Sunday, 12 August 2018

सफल नहीं होती फ्रैंचाइज़ी फिल्म की तीसरी फ़िल्म

अभिनेता संजय दत्त पर बायोपिक फिल्म संजू की ज़बरदस्त सफलता के बाद, ऎसी उम्मीद की जा रही थी कि संजय दत्त की २७ जुलाई को प्रदर्शित हो रही फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया  प्रदर्शन करेगी।  इसके बावजूद, ट्रेड एनालिस्ट ने बहुत ज़्यादा उम्मीद न करते हुए, फिल्म के पहले दिन २.५० -३.५० करोड़ की उम्मीद लगाईं थी।  लेकिन, संजय दत्त की गैंगस्टर भूमिका वाली  फिल्म ने पहले दिन सिर्फ १.५० करोड़ का निराशाजनक प्रदर्शन किया।  इतने मामूली कारोबार की उम्मीद तो संजय दत्त के दुश्मन तक नहीं करते होंगे।  तिग्मांशु धुलिया निर्देशित साहेब बीवी और गैंगस्टर फ्रैंचाइज़ी की इस तीसरी फिल्म ने सीरीज में फिल्म का सबसे खराब प्रदर्शन किया ही, फ्रैंचाइज़ी फिल्मों की तीसरी क़िस्त की फिल्मों का सबसे खराब प्रदर्शन भी किया।


सबसे खराब प्रदर्शन
किसी फिल्म के हिट होने के बाद, उसी शीर्षक में थोड़े बदलाव के साथ फ्रैंचाइज़ी फ़िल्में बनाने का सिलसिला अब नया नहीं रह गया है।  लेकिन, देखा गया है कि किसी फ्रैंचाइज़ी फिल्म की तीसरी फिल्म कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाती है।  मर्डर सीरीज की  तीसरी फिल्म मर्डर ३ ने पहले दिन ४.५२ करोड़ का कारोबार किया था।  १९२० सीरीज की तीसरी फिल्म १९२० लंदन ने २.५० का कारोबार किया था।  अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म सरकार ३ से तो काफी उम्मीदें थी। लेकिन, उम्मीद के विपरीत सरकार ३ ने पहले दिन सिर्फ २.१० करोड़ का कारोबार किया। इस लिहाज़ से साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ का कारोबार सबसे ज़्यादा निराशाजनक ठहरता है। इससे एक बात तो साफ होती है कि अगर कोई  फ़िल्मकार अपना ट्रैक छोड़ता है और मूल कहानी के किरदार से भटक कर किसी सुपर स्टार का सहारा लेने की कोशिश करता है तो यह कोशिश बैक फायर करेगी।  ट्रेड पंडित बताते हैं कि फ्रैंचाइज़ी फिल्म श्रंखला की तीसरी फिल्म १९२० लंदन ने खराब ओपनिंग के बावजूद अपनी कॉस्ट वसूल कर ली थी।  इस लिहाज़ से १९२० सीरीज में अगली फिल्म देखी जा सकती है।  लेकिन, सरकार ३ और मर्डर ३ की ख़राब शुरुआत ने इन फ्रैंचाइज़ी में चौथी फिल्म का रास्ता बंद कर दिया है।  कुछ ऐसा ही साहेब बीवी और गैंगस्टर के साथ भी हो सकता है।

दूसरे के मुक़ाबले तीसरी फिल्म की ओपनिंग खराब !
फ्रैंचाइज़ी फिल्मों की दूसरी और तीसरी फिल्मों की तुलना दिलचस्प आँकड़े देती है।  इनसे पता चलता है कि फ्रैंचाइज़ी फिल्मों की तीसरी फिल्म का कारोबार दूसरी फिल्म के कारोबार से  भी काफी कम रहा। सरकार राज ने ४.९७ करोड़ की ओपनिंग ली तो सरकार ३ ने सिर्फ २.१० करोड़ की ओपनिंग की।  मर्डर २ का पहला दिन ७.१० करोड़ का था, जबकि मर्डर ३ सिर्फ ४.५२ करोड़ का कारोबार ही कर सकी। १९२० सीरीज की दूसरी फिल्म का टाइटल १९२० ईविल रिटर्न्स था।  इस फिल्म ने ४ करोड़ की ओपनिंग ली।  लेकिन, १९२० लंदन २.५० करोड़ से आगे नहीं निकल पाई।  कुछ ज़्यादा बुरा हाल साहेब बीवी गैंगस्टर ३ का रहा, क्योंकि इस सीरीज की दूसरी फिल्म ने इरफ़ान खान और सोहा अली खान की नई एंट्री के साथ ३.५० करोड़ का कारोबार किया था।

कैसे कैसे फ्रैंचाइज़ी फिल्म
इन फ्रैंचाइज़ी फिल्मों के बारे में कुछ दूसरे विस्तृत विवरण दिलचस्प प्रतीत होते हैं।  इन फिल्मों की शुरुआत के समय किसी को भी नहीं मालूम नहीं था कि यह फिल्म ब्रांड फिल्म बन सकती है।  इस शुरुआत के साथ फ्रैंचाइज़ी फिल्मों का सिलसिला शुरू हो सकता है।  आइये जानते हैं फ्रैंचाइज़ी फिल्मों के बारे में -

सरकार सीरीज -  सरकार राज का निर्माण २७ करोड़ के बजट से हुआ था।  इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्य राय बच्चन दूसरी नियमित स्टार कास्ट के साथ थे।  इसके बावजूद फिल्म ने पहले दिन ४.९७ करोड़ का कारोबार किया।  इस फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन ३५ करोड़ का हुआ था।  इस सीरीज की पहली फिल्म सरकार के निर्माण में १४ करोड़ खर्च हुए थे।  फिल्म ने पहले दिन २.४३ करोड़ का कारोबार किया।  फिल्म ने कुल २५ करोड़ का कारोबार किया।  वहीँ ३५ करोड़ के बजट में बानी सरकार ३ सिर्फ १० करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन ही कर पाई।

मर्डर सीरीज - इमरान हाश्मी, मल्लिका शेरावत और अश्मित पटेल के साथ २००४ में शुरू, मर्डर सीरीज की पहली फिल्म मर्डर का निर्माण २००४ में ५ करोड़ की लागत से किया गया था।  इस फिल्म ने पहले दिन, १.०३ करोड़ का कारोबार किया।  फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन १५ करोड़ हुआ।  इसके बाद, इस सीरीज की दूसरी फिल्म मर्डर २ में इमरान हाश्मी के साथ जैक्विलन फर्नॅंडेज़ आ गई। २०११ में रिलीज़ इस फिल्म के निर्माण में १३ करोड़ खर्च हुए थे। फिल्म ने पहले दिन ६.९५ करोड़ का कारोबार किया। यह मर्डर की सफलता का तकाज़ा था कि यह फ्रैंचाइज़ी फिल्म बनी और मर्डर २ को इतनी अच्छी ओपनिंग मिली। इस फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन ४८ करोड़ का था।  २०१३ में, मर्डर ३ रिलीज़ हुई।  इस फिल्म का बजट १५ करोड़ का था। रणदीप हूडा, अदिति राव हैदरी और सारा लॉरेन की भूमिका वाली मर्डर ३ को ३.८० करोड़ की ओपनिंग मिली।  फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन १९ करोड़ का हुआ।

१९२० फ्रैंचाइज़ी - विक्रम भट्ट निर्देशित १९२० फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत, १२ सितम्बर २००८ को प्रदर्शित अदा शर्मा, अँजोरी अलघ और रजनीश दुग्गल की मुख्य भूमिका वाली हॉरर मिस्ट्री रोमांस फिल्म १९२० से हुई थी।  इस फिल्म का पहला दिन ८९ लाख का था।  लेकिन, फिल्म ने ११ करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया।  इस फ्रैंचाइज़ी की बाकी दो फ़िल्में ४-४ साल के अन्तराल में रिलीज़ हुई।  दूसरी फिल्म १९२०- ईविल रिटर्न्स २ नवंबर २०१२ को रिलीज़ हुई।  शरद केलकर, विक्की आहूजा और पिया बाजपेयी अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन भूषन पटेल ने  किया था। फिल्म को ३.५० करोड़ की ओपनिंग मिली।  फिल्म का बजट सिर्फ ९ करोड़ था।  फिल्म ने २१ करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया। धर्मेंद्र सुरेश देसाई निर्देशित फिल्म १९२०-लंदन ६ मई २०१६ को रिलीज़ हुई। इस फिल्म में शरमन जोशी, मीरा चोपड़ा और विशाल करवाल की मुख्य भूमिका थी।  फिल्म के निर्माण में २१ करोड़ खर्च हुए थे।  फिल्म ने २.२४ करोड़ की ओपनिंग भी ली।  लेकिन, फिल्म का १५ करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म की संभावना ख़त्म कर गई।

साहेब बीवी और गैंगस्टर फ्रैंचाइज़ी- निर्देशक तिग्मांशु धुलिया ने, जिमी शेरगिल, माही गिल और रणदीप हूडा के साथ फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर (२३ सितम्बर २०११) फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत की थी।  इस फिल्म के निर्माण में ५ करोड़ खर्च हुए थे। पहले दिन ९२ लाख की ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन ८ करोड़ का हुआ। इस फ्रैंचाइज़ी की दूसरी फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स ८ मार्च २०१३ को रिलीज़ हुई।  फिल्म में जिमी शेरगिल माही गिल के साथ इरफ़ान खान और सोहा अली खान भी आ गए थे। फिल्म के निर्माण में १९ करोड़ खर्च हुए थे।  फिल्म ने पहले दिन ३.२२ करोड़ के कलेक्शन के साथ २२ करोड़ का कारोबार किया। २७ जुलाई २०१८ को रिलीज़ संजय दत्त के गैंगस्टर वाली फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ निर्माण में २५ करोड खर्च हुए थे।  

चौथी फिल्म तक भी पहुंची फ्रैंचाइज़ी
इसके बावजूद कि कई बॉलीवुड की कई सनसनीखेज फ्रैंचाइज़ी फ़िल्में तीसरी फिल्म आते आते दम तोड़ गई, कुछ फ्रैंचाइज़ी फिल्मे चौथी फिल्म की ओर कदम बढ़ा चुकी हैं या कदम बढ़ाने जा रही हैं। गोलमाल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म गोलमाल अगेन पिछले साल ही रिलीज़ हो चुकी है। पांचवी गोलमाल बनाई जायेगी। राज़ फ्रैंचाइज़ी की  चौथी फिल्म राज़ रिबूट रिलीज़ हो चुकी है।  हेट स्टोरी सीरीज में भी चार फ़िल्में बनाई जा चुकी हैं। इन फ्रैंचाइज़ी के अलावा चौथी फिल्म तक जाने को तैयार फिल्मों में धूम, कृष, रेस, हाउसफुल, गोलमाल, राज़ और हेट स्टोरी की फ्रैंचाइज़ी फिल्मों के नाम शामिल है।  हाउसफुल ४ का निर्माण किया जा रहा है।  कृष ४ बनाये जाने का ऐलान हो चुका है।  सलमान खान ने रेस ३ को ख़ास सफलता न मिलाने के बावज़ूद चौथी फिल्म का ऐलान किया है।

बॉलीवुड न्यूज़ १२ अगस्त

प्रेम सोनी की गणित
सलमान खान और करीना कपूर के साथ मैं और मिसेज खन्ना और फिल्म निर्माता और अभिनेत्री  प्रीटी ज़िंटा के लिए इश्क़ इन पेरिस जैसी फ्लॉप फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक प्रेम आर सोनी, अब ग्रहों की गणित बाच रहे हैं। यह फिल्म किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली और कुंडली के अनुसार कर्म लेख बताने वाली है। इस फिल्म का सार 'कर्मों का लेखा या हाथों की लकीर है गणित' है। इस फिल्म की शूटिंग वाराणसी में, फिल्म को जून २०१९ में रिलीज़ करने के लक्ष्य के साथ, इस साल के आखिर में शुरू होगी। अभी इस फिल्म की स्टार कास्ट का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन, आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया गया ।  इस पोस्टर में सबसे ऊपर देवनागरी में शीर्षक को कर्मों का लेखा या हाथों की रेखा से जोड़ा गया है। यह फिल्म के सन्देश को साफ़ साफ़ देने वाला है। पोस्टर में हाथ के पंजे पर बना राशि चक्र और ग्रहों की श्रंखला तथा पार्श्व में वाराणसी का दृश्य फिल्म की आध्यात्मिकता और सन्देश को इंगित करते हैं। इस फिल्म के बारे में प्रेम सोनी बताते है, "गणित की कहानी एक वास्तविक घटना से प्रेरित है तथा मेरे लिए बेहद ख़ास है। मेरे दिमाग में गणित की कहानी करियर की शुरुआत के साथ ही थी।  मैं इसे अपनी पहली फिल्म बनाना चाहता था।"

शार्ट फिल्म में अनूप सोनी के आठ किरदार
अपराध जीवन पर  आधारित एक शॉर्ट फिल्म में अभिनेता अनूप सोनी ने आठ भिन्न किरदार किये हैं। यह सभी किरदार रियल आपराधिक कहानियों से जुड़े हुए हैं। अनूप सोनी लम्बे समय से एक टेलीविज़न रियलिटी शो क्राइम पेट्रोल की एंकरिंग करते रहे हैं। अब वह एक लघु फिल्म में अभिनय करने जा रहे हैं।  इस शार्ट फिल्म के उनके चार किरदारों के लुक आज जारी किये गए। शॉर्ट फिल्म में उनके सभी किरदार आपराधिक प्रवृति के हैं।  इस शॉर्ट फिल्म में अनूप की भूमिकाओं को देख कर, उनके प्रशंसक दर्शक चौंक उठेंगे। सूत्र बताते हैं कि अभी अनूप सोनी की भूमिकाओं के बारे में कुछ भी नहीं बताया जा रहा है। लेकिन, इन भूमिकाओं के ज़रिये अनूप समाज पर बड़ा प्रभाव डालने जा रहे हैं। फिल्म के निर्माता इस फिल्म में उपयोग किये जाने वाले मामलों पर गहराई से विचार विमर्श कर रहे हैं। वह नहीं चाहते कि उनकी फिल्म के विषय सनसनी फैलाएं।  इसलिए, इसे लिखते समय ख़ास ध्यान रखा जा रहा है। अनूप सोनी के शो क्राइम पेट्रोल और इस शॉर्ट फिल्म में अंतर यह है कि वह इस शॉर्ट फिल्म में रियल घटना के एक किरदार होंगे, जबकि क्राइम पेट्रोल में उसे सिर्फ पेश करते थे।

इमरान हाश्मी और श्रेया धन्वंतरि करेंगे एजुकेशन सिस्टम की पड़ताल
अगले साल, गणतंत्र दिवस पर अभिनेता इमरान हाशमी भारतीय शिक्षा व्यवस्था में भ्रष्टाचार की पोल खोलते नज़र आएंगे।  उनकी यह पोल खोल मुहीम निर्देशक सौमिक सेन की फिल्म चीट इंडिया के लिए होगी। इस मुहीम में इमरान हाशमी का साथ एक्ट्रेस श्रेया धन्वंतरि दे रही हैं।  चीट इंडिया के निर्माताओं, भूषण कुमार, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और इमरान हाश्मी ने इमरान हाश्मी के साथ बिलकुल नए चहरे को लेने का फैसला किया था । हैदराबाद में जन्मी और दिल्ली में पली बढ़ी, श्रेया धन्वंतरि कैमरे के लिए अपरिचित नहीं है। उन्होंने कई एड फ़िल्में की है। उनका फिल्म डेब्यू, २०१० में तेलुगु फिल्म जोश और स्नेहा गीतम से हुआ था।  वह द गर्ल इन मी, लेडीज रूम और द रीयूनियन जैसी सीरीज कर चुकी है।  चीट इंडिया में श्रेया की भूमिका उनकी रियल लाइफ से बिलकुल अलग है।  फिल्म में वह एक छोटे शहर की सादगी से रहने वाली लड़की बनी है।  जहाँ तक अभिनय का सवाल है, श्रेया चार साल की उम्र से थिएटर कर रही हैं।  वह भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी और कत्थक में प्रशिक्षित हैं।  कैसी विडम्बना है कि बी टेक की डिग्री रखने वाली श्रेया को अपनी फिल्म में इंजीनियरिंग कॉलेजों में घपले की पड़ताल ही करनी है।

भविष्य के टर्मिनेटर का होगा जन्म !
अगस्त के पहले दिन, पैरामाउंट पिक्चर्स ने, १९८४ में शुरू द टर्मिनेटर सीरीज की छठी फिल्म टर्मिनेटर का फर्स्ट लुक जारी किया।  इस चित्र में नतालया रीस, मैकेंज़ी डेविस और लिंडा हैमिलटन अपने किरदारों डॉनी रामोस, हत्यारे सिपाही ग्रेस और सारा कोनोर में नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म से पहली और दूसरी द टर्मिनेटर फ़िल्में निर्देशित करने वाले जेम्स कैमरून की वापसी हो रही है।  पहले वह इस छठी फिल्म का निर्देशन करने वाले थे।  परन्तु अब इस  काम के लिए टिम मिलर को शामिल कर लिया गया है।  जेम्स कैमरून, बिल रे, डेविड एस गोयर, जस्टिन रोड्स, जोश फ्रीडमन और चार्ल्स एच हीगली के साथ पटकथा पर काम करते नज़र आएंगे। इस फिल्म में अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर अपने टर्मिनेटर किरदार टी-८०० की भूमिका में वापसी कर रहे हैं ।  टर्मिनेटर, १९९१ में रिलीज़ जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित फिल्म टर्मिनेटर २ :जजमेंट डे से जुड़ी सीक्वल फिल्म होगी।  फिल्म में टर्मिनेटर की भूमिका में गेब्रियल लूना हैं।  भविष्य में स्काईनेट से लोहा लेने वाले सारा कोनोर के बेटे जॉन कोनोर की भूमिका अभिनेता जुड कोल्ली करेंगे।   इस फिल्म को अमेरिका में पैरामाउंट पिक्चर्स और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स द्वारा रिलीज़ किया जायेगा।  यह फिल्म २२ नवंबर २०१९ को रिलीज़ होनी है।

शाहरुख़ खान को मिली दोहरी ख़ुशी !
वोग ब्यूटी अवार्ड्स २०१८, शाहरुख़ खान के लिए दोहरी खुशियां लाया था।  पहली यह कि  वह इस अवार्ड में अल्टीमेट मैन ऑफ़ द डिकेड चुने गए।  दूसरी यह कि उनकी बेटी सुहाना खान वोग  इंडिया के कवर पर मॉडलिंग करती नज़र आई। इस कवर का अनावरण खुद शाहरुख़ खान ने किया।  मैगज़ीन को अपने हाथों में थामे शाहरुख़ खान ने कुछ यो प्रतिक्रिया व्यक्त की - उसे फिर अपने हाथों में उठाये हुए... थैंक्स वोग।  यह इस साल का दूसरा मौक़ा है, जब वोग के कवर पर कोई गैर मॉडल या गैर फिल्म अभिनेत्री वोग के कवर पर जगह पा सकी है।  वोग इंडिया के जून २०१८ अंक के कवर पर श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने जगह पाई थी।  उस समय तक, जाह्नवी कपूर की कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हो सकी थी।  वह उस समय, ईशान खट्टर के साथ फिल्म धड़क की शूटिंग कर रही थी।  लेकिन, सुहाना खान की तो किसी फिल्म का ऐलान तक नहीं हुआ है।  इसे शाहरुख़ खान की बेटी होने का परिणाम कहा जा रहा है।  यह सही भी है।  लेकिन, इससे ऐसा लगता है कि  सुहाना खान जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है। 

जब सोनाक्षी सिन्हा ने चलाया ट्रक
सोनक्षी सिन्हा के लिए, निर्देशक मुद्दसर अज़ीज़ की सीक्वल फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी में हैप्पी की भूमिका करना, दिलचस्पी से बहरा सफर रहा। सामान नाम के कारण पैदा गलतफहमियों को लेकर, हैप्पी भाग जाएगी की इस सीक्वल फिल्म में दो हैप्पी हैं। एक हैप्पी तो मूल फिल्म की डायना पेंटी हैं ही, दूसरी हैप्पी सोनाक्षी सिन्हा बनी हैं। उनका यह किरदार चीन का निवासी है। भारतीय हैप्पी भी चीन भाग आती है। इसके कारण से दिलचस्प परिस्थितियां पैदा होती हैं। इस फिल्म के एक सीन में, सोनाक्षी सिन्हा सड़क पर ट्रक दौड़ाते नज़र आएंगी।  ड्राइविंग जानने वाली सोनाक्षी सिन्हा के लिए ट्रक चलाना आसान नहीं था।  अव्वल तो ट्रक भारी और पावर स्टीयरिंग वाला नहीं था। आम तौर पर, पावर स्टीयरिंग पर ड्राइव करने वालों के लिए यह थोड़ा मुश्किल काम होता है। इसके बावजूद, सोनाक्षी सिन्हा मैन्युअल स्टीयरिंग वाले ट्रक को २५-३० किलोमीटर तक दौड़ा सकने में कामयाब हो गई।  इस बारे में सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं, "ट्रक चलाना बिलकुल अलग काम है। इसलिए, सभी लोग शंकित थे।  लेकिन मेरे काम आया मैन्युअल एसयूवी चलाना, जो मैंने १६ की उम्र में सीखी थी। मैंने उसी को याद किया और जल्द ही ट्रक चलाना सीख गई।" निर्माता आनंद एल राय के कलर येलो प्रोडक्शन और इरोस इंटरनेशनल की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी २४ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।

काजोल के जन्मदिन पर हेलीकॉप्टर इला
पांच अगस्त को बेखुदी गर्ल काजोल, ४४ साल की हो गई।  कमल सडाना के साथ, राहुल रवैल निर्देशित सुपर फ्लॉप फिल्म बेखुदी से अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली काजोल, अब मुख़र्जी से देवगन बन गई है और दो बच्चों की माँ भी बन गई है।  बॉलीवुड के तमाम बड़े अभिनेताओं की नायिका बनने वाली काजोल ने, अब रोमांस से परिपक्व भूमिकाये करनी शुरू कर दी है।  वह बच्चे की माँ तो पहले फिल्म फना और फिर माय नेम इज खान से ही बन गई थी।  लेकिन, अब वह रोमांस को पूरी तरह से किनारे कर, माँ और बेटे के संबंधों पर फिल्म करने को तैयार हैं। उनके जन्मदिन पर जारी उनकी घरेलु फिल्म हेलीकाप्टर इला का ट्रेलर जारी हुआ है। इस फिल्म के ट्रेलर से साफ है कि पूरी फिल्म काजोल और उनके बेटे बने रिद्धि सेन के इर्दगिर्द घूमती है। काजोल अपने बेटे के स्कूल में ही पढ़ने चली जाती हैं।  माँ- बेटे, दोनों के ही एक स्कूल में एक ही क्लास में होने से, अज़ीबोगरीब हास्य परिस्थितियां पैदा हो जाती है। फिल्म में नेहा धूपिया और तोता रॉय चौधरी के किरदार भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया है। फिल्म ७ सितम्बर को रिलीज़ होगी।

कृतिका कामरा ने किया १८ घंटे तक गरबा
कितनी मोहब्बत है की आरोही, कुछ तो लोग कहेंगे की डॉक्टर निधि वर्मा और प्रेम या पहेली चंद्रकांता की चंद्रकांता कृतिका कामरा का हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।  फिल्म फिल्मिस्तान से मशहूर निर्देशक नितिन कक्कड़ की इस फिल्म का अभी नाम नहीं रखा गया है।  लेकिन, यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी।गुजरात की पृष्ठभूमि पर इस अनाम फिल्म की शूटिंग गुजरात हो रही है।  इस फिल्म में कृतिका कामरा एक बड़ा तेज़ रफ़्तार गरबा डांस  है।  यह गुजरात की परंपरागत नृत्य शैली है।  कृतिका को इस नृत्य को प्रमाणिकता के साथ परदे पर करते दिखना है।  इसके लिए कृतिका ने जम कर मेहनत की है।  उन्होंने, फिल्म के गीत की शूटिंग के एक हफ्ते पहले से ही इस नृत्य की प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी थी।  वह चाहती थी कि उन्हें देख कर कहीं से भी ऐसा न लगे कि वह गरबा करने की कोशिश कर रही हैं।  इतना ही नहीं, उन्होंने इस गीत की शूटिंग के समय भी पूरा समर्पण दिखाया।  इस गीत को शानदार सेट्स पर फिल्माया गया है।  कृतिका ने भी इस गीत को पूरा फिल्माने के लिए लगातार १८ घंटे तक डांस स्टेप्स किये।  सूत्र बताते हैं कि कृतिका कामरा का यह समर्पण देख कर फिल्म बहुत संतुष्ट थे।

सरफरोश २ में, आमिर खान की जगह जॉन अब्राहम
आमिर खान और सोनाली बेंद्रे की मुख्य भूमिका वाली फिल्म सरफरोश ३० अप्रैल १९९९ को रिलीज़ हुई थी। आठ करोड़ के बजट में बनी सरफरोश ने ३३.५ करोड़ का कारोबार किया था। उसी समय से इस फिल्म के सीक्वल को बनाये जाने की खबर थी।  लेकिनकिसी न किसी कारण से यह प्रोजेक्ट परवान नहीं चढ़ सका था। अब फिर इस सीक्वल को सरफ़रोश के निर्माता और निर्देशक जॉन मैथ्यू मट्ठन द्वारा निर्माण किये जाने की खबर है । लेकिनसीक्वल फिल्म में एसीपी अजय सिंह राठौर की भूमिका आमिर खान नहीं करेंगे। जॉन मैथ्यू मट्ठन ने इस भूमिका के लिए जॉन अब्राहम को लिया है। मैथ्यू ने फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ जॉन अब्राहम से संपर्क किया था। जॉन ने इस फिल्म को मंज़ूरी दे दी है। सरफरोश पहली ऎसी हिंदी फिल्म थी, जिसमे भारत में आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया था।  लेकिन, सरफरोश २ में अजय सिंह राठौर (जॉन अब्राहम) नक्सल समस्या से निबटते दिखाए जाएंगे। जॉन अब्राहम की एक्शन थ्रिलर फिल्म सत्यमेव जयते १५ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म के अलावाजॉन अब्राहम को रॉ रोमियो अकबर वालटर और बाटला हाउस जैसी फिल्मों को भी पूरा करना है।

यमला पगला दीवाना फिर से का ट्रेलर हुआ रिलीज़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यमला पगला दीवाना फिर से का ट्रेलर हुआ रिलीज़







घनचक्कर बना देंगे यह पटाखा किरदार !-   पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 11 August 2018

घनचक्कर बना देंगे यह पटाखा किरदार !

विशाल भारद्वाज की फिल्म छुरियां अब पटाखा बन गई है। यह फिल्म २८ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म का ट्रेलर आने की शुरुआत १५ अगस्त से हो जाएगी।  आज विशाल भरद्वाज ने इस फिल्म एक तीन करैक्टर पोस्टर जारी किये।  पटाखा दो बहनों के आपसी संघर्ष की विवाह के बाद तक चलने वाली कहानी है।  विशाल भरद्वाज ने अपने इन चरित्रों का परिचय बेहद दिलचस्प ढंग से किया है।  फिल्म में तीन चरित्र ख़ास हैं।  इन चरित्रों को सान्या मल्होत्रा, राधिका मदान और सुनील ग्रोवर ने निबाहा है।  यह तीनों राजस्थानी किरदार हैं। 

फिल्म के एक पोस्टर में सान्या मल्होत्रा हैं।  सान्या मल्होत्रा को दंगल गर्ल के तौर पर जाना जाता है। पोस्टर में वह चंपा कुमारी बनी हुई बीड़ी फूंक रही हैं।  फिल्म में वह बड़की यानि बड़ी बहन बनी हैं। पोस्टर में उनके किरदार के नाम के नीचे बापखाणी की चुड़ैल लिखा हुआ है।

दूसरा करैक्टर पोस्टर  राधिका मदान का है।  इस फिल्म में वह गेंदा कुमार की भूमिका में हैं।  पोस्टर के अनुसार वह छुटकी बताई गई हैं यानि वह छोटी बहन हैं।  उनके करैक्टर के हाथ में बन्दूक हैं।  उनके करैक्टर के नाम के नीचे 'कुतिया को अंग्रेजी में क्या कहवैं ? लिखा हुआ है।  इसका मतलब यह हुआ कि उनका किरदार गालीगलौच वाला है। 

तीसरा करैक्टर पोस्टर  सुनील ग्रोवर का है।  कथा के अनुसार वह इन दोनों बहनों में से किसी एक के पति बने हैं।  उनके करैक्टर का नाम डिप्पर है।  शायद वह दोनों बहनों के बीच आग लगाने के काम करते हैं।  तभी उन्हें नारदमुनि कहा गया है।  उनके किरदार के नाम के नीचे लिखा है -भैण की मम्मी.... एक साडी के साथ एक पेटीकोट फ्री। 


यह तीनों पोस्टर, अपने किरदारों का दिलचस्प  परिचय कराते हैं ।  फिल्म की कहानी के अनुसार, यह दोनों बहने शादी से पहले भी काफी लड़ती झगड़ती रहती थी ।  शादी के बाद अलग रहते हुए, उन्हें महसूस होता है कि वह एक दूसरे के बिना नहीं रह सकती हैं ।  फिल्म में विजय राज ने दोनों बहनों के पिता की भूमिका की है ।



एक और डरावनी फिल्म सिंड्रेला में राय लक्ष्मी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

एक और डरावनी फिल्म सिंड्रेला में राय लक्ष्मी

हिंदी फिल्म अकीरा और जूली २ में अपनी अभिनय प्रतिभा से दर्शकों को प्रभावित करने वाली साउथ की फिल्म अभिनेत्री राय लक्ष्मी, दक्षिण की तमिल, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काफी व्यस्त हैं।

उन्होंने, अभी अपनी तमिल हॉरर फिल्म नीया २ की शूटिंग ख़त्म की ही है कि उन्हें एक दूसरी हॉरर फिल्म सिंड्रेला मिल गई है।  इस हॉरर थ्रिलर फिल्म में सिंड्रेला की भूमिका लक्ष्मी राय ही कर रही है।

बताते हैं कि फिल्म सिंड्रेला में उनके तीन अलग अलग रोल हैं। इसी फिल्म में वह एक बैंड की रॉकस्टार और एक आया की भूमिका कर रही हैं।

इन तीनों भूमिकाओं में उनके लुक बिलकुल अलग अलग हैं।

सिंड्रेला के निर्देशक वीनू वेंकेटेश की यह पहली फिल्म है।

राय लक्ष्मी की आगामी तेलुगु फिल्म एक हत्या रहस्य फिल्म है, जो आरुषि तलवार हत्या कांड से प्रेरित है।

लक्ष्मी को अपनी मलयालम फिल्म, माम्मूटी के साथ ओरु कुट्टनादन ब्लॉग की रिलीज़ का इंतज़ार है। 
कन्नड़ फिल्म झाँसी में वह एक महिला पुलिस अधिकारी की भूमिका कर रही हैं।

ग्रामीण पृष्ठभूमि पर तेलुगु फिल्म वेयर इज द वेंकेट लक्ष्मी दसहरा में रिलीज़ होगी। इस फिल्म का निर्देशन नवोदित किशोर कुमार कर रहे हैं।  


सोनाक्षी सिन्हा ने की इंडियन आइडल के दर्शकों नेत्रदान की अपील - क्लिक करें 

Friday, 10 August 2018

सोनाक्षी सिन्हा ने की इंडियन आइडल के दर्शकों नेत्रदान की अपील

यह कहा जाता है कि कुछ उपहार अनमोल होते हैं। इसमें भी आँखों की रोशनी से बढ़कर दूसरा उपहार क्या हो सकता है? बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, हाल ही में इंडियन आइडल १० के सेट पर मौजूद थीं। इस दौरान उन्होंने इंडियन आइडल में मौजूद दर्शकों और कंटेस्टेंट से नेत्रदान की अपील की। 

सोनाक्षी सिन्हा हिमाचल प्रदेश के बहुमुखी गायक अंकुश भारद्वाज से मिलकर बहुत खुश थीं, जो इंडियन आइडल के टॉप १३ प्रतिभागियों में से एक हैं। दबंग एक्ट्रेस अंकुश की संकल्प शक्ति से बहुत प्रभावित हुई। अंकुश भारद्वाज अपने सपने को पूरा कर रहे हैं और दर्शकों को अपनी मधुर आवाज़ से प्रभावित कर रहे है। अंकुश इस मधुरता को अपनी उस बीमारी के बावजूद बरकरार रखे हुए हैं। यह जान कर कि अंकुश की आँखों की रोशनी धीरे धीरे जा रही है, सेट पर मौजूद हैपी फिर भाग जाएगी एक्टर सोनाक्षी सिन्हा और जस्सी गिल बहुत ही भावुक हो गए। 

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा “अंकुश को स्टेज पर गाना गाते हुए देखना एक बहुत ही शानदार अनुभव है। इस समय मैं यह बताना चाहूंगी कि मैंने अपनी आँखें दान कर दी हैं, जिससे दूसरे लोग भी यह दुनिया देख सकें। मैं यहाँ पर मौजूद सभी लोगों से कहना चाहूंगी कि वे भी अपनी आँखें दान कर दें। अंकुश जैसे लोगों से मिलना बहुत अच्छा लगता है, जो मुसीबत से गुजर रहे हैं। वह बहुत साहसी हैं। वह जिस तरीके से इंडियन आइडल में दर्शकों को अपनी आवाज़ से लुभा रहा है, वह बहुत ख़ास है।”


इसके साथ ही, सोनाक्षी स्टेज पर बहुत ही जिन्दादिली से आईं और उन्होंने अंकुश के साथ मस्त मस्त दो नैन गाना गाया और सब मुस्करा रहे थे।  


ग्लैम्बर्ड्स एंटरटेनमेंट का मिस्टर एंड मिस नॉर्थ इंडिया २०१८  - क्लिक करें 

ग्लैम्बर्ड्स एंटरटेनमेंट का मिस्टर एंड मिस नॉर्थ इंडिया २०१८

फैशन इंडस्ट्री की जानी मानी मॉडलिंग एजेंसी, ग्लैम्बर्ड्स एंटरटेनमेंट, ने दिल्ली  एनसीआर में 'मिस्टर एंड मिस नॉर्थ इंडिया २०१८ का आयोजन किया। फैशन कोरियोग्राफर और ग्लैम्बर्ड्स एंटरटेनमेंट के जगनूर अनेजा और उनके पार्टनर वरुण झाम्ब हर साल इस  कांसेप्ट पर काम करते है और नए टैलेंट को बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में मदद करते है। 

८ अगस्त, २०१८ को दिल्ली के कंट्री इन् एंड सुइट्स, छत्तरपुर में दमदार शो का आयोजन किया गया। इस शो का मुख्य आकर्षण था नया टैलेंट, सेलिब्रिटी स्टार्स, भंगड़ा और बहुत सारा फन। इस शो का ज़ूम टीवी पर १६ सितंबर, २०१८ को ८ बजे प्रसारण किया जाएगा। 

शो की शुरुआत जगनूर और वरुण की रैम्पवॉक से हुई। उसके बाद सेलिब्रिटी और जज करण कुंद्रा, वी जे अनुशा दांडेकर, अंकित बाथला, विकास वर्मा, मुहम्मद नगमन, कोयल राणा, शीताल खन्ना, पलक ग्रोवर, अमित तलवार, सिल्वी रॉजर, माइरिस और नवनीत अरोड़ा बारी बारी स्टेज पर वाक करते हुए नज़र आये। इसके बाद कांटेस्ट ने रैम्पवॉक किया और स्टेज पर अलग ही तरह का समां बंध गया। 

सोनी टीवी के दिल ही तो है के लीड एक्टर करण कुंद्रा ने इस अवसर पर कहा, "मैं इस शो का बहुत बड़ा फैन हूँ और इसका हिस्सा बनने पर बेहद खुश हूँ और सारे कांटेस्ट को बड़ाई देता हूँ। जगनूर की कोरियोग्राफी और उसका शो में भांगड़ा का तड़का सबसे विशिष्टता था। मैं हर पल का आनंद ले रहा था।"

इस सम्बन्ध में अनुशा दांडेकर कहती हैं, "मैं हमेशा युवा प्रतिभा को प्रोत्साहित करती हूं। मैं स्वयं मानती हूँ कि यह शो एक ऐसा प्लेटफार्म है जो नए टैलेंट को आगे बढ़ने में सहायक होता है।"

इस प्रतियोगिता में विजेता श्री साहिल चौधरी को 'मिस्टर नॉर्थ इंडिया 2018' के विजेता के रूप में ताज पहनाया गया था और अंकिता को 'मिस नॉर्थ इंडिया 2018' के रूप में ताज पहनाया गया था। 


ग्लैम्बर्ड एंटरटेनमेंट फैशन और ग्लैमर को एक अलग लेवल पर प्रमोट करने वाली भारत की नंबर 1 मॉडलिंग एजेंसी है। ग्लैम्बर्ड एंटरटेनमेंट का मकसद एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार करना है, जिसमे प्रतिभाएं बेझिझक अपने आप को रजिस्टर करा सकते है। 


जीत गांगुली की कर्णप्रिय बेतुकी सी - देखने के लिए क्लिक करें 

जीत गांगुली की कर्णप्रिय बेतुकी सी



 चिन चिन चू जाती हैप्पी फिर भाग जाएगी - देखने के लिए क्लिक करें 

चिन चिन चू जाती हैप्पी फिर भाग जाएगी

फिल्म तो फिर फिर से देखने को मांगता यमला पगला दीवाना !

यमला पगला दीवाना फिर से का ट्रेलर थोड़ी ही देर पहले जारी हुआ है।

इस फिल्म ट्रेलर देख कर ऐसा लगता है कि इस बार बाप के साथ बेटों की केमिस्ट्री गजब की जमी है। सब कुछ बढ़िया बढ़िया बरोबर बरोबर।

धर्मेंद्र शराबी वकील बने हैं। उन्हें एक मुकदमे के सिलसिले में गुजरात जाने को  कहा जाता है।

उनके हिसाब से गुजरात का क्लाइमेट ड्राई है। उन्हें क्लाइमेट गीला करने का भरोसा दे कर गुजरात भेज दिया जाता है।

फिल्म में बॉबी देओल का रोमांस कृति खरबंदा हैं।  कृति क्या खूब एक्टिंग कर रही हैं।

सनी देओल तो सनी देओल है। आज भी उनका मुक्का ढाई किलो का ही नज़र आ रहा है।

फिल्म की पटकथा धीरज रतन ने इन तीन मुख्य किरदारों को ध्यान में रख कर लिखी लगती है। इन तीनों की अभिनय शैली के अनुकूल दृश्य लिखे गए हैं।

बंटी राठौर के संवाद तो हंसा हंसा कर मार ही डालेंगे लगता है।

फिल्म में सलमान खान का कैमिया दिलचस्प है। ख़ास तौर पर बॉलीवुड के तमाम नए पुराने कलाकारों पर फिल्माया गया मेडले धमाल मचाने वाला है।

यमला पगला दीवाना फिल्म सीरीज की दूसरी फिल्म यमला पगला दीवाना २ को बॉक्स ऑफिस पर ख़ास सफलता नहीं मिली थी।

लेकिन, यमला पगला दीवाना फिर से के ३१ अगस्त को रंग जमा देने की पूरी उम्मीद की जा सकती है।

क्योंकि, फिल्म के निर्देशक पंजाबी फिल्मों के मशहूर नवनियत सिंह की नीयत बॉक्स ऑफिस पर नज़र बड़ी खराब लग रही है।  


शाहिद की बत्ती गुल, श्रद्धा का मीटर चालू ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

शाहिद की बत्ती गुल, श्रद्धा का मीटर चालू !

श्रीनारायण सिंह की, टॉयलेट एक प्रेम कथा के बाद, दूसरी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू, जैसा कि टाइटल से साफ़ है, बिजली समस्या पर फिल्म है।

इस फिल्म का ट्रेलर फिल्म के हलकी फुल्की कॉमेडी के साथ गंभीर विषय उठाने की कोशिश मालूम पड़ती है।

फिल्म में, शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की हैदर टीम फिर एक साथ है।  हैदर काफी बोझिल माहौल वाली फिल्म थी।  लेकिन, बत्ती गुल मीटर चालू का माहौल खुशनुमा लगता है।

इस मामले में गंभीर मोड़ तब आता है, जब शाहिद कपूर के दोस्त दिव्येंदु शर्मा द्वारा आत्महत्या नहीं कर ली जाती।

इसके बाद, फिल्म का क्लाइमेक्स कोर्ट प्रोसीडिंग और दो वकीलों की नोकझोंक पर समाप्त होता लगता है।

ट्रेलर से शाहिद कपूर और श्रद्धा  कपूर की जोड़ी खूब जमती नज़र आती है।  शाहिद कपूर  और दिव्येंदु शर्मा कॉमेडी का रंग जमाते हैं।

लेकिन, संवादों के साथ बार बार अनावश्यक ढंग से ठहरा ठहरा का उपयोग कोफ़्त पैदा करता है।

पर्वतीय क्षेत्रों में ठहरा का उपयोग होता है, लेकिन इस तरह नहीं।  थोड़ा ठहर कर।

कोर्ट में यामी गौतम का वकील किरदार शाहिद कपूर से पूछता है कि आपके पास फैक्ट्स एंड फिगर्स हैं कि नहीं।  तो शाहिद कपूर कहते हैं, फैक्ट्स हमारे पास है, आपके होते हुए फिगर्स के बारे में मैं कैसे बात कर सकता हूँ।  यह संवाद अखरने वाला है।


सुधीर पांडेय, फरीदा जलाल, सुप्रिया पिलगाओंकर और अतुल श्रीवास्तव की भूमिका वाली बत्ती गुल मीटर चालू का, बॉक्स ऑफिस पर मीटर, २१ सितम्बर से चलना शुरू हो जायेगा।


ऐलान कि १५ अगस्त को रिलीज़ होगा विशाल भरद्वाज के सब.- क्लिक करें 

ऐलान कि १५ अगस्त को रिलीज़ होगा विशाल भरद्वाज के सबसे बड़े 'पटाखा' युद्ध का ट्रेलर




सुई धागा : मेड इन इंडिया का पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें