Tuesday, 1 January 2019

कृष ४ के लिए बेकरार कृति सैनन !


एक्ट्रेस कृति सैनन, हृथिक रोशन की विज्ञान फंतासी फिल्म कृष ४ के लिए बेकरार है।  वह इस फिल्म को पाने के लिए राकेश रोशन के ऑफिस  के चक्कर लगा रही है।  कुछ दिनों पहले, वह ऑडिशन के लिए राकेश रोशन से मिली थी।  इस ऑडिशन का परिणाम क्या रहा, किसी को पता नहीं।  क्योंकि, इस दौरान राकेश रोशन ने कई एक्ट्रेस का  ऑडिशन लिया था।  बातचीत की थी।
उस समय कैटरीना कैफ का नाम भी काफी उछाला गया था।  लेकिन, इसकी पुष्टि नहीं हुई कि कैटरीना कैफ अपने बैंग बैंग हीरो  हृथिक रोशन की कृष मे भी नायिका बनेगी।


दरअसल, कृष ४ के निर्देशक राकेश रोशन, फिल्म की नायिका के तौर पर प्रियंका चोपड़ा जोनास को ही साइन करना चाहते हैं।  वह इंतज़ार के मूड मे हैं।  कृष सीरीज की पहली फिल्म कोई मिल गया में हृथिक रोशन की नायिका प्रीटी ज़िंटा थी।  बाद मेंकोई मिल गया, कृष फ्रैंचाइज़ी में बदल गई।  फिल्म में युवा कृष की नायिका प्रियंका चोपड़ा बन गई।  कृष और कृष ३ की नायिका प्रियंका चोपड़ा ही थी। दोनों ही फिल्मों ने बड़ी कामयाबिक हासिल की थी।  प्रियंका चोपड़ा एक तीसरी फिल्म अग्निपथ में भी हृथिक की नायिका थी।  यह फिल्म भी बड़ी हिट साबित हुई थी।  इसलिए, स्वाभाविक तौर पर, राकेश रोशन प्रियंका को ही प्राथमिकता देंगे।

क्या प्रियंका चोपड़ा ही कृष ४ में हृथिक रोशन की नायिका बनेंगी? अभी ऐसा कहा नहीं जा सकता।  लेकिन, कृति सैनन ने कोशिश नहीं छोड़ी है।


बॉलीवुड के गलियारों में खबर है कि कृति सैनन अभी भी राकेश रोशन की चौखट पर सलाम बजा रही हैं।  उन्हें राकेश रोशन के दफ्तर में जाते और वापस निकलते देखा गया। राकेश रोशन के नज़दीकी सूत्र बताते हैं कि राकेश रोशन तो इस समय हर अभिनेत्री से मिल ले रहे हैं। लेकिन, अभी कोई  फैसला नहीं किया गया है।  राकेश रोशन कोई भी निर्णय हृथिक रोशन से बात करने के बाद ही लेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि अब कृति सैनन को हृथिक रोशन के इर्दगिर्द मंडराते देखा जा सकता है।


जहाँ तक कृति सैनन के हिंदी फिल्म करियर का सवाल है, उनके पास चार हिंदी फ़िल्में हैं, जो या तो रिलीज़ होने वाली है यह शूटिंग के भिन्न चरणों में हैं।  वह क्ष्मण उतेकर की फिल्म लुका छिपी में वह कार्तिक आर्यन के साथ रोमांटिक जोड़ीदार हैं।  यह फिल्म १ मार्च २०१९ को रिलीज़ होगी।


रोहित जुगराज की कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला में दिलजीत दोसांझ के साथ रोमांस कर रही है।  यह फिल्म ३ मई को रिलीज़ होगी।  वह अक्षय कुमार के साथ, फरहाद समजी निर्देशित कॉमेडी फिल्म हाउसफुल ४ कर रही है।  यह फिल्म २५ अक्टूबर २०१९ को रिलीज़ होगी।

उनकी चौथी फिल्म ऐतिहासिक युद्ध गाथा पानीपत है। आशुतोष गोवारिकर निर्देशित पानीपत में अर्जुन कपूर और संजय दत्त की मुख्य भूमिका है।  यह फिल्म ६ दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होगी।


अफगानी कादर खान, हिंदुस्तान का सुपर टैलेंट, दफन हुआ कनाडा- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अफगानी कादर खान, हिंदुस्तान का सुपर टैलेंट, दफन हुआ कनाडा


बॉलीवुड के वरिष्ठ फिल्म अभिनेता और लेखक कादर खान का निधन हो गया है।  पिछले कुछ दिनों से, कादर खान के निधन की अफवाहें उड़ती रहती थी।  कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटी और मीडिया ने भी उनकी मृत्यु की खबर ज़ारी कर दी थी।  हालाँकि, बाद में उनके पुत्र ने इसका खंडन किया।  जीवन के आखिरी समय में, कादर खान अपने ईलाज के लिए पुत्र के पास कनाडा में थे।  कल, कादर खान के पुत्र ने इस बात की पुष्टि की कि कादर खान ने, ३१ दिसंबर २०१८ को शाम ६ बजे आखिरी सांस ली।  उनके निधन की खबर के साथ ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई।


कादर खान का जन्म अफगानिस्तान में हुआ था।  माँ पिशिन की थी, जो इस समय पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रान्त में है।  वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने भारत आये थे।  मुंबई के भायखला इलाके के एक स्कूल में वह इंजीनियरिंग पढ़ाने लगे।  कॉलेज के नाटकों में हिस्सा लिया करते थे।  नाटक लिखते भी थे। इन्ही नाटकों की वजह से वह फिल्मों में आये।


कादर  खान ने, पहली बार फिल्म जवानी दीवानी को  इन्दर राज आनंद के साथ लिखी।  उन्होंनेअमिताभ बच्चनविनोद खन्ना  और राजेश खन्ना की ज़्यादातर फिल्मों के संवाद और पटकथा लिखी।  वह प्रकाश मेहरा और मनमोहन देसाई की फिल्मों के नियमित लेखक थे।  १९८२ से १९९५ के बीच, दक्षिण के निर्देशकों के० बपैया, के० राघवेंद्र राव, दसारी नारायण राव, डी० रामानायडू, आदि की सभी हिंदी फिल्मों के संवाद लिखे। राजेश खन्ना और मुमताज़ की फिल्म रोटी (१९७४) के संवाद लिखने के एवज में  मनमोहन देसाई ने उन्हें १ लाख २१ हजार का पारिश्रमिक दिया था।


जहाँ तक अभिनय करियर का सवाल है, कादर खान ने फज्र अल इस्लाम (१९७१) में सूत्रधार  के तौर पर आवाज़ दी।  दाग में वह प्रासीक्यूटर अटॉर्नी बने थे। इसके बादकादर खान ने ३०० के करीब फिल्मों के खलनायक, हास्य नायक और चरित्र अभिनेता के तौर पर काम किया।  गोविंदा की फिल्मों  में वह शक्ति कपूर के साथ कॉमेडी करते नज़र आते थे।  उनकी कॉमिक टाइमिंग गज़ब की थी।


कादर खान ने कई फिल्मों में दोहरी और तिहरी भूमिकाये की।  उनकी दोहरी भूमिकाओं वाली फिल्मों में चौकी नंबर १सनम तेरी कसम, बदले की आग, जानी दोस्त, घर संसार, नाम ओ निशान, वर्दी, मजबूरशेर दिलघर हो तो ऐसा, हम, पारसमणि, दौलत की ज़ंग, उम्र  पचपन की दिल बचपन का, मैं खिलाडी तू अनाड़ी, वीर, जल्लाद, रंगबाज़, छोटे सरकार, बड़े मिया छोटे मिया, फूल बने पत्थर, अँखियों से गोली मारे, सिन्दूर की सौगंध और फंटूश तथा  उनकी तिहरी भूमिकाओं वाली फिल्मों में नौकर बीवी का, प्यार का क़र्ज़, खून का क़र्ज़, हमशकल्स, पहला पहला प्यार और  द डॉन उल्लेखनीय हैं।


एक ख़ास बात।  कादर खान ने किसी भी फिल्म में शाहरुख़ खान को फेस नहीं किया।  वह शाहरुख़ खान की शुरूआती फिल्म ओह डार्लिंग यह है इंडिया में नज़र आये थे।  लेकिंन, यह भूमिका कुछ मिनट की थी।  इसके अलावा, उन्होंने शाहरुख़ खान की किसी फिल्म में अभिनय नहीं किया।  दिलचस्प तथ्य यह था कि शाहरुख़ खान और कादर खान, मुंबई में एक ही पड़ोस में रहते थे।  इसके बावजूद दोनों में बोलचाल तक नहीं थी।



कादर खान का जन्म अफगानिस्तान में हुआ।  माँ पाकिस्तान के प्रान्त से थी।  कादर खान का करियर भारत मुंबई में परवान चढ़ा।  लेकिन, उनकी मौत दूरस्थ कनाडा में हुई।  उन्हें वही दफन कर दिया गया।  अफगानिस्तान के कादर खान को भारत की मिट्टी नसीब नहीं हुई।  उन्हें श्रद्धांजलि।



१ जनवरी को विद्या बालन ४० की सोनाली बेंद्रे ४४ की - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 31 December 2018

१ जनवरी को विद्या बालन ४० की सोनाली बेंद्रे ४४ की


नए साल के पहले दिन, कल (१ जनवरी को) बॉलीवुड की दो सुन्दर एक्ट्रेस, अपनी उम्र एक साल और दर्ज कर लेंगी।  १ जनवरी को अभिनेत्री विद्या बालन ४०  साल की हो जाएंगी, जबकि इसी दिन सोनाली बेंद्रे ४४ साल पूरे कर लेंगी।  यह दोनों अभिनेत्रियां बॉलीवुड की बला की  खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में शुमार हैं। 

ख़ास बात यह है कि इन दोनों अभिनेत्रियो ने सिर्फ एक फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दुबारा में कैमिया किया था।

सोनाली बेंद्रे की नए साल को भी कैंसर के साथ जंग जारी रहेगी।  वह विदेश में रह कर अपना इलाज़ करा रही हैं। कुछ दिनों के ब्रेक के लिए वह  दिसंबर में भारत आई थी।  वह अपना नया साल, अपने देश और शहर मुंबई में ही मनाएंगी।  बेशक उनके साथ उनका परिवार होगा। सोनाली के प्रशंसक सोनाली के लिए इस साल पूरी तरह से स्वस्थ होने की  दुआ करेंगे।


विद्या बालन की  पिछली फिल्म तुम्हारी सुलु २०१७ में रिलीज़ हुई थी।  २०१८ में उनकी कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई।  लेकिन, उन्होंने दो फ़िल्में साइन ज़रूर की।  वह निर्देशक कृष की, आंध्र प्रदेश के फिल्म  अभिनेता से मुख्य मंत्री बने नान्दीमुरि तारक रामाराव के जीवन पर  फिल्म एनटीआर के  पहले हिस्से एनटीआर कथानायकुडु में एनटीआर की पहली पत्नी बसावतारकम की भूमिका में नज़र आएंगी।

दक्षिण के निर्देशक जगन शक्ति मंगल मिशन पर फिल्म मिशन मंगल में, विद्या बालन एक वैज्ञानिक की भूमिका में होंगी।  इस फिल्म मेंअक्षय कुमार और शरमन जोशी की पुरुष स्टार कास्ट के साथविद्या बालन के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हाड़ी की महिला स्टारकास्ट डोमिनेट करेगी।


सोनाली बेंद्रे ने नए साल के स्वागत में अपनी वह फोटो पोस्ट की, जिनमे कैंसर के ईलाज के लिए उनके बाल काटे जा रहे थे।  उन्होंने इन चित्रों के साथ जो कमेंट किया वह ऊपर पढ़ा जा सकता है। नीचे दिए गए लिंक के द्वारा भी, इस मैसेज को यहाँ क्लिक करे पढ़ा जा सकता है।

सोनाली बेंद्रे और विद्या बालन के अलावा, १ जनवरी को नाना पाटेकर ६८ साल के, हास्य अभिनेता असरानी ७८ साल के और एक्टर यशपाल शर्मा ५२ साल के हो जायेंगे। इन सभी को बधाई। 

टाइगर की २०१९ में चीते सी छलांग ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

टाइगर की २०१९ में चीते सी छलांग !


ऊपर का चित्र देखिये।  टाइगर  श्रॉफ ने, अपना यह चित्र अपने इंस्टाग्राम  अकाउंट में पोस्ट करते हुए, कमेंट लिखा- फ्लाइंग इनटू # लाइक....!

इस चित्र से यह नतीजा निकाला जा सकता हैं कि टाइगर श्रॉफ कुछ इस तरह से हवा में उछाल मारते हुए २०१९ में जाना चाहते हैं। बड़ा जोशीला और भविष्य पर निगाह रखने वाला है टाइगर का कमेंट। क्या टाइगर श्रॉफ के लिए २०१९ इसी प्रकार से उत्साहवर्द्धक, छलांगों पे छलांग मारने वाला होगा ?


टाइगर श्रॉफ फिल्म एक्टर हैं। उन्होंने अपना फिल्म करियर२०१६ में फिल्म बागी से किया था।  यह फिल्म हिट साबित हुई थी। टाइगर नए एक्शन हीरो के तौर पर उभरे थे। पिछले साल (२०१८ में) रिलीज़, उनकी इस फिल्म के सीक्वल बागी २ को बड़ी सफलता मिली थी। जिस प्रकार की धमाकेदार ओपनिंग बागी २ को मिली थी, वैसी ओपनिंग को बड़े सितारे तक तरसते हैं। लेकिन, टाइगर की फिल्म बागी २ ने पहले दिन २५ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। इस सफलता के साथ ही उन्हें बड़ी एक्टर्स की श्रेणी में शामिल कर लिया गया।

टाइगर श्रॉफ की, पुनीत मल्होत्रा निर्देशित फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २, १० मई २०१९ को रिलीज़ होगी।  इस फिल्म में वह दो नए चेहरों अनन्या पांडेय और तारा सुतरिया के साथ नज़र आएंगे।  इस फिल्म में उनकी भूमिका एक छात्र की भूमिका नहीं, काफी चौंकाने वाली और भिन्न होगी।


आजकल वह, यशराज फिल्म्स की अनाम फिल्म की शूटिंग विदेश में कर रहे हैं।  इस फिल्म में वह, हृथिक रोशन के साथ है।  यह एक धमाकेदार एक्शन फिल्म होने के बावजूद नाच और गीत से सजी हुई है।  इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं।  यह फिल्म २ अक्टूबर २०१९ को रिलीज़ हो रही है।

बागी ३ का भी ऐलान हो चुका है।  फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म के निर्देशक के तौर पर अहमद खान और हीरो के रूप में टाइगर श्रॉफ के अलावा किसी दूसरे के नाम का ऐलान नहीं किया है। अलबत्ता, इस फिल्म को ६ मार्च २०२० को रिलीज़ किया जाएगा।


पूरी उम्मीद है कि निर्देशक सिद्धार्थ आनंद, टाइगर श्रॉफ को भारतीय रेम्बो बना कर पेश करें।  इस फिल्म का टाइटल रेम्बो रखा गया है।  कहा जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ के रेम्बो अवतार से खुद मौलिक रेम्बो सिल्वेस्टर स्टैलॉन काफी प्रभावित है।


निश्चित रूप से, टाइगर श्रॉफ २०१९ में ज़ोरदार उड़ान भरते हुए जाएंगे ही, आगे भी उनका समय ही रहेगा। वह  बॉलीवुड के नये एक्शन हीरो के तौर पर दर्शकों की पहली पसंद बनेंगे।



बेबी बम है - फिल्म लिटिल बॉय - क्लिक करें 

बेबी बम है - फिल्म लिटिल बॉय

म्यूजिक वीडियो बियर कैन



Suyog Gorhe, Sayli Patil pair up for a suspense thriller -    क्लिक करें

Suyog Gorhe, Sayli Patil pair up for a suspense thriller


Upcoming Marathi movie KRUTANT starring Sandeep Kulkarni (of Dombivali Fast fame) has created excitement amongst the audience since the first look of the film was revealed. KRUTANT comes with a fascinating and thrilling story that will send chills down your spine. Apart from Sandeep Kulkarni, the film also stars Suyog Gorhe and Sayli Patil in pivotal roles.

Suyog Gorhe and Sayli Patil will be seen sharing screen space for the first time as a married couple in the film. Both Suyog and Sayli have made their respective debuts in the Marathi films earlier. Suyog first featured in BUS STOP while Sayli made her debut in BOYZ 2 and is also popular for her Marathi serials 'Ganpati Bappa Morya' and 'Assa Saasar Surekh Bai'. The duo have shared typical husband-wife chemistry in KRUTANT, but their characters differ from each other.

In KRUTANT Suyog Gorhe will be seen playing an ambitious professional who has bound himself round the clock with work to accomplish his targets. A workaholic person who has no time for himself and family, while Sayli Patil will be seen playing an ideal wife who also, like a true friend, stands by him time-to-time and makes him realize to have a relaxed life and leave everything to destiny.


Directed by Datta Mohan Bhandare and produced by Miiheer Shah under the banner of Rain Rose Films the film will be releasing on 18th January 2019.

टॉप डेब्यूंटांट ऑफ दि इयर: सारा अली खान और ईशान खट्टर - क्लिक करें 

टॉप डेब्यूंटांट ऑफ दि इयर: सारा अली खान और ईशान खट्टर


इस वक्त सारा अली खान की फिल्म सिम्बा ब्लॉकबस्टर होने के चर्चे हैं। वहीं सारा को स्कोर ट्रेंड्स इंडिया की तरफ से दोहरी खुशी मिल रहीं हैं।

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के डेब्यूटांट चार्ट पर सारा सबसे लोकप्रिय डेब्यूटांट ऑफ दि इयर बन गयी हैं। जहाँ सारा अभिनेत्रीयों में सबसे अग्रणी हैं, वही अभिनेताओं में ईशान खट्टर अधिक लोकप्रिय है। 

करण जौहर की ध़डक से बॉलीवूड में डेब्यू करने वाली जान्हवी कपूर को सारा ने पीछे छोडते हुए यह रैंक हासिल किया हैं। सारा के बाद जान्हवी इस चार्ट में दूसरे स्थान पर हैं। 


सारा की २०१८ में, दो फ़िल्में केदारनाथ और सिम्बा रिलीज हुई हैं । वहीँ ईशान की भी दो फ़िल्में बिय़ॉन्ड दि क्लाउड्स और धडक रिलीज हुई हैं । 

बॉलीवूड अभिनेत्रीयों की २०१८ की रैंकिंग में डिजिटल न्यूज़ में सारा तीसरे स्थान पर रहीं। तो न्यूज़पेपर रैंकिंग में वह दूसरे स्थान पर थी। वायरल न्यूज़ रैंकिंग में वह पांचवें रैंक पर रही।

वही सारा की प्रतियोगी मानी जाती, जान्हवी की लोकप्रियता में डिजिटल न्यूज में ९ वे स्थान पर थी।  न्यूजपेपर रैंकिंग में १० वे और वायरल न्यूज रैंकिंग में छठवे स्थान पर रहीं। 


यह आँकड़े अमेरिका के मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित तौर पर दिए गए हैं। स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के सह-संस्थापक अश्वनी कौल बताते हैं, "सारा और जान्हवी की पहली फ़िल्मों को बहुत बडी सफलता हासिल नहीं हुई थी। लेकिन सारा की दूसरी फिल्म सिम्बा ने सारा के करीयर में कमाल कर दिया। सोशल प्लेटफॉर्म, समाचार पत्र और वायरल न्यूज़ रैंकिंग में सारा की लोकप्रियता फिल्म के प्रमोशन की वजह से काफी बढ़ी हैं।" 


अश्वनी कौल आगे बताते हैं, “चौदह भारतीय भाषाओं में उपलब्ध ६०० से अधिक समाचार स्रोतों से यह रैंकिंग उपलब्ध होती हैं। यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं।


यारियां से ऐयारी और मरजावां तक रकुल प्रीत सिंह - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यारियां से ऐयारी और मरजावां तक रकुल प्रीत सिंह


दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह लिए २०१९ बढ़िया जाने वाला है।

२०१८ मेंट्विटर पर उनके प्रशंसकों की संख्या ३० लाख पर कर गई थी। वह तेलुगु फिल्मों के सभी बड़े एक्टरों रवि तेजा, मनोज मांचू, राम चरण, जूनियर एनटीआर, अल्लू अर्जुन और महेश बाबू की फिल्मों की नायिका बन चुकी हैं। रकुल की पिछली हिट फिल्म स्पाइडर (२०१७) थीजिसके नायक महेश बाबू थे।

२०१८ में रकुल की कोई तमिल या तेलुगु फिल्म रिलीज़ नहीं हुई। एक हिंदी फिल्म ऐयारी ज़रूर रिलीज़ हुई।  मगर यह फिल्म फ्लॉप हुई।


लेकिन, २०१९ में सब बढ़िया होने की उम्मीद है।  नए साल के शुरू मे ही रकुल की एक बहुचर्चित और बड़ी फिल्म एनटीआर कथानायकुडु (९ जनवरी २०१९) रिलीज़ होगी। इस फिल्म में रकुल का कैमिया होगा।  लेकिन, यह कैमिया अभी  से काफी चर्चित हो गया है।  वह इस कैमिया में, श्रीदेवी बनी हुई, श्रीदेवी के एनटीआर के साथ एक गीत आकु  चाटु पर, पानी में भीग भीग कर अपनी सेक्स अपील प्रदर्शित कर रही होंगी।

रकुल की तीन तमिल फ़िल्में भी रिलीज़ होनी है।  सूर्या की एनजीके एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है।  दूसरी तमिल फिल्म एक्शन एडवेंचर थ्रिलर फिल्म देव है। यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान  कपिल देव के जीवन  से प्रेरित फिल्म है। तीसरी तमिल फिल्म का टाइटल अभी नहीं रखा गया है।  कामचलाऊ टाइटल एसके १४ वाली फिल्म में रकुल के नायक  शिवकार्तिकेयन हैं। 


रकुल प्रीत सिंह की दो हिंदी फ़िल्में भी रिलीज़ होंगी।  इन फिल्मों का, रकुल के लिए खासा महत्त्व है।  दे दे प्यार दे एक रोमकॉम यानि रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।  आकिव अली निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, तब्बू और जिमी शेरगिल की भूमिका है।

दूसरी फिल्म मिलाप झावेरी निर्देशित मरजावां है।  यह एक थ्रिलर फिल्म है।  सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख के साथ रकुल की भूमिका बेहद अहम् है।  यह फिल्म अक्टूबर में रिलीज़ होगी। 

इससे साफ़ है कि २०१९ रकुल प्रीत सिंह के करियर के लिहाज़ से खास है।  ख़ास तौर पर हिंदी फ़िल्में उनके करियर को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित कर सकती है।   


अजित कुमार की फिल्म विंश्वासम का ट्रेलर -क्लिक करें 

अजित कुमार की फिल्म विंश्वासम का ट्रेलर

Sunday, 30 December 2018

मिथुन चक्रवर्ती की आँखों से कहानी कहने वाले मृणाल सेन


मृणाल सेन नहीं रहे।  आज (३० दिसंबर २०१८ को) सुबह १०:३० पर उनका निधन भवानीपुर, कलकत्ता में उनके घर में हो गया।

बांगला और हिंदी फिल्मों के स्तम्भ सत्यजीत रे और ऋत्विक घटक के साथ समान्तर फिल्मों की त्रिमूर्ति बनाने वाले मृणाल सेन की पहली हिंदी फिल्म भुवन शोम थी। इस फिल्म ने, हिंदी फिल्मों में समान्तर सिनेमा की नींव धरी।


फिल्म भुवन शोम के हीरो उत्पल चटर्जी थे तथा सुहासिनी मुले की यह डेब्यू हिंदी फिल्म थी। फिल्म में, अमिताभ बच्चन ने कमेंट्री की थी।

हालाँकि, भुवन शोम से पहले, अपनी बांगला फिल्मों रात भोरे, नील आकाशेर नीचे, प्रतिनिधि, आदि फिल्मों से, हिंदी दर्शकों के बीच पहचाने जाने लगे थे।


उनकी, हिंदी फिल्म मृगया से मिथुन चक्रवर्ती और ममता शंकर का हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था।  इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती की आँखे बोलती थी।  मिथुन की आँखों के ज़रिये कहानी कहने का हुनर मृणाल सेन को ही आता था।  इस फिल्म और फिल्म के लिए मिथुन चक्रवर्ती को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।

पद्मा भूषण और दादा साहब फालके पुरस्कार विजेता फिल्मकार मृणाल सेन ने हिंदी फिल्म जगत में समान्तर सिनेमा को स्थापित किया।  भुवन शोम के अलावा एक अधूरी कहानी, मृगया, एक दिन प्रतिदिन, खँडहर, खारिज, जेनिसिस, एक दिन अचानक, आदि उनकी उल्लेखनीय समान्तर  फिल्मों की  प्रतिनिधि थी। 


मृणाल सेन का जन्म आज के बांगलादेश के फरीदपुर में १४ मई १९२३ को हुआ था।  हाई स्कूल के बाद, सेन कोलकाता आ गए।  उन्होंने स्कॉटिश चर्च कॉलेज मे भौतिकी का अध्ययन किया।  उन्होंने कलकत्ता यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर उपाधि ली। उनकी पहली बांगला फिल्म रात भोरे थी, जो १९५५ में रिलीज़ हुई थी।

उन्हें श्रद्धांजलि। 


वरुण धवन के स्ट्रीट डांस से बाहर कैटरीना कैफ ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें