Thursday, 5 December 2019

Amazon Prime Music प्रस्तुति Caravan lounge सीजन १



अपनी लाइब्रेरी के हिन्दी-रेट्रो क्लासिक की समृद्ध टेपेस्ट्री का लाभ उठाते हुए, सारेगामा कारवां लाउंजके नाम से एक नयी म्यूज़िक प्रॉपर्टी लाने को तैयार हैं। इस तरह वह भारतीय संगीत के उस सुनहरे दौर को नये जमाने की आवाज के साथ प्रस्तुत करने वाले हैं। कारवां लाउंजका पहला सीजन पेश कर रहा है, अमेज़न प्राइम म्यूज़िक, यह सबसे पहले प्राइम मेंबर्स के मनोरंजन के लिये उपलब् होगा, वह भी एड-फ्री और प्राइम म्यूज़िक के गीत के बोल के संग-संग गुनगुनाने के लिये। कारवां लाउंजके पहले सीजन में सात सदाबहार हिन्दी क्लासिक पेश किये जा रहे हैं, जिन्हें कंटेम्पररी म्यूजिशियंस और सिंगर्स ने रीअरेंज किया है और गाया है।
 कारवां लाउंजमें नीति मोहन, पैपॉन, शान, नक्ष अजीज, जोनिता गांधी, प्रियंका नेगी, बेनी दयाल, अंकित तिवारी, निकिता गांधी, पलक मुछाल, नेहा सीन और कई सारे सिंगर्स का म्यूजिकल टैलेंट नज़र आयेगा, जोकि रेट्रो दौर के बेहद ही चर्चित गानों को अपने सुरों की भेंट दे रहे हैं। इस संगीत की पुन:कल्पना की है शानदार, एर्को और जैम8 ने, जोकि इन क्लासिक गीतों को अपना रंग देंगे, उनमें कंटेम्पररी धुनों की सरगम छेड़ेंगे। इसके अलावा इन गानों के साथ शायरीको भी शामिल किया गया है- यह सरल हिन्दी कविता है जिन्हें इन गानों की पृष्ठभूमि के बारे में बताने के लिये साथ-साथ पिरोया गया है। इस शायरीको जानी-मानी गीतकार रश्मि विराग तथा जैम 8 के मेंबर्स ने लिखा है, जिसे परदे पर पेश किया है अनुप्रिया गोयनका और हिमांशु मल्होत्रा ने। ये दोनों फिल् और टेलीविजन की दुनिया के जाने-माले चेहरे हैं। सात एपिसोड में बने इन वीडियोज की शूटिंग बड़े ही अंतरंग माहौल में की गयी है और ये गाने थोड़े-थोड़े अंतराल पर सारेगामा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल  पर जारी होंगे। और इसका ऑडियो सबसे पहले अमेज़न प्राइम म्‍यूजिक  पर उपलब् होगा।

साहस मल्होत्रा, डायरेक्टर, अमेज़न प्राइम म्यूज़िक ने कहा, ‘’कारवां लाउंजसदाबहार गीतों को एक मुफीद भेंट है और इस साझीदारी के लिये हमें सारेगामा से बेहतर साझीदार नहीं मिल सकता। रेट्रो प्राइम म्यूज़िक श्रोताओं के लिये एक बेहद ही मशहूर जोनर है और उनके सामने चर्चित, क्लासिक गानों को आज के जमाने के टॉप सिंगर्स द्वारा रीक्रिएट कर उन्हें पेश करते हुए खुशी का अनुभव हो रहा है। इस साझेदारी के माध्यम से हम अपने रेट्रो म्यूज़िक फैन् को परफॉर्मेंस के साथ इसी तरह खुशी देते रहेंगे, यह सबसे पहले प्राइम म्यूज़िक पर एड-फ्री उपलब् है।‘’
विक्रम मेहरा, मैनेजिंग डायरेक्टर, सारेगामा ने कहा, ‘’कारवां लाउंजरेट्रो के जादू को वापस लाने की और साथ ही इसे अपने युवा दर्शकों तक और भी आसानी से पहुंचाने की हमारी कोशिश है हमारी लाइब्रेरी किसी से भी कम नहीं है और हम उन सदाबहार गानों को प्रस्तुत करते रहते हैं, जिन्हें कि हमें तेजी से बदलते युवा डिजिटल दर्शकों के लिये बदलते रहने की जरूरत है, जोकि शायद इस तरह के संगीत से उतने वाकिफ नहीं हैं। हमें खासतौर से इस बात की बेहद खुशी है कि अमेज़न प्राइम म्यूज़िक ने यह समझा कि हम ऐसा करना चाहते हैं और वह एक रुचि लेने वाले साझेदार के रूप में सामने आया। हमें पूरा विश्वास है कि यह नई पेशकश निश्चित रूप से ग्राहकों को पसंद आयेगी।‘’

प्रस्तुत कर रहे हैं नीति मोहन और पैपॉन को और संगीत को रीक्रिएट किया है एक्रो ने, इसके पहले एपिसोड का गाना होगा, ‘एक प्यार का नगमा है आज 27 नवंबर को इसे अमेज़न प्राइम म्यूज़िक और सारेगामा यूट्यूब चैनल पर जारी कर दिया गया है।



मानव गोहिल के साथ जश का म्यूजिक वीडियो छल्ला डायमंड दा



अमेरिका के न्यू जर्सी की रहनेवाली जश ने अपना नया म्यूजिक वीडियो छल्ला डायमंड दा मुंबई में शूट किया। इस वीडियो का संगीत दिया है रोचक कोहली ने और गीत लिखा है जानेमाने गीतकार कुमार ने। इस वीडियो की शूटिंग के लिए जश ने पांच दिन डांस की प्रैक्टिस भी की। जानेमाने टीवी स्टार मानव गोहिल ने जश के साथ वीडियो में डांस किया है। जश के इस वीडियो का निर्देशन किया है जानेमाने डांस मास्टर गणेश आचार्य ने। जश ने गुरुजी सुरेंद्र से भारतीय शास्त्रीय संगीत में तालीम लिया है । इन्होने  कविता कृष्णमूर्ति  से संगीत के कुछ ख़ास बारीकियाँ सीखी। जशोधरा चैटर्जी कविता जी को अपना मार्गदर्शक भी मानती हैं । इन्होने कविता जी के साथ कई वर्कशॉप भी किया है। जश का नया गीत छल्ला डायमंड दा ज़ी म्यूजिक कंपनी से ९ दिसंबर को रिलीज़ होगा।

Wednesday, 4 December 2019

James Bond फिल्म No Time To Die का ट्रेलर


Kartik Aryan के लम्पट पति की कहानी Pati Patni aur Woh


पति पत्नी और वह की रिलीज़ से पहले, कार्तिक आर्यन को जोर का झटका लगा है।  कुछ समय पहले अख़बारों में खबर थी कि कार्तिक आर्यन, संजय लीला भंसाली की किसी फिल्म में काम करने जा रहे हैं।  लेकिन, अब प्रोडक्शन हाउस ने इस खबर का खंडन किया है कि आर्यन के नाम पर भंसाली प्रोडक्शंस की किसी भी फिल्म के लिए विचार नहीं किया जा रहा है।

इस झटके के बाद, प्रोडक्शन हाउस ने, कार्तिक आर्यन को औपचारिक रूप से, उनकी आगामी फिल्मों के लिए शुभकामनायें देने की औपचारिकता ज़रूर निभाई है।  कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वह इस शुक्रवार रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में उत्तर प्रदेश के कानपूर शहर की पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट में काम करने वाले चिंटू त्यागी की भूमिका कर रहे हैं।  चिंटू को प्रमोशन मिलता है और साथ ही एक खूबसूरत सेक्रेटरी भी।  फिर शुरू होता है चिंटू का पति पत्नी और वह प्रकरण।

पति पत्नी और वह से कार्तिक आर्यन, स्वर्गीय संजीव कुमार के जूते में पैर डालने जा रहे हैं। बीआर चोपड़ा निर्देशित पति पत्नी और वह (१९७८) के इस रीमेक में कार्तिक के पति की पत्नी भूमि पेडनेकर और वह यानि सेक्रेटरी की भूमिका चंकी पांडेय की बिटिया अनन्या पांडेय कर रही है। यह दोनों अभिनेत्रियां क्रमशः विद्या सिन्हा और रंजीता जैसी सशक्त अभिनेत्रियों के किरदार को अंजाम दे रही हैं।


कार्तिक आर्यन की रीमेक फिल्म ४१ साल बाद बनाई गई है। एक लम्पट पति का चरित्र ४१ साल पहले उत्सुकतापूर्ण लगता था।  कहानी में भी नयापन था।  लेकिन, क्या ४१ साल बाद, इस विषय में कोई नयापन बचा हैसारा दारोमदार मुदस्सर अज़ीज़ की पटकथा की सशक्तता और निर्देशन की कल्पनाशीलता पर होगा। अगर उन्होंने कोई बढ़िया पटकथा लिख दी तो फिल्म को सफल होना स्वाभाविक है। क्योंकि, कार्तिक आर्यन को इस प्रकार के छिछोरे किरदार करने में महारत हासिल है। अब देखने वाली बात होगी कि व अपने इस किरदार में नयेपन का कैसा मसाला मिला पाते हैं !

Commando 3 की सफलता का जश्न









Ranveer Singh बनाम Arjun Kapoor तो Sanjay Dutt क्यों नहीं ?


निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत का फर्स्ट लुक जारी  होने बाद, अर्जुन कपूर की तुलना रणवीर सिंह से की जाने लगी है। पानीपत में अर्जुन कपूर सदाशिव राव भाऊ का ऐतिहासिक चरित्र कर रहे हैं। जबकि रणवीर सिंह ने, २०१५ में रिलीज़ संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक रोमांस फिल्म बाजीराव मस्तानी में पेशवा बाजीराव की भूमिका की थी। अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह की तुलना उनकी इन्ही भूमिकाओं के कारण हो रही है।
किरदारों की स्वाभाविक समानता !
अर्जुन कपूर के पानीपत लुक की रणवीर सिंह के बाजीराव मस्तानी लुक से होना स्वाभाविक भी है और अनावश्यक भी। स्वाभाविक इस लिए कि बाजीराव मस्तानी में, रणवीर सिंह अपनी बाजीराव की भूमिका के लिए मोटी-लम्बी चोटी वाली गंजी खोपड़ी में नज़र आये थे। अर्जुन कपूर के किरदार का मेकअप भी कुछ ऐसा ही है। क्योंकि, यह दोनों ही मराठा पेशवा किरदार कर रहे हैं। यह मराठा पेशवा की वेशभूषा के उपयुक्त है ।
बाजीराव का भतीजा सदाशिवराव
यहाँ बताना उचित होगा कि फिल्म बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह ने मराठा साम्राज्य के पेशवा बाजीराव की भूमिका की थी। फिल्म पानीपत में अर्जुन कपूर, पेशवा बाजीराव के भतीजे और उनके सेनापति बने हैं। इन दोनों किरदारों का खानदान एक ही है। ऐसे में लुक में भिन्नता कैसे हो सकती है! दोनों फिल्मों की कहानियाँ कहीं न कहीं मिलती और ख़त्म होती नज़र आयेंगी ।
रोमांटिक और योद्धा भूमिका का फर्क
रणवीर सिंह से अर्जुन कपूर की तुलना  तुलना जितनी स्वभाविक है, उतनी ही अनावशयक भी है। बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह को अपनी छवि के अनुरूप योद्धा से ज़्यादा प्रेमी के तौर पर दिखाया था। फिल्म में उनकी रील लाइफ रोमांस मस्तानी रियल रोमांस दीपिका पादुकोण बनी थी। दीपिका से रोमांस करते रणवीर सिंह हाथोंहाथ लिए गए। लेकिन, पानीपत के अर्जुन कपूर का सदाशिव राव अपनी सेना का सेनापति और वीर योद्दा है। वह बहादुरी के साथ लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त होता है। यह भूमिका अर्जुन कपूर की इमेज के सर्वथा भिन्न है। इस भूमिका में उनका प्रभाव फर्स्ट लुक देखा कर नहीं, बल्कि फिल्म देखने के बाद ही मासूस किया जा सकेगा ।
संजय दत्त से क्यों नहीं ?
रणवीर सिंह से अर्जुन कपूर की तुलना करने वालों का रणवीर सिंह से संजय दत्त की तुलना न करना अजीब लगता है। रणवीर सिंह, फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका कर चुके हैं। संजय दत्त ने पानीपत में अहमद शाह अब्दाली की भूमिका की है। खिलजी और अब्दाली का मेकअप और गेटअप काफी समानता वाला है। दोनों ही किरदारों के सर पर भारी सा मुकुट है।  चेहरे पर पहचान बताने वाली लम्बी दाढ़ी है। तो रणवीर सिंह बनाम संजय दत्त क्यों नहीं ? दोनों ही आक्रमणकारी थे !

Pooja Hegde से रोमांस कर हिंदी दर्शकों की ‘जान’ बनेंगे Prabhas !


निर्देशक सुजीत की एक्शन थ्रिलर फिल्म साहो के हिंदी संस्करण ने बॉक्स ऑफिस १४९ करोड़ का कारोबार कर हिट टैग पर कब्ज़ा कर लिया था।  लेकिन, प्रभास की बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों से उनका फैन बना हिंदी दर्शक थोड़ा निराश हुआ था। फिल्म में प्रभास की मैंनेरिस्म और संवाद अदायगी दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सकी थी। इस फिल्म में प्रभास की श्रद्धा कपूर के साथ जोड़ी भी ठंडी साबित हुई थी ।

निर्देशक राधा कृष्ण की रोमांस फिल्म
लेकिन, अब प्रभास रोमांटिक मनेरिस्म अपना कर हिंदी दर्शकों की जान बनने जा रहे है । हिंदी दर्शकों के लिए ख़ास तौर पर बनाई जा रही उनकी दूसरी फिल्म आजकल चर्चा में है। यह फिल्म रोमांस से भरपूर हैं। लेकिन, प्रभास की इमेज के अनुरूप एक्शन भी हैं। यह फिल्म नब्बे के दशक की पृष्ठभूमि वाली कहानी पर है। फिल्म का निर्देशन एक्शन, एडवेंचर थ्रिलर और रोमांस वाली तेलुगु फिल्मों के सह निर्देशक राधा कृष्णा कुमार कर रहे हैं। राधा कृष्णा की बतौर स्वतंत्र निर्देशक पहली फिल्म तेलुगु एक्शन जिल थी।

रोमांस फिल्म की जान
राधा कृष्णा प्रभास के लिए कोई एक्शन फिल्म नहीं बना रहे। फिल्म में एक्शन ज़रूर होगा।  मगर, रोमांस फिल्म की जान होगा।  जान में प्रभास की रोमांटिक नायिका पूजा हेगड़े हैं। पूजा हेगड़े की मोहन जोदड़ो के बाद दूसरी फिल्म हाउसफुल ४ हिट हो चुकी है।  पूजा ने तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू, जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म की हैं।  लेकिन, उनकी प्रभास के साथ पहली फिल्म जान है। यह फिल्म तीन भाषाओं तेलुगु, तमिल और हिंदी में बनाई जाएगी।

ज्योतिषी बन रहा बाहुबली

फिल्म जान में प्रभास  एक ज्योतिष की भूमिका कर रहे हैं।  इस फिल्म की तमाम शूटिंग यूरोप में होनी है।  पहला चरण पेरिस में पूरा हो चुका है।  भारत का शिड्यूल सेट्स तैयार न हो पाने के कारण थोड़ा गड़बड़ा गया है। लेकिन, इस बीच प्रभास को जान की स्क्रिप्ट में अपनी भूमिका में जान डालने का मौक़ा मिल गया है।  राधा कृष्ण फिल्म की स्क्रिप्ट में प्रभास की भूमिका को इस तरह से तैयार कर रहे हैं ताकि हिंदी दर्शक प्रभावित हो सके। यह फिल्म २०२१ में प्रदर्शित होगी।

डर से होगी २०२० की शुरुआत !


एक ओर, जब पूरे देश में, रंगारंग कार्यक्रमों और होटल-रेस्टोरेंट में नए साल का जश्न मनाया जा रहा होगा, ठीक उसी समय, नए साल के आगाज़ के साथ ही काफी लोग डर से दो दो हाथ कर रहे होंगे। उन्हें यह मौका मिलेगा नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही वेब फिल्म घोस्ट स्टोरीज की चार कहानियों को देखते समय । इस अन्थोलॉजी फिल्म में भय की चार अलग अलग कहानियाँ एक बिंदु पर आ कर मिलेंगी।

चार कहानियां चार निर्देशक 
नेटफ्लिक्स के लिए निर्माता-निर्देशक करण जौहर की वेब फिल्म घोस्ट स्टोरीज, कामुक कहानियों वाली अन्थोलॉजी फिल्म लस्ट स्टोरीज की तरह, चार निर्देशकों द्वारा निर्देशित चार डरावनी कहानियों वाली फिल्म होगी। इस फिल्म की प्रत्येक कहानी को भी, लस्ट स्टोरीज के अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी, जोया अख्तर और करण जौहर निर्देशित कर रहे हैं।

जाह्नवी का वेब डेब्यू  
कोई ऎसी शक्ति जो मानव नहीं है, का चित्रण करने वाली इस वेब फिल्म से श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का डिजिटल डेब्यू हो रहा है। इस सीरीज की एक कहानी में मृणाल ठाकुर को भी  देखा जा सकेगा। एक कहानी में शोभिता धुलिपला की मुख्य भूमिका है। शोभिता धुलिपला वेब माध्यम का जाना पहचाना चेहरा है। जबकि, मृणाल ने नेटफ्लिक्स की ही वेब टेलीविज़न सीरीज बाहुबली : बिफोर द बिगिनिंग में शिवागामी की भूमिका की है।

भूत बनेंगी जाह्नवी कपूर !
वेब फिल्म घोस्ट स्टोरीज में, करण जौहर वाली कहानी में मृणाल ठाकुर और अविनाश तिवारी की मुख्य भूमिकाये हैं। जाह्नवी कपूर को जोया अख्तर की कहानी में भूत किरदार में देखा जा सकेगा। जबकि शोभिता धुलिपला को अनुराग कश्यप की कहानी में मौका मिला है। 

Aamir Khan की फिल्म से Vijay Sethupathi का बॉलीवुड डेब्यू ?


तमिल फिल्म एक्टर विजय सेतुपति, तमिल फिल्मों के अति व्यस्त अभिनेता है। इस साल, अभी तक, उनकी सात तमिल फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी है। हिंदी फिल्म दर्शक उन्हें दक्षिण की दो फिल्मों के डब संस्करणों में देख चुके हैं। रजनीकांत की एक्शन ड्रामा फिल्म पेट्टा में वह जीतू की भूमिका में थे। चिरंजीवी की ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म सये रा नरसिम्हा रेड्डी में राजन पंडित की भूमिका कर रहे थे।

आमिर खान के दोस्त 
इस समय, वह लगभग १० फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं । लेकिन, उनके पास के दो प्रोजेक्ट काफी ख़ास हैं । विजय सेतुपति को, अद्वैत चन्दन के निर्देशन में आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्डा में ले लिया गया है। खबर है कि इस फिल्म मे वह आमिर खान के दोस्त की भूमिका करेंगे । अभी साफ़ नहीं किया गया है कि आमिर खान पर केन्द्रित इस फिल्म में विजय सेतुपति की भूमिका कैसी और कितनी बड़ी होगी ! लेकिन, उनकी अभिनय प्रतिभा के लिहाज़ से यह भूमिका काफी ख़ास होनी चाहिए ।

सेनापति के खिलाफ सेतुपति !
विजय सेतुपति को लाल सिंह चड्डा के अलावा एक तमिल फिल्म के लिए भी साइन किया गया है । यह फिल्म, कमल हासन की १९९६ में रिलीज़  विजिलांते फिल्म इंडियन की सीक्वल फिल्म इंडियन २ है । इस फिल्म में, विजय सेतुपति की निगेटिव भूमिका है । वह फिल्म में कमल हासन के चरित्र सेनापति के खिलाफ खड़े नज़र आयेंगे ।

इंडियन २ या लाल सिंह चड्डा !
चूंकि, इंडियन २ को हिंदी में भी बनाया जा रहा है, इसलिए इंडियन २ या लाल सिंह चड्डा में से कोई एक फिल्म विजय सेतुपति की पहली हिंदी फिल्म होगी । ख़ास बात यह भी है कि विजय सेतुपति कमल हासन और आमिर खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे ।
नित्या मेनन ने कहा, “मैं हूँ बेस्ट जयललिता !
कंगना रानौत अभिनीत, तमिल फिल्म अभिनेत्री और तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री जे जयललिता के जीवन पर फिल्म थालैवी विवादों में घिर चुकी है । तमिलनाडु की अदालत से, इस फिल्म के निर्माता के खिलाफ मामला चलाने की अनुमति दे दी है । जयललिता पर, कंगना की फिल्म के अलावा एक वेब सीरीज क्वीन भी बनाई जा रही है । अब इस विवाद को दक्षिण की एक फिल्म अभिनेत्री नित्य मेनन ने गहरा दिया है । नित्या को हिंदी फिल्म दर्शकों ने, अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल में वर्षा पिल्लई की भूमिका में देखा था। इस अभिनेत्री ने यह दावा किया है कि जयललिता की भूमिका के लिए सबसे ज्यादा सक्षम वह खुद हैं । दरअसल, नित्या मेनन के भी एक फिल्म में जयललिता की भूमिका करने की खबर है । इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शिनी द्वारा किया जाएगा । यह उनकी पहली फिल्म होगी । इस फ़िल्म का टाइटल द आयरन लेडी रखा गया है । मेनन का दावा है कि उनमे और जयललिता में काफी समानता है । जयललिता भी बेंगलोर की थी । नित्या को लगता है कि उनकी आदतें, बोलने का लहजा, हावभाव समान हैं । जयललिता की तरह वह भी खुल कर कुछ कहने से नहीं हिचकती । लेकिन, क्या इस समानता से नित्या मेनन बॉलीवुड की कंगना रानौत पर भारी पड़ेंगी ?

नवोदय टाइम्स ०४ दिसम्बर २०१९






Jayeshbhai is an unlikely hero!’ : Ranveer Singh and YRF launches the first look of the hugely anticipated film Jayeshbhai Jordaar



Ranveer Singh and Yash Raj Films are coming together on what Ranveer has called ‘a miracle script’ penned by debutant writer-director Divyang Thakkar. The first-timer is directing Ranveer in a humourous entertainer set in Gujarat and the superstar will be seen playing the role of a Gujarati man for the first time. Naturally, the anticipation to see the first look of Ranveer from the film was immense.

In the still, Ranveer is seen to have visibly transformed himself again, shedding many kilos and he looks unrecognisable as a Gujarati man who is definitely trying to protect the women standing behind him. He isn’t the alpha hero as played by leading men in Bollywood and from the first look, it is obvious that the film will champion the cause of women empowerment.

“As Charlie Chaplin once said, ‘To truly laugh, you must be able to take your pain, and play with it!’. Jayeshbhai is an unlikely hero - an ordinary man, who ends up doing something extraordinary when he’s hurled into a threatening situation. Jayeshbhai is sensitive and compassionate. He believes in equal rights between men and women in a society that is deeply rooted in patriarchal ideals, practices and doctrines,” Ranveer reveals about his character.

He adds, “Jayeshbhai presented an exciting challenge - to deconstruct myself in order to transform into a kind of character I’ve never inhabited before.”

Ranveer has stamped his superstardom with his incredible body of work. He’s been consistently collaborating with all the top film-makers of the country and has also been displaying exceptional script-sense in selecting projects. He has instinctively backed stories like Padmaavat, in which he wowed the world with his portrayal of an anti-hero in Alauddin Khillji and extended his extraordinary range in Gully Boy, a content film that went on to become a blockbuster. Today, he has amassed nationwide love as an actor across all demographics. So, naturally, when Ranveer decides to back a rank new-comer, one can assume that Divyang is a very special talent to watch out for.

The versatile actor showered heaps of praise on his director. “Divyang has poured his soul into this brilliant piece of writing that will nudge you to introspect whilst making you smile and laugh the entire time,” he says.

The film is being produced by YRF’s homegrown producer Maneesh Sharma, who also discovered Divyang. Maneesh says, “Ranveer is fearless when it comes to inhabiting a role and has continued his risk taking behaviour, eschewing his looks for his character’s needs. For Jayeshbhai Jordaar, Divyang had the vision of a protagonist that went against the cloth - a hero that isn’t necessarily hyper-masculine or Alpha. This faith on the director’s vision, and the self confidence of going against your “image” is what makes Ranveer a filmmaker’s delight and one of India’s biggest stars - not just commercially but critically as well.”

Tuesday, 3 December 2019

Black Widow का टीज़र ट्रेलर