Wednesday 8 March 2017

द ग्रेट वॉल के कारण प्रोडक्शन खतरे में !

हॉलीवुड अभिनेता मैट डैमन की यूएस-चाइना को-प्रोडक्शन फिल्म द ग्रेट वाल ने अमेरिकी-चीनी को-प्रोडक्शन को बड़ा झटका दिया है ।  प्राचीन चीनी कथानक वाली इस फिल्म ने उत्तर अमेरिका के घरेलू बाजार में निराशाजनक प्रदर्शन  (३४.८ मिलियन डॉलर) किया है।  इस फिल्म का चीन में १७१ मिलियन डॉलर का बिज़नस भी निवेशकों की आशा के अनुरूप नहीं हैं। खबरे है कि द ग्रेट वाल अपने निर्माताओं को ७५ मिलियन डॉलर का नुकसान देगी।  फिल्म की वितरण संस्था यूनिवर्सल पिक्चर्स को १० मिलियन डॉलर की चोट लग सकती हैं।  यूनिवर्सल ने इस फिल्म के १५० मिलियन डॉलर का २५ प्रतिशत खर्च किया था।  बाकी खर्च लीजेंडरी एंटरटेनमेंट, चाइना फिल्म ग्रुप और ले विज़न पिक्चर्स ने किया था।  यूनिवर्सल ने फिल्म की ग्लोबल मार्केटिंग भी की थी।  इसके कारण यूनिवर्सल पर ८० मिलियन डॉलर का अतिरिक्त भार पड़ा था।  अब जबकि द ग्रेट वॉल के केवल ३२० मिलियन डॉलर का वर्ल्डवाइड ग्रॉस करने  की उम्मीद ही है।  को-प्रोडक्शन पर निराशा के बादल गहरा गए हैं।

No comments:

Post a Comment