Saturday 4 March 2017

द डिनर पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है

डच उपन्यासकार हरमन कोक्स के उपन्यास  द डिनर पर आधारित ओरेन मवर्मन की फिल्म द डिनर एक  ड्रामा थ्रिलर फिल्म है।  पॉल लोहमन इतिहास का रिटायर टीचर है।  उसका बड़ा भाई सर्ज डच प्रधान मंत्री पद का दावेदार है।  लोहमन और सर्ज अपनी अपनी बीवियों के साथ एम्स्टर्डम के एक बड़े रेस्टोरेंट में एक पारिवारिक समस्या पर विचार करने के लिए डिनर टेबल पर मिलते है।  दरअसल, उनके किशोर बेटों ने एक खुनी अपराध कर दिया है, जिसकी सीसी टीवी फुटेज राष्ट्रीय टेलीविज़न पर भी दिखाई जा चुकी है।  इस अपराध पर पूरा देश स्तब्ध है।  हालाँकि, फुटेज में दोनों पहचाने नहीं जा रहे।  लेकिन, चुनाव लड़ रहे इस परिवार को तय करना है कि इस अपराध को छुपाया जाए या जनता के सामने लाया जाये।  इस फिल्म में स्टीव कूगन ने पॉल लोहमन का किरदार किया है।  उनके राजनीतिज्ञ बड़े भाई का किरदार रिचार्ड गेर कर रहे हैं।  पत्नियों क्लेयर और कटलीन का किरदार लौरा लिइने और रेबेका हॉल कर रही हैं। फिल्म का  बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हो चुका है।  द डिनर पूरी दुनिया में ५ मई को रिलीज़ होगी।  

No comments:

Post a Comment