Sunday, 9 August 2020

बॉलीवुड की युद्ध फिल्मों को नसीब डिजिटल रिलीज़


Add caption
पिछले साल, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस वीकेंड पर कुछ ऐसी फ़िल्में प्रदर्शित हुई थी, जो देश की बात करने वाली थी। हालाँकि, देश भक्ति की शुरुआत ११ जनवरी को प्रदर्शित निर्देशक आदित्य धर की विक्की कौशल की मुख्य भूमिका वाली युद्ध फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने ज़ोरदार ढंग से कर दी थी। इसके बाद, गणतंत्र दिवस वीकेंड पर निर्देशक कृष की कंगना रानौत अभिनीत फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी ने देश में देश भक्ति के माहौल की पुष्टि कर दी थी। मणिकर्णिका के बाद, फरवरी में मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर, मार्च में केसरी. अप्रैल में रोमियो अकबर वाल्टर और द ताशकंद फाइल्स, मई में इंडियाज मोस्ट वांटेड और पीएम नरेन्द्र मोदी प्रदर्शित हुई। स्वतंत्रता दिवस के दिन जॉन अब्राहम की बाटला हाउस और अक्षय कुमार की मिशन मंगल ने देश की रक्षा के लिए समर्पित भारत की पुलिस और वैज्ञानिकों की मेहनत से दर्शकों को परिचित कराया।
परदे पर देश भक्ति
यही कारण है कि आज देश भक्ति से भरी हुई युद्ध फ़िल्में और भारत की प्रगति को दिखाने वाले कथानक परदे पर आ रहे हैं। हालाँकि, पिछले साल के आखिर में प्रदर्शित अंडरकवर एजेंट करण की जांबाजी की फिल्म कमांडो ३ और पानीपत के तीसरे युद्ध पर फिल्म पानीपत को असफलता का मुंह देखना पडा था। लेकिन, २०२० की शुरुआत में ही १० जनवरी को अजय देवगन की फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर ने बॉक्स ऑफिस पर देश भक्ति की ज़बरदस्त बयार बहा दी थी। बाद में रिलीज़ टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी ३ का नायक भी खाड़ी देश में जा कर आतंकवादी का सफाया करता था।
युद्ध और उनके नायकों पर फ़िल्में
आज कई ऐसी फ़िल्में बनाई जा रही हैं या बन कर तैयार हैं, जिनमे १९७१ या कारगिल का युद्ध है।  इन युद्धों में जांबाजी दिखाने वाले सेना के लोगों की वीरता का चित्रण है। ऐतिहासिक घटनाओं और किरदारों पर भी फिल्मों का निर्माण हो रहा है। इन तमाम फिल्मों से भारतीय दर्शक उन घटनाओं को रील लाइफ में देख पायेंगे, जिसे उन्होंने रियल में सिर्फ सुना या पढ़ा है।
गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल- कारगिल के युद्ध में भारतीय वायु सेना की फाइटर पायलट गुंजन सक्सेना की कारगिल युद्ध में वीरता का चित्रण तो है ही, गुंजन के उस संघर्ष का भी चित्रण है, जो उसे भारतीय वायु सेना में जगह बनाने के लिए करने पड़े। यह फिल्म १२ अगस्त से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी। शरण शर्मा निर्देशित इस फिल्म में गुंजन सक्सेना की भूमिका में जाह्नवी कपूर हैं। दूसरी भूमिकाओं में अंगद बेदी, पंकज त्रिपाठी, नज़र आएंगे ।
पृथ्वीराज - भारत के अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान की भूमिका कर रहे हैं। उनकी संयोगता मानुषी छिल्लर हैं। फिल्म का निर्देशन सीरियल चाणक्य के डायरेक्टर डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं।
सरदार उधम सिंह- भारत में पंजाब में जलियांवाला बाग़ में, १३ अप्रैल १९१९ को सभा कर रही भीड़ पर गोलियां चला कर नरसंहार करने वाले जनरल माइकल ओडायर को, एक सिख युवा सरदार ऊधम सिंह ने लन्दन में, १३ मार्च १९४० को अपनी गोलियां का शिकार बना लिया था। इस युवा को फ़ासी की सजा हुई थी। शूजित सरकार निर्देशित और उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के निर्माता रोनी स्क्रूवाला निर्मित इस फिल्म में उरी के विक्की कौशल ही ऊधम सिंह की भूमिका कर रहे हैं।
भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया- निर्देशक अभिषेक दुधैया की फिल्म भुज द प्राइड इंडिया, १९७१ के भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान भुज की नष्ट हो चुकी हवाई पट्टी को गाँव की महिलाओं की मदद से मरम्मत करवा कर वायु सेना के पाकिस्तान पर आक्रमण के योग्य बनाने वाले स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्निक पर आधारित है। इस फिल्म में विजय कार्णिक की भूमिका अजय देवगन कर रहे हैं। संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, आदि की भूमिकाये बेहद ख़ास है।
शेरशाह- परम वीर चक्र विजेता सेना के कैप्टेन विक्रम बत्रा के जीवन पर इस फिल्म का निर्देशन विष्णुवर्द्धन ने किया है। इस फिल्म में विक्रम बत्रा, जिन्हें सेना में उनके साथी शेरशाह के उपनाम से पुकारते थे, की भूमिका सिद्धार्थ मल्होत्रा ने की है।
बेल बॉटम- १९८० के दशक की एक सत्य घटना पर रंजित तिवारी की फिल्म बेल बॉटम में अभिनेता अक्षय कुमार रॉ के अंडरकवर एजेंट की भूमिका कर रहे हैं। इस फिल्म ६ अगस्त से शुरू किये जाने की खबर है।
कोड नेम अब्दुल- एश गुन्त्रू की यह फिल्म न्यूयॉर्क में चार रॉ एजेंटों के एक भगोड़े आतंकवादी को पकड़ने की साहसिक कहानी है। इस फिल्म में काजोल की बहन तनिष्ठा मुख़र्जी रॉ एजेंट की भूमिका में हैं।
अटैक और सत्यमेव जयते २ - जॉन अब्राहम की पिछली कुछ फिल्मों से देशभक्ति की फिल्मों के हीरो की इमेज बन चुकी है। अटैक और सत्यमेव जयते २ से वह इसकी पुष्टि करते हैं। जॉन अब्राहम अटैक में रॉ एजेंट की भूमिका कर रहे है. जबकि सत्यमेव जयते २ में वह सत्यमेव जयते के विजिलान्ते को दोहरा रहे हैं।
पर्दा नसीब नहीं

देश भक्ति की फिल्मों की विडम्बना यह है कि अगर बड़े या जाने पहचाने चेहरे न हो तो ऎसी फिल्मों को न परदे मिलते हैं, न परदे पर देखने वाले दर्शक। पिछले साल कई ऎसी फिल्मों को कुछ शो तक ही सीमित रह जाना पडा था। इस साल तो कोरोना प्रकोप ने तमाम बड़ी फिल्मों तक को सिनेमाघरों के परदे के बजाय, डिजिटल प्लेटफार्म पर जाने को मज़बूर कर दिया है। यही कारण है कि जाह्नवी कपूर की गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल और अजय देवगन की भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने जा रही है। कोई शक नहीं अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह भी डिजिटल पर स्ट्रीम होती नज़र आये। 

Friday, 7 August 2020

सलमान खान के बिग बॉस १४ को न कहने वाला साहिल

Add caption


किसी नये एक्टर द्वारा सलमान खान को मना किया जाए, इसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती. लेकिन सलमान खान के बिग बॉस सीजन १४ को न कहने वाले एक्टर को साहिल सलाथिया कहते हैं. साहिल अभी एक फिल्म ही पुराने हैं. उनकी पहली फिल्म अर्जुन कपूर के साथ युद्ध फिल्म पानीपत थी. साहिल ने इस फिल्म में शमशेर बहादुर की भूमिका की थी. साहिल को अभी दूसरी फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार है. लेकिन, साहिल से जब २० सितम्बर २०२० से प्रसारित होने जा रहे रियलिटी शो बिग बॉस १४ में शामिल होने के लिए कहा गया तो साहिल ने साफ़ मना कर दिया. साहिल ने इतने बड़े शो को क्यों मना किया ? एक अंग्रेजी समाचार पत्र को बातचीत में साहिल ने बताया कि बिग बॉस में बंद होना मेरे बस की बात नहीं. मैं मनोरंजन के नाम पर झगड़ा, गाली गलोच और दूसरों से नोकझोक नहीं कर सकता. उनके अनुसार, अगर वह इस शो में शामिल होते तो सबसे निकृष्ट प्रतिभागी की लिस्ट में सबसे ऊपर आ जाते.

Thursday, 6 August 2020

महेश भट्ट और मौनी रॉय को NCW का नोटिस


नेशनल कमीशन फॉर वीमेन की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने, बॉलीवुड की कुछ हस्तियों जिनमे महेश भट्ट, मौनी रॉय, उर्वशी रौतेला, एषा गुप्ता, प्रिंस नरूला और रणविजय सिंघा के नाम भी शामिल है, को नोटिस भेज कर १८ अगस्त को सुबह ११.३० बजे बयान दर्ज कराने के लिए उपस्थित होने को कहा है.दरअसल, योगिता भयाना नाम की एक मॉडल ने १५ जुलाई को कमीशन को एक शिकायत भेजी थी कि आईएमजी वेंचर नामक कंपनी का प्रमोटर सनी वर्मा मॉडलिंग के बहाने लड़कियों का शारीरिक शोषण करता है. योगिता ने यह भी बताया था कि बॉलीवुड के कुछ लोग, जिनमे उपरोक्त लोग शामिल हैं, इस कंपनी को प्रमोट करते हैं.(बताते हैं कि इस कंपनी के प्रमोटर में सोनू सूद भी शामिल है) इनके कारण युवा लड़कियाँ इस आदमी के जाल में फसती है. इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए नेशनल कमीशन फॉर वीमेन ने इन लोगों को नोटिस भेज कर आयोग के सामने उपस्थित होने को कहा था. लेकिन, इनमे से सोनू सूद के अलावा कोई भी उपस्थित नहीं हुआ. इसका गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आयोग ने नोटिस भेज कर कहा है कि अगर यह लोग १८ अगस्त को आयोग के सामने उपस्थित हो कर अपना बयान दर्ज नहीं करते तो उनके खिलाफ आयोग के नियमों के अनुसार कार्यवाही होगी. यहाँ बताते चलें कि सोनू आयोग के सामने उपस्थित हुए थे. आयोग ने बताया कि वह जांच में सहयोग कर रहे हैं

पहलाज निहलानी दिखायेंगे अयोध्या की कथा


कभी गोविंदा के साथ आँखें और शोला और शबनम जैसी फ़िल्में बनाने वाले निर्माता पहलाज निहलानी ने २०१५ में सेंसर बोर्ड का चीफ बनते ही, बॉलीवुड हॉलीवुड फिल्मों में अश्लीलता के खिलाफ ऐसी मुहीम चलाई कि तमाम फिल्म निर्माता पानी मांग गए. उनका इतना ज़बरदस्त विरोध शुरू हो गया कि शत्रुघ्न सिन्हा के राखी साले पहलाज को २०१७ में सरकार को बर्खास्त करना पडा और उनकी कमान प्रसून जोशी को सौंप दी. कुछ दिन चुप रहने के बाद, पहलाज निहलानी ने जुली २ बनाई तो उसमे नायिका लक्ष्मी राय का बदन खूब उघाडा. लेकिन, यह फिल्म फ्लॉप हुई. इसके बाद, उनकी दूसरी फिल्म गोविंदा के साथ रंगीला राजा भी फ्लॉप हो गई. अब पहलाज निहलानी ने मौका लपक लिया है. उन्होंने आज एक फिल्म अयोध्या की कथा बनाने का ऐलान किया है. इस फिल्म के एक्टर तथा कथानक के बारे में कोई जानकारी नहीं है. परन्तु यह फिल्म मल्टी स्टार कास्ट वाली होगी. फिल्म का निर्देशन कौन करेगा, इसका खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन, फिल्म की शूटिंग २१ नवम्बर २०२० से शुरू करने का ऐलान ज़रूर कर दिया गया है. यह भी बताया गया है कि अयोध्या की कथा अगले साल दीवाली पर रिलीज़ होगी.

बंटी और बबली को कोरोना से खतरा !


२००५ में रिलीज़ अभिषेक बच्चन, रानी मुख़र्जी और अमिताभ बच्चन की ऐश्वर्या राय बच्चन के कजरा रे कजरा रे गीत वाली फिल्म बंटी और बबली की सीक्वल फिल्म बंटी और बबली २ की शूटिंग अगस्त से शुरू होने जा रही है. खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग एक सामूहिक डांस सीक्वेंस से होगी, जिसमे २०० नर्तकों के साथ फिल्म के बंटी सैफ अली खान और बबली रानी मुख़र्जी हिस्सा लेंगे. यह डांस नंबर बड़े पैमाने पर फिल्माया जाएगा. लेकिन, इस गीत को ले कर फिल्म के बंटी/बबली सशंकित है. उन्हें डर सता रहा है कि इतने ज्यादा एक्स्ट्रा नर्तकों की भीड़ के साथ वह कोरोना महामारी के संकट से खुद को कैसे बचा पाएंगे. हालाँकि, फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा सभी तरह की सुरक्षा का इस्तेमाल करते हुए यह शूट कर रहे हैं. लेकिन, बंटी और बबली का डर है कि कम ही नहीं हो रहा. अब इस भय का निवारण फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा कैसे करते हैं? लेकिन, जानकारों को उम्मीद है कि इस समस्या का हल निकलेगा. क्योंकि, इतने नर्तकों के साथ डांस नंबर को लेकर डरी हुई बबली यानी रानी मुख़र्जी फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा की बीवी जो हैं. जो बीवी को करते हैं प्यार वह गाने को बदलने से कैसे करें इनकार!

ये रिश्ते हैं प्यार के एक्टर समीर शर्मा ने की आत्म-हत्या !

समीर शर्मा 

मुंबई से दुखद खबरों और मौतों की खबरें आने का सिलसिला जारी है. आजकल स्टार प्लस पर दिखाए जा रहे शो ये रिश्ते हैं प्यार के में शौर्य महेश्वरी की भूमिका करने वाले ४४ साल के एक्टर समीर शर्मा ने अपने मलाड स्थित घर में फ़ासी लगा कर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चला है. पुलिस का अनुमान है कि समीर ने दो तीन दिन पहले आत्महत्या की होगी. क्योंकि, उनकी लाश से बदबू आनी शुरू हो गई थी.  दिल्ली के रहने वाले समीर शर्मा ने एडवरटाइजिंग कंपनी में काम करते हुए अभिनय की ओर रुख किया. उनका पहला शो दिल क्या चाहता है था. इस शो में नितिन की भूमिका करने के बाद उन्हें कहानी घर घर की में कृष्ण अगरवाल की भूमिका करने का मौक़ा मिला. क्योंकि सास भी कभी बहु थी में वह तुषार की भूमिका में थे. टेलीविज़न इंडस्ट्री के लिए यह बड़ा झटका है. उन्हें श्रद्धांजलि.


Wednesday, 5 August 2020

आज के दिन रिलीज़ हुई थी मुग़ल ए आज़म और हम आपके हैं कौन

अगर ५ अगस्त के महत्त्व की बात की जाए तो दिलजले सेक्युलर भी प्रधान मंत्री द्वारा राम मंदिर के भूमि पूजन का ही ज़िक्र करेंगे. बेशक यह महत्वपूर्ण हैं. लेकिन, अगर यह दिन आज का न होता, तो भी ५ अगस्त का बड़ा महत्व है. ख़ास तौर पर सिने प्रेमियों के लिए. आज के दिन, अलग अलग सालों में दो मील का पत्थर फ़िल्में रिलीज़ हुई थी. आज से ठीक ६० साल पहले, ५ अगस्त १९६० को निर्देशक के आसिफ की पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार और मधुबाला अभिनीत रोमांटिक छद्म ऐतिहासिक फिल्म मुग़ल ए आज़म रिलीज़ हुई थी. इस भव्य फिल्म के निर्माण में के आसिफ को १६ साल लगे थे. फिल्म की शुरुआत १९४४ में हुई थी. लेकिन, यह फिल्म आर्थिक अनिश्चितता के कारण १९५० के दशक में ही शुरू हो सकी. इसके बावजूद दूसरे प्रकार की अस्थिरता जारी रही. यही कारण है कि फिल्म के निर्माण में उस समय भी के आसिफ के डेढ़ करोड़ रुपये खर्च हो गए थे. लेकिन, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस अपर ११ करोड़ का कारोबार किया.

५ अगस्त को रिलीज़ होने वाली दूसरी फिल्म हम आपके हैं कौन थी. सलमान खान और माधुरी दीक्षित की मुख्य भूमिका वाली सूरज बडजात्या के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म थी. यह फिल्म राजश्री प्रोडक्शन्स की १९८२ में प्रदर्शित और गोविन्द मूनिस द्वारा निर्देशित फिल्म नदिया के पार की रीमेक थी. हम आपके हैं कौन के निर्माण में राजश्री प्रोडक्शन्स के सवा चार करोड़ रुपये खर्च हुए थे. इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर २०० करोड़ की ज़बरदस्त कमाई कर ली है. यह इस प्रोडक्शन हाउस की सबसे बढ़िया कमाई करने वाली फिल्म है.

मुग़ल ए आज़म और हम आपके हैं कौन की ख़ास बात यह थी कि यह दोनों ही फ़िल्में संगीतमय थी. मुग़ल ए आज़म के लिए नौशाद ने १२ गीत संगीतबद्ध किये थे. इन गीतों को लता मंगेशकर, मोहम्मद रफ़ी, शमशाद बेगम और बड़े गुलाम अली खान ने गाया था. हम आपके हैं कौन में १४ धुनें थी. इन सभी को रामलक्ष्मण ने संगीतबद्ध किया था. इन गीतों को लता मंगेशकर और एसपी बलासुब्रह्मन्यम ने गाया था. यहाँ बताते चलें कि रामलक्ष्मण कोई संगीतकार जोड़ी नहीं थी. यह संगीतकार विजय पाटिल थे, जो रामलक्षमण के नाम से धुनें बांधते थे.


सलमान खान की आवाज़ एसपीएस को कोरोना !

फिल्म मैंने प्यार किया (१९८९) में सलमान खान को करोड़ों युवा धड़कनों का प्रेम बनाने के पीछे उस जादुई आवाज़ का भी असर था, जो राम लक्षमण की बनाई धुनों पर आजा शाम होने आई, कबूतर जा जा, मेरे रंग में रंगने वाली, दिल दीवाना और मैंने प्यार किया जैसे रोमांटिक गीतों को गा रही थी. यह आवाज़ कभी कमल हासन की आवाज़ भी हुआ करती थी. यह आवाज़ थी दक्षिण के गायक एसपी बालासुब्रह्मन्यम (एसपीएस) की. लेकिन, बॉलीवुड ने बलासुब्रह्मन्यम की आवाज़ का बहुत उपयोग नहीं किया. यहाँ तक कि सलमान खान ने भी स्टारडम पाने के बाद, उनकी आवाज़ की उपेक्षा की. कुमार शानू के आने के बाद तो उनके लिए हिंदी फिल्मों में कोई गीत ही नहीं बचा था. एसपी ने अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की फिल्म कभी न कभी के गीत गाने के बाद हिंदी फिल्मों से किनारा कर लिया. हालाँकि, दक्षिण की फिल्मों के गीत, वह आज भी गा रहे हैं.  आज एसपी बलासुब्रह्मन्यम का ज़िक्र इस लिए कि उनमे कोरोना के हलके लक्षण पाए जाने के बाद, हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने खुद बताया कि वह दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी पा जायेंगे.


विघ्नहर्ता गणेश की लक्ष्मी देबलीना चटर्जी

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो  'विघ्नहर्तागणेश' में भगवान गणेश, शिव और पार्वती की अलग-अलग कथाएं दर्शकों का मन मोह रही हैं। इस शो  के जबर्दस्त स्पेशल इफेक्ट्स  भी सभी को रोमांचित कर रहे हैं। वर्तमान  ट्रैक में दर्शक देखेंगे कि भगवान गणेश और कार्तिकेय, इंद्र के पुत्र जयंत की रक्षा करने का प्रयास करते हैं, जिसका अपहरण सुरसाई कर लेता है। इसमें जयंत की बहन देवसेना भी उनकी मदद करती हैं।

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री देबलीना चटर्जी ने अपने करियर में अब तक अलग-अलग  रोल निभा कर अपनी एक खास पहचान बना ली है। अब विघ्नहर्ता गणेश में वो देवी लक्ष्मी के रोल में नजर आएंगी। इस ट्रैक में वो अपनी पुत्री देवसेना का विवाह कार्तिकेय से कराएंगी। शो में आगे वो लक्ष्मी के एक अन्य अवतार सुमति के रोल में भी नजर आएंगी, जो अपने पति के प्रति समर्पित रहती हैं और उसे बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं।

इस शो में लक्ष्मी का अवतार निभाने को लेकर उत्साहित देबलीना ने कहा, "विघ्नहर्ता गणेश में दर्शक मुझे देवी लक्ष्मी का किरदार निभाते हुए देखेंगे। चूंकि मैंने इससे पहले भी पौराणिक शोज़ किए हैं तो इस किरदार में ढलना मेरे लिए ज्यादा  मुश्किल नहीं था। लेकिन फिर भी सभी रोल्स अलग होते हैं और लक्ष्मी  के रोल के लिए भी मैंने काफी रिसर्च की थी। उम्मीद करती हूं दर्शक मुझे मेरे नए रोल में पसंद करेंगे।"

देखिए विघ्नहर्ता गणेश, सोमवार से शुक्रवार रात 7:45 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।


Tuesday, 4 August 2020

5 times Nawazuddin Siddiqui mesmerised the audience with his performance



There are very few actors who have the ability to leave a lasting impression on the audience with their outstanding performances,  and the Indian cinema is blessed to have found treasures who take our breath away every time they make an appearance on screen. Out of lot is the versatile actor Nawazuddin Siddiqui, who has stunned the audience every time he comes on screen.

One of the finest actors in the Indian film Industry Nawazuddin Siddiqui has over the years successfully made a mark globally with his incredible performances and flawless acting skills. An actor with a powerful screen presence, the stellar star is known for experimenting with different and unique roles across genres with utter perfection. While being a real example of rags to riches,  he started his career from scratch and has an indefinable aura which makes his films/series a definite watch. While we mesmerize his performance, Let’s have a look at the 5 times that he has stunned the audiences with his performance;-


Raat Akeli Hain
Raat Akeli Hain which recently released on the popular OTT platform has been winning appraises across the globe. Starring Nawazuddin Siddiqui along with Radhika Apte, the film showcases Nawaz in a never seen avatar before. Nawazuddin Siddiqui portrays the role of  Jatin Yadav, a cop investigating a murder who gets embroiled personally in the events that unfold thereafter. The actor in the show approaches one-  dimensional hardened character with commitment and infuses the scrawny cop with a belligerent attitude.


Sacred Games
Sacred Games is one of the finest series released on the platform with a real gem of a cast. Actor Nawazuddin Siddiqui portrayed the love of Gaitonde in the series starring Saif Ali Khan, Radhika Apte, Surveen Chawla amongst others, and was showered with a lot of love and appreciation for his performance in the show. The benevolent actor portrayed an antagonist in the show and won millions of hearts with his stupendous acting and remarkable performance in the show.

Black Friday
Nawazuddin Siddiqui did small roles in many movies before making it big in Bollywood. Black Friday is said to be a major turning point in his career. He was seen as Asgar Mukadam, of the men involved in the Mumbai blasts. The small clip where Kay Kay Menon interrogates him is a scene you never want to miss. His role in this film came to everyone's attention and is known to be one of his finest works.

Badlapur
Nawazuddin played the role of a robber, Link Tungekar. The movie also stars Varun Dhawan, Yami Gautam, Huma Qureshi, and Divya Dutta amongst others.  His rare, heart-warming, and funny performance impressed many. Acing for his performance in the film also received several awards for his role and truly rocked his role in the film. One cannot imagine someone else playing the role of ‘Faisal’ in the film. His chemistry with Huma Qureshi is also an experience that his fans just couldn't miss. 

Bajrangi Bhaijaan
Bajrangi Bhaijaan has been one of the most amazing movies made in the Indian cinema with Salman Khan, Kareena Kapoor in the lead role. A film, which showcases a story of a young girl from Pakistan separating from her mother in India and then found by Bajrangi and Chaand Nawaz who put all hands down in sending her safely to her house.  In Bajrangi Bhaijaan Nawazuddin Siddiqui played the role of Pakistani journalist Chand Nawab, his comic timing in the film was hilarious. Nawaz's comic character in the film along with his emotional love for the kid was something that created a unique essence in the film and brought life to the brilliant film.

सिनेमाघर बंद, शूटिंग शुरू

सलमान खान ने, अपनी अधूरी पड़ी फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई की शूटिंग पूरी करने के लिए मुंबई के दो स्टूडियो बुक करा लिए थे। वह इन दोनों का इस्तेमाल राधे की शूटिंग ज़ल्द ही पूरी करने के लिए करना चाहते थे, ताकि राधे राधे क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ हो सके। निर्माता करण जौहर ने भी, रणबीर कपूर, अलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय और डिंपल कपाडिया अभिनीत फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग ५-५ घंटों की दो शिफ्टों में पूरी करने का फैसला किया था।
अक्षय कुमार और यशराज फिल्म्स की फ़िल्में
सलमान खान या करण जौहर ही बॉलीवुड के फिल्म निर्माता नहीं, जो लॉकडाउन में ढिलाई का फायदा अपनी अधूरी फिल्मों की शूटिंग जल्दी शुरू कर रिलीज़ कर देना चाहते हैं। अभिनेता अक्षय कुमार की आम तौर पर तीन या चार फ़िल्में हर साल रिलीज़ होती हैं। लेकिन, इस साल उनकी एक भी फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई है। इसलिए, वह अपनी तीन फिल्मों सूर्यवंशी, बेल बॉटम और अतरंगी रे की शूटिंग जल्दी जल्दी पूरी कर लेना चाहते हैं। वह, अगस्त में बेल बॉटम की पूरी टीम के साथ प्राइवेट जेट से लंदन उड़ जाना चाहते हैं, ताकि वहां एक ही शिड्यूल में फिल्म की शूटिंग पूरी की जा सके। इस बीच और यूके से लौटने के बाद, अक्षय कुमार अक्टूबर से अतरंगी रे की शूटिंग पूरी करेंगे। अगस्त में यशराज फिल्म्स भी अपनी सैफ अली खान, रानी मुख़र्जी और सिद्धांत चतुर्वेदी अभिनीत फिल्म बंटी और बबली २ की शूटिंग अगस्त में शुरू करना चाहते हैं।
सितम्बर-अक्टूबर में शूटिंग !
खबर है कि सिद्धार्थ आनंद, अपनी शाहरुख़ खान के साथ फिल्म की शूटिंग पहले अगले साल से शुरू करना चाहते थे । परन्तु, अब उन्होंने इसे अक्टूबर से ही शुरू करने का इरादा बना लिया है । फिल्म को अगले साल २ अक्टूबर २०२१ को रिलीज़ करने का इरादा जो है । निर्माता विवेक ओबेरॉय ने दो फिल्मों का ऐलान किया है। विशाल मिश्रा के निर्देशन में इति कैन यू सॉल्व योर मर्डर की शूटिंग सितम्बर या अक्टूबर से शुरू होगी। विवेक ओबेरॉय का इरादा फिल्म को अगले साल की पहली तिमाही में रिलीज़ करने का है। विवेक ओबेरॉय के बैनर की दूसरी फिल्म हॉरर थ्रिलर जॉनर की रोजी द सैफरन चैप्टर होंगी। इस फिल्म से श्वेता तिवारी की बेटी पलक का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है। फिल्म रोजी की शूटिंग सितम्बर में शुरू होगी। निर्माता- निर्देशक आनंद एल राय भी, धनुष, सारा अली खान और अक्षय कुमार की मेहमान भूमिका वाली फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग अक्टूबर से शुरू करना चाह रहे हैं। अभिषेक कपूर की अगली फिल्म में आयुष्मान खुराना एक क्रॉस-ट्रेनिंग एथलिट की भूमिका करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होगी। निर्माता आफताब शिवदासानी की पहली फिल्म धुंध की शूटिंग भी अक्टूबर से ही शुरू होगी।
इस साल या अगले साल
कुछ फिल्मों की शूटिंग दिसंबर या जनवरी से शुरू होगी। अक्षय कुमार और कृति सेनन की एक्शन कॉमेडी फिल्म बच्चन पांडेय की शूटिंग दिसम्बर मे शुरू होगी। कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की हॉरर कॉमेडी फिल्म फ़ोन भूत इस साल के अंत मे शूट होने लगेगी। वही विकास बहल की पिता पुत्री के सम्बन्धों पर फिल्म डेडली की शूटिंग जनवरी २०२१ के आसपास शुरू होगी।संजय गुप्ता ने लॉकडाउन के दौरान, शमिक दासगुप्ता के ग्राफ़िक नावेल रक्षक का पटकथा रूपांतरण पर काम शुरू कर दिया है । रक्षक टाइटल वाली इस फिल्म के लिए जॉन अब्राहम ने अपनी सहमति भी दे दी है । इस फिल्म की शूटिंग अगले साल किसी समय शुरू की जायेगी ।
प्रदर्शक भी थे उत्साहित
एक तरफ जहाँ, फिल्म निर्माता अपनी अपनी फिल्मों की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में हैं, वही फिल्म प्रदर्शक भी नई फिल्मों की रिलीज़ को लेकर उत्साहित थे । उन्हें उम्मीद थी कि भारत सरकार, उनके द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को मंजूर करेगी और एक अगस्त से सिनेमाघर गुलजार हो जायेंगे । लेकिन, भारत सरकार ने फिलहाल ३१ अगस्त तक के लिए सिनेमाघरों पर ताला लटका दिया है । जब तक कोरोना पर काबू नहीं पाया जाता, कहा नहीं जा सकता कि सिनेमाघर अगस्त के बाद भी खुलेंगे । ऐसे में शूटिंग के लिए उत्साह के क्या मायने ! क्योंकि, कोरोना के दौर में ग्रीन जोन में ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है । दूसरी बात यह कि पूरे विश्व में सिनेमाघर खुल पायेंगे, इसमे शक की पूरी गुंजाईश है । हॉलीवुड के तमाम बड़े स्टूडियोज ने अपनी इस साल रिलीज़ हो रही फिल्मों की तारीखों को एक साल तक के लिए बढ़ा दिया है । ऐसा ही बाद में रिलीज़ हो रही फिल्मों के साथ भी किया जा रहा है । इसका मतलब यह है कि पूरी दुनिया में सिनेमाघरों के खुलने की स्थिति अच्छी नहीं है । ऐसे में, जबकि बड़े बजट और सितारों वाली हिंदी फ़िल्में विदेशी बाज़ार पर निर्भर करती हैं, क्या ऐसी हिंदी फ़िल्में इस साल के बचे महीनों में रिलीज़ हो पाएंगी ?
समझदार दो खान !
शायद इसे, बॉलीवुड के दो खानों ने भांप लिया है । सलमान खान ने, मुंबई में दो स्टूडियो बुक करा लेने के बावजूद, राधे योर मोस्ट वांटेड भाई की शूटिंग स्थिति सम्हलने तक स्थगित कर दी है । सलमान खान ने साफ़ कहा है कि उन्हें अपनी यूनिट के स्वास्थ्य की चिंता है । वह नहीं चाहते कि फिल्म की शूटिंग शुरू करने के कारण उन्हें कोई परेशानी हो । उधर आमिर खान तो बिलकुल शांत बैठे हैं । उनकी फिल्म लाल सिंह चड्डा तो क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ होने वाली  थी । फिल्म की ४० प्रतिशत शूटिंग ही बची हुई थी । लेकिन, आमिर खान को फिल्म पूरी करने को कोई ज़ल्दी नहीं लगती । अभी इस फिल्म की शूटिंग की कोई सुगबुगाहट नहीं है । हालाँकि, करण जौहर की फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग दो शिफ्टों में करने की योजना बनाई गई है । लेकिन, करण जौहर ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ के लिए इस साल को उपयुक्त नहीं समझ रहे । उनका इरादा इस फिल्म को अगले साल किसी समय रिलीज़ करने का है । कब रिलीज़ होगी, फिलहाल तो लॉकडाउन का आलम है ! 

विवेक ओबेरॉय की इति में सुष्मिता सेन का भाई

पिछले दिनों, अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने निर्माता के रूप में दो फिल्मों का ऐलान किया था। इनमे से एक फिल्म हॉरर थ्रिलर इति : कैन यू सॉल्व योर मर्डर है। फिल्म में बाइपोलर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति की भूमिका बेहद ख़ास है। इस किरदार को समझने के लिए हॉलीवुड की फिल्म प्राइमल फियर और फिल्म दीवानगी में अजय देवगन की भूमिका को याद करना होगा।
सुष्मिता सेन का भाई
विवेक ओबेरॉय की फिल्म में इस भूमिका को राजीव सेन कर रहे हैं। राजीव सेन, अभिनेत्री सुष्मिता सेन के छोटे भाई हैं। इत्तेफ़ाक़ की बात है कि सुष्मिता सेन ने अपनी पहली फिल्म दस्तक में सिरफिरे शरद कपूर की शिकार मिस यूनिवर्स की भूमिका की थी। वहीँ उनके भाई राजीव सेन बाइपोलर डिजीज के शिकार रोहित वर्धन की भूमिका कर रहे है। यह राजीव सेन की डेब्यू फिल्म है।
राजेश रोशन की वापसी
इति- कैन यू सॉल्व योर मर्डर की कहानी एक महिला की है, जो अपनी हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए समय के साथ होड़ लगाए हुए हैं। इस भूमिका को कौन अभिनेत्री करेगी, इसका खुलासा नहीं किया गया है। अलबत्ता, फिल्म में राजीव सेन के बाइपोलर रोहित वर्धन के खिलाफ ह्त्या का रहस्य सुलझाने की कोशिश कर रहे प्रभु सिंह की भूमिका विवेक ओबेरॉय कर रहे हैं। इस फिल्म से संगीतकार राजेश रोशन की वापसी हो रही है।
अगस्त या सितम्बर में शूटिंग
इति कैन यू सोल्वे योर मर्डर की कहानी आभार दाधीच ने विशाल मिश्र के साथ लिखी है। विशाल मिश्र इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं। फिल्म की शूटिंग सितम्बर या अक्टूबर से शुरू होगी। विवेक ओबेरॉय का इरादा फिल्म को अगले साल की पहली तिमाही में रिलीज़ करने का है।

हॉरर कॉमेडी फ़ोन भूत में कैटरीना कैफ

भारत की शूटिंग के दौरान, कैटरीना कैफ ने यह इच्छा प्रकट की थी कि वह एक हॉरर फिल्म करना चाहेंगी। उस समय ऐसा लगा था कि यह हॉरर फिल्म अली अब्बास ज़फर की होगी। क्योंकि, वह उस दौरान हॉरर फिल्म खाली पीली का निर्माण करने की योजना बना रहे थे। लेकिन, बात आई गई हो गई।
हॉरर कॉमेडी फिल्म
अब फरहान अख्तर ने कैटरीना कैफ के साथ हॉरर कॉमेडी का ऐलान किया है। इस फिल्म का फ़ोन भूत टाइटल बेहद दिलचस्प है। इस फिल्म को गुरमीत सिंह ने निर्देशित किया है। उन्होंने, दो सीरीज इनसाइड एज और मिर्ज़ापुर की कुछ कड़ियाँ निर्देशित की हैं। इन दोनों सीरीज के निर्माता फरहान अख्तर ही है। वैसे गुरमीत तीन फिल्मों वार्निंग, व्हाट द फिश और शराफत गई तेल लेने का निर्देशन कर चुके है।
सिद्धांत-ईशान और कैटरीना
फ़ोन भूत, कैटरीना कैफ की दो हीरो वाली फिल्म है। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर दो भूतों की भूमिका करेंगे। यहाँ बताते चलें कि इस फिल्म के बारे में पिछले साल दिसंबर में सिद्धांत चतुर्वेदी ने एक पत्रिका को इंटरव्यू में बताया था। यह एक बड़े बजट की मनोरंजक हॉरर फिल्म होगी। फ़ोन भूत की शूटिंग ज़ल्द ही शुरू की जायेगी। फिल्म २०२१ में ही रिलीज़ होगी।
ईशान की दूसरी हॉरर फिल्म
फ़ोन भूत, कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी की पहली हॉरर फिल्म है। लेकिन, ईशान खट्टर की यह दूसरी हॉरर फिल्म होगी। ईशान खट्टर, निर्माता अली अब्बास ज़फर की फिल्म खाली पीली, जो तेलुगु टैक्सीवाला की रीमेक फिल्म है, अनन्या पाण्डेय के साथ कर रहे हैं. इस फिल्म के किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने की संभावना है।  

सुशांत से अक्षय कुमार तक वाणी कपूर

वाणी कपूर का फिल्म करियर, २०१३ में रिलीज़ रोमकॉम फिल्म शुद्ध देसी रोमांस से सुशांत सिंह राजपूत और परिणीती चोपड़ा के साथ शुरू हुआ था। जहाँ, सुशांत और परिणीती का करियर इस फिल्म के बाद रफ़्तार पकड़ने लगा, वही वाणी कपूर को दूसरी हिंदी फिल्म के लिए तीन साल प्रतीक्षा करनी पड़ी। वाणी कपूर की दूसरी फिल्म बेफिक्रे २०१६ में रिलीज़ हुई। यह फिल्म ज़बरदस्त फ्लॉप हुई।
दुरुस्त आई वाणी
लेकिन, ऐसा लगता है कि वाणी कपूर की देर आयद दुरुस्त हुई है। सुशांत के साथ पहली फिल्म करने वाली वाणी ने रणवीर के साथ फ्लॉप फिल्म दी, ज़रूर। लेकिन, वापसी दुरुस्त की। उनकी तीसरी फिल्म वॉर थी, जो २०१९ में प्रदर्शित हुई थी। दो नायकों हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ वाली इस फिल्म में वाणी कपूर के जोडीदार हृथिक रोशन थे। सोने पर सुहागा यह हुआ कि वॉर साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। हालाँकि, वॉर में वाणी कपूर की भूमिका काफी छोटी थी। लेकिन, वह इस भूमिका में भी प्रभाव छोड़ पाने में कामयाब हुई थी।
वॉर के बाद कामयाबी
इस कामयाबी का नतीजा सामने है। सुशांत सिंह राजपूत और रणवीर सिंह के साथ फ़िल्में करने वाली वाणी कपूर के करियर में नया मोड़ वास्तव में वॉर के बाद ही आया। आदित्य चोपड़ा ने, अपनी खालिस एक्शन फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर की नायिका वाणी कपूर को बना दिया। करण मल्होत्रा के निर्देशन में इस फिल्म में रणबीर कपूर और संजय दत्त की भूमिका डकैतों की बताई जा रही है।
शमशेरा और बेल बॉटम
वाणी कपूर की सफलता का रथ यही आ कर नहीं रुक रहा। कभी छः साल में तीन फ़िल्में कर सकने वाली वाणी कपूर ने अब रणबीर कपूर के साथ शमशेरा के बाद, अक्षय कुमार के साथ स्पाई फिल्म बेल बॉटम भी पा ली है। इस फिल्म की शूटिंग अगस्त से यूके में शुरू हो सकती है।

नेटफ्लिक्स प्रोडूस करेगा २०० मिलियन डॉलर की फिल्म

नेटफ्लिक्स ने, एक बड़े बजट की फिल्म का ऐलान किया है। नेटफ्लिक्स की यह ओरिजिनल फिल्म अब तक के सबसे ज़्यादा बजट वाली फिल्म होगी। नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के लिए २०० मिलियन डॉलर का बजट आवंटित किया है।
क्रिस इवांस और रयान गॉस्लिंग
इस फिल्म का शीर्षक द ग्रे मैन रखा गया है।  फिल्म में क्रिस इवांस और रयान गॉस्लिंग की प्रमुख भूमिका है।  इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर अवेंजर्स की निर्देशक जोड़ी अन्थोनी और जोए रूसो द्वारा निर्देशित किया जाएगा।
नेटफ्लिक्स एक करोड़ पार
नेटफ्लिक्स के ग्राहकों की संख्या १ करोड़ के पार चली गई है। नेटफ्लिक्स का इरादा नई ऊंचाइयां छूते जाने का है। द ग्रे मैन इस दिशा में एक और कदम है। नेटफ्लिक्स का इरादा जेम्स बांड के स्तर की नई फ्रैंचाइज़ी बनाने का है।  इसी को देखते हुए २०० मिलियन डॉलर का बजट फिल्म के लिए अलॉट किया गया है।
मार्क ग्रैनी के उपन्यास पर फिल्म
द ग्रे मैन को जोए रूसो के साथ क्रिस्टोफर मार्कस और स्टीफेन मैकफ़ीली लिख रहे हैं। फिल्म की कहानी मार्क ग्रैनी के २००९ में लिखे उपन्यास पर है। इस उपन्यास में भाड़े के स्वतंत्र हत्यारे ग्रे मैन का पाठको से परिचय हुआ था। यह पूर्व मे सीआईए के लिए काम करने वाला कोर्ट गेंती था।
जनवरी २०२१ से शूटिंग
इस फिल्म की शूटिंग जनवरी २०२१ से लॉस ऐंजेल्स में शुरू होगी तथा कई अंतरर्राष्ट्रीय लोकेशन में शूट होने के बाद पूरी होगी। फिल्म रयान गॉस्लिंग भाड़े के हत्यारे गेंती और क्रिस इवांस गेंती का पीछा कर रहे सीआईए में इसके साथी लॉयड हानसेन की भूमिका करेंगे। बताते हैं कि जोए ने यह कहानी, ब्रैड पिट और जेम्स ग्रे के लिए लिखी थी । पर बाद में वह प्रोजेक्ट रुक गया।

औरंगजेब की बहन बनेगी जैक्वेलिन फर्नांडेज

जैक्वेलिन फर्नांडेज़, एक फिल्म में औरंगज़ेब की बहन की भूमिका कर रही हैं। वही, करीना कपूर खान भी, निर्देशक करण जौहर की फिल्म तख़्त में औरंगज़ेब की बहन जहाँआरा की भूमिका कर रही हैं। इस प्रकार से बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियां एक ऐतिहासिक चरित्र को परदे पर कर रही हैं। लेकिन, यह भूमिकाये दोनों में से किसी भी अभिनेत्री को चुनौती नहीं है।
तख़्त की जहाँआरा
कऱण जौहर की फिल्म तख़्त में, रणवीर सिंह, शाहजहां (अनिल कपूर) के बेटे दारा शिकोह और विक्की कौशल औरंगज़ेब की भूमिका कर रहे हैं। इसी फिल्म में करीना कपूर, शाहजहां की दुलारी बेटी जहाँआरा बेगम की भूमिका कर रही हैं। इस फिल्म में जहाँआरा का रोमांटिक एंगल है या वह एक शायरा के रूप में नज़र आएंगी, कहा नहीं जा सकता।
जैक्वेलिन फर्नांडेज़ की रोमांटिक जहाँआरा
लेकिन, इतना ज़रूर कहा जा सकता है कि जैक्वेलिन फर्नांडेज़ की जहाँआरा का रोमांटिक एंगल हैं। दरअसल जैक्वेलिन जिस फिल्म में जहाँआरा की भूमिका कर रही हैं, वह तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ तेलुगु फिल्म है। यह मुग़ल-काल पर कॉमेडी स्पूफ फिल्म है। इस फिल्म में औरंगज़ेब की भूमिका अर्जुन रामपाल कर रहे हैं। फिल्म में पवन कल्याण कोहिनूर हीरा चुराने के लिए भेजे गए चोर की भूमिका कर रहे हैं। जैक्वेलिन की जहाँआरा इसी चोर से प्रेम करने लगती है।
ट्रीटमेंट में अलग हैं जहाँआरा
ज़ाहिर है कि भूमिका समान होते हुए भी कथ्य और ट्रीटमेंट अलग होने के कारण जहाँआरा की दोनों भूमिकाये बिलकुल अलग हो जाती है। वैसे, तख़्त के इतर, तेलुगु फिल्म में सितारों का जमावड़ा नहीं है, इसलिए जैक्वेलिन को स्क्रीन स्पेस खूब मिलेगा। उन्हें से पूरा करने के लिए ४० दिनों की ज़रुरत पड़ेगी। इस बड़े बजट की फिल्म की शूटिंग अप्रैल से शुरू होनी थी। लेकिन, अब यह कोरोना का भय ख़त्म होने के बाद ही शुरू हो पाएगी।

अब संजय गुप्ता के विजिलान्ते जॉन अब्राहम

एक्टर जॉन अब्राहम ने निर्देशक मिलाप ज़वेरी की फिल्म सत्यमेव जयते में एक पुलिस अधिकारी के बेटे की भूमिका है, जो अपने पिता द्वारा आत्महत्या करने के बाद, भ्रष्ट पुलिस वालों को चुन चुन कर मारता है। इस फिल्म के सीक्वल सत्यमेव जयते में अब्राहम सुपर पावर रखने वाले विजिलांते की भूमिका कर रहे हैं।यानि वह अब चमत्कारी ढंग से भ्रष्टाचारियों से निबटेंगे।
लॉकडाउन में फ़िल्में लॉक
अब वह कुछ ऐसा ही फिल्मकार संजय गुप्ता की अगली फिल्म में भी करने जा रहे हैं। कोरोना महामारी के दौर में लॉकडाउन का सदुपयोग संजय गुप्ता से ज्यादा किसी ने न किया होगा । संजय ने इस दौरान अपनी शूटआउट फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी कर ली । इस फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन खुलने के बाद, मुंबई सागा पूरी हो जाने के बाद, शुरू होगी । उसी समय इस फिल्म की कास्ट को भी अंतिम रूप दिया जाएगा ।
रक्षक पर फिल्म
संजय गुप्ता ने लॉकडाउन के दौरान, शमिक दासगुप्ता के ग्राफ़िक नावेल रक्षक का पटकथा रूपांतरण पर काम शुरू कर दिया है । रक्षक टाइटल वाली इस फिल्म के लिए जॉन अब्राहम ने अपनी सहमति भी दे दी है । इसलिए, संजय गुप्ता फिल्म की स्क्रिप्ट चेतन नायडू के साथ जॉन अब्राहम को ध्यान में रखते हुए लिख रहे हैं । इस फिल्म की शूटिंग अगले साल किसी समय शुरू की जायेगी । तब तक जॉन अब्राहम को अपने हाथ की सभी फिल्मों को पूरा कर लेना होगा ।
मानवेतर शक्तियों वाला रक्षक
शमिक गुप्ता के ग्राफ़िक नावेल का नायक एक पूर्व सैनिक कैप्टेन आदित्य शेरगिल है । वह अपनी सेना में कमांडो था । युद्ध के दौरान वह अपने अंग गंवा बैठता है । वह देश में व्याप्त अमानवीयता से काफी विचलित होता है । लेकिन, वह चाहता है कि उसका परिवार सम्हल जाए । लेकिन, एक भयानक घटना में सब कुछ ख़त्म हो जाता है । इसी दौरान उसे मानवेतर शक्तियां मिल जाती हैं । तब वह सब कुछ अपने हाथ में ले लेता है ।

अब ममता कुलकर्णी पर फिल्म

अभिनेता और वीरे दी वेडिंग और दबंग ३ के सह-निर्माता निखिल द्विवेदी अब बॉलीवुड फिल्मों की सेक्स बम अभिनेत्री ममता कुलकर्णी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। लेकिन, निखिल की यह फिल्म सेक्सी ममता कुलकर्णी के चरित्र की आड़ में नायिका के अंग प्रदर्शन के लिए नहीं बनाई जा रही।
बोल्ड और बिंदास ममता
जो लोग ममता कुलकर्णी का इतिहास जानते हैं, वह उसे एक बोल्ड और बिंदास अभिनेत्री के तौर पर पहचानते हैं। ममता को शरीर के कपडे कम करने में कोई हिचक नहीं होती थी। बाद में वह दाऊद इब्राहीम गैंग की तरफ आकर्षित हो गई। इसके साथ ही उनका बॉलीवुड फिल्म करियर से ध्यान हटता चला गया।
चाइना गेट बाद करियर ख़त्म
राजकुमार संतोषी की फिल्म चाइना गेट तक उनका करियर ठीक चला। लेकिन, इसके बाद वह फिल्मों से दूर होती चली गई। बाद में उनके शादी कर लेने की खबर भी आई। एक दिन उनके प्रशंसक चौंक पड़े जब वह नशीली दवाओं के धंधे में लिप्त पाई गई। वह इस समय भी दो हजार करोड़ की एफेड्रिन ड्रग की तस्करी के मामले में आरोपित हैं। हालाँकि, ममता इसका खंडन करती है।
ममता की थ्रिलर ज़िन्दगी पर
ऐसी थ्रिलर जिंदगी जीने वाली ममता कुलकर्णी पर फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है।  एक बार स्क्रिप्ट पूरी हो जायेगी, तब परदे की ममता कुलकर्णी के नाम का भी एलान किया जाएगा।

नवोदय टाइम्स ०४ अगस्त २०२०








Monday, 3 August 2020

कृष ४ में Kriti Sanon ?



खबर गर्म है कि कृति सेनन को, निर्देशक राकेश रोशन ने, कृष फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म कृष ४ में हृथिक रोशन की नायिका के तौर पर साइन कर लिया गया है. अब तक की फ्रैंचाइज़ी फिल्मों में प्रीटी जिंटा और प्रियंका चोपड़ा ने हृथिक रोशन की नायिका की भूमिका की थी. पहले यह खबर थी कि कृष ४ के लिए प्रियंका चोपड़ा को ही लिया जाएगा. लेकिन, प्रियंका की विदेशी प्रोजेक्ट में व्यस्तता के कारण कृति सेनन को मौका मिला है. हीरोपंथी के बाद दिलवाले और राबता जैसी फ्लॉप फिल्मों से शुरुआत करने वाली कृति सेनन को राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन के साथ फिल्मों ने बड़ा सहारा दिया. कृति सेनन को पिछले साल रिलीज़ तीन फिल्मों ने स्टारडम की सीढियों पर तेज़ी से चढाने का मौका दिया. पानीपत की पार्वती बाई ने उनके अभिनय को परवान चढ़ाया. अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल ४ ने स्टारडम के दरवाज़े छोड़ दिए. इसी का नतीजा कृष ४ है. वह इस समय, जहाँ टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी डेब्यू फिल्म हीरोपंथी की सीक्वल फिल्म में काम कर रही हैं, वही अक्षय कुमार के साथ दो फिल्मों बच्चन पाण्डेय और हाउसफुल ५ की नायिका हैं. वह निर्देशक अभिषेक जैन की कॉमेडी फिल्म सेकंड इन्निंग्स में राजकुमार राव, डिंपल कपाडिया और परेश रावल के हंसी के फौव्वारे छुडाने आ रही हैं.