इंडियन आइडल सीजन ११ सेमीफाइनल के करीब पहुंच चुका है । इस चैनल के
सूत्र बताते हैं कि इस वैलेंटाइंस डे पर नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण, इंडियन आइडल
के मंच पर शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस शादी को और मजेदार बनाने के लिए इंडियन
आइडल के पावर हाउस रोहित राऊत ने साजन जी घर आए और झिंगाट गीतों पर जबर्दस्त परफॉर्मेंस
दी। प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने और नेहा-आदित्य की शादी में बाराती बनने के लिए
हिमेश रेशमिया की पत्नी सोनिया भी इंडियन आइडल के मंच पर पहुंचीं। इस शादी का
समर्थन करते हुए हिमेश ने एक बढ़िया वैवाहिक जीवन के लिए आदित्य के साथ कुछ टिप्स
भी शेयर कीं। हिमेश ने कहा, “एक सुखी वैवाहिक जीवन का एकमात्र सूत्र यह है कि पत्नी हमेशा सही
होती हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो कितनी सही या गलत है, वह हमेशा सही होती है। यदि आप यह मान लें
तो आप सुखी और सुकून से रहेंगे।“ इस शादी के बारे में बात करते हुए विशाल ने कहा, “शादी के बाद सोनिया ने हिमेश में जिस
तरह का सकारात्मक बदलाव लाये वह काबिले तारीफ है। वह बहुत सहनशील हो गए हैं और यह
सोनिया की वजह से है।“
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 13 February 2020
इंडियन आइडल के मंच पर नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी?
Labels:
Sony
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
A James Cameron Special - ‘Alita: Battle Angel’ premiers on Star Movies this Sunday
ALITA: BATTLE ANGEL, an action-packed story of
hope, love and empowerment by the maestro, James Cameron and Robert Rodriguez
will premiere on Star Movies on February 16.
Adapted from Yukito Kishiro’s manga graphic novel, Alita is a gripping
sci-fi thriller about a young cyborg who is on a journey of self-discovery to
reclaim her memory.
The movie stars Rosa Salazar as a mysterious yet
powerful teen girl bot with oversized anime-style eyes and a good heart. The
inimitable cast also include Christoph Waltz, Jennifer Connelly, Mahershala
Ali, Ed Skrein, Jackie Earle Haley, and Keean Johnson. The film is a visual
treat as it features amazing special effects including the futuristic sport of
Motorball which is central to the movie and is beautifully brought to life by
the filmmakers.
Set several centuries in the future, the abandoned
Alita (Rosa Salazar) is found in the scrapyard of Iron City by Ido (Christoph
Waltz), a compassionate cyber-doctor who takes the unconscious cyborg Alita to
his clinic. When Alita awakens she has no memory of who she is. As she learns
to navigate her new life and the treacherous streets of Iron City, Ido tries to
shield Alita from her mysterious past while her street-smart new friend, Hugo
(Keean Johnson), offers to help trigger her memories.
Cameron mentioned that Alita- Battle Angel was the
second of two planned film trilogies he was developing, with the first being
‘Avatar’ and how he had hoped it could be a movie to inspire his own daughter.
He says, “Alita is a moral character in a very immoral and dark world. Her
father figure is compromised. Almost everyone is compromised or has sold out or
made their deal with the devil ... except for her and she won’t do it."
From hand-drawn art to CGI motion-capture, this
incredibly re-told story will keep you glued to your seat. Catch this
manga-based cyberpunk thriller only on Star Movies First Time on television,
16th February at 1 PM and 9 PM.
Labels:
James Cameron,
Star Movies
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Rana Daggubati की फिल्म Haathi Mere Saathi का हिंदी ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पंजाबी गीत: VIRAL NAKHRA
Labels:
Music Video,
Tips,
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘द बिग बुल’ का पोस्टर
बॉलीवुट एक्टर अभिषेक बच्चन की आने वाली
फिल्म ‘द बिग बुल’ दूसरा पोस्टर गुरुवार को रिलीज किया
गया। इसके साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की गई है। पोस्टर में अभिषेक
बच्चन एक फॉर्मल ड्रेस में नजर आ रहे हैं। ‘द
बिग बुल’ 23 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी।
इस फिल्म को कुकी गुलाटी डायरेक्ट कर
रहे हैं। ‘द बिग बुल’ फिल्म में अभिषेक के साथ लीड रोल में
ईलियाना डी क्रुज और लेखा प्रजापती भी नजर आएंगी। इसको अजय देवगन और आनंद पंडित
प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Angrezi Medium का ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 12 February 2020
Who wore it better? Mamangam actor Prachi Tehlan or Deepika Padukone
Prachi
Tehlan is on Cloud Nine Now. Her very famous song Mukkuthi from Mamangam
recently won two awards at the prestigious Vanitha Film Awards 2020.
While
Shreya Ghoshal was adjudged the Best Singer for the song, Brinda Master won the
Best Choreographer award. Well Prachi went to collect the award for Brinda
Master and her #OOTD became the talk of the town.
Prachi
looked mesmerizing in a co-ord bralette with a body-hugging A-line skirt,
complemented with a sheer cape, which she carried with panache. Deepika Padukone
too had worn something similar in 2016
and netizens can’t keep it calm. Prachi's fans made some interesting collages
to compare the looks and style of both.
Prachi
also put up an amazing performance at the award show along with her co-actors
from the film, as her Mamangam co-star Mammootty cheered on.
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sony MAX Highlights and Listing - February 15 - 29, 2020
SAT
|
15-Feb-20
|
08:00:00PM
|
Kanchana 3
|
SUN
|
16-Feb-20
|
08:00:00PM
|
Ismart shanker
|
MON
|
17-Feb-20
|
09:00:00PM
|
Yevadu
|
TUE
|
18-Feb-20
|
09:00:00PM
|
PK
|
WED
|
19-Feb-20
|
09:00:00PM
|
Thugs of America
|
THU
|
20-Feb-20
|
09:00:00PM
|
Premam 2
|
FRI
|
21-Feb-20
|
08:00:00PM
|
Yevadu 2
|
SAT
|
22-Feb-20
|
08:00:00PM
|
Maari
|
SUN
|
23-Feb-20
|
08:00:00PM
|
Son Of Satyamurthy
|
MON
|
24-Feb-20
|
09:00:00PM
|
Sooryavansham
|
TUE
|
25-Feb-20
|
09:00:00PM
|
Sultan
|
WED
|
26-Feb-20
|
09:00:00PM
|
Lucifer
|
THU
|
27-Feb-20
|
09:00:00PM
|
Raj Mahal Return
|
FRI
|
28-Feb-20
|
08:00:00PM
|
Tik Tik Tik
|
SAT
|
29-Feb-20
|
08:00:00PM
|
Marjaavaan
|
Labels:
Sony MAX
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Imtiaz Ali बनायेंगे राधा-कृष्ण
इम्तियाज़ अली
ने एक और रोमांस फिल्म बनाने का ऐलान किया है। यह फिल्म वृन्दावन की राधा के
भगवान् कृष्ण के साथ प्रेम के कथानक पर होगी। इम्तियाज़ अली की राधा-कृष्ण प्रेम पर
फिल्म के राधा और कृष्ण दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन होंगे। इम्तियाज़ अली का
इरादा इस फिल्म को भारी बजट और पूरी भव्यता के साथ बनाने का है।
लव आज कल से
पहले
दरअसल, इतियाज़ अली ने अपनी इस अध्यात्मिक प्रेम
कथा फिल्म के बारे में पिछले साल जन्माष्टमी के दिन जानकारी दी थी। उन्होंने यह
साफ़ किया था कि वह राधा कृष्ण के प्रेम की पवित्रता का चित्रण करना चाहते हैं।
लेकिन बाद में उन्होंने कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के साथ फिल्म लव आज कल की
शूटिंग शुरू कर दी।
दीपिका
पादुकोण और कार्तिक आर्यन क्यों ?
अब जबकि
उन्होंने दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन के साथ राधा-कृष्ण बनाने का ऐलान किया
है तो सवाल उठता है कि इस भूमिका के लिए यह दोनों ही क्यों ? इम्तियाज़ अली की माने तो वह अपनी फिल्म की
राधा दीपिका पादुकोण को इसलिए बना रहे हैं कि वह कार्तिक आर्यन से बड़ी हैं। राधा
भी कृष्ण से बड़ी थी। लेकिन,
सवाल राधा और
कृष्ण की प्रेम की पवित्रता दिखाने का है।
सिर्फ उम्र का ज्यादा होना ही राधा कृष्ण के प्रेम को पवित्र नहीं दिखा
सकता। दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन दोनों ही अपनी फिल्मों में इसके विपरीत छवि
प्रदर्शित करते रहे है।
नक़ल है लव आज
कल !
निर्देशक
इम्तियाज़ अली की फिल्म लव आज कल वैलेंटाइन्स डे के दिन १४ जनवरी को प्रदर्शित हो
रही है। ट्रेलर और गीतों से कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की रियल लाइफ रोमांटिक
जोड़ी की यह फिल्म उनकी २००९ में रिलीज़ इसी टाइटल वाली फिल्म की नक़ल लगती है। क्या
२००९ की सफल फिल्म लव आज कल की रीमेक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी ? अगर लव आज कल सफल होगी तभी इम्तियाज़ अली
राधा-कृष्ण पर भव्य रोमांस फिल्म बना पाएंगे। क्योंकि, दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक भी बॉक्स
ऑफिस पर असफल हुई है।
Labels:
Deepika Padukone,
Imtiaz Ali,
Kartik Aryan,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नवोदय टाइम्स १२ फरवरी २०२०
Labels:
नवोदय टाइम्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अब Mahesh Bhatt भी डिजिटल स्पेस में
आशिकी जैसी म्यूजिकल रोमांस फिल्म देने वाले फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट अब वेब सीरीज निर्माता बनने जा रहे हैं। वह सत्तर के दशक की एक नाटकीयता से भरपूर प्रेम कथा पर वेब सीरीज का निर्माण करेंगे। अभी इस सीरीज का टाइटल तय नहीं है। लेकिन, इस सीरीज की शूटिंग शुरू भी हो चुकी है।
अमला पॉल का डेब्यू
इस रोमांटिक वेब सीरीज की खासियत यह होगी कि इस सीरीज से अमला पॉल का डेब्यू भी हो रहा है। अमला पॉल, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों की स्थापित सेक्सी अभिनेत्री हैं। वह अपनी एक तमिल फिल्म थिरुट्टू पयले २ में सेक्सी दृश्यों के कारण काफी चर्चित हुई थी। तमिल फिल्म अडाई में उनका टिश्यू पेपर से लिपटा चित्र सनसनी फैला गया था। इसलिए देखने की बात होगी कि सीरीज में उनकी भूमिका कितनी सेक्सी है।
मर्दानी के खलनायक करेंगे रोमांस !
महेश भट्ट की वेब सीरीज में अमला पॉल के अलावा बॉलीवुड के एक्टर ताहिर राज भसीन और अभिनेत्री अमृता पुरी भी हैं। मर्दानी और फ़ोर्स २ जैसी चर्चित फिल्मों में खल चरित्र करने वाले ताहिर राज भसीन के लिए यह रोमांटिक सीरीज अपनी अभिनय प्रतिभा साबित करने का बढ़िया मौका है। वह फिल्म ’८३ में सुनील गावस्कर की भूमिका में नज़र आयेंगे।
जलेबी के निर्देशक पुष्पदीप
महेश भट्ट के इस पहली वेब सीरीज में रोमांस का जादू जगाने का मौक़ा निर्देशक पुष्पदीप भरद्वाज को मिल रहा है। लेखक-निर्देशक पुष्पदीप भारद्वाज को पहला मौक़ा महेश भट्ट ने फिल्म जलेबी (२०१८) से दिया था। यह ड्रामा फिल्म फ्लॉप हुई थी। लेकिन, पुष्पदीप को दूसरा मौका भी महेश भट्ट ने ही दिया है। महेश भट्ट की इस वेब सीरीज के अलावा उनकी आगामी फिल्म सड़क २ भी पुष्पदीप ने ही लिखी है।
Labels:
Mahesh Bhatt,
Web Series,
खबर है,
गर्मागर्म,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कोरियाई फिल्म अ हार्ड डे के लिए Shahrukh Khan!
एक प्रमुख पोर्टल की खबर है कि बॉलीवुड फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान की कंपनी
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने कोरियाई एक्शन थ्रिलर फिल्म अ हार्ड डे के हिंदी रीमेक
के अधिकार खरीद लिए हैं। सफल थ्रिलर फिल्म निर्देशित करने के लिहाज़ से सुजॉय घोष
किसी भी अभिनेता की पहली पसंद हो सकते हैं। खबर है कि शाहरुख़ खान भी चाहते हैं कि
इस हिंदी रीमेक का निर्दशन सुजोय घोष ही करें।
भ्रष्ट डिटेक्टिव की हार्ड डे
सबसे पहले,
अ हार्ड डे की कहानी जानना दिलचस्प होगा। २०१४ में प्रदर्शित इस फिल्म की
कहानी एक भ्रष्ट डिटेक्टिव की है, जिसे अपनी माँ के अंतिम संस्कार के दौरान मालूम
पड़ता है कि उसके खोजी दल से देश के आतंरिक सुरक्षा विभाग द्वारा पूछताछ की जा रही
है। यह सुन कर वह अंतिम संस्कार छोड़ कर निकल पड़ता है। लेकिन, रास्ते में
उसकी गाडी से एक वृद्ध टकरा कर बुरी तरह से घायल हो जाता है। इस दुर्घटना का उस के
खिलाफ उपयोग न हो,
यह सोच कर वह पुलिस को सूचना दिए बना, उस व्यक्ति के घायल शरीर को छुपा कर वापस
अंतिम संस्कार में शामिल हो जाता है।
थ्रिलर के लिए सुजॉय घोष
इस कहानी के आगे कई घुमाव और रहस्य की परते हैं। दर्शकों को सोचना का समय
नहीं मिलने वाला। बदला जैसी फिल्म गवाह है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन, तपसी पन्नू
और अमृता सिंह के चरित्रों के ज़रिये सुजॉय घोष ने रहस्य और रोमांच का ऐसा तानाबाना
बुना था कि दर्शक अपनी सीटों को पकडे बैठा रह गया। इस फिल्म के एक निर्माता रेड
चिलीज यानि शाहरुख खान ही थे। ज़ाहिर है कि वह सुजॉय घोष की प्रतिभा के कयाल थे।
सिर्फ निर्माता शाहरुख खान
शाहरुख़ खान,
अपनी फिल्मों और डिजिटल शो के निर्माता होने के बावजूद उसमे अभिनय की
जिद्द नहीं करते। वेब सीरीज बार्ब ऑफ़ ब्लड और बदला गवाह है कि इनमे इनके निर्माता
शाहरुख़ खान, अभिनय नहीं
कर रहे थे। इस लिहाज़ से अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के
नायक शाहरुख़ खान होंगे या नहीं !
पर ब्रह्मास्त्र के मेहमान
जहाँ तक जीरो के बाद, शाहरुख़ खान की अगली फिल्म का सवाल है, शाहरुख़ खान
दो तीन प्रोजेक्ट पर विचार कर रहे हैं। वह राज और डीके तथा राजकुमार हिरानी की
स्क्रिप्ट को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने राज और डीके की जोड़ी को अपनी स्क्रिप्ट में
कुछ बदलाव के लिए कहा भी है। कबीर खान भी शाहरुख़ खान के साथ फिल्म बनाना चाहते
हैं। धूम ४ का खल-नायक होने की खबरें भी उड़ती रहती है। लेकिन, फिलहाल इतना
ही पुख्ता है कि वह,
निर्माता करण जौहर की अयान मुख़र्जी निर्देशित फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र
में मेहमान भूमिका कर रहे हैं।
Labels:
Remake film,
Shahrukh Khan,
Sujoy Ghosh,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
वैलेंटाइन्स डे पर ‘घोस्ट’ की वापसी
हॉलीवुड से तीस साल पहले के रोमांस की वापसी होने जा रही है। निर्देशक
जेरी जुकर की १३ जुलाई १९९० को प्रदर्शित फिल्म घोस्ट ने रोमांस की दुनिया में
तहलका मचा दिया था। टूट कर प्यार करने वाले बैंकर सैम वीट और आर्टिस्ट मौली जेन्सन
की दुनिया उस समय तहस-नहस हो जाती है, जब सैम का
मित्र कार्ल उसे मार डालता है। वह मौली की जान का भी दुश्मन बन चूका है। सैम की आत्मा
मौली को बचाने के लिए भटक रही है। इसके लिए वह अलौकिक शक्तियों से बात करने वाली
ओडा मए ब्राउन से मदद लेता है।
रोमांस और इमोशन की घोस्ट
इस फिल्म में मौली और सैम का गर्मागर्म रोमांस। मौली को बचाने के लिए सैम
की आत्मा की छटपटाहट। सैम की अपनी छू सकने वाली शक्तियों को पाने की कोशिश ने एक
ऐसा ड्रामा रचा था कि २२ मिलियन डॉलर में बनी फिल्म घोस्ट ने ५०५ मिलियन डॉलर से
ज़्यादा का ग्रॉस किया था। इस फिल्म में पैट्रिक स्वेज़ ने सैम वीट,
डेमी मूर ने मौली जेंसन और व्हूपी गोल्डबर्ग ने ओडा माए ब्राउन की भूमिका
की थी। इस भूमिका के लिए व्हूपी ने ऑस्कर पुरस्कार भी जीता था। अब यही फिल्म वैलेंटाइन्स डे पर १४ फरवरी को सीमित
पर्दों में पूरी दुनिया में प्रदर्शित की जा रही है।
घोस्ट की भद्दी नक़ल
बॉलीवुड ने भी घोस्ट की नक़ल पर दो फ़िल्में बनाई। पहली ऎसी फिल्म प्यार का
साया (१९९१) थी। निर्देशक बी सुभाष की इस फिल्म में मुख्य भूमिका में राहुल रॉय और
शीबा थे। अभिनेत्री अमृता सिंह ने व्हूपी गोल्डबर्ग वाली भूमिका की थी। राहुल राय
और शीबा के गरमागरम रोमांस वाली फिल्म प्यार का साया भद्दी नक़ल साबित होती थी। यह
फिल्म कमज़ोर एक्टरों के कारण बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हुई।
माँ के घोस्ट का इमोशन
घोस्ट की नक़ल पर, बॉलीवुड में दो फ़िल्में एक साथ निर्माणाधीन
थी। प्यार का साया के अलावा दूसरी फिल्म माँ (१९९१) थी। यह प्यार का साया के एक
हफ्ते बाद रिलीज़ हुई थी। निर्माता अनिल शर्मा की अजय कश्यप निर्देशित इस फिल्म का
लेखक श्याम गोयल ने कुछ इतनी खूबसूरती से भारतीयकरण किया था कि फिल्म दर्शकों
द्वारा काफी पसंद की गई। यह फिल्म एक माँ (जयाप्रदा) की,
अपनी हत्या के बाद बच्चे को बचाने की छटपटाहट का भावुक चित्रण करती थी।
जयाप्रदा ने दिल छू लेने वाला अभिनय किया था। दूसरी भूमिकाओं में जीतेंद्र थे।
Labels:
झिलमिल अतीत,
बॉलीवुड-हॉलीवुड,
रीमेक
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 10 February 2020
Vin Diesel की सुपर हीरो फिल्म BLOODSHOT का हिंदी ट्रेलर
Labels:
Vin Diesel,
ट्रेलर,
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Rana Daggubati की फिल्म हाथी मेरे साथी का पोस्टर
Labels:
करैक्टर पोस्टर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sara Ali Khan के अतरंगी रे Akshay Kumar भी
अक्षय कुमार ने, निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे
साइन कर ली है। काफी समय से, अक्षय कुमार
के आनंद एल राय की फिल्म में काम करने की ख़बरें थी। एक खबर यह भी थी कि फिल्म (उस
समय फिल्म का टाइटल नहीं बताया गया था) में उनका कैमिया होगा तथा यह भी कि इस रोल
की एवज में उन्हें १२० करोड़ की फीस मंजूर की गई है। इन सब खबरों की पुष्टि तो नहीं
हो पाई थी। लेकिन, अब यह तय हो गया है कि अक्षय कुमार,
आनंद एल राय के निर्देशन में अतरंगी रे करेंगे। पिछले साल,
आनंद एल राय के तमिल सुपरस्टार धनुष के साथ राँझना के बाद दूसरी बार फिल्म
करने की खबर थी। इस फिल्म में धनुष की नायिका सारा अली खान को बनाया गया था। तीसरी
भूमिका के लिए कलाकार की तलाश थी। जो अक्षय कुमार पर ख़त्म हुई है। इस फिल्म की
कहानी, किरदार आदि की जानकारी का खुलासा नहीं हुआ
है। इतना ज़रूर मालूम हुआ है कि अतरंगी रे के निर्माता टी-सीरीज के भूषण कुमार के
साथ कलर येलो प्रोडक्शन्स के आनंद एल राय और केप ऑफ़ गुड फिल्म्स के अक्षय कुमार
होंगे। इस फिल्म को हिमांशु शर्मा ने लिखा है। हिमांशु शर्मा को तनु वेड्स मनु
रिटर्न्स की कथा और संवाद के लिए दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं। फिल्म
के नायक धनुष को तमिल फिल्म आदुकालम आडुकलम के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय
फिल्म पुरस्कार मिला था। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी फिल्म रुस्तम के लिए यह
पुरस्कार जीत चुके हैं। इस प्रकार से अतरंगी में तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
विजेता साथ काम कर रहे हैं। फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग १ मार्च से शुरू हो जायेगी।
यह फिल्म वैलेंटाइन डे १४ फरवरी २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी।
Labels:
Akshay Kumar,
Sara Ali Khan,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बॉलीवुड के करैक्टर एक्टरों पर कामयाब
शॉर्ट फिल्म अहमदावाद मा फेमस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
हार्दिक मेहता की पहली पूरी लम्बाई की हिंदी फिल्म कामयाब का कथानक दिलचस्प है। इस
फिल्म के कथानक के केंद्र में बॉलीवुड है। बॉलीवुड के करैक्टर आर्टिस्ट्स यानि
चरित्र अभिनेताओं पर केंद्रित है यह फिल्म। हिंदी फिल्मों में चरित्र भूमिकाये
करने वाले कलाकारों की मुफलिसी और संघर्ष पर इस फिल्म में संजय मिश्रा,
दीपक डोबरियाल के साथ सारिका सिंह और ईशा तलवार मुख्य भूमिका में है।
लेकिन, ख़ास है इन चारों के किरदारों के साथ अवतार
गिल, गुड्डी मारुती,
विजु खोटे, लिलिपुट, मनमौजी और
अनिल नागरथ को उन्ही के करैक्टर एक्टर अवतार में पेश करना। एक संघर्षशील एक्स्ट्रा
के बड़ी ऊंचाई छूने की कहानी के साथ संघर्षशील चरित्र अभिनेताओं को देखना अपने आप
में दिलचस्प होगा। यह फिल्म अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय फिल्म समारोहों में प्रशंसा
बटोर चुकी है। कामयाब के निर्देशक हार्दिक मेहता, इस समय हॉरर
कॉमेडी फिल्म रूही अफ़ज़ाना का निर्देशन कर रहे हैं। रूही अफ़ज़ाना में राजकुमार राव
के साथ जाह्नवी कपूर दोहरी भूमिका में नज़र आएँगी। हार्दिक मेहता की फिल्म कामयाब,
जहाँ ६ मार्च को प्रदर्शित होगी, वहीँ रूही
अफ़ज़ाना १७ अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tapsee Pannu के गाल पर थप्पड़ की गूँज !
अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ के प्रमोशन का आगाज़ हो चुका है। फर्स्ट लुक
पोस्टर के बाद फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है। इस फिल्म की कहानी आठ चरित्रों के
इर्दगिर्द घूमती है, जो एक दूसरे की ज़िन्दगी को भी प्रभावित करते
है। मगर, अनुभव सिन्हा ने,
इस फिल्म की कहानी को तापसी पन्नू के किरदार के माध्यम से खोला है। यह
फिल्म, तापसी पन्नू के साथ,
मुल्क के बाद, दूसरी फिल्म है। अभिनय के लिहाज़ से तापसी
पन्नू कभी भी कोई तीर नहीं मारती दिखाई दी। उनकी जो फ़िल्में हिट होती हैं,
वह सोलो नहीं होती। कोई अमिताभ बच्चन या ऋषि कपूर उनके एंकर होते रहे हैं ।
जैसे ही तापसी ने विक्की कौशल के साथ फिल्म मनमर्ज़ियाँ की,
फिल्म का भट्टा बैठ गया। अब यह बात दीगर है कि इसके बावजूद वह फ्लॉप गेम
ओवर का जिक्र न कर, खुद को बदला, मिशन मंगल
और सांड की आँख की नायिका बताना शुरू कर दें। उनकी फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा
को आज भी तुम बिन के निर्देशक के तौर पर ही याद किया जाता है। वह शाहरुख़ खान जैसे
अभिनेता को भी रा.वन में फ्लॉप बना सकते हैं। उनके नाम के आगे तथास्तु,
कैश, गुलाब गैंग, ज़िद और तुम
बिन २ जैसी असफल फिल्मों के नाम भी दर्ज हैं। उनकी मुल्क और आर्टिकल १५ जैसी
फ़िल्में विवादित विषय उठा कर दर्शकों का ध्यान खींच ले जाती हैं। इसीलिए,
अनुभव ने थप्पड़ के लिए केवल तापसी पन्नू के चरित्र पर भरोसा नही किया।
उन्होंने अपनी फिल्म से, दिया मिर्ज़ा, रत्ना पाठक
शाह, तन्वी आज़मी, गीतिका
विद्या, माया सराओ, नाइला
ग्रेवाल और ग्रेसी गोस्वामी के महिला चरित्रों को भी शामिल किया है। बताते हैं कि
स्त्री-पुरुष सम्बंधों की बात करने वाली इस फिल्म की कहानी एक पत्नी (तापसी पन्नू)
के गाल पर उसके पति (पवैल गुलाटी) के थप्पड़ से शुरू होती है। कभी फिल्म आर्टिकल १५
से, जातिवाद पर दृष्टिकोण बदलने का वादा करने वाले अनुभव सिन्हा,
थप्पड़ से भी महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण बदलने का दावा करते हैं। लेकिन,
यहाँ सबसे पहले देखने की बात होगी कि अनुभव सिन्हा थप्पड़ के प्रमोशन के
लिए किस प्रकार का विवाद उछालते हैं!
Labels:
Tapsee Pannu,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Remo D'Souza की फिल्म के पिता Varun Dhawan
रेमो डिसूज़ा के निर्देशन में वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार
शुरुआत चाहे न की हो, लेकिन यह फिल्म पहले हफ्ते में ५० करोड़ का
आंकड़ा पार कर चुकी है। संभव है कि यह फिल्म १०० करोड़ क्लब में शामिल हो जाए। लेकिन,
इस फिल्म को जितने तामझाम के साथ रिलीज़ किया गया था तथा जैसी उम्मीदें की
जा रही थी, वैसा कारोबार कर पाने में यह सफल नहीं हुई
है । इसके बावजूद रेमो और वरुण धवन की जोड़ी ने तीसरी बार साथ आने का फैसला किया है
। रेमो की, वरुण धवन के साथ तीसरी फिल्म भी एक डांस
फिल्म होगी । इस फिल्म में वरुण धवन एक पिता की भूमिका में होंगे,
जिसे डांस नापसंद है । लेकिन वह अपनी बेटी की खातिर डांस सीखता है । रेमो
की यह फिल्म उन दो फिल्मों में शामिल है, जिसे
उन्होंने सलमान खान के साथ बनाना चाहा था । जब रेमो ने सलमान खान के सामने दोनों
स्क्रिप्ट रखी तो सलमान खान को रेस ३ की
स्क्रिप्ट ही पसंद आई । संभव है कि सलमान खान, रेमो की यह
फिल्म भी करते । लेकिन रेस ३ को अपेक्षित सफलता न मिलने के कारण सलमान ने इस फिल्म
से किनारा कर लिया । अब वरुण धवन इस फिल्म को करेंगे । एबीसीडी २ और स्ट्रीट डांसर
३ डी के बाद, रेमो डिसूज़ा और वरुण धवन तीसरी बार साथ तो
हैं, लेकिन इस फिल्म में श्रद्धा कपूर भी तीसरी
बार होंगी, कहा नहीं जा सकता ।
Labels:
Remo D'Souza,
Varun Dhawan,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Akshay Kumar और Salman Khan को Vin Diesel की रफ़्तार
विन डीजल की हॉलीवुड फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ का ट्रेलर पिछले दिनों
जारी हो गया। इस ट्रेलर को देखने के बाद, कहा जा सकता
है कि विन डीजल बॉलीवुड के अक्षय कुमार और सलमान खान को खतरा बनने जा रहे हैं। ईद
सप्ताह में, २२ मई २०२० को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सलमान
खान की फिल्म राधे और अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के बड़े टकराव का माहौल
बना ही हुआ था। लेकिन अब यह सीधा टकराव, विन डीजल की
फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ के पक्ष में झुका हुआ नज़र आ रहा है। अक्षय कुमार और
सलमान खान, बॉलीवुड के सबसे विश्वसनीय सितारों में से
हैं। अक्षय कुमार की पिछले साल रिलीज़ दो फ़िल्में २०० करोड़ क्लब तक पहुंची। सलमान
खान का एक बड़ा समर्पित दर्शक वर्ग है। खास तौर पर मुस्लिम आबादी,
सलमान खान को हर साल ईद के मौके पर उदारतापूर्वक ईदी देते रहते हैं। इसीलिए, सलमान खान
की फ़िल्में ईद वीकेंड पर सोलो रिलीज़ होती रहती हैं। इस साल ज़रूर अक्षय कुमार ने
उनकी ईदी पर सेंध लगाने की कोशिश की है। परन्तु, फ़ास्ट एंड
फ्यूरियस ९ के बाद, राधे और लक्ष्मी बॉम्ब,
दोनों के लिए खतरा पैदा हो गया है। इसके कारण साफ़ हैं। फ़ास्ट एंड फ्यूरियस
९, हिट फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी की फिल्म है। इस सीरीज की फिल्मों को
कलेजा मुंह तक ले आने वाले एक्शन, बढ़िया
कॉमेडी और रोमांच के करना काफी पसंद किया गया है। इस सीरीज की फिल्म फ़ास्ट एंड
फ्यूरियस ७ ने, २०१५ में ११० करोड़ का कारोबार किया था। द
फेट ऑफ़ द फ्यूरियस ने ८६ करोड़ का कारोबार किया था। इस सीरीज की पिछले साल रिलीज़
स्पिनऑफ हॉब्स एंड शॉ ने ६८ करोड़ का कारोबार किया। यह सभी फ़िल्में बढ़िया कमाई दे
जाने वाली फिल्मों में शुमार हैं। फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ के एक्शन ज़बरदस्त और
खतरनाक नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म का तकनीक स्तर भी काफी उच्चस्तरीय लग रहा है। ऐसे
में, सलमान खान को खास तौर पर और अक्षय कुमार की
फिल्म को भारतीय फिल्म दर्शकों को रिंझाने वाली साबित होना होगा। अन्यथा,
राधे और लक्ष्मी बॉम्ब को बॉक्स ऑफिस पर फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ की रफ़्तार
से मात खानी ही होगी।
Labels:
Akshay Kumar,
Salman Khan,
Vin Diesel,
बॉलीवुड-हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)