Monday, 3 December 2018

‘EXPERIENCE MACAO FESTIVAL’ in Delhi


To celebrate the opulence and splendid culture of Macao, the Macao Government Tourism Office (MGTO) organised  the ‘Experience Macao Festival’ at Cyber Hub, Gurgaon from 30th November to 2nd December with a lot of fun activities, delicious Macanese food and memorable ‘Macao moments’.


The festival kick started with various interactive activities and garnered a lot of praise and attention on its first day itself. In attendance was an interesting visitor at the event - the official mascot of Macao Tourism – MAK MAK and the dancing Panda Kai Kai who fascinated and encouraged them to click pictures and greeted them with warm hugs.


The Virtual Reality [VR] zone was a big hit with everyone as it simulated the scenic beauty and bustling streets of Macao for the Delhiites. However the biggest attraction of the event was the food truck showcasing specially curated Macao’s Signature Delicacies comprising of the famous Macanese Egg Tarts, African Chicken, Macanese Minchi and Dim sums.


Other unique activities included traditional lion dance and the lovely carnival parade which gained everyone’s attention and kept them glued to the performances. Children and adults also enjoyed getting their MAK MAK tattoos and names written in Chinese using the beautiful Calligraphic typography.


Zap Booking and DPauls also had their sales stalls at the festival and offered discounted Macao packages to all customers during the three days of the festival.



Showcasing many more exciting activities, the festival left the audience spell bound with its innovative and fascinating Macao setting. An event full of surprises, this festival proved to be the perfect weekend getaway for people to enjoy a break from their monotonous lives. Be it a college student or a corporate or a mother with young kids, this festival was a huge hit amongst all of them.



ऐलान से पहले ही अनुराग बासु की कॉमेडी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

ऐलान से पहले ही अनुराग बासु की कॉमेडी



कुछ समय पहले, यह खबरे थी कि अनुराग बासु, अपनी २००७ की फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो का सीक्वल बनाने  जा रहे हैं।  इस फिल्म के लिए कुछ कलाकारों के नामों का  खुलासा भी हुआ था।  इसके अलावा, फिल्म के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं मालूम हो सका था।

लेकिन, अब  पता चला है कि अनुराग बासु की फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो का न तो सीक्वल होगी, न ही इसकी मूल फिल्म से कोई निकटता ही होगी।  यह मोटा मोटी ही २००७ की फिल्म के करीब होगी। यह फिल्म मूल फिल्म की तरह खालिस रोमांटिक भी नहीं होगी।  बल्कि यह कॉमेडी स्किट टाइप की फिल्म होगी।

इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर और फातिमा सना शैख़ को मेट्रो में सवार कर लिया गया है।


सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस सीक्वल फिल्म का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन, अनुराग बासु अपनी फिल्म का एक शिड्यूल कलकत्ता में पूरा भी कर लाये हैं।  सूत्र बताते हैं कि इस शूट में अभिषेक बच्चन की ही भागीदारी थी।

है न मज़ेदार कि कोई फिल्म बिना ऐलान के एक शिड्यूल शूट भी हो जाए।  अब इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान जल्द ही किया जाएगा। फिल्म के अगले साल किसी तारिख को रिलीज़ होने की संभावना है।

यहाँ बताते चले कि लाइफ इन अ मेट्रो के पहले हिस्से में कोंकणा सेन शर्मा, इरफ़ान खान, शरमन जोशी, कंगना रनौत, शिल्पा शेट्टी, शाइनी आहूजा, धर्मेंद्र, नफीसा अली और केके मेनन जैसी बड़ी स्टार कास्ट थी।

इस फिल्म की ओपनिंग बड़ी साधारण रही थी। लेकिन, फिल्म को मौखिक प्रचार मिला। सिनेमाघरों से निकलते दर्शकों ने फिल्म को सराहा और दुबारा देखा।

नतीजे के तौर पर ९ करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड २४ करोड़ से अधिक का कारोबार किया।  यह २००७ की २६वा सबसे अधिक कारोबार करने वाली फिल्म बनी।   


जब शादी के संगीत में चौंक पड़ा प्रियंका चोपड़ा का परिवार !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जब शादी के संगीत में चौंक पड़ा प्रियंका चोपड़ा का परिवार !


आज परिणीति चोपड़ा ने, अपनी कजिन प्रियंका चोपड़ा की शादी से पहले की संगीत की रस्म की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।  इस फोटो में परिणीति चोपड़ा सहित पूरा चोपड़ा परिवार नृत्य करते दिखाया गया है।

प्रियंका-निक रोमांस बॉलीवुड स्टाइल 
संगीत की तैयारी करते समय, चोपड़ा परिवार ने तय किया था कि इस संगीत में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के रोमांस को बॉलीवुड स्टाइल में नृत्य, चित्रों और स्किट के ज़रिये दिखाया जायेगा।  इसके लिए पूरे चोपड़ा परिवार ने कई दिनों से मेहनत की थी।  इस प्रकार से चोपड़ा परिवार जोनास परिवार को मात देना चाहते थे।

चौंक उठा चोपड़ा परिवार 
लेकिन, चोपड़ा परिवार के चौंकाने की बारी थी।  संगीत में मौजूद मेहमान चकित थे। पूरा जोनास परिवार बॉलीवुड फिल्मों के तमाम गीतों पर नाच रहा था। दिलचस्प बात यह थी कि इस परिवार के हर सदस्य के होंठ भी, गीत के बोलों के साथ चल रहे थे।  ऐसा तो कोई मांझा हुआ कलाकार ही कर सकता है।  साबित होता था कि जोनास परिवार ने संगीत संध्या के लिए पंजाबियों से ज़्यादा तैयारी कर रखी थी। बेचारी परिणीति चोपड़ा चारों खाने चित थी। 

संगीत में प्यार की सुगंध 
लेकिन, इससे एक बात तो साबित हो गई कि प्रियंका चोपड़ा की संगीत संध्या में प्रियंका-निक रोमांस की सुगंध फैली हुई थी।  दोनों परिवारों के बीच की प्रतिस्पर्द्धा ख़ुशी और हंसी के बीच सीटियों का आनंद ले रही थी। हैप्पी मैरिज प्रियंका-निक !


पति के अलावा माधुरी दीक्षित के फेवरेट कौन ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पति के अलावा माधुरी दीक्षित के फेवरेट कौन ?


बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने, इंस्टाग्राम पर इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा है, "माय फेवरिट्स इन अ सिंगल फ्रेम।"

माधुरी दीक्षित के फेवरेट 
इस चित्र में माधुरी दीक्षित के दाहिने ओर उनके पति डॉक्टर श्रीराम नेने खड़े हुए हैं। उनके सबसे बांये फिल्मकार संजय लीला भंसाली है।  संजय के साथ माधुरी दीक्षित ने, २००२ में रिलीज़ फिल्म देवदास में काम किया था।  इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने तवायफ चंद्रमुखी की भूमिका की थी।  फिल्म में उनके देवदास शाहरुख़ खान थे।

शाहरुख़ खान के साथ छह फ़िल्में 
शाहरुख़ खान और माधुरी दीक्षित ने, सबसे पहले फिल्म अंजाम (१९९४) में अभिनय किया था।  इस फिल्म में शाहरुख़ खान की खल भूमिका थी।  निर्देशक राहुल रवैल की फिल्म में  माधुरी के नायक दीपक तिजोरी थे।  इसके बाद, १९९७ में, इन दोनों की दो फ़िल्में कोयला और दिल तो पागल है रिलीज़ हुई।  दिल तो पागल है बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी।  २००० में यह दोनों पेंटर मक़बूल फ़िदा हुसैन की फिल्म गज गामिनी में दिखाई दिए।  आखिरी बार यह जोड़ी फिल्म देवदास और हम तुम्हारे हैं सनम में थी। यह दोनों ही हिट फिल्मों में शुमार हैं।

इसलिए फेवरेट !
शायद इसलिए कि संजय लीला भंसाली और शाहरुख़ खान ने उन्हें कुछ यादगार फ़िल्में दी हैं, माधुरी के पति के अलावा यह दोनों फेवरेट हैं।

स्टार गोल्ड से २३ दिसंबर को प्रसारित होगी बधाई हो  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इंदीप बक्शी का म्यूजिक वीडियो तू मेरी कौन

स्टार गोल्ड से २३ दिसंबर को प्रसारित होगी बधाई हो !


आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म बधाई हो !, बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म १८ अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी और  अभी तक १३५ करोड़ का कारोबार कर चुकी है। जब तक कोई दूसरी बड़ी फिल्म सामने नहीं आती, बधाई हो के अच्छा बिज़नेस करते रहने के संभावना है।

संभव है कि ७ दिसंबर को, केदारनाथ की रिलीज़ के बाद, बधाई हो के कारोबार में कोई कमी आये। जंगली पिक्चर्स और क्रोम पिक्चर्स की इस फिल्म के निर्माण में सिर्फ २९ करोड़ खर्च हुए थे।  अक्षत घिल्डयाल की पटकथा पर अमित शर्मा निर्देशित बधाई हो में नीना गुप्ता, गजराज राव और सुरेखा सिकरी के भावाभिनय ने दर्शकों को बाँध लिया था।

अब यह सभी किरदार आपके घर आ रहे हैं। मशहूर फिल्म चैनल स्टार गोल्ड ने, बधाई हो के इस महीने प्रसारित करने का ऐलान किया है।  यह फिल्म २३ दिसंबर को रात ८ बजे से देखी जा सकेगी।

तब तक देखिये फिल्म का ट्रेलर।


पानीपत के लिए गंजे हुए अर्जुन कपूर और संजय दत्त  - पढ़ने के लिए क्लिक करें  

पानीपत के लिए गंजे हुए अर्जुन कपूर और संजय दत्त


पिछले दिनोंमलाइका अरोड़ा के साथ पार्टी करके निकले,  अभिनेता अर्जुन कपूर अपना सर और चेहरा ढकेबचते-बचाते निकलते से लगे। ऐसा लगा कि वह अपने और मलाइका के संबंधों पर सवालों से बचना चाह रहे थे।

पानीपत के गंजे सदाशिव राव
जबकिवास्तविकता यह नहीं थी।  दरअसलअर्जुन कपूर अपना लुक छिपा रहे थे।  उनका लुकआशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत के लिए था।  इस फिल्म में सदाशिव राव भाऊ की भूमिका के लिए अर्जुन कपूर को अपने सर के बाल उतरवाने पड़े हैं। बाद में, अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर अपना हैट पहने चित्र अपलोड करते हुए, अर्जुन कपूर ने इसका संकेत भी दिया ।

क्या ज़रूरी था गंजा होना ?
चूंकिफिल्म की शूटिंग काफी लम्बे समय तक चलनी है और निर्देशक आशुतोष गोवारिकर अपनी फिल्मों के किरदार वास्तविकता के निकट रखना चाहते हैंइसलिए अर्जुन कपूर को मराठा सरदार बनने के लिए खुद को गंजा करना पड़ा।


दो-दो गंजे
दिलचस्प बात यह है कि पानीपत में एक नहीं दो दो गंजे होंगे।  फिल्म में अहमद शाह अब्दाली की भूमिका कर रहे संजय दत्त भी गंजे किरदार में नज़र आएंगे।  इसके लिए संजय दत्त ने अपने बालों पर उस्तरा चलवा लिया है। इस प्रकार सेदर्शकों को फिल्म पानीपत में दो गंजे चरित्र तलवार भांजते और मोटे मोटे डायलाग बोलते नज़र आएंगे।

अग्निपथ के बाद गंजे संजय
संजय दत्त ने, पानीपत से पहले, करण जौहर निर्मित एक्शन फिल्म अग्निपथ के विलेन कांचा चीना के लिए खुद को गंजा किया था ।  दिलचस्प बात यह थी कि संजय दत्त इस फिल्म के लिए दो बार गंजे हुए ।

अग्निपथ के लिए दो बार हुए गंजे
अग्निपथ की शूटिंग पूरी हो चुकी थी। करण जौहर फिल्म में कैटरीना कैफ का एक आइटम रखना चाहते थे ।  इस चिकनी चमेली गीत को कांचा के अड्डे पर फिल्माया जाना था । इसलिए, संजय दत्त के किरदार कांचा की मौजूदगी ज़रूरी थी ।  उस समय तक, संजय दत्त के सर पर बाल उग आये थे और वह दूसरी फिल्मों की शूटिंग में भी व्यस्त थे ।  लेकिन, संजय दत्त को, कांचा चीना की भूमिका के लिए फिर गंजा होना पडा और दूसरी फिल्मों में विग लगा कर काम करना पडा ।  


रोहित शेट्टी की करप्ट सिंघम कॉपी है सिम्बा - पढ़ने और देखने के लिए क्लिक करें 

रोहित शेट्टी की करप्ट सिंघम कॉपी है सिम्बा



रोहित शेट्टी की, रणवीर सिंह और सारा अली खान अभिनीत फिल्म सिम्बा का ट्रेलर आज जारी हुआ।इस ट्रेलर से फिल्म रोहित शेट्टी की पुरानी फिल्म सिंघम पर आश्रित लगती है।

सिंघम का कहानी बयान 
शुरुआत ही, अजय देवगन के सिंघम के नदी से नहा कर निकलने वाले सीन से होती है।  वही कहानी बताते चलते हैं।

ट्रेलर में नयापन नहीं 
ट्रेलर नयेपन को तरसता है। सिम्बा का भीड़ के साथ कार के बोनट पर बैठे आना, अजय देवगन की फिल्म गोलमाल की याद दिला देता है।  तमाम गीतों में एक्स्ट्रा आर्टिस्ट की भीड़ रोहित शेट्टी ब्रांड है। लेकिन, अब यह ब्रांड अजय देवगन के साथ कुछ इतना जुड़ गया है कि अजय देवगन ब्रांड बन जाता है। पर फिल्म में रणवीर सिंह हीरो हैं।

सिंघम टाइप एक्शन 
फिल्म के एक्शन भी जाने पहचाने है।  तमाम सीन चुराए हुए लगते हैं।  अजय देवगन और प्रकाश राज के बीच आटा माझी सटकेला संवाद को याद कराने वाला एक दृश्य भी है।

बच्चा, जो करप्ट पुलिस बनना चाहता है 
सिर्फ कहानी यह है कि सिंघम जिस छोटे बच्चे की कहानी सुना रहा है, वह बचपन से पुलिस बनना चाहता है, लेकिन पैसा कमाने के लिए। एक हादसा उसे ईमानदार बना देता है।

टेम्पर की रीमेक सिम्बा 
यह फिल्म, जूनियर एनटीआर की तेलुगु फिल्म टेम्पर की रीमेक है।  कितना अलग रख पाए हैं, रणवीर सिंह इसे दर्शकों के मन में कितना उतार पाते हैं, इसकी जानकारी तो २८ दिसंबर को ही हो सकेगी।

प्रियंका चोपड़ा की शादी से पहले का जश्न -पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 2 December 2018

प्रियंका चोपड़ा की शादी से पहले का जश्न

संजय दत्त के साथ गैंगस्टर फिल्म में आयुष शर्मा


जब सुपरस्टार हो साला, तब गोरा लगे काला ! आयुष शर्मा के लिए यह वाक्य काफी मुफीद बैठता है। आयुष शर्मा का हिंदी फिल्म डेब्यू फिल्म लवयात्री से हुआ था।  इस फिल्म के निर्माण में २५ करोड़ खर्च हुए थे। लेकिन, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बमुश्किल तमाम १० करोड़ ही बटोर सकी। यह एक बुरी असफलता थी।

जब सुपरस्टार हो साला !
लेकिन, आयुष शर्मा कोई आम अभिनेता नहीं। वह सलमान खान के बहनोई हैं। जब सुपरस्टार हो साला तो क्या गोरा क्या काला ! लवयात्री का निर्माण सलमान खान ने किया था। लवरात्रि की असफलता के बावजूद, आयुष ने हिमांचल प्रदेश के लिए अपना बोरिया बिस्तर नहीं बांधा। खबर आई कि सुपरस्टार अपने बहनोई की के लिए एक बड़ी एक्शन फिल्म बनाना चाहता है।  आयुष इसके लिए अपनी तैयारी भी कर रहे थे।

अहमद खान की फिल्म
आज साफ हुआ कि स्टूडियो फाइव एलिमेंट्स आयुष शर्मा के लिए फिल्म का निर्माण करने जा रहा है।  स्टूडियो फाइव एलिमेंट्स के मुख्यकार्यकारियों में प्रेरणा अरोड़ा, अर्जुन एन कपूर और अहमद खान के नाम शामिल हैं। अहमद खान ही इस एक्शन फिल्म को निर्देशित करेंगे।


सलमान खान के दोस्त साजिद नाडियाडवाला
अहमद खान ने, साजिद नाडियाडवाला के लिए फिल्म बागी २ का निर्देशन किया था।  साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान बहुत अच्छे दोस्त हैं।  साजिद की बतौर निर्देशक पहली फिल्म किक के हीरो सलमान खान ही थे। इन्ही साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बागी २ के निर्देशक अहमद खान के निर्देशन में आयुष शर्मा की एक्शन फिल्म का निर्माण होगा।

गैंगस्टर फिल्म
यह एक गैंगस्टर फिल्म होगी। यह बड़े बजट की फिल्म बताई जा रही है। अभी इस फिल्म के दूसरे विवरण बताये नहीं गए हैं। क्योंकि, संजय दत्त, फिलहाल, फिल्म कलंक और पानीपत की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनकी एक फिल्म, प्रस्थानम की रीमेक लगभग पूरी हो चुकी है।  लेकिन उनकी एक दूसरी फिल्म तोरबाज़ के बंद हो जाने की खबर है। 

क्या ‘सिम्बा’ साबित होगी ‘केदारनाथ’ की सारा ? -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या ‘सिम्बा’ साबित होगी ‘केदारनाथ’ की सारा ?


इस साल की आखिरी फिल्म, रोहित शेट्टी निर्देशित सिम्बा होगी। कहा जा सकता है कि साल की समाप्ति सारा अली खान करेंगी। इस फिल्म के नायक रणवीर सिंह है। फिल्म में उनकी नायिका सारा अली खान है। सिम्बासारा के करियर की दूसरी फिल्म है। सारा अली खान का हिंदी फिल्म डेब्यू ७ दिसंबर को फिल्म केदारनाथ से हो रहा है। लेकिन, ट्रेड पंडित यह देखना चाहेंगे कि सारा की फिल्म सिम्बा इस साल को किस तरह से ख़त्म करती है।  

भाई-भतीजावाद की सारा  
सारा अली खान, बॉलीवुड के कुख्यात निपोटिज्म की देन हैं।  वह फिल्म अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी हैं। हालाँकि, उनकी पहली फिल्म केदारनाथ के निर्माता अभिषेक कपूर हैं। लेकिनकरण जौहरश्रीदेवी की बेटी की तरह, सारा को खुद लांच करना चाहते थे।लेकिनसारा की माँ अमृता सिंह ने ज़िद्द बाँध ली कि सारा का हिंदी फिल्म डेब्यू करण जौहर की फिल्म से न हो। इस विवाद के बीच अभिषेक कपूर ने सारा अली खान को केदारनाथ की नायिका बना लिया। 


स्टार किड्ज़ का सिलसिला 
बॉलीवुड के बड़े सितारों के बच्चो का हिंदी फिल्मों में आने का सिलसिला इस साल भी जारी रहा।शशांक खेतान की फिल्म धड़क से शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का फिल्म डेब्यू हुआ। सनी देओल को ग़दर स्टार बनाने वाले निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा का भी इस  साल फिल्म डेब्यू हुआ । उनकी पहली फिल्म जीनियस का निर्देशन पिता अनिल शर्मा ने ही किया था।

विनोद मेहरा का बेटा 
हालिया रिलीज़ बाज़ार में सारा अली खान के पिता सैफ अली खान के सामने डट कर अभिनय करने वाले रोहन मेहरा पुराने जमाने के नायक अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे हैं। एक प्रकार से, कुनबापरस्ती का नमूना आयुष शर्मा भी है। वह, सलमान खान की बहन अर्पिता के पति हैं।  सलमान खान ने, उनका फिल्म डेब्यू करने के लिए फिल्म लवयात्री का निर्माण किया था। इस फिल्म से वारिना हुसैन का भी फिल्म डेब्यू हो रहा था। 

मिलेगी सफलता !
क्या, सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिलेगी? क्या दिसंबर में सिम्बा की सफलता, उन्हें टॉप की नायिका बना देगी ? यह सवाल, फिलहाल काल्पनिक हैं।इस साल हुए स्टार किड्ज़ डेब्यू फुसफुसे पटाखा साबित हुए हैं।  आयुष शर्मा और उत्कर्ष शर्मा की फ़िल्में चली ही नहीं।


धड़क के लिए बहुत नहीं धड़का दिल 
धड़क को मिली साधारण सफलता से श्रीदेवी की बेटी को तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन, उनके हीरो ईशान खट्टर को फिल्मों का इंतज़ार है। इस साल हुआ स्टार किड्ज़ का डेब्यू धमाकेदार नहीं हो सका है। सारा अली खान तो ज़्यादा असफल फ़िल्में देने वाले एक्टर सैफ अली खान और फिल्मों को अलविदा कह चुकी अमृता सिंह की बेटी हैं। उनके इर्दगिर्द वह ग्लैमर नहीं है। 

केदारनाथ और सिम्बा में सिर्फ सारा  
इसके बावजूद, केदारनाथ उन्हें हिट बना सकती है, अगर सारा अली खान खूबसूरत नज़र आएं और दुखांत रोमांटिक किरदार में समर्थ अभिनेत्री साबित हो, फिल्म को सुशांत राजपूत जितना कंधा दे।  सिम्बा एक्शन फिल्म है।  इसे रणवीर सिंह को ही ढोना है। अगर सारा ग्लैमरस ही लगी तो उनकी नैया पार हो जायेगी।  इसलिए, सारा का केदारनाथ को कन्धा देना और सिम्बा  को बड़ा हिट होना, सारा के करियर के लिहाज़ से बहुत ज़रूरी है। क्या ऐसा होगा ?  

इश्क़ सुभान अल्लाह में हो रहा टेंशन और ड्रामा - देखने के लिए क्लिक करें