Saturday 28 September 2019

Yash Raj Films to Offer Bollywood Blockbuster WAR in MX4D EFX Format



The leading international distributor of  Hindi films, Yash Raj Films has teamed with California based MediaMation to program the next Indian Blockbuster title WAR in MX4D. Yash Raj Films 'War', promises to be the biggest action spectacle of all times for the Indian film industry. The high-octane adventure has two of the greatest action heroes of the country, Hrithik Roshan and Tiger Shroff, pitted against each other in a massive showdown. WAR will see the two superstars push their bodies to the limit and pull off jaw-dropping, death-defying stunts in a bid to beat each other. WAR has been produced by Yash Raj Films. The film, which also stars Vaani Kapoor opposite Hrithik Roshan, is set to release in Hindi, Tamil, and Telugu on the big National Holiday of Gandhi Jayanti, October 2nd, 2019.


"While planning for our film, WAR, we were determined that we would make an adrenaline-pumping, visually stunning action extravaganza that’s never been seen in an Indian film before. We’ve got a huge car sequence featuring Hrithik Roshan and Tiger Shroff, India’s best-known action heroes, that has been shot entirely on ice. We shot this in Finland, which is in the Arctic Circle. Our production team informed us that this is the first-ever film worldwide to attempt such a complex action sequence on this scale in the extreme climate of the Arctic. We look forward to showcasing these visually stunning moments in MX4D EFX and believe it will be the most enjoyable viewing.” said director Siddharth Anand.

MX4D immersive auditoriums feature luxurious state-of-the-art seats equipped with a full range of motion and effects including scent, neck and leg ticklers, vibration, and air/water blasts to offer a new form of entertainment not accessible in-home. Additional atmospheric effects include wind, fog, rain, and strobe. Due to it's patented armrest, MX4D is the only company to offer each and every viewer the same four dimensional experience. MX4D was introduced in India by the country’s fastest growing cinema chain, INOX, at its Inorbit Mall, Malad, Mumbai multiplex. The audience response to the technology has been incredibly positive, to India’s first MX4D auditorium.


Alok Tandon, Chief Executive Officer – INOX Leisure Ltd adds, “Offering the best and the most unique cinema watching experience to our patrons has always been our endeavor. It is such a huge privilege to see the MX4D format making its Indian cinema debut in our premises with WAR. We are eagerly looking forward to this stunning combination to roll out. With its spectacular features, MX4D will depict the movie in the truest of elements and take the cinema viewing experience to unprecedented levels.”

Anand Bhaskar ने गाया Thinkistan Season 2 के लिए



सिंगर आनंद भास्कर ने एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज़ थिंकिस्तान - सीजन 2 के दो गीतों को अपनी आवाज दी है। इन गीतों का संगीत नील अधिकारी द्वारा कम्पोज किया गया है और पद्मकुमार एन ने गानों का निर्देशन किया है। 

पहले गीत का नाम 'गुमनाम' है यह एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो अपनी पहचान को बनाए रखने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है। कॉरपोरेट जगत में बने रहने के लिए उसके द्वारा किए जाने वाले समझौतों और किस तरह उसे अपने ही व्यक्तित्व पर सवाल उठाने के लिए मजबूर किया जाता है, इस गीत द्वारा इन सभी के बारे में बताया गया है। 'कहानी मुलाकातों की' नामक दूसरा गीत एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जिसने जीवन में अपार सफलता देखी है लेकिन अब वह अपने कठिन दौर से गुजर रहा है।

आनंद ने कहा - " मैं इन सिंगल्स की रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं ताकि इन्हे जल्द से जल्द शेयर कर सकूं। इन गानों की रिकॉर्डिंग मेरे लिए एक अद्भुत अनुभव था। मुझे याद है वह दिन मेरे लिए कितना बुरा दिन था, और मैं मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर महसूस कर रहा था| रिकॉर्डिंग रात 10 बजे की थी और मैं किसी किसी तरह से स्टूडियो पहुँचा था। लेकिन जैसे ही रिकॉर्डिंग पूरी हुई, मेरे अंदर फिर से वही जोश और जुनून वापस आ गया। आनंद ने आगे बताया कि नील के साथ काम करना वास्तव में अच्छा था। नील की एक खासियत है कि वे अच्छे से जानते है उन्हें क्या चाहिए और उसे किस तरह गायक के अंदर से बाहर निकाला जाए। मुझे उनके साथ दुबारा काम करने के मौके का इंतजार रहेगा|

मराठी फिल्म Mann Udhaan Vaara का ट्रेलर


Friday 27 September 2019

बाजा फाड़ हाउसफुल करने वाली कॉमेडी फिल्म Housefull ४ का ट्रेलर


नवोदय टाइम्स २७ सितम्बर २०१९



Martin Scorsese की एक और गैंग वॉर फिल्म The Irishman



अमेरिकी पृष्ठभूमि पर संगठित अपराध पर प्रशंसित और यादगार फ़िल्में बनाने वाले अमरीकी इटालियन फिल्म निर्माता मार्टिन स्कॉर्सेज़, द वुल्फ ऑफ़ वॉल स्ट्रीट (२०१३) के छह साल बाद, फिर अपराध फिल्म से वापसी कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म साइलेंस पीरियड ड्रामा फिल्म थी।

रॉबर्ट डि'नीरो, अल पचीनो और जोए पेसी अभिनीत, लेखक- निर्देशक मार्टिन स्कॉर्सेज़ की नई फिल्म द आयरिशमैन द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद के अमेरिका में पनपे संगठित अपराध पर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी द्वितीय विश्वयुद्ध से निवृति के बाद संगठित अपराध में हिस्सा ले चुके एक उद्यमी के मुंह से कहलाई गई है।

इस फिल्म का कालखंड दशकों में फैला हुआ है तथा अमेरिकी इतिहास में दर्ज अनसुलझे अपराध रहस्यों पर केंद्रित है।

इस फिल्म में रॉबर्ट डि'नीरो ने फ्रैंक 'द आयरिशमैन' शीरन की भूमिका की है। अल पचीनो ने द आयरिशमैन यानि रॉबर्ट डि'नीरो के दोस्त और मज़दूर नेता जिमी हॉफ तथा जोए पेसी ने गैंगस्टर रसेल बफेलिनो की भूमिका की है।

मार्टिन स्कॉर्सेज़ को, अमेरिका के संगठित अपराध करने वाले गिरोहों के टकराव पर फिल्म द डिपार्टेड (२००६) के लिए ऑस्कर पुरस्कार मिल चुका है। यह फिल्म १ नवंबर २०१९ को प्रदर्शित हो रही है।

Chiranjeevi की फिल्म के लिए Amitabh Bachchan


अमिताभ बच्चन यारों के यार हैं।  जिसका लिहाज़ करते हैं, उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं।  दक्षिण के दो ऐसे सितारे तमिल फिल्मों के सुपरस्टार  रजनीकांत और तेलुगु अभिनेता चिरंजीवी हैं, जिनका अमिताभ बच्चन काफी सम्मान करते हैं। अमिताभ बच्चन इन दोनों के लिए कुछ भी करने को हमेशा तैयार रहते हैं।

रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन
रजनीकांत का हिंदी फिल्म डेब्यू, अमिताभ बच्चन की एक्सटेंडेड कैमियो वाली फिल्म अंधा कानून से  हुआ था। इन दोनों ने, अंधा कानून के बाद गिरफ्तार, दोस्ती दुश्मनी और हम जैसी फिल्मों में साथ काम किया था।  फिल्म रा.वन में अमिताभ बच्चन ने वॉइसओवर किया था तो रजनीकांत ने कैमियो किया था।

चिरंजीवी की प्रतिभा के कायल
साथ फिल्म करने के लिहाज़ से अमिताभ बच्चन ने चिरंजीवी के साथ कोई भी फिल्म नहीं की। चिरंजीवी का हिंदी फिल्म करियर भी तीन चार फिल्मों तक ही सीमित रहा। इसके बावजूद, अमिताभ बच्चन चिरंजीवी की अभिनय प्रतिभा का कायल हैं। जबकि, चिरंजीवी  अमिताभ बच्चन को अपना रियल लाइफ मेंटर मानते हैं ।

सये रा में चिरंजीवी के गुरु
चिरंजीवी की एक ऐतिहासिक बायोपिक फिल्म सयेरा नरसिम्हा रेड्डी २ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में, अमिताभ बच्चन ने चिरंजीवी के करैक्टर नरसिम्हा रेड्डी के गुरु की भूमिका की है। यह भूमिका छोटी है, लेकिन कहानी के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण हैं। जब चिरंजीवी ने इस भूमिका के लिए अमिताभ बच्चन से संपर्क किया तो वह तुरंत मान गए।

पारिश्रमिक से इंकार, पर करेंगे प्रचार
सूत्र बताते हैं कि अमिताभ बच्चन ने फिल्म में अपनी भूमिका को समय से पूरा भी कर दिया। जब उन्हें फिल्म के लिए पारिश्रमिक देने की बात आई तो अमिताभ बच्चन ने साफ़ इनकार कर दिया।  चिरंजीवी की फिल्म तेलुगु और तमिल के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ हो रही है। इसलिए फिल्म में अमिताभ बच्चन के चरित्र को काफी महत्त्व दिया जा रहा है। खबर है कि अमिताभ बच्चन फिल्म सयेरा नरसिम्हा रेड्डी के प्रचार में भी उतर सकते हैं।  


Amitabh Bachchan की रीमेक फिल्मों में Rajnikanth से Rajkumar Rao तक


एक्टर राजकुमार राव, निर्माता लव रंजन और भूषण कुमार की चुपके चुपके की फिल्म में धर्मेन्द्र की भूमिका करेंगे। निर्देशक ऋषिकेश मुख़र्जी की १९७५ में रिलीज़ पारिवारिक हास्य फिल्म चुपके चुपके में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ओमप्रकाश और शर्मीला टैगोर अन्य भूमिकाओं में थे। अमिताभ बच्चन की भूमिका कौन अभिनेता करेगा, अभी तय नहीं हुआ है। एक अफवाह यह भी है कि राजकुमार राव दोहरी भूमिका में इस किरदार को भी करेंगे। इस फिल्म के लिए राजकुमार राव ने ९ करोड़ की बड़ी रकम की मांग की है। 

पहली बार रीमेक में रजनीकांत
कदाचित अमिताभ बच्चन की हिट फिल्मों के रीमेक करने वाले पहले अभिनेता रजनीकांत हैं. उन्होंने, अमिताभ बच्चन की १९७४ में रिलीज़ फिल्म मजबूर के तमिल रीमेक नान वज़हवाइप्पेन में पहली बार अभिनय किया। लेकिन, तमिल फिल्म में अमिताभ बच्चन वाली भूमिका शिवजी गणेशन ने की थी। रजनीकांत, प्राण वाली डिसूज़ा की भूमिका कर रहे थे।  इस फिल्म के अलावा रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन की १० दूसरी हिट फिल्मों में भी अभिनय किया।

लेकिन असफल रामचरण
रजनीकांत ने, अमिताभ बच्चन की फिल्मों की रीमेक फ़िल्में करके दक्षिण की एक्शन फिल्मों में अपना रुतबा जमाया। मगर, रामचरण इतने भाग्यशाली साबित नहीं हुए। निर्देशक अपूर्व लखिया ने, अमिताभ बच्चन की १९७३ की सुपरडुपर हिट फिल्म ज़ंजीर को हिंदी और तेलुगु में तेलुगु में रीमेक किया। फिल्म में अमिताभ बच्चन की भुमिका के लिए तेलुगु सुपरस्टार रामचरण को लिया गया। लेकिन, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई।

अमिताभ बच्चन की डॉन हैट में शाहरुख़ खान
अमिताभ बच्चन की फिल्मों की रीमेक फ़िल्में करने वाले बॉलीवुड के अभिनेताओं में शाहरुख़ खान और हृथिक रोशन के नाम उल्लेखनीय हैं। शाहरुख़ खान ने, अमिताभ बच्चन की १९७८ की फिल्म डॉन का हिंदी रीमेक डॉन द चेस बेगिंस अगेन में अभिनय किया था। यह फिल्म हिट हुई।  इसके बाद निर्देशक फरहान अख्तर ने डॉन २ का भी निर्माण किया। शाहरुख़ खान के अमिताभ बच्चन की १९८२ की फिल्म सत्ते पे सत्ता के रीमेक में दोहरी भूमिका करने की खबरें भी उडी।

हृथिक रोशन भी
ताज़ा खबर यह है कि हृथिक रोशन को सत्ते पे सत्ता की रीमेक फिल्म में अमिताभ बच्चन वाली भूमिका सौंपी गई है। इस फिल्म में वह रवि और बाबू की दोहरी भूमिका करेंगे।  हृथिक रोशन, इससे पहले करण मल्होत्रा के निर्देशन में अमिताभ बच्चन की १९९० में रिलीज़ फिल्म अग्निपथ के रिबूट में अभिनय कर चुके हैं। 

Thursday 26 September 2019

Harshvardhan Rane ने मोटर साइकिल पर दिया अनोखा' ऑडिशन



हर्षवर्धन राणे, अपने तीन साल के करियर में सबसे खास चरण में हैं| बॉलीवुड में कोई गॉडफादर ना होने के बाद भी उन्होंने खुद ही अपनी सफलता की कहानी लिखी है| यही वजह है कि किसी भी फिल्म की तैयारी को वो हल्के में नहीं लेते हैं और एक प्रोफेशनल की तरह ही कैमरे के सामने आते हैं| इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि भारतीय सिनेमा के कुछ सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं ने उनके एक्टिंग की बारीकियों पर ध्यान दिया है|

इस महीने की शुरुआत तक, हर्षवर्धन यूनाइटेड किंगडम में बेजॉय नांबियार की बहु प्रतीक्षित फिल्म 'तैश' की शूटिंग कर रहे थे| अब उन्होंने इसकी शूटिंग पूरी कर ली है और अब वो एक ऑन-रोड एक्शन और बाइक राइड्स से जुड़ी एक आने वाली फिल्म के लिए सबसे अलग तरह का ऑडिशन देने की शुरुआत कर चुके हैं|

अपनी मेथड एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले राणे ने अगली फिल्म के ऑडिशन के लिए अपनी फेवरेट सुपरबाइक BMW R 1250 को लेकर रोड पर निकले| हर्षवर्धन स्कॉटलैंड में लंदन से इन्वर्टिस की दूरी तय करने जा रहे है। इससे पहले अपने करियर में, हर्षवर्धन ने यह स्पष्ट किया था कि वह किसी फिल्म के लिए दूरी तय करने या सड़क पर यात्रा करने से नहीं डरते। अब ये बात तो साफ़ है कि हर्षवर्धन ने जो कहा था वो उसे पूरा करने में विश्वास रखते हैं|

जब इस पर सवाल किया गया तो डेडिकेटेड एक्टर का कहना है, "यूनाइटेड किंगडम में ये ड्रीम राइड, मेरी अगली मोटरसाइकल फिल्म के लिए मेरा ऑडिशन होगा| मैं इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहता हूँ लेकिन जबतक मैं इसके लिए सेलेक्ट नहीं हो जाता मैं कुछ कह नहीं सकता| जितने भी राइडर्स हैं कृपया आप मुझे अपनी दुआओं में रखें और अपने सर को हेलमेट में, सुरक्षित सवारी करें।"

डिश टीवी और डी2एच प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट्स टीवी एक्टिव


अपने ग्राहकों को अनूठा कंटेंट और गुणवत्तापूर्ण मनोरंजन प्रदान करने का वादा निभाते हुए दुनिया की सबसे बड़ी एकल-देशीय डीटीएच कंपनी डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में शॉर्ट मूवीज
को समर्पित दुनिया के एकमात्र टीवी चैनल शॉर्ट्स टीवी के साथ साझेदारी में नई वैल्यू एडेड सर्विस शॉर्ट्स टीवी एक्टिव की शुरुआत की घोषणा की है। 10,000+ प्रीमियम मूवी टाइटल्स वाली इस नई सेवा के लॉन्च के साथ ग्राहक अब बिना विज्ञापनों के व्यवधान के शॉर्ट एचडी फिल्मों का आनंद ले सकते हैं। यह सेवा महज 59 रुपए (कर अतिरिक्त) प्रति माह के नाममात्र के सदस्यता शुल्क पर उपलब्ध है।

भारतीय दर्शकों के बीच पहुंच बढ़ाने के लिए लघु फिल्मों का लाभ उठाने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ शॉर्ट्स टीवी एक्टिव सेवा अपने सभी ग्राहकों को 600 जानी-मानी, पुरस्कार विजेता भारतीय फिल्मों सहित 7000 लघु फिल्मों की पेशकश करेगी। इस नई सेवा के तहत ग्राहक विभिन्न पुरस्कार विजेता और ऑस्कर के लिए नामांकित कुछ शानदार लघु फिल्मों, जैसे कि अदन्यात, द स्कूल बैग, डार्क ब्रू, जूस, स्किन, लेट आफ्टरनून और अन्य कई फिल्मों का लुत्फ ले सकते हैं। इस सेवा में विभिन्न श्रेणियों, जैसे एनीमेशन, फिक्शन, कॉमेडी, ड्रामा आदि में शॉर्ट कंटेंट उपलब्ध होगा। इंटरनेशनल लायब्रेरी के तहत ऑस्कर शॉर्ट्स, कांस शॉर्ट्स, बाफ्टा शॉर्ट्स, सनडांस शॉर्ट्स आदि
प्रकार की मूवीज शामिल हैं और इसी तरह इंडियन लायब्रेरी में लार्ज शॉर्ट फिल्में, पॉकेट फिल्में, टेरिबली टिनी टेल्सव्हिसलिंग वुड्स और हमारा मूवीज शामिल हैं।

नई सेवा के शुभारंभ पर टिप्पणी करते हुए डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और ग्रुप सीईओ श्री अनिल दुआ ने कहा, “हम एक अद्वितीय शॉर्ट कंटेंट सेवा शॉर्ट्स टीवी एक्टिवको लॉन्च करके बेहद खुश हैंजिसके तहत पुरस्कार विजेता और अंतर्राष्ट्रीय लघु फिल्मों को डिश टीवी और डी2एच प्लेटफॉर्मों पर दिखाया जाएगा। डिश टीवी में हमने हमेशा अपने दर्शकों के लिए लगातार नया एवं आकर्षक कंटेंट लाने का लक्ष्य रखा है। उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए हमने इस अनूठी वैल्यू एडेड सर्विस की पेशकश करने के लिए शॉर्ट्स टीवी के साथ भागीदारी की है। यह सेवा हमारे दर्शक आधार के उस वर्ग के लिए है, जो छोटे प्रारूप वाले मनोरंजन का उपभोग करना पसंद करता है। हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन मनोरंजन प्रदान करने के लिए अपने मार्ग पर बने रहने की उम्मीद करते हैं।

भारत में शॉर्ट्स टीवी की लोकप्रियता में तीव्र वृद्धि पर टिप्पणी करते हुए शॉर्ट्स टीवी के चीफ एक्जीक्यूटिव कार्टर पिल्चर ने कहा, “शॉर्ट्स टीवी भारत में एक नए प्रकार के मनोरंजन का नेतृत्व कर रहा है इसमें प्रमुख भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाओं वाली उच्चतम गुणवत्ता की फिल्में हैं, लेकिन लघु प्रारूप में। भारतीय दर्शक और फिल्म निर्माता अभूतपूर्व तरीके से छोटी फिल्मों का उपभोग और निर्माण कर रहे हैं तथा हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लघु प्रारूप वाले मनोरंजन को डिश टीवी और डी2एच प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए बहुत ही रोमांचित हैं। ग्राहकों को अब असली आनंद आने वाला है हास्य-मनोरंजन से भरपूर कॉमेडी मूवीज से लेकर हृदय को झकझोरने वाली रोमांस मूवीज,
रोएं खड़े कर देने वाली थ्रिलर मूवीज और दुनिया भर की विभिन्न पुरस्कार विजेता मूवीज, हमारे पास सब तरह की शॉर्ट मूवीज हैं।

शॉर्ट्स टीवी एक्टिव सेवा डिश टीवी और डी2एच दोनों प्लेटफॉर्मों पर चैनल नंबर 135 पर उपलब्ध है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए या और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ग्राहक डिश टीवी के लिए 18005682535 और डी2एच प्लेटफॉर्म पर 18003150135 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।

लेकिन हिंदी में नहीं हैं हिंदी फिल्म WAR के पोस्टर




गायक-संगीतकार Ramji Gulati का नया गीत 'नज़र न लग जाए



रामजी गुलाटी के नए गीत नज़र न लग जाए को सिर्फ ४८ घंटे में १३ मिलियन से भी ज़्यादा व्यूज और पसंदगी मिल चुकी है। इस गीत को प्रशंसकों की सकारात्मक टिप्पणियां भी मिल रही है।

रामजी गुलाटी अपने पिछले २ गीतों तेरे बिन किवे और इश्क़ फ़र्ज़ी को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से बहुत उत्साहित हैं। इन गानो के वीडियो को टिक टोक स्टार मिस्टर फेसु और जन्नत ज़ुबैर रहमानी के साथ बनाया गया था। इसलिए नज़र न लग जाए को भी मिस्टर फेसु और उनकी टीम के साथ बनाया गया है।

रामजी गुलाटी अपने इस गीत के बारे में बताते हुए कहते हैं, "यह गीत दोस्ती नंबर होने के साथ साथ नशे को ना कहें का सार्थक सामाजिक संदेश भी देता है।

इस गाने मैं टीम ०७ के साथ शेख मुदस्सिर फैसल, जिन्हें सोशल मीडिया पर मिस्टर फ़ैज़ू के नाम से जाना जाता है, इंडियन टिक टोक पर सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले मैं से एक है । वह अपने प्रशंसकों द्वारा न केवल अपने टिक टोक वीडियो के लिए जाने जाते है, बल्कि उन्हें उनकी फैशन की समझ और लुक के लिए भी लोग काफी पसंद करते है । नज़र न लग जाये इस गाने मैं फ़ैज़ू के साथ टीम ०७ भी दिखाए देंगे बहुत ही शानदार अवतार मैं। 


India Brainy Beauty 2019 : सबसे अलग एक सौंदर्य प्रतियोगिता



महिलाओं के सशक्तिकरण और कुछ कर दिखाने के लिए उन्हें मंच उपलब्ध कराने के मक़सद से शुरू किये गये इंडिया ब्रेनी ब्यूटी अपने शानदार अंदाज़ में लौट आया है। पिछले दिनों हुए इसके  फ़िनाले ने‌ लोगों के बीच अपनी अलग ही छाप छोड़ी। 

फ़्लोरियन फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित ब्रेनी ब्यूटी सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन वर्ली के नेहरू सेंटर के जेड बॉलरूम में किया गया था। इसकी शुरुआत का श्रेय जाता है इसकी अध्यक्ष अर्चना जैन और ट्रस्टी राबिया पटेल को। इस सौंदर्य प्रतियोगिता की संकल्पना इन दोनों ने ही की थी।

इंडिया ब्रेनी ब्यूटी सौंदर्य प्रतियोगिता को सभी क्षेत्रों की महिलाओं को सशक्त बनानेवाली सौंदर्य प्रतियोगिता के तौर पर देखा जाता है। इस प्रतियोगिता की सबसे बड़ी ख़ासियत है कि इसमें किसी शख़्स का वजन, उसकी ऊंचाई और उसकी भाषा को लेकर कोई बाधा नहीं पेश आती है।

अर्चना कहती हैं, "इस सौंदर्य प्रतियोगिता का लक्ष्य इच्छुक महिलाओं के निजी और प्रोफ़ेशनल विकास में पूरा सहयोग देना और लोगों की भलाई के‌ लिए अपना अहम योगदान देना है। फ़्लोरियन फ़ाउंडेशन का मक़सद महिलाओं का सशक्तिकरण और उ‌नके सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है।"

राबिया ने कहा, "ख़ुद पर यकीन रखो। आप ख़ुद के बारे में जितना सोचते हो, उससे कहीं ज़्यादा बहादुर होते हो और आपने जितनी कल्पना की होती है, आप उससे कहीं ज़्यादा क़ाबिल होते हो।" 

अर्चना ज़ोर देती है, "आप दूसरों को इस बात का फ़ैसला मत करने दो कि आप क्या नहीं कर सकते हो। दूसरों की सीमित बातों से आप अपनी सीमाएं मत तय कीजिए। आप ख़ुद पर शंका करना छोड़ दोगे, तो आप वो सब हासिल कर‌ सकते हैं, जिसके बारे में आपने‌ कभी नहीं सोचा होगा।"

इस कार्यक्रम के ख़ास मेहमानों में मिकी मेहता, डॉली ठाकोर, डॉ. अनील मुरारका, बरखा नांगिया, अफ़ीफ़ा नाडियादवाला, एलेगेंट मार्बल्स के राकेश अग्रवाल, आईबीजी ग्रुप के अध्यक्ष विकास मितरसेलेन और ग्लोबल वेलनेस ब्रांड एम्बैसेडर डॉ. रेखा चौधरी और अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं। अर्चना और राबिया ने भारी दिल से कहा, "हमें ऐसी बुरखा परस्त औरतें भी मिलीं, जिन्होंने रोते हुए बताया कि पर्दे और बुरखे में रहकर भी वो बहुत कुछ कर सकती हैं।"

उल्लेखनीय है कि इस सौंदर्य प्रतियोगिता की हरेक प्रतिभागी का एक विशेष पोर्टफ़ोलियो तैयार किया जाएगा, जिसके तहत उन्हें डिज़ाइनर कपड़े पहनने का मौका मिलेगा और साथ ही उन्हें इंडस्ट्री के जानकारों की तरफ़ से ग्रूमिंग और स्टाइलिंग टिप्स भी मिलेंगे। इस कार्यक्रम को सिमरन आहूजा ने होस्ट किया । 

इस प्रतियोगिता के विजेताओं और बाक़ी फ़ाइनलिस्ट्स को विभिन्न तरह के उचित मंचों पर अपनी प्रतिभा को दर्शाने का मौका भी दिया जाएगा। समाज के लिए रोल मॉडल बनने और अपनी अलग पहचान बनाने‌ की इच्छुक महिलाओं को इंडिया ब्रेनी ब्यूटी ग्लैमर और शोहरत की दुनिया में एक अलग मकाम बनाने में पूरी मदद करेगा।   

Trailer launch of Deendayal-Ek Yugpurush



Today is the birthday of Pandit Deendayal Upadhyay Ji and today the trailer of his biopic movie 'Deendayal-Ek Yugpurush' was launched in a grand style at Hotel Sahara Star at Mumbai. The grand event will see the stars of the film - Imran Hasnee, Deepika Chikhlia, Anita Raj, Nikkhil  Pitaley  and producer Resham Sahu, writer Dhiraj Mishra, director Manoj Giri and associate director Keshav Kumar and all the people associated with the film.

'Deendayal - Ek Yugpurush' is a poignant tale based on Pandit Deendayal Upadhyay, a great leader of India, reflecting his life and his unwavering love and passion for the country.
The film has been shot in various locations at Allahabad (Uttar Pradesh) such as Anglo-Bengali College, Naini, Jhansi and Mumbai under the banner of Arius Creatives.

'Deendayal-Ek Yugpurush' has been produced under the banner of Arius Creatives, directed by Manoj Giri and the associate director of the film is Keshav Kumar, the film's writers and designers are Dhiraj Mishra and Yashomati Devi. The producer of this film is Resham Sahu and Manikant Jha has taken the responsibility of being the executive producer of this film.

Anita Raj, a famous actress of her time, is making a comeback on the big screen through this film. Actress Deepika Chikhlia will also be seen in the lead role. Apart from these, Anil Rastogi, Imran Hasnee, Balinder Singh, Prashant Rai, Nikhil Pitale, Shipra Rastogi, Rajeev Mishra, Abhay Shukla, Shyam Sharma, Virender Mishra, Soham Maity, Deepika Verma, Ranjit Jha, Tanzeem Alam, Adisha Upadhyay and Anita Sehgal will be seen in prominent roles. The line producer of this film is Avinash Kumar.

The seeds of the establishment of the Bharatiya Janata Party began to sprout soon after Pandit Deendayal Upadhyay. He was the co-founder of the Bharatiya Jan Sangh. Deendayal Upadhyay was quite active socially, and later he took a unique example of his sacrifice and struggled while participating in the freedom struggle of India.

However, at the trailer launch of the film, producer Resham Sahu said, "The film 'Deendayal Ek Yugpurush' will bring today's youth back to life with the life of Pandit Deendayal. In this film, Pandit Deendayal's struggle for freedom amidst adverse circumstances, has been shown well and for this, what better day than today, when today is Pandit Deendayal Ji's birthday we are launching the trailer of this film. "

फिल्म Marjaavaan का ट्रेलर


WAR के बाद Hrithik Roshan ने खाए समोसे




ऋतिक रोशन सुपर 30कृषकहो ना प्यार है और अन्य जैसी कई सुपर हिटफिल्मों के लिए जाने जाते हैंऔर इस सप्ताह वह द कपिल शर्मा शो में आएंगे। उनकी आगामी फिल्म वार का प्रचार करने के लिए उनके साथ खूबसूरत अभिनेत्री वाणी कपूर होंगी।

कपिल शर्मा के साथ स्क्रीन साझा करते हुए एक बेहतद अनुशासित व्यक्ति ऋतिक को वार की शूटिंग खत्म करने के बाद अपना पहला चीट मील खाते हुए देखा जाएगा। ऋतिक वाणी  कपूरकपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह के साथ समोसों का आनंद लेंगे। उनकी फिल्म के लोकप्रिय गीतघुंघरू टूट गए’ में पूरी कास्ट को थिरकते हुए भी देखा जाएगा।

शो के दौरान कपिल ने ऋतिक की फिटनेसआहार और युवा अभिनेताओं को प्रेरित करने के लिए उन्हें विशेष रूप से बधाई दी। जिस पर रितिक ने कहा, "वार हो गया हैमोटे होने का समय आ गया है.. मैं ढेर सारे समोसे और बटाटा वड़ा खाने के लिए उत्सुक हूं।"

रितिक ने खुलासा किया कि अपनी वार की शूटिंग पूरा करने के बाद वह अपने सख्त आहार को तोड़ने और चीट मील खाने के लिए बहुत उत्सुक हैं। जिस पर कपिल ने उनकी टांग खींचते हुए कहा, "आपको चीट मील के लिए छोटे समोसे खाने चाहिए न कि नियमित आकार के।"

एचआर ने जवाब दिया, "अगर मैं अनुशासित हूंतो मैं बहुत अनुशासित हूं। जब मैं नहीं होतामैं बस सबकुछ खाता हूं। फिर मेरा एक दो या तीन समोसा से नहीं होता… (हंसते हुए)। मुझे कम से कम आठ समोसे चाहिए।

बातचीत मेंकपिल ने उल्लेख किया कि एचआर ने 7 देशों और 15 शहरों में इस फिल्म की शूटिंग की है। इस बारे में बताते हुए एचआर ने बताया, "फिल्म के निर्देशक फूडी हैं। वह विभिन्न देशों को वहां पेश किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को ध्यान में रखते हुए चुनते थे। इसलिए पूरी शूटिंग के दौरानमैंने कई अलग-अलग व्यंजन आजमाएं।

अपने चीट मील के दिनों के बारे में बात करते हुए एचआर ने एक दिलचस्प कहानी साझा कीकि जब वाणी उन्हें दुनिया की सबसे खराब पिज्जा शॉप पर ले गई और कहा कि वे दुनिया में सबसे अच्छे पिज्जा पेश करते हैं। एचआर ने कहा, “मैं वास्तव में लंबे समय के बाद अपना चीट मील खा रहा था। मैं बहुत ज्यादा पिज्जा खाना चाहता था। वाणी मुझे एक रेस्तरां में ले गई यह कहते हुए कि यह सबसे अच्छी पिज्जा शॉप है और मैंने 5 बड़े पिज्जा ऑर्डर किए। यह मेरे लिए सबसे बुरा पिज्जा अनुभव रहा।” वाणी ने कहा,“मैंने यह जानबूझकर किया था ताकि एचआर का ज्यादा वजन न बढ़े। (हंसती हैं)।

कल से Netflix पर Bard of Blood


नेटफ्लिक्स (Netflix) के भारतीय दर्शकों को कल (२७ सितम्बर) से, इस माध्यम पर नेटफ्लिक्स इंडिया और शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज की सहकार सीरीज बार्ड ऑफ़ ब्लड स्ट्रीम होती नज़र आएगी।

भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों पर इस स्पाई थ्रिलर सीरीज में, कभी सीरियल किसर के तौर पर मशहूर अभिनेता इमरान हाश्मी भारतीय एजेंट की धुंआधार एक्शन वाली भूमिका कर रहे हैं। सीरीज में उनका साथ प्रमुख रूप से शोभिता धुलिपला और विनीत कुमार सिंह देंगे।

नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज के निर्माण के लिए शाहरुख़ खान की कंपनी को ५० करोड़ दिए हैं। खुद शाहरुख खान का भी यह महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है। वह नेटफ्लिक्स के लिए फिल्मों और सीरीज का निर्माण सक्रिय रूप से करेंगे। नेटफ्लिक्स के लिए एक प्रोजेक्ट में शाहरुख़ खान के भी अभिनय करने की खबर है।


नेटफ्लिक्स को सेक्रेड गेम्स २ के लिए समीक्षकों और दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी। इस लिहाज़ से बार्ड ऑफ़ ब्लड, नेटफ्लिक्स इंडिया के लिए ख़ास है। इसे ही ध्यान में रख कर, बार्ड ऑफ़ ब्लड में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एक्शन और भागमभाग के दृश्य रखे गए हैं।

इस series की तमाम शूटिंग लदाख, राजस्थान और दिल्ली के अलावा दूसरे कई राज्यों में की गई है। इन्ही स्थानों पर बलोचिस्तान और अफगानिस्तान के सेट्स लगाए गए हैं और प्रतिकृतियाँ बनाई गई हैं।

इस सीरीज के शाहरुख़ खान और नेटफ्लिक्स के लिए महत्व का अंदाजा इस तथ्य से भी लगाया जा सकता है कि शाहरुख़ खान ने बार्ड ऑफ़ ब्लड के प्रमोशन की शुरुआत इमरान हाश्मी के साथ खुद की थी। 

Wednesday 25 September 2019

नवोदय टाइम्स २५ सितम्बर २०१९





Abhishek Bachchan बनेंगे हर्षद मेहता


अभिषेक बच्चन ने २००७ में, मणिरत्नम के निर्देशन में फिल्म गुरु में रिलायंस इंडस्ट्री की स्थापना करने वाले उद्योगपति धीरुभाई अम्बानी की भूमिका की थी। अब वह शेयर बाज़ार के दांवपेच वाली निर्माता आनंद पंडित और अजय देवगन की फिल्म द बिग बुल में हर्षद मेहता की भूमिका करने जा रहे हैं। हर्षद मेहता ने, १९९०-२००० के बीच स्टॉक एक्सचेंज में आर्थिक गड़बडिया करके तत्कालीन सरकार को हिला दिया था। हर्षद मेहता की मृत्यु जेल में ही हो गई थी।

हर्षद मेहता पर पहली फिल्म
परदे पर स्टॉक एक्सचेंज के दांवपेंचों और हर्षद मेहता जैसे आर्थिक अपराधियों पर द बिग बुल पहली फिल्म तथा अभिषेक बच्चन पहले अभिनेता नहीं।  २००६ में, समीर हंचाते की फिल्म घपला स्टॉक एक्सचेंज और हर्षद मेहता पर केंद्रित थी।  इस फिल्म में नायक सुबोध की एक आम मध्यमवर्गीय शहरी से स्टॉक मार्किट में अपने कारनामों से सनसनी फैलाने वाली कहानी पिरोयी गई थी। फिल्म में सुबोध की भूमिका अभिनेता विनोद सहरावत ने की थी।  सुबोध की कहानी मोटे तौर पर हर्षद मेहता की कहानी से प्रभावित थी।

आर्थिक अपराध पर जीवन मृत्यु
जहाँ तक स्टॉक एक्सचेंज, शेयर बाजार और बाज़ार के दांव पेंच को दिखाती फिल्मों का सवाल है, इसकी शुरुआत शायद क्राइम थ्रिलर फिल्म जीवन मृत्यु (१९७०) से ही हो गई थी। इस फिल्म में धर्मेंद्र ने एक बैंक मैनेजर की भूमिका की थी, जिसके साथ बैंक का पैसा शेयर मार्किट में लगा कर उसे बर्बाद कर देते हैं। इस फिल्म के अलावा मधुर भंडारकर की फिल्म कॉर्पोरेट में भी बैंकिंग और स्टॉक एक्सचेंज के दांवपेंच दिखाए गए थे। रणबीर कपूर की फिल्म राकेट सिंह : सेल्स मैन ऑफ द ईयर और शाहिद कपूर की फिल्म बदमाश कंपनी (२०१०) की कहानियां भी स्टॉक एक्सचेंज की कारगुज़ारियों पर केंद्रित थी।

स्टॉक एक्सचेंज पर बाज़ार !
लेकिन, इस लिहाज़ से सबसे सटीक फिल्म बाज़ार थी।  इस फिल्म में सैफ अली खान ने स्टॉक एक्सचेंज के ट्रेडर शकुन कोठरी और विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा ने एक दलाल रिज़वान की भूमिका की थी। इस फिल्म में स्टॉक एक्सचेंज के कई दांवपेंचों और आर्थिक अपराधों का चित्रण किया था। गौरव चावला निर्देशित फिल्म बाजार को बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी मिली थी।  क्या अभिषेक बच्चन भी, बाज़ार के सैफ अली खान की तरह कोई कारनामा कर दिखाएंगे ?