Monday 8 July 2013

नहीं रहे दिलीप कुमार को डाइरेक्टर बनाने वाले सुधाकर बोकाड़े


दो दशक लंबा फिल्म निर्माता सुधाकर बोकाड़े का कैरियर 6 सेप्टेम्बर को दिल का दौरा पड़ने के बाद  यकायक खत्म हो गया । सुधाकर बोकाड़े ने दिव्या इंटरनेशनल की स्थापना सामाजिक संदेश देने वाली हिन्दी और क्षेत्रीय भाषा की फिल्मे बनाने के लिए की थी । उन्होने अपने समय के तमाम बड़े सितारों के साथ फिल्में बनायीं। लॉरेंस डीसूजा निर्देशित फिल्म साजन से उन्होने माधुरी दीक्षित के साथ सलमान खान और संजय दत्त की तिकड़ी को पेश किया। यह अपने समय की सुपर हिट रोमांटिक त्रिकोण फिल्म थी। उनकी पहली फिल्म दिलीप कुमार, गोविंदा और माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म इज़्ज़तदार से की। जीतेंद्र और जया प्रदा के साथ फिल्म न्याय अन्याय, नाना पाटेकर और माधुरी दीक्षित के साथ प्रहार, जैकी श्रोफ, डिंपल कपाड़िया के साथ सपने साजन के, अजय देवगन, मनीषा कोइराला और करिश्मा कपूर के साथ धनवान, सुमीत सहगल, नीलम और विकास भल्ला के साथ सौदा, दिलीप कुमार और जैकी श्रोफ के साथ कलिंगा और सैफ आली खान, अतुल अग्निहोत्री, पूजा भट्ट और शीबा के साथ सनम तेरी कसम का निर्माण किया। उन्हे दिलीप कुमार और नाना पाटेकर को निर्देशक की कुर्सी पर बैठाने के श्रेय भी जाता है। उन्होने संगीतकार आदेश श्रीवास्तव, सिंगर सुखाविंदर, एक्शन डाइरेक्टर शाम कौशल और चीता यग्नेश शेट्टी, डांस डाइरेक्टर बीएच तरुणकुमार, रेखा चिन्नी प्रकाश, लेखिका रीमा राकेश नाथ और सिनेमैटोग्राफर कबीर लाल को मौका दिया। उनकी आखिरी दो फिल्में कलिंगा और सनम तेरी कसम विवादों में फंस कर या तो रिलीज नहीं हो सकी या फिर काफी लंबे समय बाद सीमित सिनेमा घरों में ही रिलीज हो सकी। कलिंगा के दौरान दिलीप कुमार के नखरों के कारण बड़े बजेट की फिल्म कलिंगा के निर्माण में काफी देरी होती चली गयी। इससे सुधाकर बोकाड़े को काफी नुकसान हुआ। उनके परिवार में दो बेटियाँ और एक बेटा था। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

 

No comments:

Post a Comment