भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 3 August 2019
फिल्म Saaho का गीत Enni Soni रिलीज़
Labels:
Music Video,
Prabhash,
Shraddha Kapoor,
गीत संगीत,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Zee Studios to release Punjabi film Surkhi Bindi
Zee
Studios, in association with Shri Narotam Ji Films, today announced their
upcoming Punjabi film, Surkhi Bindi, a quirky romance, slated to release on
August 30, 2019.
After
back-to-back successful films—Qismat and Shadaa—director Jagdeep Sidhu is
looking at his possible hattrick of hits with Surkhi Bindi starring Sargun
Mehta and Gurnam Bhullar in the lead roles. Surkhi Bindi is a quirky romance
that packs in a punch with powerful performances and soulful music.
Speaking
on the film, Shariq Patel, CEO, Zee Studios said, “We are ramping up our
regional slate of films, especially Punjabi films. After the success of our
previous Punjabi hit Kala Shah Kala, we are happy to bring yet another quirky
romance, Surkhi Bindi, with great talent on board. I’m confident that the
audiences will enjoy this beautiful story that upholds and celebrates women
empowerment”.
Actor
Sargun Mehta said, “This film is the story of a girl who has very high
aspirations and wants to fulfill her dreams. I could relate to that character a
lot. I am very happy that Pollywood is also coming up with such concepts and I
am being offered such character. I just hope people will love the concept and
shower their blessings."
Actor
Gurnam Bhullar commented, “I am a firm believer of women empowerment and I feel
blessed that I got to work on such scripts. And working with Jagdeep Sidhu on
your second film is like a dream come true. His vision and knowledge about the
craft are commendable. I just hope that like my previous works people will
support this also.”
Director
Jagdeep Sidhu shared, “We have so many love stories, where boy meets a girl.
But this is a love story of wife meeting her husband. Where other love stories
end, it begins from there. that’s what got me excited about this story. It’s
the first time, I have worked on someone else script. This is something new,
something fresh for me and the audience too. That’s why I am super excited for
this one.”
Producers
of the film said, "Entertainment has become the biggest business these
days. However, it is basically the content that can pull the audience towards
theatres. We are sure that Surkhi Bindi is a full package of romance, fun,
comedy, and emotions which will not only inspire people but will entertain
also."
Surkhi
Bindi will release worldwide on August 30,
2019.
Labels:
खबर है,
पंजाबी फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Vidyut Jammwal's Junglee wins prestigious Jackie Chan Film Week in China
Vidyut
Jammwal's family-action adventure movie Junglee which was released earlier this
year has created a milestone! The movie has bagged awards at the prestigious
Jackie Chan International Film Week in China for Best Action Sequence
Choreographer and Special Jury Prize: for Best Action Family Film.
Vidyut
is extremely elated after receiving this prestigious award. In his acceptance
speech he said, "Every time we
choreograph something in India, it is very difficult because whenever we show
it to somebody they say, 'Oh! Jackie Chan has done this before.' So, for
us, it's a great honor for being
acknowledged by the great jury members."
He
also added, "In India we hadn't had a movie on real animals from past 40
years. The new generation has no idea about the tusk trade that's happening all
over the world. So, for us it was very important to make a movie for the
generation to come. It is a great moment to get the jury award it means a lot
to us. Thank you to Jackie Chan and all the Jury members.
And
most importantly, Thank You to the Chinese Government for helping us and the
whole world to stop the trade of ivory."
Known
as the new age action hero Vidyut can perform all the action stunts of an international caliber without making it look
difficult. Jackie Chan and the entire jury members gave Vidyut and the team
standing ovation as they felt Junglee has the best message any film could give
in today's time while delivering and surpassing expectations with the action,
thrill and adventure.
Vidyut
personally is a huge Jackie Chan fan and it was one of the big moments for him
to have been recognized at the land of action and by Jackie Chan himself.
Labels:
Vidyut Jammwal,
फिल्म फेस्टिवल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या फिर RDX Love में Paayal Rajput विस्फोटक कामुकता
फिल्म एक्ट्रेस पायल राजपूत, इस बार अपनी
आरडीएक्स सनसनी से उकसाने आ रही है। पिछले साल रिलीज़ तेलुगु रोमांस एक्शन फिल्म
आरएक्स १०० में अपनी कामुक सेक्स अपील के
ज़रिये दर्शकों को सिनेमाघरों तक बार बार खींच लाने वाली पायल राजपूत,
एक बार फिर दर्शकों के सामने अपनी कामुकता का प्रदर्शन करने जा रही
हैं।
फिल्म आरडीएक्स लव के पोस्ट से यह
साबित भी होता है। इस पोस्टर में पायल
उत्तेजक अंदाज़ में अपनी आर्मपिट का प्रदर्शन कर रही हैं। फिल्म के नायक तेजस रोमांस में डूबे उनकी टाँगे
पकड़े बैठे हैं। यह पोस्टर इस बात की ताकीद करता है कि पायल राजपूत एक बार फिर
आरएक्स १०० की तरह दीर्घ चुम्बन, स्विमिंग
पूल की कामुकता और बिस्तर के दृश्यों से दर्शकों में कामुकता भरने आ रही हैं।
फिल्म चितकबरे (२०११) से एक्टिंग डेब्यू करने वाली पायल राजपूत को हिंदी
टीवी सीरियलों में सफलता मिली। उनके शो
गुस्ताख़ दिल, रब ने बनईया जोडिया,
आखिर बहु भी तो बेटी ही होती है, महा कुम्भ
एक रहस्य, सपनों से भरे नैना,
आदि काफी सफल हुए। उनके अभिनय की प्रशंसा हुई। वीरे की वेडिंग (२०१८) की असफलता के बाद,
पायल राजपूत पंजाबी और तमिल- तेलुगु में
हो गई।
आरडीएक्स लव का निर्देशक शंकर भानु कर रहे हैं। इस फिल्म में, दक्षिण की
फिल्मों का एक कामुक नाम मुमैंट खान भी एक ख़ास भूमिका कर रही हैं।
Labels:
नई फिल्म,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Pal Pal Dil Ke Paas का पोस्टर
Labels:
Karan Deol,
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Madras Caffe की Raashi Khanna की बिकिनी बॉडी
हैदराबाद की Raashi Khanna मॉडल और एक्टर हैं। उनके फिल्म करियर की
शुरुआत, २०१३ में, जॉन अब्राहम (John
Abraham) की स्पाई
थ्रिलर फिल्म मद्रास कैफ़े
(Madras Caffe) से हुई थी।
इस फिल्म में,
राशि ने जॉन
अब्राहम के एजेंट विक्रम सिंह की पत्नी की भूमिका की थी। इसी फिल्म के लिए
उन्होंने वर्कशॉप में शामिल हो कर, एक्टिंग का क ख ग सीखा।
मद्रास कैफ़े
में राशि खन्ना के अभिनय से तेलुगु फिल्म अभिनेता श्रीनिवास अवसराला बेहद प्रभावित
हुए। उस समय,
श्रीनिवास एक
फिल्म से अपने निर्देशक की शुरुआत करने जा रहे थे। इस फिल्म के नायक भी वह खुद थे।
उन्होंने राशि खन्ना को अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म Oohalu Gusagusalade की नायिका बना लिया। यह फिल्म बड़ी हिट
साबित हुई। राशि तेलुगु फिल्मों की कीमती राशि बन गई।
इस तेलुगु
फिल्म Oohalu
Gusagusalade के लिए बेस्ट
एक्ट्रेस का सीमा अवार्ड मिला था। उनकी
हिट फिल्मों में Bengal
Tiger (2015), Supreme (2016), Jai Lava Kusa (2017) और Tholi Prema (2018) हैं।
राशि खन्ना
का यह बिकिनी फोटोशूट हेल्थ केयर मगज़ीन के लिये है । इस पत्रिका के कवर के लिए
अपनी बॉडी को टोंड करने के लिए राशि ने काफी मेहनत की है । कैसा रहा उनकी इस मेहनत
का फल !
Labels:
फोटो फीचर,
राशि खन्ना,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Vaani Kapoor बिकिनी बॉडी से ठंडा करेंगी WAR
Labels:
Vaani Kapoor,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Isabelle Kaif की Time To Dance नहीं Kwatha !
पिछले साल, सुपरफ्लॉप
फिल्म लवयात्री (Loveyatri) से फिल्म डेब्यू करने वाले, लेकिन अब तक सलमान खान (Salman Khan) के बहनोई आयुष शर्मा (Ayush
Sharma) की दूसरी फिल्म क्वाथा (Kwatha) का
ऐलान जून में किया गया था। निर्माता सुनील जैन (Sunil
Jain) और आदित्य जोशी (Aditya Joshi) की इस
फिल्म के निर्देशन का भार करण ललित बुटानी (Karan Lallit Butani) को सौंपा गया था। फिल्म की शूटिंग सितम्बर से शुरू होनी थी।
आयुष की इसाबेले
लेकिन, उस समय
तक फिल्म में आयुष शर्मा की नायिका का नाम घोषित नहीं किया गया था। अब पता चला है
कि फिल्म में सलमान खान के बहनोई की नायिका सलमान खान की फिल्मो की नायिका कैटरीना
कैफ (Katrina Kaif) की बहन इसाबेले (Isabelle Kaif) होंगी। इसाबेले की
पहली फिल्म टाइम टू डांस (Time To Dance) का ऐलान पिछले साल
हुआ था। इस फिल्म में, इसाबेले
के नायक, सलमान खान के एक दूसरे चेले सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) थे।
डांस के बाद एक्शन
इसाबेले की, आयुष
शर्मा के साथ फिल्म क्वाथा (Kwatha)
की कहानी एक सैन्य अफसर के अभियानों की है। जबकि, उनकी
पहली फिल्म टाइम टू डांस की कहानी पूरी तरह से पाश्चात्य नृत्य पर केंद्रित है। सूरज और इसाबेले डांसर
की भूमिका में थे।
डांस में बाधा
लेकिन, फिल्म टाइम
टू डांस को लेकर खबर अच्छी नहीं है। फिल्म के निर्माताओं को फिल्म में गीतों पर
नृत्य का फिल्मांकन पसंद नहीं आया है। दरअसल, टाइम टू
डांस के निर्माता टी-सीरीज (T-Series)
की एक दूसरी फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी (Street Dancer 3D) भी आधुनिक डांस फिल्म है। निर्माताओं को
लगता है कि टाइम टू डांस और स्ट्रीट डांसर के नृत्य गीतों की तुलना की जाएगी। इसमें टाइम टू डांस फिल्मांकन की मामले में अपेक्षाकृत कमज़ोर साबित होती
है।
फिर शूट होंगे डांस
ऐसी दशा में फिल्म के
निर्देशक और डांस कोरियोग्राफर को कम से कम दो नृत्य गीतों का फिल्मांकन फिर से
करने के लिए कहा गया है। इस कारण से, इसाबेले की नवंबर में रिलीज़ होने वाली फिल्म टाइम
टू डांस अब इस साल प्रदर्शित नहीं हो सकेगी। ऐसे में, इसाबेले
के लिए यह संतोष की बात होगी कि उनकी दूसरी फिल्म की शूटिगं इसी साल शुरू हो रही
है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इसाबेले की डेब्यू फिल्म कौन साबित होती है-
टाइम टू डांस या क्वाथा !
Labels:
Isabelle Kaif,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म,
नए चेहरे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday 2 August 2019
गैंगस्टर बन कर ‘प्रणाम’ करेंगे Rajeev Khandelwal
राजीव खंडेलवाल ( Rajeev Khandelwal) की, ९ अगस्त को प्रदर्शित हो रही फिल्म प्रणाम से वापसी हो रही है। इस फिल्म में वह एक ऐसे युवा की भूमिका में है, जो अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए आईएएस बनना चाहता है, लेकिन परिस्थतियाँ उसे गैंगस्टर बना देती हैं। इस फिल्म से राजीव की नायिका के तौर पर दक्षिण की अभिनेत्री समीक्षा सिंह हिंदी फिल्मों में प्रवेश पा रही हैं। क्या दर्शक, राजीव की इस वापसी के प्रणाम को स्वीकार करेंगे ?
नहीं चढ़ा था फीवर !
राजीव को तीन
साल पहले प्रदर्शित फिल्म फीवर में देखा गया था। इस फिल्म में राजीव ने ऐसे व्यक्ति
की भूमिका की थी, जो अपनी याददाश्त खो चुका है। उसकी कल्पनाओं में तीन रहस्यमई औरते
आती रहती है, जिनसे अपने संबंधों को वह समझ नहीं पाता। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को
काफी ख़राब पब्लिसिटी के साथ रिलीज़ किया गया था। काफी दर्शक इस फिल्म के बारे में
जान ही नहीं सके थे।
कहीं तो होगा के सूजल से मशहूर
टीवी सीरियल
से फिल्म अभिनेता बने राजीव खंडेलवाल ने अपने पहले ही शो कहीं तो होगा (२००३) के सूजल
गरेवाल की भूमिका से दर्शकों को अपने अभिनय का मुरीद बना लिया था। लेफ्ट राईट लेफ्ट (२००६) में भी यह सिलसिला जारी रहा। इसीलिए, जब राजीव खंडेलवाल की पहली फिल्म आमिर रिलीज़
हुई तो दर्शकों में इस फिल्म के प्रति काफी उत्सुकता थी। फिल्म में राजीव ने एक युवा मुस्लिम डॉक्टर आमिर अली की भूमिका की थी, जो अपने साथ एक बम लेकर चल रहा है। राजीव की यह फिल्म खराब पब्लिसिटी और रिलीज़ का शिकार हुई।
खराब पब्लिसिटी के शिकार राजीव खंडेलवाल
आमिर के तीन
साल बाद राजीव को शैतान में देखा गया। फिर वह टेबल नंबर १ में मुख्य भूमिका में
थे। यह सभी फ़िल्में लीक से हट कर अच्छी बन पड़ी थी। लेकिन, उनकी ज़्यादातर फ़िल्में बेहद
ख़राब पब्लिसिटी के साथ रिलीज़ किये जाने के कारण दर्शकों तक अपनी पहुँच नहीं बना
पाई। क्या कम बजट की फिल्म प्रणाम राजीव खंडेलवाल को दर्शकों तक पहुंचा पाएगी ?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Katrina Kaif की बहन Isabelle का करियर डांवाडोल !
बॉलीवुड के गलियारों में खबरें गर्म हैं कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जहाँ बॉलीवुड की
बड़ी फिल्मों की पसंदीदा अभिनेत्री बनी हुई हैं, वही उनकी छोटी बहन इसाबेले कैफ (Isabelle Kaif) का करियर बनने से पहले ही डगमगाने लगा है।
इसाबेले की, स्टैनले डिकोस्टा के
निर्देशन में सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) के साथ डांस फिल्म टाइम टू डांस (Time To Dance) की शूटिंग लन्दन में हुई
है। इसी दौरान, रेमो डिसूज़ा (Remo D'Souza) की डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी (Street Dancer 3 D) की शूटिंग भी लन्दन
में हुई है। हालाँकि, इन दोनों फिल्मों के निर्देशक अलग अलग है, लेकिन दोनों ही फिल्मों के निर्माता टी सीरीज ही है।
फिल्म के निर्माताओं को लगता है कि उनकी दोनों डांस
फिल्मों में डांस की तुलना होगी। इस लिहाज़ से, उन्हें रेमो की फिल्म के सामने स्टैनले की
फिल्म फीकी नज़र आ रही थी। फिल्म टाइम टू डांस के गीतों को डांस में बहुत शानदार
तरीके से नहीं पिरोया जा सका था।
अब निर्माता चाहते हैं कि इन्हें फिर से शूट किया
जाए। ऐसे में, नवम्बर में रिलीज़ को तैयार टाइम टू डांस का टाइम टाल दिया गया है। अब यह फिल्म कब रिलीज़ होगी, पता नहीं।
कहीं यह फिल्म भी करण जौहर की रेसिंग फिल्म
ड्राइव (Drive) के रास्ते पर तो नहीं जा रही !
Labels:
Isabelle Kaif,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म,
नए चेहरे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
प्रथम विश्व युद्ध पर फिल्म 1917 का trailer
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sanjay S Dutt Productions' 'Baba' to be screened at Golden Globe
After the successful response to the teaser of
their first Hindi film venture 'Prasthanam', Sanjay S Dutt Productions has
added yet another feather to it's cap with their marathi film!
Thespian Sanjay Dutt and his wife Maanayata Dutt
have stepped into production this year under their banner 'Sanjay S Dutt
Productions' and their very first Marathi venture 'Baba' will be screened at
the prestigious Golden Globe Awards! The film released today in India.
The film is officially selected for screening at
the Golden Globes for competing in the foreign language category.
Spearheading the production house, Producer
Maanayata Dutt says," We are all so happy and proud that 'Baba' will be
screened at the Golden Globes. Our goal is always to create meaningful yet entertaining
cinema like we have done with 'Baba'. The movie released today and we hope the
audiences receive the film with their love and support."
They have three films under production already,
which includes a Punjabi film and two Hindi films. Sanjay S Dutt Productions
aims to branch out into regional cinema along with mainstream Bollywood films.
They will also be collaborating with many renowned and established directors
for their future projects.
Labels:
Sanjay Dutt,
खबर है,
गर्मागर्म,
मराठी फिल्म इंडस्ट्री
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sonakshi Sinha के स्टाइल आइकॉन
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का द कपिल शर्मा शो अपने स्टार मेहमानों और
मंच पर प्रकट होने वाले विचित्र बातों के लिए जाना जाता है। शो के मेजबान कपिल को
बॉलीवुड के सबसे बड़े नामों से उनके सबसे गहरे राज़ और सबसे मजेदार यादें निकलवाले
का तरीका पता है। हाल ही में, दबंग अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और रैपर
बादशाह को शो के सेट पर अपनी आगामी कॉमेडी-ड्रामा ख़ानदानी शफ़ाखाना का प्रचार
करते देखा गया। स्टाइल और फैशन के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने अपने
बॉलीवुड के स्टाइल आइकन का खुलासा किया।
कपिल के साथ बातचीत में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, “मुझे लगता
है कि रणवीर सिंह वर्तमान में बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हैं। मेरे हिसाब से
रणवीर में बहुत ही बोल्ड फैशन सेंस है और वह जो भी पहनते हैं उसे सहजता से कैरी
करते हैं। वह बहुत आत्मविश्वास से कपड़े पहनते हैं और प्रभावित करने में कभी भी
नहीं चूकते।”
ये दोनों लुटेरा में सह-कलाकार थे और उसके बाद से बेहद करीबी दोस्त हैं।
रणवीर सिंह के फैशन ने उद्योग को दो हिस्सों में बदल दिया है, जहां एक
पक्ष कहता है कि वह जो पहनते हैं वह बोल्ड है, अन्य उनके
बारे में मजाक बनाने में व्यस्त हैं और द कपिल शर्मा शो में सोनाक्षी सिन्हा ने
स्पष्ट कर दिया कि वह किस तरफ है। सोनाक्षी ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें लगता
है कि अक्षय कुमार उद्योग में सबसे फिट व्यक्ति हैं और ऋतिक रोशन एक ऐसे अभिनेता
हैं जो अपने हर पहनावे में सुरुचिपूर्ण और स्टाइलिश दिखते हैं।
शो में आगे, अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि कैसे सलमान खान
ने फिल्म दबंग में उनकी पहली फिल्म भूमिका के लिए उनसे संपर्क किया, जबकि वह एक
फैशन शो में एक दर्शक प्रबंधक के रूप में काम कर रही थीं।
Labels:
Sonakshi Sinha,
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
@SherlynChopra का rapper अंदाज़ KATAAR
Labels:
Music Video
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सांड की आँख की Tapsee Pannu ने बिताए रिवॉल्वर दादी के साथ कुछ दिन
अभिनेत्री तापसी पन्नू (Tapsee
Pannu) अपनी हर फिल्म की भूमिका में ढलने की पूरी कोशिश करती है!
रिलायंस एंटरटेनमेंट, अनुराग
कश्यप, निधि परमार और चॉक एन चीज़ फिल्म्स द्वारा
निर्मित और तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित उनकी फिल्म सांड की आंख पश्चिम
उत्तर प्रदेश की महिला शूटरों चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की है ।
मेरठ में फिल्म की एक महीने की शूटिंग के दौरान,अभिनेत्री
तापसी पन्नू ने पूरा एक महीना चंदरो तोमर के घर पर ही बिताया! तापसी चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर, दोनों के
इतने करीब आ गई थी कि वह प्रकाशी के घर पर दोपहर का भोजन करती
थी और चन्द्रो के घर रात का भोजन करने लगी थी!
"सांड की आँख" दुनिया के सबसे बुज़ुर्ग
शार्पशूटर चंद्रो और प्रकाशी की प्रेरणादायक कहानी है,
जो रिवॉल्वर दादी के नाम से
दुनिया भर में जानी जाती है। तापसी ने उन्हें जानने के अलावा उनके परिवार और
पड़ोसियों के साथ भी रहकर उनसे बातचीत करके उनके रहन सहन को बेहतर ढंग से समझने की
कोशिश की।
अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, तापसी कहती
हैं, "यह मेरे लिए अब तक का सबसे अच्छा अनुभव था!
जोहरी में रहना और इन दो महिलाओं के साथ समय बिताना, जिनके पास
ताकत और करुणा है, बहुत प्रेरणादायक था। उनसे सुनने के लिए
बहुत सारी कहानियाँ थीं और सीखने के लिए बहुत कुछ!
Labels:
Tapsee Pannu,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पूरे जोश में Jawaani Jaaneman की शूटिंग
विश्वकप के प्रति दीवानगी भले ही खत्म हो गई हो लेकिन लंदन में अभी भी रंग
जमा है, जहाँ Jawaani
Jaaneman की टीम पूरे जोश में
शूटिंग कर रही है।
इंटरनेट पर पहले से ही इस बात की चर्चा चल रही है कि जवानी जानेमन में
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) तब्बू (Tabu) की जोड़ी लम्बे समय के साथ नज़र आने वाली है, वही यह फिल्म पूजा
बेदी की बेटी अलाया एफ (Alaia F) के लिए लॉन्च पैड है !
यह फिल्म अपनी विशिष्ट कास्ट और दिलचस्प स्क्रिप्ट के साथ दर्शको में
जिज्ञासा लाने के लिए काफी है। यह
फिल्म तीन पावरहाउस निर्माताओं जैकी भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट,
सैफ अली खान की ब्लैक नाइट फिल्म्स और जय शेवकरमणि की नॉर्दर्न लाइट्स
फिल्म्स द्वारा निर्मित होगी। इस फिल्म के निर्देशक होंगे नितिन आर कक्कड़
जवानी जानेमन की स्क्रिप्ट ताजा और अति उत्साही है! यह फिल्म एक पिता और उसकी बेटी की युवा पीढ़ी की कहानी है, जिससे काफी मज़ेदार, भावनात्मक
और दिल छू लेने वाले क्षण है !
जैकी भगनानी का कहना है, "एक फ्रेश
स्क्रिप्ट, एक फ्रेश कास्ट के साथ एक फ्रेश टीम साथ नज़र
आने वाली है! इसलिए एक मज़ेदार कहानी की उम्मीद रखें! फिल्म के बारे में,
मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि यदि आप अपने परिवार के साथ हंसे है,
रोए है या किन्ही चीज़ों का साथ आनंद लिया है तो इस फिल्म में भी आपको वही सब
महसूस होगा!"
तब्बू का कहना है, "क्योंकि मैं अब तक सिर्फ डार्क भूमिकाएँ
निभाती आ रही हूँ, इसलिए जवानी जानेमन में मेरा
किरदार खाफी रिफ्रेशिंग और मज़ेदार होगा! जब मैंने यह फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो
मुझे यह इतनी पसंद आई की मैं इस फिल्म में काम करने के
लिए पहली बार में ही तैयार हो गयी थी।"
जवानी जानेमन २९ नवंबर, २०१९ को रिलीज़ होगी!
Labels:
Alia F,
Saif Ali Khan,
Tabbu,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मेलबर्न में IFFM में तिरंगा फहराएंगे Karan Johar
हर साल मेलबर्न के सांस्कृतिक हॉटस्पॉट में रहने वाले भारतीय समुदाय के
लोग अपने बेहद खास दिन पर यहां के प्रतिष्ठित लैंडमार्क,
फेडरेशन स्क्वायर पर इकट्ठा होते हैं। इस साल इस फेस्टिवल का १० वां वर्ष मनाया
जाएगा, जिसमें ध्वजारोहण का सम्मान भारतीय सिनेमा
के लोकप्रिय निर्देशक करण जौहर को मिलेगा। ११ अगस्त २०१९ को हजारों
भारतीय-आस्ट्रेलियाई और उपमहाद्वीप के लोगों की मौजूदगी में ध्वजारोहण होगा। इसमें
ऑस्ट्रेलिया में भारत के उच्चायुक्त और मेलबर्न के मेयर भी मौजूद रहेंगे।
Labels:
Karan Jauhar,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Kabir Bedi बने Italy के शहर Caggiano के HONORARY CITIZEN
हलचल, राखी और हथकड़ी, कच्चे धागे और मंज़िलें और भी हैं हैंडसम हंक और खून भरी मांग के विलेन कबीर बेदी (Kabir Bedi) को इटली में एक बड़ा सम्मान मिला है।
उन्हें इटली के शहर Caggiano का सम्मानित नागरिक घोषित किया गया है। इटली के मेयर Modesto La Matina ने उन्हें शहर की चाभी सौंपी। कबीर बेदी को यह सम्मान फिल्म और टेलीविज़न के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया।
ध्यान रहे कि कबीर बेदी ने, इतालियन-जर्मन-फ्रेंच टीवी सीरीज संदोकान में मुख्य भूमिका की थी। एक भारतीय राजकुमार के, ब्रितानी शासन के हाथों अपना राज्य खो कर समुद्री डाकू बन गए राजकुमार संदोकान की भूमिका की थी।
इस सीरीज को पूरे यूरोप में ज़बरदस्त सफलता मिली थी। कबीर बेदी के इस करैक्टर संदोकान की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कबीर बेदी जब इटली के किसी शहर की सडकों पर गुजर जाते थे, उसे समय जवान लड़कियां उनकी पीछे भागने लगती थी। तब से, कबीर बेदी इटली में काफी मशहूर हैं।
Labels:
Kabir Bedi,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नवोदय टाइम्स २ अगस्त २०१९
Labels:
नवोदय टाइम्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
साठ साल के Sanjay Dutt लगातार फ्लॉप पर फिल्मों की कमी नहीं
बॉलीवुड फिल्म अभिनेता संजय दत्त, २९ जुलाई को
६० साल के हो गए। बॉलीवुड में तो खैर अभी की बात है, लेकिन दक्षिण में चलन है कि किसी
सितारे के जन्म दिन पर या तो उसकी नई फिल्म ऐलान होता है या टाइटल बताया जाता है
या फिर टीज़र- ट्रेलर रिलीज़ किया जाता है। संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम, तेलुगु
एक्शन ड्रामा फिल्म प्रस्थानम का हिंदी रीमेक है। हिंदी रीमेक संजय दत्त प्रोडक्शन्स
से अंतर्गत बनाया जा रहा है। लेकिन, हिंदी संस्करण का निर्देशन भी तेलुगु फिल्म के
देव कट्टा कर रहे हैं। इसलिए, दक्षिण की परंपरा का पालन करते हुए ही, संजय दत्त के
जन्मदिन पर प्रस्थानम का टीज़र जारी किया गया।
दो फिल्मों के टीज़र-पोस्टर
इस बार का जन्मदिन, संजय दत्त को हमेशा याद रहेगा। क्योंकि, २९ जुलाई को, संजय दत्त के प्रोडक्शन की फिल्म
का टीज़र ही नहीं जारी किया गया, बल्कि उनकी एक दूसरी एक्शन फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २
का पोस्टर भी जारी किया गया। इस पोस्टर में संजय दत्त का चेहरा नज़र आ रहा है। पोस्टर से पता चलता है कि केजीएफ़ चैप्टर २ में संजय दत्त ने अधीरा की भूमिका की
है।
यह दोनों ही फ़िल्में, संजय दत्त के करियर के लिहाज़ से ख़ास है।
फ्लॉप वापसी
बॉम्बे बम
ब्लास्ट मामले में सज़ा पूरी करने के बाद, जेल से छूटे संजय दत्त ने हिंदी फिल्मों
में वापसी फिल्म भूमि से की थी। बॉलीवुड तो संजय दत्त की वापसी देखना चाहता था। लेकिन, दर्शकों ने संजय दत्त की वापसी फिल्म भूमि नहीं देखी। इसके बाद, संजय दत्त
की दो अन्य फ़िल्में साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ और कलंक भी बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गई।
संजय दत्त की छह फ़िल्में
इसके बाद, संजय दत्त के पास फिल्मों की कमी नहीं. प्रस्थानम और केजीएफ़
चैप्टर २ इसका प्रमाण हैं। इन दो फिल्मों के अलावा संजय दत्त की एक ऐतिहासिक युद्ध
फिल्म पानीपत इसी साल रिलीज़ हो रही है। प्रस्थानम २० सितम्बर को रिलीज़ होगी,
पानीपत ६ दिसम्बर को। केजीएफ़ चैप्टर २, प्रस्थानम और सड़क २ अगले साल रिलीज़ होंगी। इन फिल्मों के बाद शमशेरा का नाम है।
Labels:
Poster,
Sanjay Dutt,
टीज़र
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)