Monday, 15 April 2019

Salman Khan का 'भारत' लुक !


 सलमान खान (Salman Khan) की, ईद वीकेंड पर, ५ जून को रिलीज़ होने जा रही फिल्म भारत (Bharat) का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ है।

इस पोस्टर में सलमान खान (Salman Khan) बूढ़े गेटअप में हैं। उनके बालों पर सफेदी है।  ऊंची चढ़ी-नुकीली मूंछो पर सफेदी है। ज़ाहिर है कि स्टाइलिश दाढ़ी भी सफ़ेद है। काफी हैंडसम लग रहे हैं सलमान खान।

सलमान खान (Salman Khan) ने सोशल मीडिया पर अपना यह पोस्टर जारी करते हुए लिखा, "जितने सफ़ेद बाल मेरे सर और दाढ़ी में हैं, उससे कहीं ज़्यादा रंगीन मेरी ज़िंदगी रही है। #Bharat"


सलमान खान की यह पोस्ट काफी दिलचस्प है।  इस फिल्म में, सलमान खान (Salman Khan) की कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), दिशा पाटनी (Disha Patani), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और तब्बू (Tabu) जैसी हसीना अभिनेत्रियां नायिकाएं हैं।  निजी ज़िन्दगी में भी वह काफी दिलफेंक रहे हैं।  लम्बी लिस्ट है उनके  रोमांस और विवादों की।

अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) निर्देशित फिल्म भारत में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), आसिफ शैख़ (Asif Shaikh) और सतीश कौशिक (Satish Kaushik) सहयोगी भूमिकाओं  में हैं।  

बॉलीवुड के धूमकेतुओं को तलाश एक अदद हिट फिल्म की !- क्लिक करें 

अंग्रेजी मीडियम में इरफान (Irrfan Khan) के साथ पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)


बहुमुखी अभिनेता इरफान ने हाल ही में उदयपुर में दिनेश विजान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम के लिए शूटिंग शुरू की, जो इरफान और विजान की 2017 की सफल फिल्म हिंदी मीडियम की सीक्वल है। जब पिछले साल वे अपने इलाज के लिए लंदन में थे उसके बाद से अंग्रेजी मीडियम इरफान का पहला प्रोजेक्ट है। अब सुनने में आया है कि बहुमुखी अभिनेता पंकज त्रिपाठी उदयपुर में अंग्रेजी माध्यम के कलाकारों में शामिल हो रहे हैं। ये दो पावर-पैक कलाकार पहली बार एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे। इरफान और पंकज दोनों ही नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के पूर्व छात्र हैं और अभिनय के परदे पर एक बहुत ही अलग कला का प्रतिनिधित्व करते हैं और सही मायने में दोनों ही प्रतिभा का एक पावरहाउस हैं।

पंकज और दिनेश विजान अंग्रेजी मीडियम के माध्यम से तीसरी बार एक साथ आए हैं। उनका पहला साथ का प्रॉजेक्ट फिल्म स्त्री था और उसके बाद लुका चुप्पी। दोनों का एक-दूसरे के साथ शानदार तालमेल बैठता है और वे साथ काम करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। पंकज फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे लेकिन यह दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव साबित होने वाला है। स्क्रीन पर एक साथ दो ऐसे अद्भुत कलाकारों को देखना वास्तव में दर्शकों के लिए मनोरंजक होगा।


जब पंकज से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मेरी भूमिका एक कैमियो है। यह इरफान के लिए मेरा प्यार और सम्मान है और दीनू के साथ मेरी दोस्ती जिसकी वजह से मैंनें इसके लिए हां कहा। मैं हमेशा इरफान के साथ काम करना चाहता था और जब दीनू ने इस भूमिका की पेशकश की तो मैं इस भूमिका को करने के लिए तुरंत राजी हो गया भले ही यह सिर्फ एक कैमियो हो।"


दमन में फिल्म फैक्ट्री का पहला शिड्यूल पूरा  - क्लिक करें 

बॉलीवुड के धूमकेतुओं को तलाश एक अदद हिट फिल्म की !

बॉलीवुड हर नए शुक्रवार का सच है।  किसी भी शुक्रवार एक नए सितारे का उदय हो सकता है।  कोई पुराना सितारा धूमकेतु की गति को प्राप्त हो सकता है।  सफलता-असफलता के बावजूद, नई फिल्म से जुड़ी तमाम हस्तियों को शुक्रवार का इंतज़ार रहता है।  बॉलीवुड की ऐसी पांच हस्तियां हैं, जिन्हे आज भी एक हिट की तलाश है।  हालाँकि, कभी यह चमकते सितारे थे।

आदित्य रॉय कपूर- करियर की पहली तीन फिल्मों की असफलता के बाद, आदित्य रॉय कपूर की बतौर नायक फिल्म आशिक़ी २ और यह जवानी है दीवानी (सह भूमिका) की सफलता ने, आदित्य रॉय कपूर को रोमांस फिल्मों का हीरो बना दिया।  नतीजे के तौर पर, उन्हें परिणीति चोपड़ा के साथ दावत ए इश्क़, कैटरीना कैफ के साथ फितूर और श्रद्धा कपूर के साथ ओके जानू मिली। मगर यह तीनों ही फिल्मे बुरी तरह से असफल हुई। अब उन्हें एक हिट का इंतज़ार है।  इस साल दो फ़िल्में कलंक और अनुराग बासु की अनाम फिल्म रिलीज़ होनी है।

अर्जुन कपूर- करियर की पहली फिल्म, परिणीति चोपड़ा के साथ इश्क़ज़ादे बड़ी हिट हुई थी।  २ स्टेट्स, की एंड का और हाफ गर्लफ्रेंड ठीकठाक गई। लेकिन, तेवर, भावेश जोशी सुपरहीरो और नमस्ते इंग्लैंड की असफलता न अर्जुन कपूर पर दर्शकों का कम होता प्रभाव साबित होता था। क्या इस साल रिलीज़ होने जा रही ब्लैक कॉमेडी संदीप और पिंकी फरार, एक्शन इंडियाज मोस्ट वांटेड और ऐतिहासिक फिल्म पानीपत अर्जुन कपूर को हिट साबित करेंगी ?

परिणीति चोपड़ा- करियर की पहली तीन फिल्मों लेडीज वर्सेज रिकी बहल, इशकज़ादे और शुद्ध देसी रोमांस की सफलता से परिणीति चोपड़ा धूमकेतु की तरह उदय हुई थी।  ऐसा लगा था कि दो चोपड़ा बहाने इंडस्ट्री पर छा जाएंगी। लेकिन, गोलमाल अगेन की सितारों की भीड़ से मिली सफलता के बावजूद  दवात ए इश्क़ से लेकर नमस्ते लंदन तक पांच फिल्मों की असफ़लता ने परिणीति चोपड़ा को इस साल रिलीज़ होने वाली फिल्मों संदीप और पिंकी फरार, केसरी और जबरिया जोड़ी की रिलीज़ वाले शुक्रवार पर निगाहें लगाने को मज़बूर कर दिया है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा - करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा का भी डेब्यू हुआ था।  स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के बाद, वरुण धवन और लिया भट्ट कहाँ से कहाँ निकल गए। लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा, आज भी संघर्ष कर रहे हैं। क्योंकि, उनकी ऐय्यारी, इत्तेफ़ाक़, अ जेंटलमैन और बार बार देखो जैसी फ़िल्में बुरी तरह से असफल हुई। अब उन्हें कॉमेडी ज़बरिया जोड़ी और एक्शन मरजावां की रिलीज़ का इंतज़ार है।  
जैक्विलिन फर्नॅंडेज़- करियर की शुरुआत दो फ्लॉप फिल्मों से करने वाली जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के खाते में हॉउसफुल सीरीज की फिल्मो के अलावा रेस २ और किक जैसी हिट फ़िल्में भी दर्ज है। लेकिन, हाल फिलहाल, जुड़वा २ की साझी सफलता के अलावा जैक्विलिन रेस ३, अ फ्लाइंग जट्ट, ब्रदर्स और रॉय की बड़ी असफलताओं ने उनकी चमक धुंधली कर दी है।  दिलचस्प बात यह है कि उनकी सिर्फ एक फिल्म ड्राइव ही रिलीज़ होने वाली है।

सोनाक्षी सिन्हा- करियर की शुरुआत ही सलमान खान की फिल्म दबंग से करने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने, बॉलीवुड के तमाम बड़े अभिनेताओं के साथ फ़िल्में की है। लेकिन, बुलेट राजा, एक्शन जैक्सन, तेवर, अकीरा, फाॅर्स २, नूर और इत्तेफ़ाक़ की असफलता ने उन्हें फिर सबसे नीचे की पायदान में ला खड़ा किया है।  क्या कलंक, मिशन मंगल और दबंग ३ से सोनाक्षी सिन्हा के दिन बहुरेंगे ?

शाहिद कपूर- पंकज कपूर और नीलिमा अज़ीम के बेटे शाहिद कपूर के बतौर नायक करियर की शुरुआत फिल्म इश्क़ विश्क से ज़ोरदार रही थी। लेकिन, इसके बाद पद्मावत तक वह, जहाँ एक फिल्म हिट देते तो चार फ़िल्में लगातार फ्लॉप होती रहती।  यह असफलताएं बड़ी थी।  पद्मावत से पहले और बाद शाहिद कपूर ने शानदार, उड़ता पंजाब, रंगून और बत्ती गुल मीटर चालू जैसी फ्लॉप फ़िल्में दी। उनकी आधुनिक देवदास फिल्म कबीर सिंह २१ जून को रिलीज़ हो रही है।  क्या शाहिद कपूर की हिट की तलाश पूरी होगी।  

इमरान हाश्मी- जब तक इमरान हाश्मी के चुम्बनों में गर्मी रही, वह सीरियल किसर के तौर पर एक के बाद मर्डर, ज़हर, आशिक़ बनाया आपने, कलयुग, अक्सर, गैंगस्टर, जन्नत, आदि हिट फ़िल्में देते रहे।  लेकिन, राज़ ३डी के बाद वह डेढ़ दर्जन फ्लॉप फ़िल्में दे चुके हैं। उनकी एक फिल्म व्हाई चीट इंडिया तो इसी साल फ्लॉप हुई है। क्या इस साल रिलीज़ हो रही उनकी मर्डर ४, मिस्टर एक्स रिटर्न्स, फादर्स डे और कैप्टेन नवाब जैसी फ़िल्में उनको लम्बे समय बाद एक हिट दे पाएंगी ?

क्या बॉउंसबैक करेंगे खान अभिनेता ? 
आज सबसे बड़ा सवाल यही पूछा जा रहा है कि क्या खान अभिनेता बाउंस बैक करेंगे।  पिछले साल आमिर खान ने ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान जैसी बड़ी फ्लॉप फिल्म दी थी। शाहरुख़ खान के खाते में तो दिलवाले, फैन, जब हैरी मेट सेजल और जीरो जैसी फ्लॉप फिल्म दर्ज हो चुकी हैं। सलमान खान भी टाइगर ज़िंदा है से पहले और बाद, ट्यूबलाइट और रेस ३ जैसी बड़ी फ्लॉप फ़िल्में दे चुके हैं। उनकी फिल्म भारत ईद २०१९ में रिलीज़ होने वाली है।  क्या सलमान खान वापसी कर सकेंगे ? वापसी की उम्मीद फिलहाल सलमान खान से ही की जा सकती है। क्योंकि, शाहरुख़ खान और आमिर खान की कोई भी फिल्म पाइपलाइन में नहीं है। 

सैफ और इमरान खान !
सैफ अली खान के करियर को बुलेट राजा, हमशकल्स, लेकर हम दीवाना दिल, फैंटम, रंगून और शेफ जैसी बड़ी फ्लॉप ने बुरी तरह से चोटिल किया था। लेकिन, पिछले साल रिलीज़ बाज़ार ने उन्हें  थोड़ी राहत दी है। क्या तानाजी द अनसंग वारियर और दिल बेचारा इस चौथे खान की वापसी करवा पाएंगी ? मामू आमिर खान के सहारे बॉक्स ऑफिस का खान बने इमरान खान के स्टारडम की कलई खुल चुकी है। वह, पिछले सात-आठ सालों में एक मैं और एक तू, मटरू की बिजली का मंडोला, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा,  गोरी तेरे प्यार में और कट्टी बट्टी जैसी बड़ी फ्लॉप फ़िल्में देने के बाद इंडस्ट्री से बिलकुल बाहर हो चले हैं।  

इनको भी दरकार है एक अदद हिट की -  कभी डांसिंग स्टार के तौर पर हिट कॉमेडी डांस फ़िल्में देने वाले गोविंदा २००८ के बाद से एक भी हिट फिल्म नहीं दे सके हैं। धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी सफलता को तरस रहे हैं। अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन, अनिल  कपूर के बेटे हर्षवर्द्धन कपूर, आदित्य पंचोली और ज़रीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली, सुरेश ओबेरॉय के बेटे विवेक ओबेरॉय और गायक मुकेश के पोते नील नितिन मुकेश भी फिल्म इंडस्ट्री से बिलकुल बाहर हो चले हैं।  यह सभी एक्टर हिंदी फिल्मों से बिलकुल बाहर हो चले हैं। इसके बावजूद क्या इनकी कोई फिल्म इन्हे नया जीवन देगी ? 

अंग्रेजी मीडियम में इरफान के साथ पंकज त्रिपाठी - क्लिक करें 

दमन में फिल्म फैक्ट्री का पहला शिड्यूल पूरा

Faissal Khan एंड Roaleey Ryan

Faissal Khan  

Faissal Khan एंड Roaleey Ryan

Roaleey Ryan



Taapsee Pannu marks Women's Day as her release date, yet again - क्लिक करें 

Taapsee Pannu marks Women's Day as her release date, yet again


Taapsee Pannu who is known for her incredible work in content driven cinema is taking over Women's Day, marking it as her release date. The actress who has given us some of the best cinematic experiences with her relatable, strong characters, had a huge success with her recent women's day release, Badla.

The actress is now taking over International Women's day of 2020 with Thappad, a social drama, which is inspired by true-life incidents. The film will reunite Taapsee Pannu and Anubhav Sinha after their 2018 outing, Mulk. The director-actress duo were keen on collaborating again for another brave project. Anubhav had decided on casting Taapsee while they were still shooting Mulk.

Thappad is a female-oriented subject that questions the society and Taapsee’s protagonist will be a middle-class girl. The film will feature a strong supporting cast.


Anubhav who has penned down the social drama will also be producing the film, which is set to go on floors in late August and will be shot in Delhi.



ब्रिटिश जासूस की भूमिका में  Alex Reece - क्लिक करें 

ब्रिटिश जासूस की भूमिका में Alex Reece


दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अभिनीत फिल्म सज्जन सिंह रंगरूट (Sajjan Singh Rangroot) में मुख्य खलनायक की भूमिका निभाने वाले एलेक्स रीस (Alex Reece) एक बार फिर भारतीय मूल के ब्रिटिश निर्देशक कवि राज (Kavi Raj) के ऐतिहासिक नाटक सरभा - क्राई फ़ॉर फ़्रीडम (Sarabha : Cry for Freedom) में बुरा गोरा की भूमिका निभाएंगे।

हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी में बनी यह फिल्म पंजाब के इतिहास के एक महत्वपूर्ण लेकिन अज्ञात व्यक्तित्व करतार सिंह सराभा (Kartar Singh Sarabha) के जीवन पर आधारित होगी। जपतेज सिंह (Japtej Singh) और मुकुल देव (Mukul Dev)मुख्य भूमिकाओं में हैं । यह फिल्म अमेरिका में ग़दर आंदोलन के उद्भव और भारत में स्वतंत्रता आंदोलन की शुरुआत से संबंधित है।

इस फिल्म में एलेक्स (Alex Reece), हॉपकिंसन नाम के हिंदी भाषी ब्रिटिश इंटेलिजेंस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं । उनके चरित्र के बारे में अधिक जानकारी देना जल्दबाजी होगी। लेकिन यह पहली  बार नहीं है जब एलेक्स अपनी भूमिका में जासूसी करते नज़र आयेंगे । इस ब्रिटिश अभिनेता ने हॉलीवुड की फिल्मों में काम किया है । उन्हें एक मेगा-बजट जेम्स बॉन्ड कमर्शियल में डेनियल क्रेग के साथ देखा गया ।


अपनी इस भूमिका के बारे में एलेक्स कहते हैं, "हमने कनाडा में बहुत ही रोमांचक शिड्यूल ख़त्म किया है । मैं सराभा का हिस्सा बनने पर बहुत उत्साहित हूं।"

वह कुछ समय से हिंदी सीख रहे है। उनका मानना है कि भाषा में इतनी संस्कृति और इतिहास निहित है, कि अगर कोई अभिनेता भारतीय सिनेमा में अभिनय करने और खुद को जोड़ने में सक्षम होना चाहता है, तो उसे हिंदी भाषा सीखना एक आवश्यकता है।

"हिंदी सीखना न केवल मुझे संवाद बोलने में मदद करता है, बल्कि एक बेहतर समझ और  अनुकरण के लिए भी आवश्यक है," अलेक्स कहते हैं।


कहना ठीक होगा, वह एक ऐसे विदेशी अभिनेता हैं, जो भारत से इतना प्यार करते है कि वह बिना झिझक जोखिम उठाने के लिए तैयार है और एक नई भाषा भी सीख लेते है।  


सूर्या और मोहनलाल की फिल्म KAAPPAAn का trailer - क्लिक करें 

सूर्या और मोहनलाल की फिल्म KAAPPAAn का trailer

Sunday, 14 April 2019

99 Songs के निर्माता बने ए आर रहमान


हॉलीवुड फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर (Slumdog Millionaire) के लिए दो ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले भारतीय संगीतकार ए आर रहमान (A R Rahman) अब फिल्म निर्माता भी बन गए हैं।

उनकी बतौर निर्माता रोमांस फिल्म का टाइटल ९९ सॉंग्स (99 Songs) होगा। रहमान ने अपने ट्विटर एकाउंट्स पर, इस फिल्म के बारे में बताते हुए, खुद का बतौर लेखक डेब्यू होना भी बताया है। यानि इस फिल्म को उन्होंने भी लिखा है ।

लेकिन कोई दो साल पहले उन्होंने ले मुश्क (२०१७) नाम की फिल्म का ऐलान किया था, जिसमे उन्हें फिल्म का लेखक और निर्देशक बताया गया था। इस वर्चुअल रियलिटी फिल्म को उन्होंने अपनी पत्नी सायरा रहमान के साथ लिखा था।

फिल्म ९९ सॉंग्स का निर्देशन विश्वेश कृष्णामूर्ति (Vishwesh Krishnamurthy) द्वारा किया जाएगा। फिल्म के नायक और नायिका यहान भट और एडिलसि वर्गास हैं।

फिल्म ९९ सॉंग्स के बारे में खुलासा करते हुए रहमान ने लिखा, "इस फिल्म की आत्मा आवेगपूर्ण युवा प्रेम है।"

ऐसा प्रतीत होता है कि ९९ सांग्स एक पद्य फिल्म है । यानि इसके तमाम संवाद पद्य में होंगे ।

इस प्रकार की एक फिल्म हीर राँझा (१९७०) का निर्माण और निर्देशन चेतन आनंद (Chetan Anand) ने किया था । फिल्म ९९ सांग्स का निर्माण रहमान की कंपनी वाय एम मूवीज द्वारा किया जा रहा है। इसमें उनके साथ जिओ स्टूडियोज भी है।

यह फिल्म २१ जून २०१९ को तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओँ में रिलीज़ की जाएगी। 

बिकिनी में सेक्सी कौन ! Nusrat, Pooja or Sunny

राष्ट्रीय सहारा १४ अप्रैल २०१९

बॉलीवुड न्यूज़ १४ अप्रैल २०१९


रामगोपाल वर्मा की हिंदी-तेलुगु फिल्म कोबरा
राम गोपाल वर्मा, ७ अप्रैल को ५७ साल के हो गये। वर्मा ने अपना जन्मदिन एक नई फिल्म के ऐलान के साथ मनाया। ख़ास बात यह है कि इस फिल्म से, राम गोपाल वर्मा का एक्टिंग डेब्यू भी  हो रहा है। एक कुख्यात अपराधी के जीवन पर राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म का टाइटल कोबरा रखा गया है। इस फिल्म को तेलुगु और हिंदी में बनाया जा रहा है। फिल्म में एक नया चेहरा के जी टाइटल रोल करेगा। इस फिल्म में राम गोपाल वर्मा पहली बार इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका कर रहे हैं। यह वर्मा के अभिनय वाली पहली द्विभाषी फिल्म होगी। फिल्म के जारी किये गए पोस्टर में सिगरेट का धुँआ उड़ाते और पिस्तौल थामे राम गोपाल वर्मा भी नज़र आ रहे हैं। राम गोपाल वर्मा के अभिनय के क्षेत्र में दखल देने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, अमिताभ बच्चन ने कहा, “आखिरकार ! राम गोपाल वर्मा...सरकार.. ने अपना सच्चा पेशा..अभिनय...अपना लिया। आल द बेस्ट सरकार.. उंह एक और प्रतिस्पर्द्धी!!” कोबरा का संगीत एमएम कीरावानी द्वारा तैयार किया  जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन रामगोपाल वर्मा के साथ मंजू अगस्त्य कर रहे हैं। मंजू ने, राम गोपाल वर्मा की पिछली तेलुगु फिल्म लक्ष्मीज एनटीआर का भी निर्देशन किया था। यह फिल्म तेलुगु फिल्म एक्टर से आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री बने एनटीआर के जीवन के दुखद अंतिम लम्हो का चित्रण हुआ था। 

सोनाक्षी सिन्हा ने पूछा- पिक्चर का नाम क्या है !
फरवरी में, रैपर बादशाह के हिंदी फिल्म डेब्यू की खबर सुनाई पड़ी थी। अब ताजातरीन खबर यह है कि फिल्म पूरी हो गई। निर्माता तिकड़ी भूषण कुमार, मृगदीप सिंह लाम्बा महावीर जैन की इस फिल्म का निर्देशन शिल्पी दास गुप्ता कर रही हैं। यह शिल्पी की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है। बादशाह का फिल्म डेब्यू करवाने वाली यह फिल्म हलकी फुलकी मनोरंजक, आम जीवन की कहानी है। हालाँकि, फिल्म की कहानी बादशाह के चरित्र के इर्दगिर्द होगी। लेकिन, फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा की भूमिका काफी ख़ास होगी। फिल्म में वरुण शर्मा और अन्नू कपूर को भी लिया गया है। इनके अलावा वरिष्ठ एक्टर कुलभूषण खरबंदा और नादिरा बब्बर की भूमिकाये भी अहम् होंगी। अब आप पूछेंगे कि इतना सब बताने के बावजूद फिल्म का टाइटल क्यों नहीं बताया ! परन्तु, अगर फिल्म का टाइटल किसी को मालूम होता तो फिल्म की नायिका सोनाक्षी सिन्हा भी क्यों पूछती! सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने का ऐलान करते हुए, अपने ट्विटर अकाउंट में रैप का चित्र पोस्ट करते हुए लिखा, “यह पहली फिल्म है, मैंने जिसकी शूटिंग पूरी कर ली है। लेकिन, मैं आज भी पूछ रही हूँ “पिक्चर का नाम क्या है ?” अब समझे पिक्चर का नाम क्या है ? यह फिल्म इस साल के आखिर में प्रदर्शित हो सकती है। 

अमिताभ बच्चन की तेरा यार हूँ मैं
पिछले साल अगस्त में, तमिल फिल्म एक्टर एसजे सूर्या ने अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म का ऐलान किया था। इस फिल्म का तमिल टाइटल उयर्न्धा मनिथन रखा गया था। लौकिक सम्बन्ध रखने वाले दो पुरुषों के मिलने की इस कहानी में अमिताभ बच्चन और सूर्या मुख्य भूमिका में हैं। अब पता चला है कि इस फिल्म को हिंदी में भी बनाया जा रहा है। फिल्म का हिंदी टाइटल तेरा यार हूँ मैं रखा गया है। यह फिल्म अमिताभ बच्चन की तमिल डेब्यू फिल्म होगी।  तेरा यार हूँ मैं,  अमिताभ बच्चन की पहली द्विभाषी फिल्म भी होगी। टी-सीरीज और पर्पल बुल प्रोडक्शन की इस फिल्म में रम्या कृष्णन अमिताभ बच्चन की जोड़ीदार बन कर आ रही हैं। अमिताभ बच्चन और रम्या कृष्णन की जोड़ी २१ साल बाद फिर बन रही है। इन दोनों की पिछली फिल्म बड़े मिया छोटे मिया (१९९८) थी। रम्या कृष्णन को दर्शक बाहुबली सीरीज की फिल्मों की महारानी शिवगामिनी के तौर पर पहचानते हैं। अमिताभ बच्चन इस समय अयान मुख़र्जी की फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र और फुटबॉल पर बायोपिक फिल्म झुण्ड कर रहे हैं। उनकी पिछली रिलीज़ क्राइम थ्रिलर फिल्म बदला ने १०० करोड़ का कारोबार कर लिया है। फिल्म तेरा यार हूँ मैं का निर्देशन टी तमिलवानन कर रहे हैं।
फिल्म निर्देशित करेंगी टिस्का चोपड़ा
शॉर्ट फिल्म चटनी से अपने निर्देशकीय जौहर दिखाने वाली अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा, अब एक पूरी लम्बाई की फीचर फिल्म का निर्देशन करने जा रही हैं। इस फिल्म को खुद टिस्का ने ही लिखा है। टिस्का की फिल्म माध्यम की समझ उनकी लघु फिल्म चटनी में नज़र आती थी। ख़ास बात यह थी कि वह चटनी की निर्माता, निर्देशक और लेखिका के अलावा अभिनय भी कर रही थी। चटनी ने टिस्का के आत्मविश्वास में वृद्धि की थी। इसी का नतीजा है कि अब वह फीचर फिल्म का निर्देशन  करने जा रही हैं। टिस्का की फिल्म की कहानी या विषय क्या होगा, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। क्योंकि, टिस्का अभी अपनी स्क्रिप्ट को मांजने में जुटी हुई है। टिस्का चोपड़ा को कई सशक्त निर्देशकों की फिल्मों में काम करने तथा उनके दृष्टिकोण को समझने का मौक़ा मिला है । टिस्का ने, बतौर एक्ट्रेस भिन्न जोनर की फ़िल्में की है। लेकिन, बतौर निर्देशक उनकी फिल्म का जॉनर थ्रिलर होगा।  टिस्का कहती हैं, “मैं थ्रिलर की बड़ी प्रशंसक हूँ। इसलिए, मैंने अपनी पहली फिल्म का कथानक थ्रिलर ही चुना है। इसमे ट्विस्ट है, अपराध है और कुछ हास्य भी।” टिस्का चोपड़ा ने अपनी फिल्म लिखने के साथ साथ अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, करीना कपूर खान और किअरा अडवाणी के साथ फिल्म गुड न्यूज़ पूरी की है। 

किरिक पार्टी से बाहर कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन के, कन्नड़ भाषा की कैंपस रोमांस कॉमेडी फिल्म किरिक पार्टी के हिंदी रीमेक को छोड़ देने की खबर गर्म है। कन्नड़ फिल्म को इसके हल्केफुल्के कॉलेज रोमांस और हास्य तथा मधुर संगीत के कारण बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता पाने में कामयाब हुई थी। इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की शरारतों, रोमांस और हंसी मज़ाक से भरपूर इस फिल्म का केंद्रीय चरित्र ख़ास है। हिंदी रीमेक में, इस किरदार को कार्तिक आर्यन कर रहे थे। लेकिन, खबरों के अनुसार अब वह फिल्म में  नहीं है। इसलिए यह सवाल पूछे जाने लगे हैं कि कार्तिक ने किरिक पार्टी रीमेक क्यों छोड़ी ? बकौल कार्तिक आर्यन फिल्म की स्क्रिप्ट उतनी प्रभावशाली नहीं बन पड़ी थी, जितनी मूल कन्नड़ फिल्म बनी थी। ख़ास तौर पर कार्तिक आर्यन का मुख्य चरित्र दमदार नहीं रह गया था। इसलिए क्रिएटिव डिफरेंस के कारण कार्तिक को किरिक पार्टी रीमेक छोड़ने का निर्णय लेना पडा। परन्तु, किरिक पार्टी छोड़ने के पीछे की एक दूसरी कहानी भी है। कार्तिक आर्यन को पिछले दिनों दिल्ली में एक फिल्म की शूटिंग जोरशोर के साथ करते देखा गया। यह फिल्म इम्तियाज़ अली की सारा अली खान के साथ कल आजकल २ (अस्थाई शीर्षक) थी। सिम्बा के बाद, सारा अली खान एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। इतिम्याज़ अली की फिल्मों का रोमांस बेजोड़ होता है। इसलिए, सूत्र बताते हैं कि कार्तिक ने अपनी तमाम तारीखें इम्तियाज़ अली को दे दी थी । कार्तिक को ऐसा लगता है कि दक्षिण की हिट फिल्म की रीमेक से ज्यादा सफल किसी सफल हिंदी फिल्म की सीक्वल फिल्म हो सकती है। इसलिए उन्होंने किरिक पार्टी के हिंदी रीमेक पर, लव आजकल के सीक्वल को तरजीह देना ही ठीक समझा।  

अक्षय कुमार की कंचना किअरा अडवाणी
कबीर सदानंद की फिल्म फगली (२०१४) से छोटी शुरुआत करने वाली किअरा अडवाणी ने अब अपने रिश्तों का फायदा उठाना शुरू कर दिया है। खुद को अलिया अडवाणी से किअरा अडवाणी में बदलने वाली किअरा के अपनी माँ की तरफ से फिल्म इंडस्ट्री से बड़े रिश्ते हैं। दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार और सईद जाफ़री, उनके परनानाओं में शुमार हैं। जूही चावला उनकी मौसी हैं। जूही चावला के साथ अक्षय कुमार ने मिस्टर एंड मिसेज खिलाडी, एक रिश्ता : द बांड ऑफ़ लव और दोस्ती : फ्रेंड्स फॉरएवर में अभिनय किया था। यही अक्षय कुमार अब किअरा पर मेहरबान हो गए हैं। करण जौहर की फिल्म गुड न्यूज़ में अक्षय कुमार और किअरा अडवाणी भी, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ के साथ है। लेकिन, इन फिल्म में इन दोनों की जोड़ी नहीं बनी है। मगर, अगली फिल्म में यह दोनों रोमांस करते नज़र आ सकते हैं। अक्षय कुमार की किअरा के साथ जोड़ी तमिल हिट फिल्म मुनि २: कंचना के हिन्दी रीमेक में बनने जा रही है। पहले इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट कैटरीना कैफ को लिए जाने की खबर थी। मगर, कैटरीना के मना करने के बाद शोभिता धुलिपला को लिए जाने की खबरे पुख्ता नज़र आ रही थी। लेकिन, गुड न्यूज़ में दिलजीत दोसांझ के साथ जोड़ी बनाती किअरा ने अब अक्षय कुमार के साथ जोड़ी जमा ली है। राघव लॉरेंस निर्देशित इस रीमेक फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जायेगी। 
रणवीर सिंह के साथ अलिया भट्ट की तीसरी फिल्म
जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय की सफलता के बाद, दर्शक फिल्म की मुराद और सफीना जोड़ी यानि रणवीर सिंह और अलिया भट्ट को फिर फिर देखना चाहते हैं। इसीलिए जब निर्माता करण जौहर ने ऐतिहासिक कॉस्टयूम ड्रामा फिल्म तख़्त में दूसरे कलाकारों के साथ साथ रणवीर सिंह और अलिया भट्ट को भी लिए जाने का ऐलान किया तो इन प्रशंसकों का खुश होना लाजिमी था। उन्हें ऐसा लगता था कि उनकी पसंदीदा जोड़ी को ऐतिहासिक रोमांस किरदार निभाने जा रही है। लेकिन, उनकी यह खुश अस्थाई ही थी। बताया जा रहा है कि फिल्म में रणवीर सिंह और अलिया भट्ट का कोई भी सीन एक साथ नहीं होगा। क्योंकि, आलिया को फिल्म में औरंगजेब की सबसे प्रिय बेगम दिलरस बानू की भूमिका के लिए लिया गया है । फिल्म में औरंगजेब की भूमिका विक्की कौशल कर रहे हैं। यानि कि राज़ी के बाद, दूसरी बार विक्की कौशल और अलिया भट्ट मिया बीवी की भूमिका में होंगे। इस फिल्म में, रणवीर सिंह के दारा शिकोह की रोमांस नादिरा बानू बेगम की भूमिका में जाह्नवी कपूर होंगी। रणवीर-जाह्नवी जोड़ी पहली बार बन रही है। मगर, अलिया भट्ट और रणवीर सिंह को साथ देखने वालों के लिए खुशखबरी है। इन दोनों को एक बड़े प्रोजेक्ट में लिया जा रहा है।अभी इस प्रोजेक्ट का ज़्यादा खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन, फिल्म के बड़े बजट की होने की बात की जा रही है। 

मानुषी छिल्लर की डेब्यू फिल्म यशराज बैनर के साथ
हिंदी फिल्म दर्शकों को मिस वर्ल्ड २०१७ मानुषी छिल्लर की पहली फिल्म का लम्बे समय से इंतज़ार है। मगर, मानुषी को मिस वर्ल्ड टाइटल के साथ जुड़े अंतर्राष्ट्रीय अनुबंधों के कारण हिंदी फिल्म करने का मौका नहीं मिल पा रहा था। हालाँकि, वह अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स के ज़रिये अपनी तैयारियों की खबर देती रहती थी। कुछ समय पहले, फराह खान द्वारा मानुषी छिल्लर का फिल्म डेब्यू कराये जाने की खबर भी थी। अब एक खबर यह भी है कि मानुषी छिल्लर को, यशराज बैनर की अगली फिल्म में ले लिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन, रणवीर सिंह के साथ बैंड बाजा बारात और  लेडीज वर्सेज रिक्की बहल का निर्देशन करने वाले मनीष शर्मा करेंगे। मनीष शर्मा की पहली फिल्म बैंड बाजा बारात से ही रणवीर सिंह का हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था। इसलिए, स्वभाविक रूप से मनीष शर्मा की पहली पसंद रणवीर सिंह होंगे। रणवीर सिंह के साथ ही मानुषी छिल्लर की जोडी बनाये जाने की खबर है। इस समय रणवीर सिंह सबसे व्यस्त अभिनेता है। वह भारतीय क्रिकेट टीम के १९८३ का विश्व कप जीतने पर बनाई जा रही कबीर खान की फिल्म ८३ में कपिल देव की भूमिका में व्यस्त हैं। इस फिल्म को पूरा करने के बाद, वह तख़्त की शूटिंग करेंगे। तख़्त पूरी होने पर उन्हें एक दूसरे प्रोजेक्ट को पूरा करना होगा। इसलिए, निकट भविष्य में रणवीर सिंह के साथ मानुषी छिल्लर को देखने की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। जिस प्रकार से, मानुषी को लेकर फराह खान के फिल्म बनाए जाने की खबरें हैं, उससे ऐसा लगता है कि मानुषी का फिल्म डेब्यू फराह खान की फिल्म से ही हो सकता है।

आरआरआर से बाहर डेज़ी
बाहुबली निर्देशक एस एस राजामौली की पीरियड फिल्म आरआरआर बुरी खबरों के कारण सुर्ख़ियों में है। इस फिल्म में, तेलुगु फिल्मों के दो सुपरस्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अल्लुरी सीतारमण राजू और कोमराम भीम की भूमिका कर रहे हैं । इस फिल्म में आलिया भट्ट को रामचरण की प्रेमिका और अजय देवगन को एक अन्य स्वतंत्रता सेनानी की अहम् भूमिकाओं में लिया गया है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर का रोमांस ब्रिटिश अभिनेत्री डेज़ी एडगर जोंस थी।आरआरआर को पहला झटका रामचरण के घायल हो जाने से लगा।  वह अपने शरीर को फिट रखने के लिए इस्तेमाल कर रहे जिम में टखने चोटिल करा बैठे। इस चोट के कारण रामचरण ३ हफ़्तों के लिए फिल्म से बाहर हो गए। नतीजे के तौर पर फिल्म की शूटिंग तीन हफ़्तों के लिए रोक देनी पड़ी। अभी ट्रिपल आर, रामचरण की चोट से उबर भी नहीं पाई थी कि फिल्म में जूनियर एनटीआर की प्रेमिका का किरदार कर रही ब्रितानी अभिनेत्री डेज़ी एड्गेर जोंस के फिल्म छोड़ देने की खबर आ गई। डेज़ी ने, ट्रिपल आर क्रिएटिव डिफरेंस की बजह से नहीं छोड़ी। बल्कि, फिल्म छोड़ने की वजह पारिवारिक थी। डेज़ी ने विवरण दिए बिना फिल्म में काम न कर सकने का दुःख व्यक्त कर दिया। अब फिल्म के निर्माताओं को, एक ऎसी विदेशी अभिनेत्री की तलाश है, जो डेज़ी की जगह ले सके। 

बॉलीवुड में ‘कलंक’ नहीं है तवायफ का चरित्र !- क्लिक करें 

बॉलीवुड में ‘कलंक’ नहीं है तवायफ का चरित्र !


अभिषेक वर्मन की १७ अप्रैल को रिलीज़ फिल्म कलंक में सितारों की भरमार है। संजय दत्तमाधुरी दीक्षितवरुण धवनअलिया भट्टसोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ रॉय कपूर जैसे सितारे फिल्म में जगमगा रहे हैं। एक से एक रहस्य से भरे किरदार हैं कलंक में। इन्ही के बीच है बहार बेगम का किरदार। यह एक तवायफ है। इसी के अतीत से बनी है कलंक कथा। फिल्म में बहार बेगम यानि माधुरी दीक्षित और संजय दत्त का रोमांस है। जिसके टूटने (?) का परिणाम है कलंक ! बहार बेगम अपने प्यार के लिए बलिदान करती है या बदला लेती है इसका खुलासा १७ अप्रैल को होगा। लेकिनइतना तय है कि बॉलीवुड के लिए तवायफ किरदार हमेशा से काफी अहम् रहे हैं। इनके कई शेड रहे हैं। बॉलीवुड की फिल्मों में तवायफों के कई नाम रहे हैं। लेकिनआम तौर पर बलिदानी होती हैं हिंदी फिल्मों की तवायफें।  

तवायफ यानि कोर्टेसन/राज नर्तकी/गणिका
यहाँ साफ़ करना ज़रूरी है कि कॉर्टेसन उर्दू में तवायफ होती हैजो नाचने गाने का काम यानि मुजरा करती है।  इससेसभी सेक्स नहीं कर सकते।  वह अपने प्रेमी से  ही सेक्स करने को  राजी होती है। यह एक मर्द के प्रति वफादार भी होती है और खासी समझदार और जानकार भी। हिंदी फिल्मों में कॉर्टेसन यानि तवायफ दो रूपों में नज़र आती हैं।एक काल्पनिक नर्तकियां जो नाचने गाने का काम करती हैंसमाज की ठुकराई हुई हैं।  हीरो उनसे प्यार करता है।  इनका कोई भी नाम हो सकता है।  लेकिनअमूमन इन नर्तकियों के नाम के आगे जान या बाई लगा होता है।  मसलन साहबजानहीरा बाई या मुन्नी बाई या अब बहार बेगम   बॉलीवुड ने तवायफों के इसी रूप में ज्यादा दिखाया है।

बलिदान करने वाली तवायफ 
कमाल अमरोही की फिल्म 'पाकीज़ाभव्य फिल्मों में शुमार है।  यह एक नाचने गाने वाली तवायफ और एक नवाबजादे के प्रेम की कहानी है।  कमाल अमरोही ने इसे भव्य सेट्सचमकदाररंगीन और भारी भरकम पोशाकों वाले चरित्रोंदमकती शमाओं की रोशनी और मधुर संगीत से सजाया था।इस फिल्म में मीना  कुमारी ने साहबजान और नर्गिस की दोहरी भूमिकाएं की थी।  फिल्म में नवाबजान और गौहरजान जैसे कोठों के किरदार भी थे।  इस फिल्म की नाटकीयता और अभिनय ने तमाम चरित्रों का वास्तविक जैसा एहसास कराया था। तवायफ को महान साबित करने वाली साधनातवायफआदि बहुत सी फ़िल्में सफल भी रही हैं। इन सबसे अलग है शरत चन्द्र चटर्जी के उपन्यास 'देवदासकी तवायफ चंद्रमुखी का चरित्र।  वह बिना किसी स्वार्थ के देवदास का सहारा बनती है। मुज़फ्फर अली की फिल्म जानिसार’ भी एक तवायफ और अवध के नवाब की प्रेम कहानी थी ।

बादशाहों और नवाबों की प्रेम लीला 
मुगलकाल की कई सुन्दर और शक्तिशाली तवायफों या राज नर्तकियों का जिक्र मिलता है।  अकबर के दौर में अनारकली की कहानी तो काफी मशहूर है। औरंगज़ेब भी मोती बाई के हुस्न और हुनर का दीवाना था।  शाहजहाँ के दौर में नूर बेगम और गौहर जान का ज़िक्र आता है। १९४१ में होमी वडिआ प्रोडक्शंस के अंतर्गत एक इंग्लिश फिल्म 'कोर्ट डांसरया 'राज नर्तकीरिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में पृथ्वी राजकपूर ने प्रिंस चन्द्रकीर्ति और साधना बोस ने राज नर्तकी का किरदार किया था। यह फिल्म इन दोनों की प्रेम कहानी थी। ऐसे कुछ दूसरी कॉर्टेसन यानि तवायफ यानि नगर वधु के किरदारों को हिंदी फिल्मकारों ने अपनी फिल्मों का केंद्रीय चरित्र बनाया है।  दिलचस्प तथ्य यह है कि इन किरदारों को करने में तत्कालीन बड़ी अभिनेत्रियों ने हिचक भी नहीं दिखाई। रेखा ने बहुत सी फिल्मों में राज नर्तकी/तवायफ की भूमिका की । रेखा की दस श्रेष्ठ भूमिकाओं में उत्सव की वसंतसेनाकामसूत्र की रसदेवी और उमराव जान की अमीरन बाई के गणिकातवायफ या राज नर्तकी के किरदार शामिल हैं। 

एक थी अनारकली
ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर काल्पनिक अनारकली और सलीम की रोमांस कथा पर सबसे अधिक फ़िल्में बनी ।  मूक फिल्मों के दौर में१९२८ में आर एस चौधुरी ने दिनशा बिल्मोरिआ और रूबी मायर उर्फ़ सुलोचना को सलीम अनारकली बना कर फिल्म 'अनारकलीबनाई।  चौधुरी ने ही १९३५ में इसी स्टारकास्ट के साथ दूसरी अनारकली का निर्माण किया।  १९५३ में फिल्मिस्तान ने प्रदीप कुमार और बीना राय के साथ नन्दलाल जसवंतलाल के निर्देशन में एक और 'अनारकलीका निर्माण किया।१९५५ में वेदांतम राघवैया के  निर्देशन में तमिल और तेलुगु में सलीम अनारकली की रोमांस कथा को सेलुलॉइड पर उतारा गया।  अंजलि देवी अनारकलीअक्केनि नागेश्वर राव सलीम और एस वी रंगा राव अकबर की भूमिका में थे। १९५८ में एक पाकिस्तानी फिल्म 'अनारकलीभी रिलीज़ हुई।१९६१ में रिलीज़ हुई के आसिफ की शाहकार फिल्म 'मुग़ल ए आज़म। इस फिल्म में पृथ्वीराज कपूरदिलीप कुमार और मधुबाला ने क्रमशः अकबरसलीम और अनारकली के किरदार किए थे।


वैशाली की आम्रपाली
अम्बपाली या आम्रपाली ६००-५०० ईसा पूर्व के वैशाली नगर की कॉर्टेसन (राज नर्तकी या नगरवधू) थी। वैशाली के लिच्छवि राजा मनुदेव ने जब  आम्रपाली को देखा तो वह उस पर आसक्त हो गया।उसे अपने पास रखने की इच्छा से वह आम्रपाली की शादी के दिन उसके वर को मरवा देता है और आम्रपाली को वैशाली की नगर वधु घोषित कर देता है।  इस  कहानी में पेंच तब आता हैजब मगध शासक बिन्दुसार के पास वैशाली की नगर वधु की खूबसूरती के किस्से पहुंचते हैं।  वह आम्रपाली को पाने के लिए वैशाली पर आक्रमण कर देता है। आम्रपाली पर आचार्य चतुरसेन ने एक उपन्यास वैशाली की नगर वधु लिखा था। आम्रपाली पर अब तक दो हिंदी फ़िल्में बनाई जा चुकी है।नन्दलाल जसवंतलाल के निर्देशन में १९४५ में रिलीज़ आम्रपाली में  आम्रपाली का मुख्य किरदार सबिता देवी ने किया था। दूसरी आम्रपाली १९६६ में रिलीज़ हुई।  इस फिल्म को लेख टन्डन ने निर्देशित किया था।  फिल्म में आम्रपाली की भूमिका वैजयंतीमाला ने की थी। सुनील दत्त मगध सम्राट अजातशत्रु बने थे।

भटके हुए कुमारगिरि की चित्रलेखा
भगवती चरण वर्मा के इसी टाइटल वाले उपन्यास की  नायिका है चित्रलेखाजो बाल विधवा है और मौर्या सम्राट की राज नर्तकी ।  चित्रलेखा को मौर्या साम्राज्य का सेनापति बीजगुप्त प्यार करता है।एक संन्यासी कुमारगिरि भी उस पर आसक्त हो जाता है ।  इस कथानक पर किदार शर्मा ने दो फ़िल्में बनाई।  पहली चित्रलेखा १९४१ में बनायी गईजिसमे महताब ने चित्रलेखानंदरेकर ने बीजगुप्त और ए एस ज्ञानी ने कुमारगिरि का किरदार किया था।  दूसरी बार १९६४ में बनाई गई फिल्म 'चित्रलेखाके निर्देशक किदार शर्मा ही थे।  चित्रलेखाबीजगुप्त और कुमारगिरि की भूमिकाएं क्रमशः मीनाकुमारीप्रदीप कुमार और अशोक कुमार ने की थी।  १९४१ की चित्रलेखा अभिनेत्री महताब के नग्न स्नान दृश्य के कारण चर्चित हुई।

अवध की शान उमराव जान
मिर्ज़ा मोहम्मद हादी रुसवा के उपन्यास 'उमराव जान अदा का मुख्य किरदार है अमीरन बाईजो अच्छी गज़लकारा थी।  अमीरन एक तवायफ थी । वह नवाब सुलतान से प्रेम करने लगती है। इस उपन्यास पर पहले मुज़फ्फर अली ने १९८१ में फिल्म 'उमराव जानका निर्माण किया। खय्याम के संगीत से सजी रेखा और फारूख शेख की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म सुपर हिट हुई।  फिर जे पी दत्ता ने २००६ में फिल्म को ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ रीमेक किया।  फिल्म बुरी तरह से असफल हुई।  

शूद्रक की वसंतसेना
शूद्रक के संस्कृत नाटक 'मृच्छ्कटिकमपर निर्माता शशि कपूर ने एक फिल्म 'उत्सवबनाई थी। यह नाटक ईसा पूर्व पांचवी शताब्दी के प्राचीन उज्जयनी के प्रद्योत वंश के शासक पालक के शासन के शासन काल पर था ।  वसंतसेना राज दरबार की नर्तकी है।  राजा के साले की नज़र उस पर है। वह उसका अपहरण करवाने के लिए सैनिक भेजता है।  वसंतसेना भागती हुई चारुदत्त के घर में छिप जाती है।  इस फिल्म में वसंत सेना का किरदार रेखा ने किया था। शेखर सुमन ने चारुदत्त की भूमिका की थी। 

और दीपिका पादुकोण की मस्तानी 

लगभग तीन साल पहले १८ दिसम्बर २०१५ को हिंदी फिल्मों की तवायफों के इतिहास में बाजीराव मस्तानी का नाम भी जुड़ गया  । दीपिका पादुकोण के रूप मेंसंजय लीला भंसाली ने बाजीराव और मस्तानी की प्रेम कहानी को इस शिद्दत से उतारा कि दर्शकों ने इस फिल्म को सुपरहिट बना दिया । अबकरण जौहर और अभिषेक वर्मा कलंक में माधुरी दीक्षित के  ज़रिये बहार बेगम को लाएय है । क्या यह काल्पनिक चरित्र हिंदी फिल्मों में तवायफ फिल्मों का सिलसिला शुरू कर सकेगा ?



फिल्म Kalank का ऐरा गैरा गीत - क्लिक करें 

Saturday, 13 April 2019

फिल्म Kalank का ऐरा गैरा गीत

Mohit Suri के लिए Ekta Kapoor की आशिकी ३ ?


क्या निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor), निर्देशक मोहित सूरी (Mohit Suri) के साथ आशिक़ी ३ (Aashiqui 3) का निर्माण करने जा रही हैं?

यह सवाल उछला, मोहित सूरी (Mohit Suri) के जन्मदिन पर, एकता कपूर (Ekta Kapoor) के ट्वीट के बाद ।

एकता कपूर और मोहित सूरी ने दो हिट फ़िल्में एक विलेन (Ek Vilain) और हाफ गर्लफ्रेंड (Half Girlfriend) दी हैं। इन दोनों ही फिल्मों की नायिका श्रद्धा कपूर थी तथा नायक के तौर पर क्रमशः सिद्धार्थ  मल्होत्रा और अर्जुन कपूर थे।

एकता कपूर ने, जब मोहित सूरी को जन्मदिन की बधाइयाँ दी, तब वह उपरोक्त दोनों फिल्मों का जिक्र करना नहीं भूलीं। उन्होंने ट्वीट किया, "Yest this man narrated a FANTASTIC script ..n TODAY is his bday ! Happie bday mo!!! No ‘ villian ‘ can stop u now ! # ashiquiforever"

इस ट्वीट के आखिर में आशिक़ी फॉरएवर के ज़िक्र से यह अफवाह उड़ी। इसे एकता कपूर का मोहित सूरी को तीसरी फिल्म का इशारा समझा गया कि आशिक़ी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म होगी।

आशिक़ी (१९९०) का निर्देशन मामा महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने किया था।  २०१३ में इस फिल्म का सीक्वल आशिक़ी २ बनाया गया।  इसे मोहित सूरी (Mohit Suri) ने ही निर्देशित किया था।

वैसे एकता कपूर (Ekta Kapoor) की ट्वीट को मोहित का जवाब नहीं मिला है। लेकिन, फिल्म वाले जिस प्रकार से ट्वीट के ज़रिये अपनी फिल्मों का ऐलान करते हैं, उससे इस अफवाह को पंख मिल गए हैं।

अब देखने वाली बात यह होगी कि आशिक़ी फ्रैंचाइज़ी (Ashiqui Franchise) की तीसरी फिल्म मे मुख्य भूमिका किसकी होती है ? क्या इन दोनों की पिछली दो फिल्मों एक विलेन और हाफ गर्लफ्रेंड की नायिका श्रद्धा कपूर को आशिक़ी ३ में जगह मिलेगी?  

Houseful 4 में Akshay Kumar बने हैं गंजे राजा- क्लिक करें