Monday, 15 July 2019

Ayushman Khurana के साथ Gajraj Rao और Neena Gupta




आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ फिल्म बधाई हो में असावधानीवश बच्चा पैदा करके, आयुष्मान खुराना के किरदार को शर्मिंदा करने वाली गजराज राव (Gajraj Rao) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) की जोड़ी, कुछ ज़्यादा सावधान रहेगी।

आयुष्मान खुराना की, २०१७ में रिलीज़ फिल्म शुभ मंगल सावधान की सीक्वल फिल्म शुभ मंगल ज़्यादा सावधान में नीना गुप्ता और गजराज राव फिर आयुष्मान खुराना के साथ होंगे।

यह फिल्म समलैंगिक संबंधों का अनोखा चित्रण करने वाली बताई जा रही है। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक समलैंगिक पुरुष की भूमिका करेंगे। फिल्म में उनका साथी, बरेली की बर्फी के राजकुमार राव (Rajkumar Rao) हो सकते हैं।

गजराज राव और नीना गुप्ता ने, बधाई हो में आयुष्मान खुराना के पिता-माँ की भूमिका की थी। शुभ मंगल ज़्यादा सावधान में इसका दोहराव हो सकता है।

निर्माता आनंद एल राय की, २०१७ में रिलीज़ फिल्म शुभ मंगल सावधान का निर्देशन आर एस प्रसन्ना ने किया था। मगर, फिल्म के सीक्वल के निर्देशन का भार हितेश केवल्य (Hitesh  Kewalya) को सौंपा गया है। 

हितेश ने, शुभ मंगल सावधान को लिखा था। सीक्वल फिल्म को भी हितेश ने ही लिखा है। वह एक शार्ट फिल्म का निर्माण कर चुके हैं।

हालाँकि, शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना का किरदार एक समलैंगिक का है । लेकिन फिल्म में टीवी सीरियल रज़िया सुल्तान की रज़िया सुल्तान और सुर्यपुत्र कर्ण की द्रौपदी की भूमिका करने वाली अभिनेत्री पंखुरी अवस्थी (Pankhuri Awasthi) को शामिल कर स्त्री- पुरुष रोमांस की गुंजाईश रखी गई । 


अब डरायेंगे Shahrukh Khan !



जब हैरी मेट सजल और जीरो की बुरी असफलता के बाद, शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) फिल्मों से उचाट हैं। उनकी किसी नई फिल्म का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है।

लेकिन, वह एक के बाद एक, डिजिटल प्लेटफार्म (Digital Platform) के लिए कार्यक्रमों का ऐलान करते जा रहे हैं। Netflix के लिए उनकी कंपनी Red Chillies Entertainment, सीरीज और फ़िल्में बनाने की प्रक्रिया में हैं।

इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) की एजेंट भूमिका वाली वेब सीरीज बार्ड ऑफ़ ब्लड (Bard Of Blood) के बाद, शाहरुख़ खान, बॉबी देओल (Bobby Deol) को लेकर एक फिल्म क्लास ऑफ़ ८३ (Class of 83) का ऐलान भी कर चुके हैं । यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर प्रवाहित होगी।

यह भी खबर थी कि वह किसी एक्शन थ्रिलर फिल्म में भी काम कर सकते हैं।

अब, शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने एक हॉरर सीरीज का ऐलान किया है। बेताल टाइटल वाली यह हॉरर सीरीज नेटफ्लिक्स के लिए बनाई जायेगी। इस सीरीज का निर्देशन पैट्रिक ग्राहम तथा सह निर्देशन निखिल महाजन करेंगे। पैट्रिक की नेटफ्लिक्स के लिए हॉरर सीरीज घौल को काफी प्रशंसा मिल चुकी है। इस सीरीज में राधिका आप्टे केंद्रीय भूमिका मे थी।

हॉरर सीरीज बेताल मे विनीत कुमार सिंह और आहना कुमरा मुख्य रूप से डरायेंगे।

जब हैरी मेट सजल की असफलता के बाद, शाहरुख़ खान ने एक हॉरर फिल्म बनाने की मंशा जताई थी। लेकिन, उनकी यह मंशा, कागज़ पर नहीं उतर सकी। संभव है कि अब नेटफ्लिक्स के लिए उनकी हॉरर सीरीज बेताल इस मंशा को पूरी कर रही हो। 

Rajanikanth के Darbar में Nawab !



Femina Miss India International 1993 और विरासत, हसीना मान जाएगी, कहीं प्यार न हो जाए और जोड़ी नंबर १ की सह नायिका रही पूजा बत्रा (Pooja Batra) ने कारतूस, सरफ़रोश, मुसाफिर और लक्ष्य जैसी फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिका करने वाले एक्टर नवाब शाह (Nawab Shah) से शादी कर ली है।

२०१७ के बाद से यह दोनों बेकार चल रहे थे। शादी के बाद लगता है नवाब शाह की तकदीर खुल रही है।

टाइगर ज़िंदा है में पवन की छोटी भूमिका करने वाले नवाब शाह को रजनीकांत (Rajanikanth) के दरबार में जगह मिल गई है।  नवाब शाह को, रजनीकांत की ए आर मुरुगदॉस (A R Muragadoss) निर्देशित फिल्म दरबार (Darbar) में खल भूमिका में ले लिया गया है।

इस फिल्म के बुरे लोगों की कतार में नवाब शाह बॉलीवुड से तीसरे लगते हैं। क्योंकि फिल्म में पहले से ही सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) को दुष्ट पिता-बेटा की भूमिका में लिया जा चुका है।  दरबार में, नवाब शाह, सुनील शेट्टी के दरबार में हाजिरी दिया करेंगे 

तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही इस फिल्म में, दक्षिण के नयनतारा, योगी बाबू, आनंदराज, हरीश उत्तमान औरबोस वेंकट जैसे सितारे केंद्रीय भूमिका में होंगे।

फिल्म मे बॉलीवुड से कुणाल खेमू (Kunal Khemu), अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni), सौरभ शुक्ल (Saurabh Shukla), रवि किशन (Ravi Kishan) जैसे नाम शामिल किये गए हैं।

दरबार ९ जनवरी २०२० को रिलीज़ होगी।  उस समय मालूम पड़ेगा कि सितारों से भरी इस फिल्म में नवाब शाह का सितारा कितना बुलंद होता है !

Hrithik Roshan और Tiger Shroff की एक्शन फिल्म WAR का टीज़र


Sunday, 14 July 2019

John Abraham के Attack के बाद, Hrithik Roshan का WAR !


दो दिन पहले जॉन अब्राहम ने, अपनी अगले साल रिलीज़ होने वाली अपनी फिल्म अटैक का ऐलान किया था। अब ऐसा  लगता है कि हृथिक रोशन भी युद्ध यानि वॉर छेड़ने के मूड में हैं।

पिछले एक साल से शूट हो रही हृथिक रोशन की टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ अनाम फिल्म के टाइटल को लेकर अंदाज़ों का बाजार गर्म हो रहा था। शुरू में इसे वर्किंग टाइटल हृथिक वर्सेज टाइगर कहा गया। फिर बताया गया कि इस फिल्म का टाइटल फाइटरस होगा। बाद मे इसे, हिट धूम फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म धूम ४ बताया गया। हालाँकि, धूम ४ टाइटल पर कई कारणों से उसी समय संदेह था।  अब यह तय हो गया है कि यह सभी हृथिक रोशन की एक्शन फिल्म के टाइटल नहीं है।

खबर यह कि २ अक्टूबर को रिलीज़ किये जाने वाली हृथिक रोशन की अनाम फिल्म का मोशन पोस्टर और टीज़र कल यानि १५ जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा।  कुछ समय बाद, इस फिल्म का एक्शन और डांस से भरपूर ट्रेलर रिलीज़ होगा। इसी दौरान सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म का टाइटल भी बता दिया जाएगा।

सिद्धार्थ आनंद निर्देशित और हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की गर्मागर्म मर्दाना जोड़ी की फिल्म के टाइटल की आधिकारिक जानकारी तो ट्रेलर रिलीज़ होने के समय ही मालूम पड़ेगा। लेकिन, एक वेबसाइट की खबर पर भरोसा करें तो हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की  एक्शन जोड़ी की फिल्म का टाइटल वॉर होगा। मालूम नहीं कि यह वॉर किसी देश या आतंकवाद के खिलाफ होगी या हृथिक रोशन की टाइगर श्रॉफ के खिलाफ वॉर होगी ? जैसा आजकल की फिल्मों के विषय नज़र आ रहे हैंवॉर आतंकवाद के खिलाफ होनी चाहिए। हो सकता है कि दर्शकों को उरी द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कोई फिल्म देखने को मिले।

अब जबकि, हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० सुपर हिट हो रही है।  इसे मानने में कोई संदेह नहीं कि इस बार गाँधी जयंती को, टाइगर श्रॉफ के साथ हृथिक रोशन की वॉर सुपर डुपर हिट होने जा रही है।

कुछ बॉलीवुड की १४ जुलाई २०१९


अजय देवगन का एनवाई सिनेमाज 
अभिनेता अजय देवगन अब फिल्म निर्माण और निर्देशन के बाद, प्रदर्शन के क्षेत्र में भी कूद चुके हैं । अपनी कंपनी एनवाई सिनेमाज के ज़रिये उनका पहला थीमेटिक मल्टीप्लेक्स रतलाम में शुरू हो चुका है । इस २-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स में ४६० सीटों की क्षमता वाली रतलाम की सबसे बड़ी स्क्रीन है ।  यह मल्टी२प्लेनक्सक ३ डी-वाले २के प्रोजेक्शुन और ७.१ सराउंड साउंड से सुसज्जिजत नवीनतम मल्टीप्लेक्स तकनीक है । इस मल्टीप्लेक्स की थीम रेलवे से प्रेरित इंटीरियर वाली है । इस थिएटर में दर्शक ट्रेन के विभिन्न युगों की सैर का सकेगा । यह भारत और सिनेमा दोनों में रेलवे के विकास का प्रदर्शन हुआ है। अजय देवगन ने मल्टीप्लेक्स श्रृंखला एनवाई सिनेमाज को "फॉर द लव ऑफ सिनेमा" के अपने ब्रांड दर्शन के साथ लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य भारत भर में दर्शकों को अंतरराष्ट्रीय सिनेमा अनुभव प्रदान करना है। इस बारे में बात करते हुए, अजय देवगन ने कहा, “हम भारतीय सिनेमा के माध्यम से इस रतलाम मल्टीप्लेक्स को देश के प्रतिष्ठित रेलवे नेटवर्क के लिए समर्पित कर रहे हैं। उन्नत तकनीकी समाधानों द्वारा संचालित एक विशेष अवधारणा के साथ फिल्म देखने के इस थीमेटिक अनुभव को अपने दर्शकों के लिए पेश करते हुए हमें खुशी हो रही है। 

द वर्डिक्ट में वकील अंगद बेदी
कोई साठ साल पहले, १ नवंबर १९५९ को नेवल कमांडर कवास मानेकशॉ नानावटी ने, अपने मित्र और व्यवसाई प्रेम आहूजा का उसके फ्लैट पर तीन गोलियां चला कर क़त्ल कर दिया था। पूरे देश को हिला देने वाले, इस कांड पर सुनील दत्त की ये रास्ते हैं प्यार के, विनोद खन्ना की अचानक और अक्षय कुमार की रुस्तम जैसी फ़िल्में बनाई गई। अब इस कांड पर एकता कपूर की सीरीज द वर्डिक्ट: स्टेट वर्सेज नानावटी स्ट्रीम होने जा रही है। इस सीरीज की मुख्य भूमिकाओं में नानावटी की भूमिका सुमीत व्यास और उसकी पत्नी सिल्विया की भूमिका एली एवरम कर रही हैं। इस सीरीज का एक तीसरा ख़ास चरित्र वकील कार्ल जमशेद खंडालावाला है, जिसकी भूमिका अंगद बेदी कर रहे हैं। इस किरदार को रेट्रो लुक देने तथा आकर्षक और प्रभावशाली बनाने में बॉलीवुड की मेकअप आर्टिस्ट सना केवल का ख़ास योगदान हैं। सना कहती हैं, “मैंने वकील की पृष्ठभूमि और उस समय की हस्ती होने के कारण क्लासी और प्रेरित करने वाला साठ के दशक का लुक दिया है।" अंगद बेदी का वकील किरदार खंडालावाला कोर्ट रूम के केंद्र में रहने वाला है। कहते हैं अंगद बेदी, “इसमे लुक काफी महत्वपूर्ण रहा। पहली बार मुझे इस तरह अपने लुक के साथ प्रयोग करने का मौका मिला है। सूट बनवाए, रिमलेस गोल चश्मे पहने। हाथ की घड़ी बनवायी। घमंड दर्शाने के लिए ऊपर वाले होंठ को काफी सख्त रखा।

सोनाक्षी सिन्हा के बेबी बेदी बनने का राज ?
सोनाक्षी सिन्हा का ट्विटर अकाउंट खोलिए। सोनाक्षी सिन्हा के चित्र के साथ उनका नाम नदारद नज़र आता है। उसकी जगह बेबी बेदी लिखा होता है। कौन है यह बेबी बेदी ! सोनाक्षी सिन्हा को अपने ट्विटर हैंडल में सोनाक्षी सिन्हा के बजाय बेबी बेदी की क्या ज़रुरत पड़ गई? दरअसल, यह कार्य के प्रति समर्पण का केस है। सोनाक्षी सिन्हा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म खानदानी शफाखाना २ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में वह अपने खानदानी दवाखाने को फिर से शुरू करती है। इस दवाखाने को खोलने की हिचक यह है कि इस दवाखाने में मर्दाना  कमजोरी का इलाज़ होता है। यानि यह सेक्स क्लिनिक है। तमाम विरोध के बावजूद सोनाक्षी सिन्हा का करैक्टर बेबी बेदी इस दवाखाने को खोलता है और सफलतापूर्वक चलाता है। शिल्पी दासगुप्ता निर्देशित यह फिल्म पूरी तरह से सोनाक्षी सिन्हा पर निर्भर है। खुद सोनाक्षी को इस फिल्म की सफलता की सख्त ज़रुरत है। क्योंकि, उनकी पिछली रिलीज़ तीन फ़िल्में कलंक, वेलकम टू न्यू यॉर्क और हैप्पी फिर भाग जायेगी असफल हुई हैं। यही कारण है कि सोनाक्षी सिन्हा ने अपने फिल्म के चरित्र को अपने प्रशंसकों के ज़ेहन में बैठाने के लिए अपने ट्विटर हैंडल पर नाम को बेबी बेदी कर दिया है।

वायुसेनामें इमरान हाश्मी
इमरान हाश्मी ने गैंगस्टर से लेकर क्रिकेटर और शिक्षा माफिया तक के किरदार किये हैं। किसी में उन्हें सफलता मिली, किसी में असफलता। अब वह एक बिलकुल नए अवतार में नज़र आने वाले हैं। उन्हें लेकर, निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे ने फिल्म वायुसेना का ऐलान किया है। विजय रत्नाकर ने ही द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का निर्देशन किया था। उनकी फिल्म वायुसेना एक सेवानिवृत एयर कमोडोर करियादिल चेरियन कुरूविला के जीवन पर है। केसी कुरिविला के नाम से जाने जाने वाले एयर कमोडोर ने अपने वायुसेना करियर की शुरुआत, १९७१ में २६ साल की उम्र में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर की थी। उन्होंने १९७१ के भारत-पाकिस्तान युद्ध में विशिष्ट वीरता का प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस युद्ध में, अपने बमवर्षक विमान से लगातार तीन दिनों तक उड़ान भर कर दुश्मनों के विभिन्न ठिकानों को नष्ट कर दिया था। इस फिल्म में कुरूविला की युद्ध में दिखाई गई इन्हीं वीरतापूर्ण घटनाओं का चित्रण किया गया है। फिल्म में कुरूविला के कारगिल युद्ध में हिस्सा लेने का भी चित्रण है। अगर इजाज़त मिली तो गुट्टे का इरादा, फिल्म को वास्तविक युद्धक विमानों का इस्तेमाल करते हुए शूट करने का है। इस फिल्म की शूटिंग नवम्बर से शुरू होगी और एक ही शिड्यूल में पूरी कर ली जायेगी।

संजय गुप्ता की फिल्म में पूजा हेगड़े
निर्माता और निर्देशक संजय गुप्ता ने कुछ समय पहले, अपनी गैंगस्टर फिल्म मुंबई सागा की स्टार कास्ट का ऐलान किया था। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, इमरान हाश्मी, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, प्रतीक बब्बर, रोहित रॉय, गुलशन ग्रोवर और अमोल गुप्ते की पुरुष स्टार कास्ट का ऐलान तो हुआ  था, लेकिन, किसी अभिनेत्री के नाम का ज़िक्र तक नहीं हुआ था। जबकि, संजय गुप्ता की फिल्मों में, स्त्री चरित्र हमेशा से अहम् रहे हैं। संजय गुप्ता की फिल्मों में आइटम साँग भी ख़ास होते हैं। इनके लिए तो किसी ग्लैमरस अभिनेत्री का होना ज़रूरी हैं। इसीलिए फिल्म मुंबई सागा के लिए किसी ग्लैमर से भरे चेहरे के नाम का इंतज़ार किया जा रहा था। अब इंतज़ार ख़त्म हुआ। संजय गुप्ता ने दो अभिनेत्रियों को अपनी फिल्म की स्टारकास्ट में शामिल किया है। यह दो अभिनेत्रियाँ पूजा हेगड़े और श्रिया पिलगांवकर हैं। फिल्म मुंबई सागा में जॉन अब्राहम की जोडीदार पूजा हेगड़े होंगी, जबकि इमरान हाश्मी के चुम्बनों का इंतज़ार श्रिया प्लागओंकर को रहेगा। दक्षिण का लोकप्रिय चेहरा पूजा हेगड़े की हिंदी फिल्म हॉउसफुल ४ इस साल रिलीज़ होनी है। श्रिया इस समय सीरीज बच्चन हाउस कर रही हैं। उनकी अगली फिल्म भंगड़ा पा ले का ऐलान हाल ही में हुआ है।

सनी लियॉन ज़रूरी है !
दिलजीत दोसांझ, कृति सेनन और वरुण  शर्मा की रोहित जुगराज निर्दशित हिंदी फिल्म अर्जुन पटियाला का एक आइटम गीत क्रेजी हबीबी वर्सेज डिसेंट मुंडा पिछले दिनों रिलीज़ हुआ है।  इस गीत को, सिंगर एक्टर  दिलजीत दोसांझ के लिए, गुरु रंधावा ने गाया है।  इस पंजाबी गीत का संगीत सचिन-जिगर ने तैयार किया है।  सचिन-जिगर के संगीत की एक शैली हैं।  गीत में कहीं न कहीं यह झलकती है।  गुरु रंधावा ने, गीत अच्छा गया है। लेकिन, उनकी आवाज़ दिलजीत दोसांझ के होंठों के उपयुक्त नहीं लगती। जबकि एक गायक की खासियत यही होनी चाहिए कि वह अपनी आवाज़ अपने एक्टर के होंठों पर फिट बैठाये। इस गीत के वीडियो को देखिये।  दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा के साथ सनी लियॉन क्लब के फ्लोर पर थिरक रही हैं।  ख़ास बात यह है कि उनके शरीर की पोशाक बदन दिखाऊ नहीं है।  उनके एक्शन और हावभाव भी अश्लील नहीं है। वह अपने रोमांटिक हावभाव से सुनने-देखने वालों को पसंद आती हैं।  इस गीत से एक बात तो साफ़ है कि पटियाला हो या मुंबई, सनी लियॉन का हर कहीं जलवा है।  यह फिल्म, यह गीत, साबित करता है कि बॉलीवुड के लिए सनी लियॉन ज़रूरी है।

प्रभाष के आइटम से, जैक्विलिन फर्नांडेज को मिलेगी किक ?
प्रभाष की, हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज़ हो रही एक्शन फिल्म साहो का एक टीज़र ज़ारी हो चुका है। श्रद्धा कपूर के साथ एक रोमांटिक गीत जल्द ही रिलीज़ होना है।  खबर है कि एक आइटम सांग जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ का भी होगा।  इस गीत में, जैक्विलिन के साथ प्रभाष भी कदम मिलाएंगे। अक्षय कुमार, सलमान खान और वरुण धवन के साथ फ़िल्में कर चुकी जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के करियर को प्रभाष के साथ आइटम कर कितनी किक मिलेगी, यह तो बाद की बात है।  आज की  बात यह है कि जैक्विलिन को, २०१४ की सुपरहिट फिल्म किक की सीक्वल फिल्म किक २ में भी सलमान खान की नायिका बना दिया गया है।  हालाँकि, किक २ के अलावा, जैक्विलिन के पास कोई दूसरी फिल्म नहीं है।  उनकी सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ड्राइव अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। वह इस समय, नेटफ्लिक्स के लिए एक वेब सीरीज मिसेज सीरियल किलर कर रही हैं।  इस थ्रिलर सीरियल में वह, अपने पति को बचाने के लिए सीरियल किलिंग करती हैं। फिल्म साहो में, जैक्विलिन का आइटम सांग, बादशाह ने गाया है। ऑस्ट्रिया के इन्सब्रुक और तिरोल में फिल्माए गए इस गीत की कोरियोग्राफी वैभवी मर्चेंट ने की है । यह एक मौजमस्ती वाला गीत बताया जा रहा है ।

क्रिएटिव ऑय की पहली वेब सीरीज
इसी महीने शुरू हुई वेब सीरीज इश्क़ आज कल, क्रिएटिव ऑय लिमिटेड की पहली वेब सीरीज़ है। इस सीरीज के निर्माता धीरज कुमार, ज़ूबी कोचर और सुनील गुप्ता है। यह सीरीज़ ज़ी टीवी के सुपर हिट सीरियल इश्क़ सुभान अल्लाह का स्पिन ऑफ है। किसी टेलीविज़न शो को वेब सीरीज में स्पिन ऑफ करने का यह पहला उदाहरण है । धीरज कुमार, इस सीरीज का दूसरा सीजन भी बनाना चाहते । इश्क आज कल में सीरियल मेरी दुर्गा में संजय की भूमिका करने वाले अभिनेता पारस कल्नावत मुख्य भूमिका कर रहे हैं । इस वेब शो में सीरियल एक श्रृंगार-स्वाभिमान की अभिनेत्री अंकिता शर्मा वेब, पारस कल्नावत के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। यह शो, टीवी के मशहूर इन दो चेहरों का डेब्यू शो है । पॉपुलर रियलटी शो बिग बॉस १२ की प्रतिभागी रोशमी बनिक भी इश्क आज कल में महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं । वह इस शो में अंकिता शर्मा की बेस्ट फ्रेंड की भूमिका कर रही हैं । इस सीरीज़ का एक महत्वपूर्ण नाम अंगद हसीजा का है । इस शो की पूरी कहानी अंकिता शर्मा के किरदार पर केन्द्रित है ।

फिर परदे पर गरजेगी पुतलीबाई की बन्दूक
फरहान अख्तर के साथ, बॉक्सिंग पर फिल्म तूफ़ान पूरी करने के बाद, निर्माता-निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा का इरादा, चम्बल की महिला डकैत पुतलीबाई पर फिल्म बनाने का है। पुतलीबाई, चम्बल का आतंक थी। महफिलों में, नाच-गा कर अपने परिवार का पेट पालने वाली गौहर बाई, को डाकू सुल्ताना उठा कर बीहड़ ले गया था। बाद में दोनों प्यार करने लगे। लेकिन, एक साथी डाकू की मुखबिरी के कारण के पुलिस मुठभेड़ में सुल्ताना डाकू मारा गया। अपने प्रेमी की मौत के बाद, बन्दूक उठा लेने वाली पुतलीबाई ने मुखबिर की हत्या करने के बाद पूरे चम्बल में अपना आतंक फैला दिया था। वह ऎसी डकैत थी, जो एक हाथ से बन्दूक दागते हुए, पुलिस के छक्के छुड़ा देती थी। इसी महिला डकैत के जीवन पर फिल्म का निर्माण राकेश ओमप्रकाश मेहरा करेंगे। अभी इस फिल्म की पटकथा पर काम किया जा रहा है। उस समय तक तूफ़ान भी पूरी हो जायेगी। पुतलीबाई की बहादुरी के चर्चे आज भी सुनाई पड़ते हैं। इस महिला डकैत पर, अब तक दो फिल्मे बनाई गई  है। १९७२ में जयमाला की पुतलीबाई भूमिका में, निर्देशक अशोक रॉय ने पुतलीबाई का निर्माण किया था। यह फिल्म अपनी कव्वाली के कारण सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद, १९९९ में, यश चौहान निर्देशित दूसरी फिल्म पुतलीबाई रिलीज़ हुई। फिल्म में शिवांगी ने पुतलीबाई की भूमिका की थी। लेकिन, यह फिल्म फ्लॉप हुई थी।  

बॉलीवुड की 'धाकड़' गर्ल Kangana Ranaut !


सोहेल मकलाई प्रोडक्शन्स और एसाइलम फिल्म्स, क्युकी डिजिटल मीडिया के सहकार से, एक धुंआधार मारधाड़ और गोलाबारी से भरपूर फिल्म धाकड़ बनाने जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन रजनीश राजी घई कर रहे हैं। ख़ास बात यह है कि यह हैरतंगेज़ और खतरनाक एक्शन दृश्यों वाली फिल्म, किसी नायक पर केन्द्रित नहीं, बल्कि नायिका प्रधान है। इस फिल्म की नायिका के लिए बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रानौत को चुना गया है। धाकड़ पहली ऎसी फिल्म होगी, जो खालिस एक्शन होगी तथा इसका पूरा घटनाक्रम और एक्शन नायिका पर ही केन्द्रित होगा। कहा जा सकता है कि यह फिल्म कंगना रानौत के करियर के लिए बड़ी बात है। लेकिन, इसमे भी कोई शक नहीं कि इस फिल्म से, अब तक नायक प्रधान फिल्मों में धुंआधार एक्शन के बीच नायक से रोमांस लड़ा कर, माहौल हल्का-फुल्का करने वाली नायिका भी एक्शन करने के योग्य समझी जाने लगेगी।  हॉलीवुड में एंजेलिना जोली जैसी ढेरो एक्शन अभिनेत्रियाँ है। लेकिन, बॉलीवुड में यह शुरुआत भर है। धाकड़ की सफलता, बॉलीवुड की नायिका के लिए ट्रेंड सेटर साबित हो सकती है।

बॉलीवुड की एंजेलिना जोली 
धाकड़ का पोस्टर देखें। कंगना रानौत का किरदार पोनी टेल बांधे, दोनों हाथों में स्वचालित बन्दूक थामे, आग की लपटों और धुंए के सामने खडा है। इस पोस्टर से कंगना रानौत बॉलीवुड की एंजेलिना जोली नज़र आती हैं। यह कंगना रानौत का माद्दा है कि वह ऎसी एक्शन फिल्मों में मुख्य भूमिका के योग्य समझी गई हैं। कंगना रानौत को बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल यों ही नहीं कहा जाता। किसी भूमिका के लिए, उसके अनुरूप ठहराना ज़रूरी होता है। एक्शन फिल्म के लिए तो अभिनेत्री का शारीरिक गठन ख़ास होता है। कंगना रानौत का शारीरिक गठन छुई मुई नायिका वाला नहीं। फिल्म गैंगस्टर में एक गैंगस्टर की रोमांस सिमरन की भूमिका करने वाली कंगना रानौत ने, कभी भी अपनी छवि कोमलांगी नायिका की नहीं बनने दी। उनकी फिल्मों में उनकी कहीं न कहीं बोल्ड इमेज नज़र आई। यहीं कारण है कि वह हृथिक रोशन की फंतासी सुपर हीरो फिल्म कृष ३ में, बुरी शक्ति काया की भूमिका में नज़र आई। रिवाल्वर रानी की अलका सिंह तो मुंह और बदूक, दोनों से ही आग उगलती थी। कंगना रानौत ने, रंगून और सिमरन से होते हुए, मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम की नेत्री रानी लक्ष्मी बाई की भूमिका को सशक्त ढंग से करके, इस फिल्म को अकेले दम पर १०० करोड़ क्लब में पहुंचा दिया। रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में उनका युद्ध कौशल और बेहतरीन अभिनय सोने पे सुहागा साबित होता था। ऎसी एक्ट्रेस तो धाकड़ नायिका बन सकती है। 

धाकड़ कंगना रानौत
इसके कोई शक नहीं कि कंगना रानौत धाकड़ गर्ल है। बॉलीवुड में उनका कोई गॉड फादर नहीं था। महेश भट्ट और अनुराग बासु ने, उसके टैलेंट को पहचान कर गैंगस्टर की अहम् भूमिका सौंप दी।  लेकिन, कंगना को महेश भट्ट के इस एहसान की कीमत, सेट्स पर उनका खराब व्यवहार झेल कर चुकानी पड़ी। पिछले दिनों, पूजा भट्ट के ज्यादा बोलने पर, कंगना की बहन रंगोली ने इसका खुलासा कर, पूजा का मुंह बंद कर दिया था। 

कमर्शियल फिल्मों की चाहत 
जिन दिनों, गैंगस्टर, वोह लम्हे, लाइफ...इन अ मेट्रो और फैशन जैसी फिल्मों में सफलता पाने के बावजूद, कंगना रानौत मुख्य धारा की बड़े बजट और बड़े सितारों की फिल्मों के लिए संघर्ष कर रही थी, उसी समय उन्हें हृथिक रोशन के साथ काइट्स, अजय देवगन और इमरान हाश्मी के साथ वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई और डबल धमाल जैसी फ़िल्में भी मिल गई। कंगना ने सलमान खान और अजय देवगन जैसे सितारों की फिल्मों की नायिका बनने के लिए सलमान खान की अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म रेडी में कैमिया करना भी मंज़ूर किया। रास्कल्स की शूटिंग के दौरान, कंगना रानौत को अजय देवगन और संजय दत्त की लम्पटई का सामना करना पडा। इसे लेकर कंगना ने फिल्म के सेट पर ऐसा बवाल मचाया कि संजय दत्त और अजय देवगन की सांस रुक गई। उन्हें अपना व्यवहार बदलने पर मज़बूर होना पडा। 

तनु ने बदली कंगना की सोच 
इससे पहले उनकी केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म तनु वेड्स मनु सुपरहिट हो चुकी थी। कंगना रानौत को लगा कि जब वह खुद के बूते पर, अपनी फिल्म हिट करा सकती है तो उन्हें किसी बड़े अभिनेता की फिल्म की क्या ज़रुरत! कंगना रानौत ने अपनी सोच और दिशा बदल दी।  बड़े अभिनेताओं की फिल्म में छोटे छोटे कपडे पहन कर छोटी भूमिकाये करने के बजाय, खुद पर केन्द्रित और सशक्त भूमिका वाली फ़िल्में स्वीकार करना शुरू कर दिया। नतीजे के तौर पर, कंगना रानौत को शूटआउट एट वडाला, कृष, क्वीन, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और कट्टी बट्टी जैसी फ़िल्में मिली। क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले। इस प्रकार से, कंगना रानौत ने, बॉलीवुड की नायिका अभिनेत्रियों को धाकड़ बनने की प्रेरणा दी।

पंगा ही पंगा   
इसी समय, कंगना रानौत ने, बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों से पंगा लेना शुरू कर दिया । हृथिक रोशन पर फ़्लर्ट होने का आरोप लगाया। कृष ३ की शूटिंग के दौरान झूठा रोमांस करके मानसिक और भावनात्मक शोषण का आरोप लगाया। मामला पुलिस तक भी गया। कंगना रानौत ने, करण जौहर को निपोटिज्म का झंडाबरदार और साधारण प्रतिभाओं को प्रमोट करने वाला फ़िल्मकार बताया। यहाँ तक आरोप लगाया कि वह अपने टीवी शो में सितारों को बुला कर ज़हर उगलवाते है। कंगना ने अपनी फिल्म मणिकर्णिका की विशेष स्क्रीनिंग पर जानबूझ कर न आने का आरोप लगाते हुए, आमिर खान, दीपिका पादुकोण, अलिया भट्ट, आदि पर, फिल्म को फ्लॉप बनाने की साज़िश में शामिल होने का आरोप भी जड़ दिया। सलमान खान की फिल्म भारत से ऐन वक़्त पर निकल जाने के कारण, सलमान खान के निशाने पर आई प्रियंका चोपड़ा के साथ कंगना रानौत सबसे पहले आ खड़ी हुई थी।

पंगे के दौर की असफलता !
जब, कंगना रानौत की फ़िल्में रंगून और सिमरन रिलीज़ हो रही थी, उस समय कंगना रानौत लगातार हृथिक रोशन के मोर्चा खोले हुए थी। उस समय यह कहा गया कि कंगना रानौत पब्लिसिटी के लिए हृथिक से पंगा ले रही हैं। सिमरन के निर्देशक हंसल मेहता ने भी, कंगना से इस प्रकार की बयानबाजी से बचने की सलाह दी। लेकिन, कंगना रानौत ने अपना रुख नहीं बदला। इसके बाद, जब रंगून और सिमरन, एक के बाद एक, फ्लॉप हो गई तो यह कहा गया कि कंगना रानौत का करियर ख़त्म ! वह लगभग पूरे बॉलीवुड से पंगा ले चुकी थी। इसी समय में, कंगना की ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झांसी की शूटिंग हो रही थी। शूटिंग के दौरान ही, कंगना रानौत और फिल्म के निर्देशक कृष के बीच झगड़े की खबरे आई और इसके कुछ दिनों बाद कृष और एक्टर सोनू सूद ने फिल्म से पल्ला झाड लिया। इस झटके के बावजूद कंगना विचलित नहीं हुई। उन्होंने अपनी फिल्म मणिकर्णिका के निर्माता से मिल कर, शेष फिल्म को पूरा कर, समय पर रिलीज़ भी कर दिया। मणिकर्णिका की सफलता ने, कंगना रानौत की स्थिति मज़बूत कर दी।

धाकड़ कंगना बनेगी जयललिता 
कंगना रानौत ने, अपने मेंटर अनुराग बासु की फिल्म इमली छोड़ दी है। लेकिन, उनके पास, कबड्डी पर पंगा है। उनकी एक फिल्म जजमेंटल है क्या रिलीज़ होने वाली है। वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जे जयललिता की बायोपिक के लिए, विद्या बालन को पछाड़ कर चुनी गई है। धाकड़ की शूटिंग भारत के अलावा दक्षिण पूर्व एशिया के देशों, मध्य पूर्व और यूरोप में की जायेगी। धाकड़ के एक्शन के लिए हॉलीवुड के किसी स्टंट डायरेक्टर को लिया जाएगा। फिल्म में कंगना के सनसनीखेज एक्शन देखने को मिलेंगे। यहाँ दिलचस्प बात यह है कि कंगना रानौत की फिल्म धाकड़ २०२० में दीवाली वीकेंड पर उसी दिन रिलीज़ होगी, जिस दिन करण जौहर द्वारा निर्देशित सितारा बहुल ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म तख़्त रिलीज़ होगी। है न कंगना रानौत बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल !

राष्ट्रीय सहारा १४ जुलाई २०१९



Saturday, 13 July 2019

बॉलीवुड में DEOLS के ६० साल

John Abraham की Batla House की साक़ी Nora Fatehi


ईद में रिलीज़, सलमान खान की फिल्म भारत में सुसन की भूमिका करने के बाद, नोरा फतेही ने एक बार फिर आइटम सांग की सैंडल पहन ली हैं। वह जॉन अब्राहम की, १५ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही एक्शन थ्रिलर फिल्म बाटला हाउस में एक आइटम सांग साकी साकी रे कर रही हैं।

जॉन अब्राहम के साथ रॉकी हैंडसम फिल्म कर चुकी, नोरा फतेही ने, पिछले साल रिलीज़ फिल्म  सत्यमेव जयते को अपने आइटम सांग दिलबर दिलबर के ज़रिये सुर्ख़ियों में ला दिया था।  अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड के सामने रिलीज़ होने के बावजूद सत्यमेव जयते ने ज़्यादा कारोबार किया था।

यही कारण है कि निर्माता जॉन अब्राहम को नोरा फतेही लकी चेहरा लगी।  बाटला हाउस का आइटम साकी साकी इसी का नतीजा है।

यह गीत २००४ में रिलीज़, संजय दत्त और अनिल कपूर की एक्शन फिल्म मुसाफिर के साकी साकी रे गीत के रिक्रिएशन है। मुसाफिर में, इस साकी गीत को संजय दत्त के साथ कोएना मित्रा पर फिल्माया गया था।

सत्यमेव जयते के दिलबर की तरह, बाटला हाउस का साकी साकी आइटम भी किसी भीड़ के मनोरंजन के लिए क्या जा रहा है।  कोएना मित्रा ने मुसाफिर के तेज़ रफ़्तार साकी में उतना ही तेज़ डांस किया था।

नोरा फतेही के प्रशंसकों की निगाहें अब नोरा फतेही पर टिकी होंगी कि वह अपनी कमरिया के अद्भुत सञ्चालन से कितने ज़्यादा दर्शकों को दिलबर  बना सकती हैं ! 

Siddharth Malhotra के लिए Zilla Hilela !


लम्बे समय से रुकी, मगर अब २ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ज़बरिया जोड़ी एक बार फिर चर्चा में आ गई है। लेकिन, यह चर्चा   हसी तो फसी के पांच साल बाद बन रही परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी को लेकर नहीं है।  बिहार की कुख्यात पकडुआ शादी पर, निर्देशक प्रशांत सिंह की फिल्म जबरिया जोड़ी की चर्चा भोजपुरी लहजे वाले आइटम गीत जिल्ला हिलेला के कारण हो रही है। इस तेज़ रफ़्तार गीत में एली एवरम के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा मस्त कमर हिला रहे हैं। उनका यह अंदाज़ प्रशंसकों को पसंद भी आ रहा है।  क्या इस इकलौते जिल्ला हिलेला के बूते पर सिद्धार्थ मल्होत्रा देश के ज़िले हिलाने जा रहे हैं ?

कंगना रानौत और राजकुमार राव का आइटम
अभी यह तय होना है कि आइटम सांग से कोई फ्लॉप एक्टर भी सफल हो सकता है।  लेकिन, इस समय कम बजट की फिल्मों में भी आइटम सांग रखे जाने का क्रेज हैं। एकता कपूर और कंगना रनौत की फिल्म जजमेंटल है क्या बेतहाशा विवादित हो चुकी है। पत्रकार, कंगना रनौत के वहिष्कार का फैसला कर चुके हैं। लेकिन, फिल्म दर्शकों के जेहन में फंस चुकी है। इस फिल्म में भी कंगना रनौत और राजकुमार राव बखरा आइटम गीत में फिल्म की थीम को दिखाते लग रहे है। यह गीत दिलचस्पी पैदा करता है।

सनी लीओन का क्रेजी हबीबी  
जब राजकुमार राव और कंगना रनौत क्रेजी हो सकते हैं तो दिलजीत दोसांझ क्यों पीछे रहे ! उनकी कृति सेनन और वरुण शर्मा के साथ कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला काफी समय से रिलीज़ का इंतज़ार कर रही थी। अब यह फिल्म २६ जुलाई को पूरे देश में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म को, कंगना की फिल्म जजमेंटल है क्या से भिड़ना है। ऐसे में उनके लिए भी एक अदद आइटम सांग ज़रूरी था। अब यह आइटम सांग क्रेजी हबीबी देसी मुंडा के तौर पर दर्शकों के सामने है। गुरु रंधावा के गाये इस आइटम को सनी लियॉन, दिलजीत  दोसांझ और वरुण शर्मा पार्टी सांग के तौर पर कर  रहे हैं।

ऋषि कपूर की फिल्म सनी लियॉन का आइटम
फिल्म झूठा कहीं का से, बीमारी के बाद, ऋषि कपूर की वापसी हो रही है । इस फिल्म में सनी सिंह और ओमकार कपूर बिगड़े बच्चे बने हैं । ऋषि कपूर ने सनी सिंह के पिता की भूमिका की है । इस फिल्म में भी ओमकार कपूर और सनी सिंह के साथ जलपरी बनी सनी लियॉन का आइटम सांग फंक लव रखा गया है ।  

साहो का आइटम
ठहरिये ! अभी आइटम बाकी है दोस्त।  यह आइटम एक बड़ी फिल्म साहो में १५ अगस्त देखने को मिलेगा।  इस आइटम सांग को प्रभाष के साथ जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ कर रही होंगी। अभी इस गीत के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई है।  साहो के साथ, जॉन अब्राहम की बाटला हाउस और अक्षय कुमार की मिशन मंगल भी रिलीज़ हो रही है।  कोई शक नहीं अगर बाटला हाउस में कोई आइटम सांग देखने को मिले।

Rajneesh Duggal ‘मुश्किल’ में


रजनीश दुग्गल का नाम आते ही, बदन पर सिहरन दौड़ जाती है। इसके लिए रजनीश दुग्गल नहीं, उनकी फ़िल्में ज़िम्मेदार हैं। वह तो सुपरमॉडल हैं, २००३ की ग्रासिम मिस्टर इंडिया के विजेता। वह जितने शानदार नज़र आते हैं, उन्होंने फ़िल्में उतनी ही सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर की हैं। यहाँ तक कि उनकी ताज़ा फिल्म मुश्किल भी सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म है।

१९२० फ्रैंचाइज़ी की सफलता 
रजनीश दुग्गल की, २००८ में रिलीज़ पहली फिल्म १९२० हॉरर फिल्म थी। सात करोड़ में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १४,५० करोड़ का आंकड़ा छू डाला। इस सफलता के बाद, १९२० की सीक्वल फिल्म १९२०: द ईविल रिटर्न्स, २०१२ में रिलीज़ हुई। इस फिल्म ने ९ करोड़ के बजट के मुकाबले २८ करोड़ का कारोबार किया। १९२० फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म १९२० लन्दन थी, जो २०१६ में रिलीज़ हुई। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर सकी।

करिश्मा कपूर से सनी लियॉन तक 
इस समय तक, रजनीश दुग्गल हॉरर थ्रिलर फिल्मों के हीरो बन चुके थे। उनकी फिर, डेंजरस इश्क, क्रीचर ३डी, एक पहेली लीला, वजह तुम हो, साँसे, आदि फ़िल्में सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर थी। इन फिल्मों में रजनीश दुग्गल ने करिश्मा कपूर से लेकर सनी लियॉन तक के साथ स्क्रीन शेयर की। ख़ास बात यह रही कि इन सभी फिल्मों ने अच्छा कारोबार किया।

सुपरनेचुरल मुश्किल
रजनीश दुग्गल की रोमांटिक हॉरर फिल्म साँसें २०१६ में रिलीज़ हुई थी। अब तीन साल बाद,  रजनीश की हिंदी फिल्मों में वापसी हो रही है तो वह एक बार फिर सुपरनैचुरल थ्रिलर जॉनर की फिल्म मुश्किल में बिलकुल भिन्न भूमिका में नज़र आने वाले है। मुश्किल में, रजनीश दुग्गल की भूमिका आत्माओं को अपने वश में कर सकने वाले ओझा की है। कहते हैं रजनीश, “सुपरनेचुरल फिल्मे दर्शकों को सर्द कर देती है। इसलिए मैं कहानी सुनते ही हाँ कर देता हूँ।”

Ismail Darbar के बेटों की डांस अकादमी


Sanjay Leela Bhansali की सुपरहिट म्यूजिकल फिल्मों Hum Dil De Chuke Sanam और Devdas का संगीत देने वाले Ismail Darbar के संगीत को, उनके भंसाली की फिल्मों से बाहर होने के बाद उतनी सफलता नहीं मिल सकी।

इस्माइल के संगीत वाली पिछली फिल्म गुरु दक्षिणा थी, जो २०१४ में रिलीज़ हुई। इसके बाद वह बॉलीवुड के संगीत क्षेत्र से बिलकुल नज़रअंदाज़ हो गए।

पिछले दिनों, उनका नाम याद आया, जब उनके दो बेटों अवेज़ दरबार और ज़ैद दरबार ने तेजल पिम्पले के साथ बी यू अकादमी को लांच किया। इस डांस अकादमी के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संजय लीला भंसाली थे।

अवेज़ और ज़ैद की इस डांस अकादमी में बॉलीवुड, बॉलीहॉप, कंटेम्पररी, आदि नृत्य विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस उद्घाटन समारोह में अच्छा जमावड़ा लगा हुआ था।  लेकिन, इन दोनों के पिता इस्माइल दरबार की कमी खटक रही थी। इसीलिए जब जानकारी की गई तो मालूम हुआ कि इस्माइल दरबार काफी अस्वस्थ हैं। इसलिए वह इस समारोह में शामिल नहीं हो सके।

अलबत्ता, संजय ने इस्माइल को याद ज़रूर किया। जब उनसे, अवेज़ और ज़ैद को अपनी किसी फिल्म में मौका देने की बाबत पूछा गया तो संजय लीला भंसाली ने मंज़ूर किया कि वह इन दोनों से अपनी किसी फिल्म में काम ले सकते हैं।   

अब ‘Attack' करेंगे John Abraham


जॉन अब्राहम की, आतंकवादियों के साथ रियल एनकाउंटर पर फिल्म बाटला हाउस १५ अगस्त को रिलीज़ होगी। लेकिन, जॉन अब्राहम अभी से अटैक मोड में आ गए हैं। निर्माता धीरज वाधवा और अजय कपूर ने कायता प्रोडक्शन्स और जेए एंटरटेनमेंट के अंतर्गत एक खालिस एक्शन फिल्म अटैक का ऐलान किया है। बंधकों को छुड़ाने की घटना पर इस हाई वोल्टेज एक्शन फिल्म के मुख्य हीरो जॉन अब्राहम ही होंगे। यह फिल्म रियल घटना से प्रेरित काल्पनिक कथा बताई जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन नवोदित लक्ष्य राज आनंद करेंगे।

एक्शन फिल्मों की जान जॉन अब्राहम 
जॉन अब्राहम, एक्शन फिल्मों की जान होते हैं। पिछले कुछ समय से उनकी फिल्मों में देशभक्ति और समाज जाग्रति का जज़बा भी दिखाई देने लगा है। परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण और रॉ (रोमियो अकबर वाल्टर) जैसी फ़िल्में इसका प्रमाण हैं। सत्यमेव जयते में, जॉन समाज को सजग करने वाले विजिलांते बने थे। यह सभी फ़िल्में सफल हुई थी।



२००८ से फिल्म निर्माण 
जॉन अब्राहम ने, अपने बैनर जे ए एंटरटेनमेंट की स्थापना २००८ में की थी। इस बैनर से पहली फिल्म विक्की डोनर बनी थी। इस फिल्म ने आयुष्मान खुराना को आज की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इस बैनर के अंतर्गत बनी दूसरी फिल्मों में मद्रास कैफ़े, रॉकी हैण्डसम, फ़ोर्स २ और परमाणु द पोखरण स्टोरी जैसी फ़िल्में शामिल हैं। इन सभी फिल्मों में कथानक हीरो साबित होता था।

रियल बाटला हाउस एनकाउंटर
बाटला हाउस एनकाउंटर १९ सितम्बर २००८ को हुआ था। इसमे एक पुलिस अधिकारी सहित दो आतंकवादी मारे गए थे। इस एनकाउंटर पर राजनीतिक बवाल मचा था तथा इस एनकाउंटर का नेतृत्व करने वाले अधिकारी के खिलाफ लम्बी जांच चली थी।

काल्पनिक कथा अटैक !
अटैक की कहानी काल्पनिक बताई जा रही है। लेकिन फिल्म के सार कि यह हवाई यात्रियों को  बंधक बनाने की उस घटना पर है, जिसने देश को घुटनों पर ला दिया था। इससे ऐसा लगता है कि यह फिल्म कंधार विमान अपहरण कांड पर होनी चाहिए  इस फिल्म की शूटिंग इस साल दिसम्बर से शुरू होगी तथा फिल्म २०२० में रिलीज़ होगी। 

योगी की दिलचस्प कहानी इशारों इशारों में



lksuh ,aVjVsuesaV Vsyhfotu ¼lsV½ viuh fHkUu lkexzh ds fy, tkuk tkrk gS tks fdjnkjksa ls çsfjr fnypLi dgkfu;ksa dk nkok djrh gSA bu ik=ksa esa ls çR;sd us n'kZdksa dh lgh uCt idM+h gS vkSj mudh ;knksa esa txg cukbZ gSA gj ik= dh ,d ;k=k gksrh gS] vkSj viuh uohure is'kd'k b'kkjksa b'kkjksa esa ds ek/;e ls] lsV ,d mRlkgh yM+ds] ;ksxh dh ,d fnypLi dgkuh dks lkeus ykus ds fy, iwjh rjg ls rS;kj gSA tks ckr ;ksxh dks vf}rh; cukrh gS] og ;g ugha fd og lqu vkSj cksy ugha ldrk] cfYd mRlkgiwoZd vkSj psgjs ij eqLdku ds lkFk ftanxh dh mBkiVd dks lkekU; fLFkfr;ksa esa cnyuk gSA fdlkxksa VsyhfQYEl }kjk fufeZr] b'kkjksa b'kkjksa esa dk çhfe;j 15 tqykbZ dks gksxk vkSj gj lkse&'kqØ dks jkr 8-00 cts dsoy lksuh ,aVjVsuesaV Vsyhfotu ij çlkfjr fd;k tk,xkA



fnYyh fLFkr] 25 o"khZ; ;ksxh JhokLro ¼eqfnr uk;j½] gkykafd ewd cf/kj gS] ysfdu vius firk dh nqdku esa vuk;kl ejEer dk dke djrk gSA og xi'ki pkgus okyksa ds fy, lcls 'kkunkj lkFkh gS vkSj ,d feflax fyad gS tks mudh QqVc‚y Vhe dks iwjk djrk gSA muds ifjokj ds vuqlkj] ;ksxh mu lHkh esa lcls vf/kd ckrwuh gSa! ;ksxh thou dks iwjh rjg ls eukdj ,d felky dk;e djrk gSA og vkf[kj ghjks gS--- vkSj mls lcls vçR;kf'kr rjhds ls I;kj Hkh feysxkA blls vf/kd eq[;/kkjk ugha fey ldrh gS!

vfHkusrk eqfnr uk;j ,slh dkLV esa 'kkfey gksaxs] ftlesa Hkkjrh; Vsyhfotu m|ksx ds çfl) uke 'kkfey gSaA tcfd vuqHkoh vfHkusrk lqyHkk vk;Z vkSj lq/khj ikaMs ;ksxh ds nknk&nknh ds fdjnkjksa dks fuHkk,axs] fdj.k dekZdj vkSj Lokfr 'kkg muds ekrk&firk dh Hkwfedk,a fuHkk,axs] dbZ vU; yksx Hkh ;ksxh ds mRlkgo/kZd vkSj lgk;d ifjokj ds :i esa dke djsaxsA bl 'kks esa] fleju ijhUtk xqatu dh Hkwfedk fuHkkrh gqbZ fn[kkbZ nsaxh] tks ;ksxh dh çse #fp gSA  

^b'kkjksa b'kkjksa esa* dk çhfe;j 15 tqykbZ dks gksxk vkSj çR;sd lkseokj ls 'kqØokj jkr 8-00 cts dsoy lksuh ,aVjVsuesaV Vsyhfotu ij çlkfjr gksxkA 

fVIif.k;ka% 
vuq jkels] fQD'ku gsM] lksuh ,aVjVsuesaV Vsyhfotu
,d vo/kkj.kk ds :i esa b'kkjksa b'kkjksa esa u dsoy cgqr fç; gSa cfYd dbZ ek;uksa esa çsj.kknk;d gSA Hkys gh ;ksxh lqu vkSj cksy ugha ldrk gS] ysfdu og mRlkgh gS vkSj vius ifjokj ds lkFk viuh fta+nxh ft+ankfnyh ds lkFk thrk gSA ,slk dqN gS ftl ij ge –<+rk ls fo'okl djrs gSa vkSj ge fuf'pr gSa fd ;ksxh dh ;k=k Hkh gekjs n'kZdksa ds lkFk xwatrh jgsxhA

vk'kh"k xksyoydj] çeq[k & çksxzkfeax] lksuh ,aVjVsuesaV Vsyhfotu
ewd&cf/kj ;qokvksa dh eq[;/kkjk dh ;k=k Vsyhfotu ij igyh ckj gSA ;g ;ksxh dh dgkuh gS] tks viuh fnO;kaxrk dks csgn mRlkgh rjhds ls laHkkyrk gS vkSj mlds ifjokj }kjk bls blh rjg Lohdkj djuk] dkQh izsj.kknk;d gSA ;g 'kks la;qDr ifjokj ds tks'k dks is'k djsxk vkSj Hkkjrh; vkn'kksZa dh rkdr dks Hkh lkeus yk,xkA  

tek gchc] ys[kd vkSj fuekZrk] fdlkxks VsyhfQYEl
b'kkjksa b'kkjksa esa gekjh vc rd dh lcls pqukSrhiw.kZ ifj;kstukvksa esa ls ,d jgk gSA bl 'kks dk mís'; thou ls Hkjiwj] ckrwuh fdjnkj ;ksxh dh ;k=k ds lkFk n'kZdksa dh dYiuk dks idM+uk gS] tks vius u lqu ikus ds nks"k dks viuh çxfr esa ugha vkus nsrk gSA ge bl 'kks ds fy, lksuh ,aVjVsuesaV Vsyhfotu ds lkFk tqM+dj cgqr mRlkfgr vkSj [kq'k gSaA

Times Music का Music video नाम अदा लिखना लांच