Friday, 17 January 2020

ट्रेलर फिल्म Love Aaj Kal - अपने 'कल' में 'आज' को डुबोते Imtiaz Ali

गीत LAGDI LAHORE DI फिल्म Street Dancer 3D

नयेपन की उम्मीद John Abraham


जॉन अब्राहम, बॉलीवुड के उन कुछ अभिनेताओं में से हैं, जिनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाके के साथ शुरुआत तो नहीं करती, लेकिन सिनेमाघरों से उतरने तक, फिल्म से जुड़े तमाम लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला देती है। उनकी फिल्मों से नयेपन की उम्मीद भी लगाई जा सकती है। यही कारण है कि जब कुछ निर्माता थोड़ा अलग करना चाहते हैं, वह जॉन अब्राहम को अपनी फिल्मों के लिए चुनते हैं।

संजय गुप्ता के साथ मुंबई सागा
पिछले दिनों, निर्देशक संजय गुप्ता ने, अपनी गैंगस्टर फिल्म मुंबई सागा का फर्स्ट लुक जारी किया। इस फर्स्ट लुक में जॉन अब्राहम नज़र आ रहे हैं। यह संजय गुप्ता के साथ जॉन अब्राहम की तीसरी फिल्म है। जॉन अब्राहम ने संजय गुप्ता के निर्देशन में पहली फिल्म ज़िंदा की थी।  इस फिल्म में संजय दत्त भी थे। यह फिल्म २००६ में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म के सात साल बाद,  जॉन अब्राहम ने संजय गुप्ता के साथ फिल्म शूटआउट ऍट वडाला (२०१३) में गैंगस्टर मान्या सुर्वे की भूमिका की।  अब, फिर सात साल बाद, यह दोनों फिल्म मुंबई सागा साथ कर रहे हैं।

रोहित धवन के साथ एक्शन और रोमांस
जॉन अब्राहम की हिट फिल्मों में २०११ में रिलीज़ रोमकॉम फिल्म देसी बॉयज शामिल है।  इस फिल्म में वह अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और चित्रांगदा सिंह के साथ थे।  इस फिल्म को सफलता मिली थी। इस फिल्म के पांच साल बाद, रोहित धवन और जॉन अब्राहम की जोड़ी फिल्म ढिशूम में बनी। फिल्म में वरुण धवन भी थे। अब खबर है कि रोहित धवन के साथ जॉन अब्राहम की तीसरी फिल्म भी बनने जा रही है। अभी यह साफ़ नहीं है कि जॉन अब्राहम की यह फिल्म तमिल सुपरस्टार अजित की हिट फिल्म वेदलम की हिंदी रीमेक होगी यह ढिशूम की सीक्वल ढिशूम अगेन होगी ? रोहित दोनों ही कहानियों पर काम कर रहे हैं।

निखिल अडवाणी के गोरखा
निर्देशक निखिल अडवाणी ने, अपनी सितारा बहुल फिल्म सलाम ए इश्क़ (२००७) में सलमान खान, अनिल कपूर, गोविंदा और अक्षय खन्ना के साथ जॉन अब्राहम को भी शामिल किया था। यह फिल्म सफल तो नहीं हो पाई। लेकिन, निखिल अडवाणी और जॉन अब्राहम की दोस्ती जम गई।  बारह साल बाद, निखिल अडवाणी ने बाटला हाउस के लिए जॉन अब्राहम को फिर याद किया।  जॉन अब्राहम के साथ सत्यमेव जयते करते हुए, निखिल अडवाणी को समझ आ गया था कि रीयलिस्टिक फिल्मों के लिए जॉन अब्राहम सबसे अच्छे चुनाव है।  अब वह एक बार फिर गोरखा रेजिमेंट के जवानों पर फिल्म गोरखा में जॉन अब्राहम के साथ कमा करने जा रहे हैं। ज़ाहिर है कि निखिल अडवाणी और जॉन अब्राहम की यह जोड़ी देशभक्ति का जज़्बा ही जगाएगी !

मुंबई सागा के बाद अगले साल
मुंबई सागा १९ जून २०२० को रिलीज़ होगी।  संजय गुप्ता के साथ तीसरी फिल्म के बाद, रोहित धवन और निखिल अडवाणी के साथ, जॉन अब्राहम की तीसरी फ़िल्में इस साल रिलीज़ नही हो पाएंगी।  क्योंकि, जॉन अब्राहम की इस समय मुंबई सागा के अलावा दो फिल्में अटैक और सत्यमेव जयते २ भी रिलीज़ होनी है।

Vidya Balan अब फारेस्ट ऑफिसर


विद्या बालन के प्रशंसक दर्शक अब उन्हें फारेस्ट ऑफिसर की पोशाक में देखने जा रहे हैं। वह एक फिल्म में महिला वन्य अधिकारी की भूमिका कर रही हैं। यह फिल्म महाराष्ट्र में यवतमाल जिले में पंढरकवाडा इलाके के वन्य क्षेत्र में एक आदमखोर शेरनी को मारे जाने की विवादित घटना पर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी छः साल की और दो बच्चों की माँ शेरनी अवनी को मारे जाने की घटना पर केन्द्रित है, जिसका देशव्यापी विरोध हुआ था और मामला सर्वोच्च न्यायालय के अलावा राष्ट्रपति के पास तक पहुंचा था।

सशक्त एक्ट्रेस विद्या बालन 
ऊपर की कहानी से साफ़ है कि अबन्डशिया एंटरटेनमेंट के विक्रम मल्होत्रा की यह फिल्म काफी घटनापूर्ण और जंगल पर केन्द्रित फिल्म होगी। ऐसी फिल्म में वन्य अधिकारी की भूमिका के उभर कर आने की संभावना तभी रहती है, जब उसे कोई सशक्त एक्टर करे। विक्रम मल्होत्रा को ऐसी एक्टर विद्या बालन में ही नज़र आई। इसके अलावा, विक्रम मल्होत्रा इस फिल्म को दो महीनों में शुरू कर पूरी कर लेना चाहते हैं। विद्या बालन, शकुंतला देवी बायोपिक की शूटिंग के बाद, पूरी तरह से खाली होंगी। इसलिये विद्या ने इस फिल्म पर अपनी सहमति ज़ाहिर कर दी।

रियल फिल्मों की विद्या  
तुम्हारी सुलू के बाद, फिर से चर्चा में आ जाने वाली विद्या बालन के करियर में रियल लाइफ घटनाएँ और चरित्र खासा महत्व रखते हैं। उन्होंने नो वन किल्ड जेसिका, द डर्टी पिक्चर और मिशन मंगल मे वास्तविक जीवन के चरित्रों को परदे पर किया। दिलचस्प बात यह थी कि ऐसी सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रही। अब वह ह्यूमन कंप्यूटर के उपनाम से मशहूर शकुंतला देवी की बायोपिक में शीर्षक भूमिका कर रही हैं। इसके बाद विक्रम मल्होत्रा की फिल्म करेंगी। 

अनु मेनन की फिल्म 
विद्या बालन की फिल्म शकुन्तला देवी द ह्यूमन कंप्यूटर का निर्देशन अनु मेनन ने किया है। अनु मेनन का हिंदी फिल्म डेब्यू पाकिस्तानी एक्टर अली ज़फर और बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की रोमकॉम फिल्म लन्दन पेरिस न्यूयॉर्क (२०१२) से हुआ था। सान्या मल्होत्रा तथा अमित साध की भी महत्वपूर्ण भूमिका वाली शकुंतला देवी इस साल ८ मई को प्रदर्शित की जायेगी।

नवोदय टाइम्स १७ जनवरी २०१०





Priyanka Chopra की स्पाई एक्शन सीरीज Citadel


द स्काई इज पिंक की असफलता के बाद, फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भारतीय मीडिया पर सुर्ख़ियों में चाहे ज़्यादा न रही हो, लेकिन फिल्म फ्रंट पर वह सक्रिय हैं। उनका एक बिलकुल नया प्रोजेक्ट सिटाडेल काफी चर्चा में है। यह अमेज़न प्राइम विडियो का शो है। इस शो में प्रियंका चोपड़ा रिचर्ड मैडेन के साथ नज़र आयेंगी। रिचर्ड मैडेन को दर्शक बॉडीगार्ड और गेम ऑफ़ थ्रोंस जैसी सीरीज से जानते हैं। यह शो एवेंजरस एन्डगेम की डायरेक्टर जोड़ी अन्थोनी और जो रूसो का है। यह शो एक्शन से भरपूर जासूसी सीरीज होगी। इसकी शूटिंग अमेरिका के अलावा कई दूसरे देशों में होगी तथा स्थानीय भाषाओँ में शूट की जायेगी।

कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट  
प्रियंका चोपड़ा के कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट निर्माण के भिन्न चरणों में हैं। नेटफ्लिक्स की फिल्म द वाइट टाइगर, एक हलवाई के कॉर्पोरेट जगत के टॉप पर पहुँचने के कथानक पर है, जो एक बेस्ट सेलर उपन्यास पर आधारित है। वह इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ हैं। रॉबर्ट रॉड्रिगुएज़ की एक्शन ड्रामा फंतासी फिल्म वी कैन बी हीरोज एक सेवानिवृत सुपर हीरो की बेटी की शक्तियों की कहानी है। इस फिल्म में पेड्रो पास्कल और क्रिस्चियन स्लेटर उनके सह कलाकार हैं।

अक्टूबर से सिटाडेल
प्रियंका चोपड़ा की सीरीज सिटाडेल का निर्देशन पैट्रिक मोरान करेंगे। वह एबीसी स्टूडियोज के पूर्व चीफ हैं। यह सीरीज अक्टूबर में दिखाई देना शुरू हो जाएगी। इस शो के कथानक पर ही बॉलीवुड के निर्देशन जोडी राज निदिमोरू और कृष्णा डीके भी एक सीरीज का निर्माण कर रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा वाला शो अमेरिकी दर्शकों के लिए हैं। जबकि राज और डीके की सीरीज भारतीय दर्शकों के लिए होगी।

गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स की प्रेज़ेंटर 
पिछले दिनों हुए ७७वे गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में प्रियंका चोपड़ा की अपने पति गायक निक जोनस के साथ मौजूदगी काफी चर्चित हुई थी। यह दोनों इस अवार्ड के प्रेज़ेंटर भी थे। पिछले दिनों, प्रियंका चोपड़ा की मिंडी कालिंग के साथ भारतीय शादियों पर एक फिल्म की काफी चर्चा थी। 

Aftab Shivdasani का डिजिटल डेब्यू Poison 2


फिल्म मिस्टर इंडिया (१९८७) में बाल भूमिका करने वाले आफताब शिवदासानी की बतौर नायक पहली फिल्म पहली रामगोपाल वर्मा निर्देशित म्यूजिकल रोमांस फिल्म मस्त से उर्मिला मातोंडकर के साथ हुआ था। उनकी हिट फिल्मों में कसूर, आवारा पागल दीवाना, हंगामा, मस्ती, आदि थी। इसके बावजूद वह अपने करियर को कोई सही आकर नहीं दे सके। क्या कूल हैं हम ३ और ग्रेट ग्रैंड मस्ती की असफलता के बाद आफ़ताब शिवदासानी किसी दूसरे माध्यम की तलाश में जुट गए।

डिजिटल सीरीज पाइजन २
आफताब शिवदासानी के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी हैं। हालांकि, आफताब की कुछ फिल्मों का ऐलान हुआ है, लेकिन इन तमाम फिल्मों की प्रगति बहुत संतोषजनक नहीं है। मगर खुशखबर यह है कि  आफताब शिवदासानी का डिजिटल डेब्यू होने जा रहा है। वह एक वेब सीरीज पाइजन २ में मुख्य भूमिका निभाने जा रहे हैं। वह ज़ी५ की वेब सीरीज पॉइज़न २, इसी  प्लेटफार्म से अप्रैल २०१९ में स्ट्रीम शीराज़ अहमद की लिखी एक्शन क्राइम थ्रिलर सीरीज पाइजन का दूसरा सीजन है।

कैदी, पुलिस अधिकारी और डॉन का पॉइज़न
पॉइज़न की कहानी सज़ा काट कर निकले एक निर्दोष कैदी, एक पुलिस अधिकारी और गोवा के एक डॉन की सनसनीखेज अपराध कथा थी। इस सीरीज में अरबाज़ खान (डॉन), तनुज विरवानी (सज़ायाफ्ता कैदी), फ्रेडी दारुवाला (पुलिस अधिकारी), रिया सेन, पंकज धीर, आदि अभिनय कर रहे थे।

जाने पहचाने चेहरों का पॉइज़न २
पॉइज़न २ में भी बॉलीवुड के कई जानपहचाने चेहरे देखने को मिलेंगे। विशाल पांड्या के निर्देशन में इस सीरीज में आफताब शिवदासानी के अलावा राय लक्ष्मी, पूजा चोपड़ा, गौतम गुलाटी और ताहेर शब्बीर भी हैं। राय लक्ष्मी दक्षिण की फिल्मों के स्थापित अभिनेत्री हैं। वह दो हिंदी फिल्मों अकीरा और जूली २ में अभिनय कर चुकी हैं। 



Thursday, 16 January 2020

Siddharth Malhotra और Kiara Advani की फिल्म Shershaah के पोस्टर




Aditya Roy Kapoor और Disha Patni का Malang रोमांस !


पोस्टर फिल्म Love Aaj Kal


Shantanu Maheshwari finds his love in Reecha Sinha



The famous choreographer – dancer Shantanu Maheshwari has been wooing the youngsters with his charm and dance moves will now feature in a music video. The romantic number is a sweet and cosy song featuring beauty Reecha Sinha. The team had shot the entire song in pink city Jaipur in a royal palace with Shantanu Maheshwari and Reecha Sinha in lead.

“The entire crew had enjoyed shooting the song. After completing the shoot they also went for some sight-seeing in the city and interacted with the locals,” according to a source. The song is named ‘ Gud Kha Ke' and is composed by Bharat Goel. Lyrics have been beautifully penned down by Siddhant Kaushal and female vocals are given by Prateeksha Srivastava along with the famous Singer Ash King. The genre of the song includes a little bit of Indi pop with a touch of Punjabi to it.

Talking about the same Reecha says, “Gud Kha Ke is super close to me as I am working with Shantanu for the first time. The song is sweet and he is sweeter. I hope we get a chance to work for more songs together in the future.”

“It was an amazing experience to work with Reecha. I had a great time shooting for the song in Jaipur. The song is catchy and hummable and I'm sure the audience is going to enjoy the song and The storyline" Said Shantanu

The song is a romantic single which is presented by Times Music and has Reecha Sinha teaming up with Shantanu Maheshwari for the first time. ‘Gud Kha Ke' will be releasing on the 19th of this January. The song is sure to ignite the spark of romance with your loved one and get you cosy while listening to it. 

Wednesday, 15 January 2020

ALTBalaji launches CODE M



ALTBalaji and ZEE5, known to co-create innovative content, has now launched their most-anticipated offering — Code M this January 15, timing the show’s launch perfectly with the occasion of Indian Army Day. After ruling the television screen Jennifer Winget once again dons yet another challenging role, this as Major Monica Mehra, a Military Lawyer, whose sole purpose is finding out the truth and cracking Code M. Jennifer has been ruling the hearts of audiences since many years now and with her digital debut has once again proved her mettle as an actor by performing a host of serious action stunts and delivering some heavy-duty dialogues in the series.

The web series also features a talented pool of actors like Rajat Kapoor who is playing Colonel Suryaveer Chauhan, Commandant of the Army Base and a family friend of Monica, he is a complete no-nonsense person who cuts off all personal emotions while on duty. Talented actor Tanuj Virwani, who has proved his mettle with some of his recent stints is playing the character of Angad Sandhu, a civilian lawyer who helps Monica in cracking the case. Donning the role of a man who is sarcastic, witty and one with a very different sense of humour is what aptly defines him. Other actors who played the pivotal parts in the series are Seema Biswas, Keshav Sadhna, Aalekh Kapoor, Madhurima Roy, Gautam Ahuja and Meghana Kaushik.

Launched on Indian Army Day, Code M promises to invoke the true spirit of patriotism in every Indian out there. Produced by Juggernaut Productions and directed by Akshay Choubey, the story revolves around an Indian Army lawyer, Monica Mehra, who uncovers an uncomfortable truth while investigating the open & shut case of a militant encounter. The incident involves the killings of an officer and two militants that further sees the mother of the militants set herself ablaze. Out to find what really happened, Monica sets out on a path to discover the truth which leads to a twist in the tale as the young woman decides to side with justice and investigate deeper to uncover inconvenient truths about the army and army men.

On playing the role of Major Monica Mehra, Jennifer Winget shares, “Code M is not only my first ever digital debut with ALTBalaji but for me, it’s been an opportunity of a lifetime. Working on this show was even more special as my very first television break too was given to me by Ekta. Coming to my character on the show, once you get into an army uniform, it’s a different high all together but also a huge responsibility on your shoulders to uphold your mannerisms and stance as an officer. There is no room for slip-ups. But with all the support from my cast and crew, I’d like to think that I’ve successfully portrayed my Major Monica Mehra. I am excited to hear what the audience reaction to the show and my character is.”

Speaking about the launch of the series, Rajat Kapoor quipped, “I am really excited that to be the part of Code M and now that it is finally released, I am looking forward to know about the audience’s response. With each one of the teams having put in so much effort and dedication, we hope that the show evokes feelings of patriotism in the hearts of one and all.”

On playing the role of Angad Sandhu, Tanuj Virwani shares, “I am extremely proud to be a part of an army-based web-series and portray the character of Angad who’s shown as a civilian lawyer in the series. This series has definitely taught me a lot of things which is going to help me in my further projects. It was not an easy project to work on, but certainly one of my most interesting ones.”

If you're looking to watch a show that scores high on patriotisms, you can binge-watch all the 8 episodes of CODE M streaming now on ALTBalaji app and ZEE5 !

Street Dancer 3D के लिए Varun Dhawan और Shraddha Kapoor हुए रोमांटिक




Sanjat Dutt और Yash के टकराव का KGF Chapter 2


कन्नड़ फिल्म एक्टर नवीन कुमार गौड़ा उर्फ़ यश ने हिंदी में पहली बार डब अपनी कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर १ से, बॉलीवुड के शहंशाह शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को औंधे मुंह लुढ़का दिया था। कोई कन्नड़ फिल्म पहली बार १०० करोड़ का कारोबार कर पायेगी, किसी को अंदाजा तक नहीं था। इस फिल्म के डब संस्करण को हिंदी फिल्म दर्शकों ने भी काफी पसंद किया। यही कारण है कि चैप्टर १ के बाद केजीएफ़ चैप्टर २ की बेसब्री से प्रतीक्षा की जा रही है।

३४ के यश पोस्टर में रॉकी 
पिछले हफ्ते अभिनेता यश ३४ साल के हो गए। उनके जन्मोत्सव को मनाने की कड़ी में, फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ का दूसरा फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया। इस पोस्टर में यश, बीहड़ अंदाज़ में हाथ में हथोडा थामे नज़र आते हैं। उनकी बढ़ी दाढ़ी और लम्बे बाल, उनके क्रोधित होना बयान करती हैं।

मौनी रॉय का आइटम
हिंदी बेल्ट में केजीएफ़ चैप्टर १ की सफलता इस फिल्म के बेधड़क एक्शन और यश के रूक्षावातार की सफलता थी। फिल्म के प्रति हिंदी दर्शकों का आकर्षण बनाने के लिए नागिन अभिनेत्री मौनी रॉय का एक आइटम सोंग रखा गया था। लेकिन, चैप्टर १ की सफलता मौनी रॉय के डांस की वजह से नहीं थी।

केजीएफ पर वर्चस्व की लड़ाई
केजीएफ़ चैप्टर २ की कहानी चैप्टर १ की उस घटना के बाद से शुरू होगी, जिसमे रॉकी (यश) गरुड़ को मार कर सुर्यवर्द्धन के भाई अधीरा का रास्ता साफ़ कर देता है। लेकिन, रॉकी को नहीं मालूम की अब उसे वर्चस्व की लड़ाई, अधीरा से ही लड़नी पड़ेगी।

अधीरा और रामिका सेन महत्वपूर्ण
चैप्टर २ में चैप्टर १ के किरदारों के साथ कुछ नए किरदार जोड़े गए हैं। हिंदी फिल्म दर्शकों के लिहाज़ से, चैप्टर २ के दो किरदार बहुत ख़ास है। यश के विरोधी अधीरा की भूमिका में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त है। अस्सी के दशक की कोलार गोल्ड फील्ड के कथानक के लिहाज़ से १९८१ की भारतीय प्रधान मंत्री रामिका सेन की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण है। इस भूमिका को अभिनेत्री अनीता राज कर रही है।

Hina Khan की डेब्यू फिल्म Hacked!


टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा हिना खान की चौथी फिल्म का नाम सामने आया है। इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ भी जारी कर दी गई है। हिना खान की ऐलान की गई चौथी फिल्म का टाइटल हैक्ड है। इस थ्रिलर फिल्म के निर्देशक भयावनी फिल्मों के लिए मशहूर विक्रम भट्ट है। हैक्ड, ७ फरवरी २०२० को प्रदर्शित होगी।

पहली फिल्म थी लाइन्स
हिना खान ने, एकता कपूर के शो कसौटी ज़िन्दगी की में कोमोलिका की भूमिका को छोड़ते हुए, हिंदी फिल्मों का रुख किया था। उनकी पहली फिल्म, निर्देशक हुसैन खान की फिल्म लाइन्स थी। इस फिल्म के बाद, उनकी दूसरी फिल्म हॉलीवुड से कंट्री ऑफ़ ब्लाइंड थी। तीसरी फिल्म राहत  काज़मी की विश लिस्ट थी। लेकिन, इन तीन फिल्मों की क्या स्थिति है ? यह फ़िल्में कब तक रिलीज़ होंगी ?  किसी को भी नहीं पता।

अब हिना की डेब्यू हैक्ड
लेकिन, हैक्ड रिलीज़ होगी। विक्रम भट्ट की यह फिल्म इंटरनेट और उसकी भयावहता पर थ्रिलर है। यह फिल्म एक हैकर और एक अकेली महिला की है। हैकर उसका जीवन बर्बाद करने की कोशिश करता है। इस उत्तेजनापूर्ण फिल्म में हिना खान का साथ रोहन शाह, मोहित मल्होत्रा ​​और सिड मक्कर दे रहे हैं।

मलंग से सीधा मुकाबला
हैक्ड, पंचकोणीय मुक़ाबले में फसी हुई है। इस  तारीख़ को हैक्ड के अलावा तानाशाह, शिकारा - अ लव लेटर फ्रॉम कश्मीर, ओह पुष्पा ! आई हेट टीयर्स और मलंग भी रिलीज़ हो रही है। लेकिन, हैक्ड का सीधा मुक़ाबला मलंग से ही है। इस लिहाज़ से, हिना खान की हैक्ड पर मलंग भारी नज़र आती है। कारण यह कि मलंग में अनिल कपूर, आदित्य रॉय  कपूर, दिशा पाटनी और कुणाल खेमू हैं।  यह बड़ी स्टारकास्ट है।  क्या ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा और कसौटी ज़िन्दगी की की कोमोलिका इतनी बड़ी कास्ट को अकेले ही टक्कर दे पाएगी ?

नवोदय टाइम १५ जनवरी २०२०





Sanjay Gadhvi की थ्रिलर फिल्म Operation Parindey


भारतीय जेलों के इतिहास में, जेल तोड़ कर कैदियों के भाग निकलने की काफी घटनाये हुई हैं।  लेकिन, इनमे से कुछ काफी सनसनीखेज थी।  इन घटनाओं ने सरकारों को एक पाँव पर खड़े होने के लिए मज़बूर कर दिया ।  ऎसी कुछ घटनाओं में एक घटना में सितम्बर २०१६ में भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के ठीक बाद पटियाला जेल से खालिस्तान लिबरेशन फाॅर्स के हरमिंदर सिंह मिंटू सहित छह आतंकवादियों के निकल भागे थे।  बाद में मिंटू को दिल्ली के एक रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार लिया गया था।

जी५ ओरिजिनल फिल्म
जेल ब्रेक की इस घटना पर ज़ी५ द्वारा एक ओरिजिनल फीचर फिल्म ऑपरेशन परिंदे बनाई जा रही  है।  इस थ्रिलर फिल्म  का निर्देशन संजय गढ़वी करेंगे। फिल्म  में काई पो चे एक्टर अमित साध पुलिस अधिकारी की भूमिका में होंगे।  दूसरी भूमिकाओं में राहुल देव, अमित गौड़, रुचा इनामदार और आकाश दाहिया को लिया गया है।

धूम फ्रैंचाइज़ी के संजय गढ़वी
संजय गढ़वी ने, यशराज फिल्म्स के लिए सबसे सफल धूम फ्रैंचाइज़ी को जन्म देने वाली धूम और धूम २ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था।  इस फ्रैंचाइज़ी की धूम ३, पहले की दो धूम फिल्मों के थ्रिल के सामने कहीं नहीं टिकती थी।  इसलिए, यह उम्मीद जा सकती है कि संजय गढ़वी जेल ब्रेक की इस सनसनीख़ेज घटना को उतने ही सनसनीखेज तरीके से पेश कर पाएंगे।

हिट फिल्मों के बावजूद
एक्टर अमित साध के लिए यह फिल्म ख़ास है।  हालांकि, अमित साध की फिल्मों की सूची में सुल्तान, गोल्ड और सुपर ३० जैसी सुपरहिट बड़ी फिल्मों के नाम दर्ज है।  लेकिनउनका करियर जैक एंड दिल, राग देश, सरकार ३ और रनिंग शादी की असफलता के बोझ तले दबा नज़र आता है।  उनके खाते में गेहर, तैश और यारा जैसी फ़िल्में दर्ज हैं।  लेकिन, उन्हें उम्मीद ऑपरेशन परिंदे से ही होगी। क्योंकि, इस फिल्म के सर्वेसर्वा अमित साध ही हैं। फिल्म ऑपरेशन परिन्दें का प्रीमियर २८ फरवरी को होगा। 

क्यों गिरफ्तार हुए जोकर एक्टर Joaquin Phoenix


हॉलीवुड फिल्म जोकर में आर्थर फ्लेक उर्फ़ जोकर की भूमिका करने वाले अभिनेता जोएक्विन फ़ीनिक्स गिरफ्तार कर लिए गए। उन्हें वाशिंगटन डीसी  कैपिटल हिल पर प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। फ़ीनिक्स, वहां पर क्लाइमेट चेंज के विरोध में फायर ड्रिल फ्राइडे में प्रदर्शन करते समय गिरफ्तार हुए । दिलचस्प तथ्य यह है कि यह प्रदर्शन का आखिरी दौर था।

जेन फोंडा की मुहीम
फायर ड्रिल फ्राइडेज, हॉलीवुड अभिनेत्री जेन फोंडा द्वारा क्लाइमेट चेंज के खिलाफ छेड़ी गई मुहीम है। जेन ने यह मुहीम नवंबर २०१९ में शुरू की थी। इसके अंतर्गत हर फ्राइडे, कैपिटल हिल पर प्रदर्शन किया जाता था। इसमें हॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां हिस्सा ले चुकी हैं। इस प्रदर्शन के दौरान लिली टॉमलिन, सैम वॉटरस्टन, टेड डेंसन, डिएन लेन और सैली फील्ड जैसी हॉलीवुड एक्टर गिरफ्तार हो चुके हैं। खुद जेन फोंडा भी पांच बार गिरफ्तार हो चुकी हैं।

फ़ीनिक्स के साथ मार्टिन शीन
वाशिंगटन डीसी में जेन फोंडा की मुहीम को अच्छी सफलता मिली है। ख़ास और आम, इस मुहीम को पहचानने लगा है और जुड़ने लगा है। इस मुहीम को धार देने के लिए जेन फोंडा अपनी सेलिब्रिटी इमेज भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती। अब, जोएक्विन फ़ीनिक्स के इस मुहीम से जुड़ जाने के बाद, फ़ीनिक्स के प्रशंसक दर्शकों का समर्थन भी इस मुहीम को मिलने लगा है। फ़ीनिक्स के साथ एक्टर मार्टिन शीन भी गिरफ्तार हुए थे ।

जोकर का सीक्वल और गोल्डन ग्लोब पुरस्कार
जहाँ तक, जोएक्विन फ़ीनिक्स के फिल्म करियर का सवाल है, यह काफी ज़ोरदार ढंग से चल रहा है। उनकी मुख्य भूमिका वाली फिल्म जोकर ने बॉक्स ऑफिस पर १ बिलियन डॉलर का कारोबार करने वाली पहली आर रेटेड फिल्म होने का गौरव हासिल कर लिया है। इस फिल्म के लिए फ़ीनिक्स बेस्ट एक्टर का गोल्डन ग्लोबर पुरस्कार जीत चुके हैं। उन्हें बाफ्टा पुरस्कारों में भी नामांकन मिला है। यह कहा जा रहा है कि वह ऑस्कर पुरस्कारों में नामित होने के अलावा, इसे जीतेंगे भी । जोकर की सीक्वल फिल्म बनाने की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। 


Sanjay Leela Bhansali की फिल्म Gangubai Kathiawadi के फर्स्ट लुक में Alia Bhatt



Sunday, 12 January 2020

एंग्री यंगमैन बनने की तैयारी में Siddharth Malhotra !


लगातार फ्लॉप फिल्मों की मार झेल रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर को, मरजावां के एंग्री यंगमैन रघु ने नया जीवन दे दिया है। यह, सिद्धार्थ की पहली सोलो फिल्म है, जो ५० करोड़ क्लब में पहुंची। मरजावां के रघु की सफलता ने, सिद्धार्थ मल्होत्रा को एंग्री यंग मैन का चोला पहनने के लिए मज़बूर कर दिया है। उनकी आगामी फिल्मों के बारे में छन कर आ रही खबरों से तो ऐसा ही लगता है। सिद्धार्थ मल्होत्रा को क्रुद्ध युवा के रूप में न केवल दर्शकों ने पसंद किया, बल्कि फिल्म निर्माता भी सिद्धार्थ को एंग्री यंग मैन के तौर पर देखना चाहते हैं। मरजावां की मिलाप ज़वेरी, भूषण कुमार और निखिल अडवाणी की तिकड़ी एक बार फिर सिद्धार्थ को क्रोधित दिखाने जा रही है। भूषण कुमार ने, सिद्धार्थ के सामने कहानी का जो खाका रखा है, वह विशुद्ध एक्शन फिल्म वाला है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट मिलाप ज़वेरी ही लिख रहे हैं। सिद्धार्थ को कहानी काफी पसंद आई।  इसलिए, स्क्रिप्ट को सिद्धार्थ को शूट करने वाली बनाया जा रहा है। खबर यह भी है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा भी एक रीमेक फिल्म करने जा रहे हैं। यह फिल्म तेलुगु डिअर कामरेड का हिंदी संस्करण बताई जा रही है। कुछ समय पहले यह खबर थी कि निर्माता करण जौहर ने, विजय देवेरकोंडा अभिनीत फिल्म डिअर कामरेड को हिंदी में बनाने के अधिकार खरीद लिए हैं। यह फिल्म एक क्रोधित यूनियन लीडर की कहानी है। करण, इस फिल्म को शाहिद कपूर के साथ बनाना चाहते थे। लेकिन, शाहिद कपूर ने इस रीमेक फिल्म को इंकार कर दिया। बाद में यह पता चला कि दक्षिण के फिल्म निर्माता दिल राजू इस फिल्म को रीमेक करना चाहते हैं। वह शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी के हिंदी रीमेक के भी निर्माता हैं। वह इस रीमेक फिल्म में सिद्धार्थ को लेना चाहते हैं। मरजावां के बाद, बार बार देखो, अ जेंटलमैन, इत्तफ़ाक़, ऐयारी और जबरिया जोड़ी जैसी सुपरफ्लॉप फिल्मों के सिद्धार्थ मल्होत्रा की अगली फिल्मों की दिलचस्पी से प्रतीक्षा की जा रही है। अभी तक ठंडी पड़ी फिल्म शेरशाह पर तमाम निगाहें हैं। सिद्धार्थ ने, विष्णु वर्द्धन निर्देशित इस बायोपिक फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म में, सिद्धार्थ की नायिका किआरा अडवाणी है। मज़ेदार बात यह है कि सिद्धार्थ और किआरा के रोमांस के किस्से भी हवा में उड़ रहे हैं।