फिल्मों की तरह ओटीटी यानि ओवर द टॉप प्लेटफार्म भी प्रभावित लगते हैं।
आजकल सीक्वल फिल्मों की भरमार हो गई है। कई बड़ी फ़िल्में रीमेक या सीक्वल में नज़र आ
रही है। कुछ ऐसा ही ओटीटी पर भी होता नज़र आ रहा है। डिजिटल प्लेटफार्म पर सीक्वल
की भरमार लगाती जा रही है। फोर मोर शॉट्स प्लीज का दूसरा सीजन दिखाया जा रहा है।
इसके तीसरे सीजन को भी मंजूरी मिल गई है। अमेज़न प्राइम पर अभिशेष बच्चन के साथ
ब्रेथ २, जी५ पर
कुनाल खेमू के साथ अभय २,
ऑल्ट बालाजी और जी५ पर शर्मन जोशी और आशा नेगी के साथ बारिश २, जी५ पर एषा
गुप्ता के साथ रेजेक्ट्स २,
अमेज़न प्राइम पर मनोज बाजपाई के साथ द फैमिली मैन २ तथा अमेज़न प्राइम पर
ही पंकज त्रिपाठी के साथ मिर्ज़ापुर २ स्ट्रीम हो रहे होंगे या ज़ल्द ही स्ट्रीम
होंगे। सीक्वल के क्रेज का अंदाज़ा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि अमेज़न प्राइम
ने सैफ के अभिनय प्रभावित हो कर उनका राजनीतिक ड्रामा शो दिल्ली को बिना स्ट्रीम
हुए ही सीक्वल बनाने की झंडी हरी कर दी है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 30 May 2020
ओवर द टॉप पर सीरीज के सीक्वल
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Prabhas की फिल्म में Salman Khan की नायिका
भाग्यश्री ने,
२० साल पहले,
सलमान खान के साथ फिल्म मैंने प्यार किया से डेब्यू किया था। यह फिल्म बड़ी
हिट साबित हुई थी। लेकिन,
भाग्यश्री ने अपने बचपन के दोस्त हिमालय से शादी करने के लिए अपना बना
बनाया करियर ख़त्म कर लिया। शादी के बाद, भाग्यश्री ने वापसी की कोशिश की, लेकिन बात
जम नहीं सकी। अब भाग्यश्री की वापसी की खबरें फिर सुनाई पड़ने लगी है। वह दो बड़ी
फिल्मों में काम कर रही है। यह दोनों फ़िल्में दक्षिण के निर्माताओं की हैं। लेकिन, इन्हें
हिंदी में भी बनाया जा रहा है । इनमे से एक फिल्म कंगना रानौत के साथ जयललिता
बायोपिक फिल्म थलेवि है। इस फिल्म में वह कंगना रनौत की करीबी और जयललिता के जीवन
में महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाली महिला की भूमिका में है । यह फिल्म हिंदी, तमिल और
तेलुगु में प्रदर्शित की जायेगी । थलैवी के अलावा, भाग्यश्री एक फिल्म बाहुबली और साहों
अभिनेता प्रभास के साथ कर रही हैं । प्रभास की फिल्म १९७० के दशक की पृष्ठभूमि पर
है । इस फिल्म की तमाम शूटिंग विदेश में हुई है । प्रभास के करियर की २०वी अनाम
फिल्म भी हिंदी में रिलीज़ होगी । भाग्यश्री की पिछली हिंदी फिल्म १० साल पहले
रिलीज़ रेड अलर्ट: द वॉर वीथिन थी ।
Labels:
Prabhash,
Salman Khan,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Shahrukh Khan ने दिए Sunny Deol को दामिनी के रीमेक के अधिकार
निर्देशक राजकुमार संतोषी की १९९३ में रिलीज़ फिल्म दामिनी में मुख्य
भूमिका मे ऋषि कपूर थे। लेकिन, सनी देओल की खासियतों को पहचानने वाले राजकुमार
संतोषी ने सनी देओल को एक शराबी वकील की भूमिका में उनकी प्रतिभा का ज़बरदस्त उपयोग
किया था। इस फिल्म को सफलता मिली ही, सनी देओल को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में
सह अभिनेता का पुरस्कार भी मिला। सनी देओल इस फिल्म का रीमेक अपने बेटे करण के साथ
बनाना चाहते थे। लेकिन,
वह ऐसा तभी कर सकते थे, जब उन्हें फिल्म के रीमेक बनाने के अधिकार मिल
जाते। इस में पेंच यह था कि दामिनी के सारे अधिकार, शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट
के पास हैं। दरअसल,
सनी देओल और शाहरुख़ खान की प्रतिद्वंद्विता भी फिल्म जितनी ही पुरानी है।
१९९३ में प्रदर्शित सनी देओल, शाहरुख़ खान और जूही चावला अभिनीत फिल्म डर की जब
शूटिंग हो रही थी,
उस समय सनी देओल को लगा था कि फिल्म के निर्देशक यश चोपड़ा ने शाहरुख़ खान
की भूमिका को सहानुभूतिपूर्ण बना दिया है। सनी ने अपनी आपत्ति सेट पर व्यक्त भी की, लेकिन यश
चोपड़ा ने कान नहीं दिया। इससे सनी देओल, शाहरुख़ खान के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रस्त
हो गए। उन्होंने कई बार इस घटना का जिक्र भी किया था। बताते हैं कि जब सनी देओल ने
दामिनी के रीमेक के लिए शाहरुख़ खान से संपर्क किया तो खान ने बिना हिचक यह अधिकार
सनी देओल को सौंप दिए।
Labels:
Shahrukh Khan,
Sunny Deol,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Ali Abbas Zafar का पॉलिटिकल ड्रामा दिल्ली
सिनेमाघरों के बंद होने का फायदा उठाने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म कमर कस
चुके लगते हैं। उनके द्वारा, बड़ी हिंदी और दूसरी भाषाओं की फिल्मों को सीधे
डिजिटल माध्यम पर रिलीज़ करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इसमें उन्हें अच्छी
सफलता भी मिल चुकी हैं। ओटीटी प्लेटफार्म
अपने माध्यम और पालिसी के अनुरूप सामग्री पर फ़िल्में या सीरीज बनवाने की कोशिश कर
रहे हैं। इसके लिए उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े
फिल्मकारों को भी अपने माध्यम से जोड़ लिया है। सलमान खान के साथ टाइगर ज़िंदा है, सुल्तान और
भारत बनाने वाले फिल्मकार अली अब्बास ज़फर डिजिटल माध्यम के लिए सक्रिय हैं। अली अब्बास ज़फर, नेटफ्लिक्स के साथ मिल कर, कैटरीना कैफ
को मुख्य भूमिका में लेकर एक दो हिस्सों में बनाई जाने वाली लेडी सुपरहीरो फिल्म
का निर्माण करेंगे। इसके अलावा, अली अब्बास
ज़फर सैफ अली खान को मुख्य भूमिका मे लेकर एक पोलिटिकल ड्रामा सीरीज दिल्ली बना रहे
हैं। इस सीरीज का पहले नाम तांडव था।
लेकिन अब इसे बदल दिया गया है। इस सीरीज को बनने में तीन महीने का वक़्त लगेगा। यह सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियो
के लिए बनाई जा रही है।
Labels:
Ali Abbas Zafar,
Web Series,
खबर है,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Shahrukh KHan नहीं बन रहे टीपू सुल्तान
पिछले कुछ समय से,
सोशल मीडिया पर शाहरुख़ खान अभिनीत एक फिल्म टीपू सुल्तान का पोस्टर और
वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो से ऐसा लगता है कि शाहरुख़ खान आने वाली किसी
फिल्म में टीपू सुल्तान की भूमिका कर रहे
हैं। इधर तबलीगी जमात की आलोचना करने में
असफल रहने के कारण खान अभिनेता सोशल मीडिया पर निशाने में हैं। उनकी इस फिल्म के पोस्टर और वीडियो के साथ
पोस्टों पर लोगों की विरोधी स्वर में टिप्पणियां देखी जा सकती है। टीपू सुल्तान को
असफल बनाने का आह्वान किया जा रहा है। मगर यहाँ सवाल है कि क्या शाहरुख़ खान किसी
टीपू सुल्तान नामक फिल्म में काम कर रहे हैं या टीपू सुल्तान की भूमिका कर रहे हैं? इस सवाल की
खोज करते हुए पता चलता है कि २०१८ में किसी व्यक्ति ने कुछ फिल्मों के फुटेज
इस्तेमाल करते हुए,
एक ट्रेलर जारी किया था। इस ट्रेलर में ही साफ़ किया गया था कि इसे फुटेज
से तैयार किया गया है। लेकिन, दो साल बाद, इसी ट्रेलर से शाहरुख़ खान की कथित फिल्म शेर
ए मैसूर : टीपू सुल्तान के रिलीज़ होने पर असफल बनाने की दर्शकों से गुज़ारिश की जा
रही है। जबकि,
वास्तविकता तो यह है कि शाहरुख़ खान न तो किसी फिल्म में टीपू सुल्तान
की भूमिका कर रहे, न वह कोई
शेर ए मैसूर : टीपू सुल्तान नाम की कोई फिल्म।
Labels:
Shahrukh Khan,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 29 May 2020
Here’s How Celeb Parents have been Sharing Comfort and Hope with their Little Ones
A
blue sky and the angels singing, is how parents want to welcome their little
ones into this world and why wouldn’t they, it’s what they’ve been dreaming
about for 9 months now. With these changing times, here is how celebrity
parents are surrounding their babies with a cocoon of hope and positivity with
warm messages straight from the heart
Mahhi
Vij:
A
mom who welcomed her little angel just last year, expressed her appreciation
towards mothers who are soon going to give birth. Sharing a heartfelt post on
Instagram, the actress said, “I appreciate all the pregnant women who have
delivered or going to deliver, just know that you all are super strong.. The
year 2020 is going to be a memorable one for all the parents, to tell our kids
how they were born and what the situations were when they were inside their
mumma’s tummy! To all the brave women I wish each and everyone all the luck,
love and happiness. And one positive thing about Covid 19 for us would be that
we are so busy with Tara with playing and taking care of her that we don’t get
bored at all unlike others. We are totally enjoying this quality time with our
little one and all our loved ones.”The message for sure was warm and
honest one traight from a mother’s hear
Kunal
Kemmu:
Kunal
Khemu has been delighting us with stories of how he’s keeping his little
daughter busy amidst the lockdown. From kid-friendly workouts to art projects to
peeling green peas, his little one is indeed spending quality time with her
dad. We all know that Kunal prides himself in being a fun parent and it’s
during uncertain times like these that kids need that comfort and care the
most. The actor recently shared a warm message of love and support for his
daughter and new parents-to-be. “It is during times like these that I am
in absolute awe of the resilience faced by parents who are welcoming their
babies into the world during these unprecedented times, more power to
you! Sharing a post on Instagram,
he added “I still remember the first time I held my daughter in my arms
and had an instant feeling of wanting to protect her. As I looked at her, I
promised her happiness and joy! I loved this film by Pampers India - #WelcomeToTheWorld It
reminds us all that we need to be better today to give a better tomorrow to ourlittle
ones.”
Suresh
& Priyanka Raina:
As
they welcomed their second baby into this world during a pandemic, the happy
couple shared the feeling of happiness and joy they felt holding their little
one.. In fact, Priyanka spoke about the emotions she went through while
delivering her baby along with the need to keep him protected. In a recent post
on Instagram Suresh Raina shared, “Happy & healthy parents, raise
happy & healthy children. Lockdown has taught us various ways to strengthen
the bond & love each other in unusual ways.” The couple also expressed
heartfelt gratitude towards doctors and nurses who made her feel comfortable,
at home, and at ease during this beautiful phase. Their message was filled with
hope and strength they intended to pass on to other parents going through the
same, especially the assurance of the world fighting for you and working long
hours to keep you and the baby safe.
Ruslaan
Mumtaz:
Ruslaan
known for his roles from movies like MP3, Teree Sang, etc. has recently become
a daddy himself. The proud dad warms our hearts with pictures of the
little one ‘chotta baby’
on Instagram and we feel the joy. He also shared the hope that birthed in his
heart that babies born during this uncertain time are here for a reason and the
wish of making this world an even better place than it already is for parents
and kids.
Labels:
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिल्म गीतकार योगेश का निधन
हिंदी फिल्मों के गीतकार योगेश का आज निधन हो
गया। लखनऊ उत्तर प्रदेश में १९ मार्च १९४३
को जन्मे योगेश गौड़, काम की तलाश में १६ साल की उम्र में बम्बई आ
गए। उन्हें पहली फिल्म शेख मुख्तार अभिनीत
एक रात में गीत लिखने का मौक़ा मिला। लेकिन
योगेश को बुलंदियों में पहुंचाया हृषिकेश मुख़र्जी की फिल्मों ने। अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना अभिनीत और हृषिकेश
मुख़र्जी निर्देशित फिल्म आनंद के कहीं दूर जब दिन ढल जाए और ज़िन्दगी कैसी है पहेली
हाय ने उन्हें ऊंचे दर्जे का गीतकार बना दिया। उन्होंने,
हृषिकेश मुख़र्जी की मिली के गीत भी लिखे थे। बासु चटर्जी की फिल्म छोटी सी बात ,
बातों बातों में, रजनीगंधा,
मंज़िल, आदि फिल्मों के गीतों को लिखा। योगेश के निधन पर गायिका स्वर कोकिला लता
मंगेशकर ने ट्वीट किया कि मुझे अभी पता चला कि दिल को छूने वाले गीत लिखने वाले
कवी योगेश जी का आज स्वर्गवास हुआ। यह
सुनके मुझे बहुत दुःख हुआ. योगेश जी के लिखे
कई गीत मैंने गाये। योगेश जी बहुत
शांत और मधुर स्वभाव के इंसान थे. मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती
हूँ.
योगेश जी को श्रद्धांजलि।
Labels:
श्रद्धांजलि
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sony Music के नए मैनेजिंग डायरेक्टर Rajat Kakar
Labels:
Sony Music India
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 28 May 2020
पुलिस बल को समर्पित Kunal Khemu की सीरीज़ 'अभय'
अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता कुणाल खेमू को उनके
अभिनय के लिए सराहा गया है। मोहित सूरी की फिल्म 'मलंग'
में उनका दमदार अभिनय सभी को बेहद पसंद आया था|
इस समय वो अपनी डिजिटल सीरीज़ 'अभय'
के लिए सबसे अभिनय के लिए समीक्षाएं मिली। इस सीरीज़ को Zee5 द्वारा 'सबसे ज़्यादा
देखे जाने वाले शो' से सम्मानित किया गया है।
बड़ी जीत के बारे में बात करते हुए, प्रतिभाशाली
अभिनेता ने कहा, "इस सीरीज़ ने जो सम्मान जीता है उससे मुझे
विभिन्न शैलियों के किरदारों को अलग अलग प्लैटफॉर्मों पर निभाने के प्रेरणा मिली
है| यह इस तथ्य को मान्य करता है कि दर्शकों को इस तरह का कॉन्टेंट पसंद है।
मैं बहुत उत्साहित हूं। जब सभी चीजें सामान्य हो जाएंगी तो एक बार फिर से हमारी
टीम, पूरे ज़ोर से अभय 2 की शूटिंग में लग जाएगी|"
इस सीरीज़ में कुणाल खेमू ने एक खोजी अधिकारी की भूमिका निभाई है,
जो एक अपराधी के दिमाग से क्राइम को सुलझाता है| 'अभय' को मिले इस
पुरस्कार को कुणाल ने पुलिस बल को समर्पित किया है जो कोरोनोवायरस महामारी को
रोकने के लिए ड्यूटी पर तैनात हैं। कुणाल ने कहा, "मैंने हाल
ही में एक वीडियो देखा था, जिसमें एक पुलिस अधिकारी को COVID-19 के लिए
सकारात्मक परीक्षण के बाद अस्पताल में जाते हुए देखा गया था। मुझे कुछ दिनों पहले
पता चला कि वह ठीक हो गया और तुरंत काम पर लौट आया। मैंने कुछ की तस्वीरें भी
देखीं जिसमें पुलिसकर्मी मेकशिफ्ट कार्डबोर्ड शीट्स पर सो रहे थे। मैंने खुद एक
पुलिस वाले का किरदार निभाया है जिसकी वजह से कि पुलिसकर्मियों पर इस समय में आने
वाली कठिनाइयों के बारे में सोचकर चिंता होती है| इस पुरस्कार
को समर्पित करके मैं उन्हें दिल से धन्यवाद दे रहा हूं|"
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Chulbul Pandey is back in an animation avatar
Chulbul Pandey is back, this time in an animation
avatar. Leading animation studio Cosmos-Maya is producing the animation series
adaptation of Arbaaz Khan Productions’ highly successful Dabangg franchise. The
animated comic-caper series is being created with the same characters as the
films and universal storylines which cater to a wide range of audiences. Two
seasons of the adventure-comedy series are being produced with Season 2
coming out in 2021. The first season will have 52
half-hour episodes. Targeted at kids & family, the series is a wholesome
entertainer for all audiences and promises a full family viewing experience.
The studio will announce the Pay TV & OTT partners soon.
The series chronicles the day to day life of
Police Officer Chulbul Pandey (played by Salman Khan in the films). Backed at
each step by his entourage, he stands in the face of evil to keep the city
safe. Fighting evil is a tough job but whatever the situation may be, Chulbul
always has the time to lighten up the mood with his jokes, limericks, and
one-liners. Chulbul is joined by his endearing younger brother Makkhi (played
by Arbaaz Khan in the films), who is new in the police force and who keeps
trying to emulate him. Makkhi does make his brother look better at his own
expense, but then again, it is his large heart and child-like innocence that
set him apart anyway. Needless to say, both Chulbul and Makkhi have immense
brand equity with the youth.
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 27 May 2020
Priyanka Chopra Jonas- Zoom meeting lewk!
Labels:
Priyanka Chopra,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Money Heist के हिंदी संस्करण के लिए बॉलीवुड-टॉलीवुड
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही स्पेनिश ड्रामा सीरीज मनी हाइस्ट को दर्शकों
द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। मनी हाइस्ट में बहुत से किरदार है। पर ख़ास है एक
प्रोफेसर, जो चार
लोगों के सहारे स्पेन के राजकीय खजाने में नोट छाप कर डकैती डालने की योजना बनाता
है। यह चार लोग निखट्टू मगर, किसी न किसी खासियत वाले हैं।
शाहरुख़ खान ने खरीदे अधिकार !
इस सीरीज को हिंदी में बनाये जाने की अफवाहें भी जन्म लेने लगी है।
एक खबर है कि शाहरुख़ खान की फिल्म निर्माण
कंपनी रेड चिलीज ने मनी हाइस्ट के हिंदी रूपांतरण के अधिकार इसके निर्माता से खरीद
लिए हैं। अभी यह पूरी तरह से साफ़ नहीं है कि वह रीमेक फिल्म बनाएंगे या सीरीज के
तौर पर इसका निर्माण करेंगे।
आयुष्मान खुराना बनना चाहे प्रोफेसर
लेकिन,
मौके को भांपते हुए, अभिनेता आयुष्मान खुराना ने मनी हाइस्ट के हिंदी
रूपांतरण में प्रोफेसर की भूमिका करने की इच्छा व्यक्त कर दी है। आयुष्मान खुराना
ने अपने फिल्म करियर में भिन्न प्रकार के चरित्र बखूबी किये है। इसलिए उनके द्वारा
प्रोफेसर के अनोखे चरित्र को परदे पर उतारने की इच्छा जाहिर करना स्वाभाविक है।
अलेक्स रॉड्रिगो के हिंदी सितारे
मनी हाइस्ट का निर्देशन अलेक्स रॉड्रिगो ने किया था। इसे नेटफ्लिक्स पर
स्ट्रीम करने वाले अलेक्स ही है। इसलिए, जब मनी हाइस्ट के हिंदी रूपांतरण की बात चली
और उनसे फिल्म के किरदारों के लिए सितारों के चयन के लिए कहा गया तो उनकी लिस्ट से
आयुष्मान खुराना का नाम नदारद था। अलेक्स, मनी हाइस्ट के भारतीय संस्करण के लिए तमिल
सुपर स्टार दलपति विजय को एल प्रोफेसर की भूमिका के लिए सर्वथा उपयुक्त मानते हैं।
रीमेक बन सकती है अखिल भारतीय फिल्म
अगर,
अलेक्स रॉड्रिगो के सुझाव के अनुसार स्टार कास्ट लेकर कोई बहुभाषी फिल्म
बनाई जाए उसकी अपील अखिल भारतीय होने कोई
रोक नहीं सकता। क्योंकि,
वह, डकैती में
प्रोफेसर के चार सहयोगियों में बर्लिन की भूमिका के लिए शाहरुख़ खान और बोगोटा की
भूमिका के लिए तमिल सुपरस्टार अजित कुमार को उपयुक्त मानते हैं। वह तेलुगु
सुपरस्टार महेश बाबू को तमायो और तमिल स्टार सूर्या को सुआरेस की भूमिका के लिए
उपयुक्त मानते हैं।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होगी KGF Chapter 2
कोरोना वायरस की वजह से, सिनेमाघरों के बंद हो जाने और कई बड़ी फिल्मों के
नियत समय पर रिलीज़ न हो पाने के कारण, यह खबरें फैलनी शुरू हो गई थी कि बाकी के
महीनों में कुछ बड़ी फ़िल्में थिएटर के बजाय डिजिटल माध्यम पर रिलीज़ होंगी। ऐसी
फिल्मों में अक्षय कुमार लक्ष्मी बॉम्ब और सलमान खान की फ़िल्म राधे भी शामिल थी।
अगले साल तक टली रिलीज़
ऐसे में जबकि कई फिल्मों के डिजिटल माध्यम पर रिलीज़ की खबरें दिनों दिन
जोर पकड़ती जा रही थी तथा एक प्रकार से इसकी पुष्टि अमिताभ बच्चन और आयुष्मान
खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने की खबर के बाद
हो गई थी, ऐसे समय में
कुछ फिल्मों के,
ओटीटी प्लेटफार्म के बजाय रिलीज़ की तारीख़ अगले साल तक टाले जाने की खबरें
आनी शुरू हो गई। इनमे आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा और केजीएफ़ चैप्टर २ प्रमुख
थी।
सिनेमाघरों में बड़ा टकराव
लाल सिंह चड्डा के अगले रिलीज़ किये जाने की खबरों को पुष्टि तो नहीं हो
सकी है। लेकिन,
केजीएफ़ चैप्टर २ के निर्माताओं ने फिल्म को पोस्टपोन कर अगले साल रिलीज़
करने की खबरों का साफ़ तौर पर खंडन किया है। कन्नड़ सुपर स्टार यश की, २०१८ में
रिलीज़ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ का अगला चैप्टर २३ अक्टूबर को प्रदर्शित किया जाना
था। चूंकि, अक्षय कुमार
की फिल्म सूर्यवंशी और सलमान खान की फिल्म राधे के अपनी मूल प्रदर्शन की तारीख़ २४
मार्च और २३ मई को प्रदर्शित नहीं हो पाने के कारण, ऐसा समझा जा रहा था कि इन दोनों फिल्मों
सहित कुछ दूसरी बड़ी फ़िल्में इस साल के आखिरी तीन महीनों में प्रदर्शित होंगी। ऐसी
फिल्मों की संख्या आधा दर्जन से ज्यादा ही है।
इसी साल थिएटर में केजीएफ़ चैप्टर २
इसलिए सोशल मीडिया पर ऎसी खबर आने लगी कि यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ भी
अक्टूबर २०२० के बजाय २०२१ में किसी तारीख़ में रिलीज़ होगी। लेकिन, फिल्म के निर्माताओं
ने तुरंत ही इन खबरों का खंडन कर दिया। निर्माताओं ने साफ़ किया कि केजीएफ़ का दूसरा
चैप्टर अपनी मूल तारीख़ यानि २३ अक्टूबर २०२० को ही प्रदर्शित होगा।
आत्मविश्वास का केजीएफ़ चैप्टर २
इसका साफ़ अर्थ यह है कि दो साल पहले शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को पटखनी
देने वाली फिल्म के दूसरे चैप्टर में इतना दम है कि वह बॉलीवुड के बड़े सितारों की
चुनौती को भी स्वीकार करने का दम रखती है । यह फिल्म पूरी दुनिया में कन्नड़, तमिल, तेलुगु और
मलयालम के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ हो रही है।
Labels:
खबर है,
गर्मागर्म,
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्रिसमस वीकेंड पर Ranbir Kapoor की ब्रह्मास्त्र
अगर सब ठीक रहा तो रणबीर कपूर की फ़न्तासी फिल्म ब्रह्मास्त्र क्रिसमस वीकेंड
पर रिलीज़ होगी। यह पहला मौका होगा, जब रणबीर
कपूर की कोई फिल्म क्रिसमस सप्ताह या सप्ताहांत में प्रदर्शित होगी।
क्योंकि, आम तौर पर
क्रिसमस के मौके पर आमिर खान, शाहरुख़ खान और सलमान खान की फिल्मे ही क्रिसमस के
छुट्टियों वाले सप्ताह में दर्शकों का मनोरंजन करती है। पिछले दशक में सिर्फ एक
साल ही अक्षय कुमार और अजय देवगन की फ़िल्में क्रिसमस पर प्रदर्शित हो सकी थी।
क्रिसमस के
एक साल बाद
कहा जा सकता है कि रणबीर कपूर की किसी फिल्म की क्रिसमस रिलीज़ एक साल बाद हो रही है। इसे यों भी कहा जा सकता है कि ब्रह्मास्त्र
ने रिलीज़ होते होते एक साल की देर कर दी। ब्रह्मास्त्र पिछले साल २० दिसंबर को
रिलीज़ होने जा रही थी। उस समय ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि रणबीर कपूर की फिल्म
ब्रह्मास्त्र का सलमान खान की दबंग फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म दबंग ३ से होगा। लेकिन, वीएफएक्स
तथा फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग की
वजह से ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ २०२० तक के लिए टाल दी गई।
आमिर वर्सेज रणबीर नहीं !
तो क्या इस साल,
रणबीर कपूर की टक्कर आमिर खान से होगी।
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा की रिलीज़ की तारीख़ २५ दिसंबर २०२० तय
है। अगर, निर्माता करण जौहर, निर्देशक
अयान मुख़र्जी और अभिनेता रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र को २५ दिसंबर को प्रदर्शित करने
का ऐलान करते हैं तो आज की तारीख़ में इस फिल्म का टकराव आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्डा से
होगा।
२०२१ में लाल सिंह चड्डा
मगर,
वास्तव में ऐसा नहीं होने जा रहा। अगर लाल सिंह चड्डा २५ दिसंबर २०२० को
प्रदर्शित हो रही होती तो रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ ४ दिसंबर
२०२०२ को रिलीज़ हो जाती। मगर, अब
कोरोना वायरस के कारण लाल सिंह चड्डा की शूटिंग रुक गई थी। अभी इस फिल्म की शूटिंग ४० प्रतिशत तक अधूरी है। लॉकडाउन के बाद, फिल्म की शूटिगं दिसंबर से पहले पूरी नहीं
हो सकेगी। इसलिए खबर है कि लाल सिंह चड्डा
को २०२१ में रिलीज़ किये जाने का फैसला कर लिया गया है। ऎसी दशा में, करण जौहर चाहेंगे कि उनकी फिल्म
ब्रह्मास्त्र क्रिसमस वीकेंड का आनंद
उठाये।
Labels:
Aamir Khan,
Ayan Mukherjee,
Karan Jauhar,
Ranbir Kapor,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नवोदय टाइम्स २७ मई २०२०
Labels:
नवोदय टाइम्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नेपाल के The Casino पर कब्ज़े के लिए टकराव !
जी५ पर, १२ जून से,
ओटीटी प्लेटफार्म पर पहले कभी नहीं देखा गया पारिवारिक टकराव देखने को
मिलेगा। यह टकराव नेपाल के टॉप के कैसिनो पर वर्चस्व के लिए होगा। इस टकराव के दो
प्रमुख योद्धा मारवाह परिवार का इकलौता वारिस विक्की और विक्की की सौतेली माँ
रेहाना है। जी५ की इस ओरिजिनल सीरीज का ट्रेलर काफी तेज़ रफ़्तार,
ग्लैमर और तनावपूर्ण संवादों से भरपूर लगता है।
ग्लैमर और सेक्स अपील
द कैसिनो के माहौल को स्वभाविक बनाने के लिए द
कैसिनो की तमाम शूटिंग नेपाल में की गई है। इससे शो में नेपाल की अछूती प्राकृतिक
सुन्दरता के साथ साथ वास्तविक कैसिनो का माहौल भी शूट हुआ है। इस शो में दो
खूबसूरत अभिनेत्रियों के रोमांस और सेक्स अपील की गर्मी भी है। माहौल उस समय ख़ास
हो जाता है, जब हुस्न और इश्क का टकराव होता है। इससे
दर्शकों को काफी अन्तरंग दृश्य देखने को मिलेंगे।
करण, सुधांशु और
मन्दाना करीमी
द कैसिनो को ख़ास बनाती है इसकी स्टारकास्ट। इस
सीरीज में विक्की की भूमिका करण वीर वोहरा ने की है। सुधांशु पाण्डेय उनके पिता
बने हैं। ऐन्द्रिता रे ने विक्की की प्रेमिका कैमिला और मंदाना करीमी ने सौतेली माँ रेहाना की भूमिका की है।
करण वीर वोहरा टीवी सीरियल और फ़िल्में कर चुके हैं। वेब सीरीज द कैसिनो में उनकी
भूमिका काफी दमदार है।
ऐन्द्रिता का ग्लैमर,
मंदाना की सेक्स अपील
शो को ग्लैमर और सेक्स अपील वाला बनाते हैं
ऐन्द्रिता रे और मंदाना करीमी के किरदार। ऐन्द्रिता रे,
दक्षिण की कई फ़िल्में करने के अलावा बांगला और हिंदी फ़िल्में भी कर चुकी
है। मंदाना करीमी से कौन परिचित नहीं! इस ईरानी सुंदरी ने रॉय,
भाग जोहनी, मैं और चार्ल्स और क्या कूल हैं हम ३ जैसी
फिल्मों में अपनी सेक्स अपील का प्रदर्शन किया है। ज़ाहिर है कि ऐन्द्रिता का
ग्लैमर और मंदाना की सेक्स अपील शो को गर्मागर्म बनाने जा रही है।
Labels:
Web Series,
Zee5,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 26 May 2020
कोरोना वायरस पर राम गोपाल वर्मा की फिल्म Coroana का ट्रेलर
Labels:
Ramgopal Varma,
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
रैपर Badshah का नया सांग विडियो Toxic
Labels:
Music Video,
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Aamir Khan की बेटी Ira Khan का परम्परागत अन्दाज़
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 25 May 2020
Salman Khan ने गाया भाई भाई
Labels:
Music Video
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)