१९ को सिनेमा घरो में प्रदर्शित की जाएगी।
इंडियन आइडल 10 पर गुरु पूर्णिमा - पढ़ने के लिए क्लिक करें