Sunday, 12 May 2019

बॉलीवुड न्यूज़ १२ मई २०१९


विद्युत् जामवाल की ४० करैक्टर और १० विलेन वाली फिल्म 
महेश मांजरेकर की गैंगस्टर फिल्म के गैंगस्टर विद्युत् जामवाल है । श्रुति हासन उनकी गैंगस्टर प्रेमिका बनी है । इसका अर्थ यह नहीं कि वह शुरू से ही गैंगस्टर नज़र आयेंगी । वह अपने प्यार को बचाने के लिए दुष्ट लोगों के खिलाफ उठ खडी होती है । इस फिल्म में, जंगली के बाद, विद्युत् जामवाल एक बार फिर ज़बरदस्त एक्शन करते नज़र आयेंगे । लेकिन, महेश मांजरेकर की गैंगस्टर पॉवर वाली फिल्म की खासियत दूसरी है । महेश मांजरेकर ने वास्तव और कुरुक्षेत्र जैसी प्रभावशाली गैंगस्टर फिल्मों का निर्माण किया है । निर्माता विजय गलानी तो उन्हें गैंगस्टर फिल्मों का एक्सपर्ट मानते हैं । विजय के ऐसा मानने के वाजिब कारण भी है । तभी तो विजय गलानी ने, महेश के मुंह से पॉवर की कहानी सुनी, वह तुरंत फिल्म बनाने को तैयार हो गए । महेश मांजरेकर की फिल्म पॉवर में ४० किरदार हैं । इन ४० किरदारों में १० विलेन हैं । इतने ज्यादा विलेन होने का मतलब उनको भरपाई के लिए लिया जाना नहीं है । इन सब की भूमिकाये काफी सशक्त और फिल्म के कथानक से जुडी हुई और आगे बढाने वाली हैं । पता चला है कि इस फिल्म में प्रतीक बब्बर और सोनल चौहान के चरित्र केंद्र में है । पूरी कहानी इन दोनों चरित्रों की कारण आगे बढती है । जुलाई में रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म से, महेशा मांजरेकर की बतौर निर्देशक ९ साल बाद वापसी हो रही है ।  

मेंटल है क्या बदलेगा टाइटल !
कंगना रानौत और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म मेंटल है क्या के निर्माताओं के सामने दो रास्ते हैं । पहला यह कि फिल्म की रिलीज़ टाल दी जाए । दूसरा कि फिल्म का टाइटल बदल दिया जाए । फिल्म की रिलीज़ टालना घाटे का सौदा ही होगा । क्योंकिइस फिल्म की रिलीज़ की तारीखें पहले भी बदली जा चुकी हैं । इस प्रकार से तारीखों की बदल से दर्शकों के दिलो दिमाग पर फिल्म का प्रभाव गलत पड़ता है । तारिख के बदलाव से परिस्थितियां बदलने वाली भी नहीं है । एक विकल्प रह जाता है टाइटल बदलने का । इसमे खर्च ज़रूर है । क्योंकिमेंटल है क्या के बदले टाइटल को नए सिरे से प्रचारित करना पड़ेगा । मगरइससे फिल्म का और ज्यादा नुकसान नहीं होगा । अगर टाइटल नहीं बदला जाता और इसी टाइटल के साथ फिल्म रिलीज़ होती है तो ज्यादा नुकसान भी हो सकता है । दरअसलनिर्देशक प्रकाश कोवेलामुडी की पहली फिल्म मेंटल है क्या मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों पर केन्द्रित फिल्म है । इस फिल्म के पोस्टरों से भी फिल्म के मनोरोगियों पर होने का पता चलता है । इन पोस्टरों के जारी होने के बाद साइकेट्रिस्ट सोसाइटी द्वारा फिल्म पर आपत्ति की गई कि फिल्म के इस टाइटल से मनोरोगियों का मज़ाक उड़ाया जा रहा है । यह आपत्ति समय के साथ जोर पकड़ती जा रही है । अगर एकता कपूर और उनकी टीम कोई फेरबदल नहीं कराती तो उन्हें कानूनी पेचीदिगियों का सामना करना पड़ सकता है ।  

तीसरी बार भूमि-आयुष्मान जोड़ी !
आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर हैटट्रिक लगाने की तैयारी में हैं। निर्देशक अमर कौशिक, इन दोनों के साथ फिल्म बाला का निर्माण करने जा रहे हैं। आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर की जोड़ी भाग्यशाली है। इस जोड़ी की पहली दो फ़िल्में दम लगा के हईशा  और शुभ मंगल सावधान बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी. आयुष्मान और भूमि की एक साथ फिल्मों को सफलता का श्रेय इन फिल्मों की कहानी को भी दिया जाना चाहिए. निर्देशक शरत कटारिया की फिल्म दम लगा के हईशा अपनी मोटी पत्नी के कारण शरमीना युवा की थी। इस भिन्न कहानी वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी दौड़ लगाईं। इस जोड़ी की दूसरी फिल्म शुभ मंगल सावधान की कहानी  एक नवविवाहित जोड़े की थी, जिन्हे मालूम पड़ता है कि लड़का पुरुष मरदाना कमजोरी का शिकार है। इसका हास्य चित्रण आर एस प्रसन्ना की फिल्म में हुआ था। दर्शकों को यह दोनों फ़िल्में, इस जोड़ी के बीच की बढ़िया केमिस्ट्री के कारण काफी पसंद आई थी। कहानी के इसी नयेपन के कारण अमर कौशिक की फिल्म बाला को भी अभी से हिट माना जा रहा है। बाला की कहानी एक युवा के बाल झाड़ने की समस्या पर है, जिसे समाज में अच्छी दृष्टि से नहीं देखा जाता। आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर की पहली दोनों फ़िल्में पति और पत्नी के पारस्परिक सहयोग और सामंजस्य का महत्त्व बताने वाली फ़िल्में थी। बाला में भी ऐसा ही सामंजस्य देखने को मिलेगा। 

आशा भोंसले और को अंकिता लोखंडे न्यूज़मेकर्स अचीवर्स अवार्ड
सुप्रसिद्ध गायिका आशा भोसले, पंडित अजय पोहनकर, एक्ट्रेस मौसमी चैटर्जी और अंकिता लोखंडे  को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया । मुंबई के यशवंत राव चौहान ऑडिटोरियम में आयोजित न्यूज़मेकर्स अचीवर्स अवार्ड अपने क्षेत्रों में कुछ ख़ास करने वाली हस्तियों को पिछले १० साल से दिए जा रहे है। इस अवार्ड में संगीतकार बप्पी लहिरी, एक्टर मकरंद देशपांडे, आभा सिंह और विठल कामत द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया । इस मौके पर आशा भोसले ने कहा, “हर अवार्ड ख़ास होता है । अंकिता लोखंडे ने कहा, “पहली फ़िल्म मणिकर्णिका के लिए मुझे ये अवार्ड मिला है । इसलिए मैं बहुत ही खुश हूँ कि लोगों को मेरा काम पसंद आया।“  दिए गए प्रमुख अवार्ड में लाइफटाइम अचीवमेंट आशा भोसले और मौसमी चैटर्जी, श्रेष्ठ निर्देशक राज कौशल, बेस्ट फ़िल्म क्रिटिक कमाल आर ख़ान और बेस्ट डांस मास्टर गीता कपूर उल्लेखनीय रहे ।

एक साल बाद, १ मई को रिलीज़ होगी कुली नंबर १
थोड़े दिन, कलंक की असफलता का दुःख मनाने के बाद, अभिनेता वरुण धवन अब फिर काम के मूड मे आ गए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपनी नई फिल्म कुली नंबर १ के कुली का बैज पोस्ट करते हुए लिखा, "आज का दिन.....अगले साल......आएगा कुली नंबर १- होगा कमाल !!! कुली नंबर १ रिलीजेज ऑन मई १, २०२० ।” इस सन्देश से स्पष्ट होता था कि फिल्म में वरुण धवन पश्चिम रेलवे के १ नंबर के बैज वाले कुली होंगे । फिल्म के टाइटल और फिल्म की नायिका को लेकर जो अंदाज़े लगाए जा रहे थे, वरुण धवन का यह सन्देश उन पर विराम लगाने वाला था । गोविंदा और करिश्मा कपूर अभिनीत, डेविड धवन की १९९५ में रिलीज़ कॉमेडी फिल्म कुली नंबर १ की रीमेक फिल्म का टाइटल कुली नंबर १ ही होगा । इस फिल्म की नायिका, केदारनाथ और सिम्बा की अभिनेत्री सारा अली खान होंगी । इस रीमेक फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ही करेंगे । फिल्म के निर्माताओं में मूल कुली फिल्म के वासु भगनानी  होंगे । फिल्म में बदलाव यह होगा कि इस फिल्म की कहानी मूल फिल्म से बिलकुल अलग होगी ।

हीरो में हीरोइन मालविका मोहनन
ईशान खट्टर के साथ फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाले मलयालम फिल्म अभिनेत्री मालविका मोहनन, दक्षिण की फिल्मों का पहचाना नाम है।  वह,  रजनीकांत की तमिल फिल्म पेट्टा में महत्वपूर्ण भूमिका कर चुकी हैं।  मजीद मजीदी की फिल्म बियॉन्ड द  क्लाउड्स २०१७ में रिलीज़ हुई थी।  मालविका ने अपने अभिनय से प्रभावित भी किया था।  इसके बावजूद, उन्हें दूसरी बॉलीवुड फिल्म नहीं मिल सकी है।  मालविका की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स और तमिल फिल्म पेट्टा देख कर,  दक्षिण की फिल्मों के फिल्मों के लेखक आनंद अन्नामलाई ने. अपनी बतौर निर्देशक पहली फिल्म हीरो में मालविका मोहनन को शामिल कर लिया है।  इस फिल्म के नायक विजय देवरकोंडा हैं । विजय देवरकोंडा की फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक शाहिद कपूर को लेकर कबीर सिंह टाइटल के साथ किया जा रहा है । इस फिल्म में विजय की नायिका मालविका को बनाया गया है । मालविका का इस फिल्म में चुनाव कड़ी टक्कर वाला था । विजय के साथ फिल्म करने की रेस में पूजा हेगड़े और जान्हवी कपूर चल रही थी । जाह्नवी कपूर, मालविक के बियॉन्ड द क्लाउड्स के हीरो ईशान खट्टर की फिल्म धड़क की नायिका थी । इस प्रकार से, मालविका ने अपने बियॉन्ड द क्लाउड्स हीरो की धड़क हीरोइन से फिल्म छीन ली ।  

अनुराग बासु लेंगे कंगना रानौत से पंगा !
बॉलीवुड के गुरु और चेली के टकराव की बिसात बिछ चुकी है । अनुराग बासु ने अपनी अभी शीर्षकविहीन फिल्म के प्रदर्शन की तारीख़ का ऐलान कर दिया है । अनुराग बासु की लम्बे समय से शूट हो रही, अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर, राजकुमार राव, फातिमा सना शैख़, सान्या मल्होत्रा और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों से सजी फिल्म २४ जनवरी २०२० को प्रदर्शित की जायेगी । दिलचस्प तथ्य यह है कि इसी तारीख़ को कंगना रानौत की कबड्डी पर फिल्म पंगा भी रिलीज़ हो रही है । क्या अनुराग बासु ने कंगना से मोर्चा लेने के लिए अपनी फिल्म को २४ जनवरी को रिलीज़ करने का फैसला लिया है ? बताते चलें कि कंगना रानौत को हिंदी फिल्मों में पहला बड़ा मौक़ा अनुराग बासु ने ही फिल्म गैंगस्टर में दिया था । इस फिल्म के बाद, कंगना रानौत ने फिर मुड़ कर नहीं देखा । लेकिन, इसी कंगना रानौत ने, अनुराग बासु की फिल्म इमली को पहले स्वीकार करने के बाद, मना कर दिया । इसका बुरा तो अनुराग बासु को ज़रूर लगा होगा । कंगना रानौत की खेल फिल्म पंगा कबड्डी पर है । पूरी फिल्म कंगना के चरित्र पर ही लिखी गई है । अनुराग बासु की फिल्म रोमांस फिल्म बताई जा रही है । लाइफ इन अ मेट्रो की लाइन पर इस फिल्म को छोटे शहर पर फिल्म बताया जा रहा है । वक़्त बतायेगा कि गुरु-चेली यह टकराव बॉक्स ऑफिस पर कैसे रंग बिखेरता है !
रमेश तौरानी के साथ श्रीराम की आज की रात !
आयुष्मान खुराना , राधिका आप्टे और तब्बू जैसी साधारण स्टारकास्ट के साथ अंधाधुन जैसी हिट फिल्म बनाने वाले श्रीराम राघवन की अगली फिल्म के बारे में जानने की दर्शकों में उत्सुकता है। वह जानना चाहते हैं कि श्रीराम की अगली फिल्म क्या होगी ? बीच में यह खबर आई थी कि वह शाहरुख़ खान के साथ फिल्म करेंगे। लेकिन, इस फिल्म की पुष्टि नहीं हुई। खबर थी कि श्रीराम राघवन के साथ संगीतमय फिल्मों के निर्माता रमेश तौरानी एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। यह खबर कुछ समय पहले की थी। अब ताज़ा खबर है फिल्म का टाइटल। निर्माता रमेश तौरानी और निर्देशक श्रीराम राघवन की अगली फिल्म का टाइटल आज की रात रखा गया है। यह टाइटल म्यूजिकल और मिस्टीरियस लगता है। पर अभी कुछ साफ़ नहीं है कि इस फिल्म का जॉनर क्या होगा ! रमेश तौरानी ने इस खबर की पुष्टि की है कि आज की रात की शूटिंग जून से शुरू हो जायेगी। फिल्म के कलाकारों का भी अभी ऐलान नहीं हुआ है। इससे मामला थोड़ा मिस्टीरियस लगता है। इसके बावजूद एक हसीना थी, जोहनी गद्दार, बदलापुर और अंधाधुन जैसी सफल रहस्य अपराध फ़िल्में बनाने वाले श्रीराम राघवन की फिल्म के बारे में उनके प्रशंसक कुछ सुनना चाहेंगे।

पुलिस भूमिका में रणदीप हूडा
फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म की बात करने का मतलब सलमान खान और आलिया भट्ट की रोमांस फिल्म इंशाअल्लाह नहीं होता।  संजय लीला भंसाली, बतौर निर्माता फिल्मो का लगातार निर्माण कर रहे हैं।  उनकी ऎसी एक अनाम फिल्म में रणदीप हूडा पुलिस की भूमिका में नज़र आएंगे।  मुबारकां, फिरंगी और आगामी फिल्म सांड की आँख के लेखक बलविंदर सिंह जंजुआ की बतौर निर्देशक पहली फिल्म का अभी टाइटल नहीं रखा गया है।  मगर इस फिल्म की कई खासियतें ज़रूर गिनाई जा रही हैं। इस फिल्म को थ्रिलर कॉमेडी ! रोमांटिक कॉमेडी ! छोटे शहरों में टैबू माने जाने वाले विषय पर संदेशात्मक फिल्म कहा जा रहा है। इसी फिल्म के नायक पुलिस वर्दी वाले नायक रणदीप हूडा बने हैं।  अभी उनके लिए नायिका की तलाश जारी हैं। सामान्य तौर पर, रणदीप हूडा के नायक वाली फ़िल्में सफल नहीं हो पाती।  रंग रसिया, मैं और चार्ल्स, दो लफ़्ज़ों की कहानी, आदि फ़िल्में इसका प्रमाण है। इसके बावजूद, रणदीप हूडा की मुख्य भूमिका वाली इस अनाम फिल्म की शूटिंग सितम्बर या अक्टूबर में शुरू होगी। इस फिल्म के अगले साल की पहली तिमाही में रिलीज़ किये जाने की संभावना है। रणदीप हूडा को अगले साल, इम्तियाज़ अली की फिल्म आज कल में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के साथ चरित्र भूमिका में देखा जा सकता है।  

राष्ट्रीय सहारा १२ मई २०१९ - क्लिक करें 

राष्ट्रीय सहारा १२ मई २०१९

Saturday, 11 May 2019

फिल्म नक़्क़ाश का ट्रेलर, भगवान कौन है ? अल्ला मियाँ के भाई !


विज्ञापन जगत की सबसे लोकप्रिय जोडी - Ranveer Singh- Deepika Padukone


Bollywood की सबसे लोकप्रिय जोडी अब विज्ञापन की दुनिया पर भी राज करने लगी है। सेलिब्रिटी कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) TVC यानि कि टेलिविजन कमर्शिअल जगत की भी अव्वल जोडी बन गयी हैं।

हाल ही में रिलीज हुए स्कोर ट्रेंड्स इंडिया (Score Trends India) के चार्ट्स के अनुसार, विज्ञापन जगत की लोकप्रिय जोड़ियों में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नंबर १ तो वरूण धवन (Varun Dhawan) -आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नंबर २ स्थान पर है।

यह आँकड़े अमेरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित किए गयें हैं। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपने LLYODS AC कमर्शियल के साथ लोकप्रियता के चार्ट पर १०० अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। तोवरूण धवन (Varun Dhawan) -आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जोड़ी ने अपने प्रसिद्ध फ्रूटी एड कैम्पेन की वजह से ८६.०२ अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया हैं।

गली बॉय फिल्म की मशहूर जोडी रणवीर सिंह - आलिया भट्ट ने  बॉक्स ऑफिस से पहले  एड वल्ड में मैजिक किया था। मेक माय ट्रिप की सारी एड्स इन दोनों की केमिस्ट्री की वजह से लोकप्रिय हैं। यह जोडी इस वक्त ४८.७८ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं(Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोडी विज्ञापन जगत में १६.६६ अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। इन दोनों का हाल ही में, एशियन पेंट्स का विज्ञापन आया था।

पहले स्थान पर रहीं, (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जोडी को वायरल न्यूज सेक्शन में अधिक अंक नहीं मिल सके, जबकि उन्होंने वेबसाइट, ई पेपर स्कोर के साथ बेहतर प्रदर्शन किया।


स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक, अश्वनी कौलबताते हैं, “रणवीर -दीपिका जोडी ने लगातार तीन सुपरहिट फिल्मे देने के बाद शादी की, जिस वजह से इस वक्त वह बॉलीवूड के सबसे चर्चित कपल हैं। दोनों की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है । वही वरुण और आलिया ने भी चार फिल्में और कुछ एड कैम्पेन एक साथ किए है। उनकी जोडी पिछले ६ सालों से बॉलीवुड की फेवरेट जोडीयों में से एक हैं। वरूण-आलिया की फैन फॉलोइंग भी काफी हैं।



म्यूजिक वीडियो होर पिला -ज्योतिका टांगड़ी-  क्लिक करें 

म्यूजिक वीडियो होर पिला -ज्योतिका टांगड़ी

Friday, 10 May 2019

Zee Studios की स्लीपर हिट The Tashkent Files


तत्कालीन सोवियत संघ (USSR) में, ताशकंद (Tashkent) में, भारतीय प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय मौत की फाइलें पलटने वाली, ज़ी स्टूडियोज (Zee Studios) की विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) निर्देशित फिल्म द ताशकंद फाइल्स (The Tashkent Files) हिट फिल्म साबित हो चुकी है 

इस फिल्म को स्लीपर हिट (Sleeper Hit) फिल्म कहा जा रहा है। जबकि इस फिल्म को वामपंथी मानसिकता वाले समीक्षकों द्वारा वाशआउट घोषित कर दिया गया था।

फिल्म द ताशकंद फाइल्स ने चार हफ़्तों में १४.३५ करोड़ का कारोबार कर लिया है । यह कारोबार इस लिए ज्यादा ख़ास है कि इस दौरान हॉलीवुड की फिल्म एवेंजरस एन्डगेम (Avengers Endgame) ने बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों का कत्लेआम मचा रखा था । कलंक जैसी बड़े बजट और बड़े सितारों वाली फिल्म भी खेत रही थी ।

The Tashkent Files को पहली बार मुंबई, दिल्ली, कलकत्ता और बंगलौर में २५० स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था । बाद में, इस फिल्म को कोल्हापुर, नासिक, हुबली, कोटा, आदि शहरों में भी ले जाया गया । अब पांचवे हफ्ते में भी यह फिल्म १७० स्क्रीन्स पर चल रही है ।

ख़ास बात यह है कि इस फिल्म मे Box Office पर अब कुछ दमदार नजर न आने वाले नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah), मिथुन चक्रवर्ती(Mithun Chakraborty), श्वेता बासु प्रसाद (Shweta Basu Prasad), मंदिर बेदी (Mandira Bedi), पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi), विनय पाठक (Vinay Pathak), आदि सशक्त अभिनेताओं ने भिन्न किरदार किये थे ।

लेकिन, कथानक और सशक्त निर्देशन के दम पर यह फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींच पाने में कामयाब हो रही है ।  


अपनी सेक्स अपील से आग लगाने को तैयार Sara Ali Khan- क्लिक करें 

अपनी सेक्स अपील से आग लगाने को तैयार Sara Ali Khan


क्या सारा अली खान (Sara Ali Khan) का इरादा आग लगाने का है ? अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दर्शकों के दिलो दिमाग पर छा जाने वाली, केदारनाथ और सिम्बा जैसी फिल्मों की नायिका सारा अली खान, आग लगाने का इरादा रखती लगती हैं ।


पिछले दिनों, वह अपनी दोस्तों के साथ अमेरिका घूम रही थी । विदेश भ्रमण की शौक़ीन सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने, अफ्रीका में किसी लोकेशन पर खींचे गये अपने एक सेक्सी फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “उसमे एक आग है। अगर इसे प्यार करोगे और पोसोगे तो वह तुम्हारा घर गर्म रखेगी । लेकिन, अगर दुर्व्यवहार करोगे तो यह आग लगा देगी ।“ इस कैप्शन के साथ लगे चित्र में सारा अली खान, काली पेंट से मेल खाती बिकिनी-नुमा सफ़ेद-काले टॉप के साथ गोल्ड जैकेट पहने हुए हैं । इस चित्र में वह बेहद खूबसूरत और सेक्सी नज़र आ रही हैं ।


पिछले दिनों, सारा अली खान (Sara Ali Khan) के Instagram अकाउंट पर कुछ ऐसे ही चित्र Vogue Magazine को किये फोटो सेशन के पोस्ट हुए थे । इन सभी चित्रों में वह कामुकता पैदा कर रही थी।  


केदारनाथ में अभिनयशील सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने सिम्बा में खुद को ग्लैमरस अवतार में पेश किया था । ऐसा लगता  है कि वह सिम्बा के बाद खुद को सेक्स सिंबल के तौर पर पेश करना चाहती हैं. शायद आने वाली फिल्म कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के साथ आजकल से इसकी शुरुआत हो जाए । वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ फिल्म कुली नंबर १ से यह पुख्ता हो जाएगा । 


दस भारतीय भाषाओँ में Fast and Furious 9 : Hobbs and Shaw  का ट्रेलर २ -क्लिक करें 

दस भारतीय भाषाओँ में Fast and Furious 9 : Hobbs and Shaw का ट्रेलर २


Indian Box Office पर मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स (Marvel Cinematic Univerese-MCU) की पिछली फिल्म एवेंजर : एन्डगेम (Avengers Endgame) को मिली ३०० करोडिया सफलता ने, हॉलीवुड के स्टूडियो की नज़रों में भारतीय बॉक्स ऑफिस (Indian Box Office) की अहमियत बढ़ा दी है।

इस समय तमाम निगाहें अगली सुपर हीरो फिल्म स्पाइडर-मैन फार फ्रॉम होम (Spider-man Far From Home) के बॉक्स ऑफिस परिणाम पर लगी हुई हैं, जो ३ जुलाई को रिलीज़ हो रही है। लेकिन, यूनिवर्सल पिक्चर्स ने भारतीय बॉक्स ऑफिस को भुनाने की पूरी तैयारी कर ली है।

फ़ास्ट एंड फ़ुरियस सीरीज (Fast and Furious series) की फिल्मों को भारतीय दर्शकों द्वारा काफी पसंद जाता है। इस देखते हुए यूनिवर्सल स्टूडियो (Universal Studios) ने इस सीरीज की स्पिन-ऑफ फिल्म फ़ास्ट एंड फ़ुरियस हॉब्स एंड शॉ (Fast and Furious Hobbs and Shaw) के दूसरे ट्रेलर को १० भारतीय भाषाओं में रिलीज़ करने का फैसला किया है।

हालाँकि, लगभग सभी हॉलीवुड फिल्मों के ट्रेलर हिंदी, तमिल और तेलुगु में जारी किये जाते रहे हैं। लेकिन, फ़ास्ट एंड फ़ुरियस हॉब्स एंड शॉ को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मराठी, गुजराती, भोजपुरी, पंजाबी, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली में भी रिलीज़ किया गया है ।

फ़ास्ट एंड फ़ुरियस हॉब्स एंड शॉ, २ अगस्त को रिलीज़ हो रही है । ऊपर देखिये फिल्म का हिंदी ट्रेलर। 

म्यूजिक विडियो 2 Much Fun- केडी - क्लिक करें 

म्यूजिक विडियो 2 Much Fun- केडी

Akshay Kumar से ८ साल बड़ी Neena Gupta रील लाइफ माँ


रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पहली फिल्म सूर्यवंशी (Suryavanshi) की शूटिंग शुरू हो गई है । इस फिल्म में, तीस मार खान के बाद अक्षय कुमार के जोड़ीदार के तौर पर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की वापसी हो रही है । इस एक्शन फिल्म में, अक्षय कुमार की माँ की भूमिका अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) कर रही हैं ।  नीना गुप्ता उम्र के लिहाज़ से अक्षय कुमार से सिर्फ ८ साल बड़ी है । इस लिहाज़ से अक्षय कुमार ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी माँ की उम्र उनसे बहुत ज्यादा नहीं होती । कभी तो वह बालिका वधु को भी मात करते हुए, बेटे की माँ बन जाती हैं ।

सौगंध में ४४ साल की माँ
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पहली फिल्म सौगंध थी।  इस फिल्म में अक्षय कुमार की माँ की भूमिका वरिष्ठ अभिनेत्री राखी (Rakhee) ने की थी।  उस समय राखी ४४ साल की थी और अक्षय कुमार २३ साल के। यह माँ-बेटा जोड़ी उपयुक्त थी। लेकिन, इस फिल्म के बाद, कई फिल्मों मे, जिन अभिनेत्रियों ने अक्षय की माँ की भूमिका की, बड़ा दिलचस्प माँ-बेटा जोड़ा बना गई। बाद में राखी ने एक रिश्ता : द बांड ऑफ़ लव में भी अक्षय कुमार की माँ की भूमिका की थी। 

चार साल छोटी शेफाली बनी माँ
वक़्त द रेस अगेंस्ट टाइम में, ६३ साल के अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ३७ साल के अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के पिता की भूमिका की थी। लेकिन, फिल्म में अमिताभ बच्चन से आधी उम्र की शेफाली शाह (Shefali Shah) ने उनकी पत्नी और अपने से चार साल बड़े अक्षय की माँ की भूमिका की थी।  शेफाली ने फिल्म ब्रदर्स में अक्षय कुमार की सौतेली माँ की भूमिका की थी।

सात या आठ साल बड़ी माँ
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सिंह इज ब्लिंग में, अभिनेत्री रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) अक्षय कुमार की माँ की पंजाबी महिला की भूमिका में थी। उस समय रति अग्निहोत्री और अक्षय कुमार की उम्र में ७ साल का फासला था । फिल्म देसी बॉयज मेंचरित्र अभिनेत्री भारती अचरेकर (Bharti Achrekar) ने अपने से ८ साल छोटे अक्षय कुमार की माँ की भूमिका की थी।

जब सास बनी माँ !
फिल्म पटियाला हाउस में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की स्क्रीन मदर की भूमिका, अक्षय कुमार की रियल मदर इन लॉ डिंपल कपाडिया (Dimple Kapadia) ने की थी।  फिल्म में गुजराती डिंपल कपाडिया सिख माँ की भूमिका में थी।  

Anand Pandit की फिल्म में अमिताभ-इमरान के चेहरे- क्लिक करें 

Anand Pandit की फिल्म में अमिताभ-इमरान के चेहरे


आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स के अंतर्गत प्यार का पंचनामा २, सरकार ३, सत्यमेव जयते, बाजार और हालिया ब्लॉकबस्टर टोटल धमाल जैसी सफल बनाने वाले आनंद पंडित (Anand Pandit) की रहस्य-रोमांच से भरपूर अगली फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) जोड़ी पहली बार बन रही है ।

यह कैसी रहस्य-रोमांच फिल्म होगी, इसका पता तो फिल्म की रिलीज़ के बाद चलेगा । लेकिन इस फिल्म का टाइटल और कहानी सबसे ज्यादा रहस्य वाली लगती है ।

इस साल मार्च में इस फिल्म का ऐलान करते समय इसे कोर्ट रूम ड्रामा (Court Room Drama) फिल्म बर्फ (Birf) बताया गया था । किसी ने इसे खेल (Khel) बताया था । यह भी बताया गया कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक जज की भूमिका में हैं ।

अब, जबकि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emran Hashmi) की यह फिल्म फ्लोर पर चली गई है, इसका टाइटल चेहरे (Chehare) बताया जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन गली गली में चोर है और गॉड तुस्सी ग्रेट हो के निर्देशक रूमी जाफ़री (Rum Jaffery) करेंगे ।

फिल्म Chehare में कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), सिद्धार्थ कपूर (Siddharth Kapoor), धृतमान चक्रबर्ती (Dhritman Chakraborty) और रघुवीर यादव (Raghveer Yadav) के साथ अन्नू कपूर (Annu Kapoor) की भूमिकाएँ महत्वपूर्ण हैं।

चेहेरे अगले साल २१ फरवरी को रिलीज़ होगी । देखने की बात होगी कि बनते बनते इस फिल्म का टाइटल क्या बन जाता है ? 

तेरा मुखड़ा वेख के - फिल्म दे दे प्यार दे !-क्लिक करें 

तेरा मुखड़ा वेख के - फिल्म दे दे प्यार दे !

नवोदय टाइम्स १० मई २०१९

Thursday, 9 May 2019

शुभ मंगल ज्यादा सावधान का टीज़र

Dabangg 3 में अब मुन्नी नहीं मुन्ना बदनाम होगा


इतना तय हो गया है कि सलमान खान (Salman Khan) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म दबंग ३ (Dabangg 3) में आइटम नंबर होगा। यह आइटम नंबर पहली दबंग का आइटम सांग (Item Song) मुन्नी बदनाम हुई ही होगा।

लेकिन, इस आइटम सांग कोपूर्व भाभी और फिल्म के निर्माता अरबाज़ खान (Arbaaz Khan)की तलाक़शुदा मलाइका अरोरा (Malaika Arora) नहीं कर रही होंगी।

पुरानी भाभी से सलमान खान खासे नाराज़ हैं। वह इस लिए नाराज़ नहीं कि मलाइका (Malaika Arora) ने उनके भाई से तलाक़ ले कर, भाभी का दर्जा खो दिया है। बल्कि, सलमान खान (Salman Khan) इसलिए नाराज़ हैं कि मलाइका अरोरा सरेआम अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ रोमांस कर रही है। यह जोड़ा कभी  किसी देश और कभी किसी देश, बीच-रोमांस (Beach- romance) करता नज़र आता है।

इसी नाराज़गी का  नतीज़ा है कि अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के पापा बोनी कपूर (Boney Kapoor) की हिट कॉमेडी फिल्म नो एंट्री (No Entry) की सीक्वल फिल्म को सलमान खान ने इंकार कर दिया है।

इसी कारण से, दबंग ३ (Dabangg 3) में मलाइका अरोरा (Malaika Arora) मुन्नी बदनाम नहीं कर रही हैं ।


तब दबंग ३ में कौन मुन्नी बदनाम हो रही होगी ? दरअसल, दबंग ३ में अब मुन्नी नहीं, मुन्ना बदनाम होगा । जी हाँ, दबंग (Dabangg) का मुन्नी बदनाम हुई गीत, दबंग ३ (Dabangg 3) में मुन्ना बदनाम हुआ बन चुका है । अब इस गीत पर सलमान खान (Salman Khan) डांस करते नज़र आयेंगे ।

दबंग के मुन्नी बदनाम गीत में देवर-भाभी की जुगल-बंदी खूब रंग लाई थी । सलमान खान (Salman Khan) ने खूब मस्त डांस किया था । अब सलमान खान (Salman Khan) के कन्धों पर भाभी का भी जिम्मा है ।

क्या सलमान खान (Salman Khan) का मुन्ना बदनाम हुआ, वह रंग जमा पायेगा कि मुन्नी की बदनामी का रंग फीका पड़ जायेगा !

फिलहाल तो गीत लेखक को, मुन्नी बदनाम हुई के बोलों को मुन्ना बदनाम हुआ में फिट बैठाने के लिए कहा गया है । 

हॉलीवुड फिल्म में दिल्ली की अनीशा मधोक - क्लिक करें 

हॉलीवुड फिल्म में दिल्ली की अनीशा मधोक

Delhi girl Aneesha Madhok cast as main lead in Hollywood film Bully High



Actress and comedian Aneesha Madhok, known for the play Aliza-Free, will soon be making her Hollywood debut in Bill McAdams, Jr.'s coming-of-age feature film Bully High as the main lead. The story revolves around a Muslim girl who gets bullied in an American high school, but learns to stand up for herself and defeat violence with love.

Born in Kenya, Aneesha has lived in New Delhi. "I felt, I could express myself better on stage than in ordinary life," she quips. No wonder she took to dancing at the age of three and began winning school plays and dance competitions.

At seventeen, Aneesha's grittiness compelled her to secretly write her play Aliza-Free, while her parents thought she was doing her summer holiday homework. She managed to stage the play in Delhi with a cast of 16 actors. Being a sensitized dance drama, aimed to create awareness about the lives of visually impaired people, Aliza-Free received critical acclaim. And this made Aneesha more determined about her career path.

Moving to Los Angeles to pursue her education in theatre and screenwriting at University of Southern California (USC), Aneesha became the president of the USC stand-up comedy club. She began doing stand-up comedy shows all around LA. On her summer vacation to India, the spunky gal became a finalist on Queens of Comedy 2017.

While studying at USC, Aneesha wrote and starred in a short film The Dancer Girl, which was inspired by her life. It won best drama short at Calcutta International Film Festival, Universe Multicultural Film Festival, best student short at Los Angeles Independent Filmmakers Showcase, and was the official selection at Feminist Media Film Festival. 

Graduating from USC, she played the lead in Christopher Vened's play Infidel, where was spotted by director Bill McAdams, Jr. (of Gallows Road fame) and cast as the main lead in Bully High. 


“Aneesha dives into her role with crafty finesse, falling deep into the heart and soul of her character, Maryam. She makes me laugh and she makes me cry... her passion for acting truly shines. I can’t wait to release her to the world,” notes McAdams, Jr. That makes it even more interesting to wait and watch if Aneesha can hit a high note with Bully High

Anand L Rai और Ayushman Khurana फिर साथ !- क्लिक करें