Sunday 11 August 2019

आज़ादी के पर्व पर देश के लिए देश की फ़िल्में !


राष्ट्रीय पर्वों के अवकाश वाले सप्ताह को बॉक्स ऑफिस पर उपजाऊ तो नहीं समझा गया।  लेकिन, त्यौहार पर उमड़ी भीड़ का फायदा उठाने के लिए गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गाँधी जयंती पर फ़िल्में रिलीज़ होती रही।  लेकिन, ऐसा कभी नहीं हुआ कि  बॉलीवुड ने, इन त्योहारों को सेलिब्रेट करने के लिए कभी ख़ास तौर पर देश के लिए देश प्रेम की फ़िल्में बना कर रिलीज़ की हों।  खास तौर पर स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर बड़े सितारों की, बड़े बजट की मसाला फ़िल्में ही रिलीज़ हुई।  इन ज़्यादातर फिल्मों का देश से कोई सरोकार नहीं था। यहाँ तक कि गैंगस्टर फ़िल्में भी स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर प्रदर्शित की गई।  २००९ में रिलीज़ विशाल भरद्वाज की  गैंगस्टर  कमीने और २०१३ में मिलन लुथरिया की दाऊद इब्राहिम की जीवन कथा वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा इसका प्रमाण है।

इस दशक में  
२००० के दशक के पिछले ९ सालों के स्वतंत्रता दिवसों का जायजा लें तो पता चलता है कि २०१५ में, ओड़िसा की स्वतंत्रता सेनानी गौड़ हरी दास पर फिल्म गौड़ हरी दास्तान रिलीज़ हुई थी।  विनय पाठक की केंद्रीय भूमिका वाली यह फिल्म अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन फिल्म ब्रदर्स से टकराने के कारण दर्शकों की जानकारी में ही नहीं आ पाई थी।  बाक़ी के सालों में पत्रकारों और नेताओं पर व्यंग्य करती निर्माता आमिर खान की फिल्म पीपली लाइव (२०१०), देश में आरक्षण के खिलाफ ढुलमुल रवैया अपनाती प्रकाश झा की फिल्म आरक्षण (२०११)सलमान खान की कथित रॉ एजेंट की एक्शन कथा एक था टाइगर (२०१२) और अजय देवगन की कॉप एक्शन फ़िल्म सिंघम रिटर्न्स (२०१४)  रिलीज़ हुई थी।  २०१६ से, अक्षय  कुमार ने स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर  अपनी फ़िल्में रिलीज़ करने का सिलसिला बनाया।  हालाँकि, उनकी  स्वतंत्रता दिवस वीकेंड २०१३ में गैंगस्टर फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा रिलीज़ हुई थी।

अक्षय कुमार का कब्ज़ा 
लेकिन२०१७ से अक्षय कुमार ने इस वीकेंड पर सामजिक सरोकार वाली फ़िल्में रिलीज़ करने का सिलसिला बना दिया।  इसी कड़ी मेंसाठ के दशक ने नानावटी हत्याकांड पर अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम भी थी।  फिल्म  लेखक विपुल रावल ने  हथियारों की खरीद में  भ्रष्टाचार का मुद्दा डाल कर  रुस्तम को देश भक्त साबित किया था।  इस फिल्म ने, हृथिक रोशन की भारी बजट की पीरियड फिल्म मोहनजोदड़ो को असफल बना दिया था।  अक्षय कुमार की २०१७ में रिलीज़ फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा, गाँव में शौचालयों की समस्या पर ध्यान केंद्रित करने वाली फिल्म थी। पिछले साल, दिलचस्प टकराव हुआ था।  अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड और उनके रियल और रील लाइफ मित्र जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते रिलीज़ हुई थी।  गोल्ड के  कथानक में, भारतीय हॉकी टीम के, स्वतंत्र के बाद का पहला हॉकी का गोल्ड जीतने की देशभक्तिपूर्ण कहानी थी तो जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते में पुलिस विभाग के भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा हुआ एक सजग  नागरिक था।

बाटला हाउस बनाम मिशन मंगल
इस साल भी, ऐसा ही कुछ नज़ारा है।  अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम, अपनी फिल्मों के  जरिये खिलाफ खड़े नज़र आ रहे हैं।  लेकिनइन अभिनेताओं की फिल्मों में देश भक्ति ज़ोरदार है।  जॉन अब्राहम की फिल्म में, २००८ में दिल्ली  में घटित बाटला हाउस एनकाउंटर है, जिसमे छात्रों की आड़ में कुछ आतंकवादी छुपे हुए थे।  दिल्ली  पुलिस ने पुख्ता जानकारी के आधार पर छापा मारा था।  इस मुठभेड़ में हुई गोलीबारी में दो आतंकी और दिल्ली पुलिस का एक अधिकारी मारा गया था। इस मुठभेड़ को तत्कालीन कांग्रेसी सरकार के कुछ नेताओं ने फ़र्ज़ी बताते हुए जांच करवाई थी। इस जांच के आठ साल बाद, मुठभेड़ करने वाला पुलिस अधिकारी सभी आरोपों से बरी हुआ था। निर्देशक निखिल अडवाणी ने बाटला हाउस में इसी सब का चित्रण जॉन अब्राहम के करैक्टर के ज़रिये किया है।  निर्देशक जगन शक्ति की पहली फिल्म मिशन मंगल में ५ नवंबर २०१३ को भारत की मंगल पर  छलांग का चित्रण है।  इसरों के इस मिशन मार्स में पांच महिला वैज्ञानिक भी जुड़ी थी, जिनके सम्मिलित प्रयासों से यह मिशन सीमित बजट में, निश्चित समय पर पूरा हो सका था।  इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ महिला वैज्ञानिकों की भूमिका विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हाड़ी और नित्या मेनन कर रही हैं।  यह दोनों फ़िल्में स्वतंत्रता दिवस के दिन ही रिलीज़ हो रही है।

देशभक्ति की फिल्मों का सिलसिला
देश भक्ति की फिल्मों का यह सिलसिला मिशन मंगल और बाटला हाउस के बाद भी जारी रहने वाला है।  केंद्र की सत्ता में, नरेंद्र मोदी के उदय के बाद, ऎसी फिल्मों का सिलसिला शुरू हुआ है, जिनमे देश की बाते थी।  देश के द्वारा, देश के लिए देश प्रेम की फिल्मों को बल मिला, इस साल की  शुरू में प्रदर्शित भारत की पहली सर्जिकल स्ट्राइक पर फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक  की सफलता के बाद।   आनन् फानन में वीर सैनिकों और उनकी वीरता पर फिल्मों का ऐलान किया जाने लगा।   हालाँकि, इसी समय बटालियन ६०९ और ७२ ऑवरस सैन्य ऑपरेशन की घटनाओं पर रिलीज़ हुई।  बैटल ऑफ़ सारागढ़ी पर फिल्म केसरी भी मार्च में  रिलीज़ हुई।  रॉ एजेंट परजॉन अब्राहम की फिल्म रोमियो अकबर वालटर, राजकुमार गुप्ता निर्देशित अर्जुन कपूर की नेपाल से भारत  में मोस्ट वांटेड आतंकी को ज़िंदा पकड़ कर लाने की  कहानी पर फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड रिलीज़ हुई।  लेकिन, केसरी  को छोड़ कर यह सभी फ़िल्में फ्लॉप हुई।  इसके बावजूद, देश भक्ति के जज़्बे वाली फ़िल्में बनने और रिलीज़ होने का सिलसिला बंद होने वाला नहीं।

काल्पनिक सैन्य/कमांडो अभियान
सबसे ज़्यादा फ़िल्में सैन्य या कमांडो अभियानों पर बनाई जा रही हैं। यह फ़िल्में सच्ची या काल्पनिक कथानकों पर आधारित है।  लेकिन, इन सभी फिल्मों में कहीं न कहीं देश भक्ति नज़र आएगी।  तिरंगा बुलंद होता नज़र आएगा।  जॉन अब्राहम, अपनी २०२८  की हिट फिल्म सत्यमेव जयते की सीक्वल फिल्म शुरू करने जा रहे हैं।  उनकी एक दूसरी फिल्म अटैक  भारत की इंटेलिजेंस एजेंसी के अभियान की काल्पनिक कथा होगी। सॅटॅलाइट शंकर में, अभिनेता सूरज पंचोली एक जांबाज़ सैनिक कमांडो की भूमिका में नज़र आएंगे। निर्देशक आदित्य दत्ता की फिल्म कमांडो ३ में अभिनेता विद्युत् जम्वाल एक बार फिर कमांडो करणवीर सिंह डोगरा की भूमिका में देश के दुश्मनों को ख़त्म करते नज़र आएंगे।  यशराज बैनर के अंतर्गत, सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म वॉर को कमांडो अभियान पर फिल्म बताया जा रहा  है।  फिल्म में हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ कमांडो भूमिकाओं में हैं।


युद्ध के जांबाज़
बॉलीवुड का ध्यान अब भारतीय सेना के अभियान या जांबाज़ सैनिकों के बलिदान की कहानियों पर गया है।  काफी ऎसी फ़िल्में बनाई रही है या बनाई जाएंगी।  यह रियल सैनिक किरदार दर्शकों में जोश भरने का माद्दा रखते हैं।  तमिल फिल्म निर्देशक विष्णुवर्द्धन ने, हिंदी फिल्मों में कदम रखने के लिए सैन्य बायोपिक का चुना है।  विष्णुवर्द्धन की पहली हिंदी फिल्म भारतीय सेना कैप्टेन विक्रम बत्रा पर शेरशाह होगी।  कारगिल युद्ध में अदम्य वीरता का प्रदर्शन करने वाले कैप्टेन बत्रा पर फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा टाइटल रोल करेंगे।  विक्रम बत्रा को शेर शाह यानि लायन किंग कहा जाता था।  दूसरी फिल्म भुज द प्राइड  ऑफ इंडिया की कहने वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक के जीवन पर है, जिन्होंने भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाक हमले में बर्बाद हो चुकी हवाई पट्टी को गाँव वालों की  मदद से हवाई हमले के लिए मददगार बनाया। इस फिल्म में अजय देवगन स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की  भूमिका में हैं। जाह्नवी कपूर फिल्म कारगिल गर्ल में भारतीय वायुसेना की पायलट गुंजन सक्सेना की भूमिका कर रही हैं।  फिल्म सैम में, विक्की कौशल, भारत के फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका कर रहे हैं।

कुछ दूसरी फ़िल्में
अर्जुन कपूर को केंद्रीय भूमिका  में लेकर पानीपत के तीसरे युद्ध पर फिल्म पानीपत का निर्माण किया जा रहा है।  इस फिल्म में अर्जुन कपूर, संजय दत्त, पद्मिनी कोल्हापुरे, आदि ऐतिहासिक भूमिकाओं मे नज़र आएंगे।  तानाजी द अनसंग वारियर मेंशिवाजी के सेनापति तानाजी मलुशरे की देश के बलिदान करने वाले तानाजी की अनसुनी दास्ता अजय देवगन के चरित्र के ज़रिये देखी जा सकेगी।  विक्की कौशल एक और बायोपिक उधम सिंह में, जलियांवाला हत्याकांड के दोषी जनरल ओडायर की ह्त्या करने वाले उधम सिंह की भूमिका कर रहे हैं।अक्षय कुमार, फिल्म सूर्यवंशी  में एटीएस के अधिकारी वीर सूर्यवंशी  की भूमिका  कर रहे हैं।  भारत द्वारा १९८३ में पहला विश्व  क्रिकेट कप जीतने की घटना पर  रणवीर सिंह के साथ फिल्म ८३ का निर्माण कबीर खान कर रहे हैं। ह्यूमन कंप्यूटर मानी जाने वाली शकुंतला  देवी पर फिल्म  शकुंतला देवी बनाई जा रही है। 

Saturday 10 August 2019

Prabhas और Shraddha Kapoor की फिल्म SAAHO का trailer

Mardaani 2 To Hit Theatres On 13th December



Rani Mukerji’s edge of the seat entertainer Mardaani 2 is set to release this year with YRF announcing that the much-awaited cop thriller will release on 13th December. Rani is reprising the role of the fearless and committed Superintendent of Police, Shivani Shivaji Roy in Mardaani 2. She had delivered an outstanding performance in the superhit and hugely acclaimed prequel, Mardaani, in which she took on the kingpin of a child trafficking racket. 

In Mardaani 2, Rani will be seen pitted against a 21-year-old menacing villain who can be called pure evil. There is a lot of anticipation on who her villain will be and the crime that Rani will try to solve in the sequel. One thing is for certain, Aditya Chopra is set to launch a new face as the antagonist. The film marks the directorial debut of Gopi Puthran, the writer of the first Mardaani film. Produced by Aditya Chopra, Mardaani 2 was shot extensively in Jaipur and parts of Rajasthan. This will be Rani’s next release after the global blockbuster Hichki that delivered 250 crores worldwide.

Friday 9 August 2019

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार : आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल श्रेष्ठ अभिनेता


६६वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का आज ऐलान कर दिया गया।  पुरस्कारों के लिए बनाई गई समिति के अध्यक्ष राहुल रवैल ने विजेताओं की सूची सूचना एवं प्रसारण मंत्री को सौंपी।  इन पुरस्कारों में आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल को संयुक्त रूप से श्रेष्ठ अभिनेता चुना गया।  हिंदी की दो फ़िल्में अंधाधुन और बधाई हो अपनी अपनी श्रेणी में श्रेष्ठ साबित हुई।  पेश है पुरस्कार विजेता सूची शूटिंग के लिए दोस्ताना प्रदेश- उत्तराखंड
श्रेष्ठ गैर फीचर फिल्म - सन राइज और सीक्रेट लाइफ ऑफ़ फ्रॉग्स
निर्देशक की पहली गैर फीचर फिल्म - फेलुदा - ५० इयर्स रेज़ डिटेक्टिव
कला और संस्कृति पर श्रेष्ठ फिल्म- बंकर: द लास्ट ऑफ़ द वाराणसी वीवर्स
साइंस और टेक्नोलॉजी पर श्रेष्ठ फिल्म (नॉन फीचर फिल्म)- जीडी नायडू : द एडिसन ऑफ़ इंडिया
श्रेष्ठ प्रचार फिल्म- रेडिस्कवरिंग जलम- निर्देशक अविनाश मौर्या और कृति गुप्ता
पर्यावरण पर श्रेष्ठ फिल्म- द वर्ल्डस मोस्ट फेमस टाइगर- निर्देशक सुब्बैया नल्लामुथु
श्रेष्ठ राजस्थानी फिल्म- टर्टल
श्रेष्ठ पंग्चेंपा फिल्म- इन द लैंड ऑफ़ पॉइज़न वीमेन
श्रेष्ठ शेरदुकपन फिल्म- मिशिंग
श्रेष्ठ मराठी फिल्म - भोंगा
श्रेष्ठ तमिल फिल्म - बारम
श्रेष्ठ  हिंदी फिल्म  -  अंधाधुन 
श्रेष्ठ  उर्दू फिल्म  -  हामिद 
श्रेष्ठ  बंगाली फिल्म -  एक जे छिलो राजा 
श्रेष्ठ  मलयालम फिल्म  - सूडानी फ्रॉम नाइजीरिया 
श्रेष्ठ  तेलुगु फिल्म  -  महानटी 
श्रेष्ठ  कन्नड़ फिल्म  -  नातिचरामि 
श्रेष्ठ  कोंकणी फिल्म  -  अमोरी 
श्रेष्ठ  असामी फिल्म  -  बुलबुल कैन सिंग 
श्रेष्ठ  पंजाबी  फिल्म -  हरजीता 
श्रेष्ठ  गुजराती फिल्म  -  रेवा 
श्रेष्ठ खेल फिल्म - स्विमिंग थ्रू द डार्कनेस (नॉन फीचर फिल्म) 
श्रेष्ठ शिक्षाप्रद फिल्म- सरला विरला (नॉन फीचर फिल्म) 
सामाजिक समस्या पर श्रेष्ठ फिल्म- ताला ते कुंजी (नॉन फीचर फिल्म)
श्रेष्ठ एक्शन - विक्रम मोरे और अंबु अरिव (केजीएफ चैप्टर १)
श्रेष्ठ बाल कलाकार - पीवी रोहित - फिल्म ओडला  इरादल्ला (कन्नड़), समीप सिंह - हरजीता (पंजाबी), तल्हा अरशद रेशी - फिल्म हामिद (उर्दू), श्रीनिवास पोकळे - फिल्म नानी (मराठी)
श्रेष्ठ पार्श्वगायक - अरिजीत सिंह फिल्म पद्मावत
श्रेष्ठ पार्श्वगायिका - बिंदु मालिनी फलम नाथिचरित्रम
श्रेष्ठ संगीत निर्देशक - संजय  लीला भंसाली फिल्म पद्मावत
श्रेष्ठ सह अभिनेत्री - सुरेखा सिकरी फिल्म बधाई हो
श्रेष्ठ सह अभिनेता -  स्वानंद किरकिरे फिल्म चुम्बक (मराठी) 
श्रेष्ठ अभिनेत्री - कीर्ति सुरेश फिल्म महानटी
श्रेष्ठ अभिनेता -  विक्की कौशल फिल्म उरी द  सर्जिकल स्ट्राइक और आयुष्मान खुराना फिल्म अंधाधुन
श्रेष्ठ फीचर फिल्म - हेल्लारो (गुजराती) 
समग्र मनोरंजक फिल्म -  बधाई हो 
श्रेष्ठ नृत्य संयोजन- कृति महेश मड़या और ज्योति तोमर फिल्म पद्मावत
श्रेष्ठ छायांकन- एमजे राधाकृष्णन फिल्म ओलु (मलयालम)
श्रेष्ठ स्पेशल इफेक्ट्स - फिल्म एडब्ल्यूई के लिए श्रुति क्रिएटिव स्टूडियो और कन्नड़ फिल्म  केजीएफ चैप्टर १ के लिए  उनिफि मीडिया
श्रेष्ठ पटकथा - राहुल रवीन्द्रन फिल्म ची अर्जुन ला सो (तेलुगु)
श्रेष्ठ गीत- मंजुनाथ एस (मनसोर)
श्रेष्ठ पार्श्व संगीत - उरी द सर्जिकल स्ट्राइक  के लिए शाश्वत सचदेव
श्रेष्ट मेकअप - रंजीत फिल्म एडब्ल्यूई (तेलुगु)
श्रेष्ठ वेशभूषा - इन्द्राक्षी पट्टनायक, गौरांग शाह और अर्चना राव फिल्म महानटी
श्रेष्ठ प्रोडक्शन डिज़ाइन - फिल्म कम्मर सम्भवाम (मलयालम) के  लिए बंगालन
श्रेष्ठ संपादन - नागेंद्र के उज्जैनी फिल्म नातिचरामि
श्रेष्ठ ऑडिओग्राफी - बिश्वदीप दीपक चटर्जी फिल्म द सर्जिकल स्ट्राइक
श्रेष्ठ निर्देशक - आदित्य धर फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक
श्रेष्ठ बाल फिल्म - सरकारी हिरिया प्राथमिक शाले
पर्यावरण संरक्षण पर श्रेष्ठ फिल्म- पानी (मराठी)
सामाजिक समस्या पर पहली फलम - पैडमैन
नरगिस दत्त पुरस्कार - ओंडालला इरडला
निर्देशक की पहली फिल्म का इंदिरा गाँधी पुरस्कार - नाल (मराठी)

अकेडमी अवार्ड विनर Robert Richardson ने शूट किया Pooja Hegde को



पूजा हेगड़े एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हे अपनी फ़िल्मी करियर में कमर्शियल और क्रिटिकल सफलता मिली है| इस समय साउथ की फिल्मों में एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट्स करने के बाद पूजा हेगड़े अब बॉलीवुड में अपनी फिल्म हॉउसफुल 4 के रिलीज़ की तैयारियों में लगी हुई हैं| इसके पहले हाल में ही वो अपनी साउथ इंडियन फिल्म वाल्मीकि के सेट पर तब स्तबध रह गयीं,  जब 3 बार अकेडमी अवार्ड विनर रह चुके सिनेमेटोग्राफर रॉबर्ट रिचर्ड्सन, अपने इंडिया ट्रिप के दौरान इस फिल्म के सेट पर आ गए जहां वो पूजा से मिले|

इसके बाद जो हुआ वो एक्ट्रेस के लिए ज़िंदगीभर की याद बन गयी| रिचर्ड ने अपना कैमरा रोल करने का सोचा और पूजा के लिए कुछ शॉट्स लिए| ये एक ऐसी बात थी जिसके लिए कुछ एक्ट्रेसेस सिर्फ सपना देखती हैं|

इस मैजिकल अनुभव के बारे में बात करते हुए पूजा ने कहा, "मुझे उनका काम बहुत ही पसंद है और मैं बहुत बड़ी फैन हूँ| हुगो को ऑनस्क्रीन देखने के बाद, मैंने सोचा था कि क्या अमेजिंग सिनेमेटोग्राफी है| मैं इस फीलिंग को बयां नहीं कर सकती| मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं क्योंकि यह वही शख्स हैं जिन्होंने मार्टिन स्कॉर्सेसे, क्वेंटिन टैरेंटीनो जैसे निर्देशकों के साथ शूट किया है और अब हमारे सेट पर हमारे लिए शूट कर रहे हैं|  ये जीवनभर के लिए खास रहेगा|"

पूजा हेगड़े ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मैं फ्रेम में हूँ  और मुझे यह अवसर मिला है। मुझे लगता है कि कभी-कभी यह विश्वास करना कठिन होता है कि उसी व्यक्ति ने ह्यूगो और फिर शटर आइलैंड शूट किया था। वह इतने टैलेंटेड हैं कि आप समझ सकते हैं कि उन्होंने तीन ऑस्कर क्यों जीते हैं। उन्होंने अधिकांश प्रतिष्ठित फिल्मों की शूटिंग की है।

नवोदय टाइम्स ०९ अगस्त २०१९





Kangana Ranaut की Diwali 2020 में रिलीज़ एक्शन फिल्म Dhaakad का फर्स्ट लुक टीज़र

Thursday 8 August 2019

KBC 11 की धुन को अजय-अतुल का टच


अपने ११ वें सीज़न में, बहुप्रतीक्षित शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में बहुत कुछ बदलने जा रहा है। इस बार, केबीसी के १० सीजन सुनी गई धुन, जो श्रोताओं के बीच ढेरों भावनाएं जगाने के लिए पर्याप्त है, इस बार बहुत ही प्रभावशाली होगी। आओ सोच रहे होंगे कि उसमें ऐसा क्या अलग होगा?

दरअसल, संगीतकार जोड़ी - अजय अतुल ने इस प्रतिष्ठित धुन में अपना विशेष अहसास जोड़ा है। असाधारण रूप से प्रतिभाशाली, यह जोड़ी न केवल लोक संगीत की अपनी अनुकरणीय समझ के लिए, बल्कि जटिल वाद्ययंत्र और अद्वितीय आर्केस्ट्रा के लिए भी जानी जाती है। केबीसी की यह धुन दर्शकों के मन में सालों से मौजूद है। यह केवल एक धुन नहीं है बल्कि एक ऐसी भावना है जिससे लोग जुड़ते हैं। इस सीज़न में, केबीसी बहुत अधिक भव्य होने का वादा करता है और धुन तो बस शुरुआत है!

अजय-अतुल कहते हैं, "यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि हम कौन बनेगा करोड़पति जैसे प्रतिष्ठित शो के साथ जुड़ें। जब हमें केबीसी ट्यून के लिए संपर्क किया गया, तो हमारे लिए सवाल यह नहीं था कि हम इसके साथ क्या कर सकते हैं, बल्कि यह था हम एक ऐसे राग के साथ कितना छलांग लगा सकते हैं जो पहले से ही लाखों लोगों के मन में मौजूद है। लेकिन हम उस नए लय के साथ खुश हैं, जिसे हम इस धुन में मिलाने में कामयाब रहे हैं - इसमें एक ऑर्केस्ट्रल सिम्फनी है जो मूल मधुर ध्वनि को अधिक  शानदार बनाती है। हम आशा करते हैं कि यह रचना दर्शकों को मूल के समान ही पसंद आएगी।

प्रोस्थेटिक मेकअप से बदलेगा स्टार चेहरा भी


हिंदी फिल्मों ने लम्बा सफ़र तय कर लिया है । कभी पूरी तरह से अभिनेता- अभिनेत्री की इमेज पर फ़िल्में बनाने वाला बॉलीवुड अब रीयलिस्टिक फ़िल्में भी बनाने लगा है। चूंकि, दर्शक ऐसी फिल्मों को स्वीकार कर रहा है, इसे देखते हुए एक्टर भी अपने लुक को बदलने में हिचक नहीं दिखाते। यही कारण है कि बॉलीवुड की तमाम सुपरस्टार, ग्लैमरस एक्ट्रेस और चॉकलेटी हीरो भी अपने चेहरे को बदलने के लिए घंटों मेकअप कराने में हिचक नहीं दिखाते।

अमिताभ बच्चन के चेहरे और गुलाबो-सिताबो
प्रोस्थेटिक मेकअप के कमाल के लिहाज़ से अमिताभ बच्चन की दो निर्माणाधीन फ़िल्में उल्लेखनीय हैं। रूमी जाफ़री निर्देशित फिल्म चेहरे में अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी की मुख्य भूमिका है।  पिछले दिनों जारी, इस फिल्म के फर्स्ट लुक में अमिताभ बच्चन को देख कर दर्शक चौंक पड़े थे। लम्बी चोटी और बड़ी दाढ़ी में वह पहचाने नहीं जा रहे थे। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में, लखनऊ में अपनी फिल्म गुलाबो- सिताबो की शूटिंग पूरी की है । उनके, इस फिल्म के फर्स्ट लुक में कोई उन्हें पहचान नहीं पा रहा था । इस फिल्म के मुस्लिम किरदार में प्रोस्थेटिक मेकअप के जरिये उनकी नाक को तक काफी बदल दिया गया था।

जले चेहरे वाली दीपिका पादुकोण
कुछ दिनों पहले, मेघना गुलजार की फिल्म छपाक का फर्स्ट लुक जारी हुआ था। एसिड अटैक की शिकार लक्ष्मी अगरवाल के जीवन पर इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, लक्ष्मी अगरवाल की भूमिका कर रही हैं। फिल्म में जले हुए चेहरे वाली लक्ष्मी बनने के लिए दीपिका पादुकोण ने रोज घंटों अपने चेहरे पर प्रोस्थेटिक मेकअप करवाया ।

साड़ की आँख के लिए तापसी और भूमि
मेकअप करवाने में इतना ही समय तापसी पन्नू और भूमि पेडणेकर को भी फिल्म सांड की आंख में दो बूढ़े किरदार करने के लिए करवाना पड़ता था। इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर देख कर इस मेकअप का कमाल देखा जा सकता है।

कुछ दूसरी फ़िल्में
प्रोस्थेटिक मेकअप के लिहाज़ से छिछोरे, इंडियन २ और हाउसफुल ४ भी उल्लेखनीय हैं । छिछोरे, कॉलेज के छात्रों के छात्र जीवन और वर्तमान पर केन्द्रित है । इंडियन २ में कमल हासन बाप बेटा की दोहरी भूमिका में हैं । हाउसफुल ४ पुनर्जन्म की कहानी है । पिछला जन्म राजे-रजवाड़ों का है । इन सभी फिल्मों में प्रोस्थेटिक मेकअप ख़ास भूमिका निभाएगा । अलबत्ता, इंडियन २ के लिए कमल हासन ने अपने मूछों की बलि दे दी है ।

एक ट्रेन में सवार तीन हसीनाएं


हॉलीवुड की, २०१६ की हिट थ्रिलर फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन के हिंदी रीमेक की शूटिंग लंदन में शुरू हो चुकी हैं।  निर्देशक ऋभु दासगुप्ता ने, बॉलीवुड एक्टरों के साथ हिंदी में बनाई जा रही, अपनी फिल्म की पृष्ठभूमि लंदन ही रखी है। इस अनाम थ्रिलर फिल्म में मुख्य  भूमिका के लिए, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ की जगह परिणीति चोपड़ा को लिया गया है।  इस फिल्म में, परिणीति चोपड़ा डिप्रेशन से जूझ रही एक तलाक़शुदा शराबी औरत की भूमिका कर रही हैं।  अब इस फिल्म से, कीर्ति कुल्हारी भी जुड़ गई है।



मुख्य पांच महिला चरित्रों पर फिल्म ! 
दरअसल, मूल फिल्म में कम से कम पांच महिला चरित्र हैं, जिनके इर्दगिर्द फिल्म घूमती है।  मुख्य शराबी महिला के चरित्र के अलावा उसके पूर्व पति की पत्नी, दो पडोसी पति-पत्नी, महिला डिटेक्टिव, शराबी महिला की दोस्त और पूर्व पति के बॉस की पत्नी ख़ास है। कीर्ति कुल्हारी तो महिला डिटेक्टिव की भूमिका कर रही हैं।  अदिति राव हैदरी की भूमिका परिणीति के किरदार की सौत की है।  कहानी के लिहाज़ से फिल्म में दो-तीन दूसरी अभिनेत्रियों को भी शामिल किया जाना है।  कौन होंगी यह अभिनेत्रियां, आगे आगे पता चलेगा।



पहली बार एक साथ
इस फिल्म से जुड़े दिलचस्प तथ्य यह है कि फिल्म से जुड़ी परिणीति चोपड़ा, अदिति राव हैदरी और कीर्ति कुल्हारी ने, कभी भी कोई फिल्म एक साथ नहीं की है।  अदिति तो पहली बार परिणीति से मिलेंगी।  दिलचस्प तथ्य यह भी है कि यह थ्रिलर फिल्म निर्देशक ऋभु की दूसरी फिल्म है।  उन्होंने भी, कभी इन तीनों अभिनेत्रियों के साथ फिल्म नहीं की है।  इस लिहाज़ से, देखने की बात होगी कि पहली बार इकठ्ठा हो रहे इन एक्टरों और निर्देशक की केमिस्ट्री क्या रंग लाती है!



आगामी फ़िल्में ?
कीर्ति कुल्हारी की एक फिल्म मिशन मंगल १५ अगस्त को प्रदर्शित हो रही है।  इसके बाद, वह रीमेक फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन चली जाएंगी।  परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी आज रिलीज़ हो रही है।  अर्जुन कपूर के साथ उनकी फिल्म संदीप और पिंकी फरार की रिलीज़ की तारीख़ तय नहीं की गई है।  अदिति राव हैदरी के पास कोई भी हिंदी फिल्म नहीं है।

Shankar के साथ Shahrukh Khan ऑक्टोपस ?


दक्षिण से बह कर आने वाली हवाओं में सरसराहट है कि जीरो के बौने एक्टर शाहरुख़ खान, फिल्म निर्देशक  शंकर  की अगली फिल्म के ऑक्टोपस बनने जा रहे हैं।  वीएफएक्स की भारी खुराक वाली, शंकर की विज्ञान फंतासी फिल्म में, शाहरुख़ खान को पानी में रहने वाले एक असीम शक्ति वाले ऑक्टोपस के रूप में देख सकते हैं।

हृथिक रोशन से पहले
शंकर की हृथिक रोशन के साथ फिल्म करने की इच्छा थी।  इसलिए वह पहले इस फिल्म के लिए हृथिक रोशन के पास गए थे ।  हृथिक रोशन ने फराह खान की फिल्म सत्ते पे  सत्ता को तरजीह दी । हृथिक से पहले शंकर ने हॉलीवुड अभिनेता जैकी चैन और ली बिंगबिंग से बातचीत की थी।  वह विजय और विक्रम से भी बातचीत में थे। शाहरुख़ खान से भी शुरूआती बातचीत ही चल रही है।  लेकिन, फिल्म रा.वन में सुपरपावर रखने वाले मशीन मानव जी वन की भूमिका करने वाले शाहरुख़ खान के ऑक्टोपस बनने की सम्भावनाये ज़्यादा है।

शंकर के पसंदीदा बॉलीवुड एक्टर
शंकर, हमेशा से ही बॉलीवुड के सितारों के साथ काम करने चाहते हैं।  उन्होंने अनिल कपूर और रानी मुख़र्जी को लेकर फिल्म नायक का निर्माण किया था।  वह फिल्म रोबोट के लिए भी पहले  शाहरुख़ खान को लेना चाहते थे। सीक्वल फिल्म २.० का  प्रस्ताव लेकर वह आमिर खान के पास गए थे। इन एक्टरों के इंकार के बाद, रजनीकांत इन दोनों फिल्मों में नायक बनाये गए।  अलबत्ता,  २.० में अक्षय कुमार ने पक्षी राज की अहम् भूमिका की थी ।

कुछ दूसरे चरित्र भी
अभी सवाल अनसुलझा है कि शंकर की फिल्म का ऑक्टोपस, २.० जैसा  निगेटिव शेड लिए होगा या रा.वन जैसा पॉजिटिव ?  वैसे इस फिल्म में लाइट हाउस कीपर और खजाने की खोज करने वाले  चरित्र भी है। संभव है कि इन चरित्रों के कारण यह ऑक्टोपस हीरो वाले काम करता नज़र आये।

एक शुक्रवार ४ फ़िल्में मुश्किल में अभिनेत्रियां


एक शुक्रवार को चार फ़िल्में रिलीज़ हो रही हों तो इन फिल्मों की नायिका अभिनेत्रियां मुश्किल में आ जाती हैं। एक तो कैमरा नायक पर जमा रहता है।  अपेक्षाकृत कम मौका मिलता है कुछ कर दिखाने का। ज़्यादातर अंग प्रदर्शन।  ऐसे में अगर, एकाधिक नायिका वाली फिल्म हो तो अभिनेत्रियों का मुश्किल में आना स्वाभाविक है।

मुश्किल में चार अभिनेत्रियां
अब राजीव एस रुइया की हॉरर थ्रिलर फिल्म मुश्किल फियर बिहाइंड यू को ही लीजिये।  इस फिल्म के नायक रजनीश दुग्गल और कुणाल रॉय कपूर हैं।  इनके साथ चार अभिनेत्रियां  रोमांटिक, सेक्सी और डरावनी भूमिका कर रही हैं।  नाज़िया हुसैन, शफ़क़ नाज़पूजा बिष्ट और अर्चना शास्त्री को सीमित समय में वह सब कुछ करना है, जो एक हॉरर फिल्म की नायिका करती हैं।  नाज़िया हुसैन की पहचान संजय दत्त की भांजी होना है। शफ़क़ नाज़ टीवी सीरियल अभिनेत्री हैं।  महाभारत (२०१३)  में कुंती की भूमिका कर चुकी हैं। मुश्किल, पूजा बिष्ट की पहली फिल्म है।  अर्चना शास्त्री एक एक तेलुगु और हिंदी हॉरर फिल्म में अभिनय कर चुकी हैं।  अब है न मुश्किल में नायिका ?

चरित्र अभिनेताओं से घिरी समीक्षा और निवेदिता
किसी फिल्म अभिनेत्री के लिए, उसका काम तब मुश्किल हो जाता है, जब उसे सशक्त एक्टरों की भीड़ में  घिर जाना पड़ता है।  शेखर सिरिन की फिल्म चिकन करी लॉ में बलात्कार की शिकार एक विदेशी महिला को न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत निवेदिता भट्टाचार्य को फिल्म में आशुतोष राणा, मकरंद देशपांडेय और ज़ाकिर हुसैन जैसे सशक्त और स्थापित  अभिनेताओं का सामना करना पड़ रहा  है।  कुछ ऐसे ही चक्रव्यूह में फंसी नज़र आ रही हैं प्रणाम की समीक्षा सिंह।  हालाँकि, वह दक्षिण की फिल्मों की पॉपुलर अभिनेत्री हैं।  लेकिन, उन्हें प्रणाम में राजीव खंडेलवाल जैसे सशक्त अभिनेता के साथ साथ अतुल कुलकर्णी, विक्रम  गोखले, अभिमन्यु सिंह और अनिरुद्ध दवे की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

खुद के लिए चुनौती
इस लिहाज़ से जबरिया जोड़ी की परिणीति चोपड़ा किसी चुनौती से सुरक्षित नज़र आती हैं।  फिल्म में उनके नायक  सिद्धार्थ मल्होत्रा है। अपारशक्ति खुराना और संजय मिश्रा हंसाने की जद्दोजहद में परिणीति को चुनौती साबित नहीं होते।  जबरिया जोड़ी में परिणीति चोपड़ा के लिए खुद परिणीति ही चुनौती है। क्योंकि, वह आजकल अपनी फिल्मों से अधिक कजिन प्रियंका चोपड़ा और उनके अमेरिकी पति के साथ से पहचानी जा  रही हैं।  

Wednesday 7 August 2019

'आ' टाइटल वाली फिल्मों के J Om Prakash !



आज, मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक जे ओम प्रकाश का निधन हो गया।  समाचार जगत की सुर्खियां थी कि अभिनेता हृथिक रोशन के नाना जे ओम प्रकाश नहीं रहे ।  यह, जे ओम प्रकाश का वास्तविक परिचय नहीं।

हृथिक रोशन  तो १९७४ में पैदा हुए थे।  जबकि, जे ओम प्रकाश की बतौर निर्माता फिल्मों का सिलसिला १९६१ से शुरू हो गया था।  उनकी बतौर निर्माता पहली फिल्म थी आस का पंछी।  इस फिल्म में राजेंद्र कुमार और वैजयंतीमाला जैसे सितारों ने अभिनय किया था।  इस फिल्म का संगीत जबरदस्त हिट हुआ था।

आस का पंछी की सफलता के बाद, जे ओम प्रकाश के प्रोडक्शन हाउस फिल्मयुग से म्यूजिकल रोमांस फिल्मों का सिलसिला शुरू हो गया। जे ओम प्रकाश ने, हमेशा संगीतमय पारिवारिक फ़िल्में बनाई। उनकी फिल्मों की पहचान बड़े सितारे हुआ करते थे।

एक खासियत यह भी थी कि उन्हें अपनी फिल्म का टाइटल अंग्रेजी के ए या हिंदी के आ या अ से शुरू करने का जूनून था। सिर्फ भगवान् दादा ही ऎसी इकलौती फिल्म थी, जिसका टाइटल अ से नहीं शुरू होता था। लेकिन, रजनीकांत, श्रीदेवी और टीना मुनीम जैसे बड़े सितारे इस फिल्म में भी थे। 

हृथिक रोशन के पिता को बॉलीवुड में रोशन करने वाले ओम प्रकाश ही थे।  जे ओम प्रकाश के  फिल्मयुग की फिल्म आँखों  आँखों में के नायक राकेश रोशन थे, जो सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। इसी दौरान, राकेश रोशन और जे ओम प्रकाश की बेटी पिंकी का रोमांस शुरू हुआ और दोनों ने शादी कर ली। 

राकेश रोशन, बेशक जे ओम प्रकाश के दामाद थे, लेकिन उन्होंने अपनी फिल्मों में कास्टिंग के अनुसार ही एक्टरों को लिया। राजेंद्र कुमार, धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, जीतेन्द्र, सायरा  बानो, रीना रॉय, स्मिता पाटिल, आशा पारेख, ज़ीनत अमान, टीना मुनीम, आदि उनकी फिल्मों के सितारे हुआ करते थे। 

जे ओम प्रकाश की फिल्म आशा से एक्टिंग डेब्यू करने वाले हृथिक रोशन ने, जिस साल फिल्म कहो न प्यार है (२००१) से बतौर नायक फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, उसी साल जे ओम प्रकाश की बतौर निर्माता निर्देशक आखिरी फिल्म अफसाना दिल वालों का रिलीज़ हुई। 

पकडुआ शादी हजारों, फ़िल्में सिर्फ दो !


इसे गब्बर सिंह के लहज़े में बड़ी नाइंसाफी है ही कहा जायेगा। बिहार की हर साल हजारों की संख्या में होने वाली पकडुआ शादियां, बिहार के बाहर भी कुख्यात हैं।  अकेले २०१७ में बिहार में ३४०० से ज़्यादा पकडुआ विवाह हुए थे।  लेकिनबॉलीवुड ने इस ओर अपने बहरे कान दे रखे हैं।  पकडुआ शादियों पर फिल्मों की भरमार नहीं ! जबरिया जोड़ी जैसी फ़िल्में इक्का दुक्का ही हैं।

पकडुआ शादी का अंतर्द्वंद्व
दिलचस्प तथ्य यह है कि जबरिया जोड़ी से पहले पकडुआ शादी पर बनाई गई इकलौती फिल्म अंतर्द्वंद २००७ में रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म का निर्देशन सुशील राजपाल ने किया था।  फिल्म की कहानी एक आईएएस अफसर बनने तैयारी कर रहे युवक का स्थानीय दबंग अपनी बेटी से जबरन शादी कराने के लिए अपहरण  करवा लेता है।  इस फिल्म को सामजिक सरोकारों की श्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।  फिल्म से जुड़े दिलचस्प तथ्य यह है कि यह फिल्म २००७ में पूरी हो गई थी।  २००९ में इसे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने के बाद२०१० में कुछ जगहों पर रिलीज़ हुई।

एक सीरियल भी  
पकडुआ  शादी पर एक सीरियल भी बनाया जा चुका है।  २००९ मे, कलर्स टीवी से प्रसारित इस सीरियल का टाइटल सबकी जोड़ी वही बनाता भाग्यविधाता था। बिहारी के मोतिहारी जिले की इस कहानी को खूब पसंद किया गया।  इस शो को तमिल और तेलुगु में डब कर क्षेत्रीय चैनलों से प्रसारित किया गया था।

लेकिन बिहार में शूट नहीं
जबरिया जोड़ी की कहानी के बिहारी संजीव झा द्वारा लिखा गया है।  लेकिन, इस फिल्म की शूटिंग बिहार में नहीं हुई है।  जबरिया जोड़ी की शूटिंग के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा को अपनी दूसरी कास्ट और क्रू के साथ लखनऊ, बाराबंकी और मलिहाबाद में बिहारी  लहजे में संवाद बोलने पड़े थे।  फिल्म के नायक-नायिका सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा हँसी तो फसी के ५ साल बाद फिर साथ है।  लेकिन, को एली एवराम के जिल्ला हिलेला आइटम पर ज़्यादा भरोसा है। 

Alia Bhatt अब पॉप स्टार भी !


कुछ समय पहले, आलिया भट्ट का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था।  इस वीडियो में, आलिया भट्ट यह कहते हुई सुनायी पड़ रही थी कि वह पॉप स्टार बनना चाहती हैं। अपनी फिल्मों में काफी व्यस्त और शूटिंग के लिए एक शहर से दूसरे शहर घूमती आलिया भट्ट की पॉप स्टार बनने की इच्छा का उनके प्रशंसकों ने स्वागत किया था। इस वीडियो को लोगों ने बार बार देखा।

पांच फिल्मों के गीत
आलिया भट्ट के पॉप स्टार बनने के इरादे का स्वागत करने के ख़ास कारण भी थे।  आलिया भट्ट ने फिल्म हाइवे में एआर रहमान की धुन पर सूहा साहा, फिल्म उडता पंजाब में अमित त्रिवेदी की धुन पर एक कुड़ी, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में तोशी-शारिब की धुन पर समझावां, डियर जिंदगी में अमित त्रिवेदी की धुन पर लव यू ज़िन्दगी  और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में अखिल सचदेवा  की धुन पर हमसफ़र जैसे कुछ गीत गाये-गुनगुनाये थे।  यह गीत चार्टबस्टर्स भी साबित हुए थे ।

द दूरबीन के साथ
पिछले दिनों यह खबर थी कि आलिया भट्ट, पार्टी ट्रैक लम्बरगिनी के संगीतकार बैंड द दूरबीन के द्वारा तैयार एक एकल गीत गायेंगी। इसे लेकर काफी चर्चा हुई तथा आलिया के प्रशंसकों में उत्सुकता पैदा हो गई थी । कथित तौर पर, प्रादा  नामक यह गीत खालिस नाइट क्लब नंबर है। आलिया भट्ट, इस गीत को गा ही नहीं रही है, बल्कि इस गीत  के वीडियो में  परफॉर्म करती भी नज़र आएंगी ।

विडियो की शूटिंग पूरी  
यह पता चला है कि इस खूबसूरत अभिनेत्री ने अपनी एक आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए ऊटी जाने से पहले इस गीत के वीडियो की शूटिंग भी पूरी कर ली है।  यह गीत आज यानि ७ अगस्त को  जारी होगा ।