नवीनतम समाचार यह है कि निर्देशक इंद्रकुमार की धमाल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म धमाल ४ की शूटिंग पूरी हो चुकी है । यह कॉमेडी फिल्म सीरीज ईद पर २० मार्च २०२६ को प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म में अजय देवगन के अतिरिक्त रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा, एशा गुप्ता, संजीदा शैख़, अंजलि आनंद, विजय पाटकर, उपेंद्र लिमये और रवि किसन की हास्यास्पद भूमिकाएं है।
यहाँ रोचक तथ्य यह है कि मित्र जोड़ी इंद्रकुमार और अशोक ठाकरिया द्वारा २००७ में प्रारम्भ धमाल की पहली दो फिल्मों में, इन दोनों के परम मित्र अभिनेता अजय देवगन नहीं थे। किन्तु, तीसरी और चौथी धमाल में अजय देवगन तो हैं, किन्तु इन तीनों के परम मित्र संजय दत्त इन दोनों फिल्मों में नहीं थे। यद्यपि, संजय दत्त पहली और दूसरी धमाल में सम्मिलित थे।
पहली धमाल ७ सितम्बर २००७ को, सीक्वल डबल धमाल २४ जून २०११ को, टोटल धमाल २२ फरवरी २०१९ को तथा चौथी धमाल २० मार्च २०२६ को प्रदर्शित होने जा रही है। इस प्रकार से पहले धमाल के चार साल बाद, इसके आठ साल बाद तीसरी धमाल और चौथी धमाल सात साल बाद प्रदर्शित होने जा रही है। पहली तीन धमाल फिल्मों के निर्माण में १३९ करोड़ खर्च हुए थे और इन तीन फिल्मो ने ३४९.५४ करोड़ का कारोबार किया।
इंद्रकुमार की कॉमेडी श्रृंखला धमाल, डबल धामा, टोटल धमाल और धमाल ४ के अतिरिक्त भी कुछ धमाल शीर्षक शामिल फिल्मों का निर्माण हुआ है। वास्तविकता तो यह है कि धमाल शीर्षक इंद्रकुमार का मौलिक शीर्षक नहीं है। १९८७ में एक टीवी सीरीज धमाल प्रसारित हुई थी। इस सीरीज में गुजरे ज़माने की फिल्मों में मेहमूद की जोड़ीदार शुभा खोटे की बेटी भावना बलसावर, मोनीष बहल और सुदेश भोंसले की इस हास्य सीरीज छोटी नाट्य श्रंखला थी, जिसमे बड़े संजय दत्त, गोविंदा, अनिल कपूर, सतीश शाह, नीलम मेहरा, राजेन्द्रनाथ आदि बॉलीवुड के कलाकार मेहमान के रूप में आते थे।
हमाल दे धमाल १९८९ में प्रदर्शित मराठी हास्य फिल्म थी। इस फिल्म में लक्ष्मीकांत बेर्डे और वर्षा उषगांवकर प्रमुख भूमिका में थे। यह फिल्म अनिल कपूर की इकलौती मराठी फिल्म थी।
मराठी ड्रामा फिल्म धूम २ धमाल (२०११) में हास्य प्रसंग दिलचस्प थे। अशोक सर्राफ, सचिन गोस्वामी और सुशांत सेलार अभिनीत यह फिल्म दो युवाओं की कहानी है, जो आत्महत्या करना चाहते हैं। किन्तु, फंस जाते हैं एक अंडरवर्ल्ड डॉन के चंगुल में। वह इससे तभी छुटकारा पा सकते है, जब वह डॉन की बेटी को दूसरे गिरोह से सुरक्षित रखे। इस फिल्म के निर्देशक सचिन गोस्वामी थे।
प्रियदर्शन की ड्रामा शीर्षक वाली कॉमेडी ड्रामा फिल्म कमाल धमाल मालामाल २८ सितम्बर २०१२ को प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में, नाना पाटेकर, श्रेयस तलपड़े, ओमपुरी और परेश रावल हास्य चरित्र कर रहे थे। इस फिल्म में नाना पाटेकर से मुश्किल से तीन महीना छोटे ओमपुरी ने उनके पिता की भूमिका की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी।
एक फिल्म निर्देशक और एक फिल्म लेखक मित्र अपनी अगली फिल्म के लिए फिनांसर जुटाने के लिए हास्यप्रद संघर्ष करते है। इस फिल्म में इरशाद खान के निर्देशन में अनु कपूर, मनोज जोशी, राजपाल यादव, प्रियांशु चटर्जी की भूमिकाएं थी। यह फिल्म १८ अगस्त २०२३ को प्रदर्शित हुई थी।
स्मीप कंग निर्देशित जसविंदर भल्ला, सुनील ग्रोवर और जिमी शेरगिल अभिनीत कॉमेडी फिल्म अजब गजब धमाल २६ जनवरी २०२४ को प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म की कहानी दो कैदियों के जेल से भाग निकल लेने पर केंद्रित थी। उस पर उस समय बिजली गिरती है कि बैसाखी के दिन जेल मंत्री उनकी रिहाई का आदेश करने वाले थे।
उपरोक्त धमाल फिल्मों के अतिरिक्त कुछ अन्य धमाल फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की कोशिश की। इनके गुजराती में फ़ेकबुक धमाल (२०१९), महेश कोठारे निर्देशित फुल ३ धमाल (२००८), बेर्डे पति पत्नी लक्ष्मीकांत बेर्डे और प्रिया की फिल्म धमाल जोड़ी (१९९५), गुजराती फिल्म बाप धमाल डिक्रा कमाल २०१७ में प्रदर्शित हुई थी।















